Author: Loreshala
Table of Contents
200+ तरीकों से डेली घर बैठे फ्री में पैसे कैसे कमाए | Free Me Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye
डेली घर बैठे फ्री में पैसे कैसे कमाए, 50+ Tarike Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye, Daily paise kaise kamaye, Ghar Baithe Paise kamane ke tips in Hindi, online paise kamaye, रोज पैसे कैसे कमाए, Online paise kaise kamaye website, घर बैठे पैसे कमाने वाला एप्प, मोबाइल से पैसे कैसे कमाए, मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए, Online paise kaise kamaye app, ऑनलाइन पैसा कमाने की वेबसाइट, Ghar baithe paise kaise kamaye Online,
घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए app, Mobile se ghar baithe paise kaise kamaye, Online पैसे कमाने के तरीके, Free me ghar baithe paise kaise kamaye, इंटरनेट से पैसे कैसे कमाएँ, पैसा कैसे कमाए, फ्री में महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए, Article लिख कर, Youtube se, Affiliate Marketing se, Fiverr se, Podcast, Virtual assistant, Website bna kar, App se, Photo sell, Blogging, Freelancing, Social Media, Online Survey, पैसे कमाने के बहुत से तरीक़े | यह सभी तरीके फ्री में पैसे कैसे कमाए और अधिक आगे पढ़ें….आगे बढ़े
पूरी जानकारी :
Free web hosting
Blogger में Domain Add
Free Top 10 Plagiarism
ब्लॉगिंग से पैसे
आज के समय फ्री में पैसे कमाने के साथ-साथ इस work को घर बैठे किया जा सकता है जिसकी तलाश आपको है के बारे में| Student, businessman, housewife, doing job कर रहे हैं आप जो कोई भी हो एकदम सही पेज पर आए हैं | अपनी योग्यता, खाली समय का उपयोग व income को बढ़ाने का एक बहुत बढ़िया जरिया है जिसे आज आपके साथ साझा कर रहे हैं|
“सुविधा के लिए जरूरी (smartphone, internet connection, great idea) स्मार्टफोन, इंटरनेट कनेक्शन, बेहतरीन आइडिया जिसके बल पर आप ऑनलाइन(online) लाखों रुपए कमा सकते हैं”
इन तरीकों को फॉलो करने से पहले आपको बता दें कि जिस work को आप करना चाहते हैं
पहले एक फील्ड को महत्त्व दें जब सफलता(success) मिले तब एक-एक करके अपने money कमाने के लक्ष्य को बढ़ाते जाएं और आगे बढ़े तो चलिए जानते हैं उन सभी पैसे कमाने के आसान तरीकों के बारे में your skill के साथ आपकी रूचि भी शामिल होनी चाहिए आगे बढ़े
1 E-book Publish करके पैसे कैसे कमाए
ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका ई बुक(E-book) को प्रकाशित कर अपने रुचि के साथ money कमाना| ई-बुक आपको करोड़ों पाठकों द्वारा online खरीदारी करने पर पैसे कमाने का opportunity देता है|
लिखिए अपनी interest, experience and knowledge को पुस्तक में जिसे कई सारे वेबसाइट प्लेटफार्म जो publish करने का मौका देते हैं|
शुरू में आप बुक की कीमत(price) $2.99 or $9.99 इस प्रकार रखें कि ज्यादा से ज्यादा पाठक(readers) खरीद सकें|
बुक प्रकाशित करने के लिए (book title, content, cover page, right platform, author name)बुक टाइटल,सामग्री, कवर पेज, सही प्लेटफॉर्म, लेखक नाम, की जरूरत पड़ेगी | आगे पढ़ें….आगे बढ़े
2 Social Media से पैसे कैसे कमाए
फ्री में पैसे कैसे कमाए की शुरुआत सोशल मीडिया(social media) से की है इसीलिए आज मैं आपको सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमाए (how to earn money online with google from social media) बता रहा हूं | सोशल मीडिया मार्केटिंग के बारे में आपने आज के समय में जरूर सुना होगा| मेरे और मेरे दोस्तों के सोशल मीडिया अकाउंट्स है मेरा मानना है कि आप भी social media accounts बना चुके होंगे समझ लीजिए आप ऑनलाइन सोशल मीडिया से money कमाने के काफी नजदीक हैं|
आपका फेसबुक पेज मोनेटाइज करने के लिए कई सारे तरीके हैं ध्यान सिर्फ इतना रखना है कि उस पर सही content अपनी रूचि के अनुसार upload करते जाएं जिससे traffic बढ़ेगा| फेसबुक के साथ में आप यह कार्य इंस्टाग्राम और अन्य प्लेटफार्म पर भी करें जिससे आपके revenue source increases होंगे|
कोई भी service बेचना हो, उसके लिए सोशल मीडिया जरूर इस्तेमाल करें इस पर आप affiliate marketing के जरिए भी सोशल मीडिया से पैसे कमा सकते हैं यह एक best तरीका है| मेरे कुछ दोस्त काफी पैसा प्रतिदिन कमा रहे हैं| आगे पढ़ें….आगे बढ़े
सोशल मीडिया में आपको व्हाट्सएप, टेलीग्राम, लिंकडइन, क्वेश्चन आंसर साइट्स, जैसे तरीकों को भी ज्यादा पैसे कमाने के लिए उपयोग करना सही रहेगा| जब आपके social media अकाउंट Grow हो जाए तो आप इन पर प्रोडक्ट और ब्रांड को प्रमोट करके एक मोटा पैसा कमा सकते हैं. आगे पढ़ें….आगे बढ़े
Read Here :
Blog Promotion
फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं
Google Adsense
ब्लॉग और ब्लॉगिंग क्या है
Blog Comment से Traffic
3 Online Data Entry से पैसे कैसे कमाए
रवि ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए search करता रहता था जब उसने data entry job के बारे में सोचा तो उसे कार्य करके अच्छा खासा लाभ हुआ और आप भी अपने पैसे कमाने की सोच को ऑनलाइन डाटा एंट्री से पैसे कमा सकते हैं|
Fiverr, Freelancer, और इस तरह के अन्य कई वेबसाइटस हैं जो आपको डाटा एंट्री जॉब प्रोवाइड बड़े आसानी से करवा देती है और आप इनसे ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं| रवि अपने data entry job को शुरू करने के लिए एक कंप्यूटर और इंटरनेट कनेक्शन के साथ बेहतरीन टाइपिंग स्पीड का अच्छा knowledge रखता था जिसकी आवश्यकता आपको भी पड़ेगी|
नोट: “ऑनलाइन डाटा एंट्री(online data entry) से पैसे कमाने के लिए आजकल बहुत सारे frauds का सामना करना पड़ सकता है ऐसे किसी स्कैम का शिकार होने से बचे हैं” आगे पढ़ें….आगे बढ़े
4 Part Time job से पैसे कमाए
Naukri.com, Quikr, जैसे प्लेटफार्म आपको ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब से पैसे कमाने में काफी मददगार साबित होंगे. जिसकी तलाश आपको आज के समय में अतिरिक्त समय का उपयोग कर पैसे कमाने के लिए हुई है जो समय के साथ बहुत जरूरी भी है|
पैसा कमाने के लिए आपको तकरीबन 3-4 घंटे काम करना होगा| ग्राफिक डिजाइन, ऑनलाइन सर्वे, शॉर्ट ब्लॉगिंग,आदि कोई भी काम कर सकते हैं| इसके लिए आप दिन का कोई भी फ्री टाइम निकालकर इन कामों से पैसे कमा पाएंगे|
जैसे Ind पर जाएं अपने Skills और रूचि के अनुसार Resume बनाकर अपलोड कर दें पार्ट टाइम काम मिलने पर उसे पूरा करें| आगे पढ़ें….आगे बढ़े
5 Podcast से पैसे कैसे कमाए
आशा ने अपने पैशन को प्रोफेशन बनाते हुए पैसा कमाने की सोची उसे ऑनलाइन इस कार्य में पॉडकास्ट एक सबसे बेहतरीन जरिया लगा| आज इसी के विषय में आपको सूचना दे रहे हैं कि पॉडकास्ट एक डिजिटल वर्क है जिसमें ऑडियो फाइल और वीडियो फाइल को अपलोड किया जाता है|
लाखों लोग ऑडियो कांटेक्ट ऑनलाइन पैसे कमाने का एप्प एक पॉडकास्ट के रूप में बेहतरीन और इंजॉय फूल तरीका बन गया है|
जिम, रेस्ट, डिप्रेशन, ड्राइविंग, मनोरंजन,ऐसी कई सारे उदाहरण है जब लोग ज्यादा से ज्यादा पॉडकास्ट का सहारा लेते हैं और पैसे कमाने में यह कारगर तरीका भी हैं|
आशा आज अपने इस कार्य से लाखों करोड़ों रुपए कमा रहे हैं जिसे उसने रुचि और बेहतर लाइफस्टाइल दोनों में सफलता पाई| आगे पढ़ें….आगे बढ़े
6 Online Survey करके पैसे कमाए
देव आज कल ऑनलाइन सर्वे करके अच्छा खासा पैसा कमा रहा है और साथ में पढ़ाई भी जारी है| फ्री में पैसे कैसे कमाए महिलाएं घर बैठे अपने खाली समय में इस कार्य को करके ऑनलाइन पैसे कमाने की सोच रहे तो बहुत सही है| आजकल कंपनियां अपने प्रोडक्ट की टेस्टिंग के लिए मुफ्त प्रोडक्ट्स और सर्विस की सुविधा देती हैं यह सब ऑनलाइन यूजर्स बड़े आसानी से कर पाते हैं|
बहुत सी भरोसेमंद कंपनी है जो आपको इस ऑनलाइन सर्वे के लिए रजिस्टर्ड करने की अनुमति देती है पर जाकर ऑनलाइन सर्वे से पैसे कमाए सिर्फ ध्यान इतना रखना है कि फ्री और पेड दोनों प्रकार के सर्वे जो आपको उचित लगे को ही करें|
मार्केट में कई सारे स्कैम सर्वे से बचना आप की जवाबदारी और जिम्मेदारी है|
देव दिन का इस काम में 2 से 3 घंटे ही देता है और ₹500 से ₹1000 रोजाना अपने स्मार्टफोन से कमा लेता है जिसमें उसका खर्च सिर्फ bbb का होता है आप जॉब ग्रहणी या बिजनेस और पढ़ाई किसी भी काम के साथ इसे शुरू कर सकते हैं| आगे पढ़ें….आगे बढ़े
See Here :
E-Commerce Website
Domain Kharide-GoDaddy,BigRock
High Quality Content क्या है?
Information Technology
Blog Post Publish se pahale
Google Web Stories
7 Fiverr.com से पैसे कैसे कमाए
फ्री में ऑनलाइन पैसे कमाना है तो Fiverr सबसे बेस्ट प्लेटफार्म है Fiverr पर काम करने के लिए आपको सब्जेक्ट की बेस्ट स्किल्स होना चाहिए| घर से पैसे कमाने की इच्छा रखने के लिए आप Fiverr यूजर बन कर कार्य शुरू करें|
- अनेकों लोग सफल हुए हैं
- कई सारे तरीके उपलब्ध
- एकदम फ्री प्लेटफार्म
- ऑनलाइन का बेसिक नॉलेज
- अपने समय अनुसार कार्य करें
- कमाने की कोई सीमा नहीं
- अपने सबसे अच्छी स्किल्स का उपयोग करें
आगे पढ़ें….आगे बढ़े
8 Virtual Assistant बनकर पैसे कैसे कमाए
पैसे कैसे कमाए घर बैठे तो वर्चुअल असिस्टेंट के जरिए| इसे पर्सनल असिस्टेंट के रूप में ही देखा जाता है फर्क सिर्फ वर्चुअल कार्य का है|
- रोज 3 से 4 घंटे
- स्टूडेंट, हाउसवाइफ, मेल, फीमेल
- बिना निवेश
- रोज कमाए ₹3000 से ₹5000
- रिसर्च, कांटेक्ट, कॉमेंट्स, ई-मेल, का नालेज होना
हेमंत आज घर बैठे ही वर्चुअल असिस्टेंट का काम करके महीने के लाखों रुपए कमा रहा है|
आगे पढ़ें….आगे बढ़े
9 Article लिख कर पैसे कैसे कमाए
आज मैं आपको आर्टिकल लिखकर ऑनलाइन पैसे कमा रहा है आप भी मेरी तरह एक ब्लॉगर बनकर अपने ब्लॉग वेबसाइट पर नए और यूनीक कंटेंट पब्लिक कर जितने चाहे उतने पैसे कमा सकते हैं| आपकी लेखनी स्किल्स जितनी अच्छी होगी, इंटरनेट के जरिए नए-नए सर्चेबल टॉपिक पर लोगों को आसान भाषा में सारी इंफॉर्मेशन टॉपिक संबंधित दोगे| तो आप फ्री में ऑनलाइन पैसे कमाने की इस बेस्ट तरीके में सफल हो जाओगे|
- स्टूडेंट्स, जॉब, हाउसवाइफ, प्रोफेशनल सभी इस कार्य को कर सकते हैं
- बिना निवेश के
- दिन के 4 से 5 घंटे काम
- रोजाना ₹500 से लगाकर ₹2000 से अधिक कमाई (एक्सपर्ट तो लाखों कमा रहे)
- लिखने में बेस्ट होना
- कई सारे प्लेटफार्म अवेलेबल है
आप अपनी रुचि और पसंदीदा कार्य के अनुसार किसी भी प्लेटफार्म का उपयोग कर वेबसाइट के जरिए अपने काम को कंटेंट राइटर के तौर पर उभार सकते हैं और खूब सारा पैसा कमा सकते हैं
आगे पढ़ें….आगे बढ़े
10 YouTube से पैसे कैसे कमाए
यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए आज कई ऐसे दोस्त हैं जो यूट्यूब से दिन के हजारों रुपए और महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं यहां तक कि उन्होंने करोड़ों की प्रॉपर्टी भी यूट्यूब पर काम कर कर के बना ली है| आज के समय में इससे अच्छा विकल्प नहीं है
अगर आप एक स्पेशल Skill में एक्सपर्ट है तो, यूट्यूब पर बेहतरीन क्वालिटी की इंफॉर्मेशनल वीडियो जो लोगों को एंटरटेन के साथ सही नॉलेज प्रोवाइड करवा सके देना होती है|
- स्टूडेंट, प्रोफेशनल, हाउसवाइफ, जॉब पर्सन, आप कोई भी हो कर सकते हैं
- मोबाइल, इंटरनेट कनेक्शन सिर्फ थोड़ा सा निवेश
- दिन के 3 से 5 घंटे काम
- सोच से भी ज्यादा पैसा
- ब्रांड वैल्यू के साथ लोकप्रियता
- मनोरंजक और इंफॉर्मेशन वीडियो अपनी रुचि अनुसार बनाएं
जब यूट्यूब पर आप की ब्रांड वैल्यू बढ़ेगी और सांप सब्सक्राइबर भी इनक्रीस होंगे साथ चैनल मोनेटाइज होने पर एड से पैसे कमाने के साथ-साथ ब्रांड प्रमोशन और स्पॉन्सरशिप और इसके साथ ही एफिलिएट, इन सभी तरीकों से भी खूब पैसा कमा सकते हैं
आगे पढ़ें….आगे बढ़े
11 CPA Marketing से फ्री में ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
Cost Per Action=CPA क्या आज के समय में काफी डिमांड, इसमें टास्क के आधार पर ही आपको पैसे मिलते हैं जितने ज्यादा टास्क लोगों द्वारा पूरे किए जाएंगे आपको पैसा भी उतना ही ज्यादा मिलने लगेगा| जब दिया गया फॉर्म को आप अपनी वेबसाइट या किसी माध्यम से लोगों तक पहुंचा कर उसे पूरा करवा देते हैं और वह उसे कंफर्म कर देता है तो आपका एक एक्शन कंप्लीट हो जाता है जिसके आपको पैसे मिलते हैं |
- Admitad
- Optimise
- OfferVault.com
कुछ ऐसी भरोसेमंद CPA वेबसाइट है जिनके माध्यम से आप अपने टास्क को पूरा कर फ्री में CPA मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए कि परेशान को हल कर लेते हैं |
अब आप समझ गए होंगे कि CPA मार्केटिंग से फ्री में पैसे कैसे कमाए
आगे पढ़ें….आगे बढ़े
Click Here :
इंदौर क्या है
IBPS Kya Hai
10 मशीन लर्निंग स्टार्ट-अप
रिमोट वर्क क्या है?
Robot Kya Hai
Elon Musk Biography
12 Amazon से फ्री में पैसे कमाए
Amazon से फ्री में पैसे कैसे कमाए का सबसे आसान और सरल जवाब आगे बताए गए बिंदुओं से स्पष्ट होगा –
- स्टूडेंट, हाउसवाइफ, बिजनेसमैन, या कोई भी प्रोफेशन इसे कर सकता है
- यह एकदम फ्री सुविधा है
- 4 से 6 घंटे काम करके खूब पैसा कमा सकता है
- आप रोज के ₹2000 से ₹5000 आसानी से कमा लेंगे
- अमेजॉन ई-कॉमर्स कंपनी है
- इसकी साइट पर लाखों-करोड़ों रोजना ऑर्डर किया जाता है
- अमेजॉन अमेजॉन एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ने का मौका देती है जिससे फ्री में पैसे कमाना आसान भी हो जाता है
- पैसे कमाने के लिए आप अमेजॉन का घर बैठे उपयोग कर सकते हैं
आज आपको फ्री में पैसे कैसे कमाए तो अमेजॉन सबसे बेहतरीन तरीका है ऑनलाइन पैसे कमाने का जो कि आप घर बैठे बड़े आसानी से खाली समय का उपयोग कर पैसे कमा सकते हैं
आगे पढ़ें….आगे बढ़े
13 SEO Expert बनकर फ्री में पैसे कैसे कमाए
आप जानना चाहते हैं घर बैठे डेली पैसे कैसे कमाए, Search Engine Optimization (SEO) पैसे कमाने में आपकी सौ परसेंट मददगार साबित होगा ऑनलाइन के इस युग में| इसकी खास बात यह है कि इसे बिलकुल जीरो इन्वेस्टमेंट मैं पैसे बनाया जा सकता है,
आज के समय में हर कोई गूगल पर अपने कांटेक्ट को टॉप रैंकिंग करवाना चाहता है और ऐसे में ऐसी एक्सपर्ट की काफी डिमांड है जिसके चलते लोग महीने के लाखों रुपए से भी ज्यादा रनिंग कर रहे हैं|
यह SEO कैसे समझ रखते हैं
तो अपने सर्विस लोगों को देखकर या फ्रीलांस इस कार्य को करके लाखों करोड़ों रुपए डिजिटल की दुनिया में कमाना आपके लिए आसान हो जाएगा| SEO एक्सपर्ट डिजिटल मार्केटिंग के द्वारा महीने के पांच से ₹1000000 तक कमा लेते हैं|
SEO केवल पैसे कमाने तक मात्र सीमित नहीं है लोग भविष्य में इसे बिजनेस के तौर पर भी कर रहे हैं ऐसे में इसका फ्यूचर तेजी से ग्रो कर रहा है आगे पढ़ें….आगे बढ़े
14 Graphic Designer बनकर फ्री में डेली पैसे कैसे कमाए
जैसे-जैसे जमाना डिजिटल होता जा रहा है वैसे वैसे ग्राफिक डिजाइनर की डिमांड काफी हद तक बढ़ चुकी है और ऐसे में ग्राफिक डिजाइनर बनकर फ्री में पैसे कैसे कमाए के बारे में विचार करना एक आम बात हो गई है|
लोग आज इसे प्रोफेशन के रूप में काम कर रहे हैं यहां आप वेब डिजाइनिंग, वीडियो एडिटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, इस तरह के कई सारे काम कर सकते हैं जो कि आपकी इनकम का एक अच्छा जरिया है|
आप अपना मोबाइल कंप्यूटर या लैपटॉप की मदद से सोशल मीडिया मार्केटिंग, डिजिटल मार्केटिंग या वीडियो एडिटिंग सभी तरह के ग्राफिक को डिजाइन और एडिट कर बड़ी आसानी से पैसे कमा सकते हैं|
मैं भी पहले सोचता था कि ग्राफिक डिजाइनिंग करके फ्री में पैसे कैसे कमाए लेकिन आज ग्राफिक डिजाइनिंग से एक अच्छी खासी इनकम की जा सकती है| आगे पढ़ें….आगे बढ़े
15 Winzo से फ्री में पैसे कमाए
फ्री में पैसे कैसे कमाए Winzo विंजो से फोटो बनाने की फेमस खिलाड़ी इस ऐप के स्पॉन्सर करता है| आज लाखों लोग विंजो एप का इस्तेमाल कर घर बैठे पैसे कमा रहे हैं|
- इंडिया से पैसे कमाने के लिए एक मोबाइल की जरूरत होगी
- इंटरनेट कनेक्शन भी चाहिए
- वीडियो में गेम खेलने और टीम बनाएं और फ्री में पैसे कमाए
- विंजो बेस्ट विकल्प है गेम खेलकर पैसे कमाने का
- विंजो एप का प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं
- विंजो एप आपको सुपर टीम बनाकर पैसे कमाने का मौका देती है
- विंजो एप गेम खेल कर पैसे कमाए जा सकते हैं
आगे पढ़ें….आगे बढ़े
16 Web Designing करके पैसे कमाए
आज के डिजिटल युग में वेब डिजाइनिंग के बहुत सारे कोर्स अवेलेबल है आप चाहे तो एक बढ़िया सा वेब डिजाइनिंग कोर्स कर खुद का बिजनेस खड़ा कर सकते हैं और लाखों रुपए कमाने के साथ अन्य लोगों को रोजगार भी दे सकते हैं|
वेब डिजाइनिंग से पैसे कैसे कमाए तो उसके लिए आपको इंटरनेट पर ही कई ऐसे वीडियो ट्यूटोरियल और अन्य सामग्री मिल जाएगी जोकि वेब डिजाइनिंग सीखने में आपकी हेल्प करेगी|
ऑफिस, छोटे बड़े बिजनेस, शॉप, कई सारे ऐसे ऑफर्स आएंगे जिनकी एक बेहतरीन वेबसाइट डिजाइन करके लाखों करोड़ों रुपए कमा सकते हैं इसलिए Web Designing पैसे कमाने का सबसे बेस्ट तरीका आज के समय में माना जाता है| आगे पढ़ें….आगे बढ़े
17 Copywriting से पैसे कमाए
आज के समय में कॉपीराइटिंग का ट्रेंड चल पड़ा है अगर आप अच्छे शब्द लेखन में माहिर हैं तो Copywriting आपके लिए पैसे कमाने का एक आसान जरिया बन सकता है|
इसे विज्ञापन और मार्केटिंग के लिए उपयोग करना, ads copy लिखना, विभिन्न विचारों को सीमित शब्दों में समाहित करना यूं कहें कि गागर में सागर भरना जैसे शब्दों का खेल वाले व्यक्ति कॉपीराइटिंग से एक अच्छी इनकम कर सकते हैं|
आगे पढ़ें….आगे बढ़े
Links Here :
10 बेहतरीन प्रौद्योगिकियां
नेतृत्व क्या हैं
50,000 रुपये भारत 10 इलेक्ट्रिक स्कूटर
ठोस कचरा प्रबंधन
18 Coding से पैसे कैसे कमाए
अनंत और उसकी बहन दोनों आज घर बैठे काम करके, ऑनलाइन घर बैठे डेली फ्री में पैसे कैसे कमाए, तो आप को भी इस तरह का काम शुरू करके कोडिंग से लाखों रुपए कमाना सीखना होगा|
अनंत आज प्रोग्रामर और डेवलपर के रूप में ऑनलाइन काम करके घर बैठे खूब पैसा कमा रहा है,
दोनों को पहले से ही कोडिंग का नालेज था यदि आपको भी है तो अच्छी बात है और नहीं तो आप मेरे बताएं इन प्लेटफॉर्म Udemy, Skillshare, Coursera जैसी साइट्स पर ऑनलाइन कोडिंग का कोर्स कर आगे काम कर सकते हैं|
सीखने के बाद आप Upwork, Freelancer, Fiverr,और भी कई ट्रस्टेबल साइट्स जो कि आपको कोडिंग जॉब दिलाने में हेल्प करेगी आगे पढ़ें….आगे बढ़े
19 Translator बन कर पैसे कमाए
आज के समय में कांटेक्ट ही किंग है आपने सुना होगा| ऐसे में ऑनलाइन अपने स्किल्स को पैसे कमाने में लगाओगे तो आपको ही फायदा होगा| आप फ्रीलांसर के रूप में ट्रांसलेटर बनकर पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको एक से अधिक भाषाओं का ज्ञान होना चाहिए|
इस प्रकार आप एक भाषा में लिखी गई कॉन्टेंट सामग्री को दूसरे भाषा में ट्रांसलेट करके खूब सारा पैसा कमा सकते हैं|
आप अपने नॉलेज को बढ़ाने के लिए Udemy का सहारा ले सकते हैं जिस पर कई सारे कोर्स मिल जाएंगे और फ्रीलांसर ट्रांसलेटर के रूप में अपनी जर्नी शुरू करें| आगे पढ़ें….आगे बढ़े
20 Blogging से पैसे कैसे कमाए
कविता ने ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए को शुरू कर अपनी एक अच्छी खासी ब्रांड वैल्यूबनाई है| सबसे पहले एक ब्लॉग शुरू करें, जिसमें हेल्थ, फूड, फैशन जो पसंद हो का टॉपिक चुने| ब्लॉगिंग के शानदार तरीके से अपनी पूरी मेहनत और लगन से आज पैसा कमाने में लाखों रुपए दिन के मिल रहे हैं|
- सबसे पहला आईडिया फाइंड करें
- आइडिया संबंधित डोमेन नेम चुस करें करें
- अपनी एक सेल्फ होस्टेड वेबसाइट बनाएं
- ब्लॉग के माध्यम से पैसे कैसे कमाए तो उसके लिए ads का अप्रूवल लेना होगा
- साथ ही पैसे कमाने के लिए एफिलिएट मार्केटिंग का उपयोग करें
- पैसे कमाने के लिए गूगल ऐडसेंस की पॉलिसी को ध्यान से पढ़ें
- अपनी स्किल्स का भरपूर उपयोग करें
इस प्रकार आप ब्लॉगिंग में लाखों रुपए कमा सकते हैं ब्लॉगर इस बात का ध्यान रखते हैं कि जो कंटेंट दिया जा रहा है उससे सामने वाले को लाभ हो और सही वैल्यू मिले|
आगे पढ़ें….आगे बढ़े
21 SMS Send करके पैसे कमाए
(SMS Send )एसएमएस सेंड करके पैसे कैसे कमाए तो आज कंपनियां मैसेज भेजने के लिए नौकरी और जॉब के रूप में घर बैठे पैसे दे रहे हैं यह काम आप स्टूडेंट हाउसवाइफ या जो भी कोई हो अपने खाली समय का उपयोग करके कर सकते हैं| बिना पैसा लगाए पैसे कमाने का बहुत अच्छा तरीका भी है यह|
घर बैठे डेली पैसे कैसे कमाए तो यह कंपनियां काम अनुसार रोज पैसा pay कर देती है इसके लिए आपको एक मोबाइल के साथ कुछ घंटे इस पर कार्य करने की आवश्यकता होगी और आप एक अच्छी इनकम कर सकेंगे| आगे पढ़ें….आगे बढ़े
22 Proofreading से पैसे कमाए
सोना अपने ग्रामेटिकल इरर को ठीक करने में काफी एक्सपोर्ट है ऐसे में उसने अपने लिए स्टूडेंट लाइफ में ही Proofreading का काम ऑनलाइन शुरू कर दिया था ऐसे में आज वह अच्छा खासा पैसा कमा रही है|
इस कार्य में टेक्स्ट की ग्रामर मिस्टेक्स को ठीक किया जाता है| कोई लेख जब लिखा जाता है तो उसमें किसने किसी प्रकार की ग्रामर मिस्टेक्स हो ही जाती है जिसे ठीक करना बेहद जरूरी होता है नहीं तो अर्थ का अनर्थ भी हो सकता है इसलिए एक सही grammar skill लोगों की आवश्यकता हमेशा होती है|
जो काम हमें करना आता है उसे हम बड़ी आसानी से कर लेते हैं लेकिन नहीं आने वाले काम को भी लगन से सीखा जा सकता है| आगे पढ़ें….आगे बढ़े
23 Quora से फ्री में ऑनलाइन पैसे कमाए
(Quora) कोरा से घर बैठे डेली पैसे कैसे कमाए इसका सीधा सा जवाब है प्रश्न के जवाब और नए प्रश्न तैयार करना जो लाखों लोगों की समस्याओं का हाल हो| इस प्रकार आप कोरा से पैसे कमा सकते हैं| आज ऑनलाइन कौन से पैसे कमाना बहुत आसान हो गया है| काफी लोग कोरा से फ्री में पैसे कमा भी रहे हैं|
जब आप कोरा पार्टनर प्रोग्राम को ज्वाइन कर लेते हैं और लोगों की हेल्प के लिए सवालों के जवाब देते हैं तो इसमें आपको फ्री में घर बैठे रोज पैसे कमाने का पूरा मौका मिलता है|
कोरा से फ्री में घर बैठे डेली पैसे कैसे कमाए यह बिल्कुल फ्री प्लेटफार्म है स्टूडेंट, बिजनेसमैन, हाउसवाइफ, ब्लॉगर यूट्यूबर सभी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं|
- पहले तो आप Quora पर अपना अकाउंट बनाएं
- अपनी प्रोफाइल बनाकर आगे कार्य करें
- यहां आपको लोगों के सवालों के जवाब देना है जो कि सही हो
- Quora आपको पार्टनर प्रोग्राम में ज्वाइन होने का मौका देती है जिससे पैसे कमाना आसान हो जाता है
- कोरा में कई तरह के कैटिगरीज है आप जिसको चाहे उसे जोड़कर सवाल जवाब कम्युनिटी बिल्ड कर पैसे कमा सकते हैं |
हम जान गए होंगे कि कोरा से फ्री में घर बैठे डेली पैसे कैसे कमाए| आगे पढ़ें….आगे बढ़े
24 Virtual Internship से कैसे पैसे कमाए
Virtual Internship से कैसे पैसे कमाए, उसके लिए आपको Internshala, Youth4work इस तरह के प्लेटफार्म को समझना होगा| यह आपको वर्चुअल इंटर्नशिप के लिए जॉब प्रोवाइड करवाते हैं| जिसमें आप फिजिकल उपस्थित ना हो कर भी अपने जॉब वर्क कर सकते हैं|
इन प्लेटफार्म पर आपको अकाउंट बनाना होगा| साथ एक अट्रैक्टिव रिज्यूम अपलोड करना होता है आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया के दौरान सिलेक्शन के बाद आप वर्क के लिए समय शेड्यूल के आधार में, अपने तय सीमा अनुसार कार्य करने के लिए स्वतंत्र होते हैं|
Virtual Internship से पैसे कमाने के लिए इसकी जॉब उद्देश्यों और उसकी जिम्मेदारियों को अच्छे से समझना होगा तभी इसमें आप लंबे समय तक काम करके डिसेंट अर्निंग कर सकते हैं आगे पढ़ें….आगे बढ़े
25 Video Editing करके पैसे कमाए
नेहा को वीडियो देखना काफी पसंद था,धीरे-धीरे उसने paisa kamane wala app, KineMaster, Adobe Premiere Pro, Final Cut Pro, Filmora किसी सॉफ्टवेयर को सीख लिया था| वह फ्री में घर बैठे डेली पैसे कैसे कमाए, के बारे में उत्सुकता उसने इन सॉफ्टवेयर का उपयोग वीडियो एडिटिंग और इन्हीं से पैसे कमाने के रूप में अपना काम शुरू कर दिया|
समय के साथ प्रैक्टिस करते हुए उसकी स्किल्स डेवलप होती गई और खुद के कार्य के साथ-साथ उसे प्रोजेक्ट वर्क भी मिलने लगे और इसी वीडियो एडिटिंग Skill के बल पर आज वह महीने के लाखों रुपए कमा रही है पूरी टीम के साथ| आज के समय में वीडियो एडिटिंग के रूप में सबसे आसान तरीका है पैसे कमाने का|
ऑनलाइन युग में Vloggers, Social Media Influencers, Bloggers,Content Creators, यह सभी अपने वीडियो एडिटिंग कॉन्टेंट के लिए प्रोफेशनल वीडियो एडिटर की डिमांड करते रहते हैं|
एक वीडियो एडिटिंग का चार्ज लगभग 500 रुपए से 2500 रुपए तक होता है| डिपेंड करता है आप क्वालिटी वीडियो या कंप्रोमाइज वीडियो बनाते हैं| प्रोफेशनल क्वालिटी वीडियोस बनाकर आप इससे ज्यादा भी कमा सकते हैं|
वीडियो एडिटर बनने के लिए हमेशा एडिटिंग की क्वालिटी पर प्रैक्टिस करते जाएं साथ ही नए नए सॉफ्टवेयर का नॉलेज भी बढ़ाते हैं जो आपकी महीने की इनकम को इनक्रीस करेगा आगे पढ़ें….आगे बढ़े
26 Websites और Apps Review से पैसे कमाए
आप भी Websites और Apps Review से पैसे कमाए यह भी एक शानदार तरीका है| ऑनलाइन पैसे कमाने का, जब भी कोई वेबसाइट या ऐप लांच की जाती है तो कंपनियां शुरू में उसे टेस्ट के रूप में लोगों के सामने प्रस्तुत करती हैं Best परफॉर्मेंस के लिए Review का सहारा लेना फायदेमंद होता है|
वेबसाइट Review करने में कुछ समय निर्धारित होता है उसी आधार पर ही आपको पेमेंट गेटवे के द्वारा डॉलर में पैसा मिल जाता हैं| आप इस तरह के प्लेटफार्म में साइन इन कर दिए वेबसाइट का टेस्ट रिव्यू कर पैसे कमा सकता है| आगे पढ़ें….आगे बढ़े
Article Read :
सोलर एनर्जी क्या है
फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं पैसे कमाएं
10 नवीनतम मशीन लर्निंग एल्गोरिदम
Blog Post Google Me Rank Kaise Kare
27 Affiliate Marketing से पैसे कमाए
affiliate marketing se Paise kaise kamaye
जल्दी पैसा कमाने के लिए एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाना बहुत आसान है| सिर्फ आपके पास एक ब्लॉग वेबसाइट होनी चाहिए जिस पर आप कंपनियां ब्रांड के प्रोडक्ट का प्रमोशन करते हैं| यदि आपकी सोशल मीडिया पहचान अच्छी है तो कंपनी आपको कई सारे offer सर्विसेज और प्रोडक्ट प्रमोट करने की ऑफर दे देती हैं|
अपनी वेबसाइट पर आपको एक लिंक देना होता है जिसमें विजिटर्स क्लिक कर प्रोडक्ट को परचेज करते हैं तो आपको उसका एक कमीशन मिल जाता है इस प्रकार आप एक अच्छी कमाई पैसे कमाने का वर्क एफिलिएट मार्केटिंग से कर सकते हैं| आगे पढ़ें….आगे बढ़े
28 Online Sell करके पैसे कमाए
पूरी दुनिया में प्रोडक्ट की Sell के लिए आपको ऑनलाइन का सहारा लेना होता है| ऐसे में ऑनलाइन पैसे कमाना बहुत अच्छा जरिया बन सकता है|
ऑनलाइन आपको कई गुना मार्केट कैप्चर करने का मौका देता है| इसका फायदा आप कई तरीकों से उठा सकते हैं और अपने प्रोडक्ट की अच्छी खासी डिमांड का खूब सारा पैसा भी कमा सकते हैं जो कि एक सामान्य बिजनेस के लिए काफी मुश्किल है|
आप अपनी वेबसाइट के जरिए भी ऑनलाइन सेलिंग कर सकते हैं इसके लिए आपको एक खूबसूरत वेबसाइट क्रिएट करनी होगी| आपके प्रोडक्ट लिस्टिंग, ब्रांडिंग, सेलिंग आदि कार्य में आपको हेल्प करेगी
यह आप चाहे तो पहले से इस फिल्म में मौजूद प्लेटफार्म अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील उनका भी उपयोग कर ऑनलाइन पैसे कमाने की जर्नी शुरू कर सकते हैं| आगे पढ़ें….आगे बढ़े
29 Captcha Solve करके पैसे कमाए
जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है कैप्चा सॉल्व करके पैसे कमाए, जब आपको समय मिले आप इस कार्य से कुछ पैसा कमा सकते हैं यहां आपको दिए गए इमेज में कैप्चा कोड दिए जाएंगे जिन्हें फिल करके पैसे कमा सकते हैं|
आप कितनी जल्दी ज्यादा से ज्यादा कैप्चा इमेज फिल कर पाते हैं उसके आधार पर ही आपको डॉलर में पैसे मिल जाएंगे| आगे पढ़ें….आगे बढ़े
30 OLX या Quikr से पैसे कैसे कमाए
फ्री में पैसा कमाने के लिए OLX or Quikr एक आसान तरीका है| इन प्लेटफार्म पर आपको अपना यह प्रोफाइल बनाना होगा| उसके बाद अपने घर के पुराने टूटे-फूटे से लगाकर हर वो सामान जिसका क्या आपको उपयोग ना हो, को बेचकर एक अच्छा खासा तगड़ा पैसा भी कमा सकते हैं|
यह करने के लिए आपको उस पुराने सामान की कुछ फोटोस जो क्लियर क्वालिटी में हो लेकर अपलोड करना होती हैं, यह पुराना सामान आपका या किसी रिश्तेदार, पड़ोसी या खुद आप दूसरे से खरीद कर उसका कमीशन या अन्य तरीकों से बैच सकते हैं इन प्लेटफार्म के जरिए है|
OLX या Quikr से पैसे कैसे कमाए, तो इन सभी सामान की लिस्टिंग आपको इन वेबसाइट पर करनी होगी| इस प्रकार आप के दो फायदे एक तो आप इन सामान से पैसे कमा सकते हैं
दूसरा आपके घर में खाली जगह को कहने वाले यह पुराने सामान भी बिक जायेंगे| चाहे तो आज ही प्रोफाइल बनाएं और इन सामान की लिस्टिंग शुरू कर दें| आगे पढ़ें….आगे बढ़े
31 Bank से फ्री में पैसे कैसे कमाए
आप भी Bank से फ्री में पैसे कमा सकते हैं, आपको बैंक से पैसे कमाने के सही तरीकों के बारे में पता होना चाहिए क्योंकि बैंक सबसे बढ़िया तरीका है पैसे कमाने का|
बैंक अपने कई तरह के प्रोग्राम में ज्वाइन कर इस तरह पॉलिसी sell से पैसे कमाने का मौका देती है जिससे आप पैसे कमा सकते हैं|
कुछ बैंक से अपने पॉलिसीज को बेचने के लिए आपका शॉर्ट एग्जाम ले सकती हैं सिलेक्शन होने के बाद पॉलिसी बेचते हैं
तो वह आपको 30 से 40% कमीशन आसानी से मिल जाता है| इस प्रकार बैंक से पैसे कैसे कमाए, तो आप बैंक से पैसे कमा सकते हैं| आगे पढ़ें….आगे बढ़े
32 Flipkart से फ्री में पैसे कैसे कमाए
Flipkart से फ्री में पैसे कैसे कमाए, बिहार की कॉमर्स वेबसाइट है जो कि आपको ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचने और शॉपिंग करने की सुविधा देता है आप इसका इस्तेमाल कर आसानी से पैसे कमा सकते हैं|
इसके लिए आपको इसके एफिलिएट प्रोग्राम में शामिल होना होता है और बेस्टसेलर के रूप में कार्य करना जिससे आप फ्री में पैसे कमा सकते हैं|
आप चाहे तो इस प्रकार कार्य करके महीने के ₹50 से ₹60 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं यह एक बेस्ट तरीका है ऑनलाइन फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने का| आगे पढ़ें….आगे बढ़े
33 Public ऐप से फ्री में पैसे कमाए
यदि आपको थोड़ी सी भी समझ है तो Public ऐप से फ्री में पैसे कमाए, इस तरह के ऐप्स किसी स्पेशल लोकल एरिया में टारगेट बेस्ट होती है जो वहां की इंफॉर्मेशन को लोगों तक पहुंचाने का काम करते हैं|
इस तरह की स्पेशल टारगेट लोकल एरिया एप्स के द्वारा आप एफिलिएट मार्केटिंग, प्रमोशन, स्पॉन्सरशिप और भी कई तरीके हैं की मदद से पैसे कमा सकते|
फ्री में पैसे कमाने के लिए दिनेश कान्हा लेंस है वह लोकल एरिया में अपनी सर्विस से कई तरह के प्रमोशन करके इस तरह की पब्लिक एप से अच्छा खासा पैसा बिल्कुल फ्री में कमा रहे हैं अपना ध्यान इसे समझने में जरूर दें जिससे आप भी घर बैठे डेली पैसे कमा सकते हैं| आगे पढ़ें….आगे बढ़े
34 Dropshipping से ऑनलाइन पैसे कमाये
अगर आप Dropshipping से ऑनलाइन पैसे कमाने की सोच रहे हैं तो मेरे बताएं इन बिंदुओं को पूरा पढ़ें-
- शून्य निवेश से इनकम का तरीका
- स्टूडेंट, बिजनेसमैन, हाउसवाइफ कोई भी कमा सकता है पैसा
- रोजाना 4 से 6 घंटे काम
- रोजाना ₹2 हजार से ₹5 हजार की इनकम
- सीमित लोगों को इसकी नॉलेज है इसलिए फायदा आपका
- फ्री में पैसे कमाने के लिए सबसे अच्छा प्लेटफार्म
- फेसबुक मार्केटप्लेस इस तरह के प्लेटफार्म का यूज़ करें
- अमेजॉन फ्लिपकार्ट की मदद से भी ड्रॉपशिपिंग कर सकते हैं
- ड्रॉपशिपिंग में सामान बेचना और पैसे कमाना आसान काम है
- ऑर्डर सप्लाई की कोई प्रॉब्लम नहीं कंपनी खुद मैनेज कर लेती है
- आप कस्टमर और कंपनी के बिचवानी में काम करके अच्छा खासा कमीशन कमा सकते हैं
- कई लोग 1 माह के ₹100000 से लगाकर उससे अधिक कमा रहे हैं
अपने जेब को भारी करने के लिए ड्रॉपशिपिंग से काम करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके लिए एक अपॉर्चुनिटी हमेशा चालू है
आगे पढ़ें….आगे बढ़े
More Article :
ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए
BSNL
Suzuki Vitara Brezza
35 URL Shortener वेबसाइट से फ्री में पैसे कमाए
ओनलाइन पैसा कमाने का तरीका, अभी के समय में बहुत ही ज्यादा लोग ब्लॉगर, वेबसाइट और यूट्यूब इस तरह के प्लेटफार्म पर काफी एक्टिव है|
और अपने प्रोडक्टिविटी को बढ़ाने के लिए फेसबुक ग्रुप, व्हाट्सएप ग्रुप, टि्वटर, इस तरह के प्लेटफार्म पर कई तरह के लिंक शेयर करते रहते हैं और यह लिंक काफी बड़ी होती है|
इसलिए इन्हें शार्ट करके शेयर करना ज्यादा फायदेमंद होता है ऐसे में लिंक शार्टनर वेबसाइट से इस तरह के लिंक को शार्ट करके आपको फायदा पहुंचाते हैं जिससे यूजर आकर्षित होते हैं
जितने ज्यादा लोग इस लिंक पर क्लिक करते हैं| आपको उतना ही ज्यादा पैसा मिलता है|
ऐसे में आप भी लिंक शार्टनर साइट्स का उपयोग कर एक अच्छी खासी डिसेंट इनकम कर सकते हैं| घर बैठे डेली पैसे कैसे कमाए, तो आज के समय में लिंक शार्टनर एक अच्छा खासा पैसे कमाने का जरिया बन चुका है| आगे पढ़ें….आगे बढ़े
36 Instagram से फ्री में पैसे कैसे कमाए
Instagram से फ्री में घर बैठे डेली पैसे कैसे कमाए, इसके लिए सबसे पहले अपना एक इंस्टाग्राम पेज बनाएं| बढ़िया निश का सिलेक्शन करें, संबंधित टॉपिक पर प्रतिदिन कॉन्टेंट डाले हैं,
इंस्टाग्राम रील्स बनाएं, जितनी ज्यादा हो सके लोगों तक अपने कांटेक्ट को फैलाएं| इंस्टाग्राम से लाखों रुपए कमाने के लिए आप एफिलिएट मार्केटिंग के साथ ब्रांड प्रमोशन जैसे कई सारे तरीकों को अपनाएं|
- बिजनेसमैन, महिलाएं, शॉपकीपर, स्टूडेंट, सभी के लिए
- एकदम बिना निवेश से काम शुरू कर
- रोजाना 3 से 5 घंटे काम करें
- रोज के 1500रुपए से 5000हजार तक कमाने का मौका
- पैसा कमाने के लिए करोड़ों लोगों की पसंद
- सेलिब्रिटी और मॉडल्स भी इसका सहारा लेते हैं अपने ब्रांड को प्रमोट करने के लिए
- इंस्टाग्राम फ्री में पैसे कमाने का बहुत बढ़िया तरीका है
आज का समय में आपने इंस्टाग्राम का नाम तो सुना ही होगा काफी लोग इस पर अपने कांटेक्ट के रूप में इंस्टाग्राम रील्स ,ब्रांड प्रमोशन, स्पॉन्सर्ड पोस्ट ऐसे कई तरीके हैं जिनसे एक अच्छा खासा पैसा दिन के 2 से 3 घंटे काम करके कमा लेते हैं|
इंस्टाग्राम से फ्री में पैसे कमाने के लिए जितनी ज्यादा फैन फॉलोइंग होगी उतना ही ज्यादा आप पैसा Earn कर सकते हैं इसके लिए ज्यादा से ज्यादा अपने इंस्टाग्राम पेज को पॉपुलर बनाएं| फ्री में घर बैठे डेली पैसे कैसे कमाए आगे पढ़ें….आगे बढ़े
37 Twitter से फ्री में पैसे कैसे कमाए
Twitter से फ्री गांव में पैसे कैसे कमाए, तो इसका सीधा सा जवाब है अन्य लोगों की तरह| आज का ऑनलाइन युग में टि्वटर पैसे कमाने का एक अच्छा माध्यम बन चुका है|
इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए ट्विटर लाखों लोगों का भरोसेमंद प्लेटफार्म बनता ही जा रहा है ऐसे में जब बात कई तरीके से पैसे कमाने की आती हो, तो उसमें टि्वटर की अपनी एक भूमिका है|
कई सारे ब्रांड प्रमोशन ट्विटर के माध्यम से होते हैं, लोग एफिलिएट मार्केटिंग के साथ स्पॉन्सर्ड के जरिए भी ट्विटर से पैसे कमा रहे हैं|
- सर्वप्रथम ट्विटर अकाउंट क्रिएट करें
- Niche का सही से चुनाव करें
- बेस्ट और ज्यादा पैसे कमाने वाली टि्वटर हैंडल को फॉलो करें
- टि्वटर पेज को ज्यादा से ज्यादा Grow करें
- रोजाना इसका उपयोग करें
- स्पॉन्सर्ड, एफिलिएट मार्केट, और इस तरह के संबंधित तरीकों से दिन के हजारों रुपए कमाए |
किसी भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर कार्य कर ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए उन सभी प्लेटफार्म के नियमों और रूल्स को फॉलो करना बेहद जरूरी होता है| तभी जाकर आप काफी लंबे समय तक बने रहेंगे और लाखों- करोड़ों रुपए कमाकर अपनी लाइफ स्टाइल को चेंज कर पाएंगे| आगे पढ़ें….आगे बढ़े
38 LinkedIn से ऑनलाइन पैसे कमाए
LinkedIn से ऑनलाइन गांव में पैसे कैसे कमाए, आज के समय में बहुत ही सरल और बेस्ट तरीका है पैसे कमाने का| आपको पता ही होगा लिंकडइन पर जॉब सर्च करना और लोगों को हायर करना कितना आसान और सरल है| आए दिन नए-नए जॉब्स इन के द्वारा प्रवाहित की जाती है ऐसे में आप फ्रीलांसर, राइटर, वर्चुअल असिस्टेंट, जैसे कई सारी जॉब हायरिंग पोस्ट देखते होंगे,
अगर आप भी अपने हुनर को साबित कर फ्री में पैसे कमाना चाहते हैं तो इसका बारीकी से अध्ययन कर लिंकडइन से पैसे कमाए| लिंकडइन के जरिए आप अपने किसी भी सर्विसेस या कोर्सेज को सेल करके भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं|
कई सारे स्टूडेंट्स को जॉब प्लेस बता कर भी कमीशन के तौर पर यह काम कर सकते हैं|
- लिंकडइन अकाउंट बनाएं
- Niche सिलेक्ट करें
- सर्विस या बिजनेस हो तो पेज बनाएं
- लिंकडइन पेज मून राइज करने के लिए-ब्रांड प्रमोशन, स्पॉन्सर्ड, एफिलिएट मार्केटिंग, कोर्स आदि तरीकों को अपनाएं
- खुद की एक ब्रांड वैल्यू क्रिएट करें
LinkedIn आपको महीने के ₹40 से ₹50 हजार रुपए कमाने का मौका देता है| समय के साथ यह रकम बढ़ती जाएगी जैसे जैसे आप कार्य ग्रोथ करते जाओगे| आप नए तरीके अपना सकते हैं जो उचित लगे
आगे पढ़ें….आगे बढ़े
39 WhatsApp से फ्री में पैसे कैसे कमाए
WhatsApp से घर बैठे डेली पैसे कैसे कमाए, सोचिए आपके घर में तीन से चार मोबाइल ऐसे होंगे जिनमें व्हाट्सएप इंस्टॉल होगा| लेकिन अपना बहुत सारा टाइम आप व्हाट्सएप मैसेज में बिता देते हैं|
कितना अच्छा होगा अगर इससे आप पैसे भी कमाना ने लग जाएं| लोगों में जानकारी के अभाव में यह नहीं कमा पाते हैं| आपको बता दें व्हाट्सएप से भी फ्री में पैसे कमा सकते हैं|
इसके लिए आपको व्हाट्सएप बिजनेस का उपयोग करना होगा| इसके कई सारे ऑप्शंस जो आपको एपलेट मार्केटिंग, डिजिटल मार्केटिंग, सर्विसेस, प्रोडक्ट सेलिंग, जो आपके लिए सही हो के द्वारा पैसे कमा सकते हैं| WhatsApp से घर बैठे डेली पैसे कैसे कमाए,
- अपने मोबाइल में बिजनेस व्हाट्सएप अकाउंट बनाएं
- जो प्रोडक्ट पसंद हो उससे संबंधित लोगों की तलाश का
- ऐसे लोगों का एक ग्रुप बनाएं
- व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक प्रोडक्ट पहुंचाएं
- इस प्रकार व्हाट्सएप पर अपने प्रोडक्ट को बेचकर पैसे कमाना आसान है
व्हाट्सएप से पैसे कमाने के लिए अपने स्ट्रेटजी बनाकर काम करें, फ्री घर बैठे पैसा कमाना है तो व्हाट्सएप आपके लिए बिल्कुल नया और सरल तरीका है| आगे पढ़ें….आगे बढ़े
40 Meesho से पैसे कमाए
Meesho से पैसे कैसे कमाए, इसका नाम सुनते ही रीसेलिंग बिजनेस की याद आ जाती है| इसके द्वारा प्रोडक्ट रीसेल से आप लाखों रुपए कमा सकते हैं| ज्यादातर महिलाएं और छात्र इसका उपयोग कर घर बैठे ही दिन के हजारों रुपए कमा रहे हैं|
मीशो पर काम करना बहुत सरल है| यह फ्री में पैसे कमाने का जरिया है, मीशो प्रोडक्ट से आप महीने के 30 से ₹40000 आराम से कमा सकते हैं सिर्फ दिन के 2 से 3 घंटे इस पर आपको कार्य करना होगा|
पैसे कमाने के लिए मीशो का इस्तेमाल आजकल बहुत से लोग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए कर रहे हैं| आप भी चाहे तो इसमें अपने हाथ आजमा सकते हैं| मीशो से फ्री में घर बैठे रोज पैसे कमाने के लिए
- मीशो का ऐप डाउनलोड कर लीजिए
- मीशो पर नया अकाउंट बनाएं
- प्रोडक्ट रीसेल करके कमीशन हासिल करें
- खुद के लिए प्रोडक्ट परचेस कर पैसे बचाएं
- मीशो अमाउंट बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं
- इसे आप ऑफिस, ट्रेन, बस, गार्डन जहां चाहे कर सकते हैं|
मीशो आपको 30% का कमीशन देता है अगर आप चाहे तो महीने के 40 से ₹50000 इस पर 3 से 4 घंटे काम करके आसानी से कमा सकते हैं| लोग मीशो से ₹100000 तक महीने के कमा रहे हैं| आगे पढ़ें….आगे बढ़े
41 Photo बेच कर पैसे कमाए
हमारी आदत हमेशा Photo खींचते रहना तो अब इसे बेच कर पैसे कमाए,आप कहीं भी जाते हो तो अपने स्मार्टफोन से फोटो खींचते रहते हैं|
अगर आप चाहे तो अपने घर, गार्डन, किसी टूरिस्ट प्लेस, फूड, नेचर, ब्यूटीफुल प्लेस, से लगाकर खुद के फोटो या दोस्तों, ग्रुप वाइज जैसे चाहे वैसे हाई क्वालिटी फोटो खींचकर इनसे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं|
फोटो या यूं कहें की तस्वीरें आजकल बहुत महंगे दामों पर खरीदी जाती हैं जितनी हाई प्रोफाइल तस्वीरें आप खींचते हैं उसका उतना ही ज्यादा पैसा आपको मिलता है| एक बार खींचो फोटो आपको पैसिव इनकम भी दे देता है बशर्ते उसकी क्वालिटी और पिक्चर प्रोफेशनल होना चाहिए|
यह कुछ वेबसाइट है Photobucket, iStockphoto, Shutterstock जहां फोटो के जरिए लाखों रुपए कमाने का मौका मिलता है|यहां आप अपने किसी फोटो को अपलोड कर सकते हैं|
प्रोफेशनल फोटो शूटर के लिए पैसे कमाने का एक नया तरीका है| आगे पढ़ें….आगे बढ़े
42 PTC sites से पैसे कैसे कमाए
ऑनलाइन पैसे कमाने की सोच रहे हैं तो PTC sites से पैसे कैसे कमाए, इसके लिए आपको ads पर क्लिक कर उसे रीड करना होता है आप प्रत्येक ads के पैसे अपने अकाउंट में प्राप्त कर सकते हैं|
इस तरह की ढेरों साइट्स आपको ऑनलाइन मिल जाएगी जिनमें विज्ञापन के आधार पर पैसे कमाए जा सकते हैं और यह साइट आपको फ्री में पैसे कमाने का मौका देती हैं बिना निवेश के फ्री में पैसे कमाए पीटीसी साइट्स से पैसे कमाना सरल भी हैं| आगे पढ़ें….आगे बढ़े
43 Freelancing से पैसे कमाए
Freelancing से बिल्कुल फ्री पैसे कैसे कमाए, जो भी हुनर आपको बहुत अच्छे से आता है कि आप फ्रीलांसिंग करके लाखों रुपए महीना कमा सकता है बड़ी आसानी से|
कई सारी कंपनियां आपको ढेरों प्रोजेक्ट देती है उन पर कॉल करके आपसे लांचिंग के रूप में पैसे कमा सकते हैं|
आप अपनी बेहतरीन skill के द्वारा कंपनी में मुकाम हासिल कर सकते हैं आप इस कार्य को ऑनलाइन बड़ी आसानी से करके बहुत अच्छी इनकम कर सकते हैं|
आज ऑनलाइन जमाने में कई सारे फ्रीलांसर आपको मिल जाएंगे| जो सिर्फ इसी को पैशन और प्रोफेशन के रूप में पैसे कमाने का जरिया बना चुके हैं| आगे पढ़ें….आगे बढ़े
44 Digital Marketing से पैसे कमाए
Digital Marketing से पैसे कमाए, फेसबुक हो गया व्हाट्सएप इंस्टाग्राम हो या ट्विटर गूगल हो या यूट्यूब हर किसी को डिजिटल वर्क करने और मार्केटिंग से ट्रैफिक लाने की परेशानियों का सामना करना ही होता है| ऐसे में डिजिटल मार्केटिंग से पैसे, रुपये कमाने का तरीका सबसे बेस्ट माना जाता है|
यदि आप ब्लॉगर, यूट्यूबर या कोई और प्रोफेशन तो डिजिटल मार्केटिंग आपके आर्टिकल, वीडियोस, फोटोस, डिजाइनिंग, ग्राफिक्स आदि के जरिए आप की वेबसाइट पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक के साथ गूगल रैंकिंग में भी काफी मदद करता है|
डिजिटल मार्केटिंग के द्वारा आप अपनी सेल्स को 10 गुना बढ़ा सकते हैं जो कि एक सामान्य नागरिक के लिए बहुत मुश्किल काम है अगर सेल बढ़ेगी तो आप 10 गुना ज्यादा पैसा कमा सकते हैं| डिजिटल मार्केटिंग के थ्रू|
आप सोच रहे हैं कि डिजिटल मार्केटिंग मुझे सीख जाना चाहिए तो बहुत खुशी की बात है| सीखने के बाद आप खुद के डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी भी शुरू कर सकते हैं और घर बैठे फ्री में रोज लाखों रुपए बहुत ही आसानी से डिजिटल मार्केटिंग से पैसा कमा सकते हैं| डिजिटल मार्केटिंग से पैसा कमाना सबसे बढ़िया तरीका है| आगे पढ़ें….आगे बढ़े
45 Music Review करके पैसे कैसे कमाए
Music Review करके पैसे कैसे कमाए, सीधा सा जवाब है संगीत कलाकारों के गानों का ऑनलाइन रिव्यू करके| कई सारे लोग इसे अपना खुशी से करते हैं और इसके साथ ही पैसे कमाने का एक बिजनेस भी बना चुके हैं|
इसमें आपको ज्यादा कुछ करने की आवश्यकता नहीं होती सिर्फ सामने वाले से ब्रांड अनुसार डील करना होती है और म्यूजिक रिव्यू करके आप पैसे कमा सकते हैं| लगभग गाने सुनना सभी को पसंद होता है ऐसे में अपने रेपुटेशन बनाए रखें साथ पैसे भी कमा है| आगे पढ़ें….आगे बढ़े
46 Online Teaching से कैसे कमाए
ऑनलाइन टीचिंग करना एक आम बात हो गई है और इसे एक बिजनेस के रूप में पैसे कमाने का जरिया बना दिया गया है| बहुत सारी वेबसाइटस है| जो आपको छात्रों को पढ़ाने की अनुमति देती हैं|
आप अपने नॉलेज को ज्यादा से ज्यादा बच्चों तक पहुंचा कर महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं| ऑनलाइन टीचिंग करते हैं तो ऑनलाइन ट्यूटर एक बहुत ही अच्छा माध्यम है पैसे कमाने का|
आपको अपनी सब्जेक्ट नॉलेज पर ध्यान देना होगा| कई सारे ऑनलाइन ट्यूटर छात्रों के नए-नए प्रश्नों के उत्तर देकर ही अच्छी खासी अर्निंग कर रहे हैं| आपको सब्जेक्ट नॉलेज जितनी ज्यादा होगी लोगों का तालमेल आपसे उतना ही बेहतर जमेगा और आपकी इनकम बढ़ती जाएगी|
ऑनलाइन टीचिंग बिल्कुल ही सरल और प्रोफेशनल तरीका है एक ऑनलाइन ट्यूटर बन कर पैसे कमाना| आगे पढ़ें….आगे बढ़े
47 Distributor बन कर पैसे कमाए
इंडिया में पैसे कमाने का डिस्ट्रीब्यूटर बनकर एक जरिया भी है जो बहुत कम लोगों को पता है| ऐसे में आप सेलर/डीलर बनने के बजाय डिस्ट्रीब्यूटर बनकर ऑनलाइन पैसा कमाने का तरीका अपना सकते हैं|
आप किसी भी एक ब्रांड की फ्रेंचाइजी ले ले उससे बल्क में प्रोडक्ट परचेज कर ले अब आप इस प्रोडक्ट को ऑनलाइन सेलर के माध्यम से सेल करके एक तगड़ी कमाई आसानी से कर सकते हैं|
सेलर और कस्टमर के प्रोडक्ट आदान-प्रदान में जो कमीशन के तौर पर आपकी कमाई होती है वह लाखों में जाते हैं| आगे पढ़ें….आगे बढ़े
48 Fitness Trainer से पैसे कमाए
Fitness Trainer फ्री में घर बैठे रोज पैसे कैसे कमाए, इसका सही उत्तर है जितना ऑनलाइन लोगों का वजन कम करवाओगे उतना ज्यादा पैसे तुम आओगे|
ऑनलाइन पैसा कमाना आज के समय में फिटनेस ट्रेनर के लिए एक बेहतरीन मौका है| जिस फिटनेस ट्रेनिंग में आपको पहले नॉलेज हो के विषय में ऑनलाइन पैसा कमाना शानदार ऑप्शन है|
हर नव युवा, बॉयज, गर्ल्स, बूढ़े, जवान सभी अपने शरीर को तंदुरुस्त रखने के लिए कुछ ना कुछ प्रयास करते रहते हैं लेकिन सही ट्रेनर ना मिलने की वजह से वह इस गोल में फेल हो जाते हैं|
आप उनकी इस डिमांड को पूरा कर एक विश्वसनीय टीम बना सकते हैं जो आपको हमेशा के लिए पैसा कमाई तो देगी साथ में बढ़ती ही जाएगी|
अपने ट्रेन प्रोफेशन को बढ़ाने के लिए आप चैनल गाइड लाइन की-
- ऑडियो रिकॉर्ड
- ई बुक रेडी
- सेल्फ वेबसाइट
- यूट्यूब चैनल
और इस तरह से सभी प्लेटफार्म का सहारा लेकर अपनी एक ब्रांड वैल्यू क्रिएट कर सकते हैं जिससे आपको ऑनलाइन ज्यादा पैसा कमाने में मदद करेगी| आगे पढ़ें….आगे बढ़े
49 Voice Over करके पैसे कमाए
आज के समय Voice Over करके पैसे कमाना एक शानदार ऑप्शन है| छोटे से यूट्यूबर से लगाकर बड़ी सी कंपनी को वीडियो, क्लिप्स, एड, स्माल फिल्म, रिकॉर्डिंग,क्रिएटिव टोंस,अट्रैक्टिव वॉइस ओवर आर्टिस्ट की डिमांड हमेशा रहती हैं|
वॉइस ओवर आर्टिस्ट को अपने वॉइस से ज्यादा पैसे कमाने के लिए ऑनलाइन कैरियर बनाना चाहिए| आपने कई तरह के सैंपल से रेडी कर सकते हैं जो आपको कार्य दिलाना और पैसे कमाने में मदद करेंगे|
हिमांशी पहले सामान्य यूट्यूबर के रूप में कार्य करती थी लेकिन अब वह एक वॉइस ओवर आर्टिस्ट के रूप में वॉइस ओवर करके महीने के लाखों रुपए कमा रही हैं| आगे पढ़ें….आगे बढ़े
50 Facebook से घर बैठे फ्री में पैसे कमाए
घर बैठे डेली फ्री में पैसे कैसे कमाए Facebook से, इसका सही जवाब हां आप फेसबुक से फ्री में घर बैठे पैसे कमा सकते हैं और कई सारे लोग पैसे कमा भी रहे हैं|
आज आपको हर किसी के मोबाइल में फेसबुक ऐप इंस्टॉल दिख जाएगा और दिन का कई सारा टाइम इंटरटेनमेंट मैसेज वीडियो क्लिप्स और कई तरह से लोग फेसबुक पर भी जाते हैं| अगर इसी समय को पैसे कमाने में उपयोग किया जाए तो एक्सीडेंट के लिए बहुत ही फायदेमंद होगा|
चाहे आप जॉब कर रहे हो या महिला हो हाउसवाइफ हो कई ऐसे तरीके हैं फेसबुक से पैसे कमाने के
जैसे स्पॉन्सरशिप, फेसबुक मार्केटप्लेस, एफिलिएट मार्केटिंग, कोर्स बेचकर पैसे कमा सकते हैं|
फ्री में घर बैठे डेली पैसे कैसे कमाए, फेसबुक से तो उसके लिए
- फेसबुक पेज बनाएं
- फेसबुक ग्रुप बनाएं
- टॉपिक सेलेक्ट कर
- रोजाना सही कॉन्टेंट अपलोड करें
- ग्रुप्स के अथॉरिटी बढ़ाएं
- ग्रुप से को ग्रो करें
- कई तरीकों से फेसबुक ग्रुप को मोनेटाइज करके फेसबुक से पैसे कमाए
आप भी महीने के 40 से 50 हजार रुपए आसानी से कमा सकता है फेसबुक से| दिन का 2 से 4 घंटा काम करना है, ऑनलाइन की न्यू अपडेट और मार्केट डिमांड के आधार पर सही वर्क करते जाएं|
आगे पढ़ें….आगे बढ़े
51 Telegram से फ्री में पैसे कमाए
Telegram से फ्री में घर बैठे डेली फ्री में पैसे कैसे कमाए, जब सुनते हो तो आपको विश्वास नहीं होता है लेकिन हां आप टेलीग्राम से पैसे कमा सकते हैं| टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए आपको-
- रोजाना दो से 4 घंटे काम करना होगा
- बिजनेसमैन, जॉब में हो, स्टूडेंट हो या हाउसवाइफ, पैसे कमा सकते हैं
- प्रतिदिन 1 से 2 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं
- टेलीग्राम एप डाउनलोड करें
- टेलीग्राम चैनल क्रिएट करें
- टॉपिक चुने और कंटेंट अपलोड करें
- टेलीग्राम चैनल पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ें
टेलीग्राम चैनल से पैसे कमाने के लिए स्पॉन्सर्ड, कोर्सेज, एफिलिएट मार्केटिंग, जैसे कई सारे तरीकों से महीने के लाखों रुपए कमाना आसान है|
इसे आप फ्री में पैसे कमाने का है बहुत बढ़िया जरिया मान सकते हैं| वैसे तो आपको पैसे कमाने के आनेको विकल्प मिल जाएंगे| लेकिन टेलीग्राम उनमें से सबसे बेहतरीन और विश्वसनीय प्लेटफार्म है|
आगे पढ़ें….आगे बढ़े
52 Dream11 से ऑनलाइन पैसे कमाए
Dream11 से ऑनलाइन पैसे कमाए, हर उस व्यक्ति को उसके बारे में जानकारी है जो स्पोर्ट्स में रुचि रखता हो| यह बिल्कुल फ्री है, इसमें आप टीम बनाकर काम कर सकते हैं, कई सारे लोग दिन के लाखों रुपए भी कमा रहे हैं|
हर कोई dream11को जानता है, क्रिकेटर अक्सर इसका प्रमोशन करते रहते हैं, Dream11 को रेफर कर के भी पैसे कमाए जा सकते हैं| आपको अपनी टीम पहले नंबर पर लानी होती है ऐसा होने पर लाखों रुपए मिलते हैं|
अक्सर लोग क्रिकेट के बारे में जानकारी रखना बहुत पसंद करते हैं उन लोगों के लिए dream11 से पैसे कमाना है हम बात हो गई है|
में मानता हूं कि कुछ पैसे आपके लगते हैं लेकिन अगर आप थोड़ा दिमाग लगाकर उस पर काम करते हो तो लाखों रुपए कमाने का भी मौका मिलता है|
dream11 पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है|
जब भी कोई काम करेगा हर काम में परेशान होती है dream11 में भी है पर संभल कर काम करेंगे तो लाखों रुपए कमाना बहुत आसान है|
Dream11 से पैसे कमाने के लिए अच्छे से टीम बनाकर खेलना आवश्यक है| आगे पढ़ें….आगे बढ़े
53 Google Pay और Paytm से ऑनलाइन पैसे कमाए
Google Pay और Paytm से ऑनलाइन फ्री में पैसे कैसे कमाए, उन लोगों के लिए आसान है जिसको इनकी समझ है| डिजिटल जमाना है गूगल पे और पेटीएम भी डिजिटल एप्स हैं जिनका के लेन-देन में उपयोग किया जाता है|
हम सभी को सामान खरीदते हैं तो लेनदेन फोन पर जैसी एप्स के द्वारा करते हैं| और भी कई काम जैसे हैं बिल पेमेंट करना, मोबाइल रिचार्ज कर, हजारों लाखों में लेनदेन करना जैसे अनेकों कार्य करते हैं|
पेटीएम और गूगल पे आपको कुछ ना कुछ कैशबैक देते रहते हैं| यह कैशबैक ऑफर आपको शॉपिंग करने में हेल्प करते हैं इस तरह आप पेटीएम और गूगल पे यूज कर अच्छी खासी इनकम भी कर सकते हैं| पेटीएम और गूगल पे से शॉपिंग करके|
हमने क्या किया ऑफलाइन लेनदेन को ऑनलाइन किया, ऑनलाइन लेनदेन में जो कैशबैक मिला उसकी शॉपिंग कर ली, इस तरह शॉपिंग भी हो गई और पैसे भी कमा लिए| आगे पढ़ें….आगे बढ़े
54 Email Marketing से फ्री में पैसे कमाए
Email Marketing से फ्री में पैसे कैसे कमाए, बहुत ही आसान तरीका है| इसकी खासियत यह है कि यह पुराने समय से ईमेल मार्केटिंग जो कि आज भी लोगों के पसंदीदा मार्केटिंग में से एक है|
जब भी किसी सर्विस प्रोडक्ट को मार्केट में सेल किया जाता है तो ईमेल मार्केटिंग का ऑप्शन सबसे ऊपर रहता है|
आज आप ईमेल मार्केटिंग करके महीने के हजारों लाखों रुपए आराम से कमा सकते हैं| इसके लिए आपको ज्यादा से ज्यादा लोगों को ईमेल भेजना होता है,
इस ईमेल में अपने प्रोडक्ट के बारे में पूरे विस्तार से बताकर आप ज्यादा से ज्यादा लोगों को उसे खरीदने के लिए कन्वेंस कर सकते हैं|
जितने ज्यादा लोग आपके ईमेल में बताएं प्रोडक्ट को परचेज करते हैं
उतने ही ज्यादा फायदा आपको ई-मेल से पैसे कमाने में मिलता है| एक तरह से ईमेल मार्केट फ्री मार्केटिंग के रूप में पैसे कमाने का तरीका भी है|
पैसा कमाने के लिए आप आज के समय में ईमेल मार्केटिंग का उपयोग करके अपने सर्विस कोर से दिया प्रोडक्ट्स को ज्यादा लोगों तक एक सही ढंग से प्रस्तुत करें| आगे पढ़ें….आगे बढ़े
55 PPD Websites से पैसे कमाए
PPD Websites से पैसे कैसे कमाए –
- इस पर कोई भी स्टूडेंट, हाउसवाइफ, बिजनेसमैन, या जॉब वाले व्यक्ति पैसे कमा सकते हैं
- यह बिल्कुल फ्री की सुविधा है
- रोज आप दो से 3 घंटे काम कर ले
- कार्य अनुसार 2 से 3 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं
- कई सारे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म भी अवेलेबल हैं उनका उपयोग आप कर ले
PPD का मतलब पैड पर डाउनलोड के रूप में जाना जाता है | जितने ज्यादा डाउनलोड आप करवाओगे उतनी ही ज्यादा पैसे पीपीटी नेटवर्क से कमाने का मौका मिलता है|
घर बैठे डेली पैसे कैसे कमाए पीपीटी नेटवर्क से तो फ्री में पैसे कमाना बहुत आसान है |
- विश्वसनीय व्यक्ति की तलाश करें
- अपना अकाउंट बनाएं
- इसमें दिए वीडियो, पीडीएफ फाइल, सॉफ्टवेयर, और कहीं चीजें को ज्यादा से ज्यादा लोगों से डाउनलोड करवाना होती है |
जितनी ज्यादा लोगों तक आपकी पहुंच होंगे आप उतने ही ज्यादा व्यक्तियों को पीपीटी नेटवर्क के जरिए डाउनलोडिंग करवा सकते हैं|
और अपने आय को बढ़ाने में अपनी खुद की है मदद कर सकते हैं| इनमें से PPD नेटवर्क वेबसाइट का चुनाव आप कर सकते हैं
- Sharecash
- Indicash
- TheFile.me
- Usercloud
इनके अलावा भी आपको और कई सारी बीपीटी नेटवर्क वेबसाइटस मिल जाएंगे| अब आप PPD नेटवर्क से पैसे कमाने के तरीके जान चुके हैं| तो चलिए आगे पढ़ें….आगे बढ़े
56 Stocks में निवेश करके ऑनलाइन पैसे कमाए
शेयर मार्केट के बारे में तो आपने सुना ही होगा, पहले के बजाएं आज के समय में ज्यादातर लोग शेयर मार्केट से पैसे कमा रहे हैं| जिसे भी शेयर मार्केट के समज है वह दिन के लाखों रुपए बड़ी आसानी से कमा लेता है लेकिन बिना नॉलेज के कई लोग इसमें पैसे गवा भी देते हैं|
शेयर मार्केट एक बहुत ही बढ़िया तरीका है ऑनलाइन पैसे कमाने का| आप जिस प्रोफेशन में हो शेयर मार्केट से पैसे कमा सकते हैं
वह भी अपने मोबाइल से, Upstox और कई सारी एप्स प्ले स्टोर से डाउनलोड कर, रोजाना लाखों रुपए कमाना आसान हो गया है|
सर मार्केट से घर बैठे फ्री में पैसे कैसे कमाए तो उसके लिए
- प्ले स्टोर से (अपस्टॉक्स) Upstox जैसी एप्स डाउनलोड करें
- इन एप्पल अपना डिमैट अकाउंट ओपन करें
- जरूरत के लिए पैन कार्ड, आधार कार्ड
- शुरू में मिले बोनस का उपयोग करें
- अपस्टॉक्स रेफर एंड अर्न का बढ़िया तरीका है
- अच्छी इनकम के लिए अपस्टॉक्स पर ट्रेडिंग करें,SIP का उपयोग करें या म्यूच्यूअल फंड के जरिए पैसे कमाए
आपको इसमें दिन के 3 से 4 घंटे काम करना है और महीने के लाखों रुपए कमाना आपको आ जाएगा| बिना ना ले शुरू में लॉस हो सकता है लेकिन काम सीख लोगे तो पैसा भी जरूर मिलेगा| अगर आप सोचते हैं कि शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए वह भी फ्री में तो आप Upstox से इस कार्य को शुरू कर सकते हैं| अपस्टॉक्स शेयर मार्केट ऐप है आप जितना चाहे उतना पैसा इस तरीके से कमा सकते हैं| आजादी और नॉलेज के लिए आगे पढ़ें….आगे बढ़े
57 Mobile App से पैसे कमाए
आपको अपने मोबाइल में कई सारी एप्स मिल जाएंगे जो कि किस ने किसी तरह कैसे मोबाइल के लिए बनाई गई है| यह पैसे कमाने का सबसे अनोखा तरीका है|
आप चाहे तो इस तरह के एप्स को डाउनलोड करके भी महीने के लाखों क्या करोड़ों रुपए कमा सकते हैं सिर्फ आपको अपने स्किल्स पर ध्यान देना होगा
और जितने बेहतरीन एप्स आप डेवलप कर पाएंगे उतना ही ज्यादा चांसेस है कि आप सफल हो जाएंगे|
खूब सारा पैसा कमाने के लिए कड़ी मेहनत कर इस फील्ड में अपना हाथ आजमा सकते हैं| आगे पढ़ें….आगे बढ़े
58 Refer and Earn से पैसे कमाए
Refer and Earn से पैसे कमाए, भोसारी ऐप्स है जो कि आप रेफर करने का मौका देती हैं इसके आधार पर ही आप अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं|
आप अपने फ्रेंड सर्कल से लगाकर कई सारे व्हाट्सएप ग्रुप, फेसबुक ग्रुप्स और अन्य सोशल मीडिया का सहारा लेकर रेफर एंड अर्न के द्वारा अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं|
फ्लिपकार्ट, पेटीएम, स्नैपडील, रेफर करने के आपको कैशबैक देती हैं और कुछ पॉइंट्स भी जो कि आपकी इनकम बढ़ाने में हेल्प करेंगे|
इस फील्ड में अनेकों एप्स लांच हो चुकी है जो कई तरीके से आपको पैसे कमाने में एक बढ़िया विकल्प दे रही है| आगे पढ़ें….आगे बढ़े
59 Art बेच कर पैसे कमाए
हुनर हर किसी के पास में होता है बस जरूरत है उसे निखारने की और लोगों तक सही ढंग से पहुंचाने की| आर्टिस्ट अपने आर्ट से घर बैठे बहुत से डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग कर लाखों करोड़ों रूपयों में रनिंग कर सकता है|
आर्ट से पैसे कमाने के लिए सिर्फ अपने हुनर को डिजिटलाइज करना आना चाहिए इसके लिए आप ड्राइंग, पेंटिंग, डिजिटल आर्ट, डिजिटल ग्राफिक, ऐसे कई तरह के काम करके जो मार्केटप्लेस जैसे अमेजॉन, ebay पर अपने कलाकृति को बेचकर पैसे कमाने का जरिया बना सकते हैं|
आगे पढ़ें….आगे बढ़े
Click Post :
Google से Copyright Free Images कैसे Download करें?
Dream11 Kya Hai
Nasa Kya Hai
Garena Free Fire Game
Benefits of Blogging
60 Consultant बनकर पैसे कमाए
आजकल मार्केट में अपनी स्किल्स को एक बिजनेस के रूप में खड़ा करना बहुत आवश्यक हो चुका है| ऐसे में यदि आप किसी स्पेशल स्किल्स के मास्टर है तो जैसे फाइनेंस के सलाहकार बनकर महीने के लाखों में कमाई कर सकते हैं|
अपने फाइनेंस स्केल को छोटे या बड़े स्तर पर ट्रेनर बनकर,पर्सनल कोच बनकर,कंसल्टेंट बनकर, इस तरह से लाखों-करोड़ों लोगों को लाभ पहुंचाकर खुद अपने लिए महीने के लाखों करोड़ों रुपए इनकम कर सकते हैं|
लोगों की परेशानी पैसे कमाना नहीं उसे सही तरीके से मैनेज करना होती है अगर फाइनेंस की जानकारी होने होगी तो कम पैसे में भी लोग ज्यादा अच्छे खुशहाल जिंदगी जी सकते हैं और ऐसे में आप का सही मार्गदर्शन फोन के लिए एक गुरु के समान होगा यह कार्य आप ऑनलाइन डिजिटल वर्क के रूप में भी बड़ी आसानी से कर सकते हैं|
आज के समय में कंसलटेंट बनकर फ्री में घर बैठे पैसे कमाना बहुत ही बढ़िया तरीका है|
कंसलटेंट कार्य की कई फील्ड है जैसे-
- करियर कंसलटेंट
- फाइनेंस कंसलटेंट
- एजुकेशन कंसलटेंट
- हेल्थ एंड फिटनेस कंसलटेंट
- मैनेजिंग कंसलटेंट
बुद्धि विकास की जननी है उसे विकसित करें आगे पढ़ें….आगे बढ़े
61 Game खेलकर डेली घर बैठे फ्री में पैसे कैसे कमाए
Game खेलकर डेली घर बैठे फ्री में पैसे कैसे कमाए, क्या बात है खेल का खेलना और पैसे की कमाई भी, गेमिंग इंडस्ट्री काफी हद तक आज के समय में फैल चुकी हैं|
घर बैठे फ्री में पैसे कमाने के लिए गेम खेल कर पैसे कमाना एक शानदार तरीका है| अगर आप बढ़िया गेम प्लेयर है तो यूट्यूब पर अपना एक चैनल क्रिएट करें और रोजाना क्रिएटिव गेमिंग के वीडियो डालेंगे तो कुछ समय बाद फॉलोअर्स बनने से आपके लोकप्रियता के साथ आप महीने के लाखों रुपए दूसरे यूट्यूबर की तरह कमा सकते हैं|
यूट्यूब के अलावा भी कई तरह के प्लेटफार्म में जिन पर गेम खेल कर आप पैसे कमा सकते हैं जैसे dream11,विंजो,एमपीएल यह सब भी आपको गेम खेल कर पैसे कमाने का मौका देते हैं|
रोजाना गेम खेल कर पैसे कमाने का सबसे अच्छा फायदा यह है कि आप महीने के 50 से 60 हजार रुपए आसानी से कमा लेंगे और वह भी बिल्कुल फ्री में| सिर्फ कुछ समय आपको गेम खेलने में जरूर बिताना होगा जिस गेम में आपकी रुचि हो| आगे पढ़ें….आगे बढ़े
62 Google से फ्री में पैसे कमाए
आपका सोचना कि घर बैठे डेली फ्री में पैसे कैसे कमाए, तो Google एकमात्र ऐसा समुद्र है जिससे आप अनेकों जगह से पैसे कमा सकते हैं और वह भी बिल्कुल फ्री में बिना पैसा लगाए|
जितनी ज्यादा गूगल की समाज आपको होगे आप इसके कई सारे प्लेटफार्म से लाखों क्या करोड़ों में कमाई कर पाएंगे| पैसे कमाने के लिए आज लाखों-करोड़ों लोग गूगल का ही सहारा ले रहे हैं|
जिनमें से एक मैं भी हूं जो आपके लिए इस ब्लॉग पोस्ट को गूगल के माध्यम से पहुंचा पाया| हमारा प्रयास और कोशिश कैसी रही सराहना करके जरूर बताएं|
व्यापारी, दुकान, स्टूडेंट, महिलाएं,कोई प्रोफेशन या जॉब वाले हो, सभी के लिए गूगल अवेलेबल है| बिना पैसा लगाए सिर्फ 4 से 6 घंटे अपने किसी स्पेशल टॉपिक पर वर्क करने की जरूरत है और रोजाना आप दो से ₹5000 बड़ी आसानी से कमा लेंगे| जो कि किसी भी जॉब,व्यापार से कई गुना ज्यादा है|
गूगल पर आप फुल टाइम या पार्ट टाइम दोनों तरीके से काम कर सकते हैं| समय की कोई पाबंदी नहीं आप जब चाहे तब कार्य करें सुबह, शाम या दोपहर..
“सोच रहे हैं कि गूगल से पैसे कैसे कमाए, गूगल से कितना कमा सकते हैं तो इसकी कोई सीमा नहीं है और ना ही इसका सटीक उत्तर”
- यूट्यूब
- गूगल ऐडसेंस
- गूगल एडवर्ड
- Blogger.com
- गूगल Pay
- गूगल जॉब्स
- गूगल एडमॉब
- गूगल मैप्स
और भी बहुत कुछ जो आपको गूगल से पैसे कमाने में हेल्पफुल रहेंगे
बिल्कुल मुफ्त में पैसे कमाने के तरीके बताए हैं जिनको आप गूगल इनकम सोर्स के तरीकों में से सबसे बेस्ट के रूप में उपयोग कर सकते हैं
आगे पढ़ें….आगे बढ़े
FAQs: Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye
ऑनलाइन पैसे कमाना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन इसकी समझ और सही दिशा मैं कार्य करना बहुत जरूरी होता है तभी आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं|
वैसे किसी भी कार्य को करने के लिए नॉलेज का होना बेहद जरूरी होता है ठीक इसी तरह ऑनलाइन से भी पैसे कमा सकते हैं|
हर वो चीज जो नॉलेज में बदलती जाए और समय के साथ ग्रोथ होती जाए पैसे कमाने के तरीकों में शामिल हो जाते हैं|
आज आपने पैसे कमाने का आने का तेरे को के विषय में जाना आपको जो उचित लगे का उपयोग कर अपने नॉलेज को बढ़ाते हुए लोगों के हेल्प करें और महीने के लाखों रुपए फ्री में कमा सकते हैं|
ऑनलाइन पैसे कमाने के कौन-कौन से तरीके हैं?
Video creation, Text creation, Graphics creation, script creation, Blogging, virtual assistant, YouTube, online survey, Social manager, इस तरह आप अनेकों तरीकों से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं
online ghar baithe paise kaise kamaye in hindi 2022 में वैसे मेरे बताएं यह कुछ इस तरीके हैं लेकिन आप चाहे तो एफिलिएट मार्केटिंग ब्रांड प्रमोशन स्पॉन्सरशिप इन तरीकों से भी पैसे कमा सकते हैं|
नोट :- किसी भी फील्ड में हाथ आजमाने से पहले अपनी स्किल्स को तेज कर ले जितनी ज्यादा आपके स्कूल जाओगे इतने कम समय में ज्यादा पैसे कमाने का हुनर आप सीख जाओगे|
एक बार इस पेज को पैसे कमाने के लिए लगा दोगे तो इसका से बढ़ाने का समय ही नहीं मिलेगा ऐसा मैं पहले इसका उसको जितना चाहो बढ़ा सकते हो उसके बाद ही पूरी शिद्दत से पैसे कमाने में अपने हाथ आजमाए|
एक दिन जरूर आप लाखों रुपए कमाने वाले पर्सन की लाइन में सबसे आगे खड़े होंगे “बेस्ट ऑफ लक” थोड़ा आगे जरूर पढ़ें …
मोबाइल से पैसा कैसे कमाए?
मोबाइल से पैसे कमाने वाला एप्प कोई मजाक नहीं है लेकिन हर किसी के जेब में मोबाइल है यह बात सबको पता है| मोबाइल से पैसा कमाने का तरीका,
जिस किसी को भी यूट्यूब का नॉलेज है वह अपने साधारण वीडियो बनाकर शुरू में पैसे कमा सकता है और जैसे-जैसे कुछ पैसे आने लगे
अपने वीडियो कॉलेज को प्रोफेशनल बनाकर एक अच्छी खासी इनकम सिर्फ एक प्लेटफार्म यूट्यूब के जरिए ही कर सकता है ऐसे कई सारे प्लेटफार्म है|
जो मोबाइल पर ही आपको कार्य करने की अनुमति देते हैं अगर धीरे-धीरे आप सभी प्लेटफार्म पर यूज करते हैं तो लाखों रुपए कमाने से आपको कोई रोक नहीं सकता तो आज ही ब्लॉगिंग, यूट्यूब, इंटर के प्लेटफार्म पर कंटेंट क्रिएशन और लोडिंग करना शुरू कर दें|
फ्री में पैसे कैसे कमाए?
फ्री में पैसे कमाने के लिए आपको किसी भी प्लेटफार्म पर सिर्फ ईमेल आईडी आने तरीकों से साइन इन या लॉगइन करना होता है|
और उस पर कार्य करके आप फ्री में बिना पैसा लगाए पैसा कमा सकते हैं |
भोसारी सी साइड में है जो आपको आपके कार्य के अनुसार सीधे आपके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर देती हैं, कभी-कभी अमाउंट डॉलर के रूप में दिए जाते हैं |
Fiverr, Youtube, Captcha ऐसे बहुत से कार्य जो बिना पैसा लगाए किए जा सकते हैं
रोज से पैसे कैसे कमाए?
रोज पैसे कमाने के लिए आपको अपने दिमाग का इस्तेमाल करना होगा| जितना ज्यादा आप मैंने आईडिया उसको सोच लोगे और उसे जितनी जल्दी हो सके इंप्लीमेंट करोगे तो रोज पैसे कमाना आपके लिए आसान हो जाएगा|
आप चाहे तो एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए रोज पैसा कमा सकते हैं| सिर्फ एफिलिएट प्रोडक्ट लिंक को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करना होते हैं और जब लोग इस लिंक से खरीदते हैं तो आपको कमीशन के तौर पर अच्छा-खासा पैसा मिलता है|
पैसे कमाने वाले ऐप कौन कौन से हैं?
बहुत ही फेमस एप्स के नाम Meesho,Swagbucks, TaskBucks, mCent और भी ऐसे कई सारे ऐप्स है जिन पर कार्य करके पैसे कमा सकते हैं तो मेरे बताएं पैसे कमाने के तरीके आपको कैसे लगे उम्मीद है आप किसी ना किसी ऐप से पैसे कमाना जरूर शुरू कर देंगे|
Last word on free me ghar baithe paise kaise kamaye
जमाना ऑनलाइन का है, परिवर्तन प्रकृति का नियम है, समय के साथ बदलना हमारी नियति है और बदलाव हमारी प्रकृति| जिसने इस बदलते युग में बदलती डिजिटल प्रकृति को स्वीकार कर लिया| समझ लो वह लाखों करोड़ों का मालिक बन गया|
आज गांव में पैसे कमाने के तरीके, इंटरनेट से पैसे कमाना बहुत आसान हो गया है| जो Skill आपको आता है पैसे कमाने के लिए उसे उपयोग करें, सीखने के लिए भी इंटरनेट पर चीजें भरी पड़ी है,
थोड़ा समय निकाल कर सीख लीजिए| उसके बाद पैसे कमाना शुरू कर दीजिए| मिल गए होंगे आपको जवाब इन सवालों के (50 तरीके) डेली घर बैठे फ्री में पैसे कैसे कमाए,
घर बैठे डेली व्हाट्सएप्प से पैसे कैसे कमाए , 50+ Tarike Ghar Baithe Daily Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye, Daily ghar baithe paise kaise kamaye, Paise kamane ke tips in Hindi, online paise kamaye, रोज पैसे कैसे कमाए, Online ghar baithe paise kaise kamaye website, घर बैठे पैसे कमाने वाला एप्प, मोबाइल से पैसे कैसे कमाए, घर बैठे फ्री में पैसे कैसे कमाए,
जीवन का आधार “पैसा” की इस जानकारी को पढ़ने के लिए जो “समय” आपने दिया उसका शुक्रिया…
“मुलाकात के लिए आते रहिएगा” Loreshala.com पर…
ये भी पढ़ें-