Blog Comment से Traffic जान लो अगर आप एक Blogger हैं तो दूसरे Blog पर Comment से Traffic and Backlinks कैसे बढ़ाएं? [In Hindi] यह आपके Blog को traffic के साथ backlinks दोनों देता है और साथ में better friendship भी बनती है.
सही से Comment करना सामने वाले को blog post लिखने के लिए प्रेरित करता है गलत comment को blogger approved भी नहीं करता और इससे आपको भी किसी प्रकार से help नहीं मिलती उल्टा आपका और दूसरे का समय बर्बाद होता है.
आप जितने अच्छे से Comment करेंगे Blog कि value बढ़ेगी और जो भी आपकी comment को read करेगा उसे आपका नाम याद रह जाता है. जिससे आपकी एक positive person की छवि create होती है आप चाहते हैं कि दूसरे blogger से आपकी दोस्ती हो. उसके बारे में आपको जानने की इच्छा है तो अच्छे से comment करना एक बहुत बढ़िया option है.
Table of Contents
Blog पर comment से traffic and backlinks कैसे बढ़ाएं? [in hindi]
इस post में आप यही जानेंगे कि comments से backlinks कैसे बढ़ाते हैं comment करने से traffic कैसे बढ़ता है. यह सच है कि आप अपने blog को बढ़िया grow कराने के लिए काफी कुछ मदद comment के जरिए आसानी से ले सकते हैं. जरा सोचिए कितने blog ऐसे हैं जिन पर अपने आपको, अपने blog पर जो comment पसंद है ऐसे comments किए हो बहुत कम या करे ही नहीं.
तो फिर आप अपने blog पर अच्छे comments की उम्मीद किससे करेंगे और वैसे भी किसी ने कहा है जैसा आप दोगे वैसा आपको मिलेगा. दूसरे के Blog पर अच्छे comment करोगे तो आपको भी अच्छा लगेगा और ऐसी आदत बनने से आपके अंदर विचार धीरे-धीरे अच्छे आने लगेंगे और आपको blog post लिखते time आपके शुद्ध विचार आपको एक अच्छा blog post लिखने को मजबूर कर देगा. आइए जान लेते हैं comments कैसे करें?
# Step1 Blog को बेहतर बनाने के लिए Comments करें:
आपका Blog जिस भी category से हो उसे popular बनाने के लिए आपको मेहनत तो करना होती है. इसके लिए आपको traffic की आवश्यकता होती है और आप backlinks भी चाहते हैं और अगर SEO भी हो जाए तो फिर क्या बात. हर काम को करने के लिए एक बेहतर relationship का होना बेहद जरूरी होता है. और यह सब आप दूसरे के blog पर professional comment करके अपने blog को grow करवा सकते हैं.
Backlinks :
Blog को सर्च में लाने के लिए backlinks काफी important role play करती है. हर कोई ज्यादा से ज्यादा Backlinks अपनी Website / Blog पर चाहते हैं आपकी यह ख्वाहिश आपके comment के द्वारा सरल हो जाती है. आप अपने website के लिए backlinks बनाने के लिए दूसरे के blog पर best comment करते हैं तो आपको blog के लिए help मिलती है आपको इसकी पूरी जानकारी होना बहुत जरूरी है.
Traffic :
आप अपने blog की traffic बढ़ाना चाहते हैं सारी चीजों के साथ-साथ आपको दूसरे blog पर comment पर भी अपना कुछ समय व्यतीत करना चाहिए. जिससे आपके Visitor’s बढ़ने की संभावना रहती है इसके लिए आपको दूसरे blog पर बेहतरीन comment करना होगा. जिससे
लोगों का विश्वास आप पर बन जाए.
Add links :
आपने किसी दूसरे की post पड़ी और वहां आपको comment करने की इच्छा हो रही हो. तो आप बेहतरीन comment के साथ link add कर सकते हैं जिससे लोगों की help हो सके अच्छी जानकारी वाली link ही add करें.
SEO बढ़ाएं comment करके :
आपकी blog का search engine ranking बढ़ाने का best तरीका related blogs पर professional comment करना है. आप अपने blog से related blogs पर comments करेंगे तो इसके Chanses ज्यादा है कि आपको grow मिलेगी. इससे आपके blog की traffic बढ़ेगी
backlinks भी मिलेगी और search भी बढ़ेगा. आप अपने blog को professionally promote कर सकते हैं जब भी आप कमेंट करें तो एक से दो शब्द मैं ना करें, उससे करीबन 10-15 words या उससे बड़ी size में करें. एक blogger की तरह comment करें जो अपने काम के प्रति जागरूक दिखे.
Community Build :
यह बात सही है कि संगठन में शक्ति है अक्सर मैंने देखा है कि कुछ Blogger आपस में एक दूसरे से जलते रहते हैं लेकिन इससे उन्हें फायदा नहीं नुकसान ही उठाना पड़ता है. Top level के blogger community बनाने पर विश्वास रखते हैं.
अपना relation मजबूत करना चाहते हैं. जिससे उन्हें कई प्रकार से help भी मिलती हैं आप एक मजबूत comment करने की आदत से दूसरे blogger से relationship बड़ी आसानी से कर सकते हैं.
जितने ज्यादा blogger से आपका रिश्ता बनता जाएगा आपको कई चीजें सीखने को मिलेगी साथ में आपके blog की growth भी बढ़ेगी.
# Step 2 Blog को Popular बनाने के लिए ऐसे Comment करें :
लेख पूरा पढ़ें :
जब आप Post को पूरा व ध्यान से पढ़ते हैं तो आपको लिखने वाले का तरीका उसने जो लिखा उससे सीख वह उसकी मेहनत आपको नजर आएगी. आप कुछ new learn करो तो या आपके सवाल, सुझाव हो आप बढ़िया सा comment कर पाओगे. जिससे आपको भी फायदा होगा और आपके blog को भी.
New तरीके अपनाएं :
यह देखें कि post मैं सभी या ज्यादातर comments छोटे हैं या बड़े उनके विपरीत size के Comments का तरीका useful होगा. Bold, Italic comments का भी उचित उपयोग करें. यह आकर्षित दिखेंगे आपके Comment का तरीका जितना नया होगा आपको benefit भी मिलेगा.
प्रश्न पूछे :
आप nice, very nice, good post आदि यह सब कहने के बजाय. आपने जो post पड़ी उसीसे संबंधित जो doubt आपके मन में हो उसे पूछना ज्यादा फायदेमंद साबित होता है. blogger आपके छोटे small word का answerदेने के बजाय आपके question का उत्तर देना ज्यादा उचित
समझेगा. इससे अन्य लोगों को भी उत्तर मिल जाते हैं.
Small List Comment करें :
कभी-कभी क्या होता है हमें जानकारी बहुत अच्छी लगती है और कुछ जानने के लिए comment मैं हम 4-5 सवाल पूछना चाहते हैं तो हमें सारे doubts को एक साथ ना लिखकर एक best तरीके से list format मैं लिखना चाहिए जिससे blogger को पढ़ने व सभी का answer देने में आसानी हो.
पहचान बनाएं :
आप जब comment करें तो अपने सही नाम email के साथ करें. जिससे आपकी एक पहचान बन जाती है यही आप चाहते भी हैं. अब जब आप इस post के नीचे एक बेहतरीन comment करेंगे. तो इससे blogger और आपके बीच एक लगाव बढ़ता है. कोशिश करें आप नाम के साथ अपनी पहचान फोटो को भी add कर सकें. आपकी पहचान बढ़ने से आपको blog traffic मैं काफी help मिलेगी.
Limited Comment करें :
जब आप किसी blog की post पढ़ते हैं तो सभी Post पर comment करना जरूरी नहीं होता है. बहुत सारी post ऐसी होती हैं जिनसे हमें कुछ सीखने को मिलता है व लगता है हमें comment करना चाहिए तो जरूर करें. या कुछ सुझाव देना चाहते हैं जो helpful हो तो भी comment करें.
अन्यथा आपका और blogger का समय ही बर्बाद होगा.
Happy Comment Rule :
जब आप किसी को comment करना जरूरी समझते हैं तो उसे इस अंदाज में करें कि सामने वाले को हंसी भी आए और आपकी बात में वजन भी हो. जिससे आपकी comment सबकी नजर में भी बड़ी आसानी से आ जाएगी और blogger भी जवाब देगा.
Agree व Disagree :
कभी-कभी कुछ ऐसी चीजें होती है जो सामने वाले से हमें थोड़ी अलग लगती है तो ऐसे में आप अपने विवेक का इस्तेमाल कर सामने वाले से Agree या Disagree हो सकते हैं और अपना मत रख सकते हैं जो कि जरूरी भी है.
क्योंकि दुनिया में प्रत्येक व्यक्ति को संपूर्णता का ज्ञान होना मुश्किल है. एक चीज याद रखें, अपने भाव प्रकट करते वक्त अपने विवेक को जरूर साथ रखें.
सही भाषा का चुनाव :
आपको चाहिए कि आप सही Languageका चयन करें अगर post English मैं है तो English मैं ही comment करने का प्रयास करें. किसी अन्य भाषा में हो तो उसी का चयन अपने शब्दों में करें आपको फायदा जरूर मिलेगा. Blog Comment से Traffic in hindi.
कोशिश करें कि अर्थ पूर्ण बात सीमित शब्दों में कहें.
Result :
यह सोच कर Comment ना करें कि फायदा होगा. सिर्फ सीखने और सिखाने व help के उद्देश्य से करें. जिससे आपको एक दिन जरूर growth मिलेगी.
यह ना सोचें कि सिर्फ comment करना है अपनी तरफ से कुछ value add करें. इसमें आपका किसी भी तरह स्वार्थ नहीं होना चाहिए.
अपने comment के बगल में share का भी option मिलता हैं. जिन्हें आप पसंद आने पर share भी कर सकते हैं जो कि आपकी सच्ची भावना को प्रकट करता है.
आप एक positive blogger के रूप में व्यवहार करने लगते हैं. जो कि top level blogger बनने के लिए बेस्ट गुण माना जाता है.दूसरे Blogs पर comment कैसे करें? comment से Blog Traffic and Backlinks बढ़ाएं
मेरी कोशिश :
मुझे पूरा विश्वास है कि मैंने आप तक, कैसे लिखें blogs पर best comment के बारे में पूरी जानकारी दे दी है. मुझे पूरी उम्मीद है आपको Blog comment से traffic and backlinks कैसे बढ़ाएं? [in hindi] , बहुत पसंद आया है.
मेरी कोशिश जोकि आप तक सही knowledge पहुंचाने की पूरी हुई. यदि आपको कोई Doubt हो तो हमसे पूछ सकते हैं व आपके जो कुछ सुझाव हो हमें जरूर बताएं जिनसे आगे हमें कुछ नया लाने का मौका व प्रेरणा मिले……$
आप इस लेख को Linkedin, Facebook, जितना हो सके. Twitter, Instagram & WhatsApp पर जरूर Share करें.
* सफलता आपकी, लक्ष्य हमारा *
सर्वप्रथम Loreshala.com पर आप सभी का स्वागत,
समय के साथ आपने हमें जानने का प्रयास किया बहुत खुशी हुई। आप सभी
की सुविधा के लिए Loreshala.com वेबसाइट बनाया गया है. हमें पूरी
उम्मीद है आपको internet पर जब भी Loreshala ब्लॉग पर बतायी
जानकारी की आवश्यकता महसूस होगी आप जरूर पधारेंगे .
Google Question Hub Copyright Free Images कैसे Download करें?
फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं Free Top 10 Plagiarism Checker
Website Domain Authority ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें?
DMCA Kya Hai? Free web hosting
ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए High Quality Content
फेसबुक से पैसे कैसे कमाए RSS Feed क्या है?
मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाएं? Web Hosting Kya Hai?