डाटा क्या है-प्रकार-प्रोसेसिंग | What Is Data In Hindi

by loreshala

डाटा क्या है? What is Data in Hindi?– यदि हम कोई जानकारी पाते हैं तो आपको, Data क्या है के बारे में विचार जरूर करना चाहिए. डाटा (Data) की महत्ता सर्वव्यापी है ऐसे में आज हम आपको डाटा क्या है? What is data कंप्लीट इनफार्मेशन हिंदी में डाटा के प्रकार सहित, (Data Processing) डाटा की प्रोसेसिंग प्रक्रिया भी बताने वाले हैं. 

Data क्या है, डाटा के प्रकार, डाटा की सही जानकारी पूर्ण रूप से आज आपके समक्ष Data के रूप में ही लेकर आए हैं. आर्टिकल पूरा पढ़ने के बाद डाटा क्या है से संबंधित कोई भी सवाल आपके मन में नहीं बचेगा.

Data कॉपी, पेन, कंप्यूटर, मोबाइल, घर, अस्पताल, या कॉलेज, डाटा (Data) किसी भी रूप में आपके सामने हो सकता है,  अब समझिए डाटा कई रूप में हमारे जीवन को प्रभावित करता है लेकिन इसे सही प्रोसेस और सही स्ट्रक्चर के रूप में भी लाना जरूरी होता है, अगर आप किसी भी चीज को गूगल में सर्च करते हैं और आपको जो इंफॉर्मेशन मिलती है बहुत डाटा प्रोसेसिंग होकर इंफॉर्मेशन ग्रुप में आपके सामने प्रस्तुत होती है .

 

Data स्ट्रक्चर को एक ही प्रोसेस के द्वारा ऑर्गेनाइज कर प्रस्तुत किया जाना ऐसी तमाम जानकारी आप तक पहुंचाने के लिए डाटा क्या है का लेख पूरा पढ़ना बेहद खास होने वाला है. डाटा क्या होता है जाने से पहले हमने संक्षिप्त में जाना कुछ भी आगे बढ़ते हैं What is Data in Hindi (Data Kya Hai Complete Information In Hindi By Loreshala) आगे बढ़े- 

Table of Contents

डाटा क्या है? (What is Data in Hindi)

Data (डाटा) एक प्रकार से मौजूदा रिकॉर्ड होता है. किसी भी तरह की अवधारणा, निर्देशों, और तथ्यों को एक सही रूप में प्रतिनिधित्व करना, Data शब्द को इंगित करता है.  संचार, व्याख्या, या प्रसंस्करण के रूप में आवश्यकता होने पर प्रोसेस करना संभव होता है. Datum शब्द का बहुवचन Data शब्द होता है डाटा का अर्थ देना है अच्छे से समझने के लिए आगे की लाइनें जैसे

Loreshala Team द्वारा “डाटा क्या है” कि जानकारी भी डाटा ही है, जिस कंप्यूटर में यह लिखा गया है वह भी डाटा ही है, और आपका मोबाइल में स्टोर नंबर फोटोस यह सब डाटा ही है.

उदाहरण के लिए – 

ABCD … XYZ

अ आ इ ई …क्ष त्र ज्ञ

0 1 2 …. 9

+ – x /  # * & $  < > =  

Data – Text , Video , Image …etc

Data को इंफॉर्मेशन में बदलने के लिए रो डाटा (Raw Data) प्रोसेसिंग की प्रक्रिया अपनाई जाती है उसके बाद इंफॉर्मेशन के रूप में डाटा उपयोगी माना जाता है. आगे बढ़े –

डाटा क्या है-प्रकार-प्रोसेसिंग what is data in hindi-data kya hai
data kya hai hindi

डाटा प्रोसेसिंग क्या है? (What Is Data Processing In Hindi)

Data Processing प्रक्रिया द्वारा कच्चे (Raw Data) राइट कन्वर्टिंग प्रोसेस के द्वारा इनफॉर्मेटिव बनाया जाना,  इसका सीधा अर्थ Raw Data Processing कर Information में Change करना होता है. जो आप और हम सब के लिए उपयोगी हो.

Data Processing इन तीन चरणों में कंप्लीट होता है-

1 Input : Data Processing

2 Processing : Data Processing

3 Output Data: Processing

  • Input

यह सबसे पहला चरण है- Binary Data Form 0,1 के रूप में आप अपने कीबोर्ड, माउस या अन्य इनपुट डिवाइस के द्वारा कंप्यूटर में डाटा इनपुट प्रोसेस को कंप्लीट करते हैं. जो कि comfortable प्रोसेस है.

  • Processing

यह सबसे द्वितीय चरण है-Data input करने के बाद प्रोसेसिंग फेज में होता है जैसे CPU इस इनपुट डाटा को सही इंफॉर्मेशन चाहे गई के रूप में प्रोड्यूस करने के लिए रेडी करता है.

  • Output

यह सबसे अंतिम चरण है-Data Processing कंप्लीट होने पर आउटपुट के रूप में सही इंफॉर्मेशन आपको मिल जाती है. इस आउटपुट डाटा को आप अपने उपयोग अनुसार फ्यूचर के लिए स्टोकर यूज़फुल बना सकते हैं.

Article Read :
सोलर एनर्जी क्या है
फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं पैसे कमाएं
10 नवीनतम मशीन लर्निंग एल्गोरिदम
Blog Post Google Me Rank Kaise Kare

ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए

 

डाटा के प्रकार (Types of Data In Hindi)

Data के सभी प्रकारों के विषय में आपको इंफॉर्मेशन होना चाहिए जिन्हें हमने नीचे सही क्रम में बताने का प्रयास किया पूरा पढ़ें- 

Numerical Data ( संख्यात्मक डाटा)

Numerical Data संख्या के फॉर्म Form 0, 1, 2, 3, के रूप में होता है जिसे संख्यात्मक डाटा कहा जाता है.

Alphabetic Data (अक्षर डाटा)

Alphabetic Data अक्षर फॉर्म  अ, क्ष, ज्ञ, X, Y, Z आदि के रूप में होता है जिसे Alphabetic Data कहते हैं.   

Alpha Numeric Data (चिन्ह डाटा)

AlphaNumeric Data को आप इस तरीके कलेक्टर के रूप में समझ सकते हैं जैसे @, #, $, %, ^, &, *, आदि इसी में आते हैं 

Sound Data (ध्वनि डाटा)

Sound Data को आप ऑडियो,म्यूजिक गाने के रूप में जानते हैं जिसे ध्वनि डाटा कहा जाता है.

Graphical Data (ग्राफिकल डाटा)

Graphical Data के रूप में किसी प्रकार की फोटो, इमेज, पिक्चर, होती है जिसे ग्राफिकल डाटा कहा जाता है.

Video Data (वीडियो डाटा)

Video Data को आप वीडियो क्लिप, मूवी, फिल्म वीडियो के रूप में जानते हैं जिन्हें वीडियो डाटा कहा जाता है.

एनालॉग डाटा (Analogue Data) और डिजिटल डाटा (Digital Data) क्या है?

आपकी जानकारी के लिए Text, Image, Video, Audio किसी भी फॉर्म में डाटा आपके समक्ष हो सकता है. वैसे डाटा को प्रदर्शित करने के लिए संख्या, अक्षर, चिन्ह आदि का उपयोग होता है. डाटा को आप इन दो तरीकों से समझ सकते हैं-

1 एनालॉग डाटा (Analogue Data)

Analogue Data को फिजिकल फॉर्म में प्रस्तुत किया जा सकता है, एनालॉग डाटा के रूप में किसी घर दीवार पर बने चित्र, कैसा है,  वीसीआर जैसे अन्य तरीके शामिल होते हैं. 

2 डिजिटल डाटा (Digital Data)

Digital Data को डिजिटल रूप में प्रस्तुत किया जाता है, लैपटॉप कंप्यूटर मोबाइल में किसी भी तरह के आप वीडियोस फोटोस या अन्य डॉक्यूमेंट्री फाइल स्टोर करके रखते हैं वह डिजिटल डाटा कहलाता है. 

डाटा स्टोर कैसे करते हैं? (How to Store Data In Hindi)

आज का समय में डाटा अहम रोल Play करता है किसी भी इंफॉर्मेशन या Data को Store सुरक्षित करना बेहद इंपॉर्टेंट फेक्टर है.

जितनी ज्यादा स्टोरेज कैपेसिटी होगी आप उतना ज्यादा Data Store कर पाएंगे. इस स्टोरेज डाटा को आप आवश्यकतानुसार use कर सकते हैं. मोदी का आधार के रूप में डाटा कागजों, किताबों, लेखनी के स्वरूप में फाइल के रूप में सुरक्षित रखा जाता था. अब समय डिजिटल का है.

डिजिटली हार्ड ड्राइव और डिजिटल स्टोरेज डिवाइस के जरिए डाटा को store करना आसान और सरल हो चुका है. डेटाबेस को कंप्यूटर storage किया जाना, या यूं कहें कि डाटा स्टोर कैसे करते हैं Data कैसे Store किया जाता है डाटा को स्टोर कैसे करते हैं इसके दो तरीके हैं-

1 Temporary Storage (अस्थायी भंडारण)

2 Permanent Storage (स्थायी भंडारण)

  • Temporary Storage (अस्थायी भंडारण)

Temporary Storage – RAM टाटा को स्टोर करने में मुख्य सहायक है, Data अस्थाई भंडारण के रूप में सुरक्षित है. कंप्यूटर या सिमिलरली डिवाइस RAM temporary डाटा स्टोरेज, कंप्यूटर के रनिंग स्टेज में, RAM में हीं रहता है.

कंप्यूटर रनिंग स्टेज Data अस्थाई भंडारण उपस्थित, कंप्यूटर शटडाउन स्टेज डाटा डिलीट वाली प्रोसेस ही टेंपरेरी स्टोरेज है. 

  • Permanent Storage (स्थायी भंडारण)

Permanent Storage का अर्थ स्थाई भंडारण जैसे Data को हार्ड डिस्क ड्राइव Hard Disc Drive, अन्य डिजिटली डिवाइसेज में स्टोर किया जाता है.

अतिरिक्त स्थायी डाटा स्टोरेज डिवाइस के रूप में, मेमोरी कार्ड, पेनड्राइव  जैसे डिजिटल उपकरण सहायक है.किसी भी डाटा को भविष्य में एक्सेस करने के लिए स्थाई स्टोरेज प्रोसेस बिल्कुल सही होता है.

अगर आपने टेंपरेरी और परमानेंट स्टोरेज को जाना उसे आगे भी पढ़ें

डाटा Measurement इकाई हिंदी में 

Data मापने के लिए आप इन डाटा फॉर्म मापने की इन इकाइयों का अनुसरण कर सकते हैं, टेबल में आपको अच्छे से बताया है 

1 Bit                                                                                                                      =1 Binary Digit
4 Bits                                                                                                                    =1 Nibble
8 Bits                                                                                                                    =1 Byte
1024 Bytes                                                                                                           =1 kilobyte
1024 Kilobyte                                                                                                      = 1 Megabyte
1024 Megabyte                                                                                                   =1 Gigabyte
1024  Gigabyte                                                                                                    =1 Terabyte
1024 Terabyte                                                                                                     = 1 Petabyte

 

(डाटा को मापने की इकाई के रूप में उपर्युक्त टेबल पर्याप्त है Measurement of Data In Hindi कि सभी जानकारी कम शब्दों में सटीक है समय की बचत और नॉलेज पूर्ण.)

डाटाबेस क्या है? (What is Database in Hindi) Database Kya Hai

100% Organized Collection Data को डाटाबेस (Database) कहा जाता है, Data Storage विशेष Structure Process के रूप में संरक्षित किया जाता है. डाटा स्टोरेज के लिए Random Order उपयोग में नहीं लिया जाता है.

डाटा स्ट्रक्चर रूप में डाटा को ऑर्गेनाइज किया जाता है. जो कि row एवं columns के रूप में डाटा टेबल निर्मित करता है. Database table कि प्रत्येक row एक (record) रिकॉर्ड और वही प्रत्येक column एक फील्ड (field) के रूप में परिभाषित किए जाते हैं. 

Click Post :
Google से Copyright Free Images कैसे Download करें?
Dream11 Kya Hai
Nasa Kya Hai
Garena Free Fire Game
Benefits of Blogging 

 

इन प्रश्नों पर ध्यान जरूर दें –

मेमोरी डेटा वापस पाना चाहते हैं?

इंपॉर्टेंट नंबर डाटा डिलीट हो गया तो अपने कंप्यूटर में रिकवरी सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करें, मेमोरी कार्ड मोबाइल वाली कंप्यूटर में कनेक्ट करें, रिकवरी सॉफ्टवेयर रन करके डिलीट मेमोरी डाटा को पुनः प्राप्त करना आसान है.

Data क्या है और इसके प्रकार?

Data Raw facts सूचनाओं का संकलन है, इसे आप टेक्स्ट, नंबर, इमेज, वीडियो, ऑडियो के रूप में जानते हैं. 

डाटा फॉर्मेट क्या होता है?

MP3 फॉर्मेट ऑडियो फॉर्मेट के रूप में कंप्यूटर में संरक्षित रहता है वहीं, MP4  फॉर्मेट वीडियो के फॉर्मेट में उपस्थित होता है. 

 

फाइल फॉर्मेट कैसे करें?

सबसे पहले Filefactory Format सॉफ्टवेयर अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल करें, अब आप जिस भी फाइल का फॉर्मेट बदलना चाहे उसे चेंज कर सकते हैं.

 

आपने जाना: (Data) डाटा क्या है पूरी जानकारी हिंदी में 

डाटा क्या है डेटा की पूरी जानकारी आसान भाषा में आप जान गए हैं Data Kya Hai In Hindi के साथ डाटा कितने प्रकार का होता है, डाटा प्रोसेसिंग क्या है? आसान शब्दों में आज के डिजिटल वर्ल्ड प्रत्येक व्यक्ति विशेष को मालूम होना जरूरी है.

What Is Data In Hindi जो कि कंप्लीट बेसिक इनफार्मेशन डाटा क्या है से संबंधित आप तक पहुंचाई गए हमारे इस कोशिश  से आपको कितना लाभ हुआ नीचे कमेंट में बताएं.

इस अच्छी जानकारी को सोशल मीडिया फेसबुक, व्हाट्सएप, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम पर शेयर करना ना भूले (No.1…..Loreshala Top Rating) 

Leave a Comment