Website Ki Domain Authority Kaise Badhaye-12 Unique Method

By Krishna Patel

Domain Authority से तात्पर्य प्रत्येक ब्लॉगर की इच्छा होती है आपने ज्ञान को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना और आप भी यही चाहते हैं.अगर आप अपने ब्लॉग को सर्च इंजन में रैंक करवाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको उसका SEO करना बहुत जरूरी माना जाता है. आपकी जरूरत वेबसाइट की डोमेन अथॉरिटी कैसे बढ़ाएं? को इस ब्लॉग में पूरा सीखेंगे.

 

जब तक आपका ब्लॉग सर्च इंजन में रैंक नहीं होगा तब तक एक ब्लॉगर को उसका लाभ लेना काफी मुश्किल है.

 

आप सामग्री को केवल keyword एवं backlinks द्वारा गूगल सर्च में टॉप रैंक नहीं करा सकते हैं इसमें डोमेन अथॉरिटी का भी योगदान होता है.

 

यदि आप अपने साइट में Domain Authority को बढ़ा लेते हैं तो आप ज्यादा रैंकिंग के साथ ट्राफिक भी पा सकते हैं. प्रोफेशनल ब्लॉगर Domain Authority पर बहुत ध्यान देते हैं.

 

वैसे कई तरीके आपको इंटरनेट पर मिलेंगे जो बताते हैं कि आपकी वेबसाइट की Domain Authority  2 दिन में बढ़ा देंगे 4 दिन में बढ़ा देंगे जो कि एक मिथ्या है.

 

DA इनक्रीस करने में बहुत समय या यूं कहें कि महीने लग सकते हैं. 

Website ki domain authority Kaise badhaye? जानकारी पसंद आने पर अन्य संबंधित सामग्री का भी अध्ययन जरूर करें जिससे आपके ब्लॉगिंग जर्नी प्रोफेशनल बन सके. 

 

वैसे इन तरीकों को अपनाकर आप अपने ब्लॉग की DA तेजी से इनक्रीस कर सकते हैं.

 

Website Ki Domain Authority Kaise Badhaye (12 Unique Method)

 

डोमेन अथॉरिटी का परिचय की Domain Authority kya hai? और किस प्रकार कार्य करती हैं.

 

Website Domain Authority एक प्रकार से ब्लॉग/वेबसाइट का सर्च इंजन रिजल्ट में रैंक करने की ग्रेड होती है जोकि 0 से  100 के बीच की पद्धति पर कार्य करती है इसे अमेरिका की MOZ कंपनी द्वारा संचालित किया जाता है.

 

अब आप समझ गए होंगे कि आपकी वेबसाइट का Domain Authority जितना अधिक होगा उतने ही ज्यादा आपके सामग्री  सर्च इंजन में Rank करने लगेगी.

अगर नए ब्लॉगर को DA के विषय में अधिक ज्ञान नहीं होने से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. लेकिन आपकी इसी परेशानी को हल करने के लिए नीचे कुछ महत्वपूर्ण बिंदु विस्तार से बताए हैं जो आपकी मदद के लिए.. 

 

Domain Authority kaise check kare

 

आज के समय में  इंटरनेट पर Domain Authority फ्री चेकिंग टूल अवेलेबल है जिनकी मदद से आप अपनी या किसी भी वेबसाइट की DA जान सकते हैं.

उदाहरण के तौर पर आप Moz के Link Explorer Tool का इस्तेमाल करें.  


Domain Authority kaise badaye – डोमेन अथॉरिटी कैसे बढ़ाएं?

Domain Authority बढ़ाने के लिए आपके पास पब्लिश करने के लिए Good Content के साथ-साथ हाई क्वालिटी बैकलिंक्स होना भी जरूरी है जो की निरंतरता व धैर्य से संभव है. 

 

1. Mobile Friendly बनाएं 

 

बढ़ती समझ व टेक्नोलॉजी के साथ आजकल प्रत्येक कार्य मोबाइल स्मार्टफोन के जरिए होते जा रहे हैं ऐसे में आपकी वेबसाइट का मोबाइल यूजर फ्रेंडली होना आवश्यक है.

घर, ऑफिस या दुकान हर कोई वेबसाइट/ ब्लॉग को अपने मोबाइल पर रन करना पसंद करते हैं ऐसे में इन वेबसाइट्स का मोबाइल फ्रेंडली होना आपकी ट्राफिक और रैंकिंग को बढ़ाने में काफी हेल्पफुल होगा.

 

एक बार जरूर पता लगाएं क्या आपकी site मोबाइल फ्रेंडली है या नहीं. क्योंकि आप भी एक स्मार्टफोन यूजर है और आजकल ज्यादातर Blogger मोबाइल से ही Blogging का कार्य करते हैं साथ में यूजर भी इसी का उपयोग अपने दैनिक जीवन में करने लगे हैं.

 

2. Guest Post Submit करें 

 

अपने ब्लॉग वेबसाइट पर बैकलिंक्स के साथ ट्राफिक बढ़ाना चाहते हैं तो गेस्ट पोस्ट बढ़िया ऑप्शन है.जो आपकी वेबसाइट का Domain Authority के लिए अच्छा माना जाता है. Guest Post के जरिए बहुत सारे नए ब्लॉगर भी अपने ब्लॉग पर काफी तेजी से ट्राफिक जनरेट कर रहे हैं. ऐसे में आपको भी इसका उपयोग जरूर करना होगा.

 

3. Old Domain

 

याद रहे जितने ज्यादा पुराने आपके साइड होगी आपकी साइट का Domain Authority उतना ही ज्यादा रहेगा. इसके लिए नियमित क्वालिटी कॉन्टेंट पब्लिश करते जाएं समय के साथ आपकी वेबसाइट का DA इनक्रीस होने लगेगा.

 

ध्यान दें नए ब्लॉगर को Domain Authority  के विषय में ज्यादा चिंता की जरूरत नहीं है. अपने ब्लॉग को कम से कम 6 महीने पुराना होने दे.

 

4. Regularly Content Publish करें 

 

जब आप क्वालिटी कॉन्टेंट निरंतर अपनी वेबसाइट पर पब्लिश करते जाते हैं तो आपकी डोमेन अथॉरिटी बढ़ने के साथ-साथ विजिटर्स भी इनक्रीस होते.

 

वेबसाइट का DA  कम होने का सबसे बड़ा रीजन नियमित कहां देना करना है. आपको अपने niche से संबंधित वेबसाइट की गतिविधियों को देखते हुए मोटिवेट रहना है. 

 

5. Sitemap Submit करें 

 

Sitemap आपके वेबसाइट को गूगल bots के तेजी से Crawl  करने में सहायता करता है. इसलिए आपको अपने साइट के लिए XML Sitemap Creat  करना होगा जो आपके site की Crawling के लिए जरूरी भी है. 

 

6. Internal linking करें 

आपके सामग्री को गूगल bots अच्छे से crawl कर पाते हैं Internal Linking की मदद से, साथ ही वेबसाइट की Bounce Rate कम होती है.

 

यदि आप इंटरनल लिंकिंग को dofollow रखते हैं तो ज्यादा बेनिफिट होगा इस प्रकार के लिंक सामग्री से संबंधित होनी चाहिए. 

7. High Quality Backlinks बनाए 

High Quality Backlinks बनाना आपकी site के लिए Healthy होगा, Backlinks किसी भी फ्रॉड तरीके से क्रिएट नहीं करना चाहिए.

 

High Quality Backlinks बनाने के लिए विश्वसनीय प्लेटफार्म को अपनाएं Quality backlinks के द्वारा भी DA मैं ग्रोथ होती है.

 

 ब्लॉग/ साइट सर्च रैंकिंग के लिए गलत तरीके से बनाई गई backlinks नुकसानदायक रहती है इसलिए इनसे बचें. 

8. Website को HTTP से HTTPS पर शिफ्ट करें

 

अगर आप अपनी वेबसाइट को HTTP से HTTPS मैं शिफ्ट करते हैं तो Domain Authority बढ़ने के Chances काफी होते हैं. 

 

आपको बताएं सभी बिंदुओं को अच्छे से समझते हुए कार्य कराना हैं तभी Domain Authority या DA को बढ़ा पाएंगे हैं.

 

9. Loading Speed बढ़ाएं 

 

आज के समय में Domain Authority  बढ़ाने के लिए वेबसाइट की लोडिंग स्पीड बहुत मायने रखते हैं. 

 

यूजर आपके साइट को दो से 3 सेकंड तक ही वेट करता है इससे ज्यादा लोडिंग टाइम होने पर वह दूसरी साइट को विजिट करने लगता है जो की आपके बाउंस रेट को प्रभावित करता है.

 

GTmatrix या PageSpeed जैसे टूल का उपयोग कर अपनी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड को देख सकते हैं साथ इसमें में सुधार करना आपकी प्राथमिकता बन जाता है. 

 

10. Social Sites पर Share  करें 

 

आजकल बहुत सारे सोशल साइट्स अवेलेबल हैं जिन पर अपना कांटेक्ट शेयर करने से आपको काफी लाभ मिलेगा.

 

 अपनी वेबसाइट पर सोशल शेयर बटन जरूर ऐड करें क्योंकि आपके ट्राफिक बढ़ाने का एक जरिया भी है.

 

11. Publish Good Content

 

Domain Authority बढ़ाने के लिए आपको चाहिए कि आप बिना कॉपीराइट सामग्री का उपयोग करें वह गूगल पेनल्टी से भी बच्चे साथ में किसी भी कांटेक्ट को कॉपी करके यूज ना करें.

 

 इस प्रकार की गतिविधियां आपके गूगल सर्च रैंकिंग में असर डालती हैं जिससे वेबसाइट डाउन होने के साथ ट्राफिक जीरो या कम होने लगता है.

 

जो आपकी इनकम घटाने के साथ समय की बर्बादी माना जाएगा. हमको चाहिए कि साइट पर फ्रेश हुआ खुद से लिखा कांटेक्ट ही पब्लिश करें जो यूजर को यूनिक वह आकर्षक लगे.

 

12. धैर्य के साथ कार्य करें 

 

DA बढ़ाने के लिए आप को सबसे महत्वपूर्ण  धैर्य रखना होगा. अगर आप निरंतर धैर्य के साथ क्वालिटी कॉन्टेंट अपलोड नहीं करते है तो आपके ब्लॉग की Domain Authority बढ़ना काफी मुश्किल है.

जब भी आप एक नई वेबसाइट या ब्लॉग बनाए तो आपको 1 से 2 वर्ष के लिए उस पर बिना किसी इनकम साथ सही उद्देश्य के कार्य करते रहना होगा तभी कार्य करने से बेनिफिट होगा.

 

आज का सार 

 

वेबसाइट की डोमेन अथॉरिटी कैसे बढ़ाएं? इस पोस्ट के जरिए आप बड़े मानते हैं जान गए हैं High Domain Authority वाली वेबसाइट सर्च रिजल्ट में टॉप पर रैंक के साथ ट्रैफिक भी लाती है. 

 

Domain Authority वैसे काफी मुश्किल काम है लेकिन आप हमारे बताएं बिंदुओं का अनुसरण करके अपनी वेबसाइट को तेजी से Grow करा सकते हैं. डोमेन अथॉरिटी कैसे बढ़ाएं? पूरी जानकारी सरल शब्दों में आप तक पहुंचाने का प्रयास किया है.

 

इस नॉलेजेबल पोस्ट को शेयर करने के साथ अपने इस ब्लॉग पर पुनः अवश्य पधारें | हमारी मदद के लिए इस पोस्ट को फेसबुकटि्वटर, लिंकडइन, इंस्टाग्राम, और व्हाट्सएप पर अवश्य Share करें. 

 

Tags : website ki domain authority kaise badhaye,  da kaise badhaye, domain authority badhane ke tarike ,  domain authority kaise badhaye in hindi 2021 , apne blog ki domain authority kaise badhayedomain authority kaise check kare , डोमेन अथॉरिटी कैसे बढ़ाएं? पूरी जानकारी 

 

         

      Domain Authority कैसे बढ़ाएं पूरी जानकारीKrishna Patel  {author}                  

         https://loreshala.com   

सर्वप्रथम Loreshala.com पर आप सभी का स्वागत,

समय के साथ आपने हमें जानने का प्रयास किया बहुत खुशी हुई। आप सभी

की सुविधा के  लिए Loreshala.com वेबसाइट बनाया गया है. हमें पूरी

उम्मीद है आपको internet पर जब भी Loreshala ब्लॉग पर बतायी

जानकारी की आवश्यकता महसूस होगी आप जरूर पधारेंगे .

                                               facebook 3383596 1280       Domain Authority कैसे बढ़ाएं पूरी जानकारी       ब्लॉग और ब्लॉगिंग क्या है ? कैसे करें पूरी जानकारी         ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी हिंदी में                       

 

Google Question Hub            Copyright Free Images कैसे Download करें?

फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं                    Free Top 10 Plagiarism Checker

Website Domain Authority  ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें?

DMCA Kya Hai?                     Free web hosting

ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए          High Quality Content

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए         RSS Feed क्या है?

मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाएं?     Web Hosting Kya Hai?

Leave a Comment