सोलर एनर्जी क्या है | (Solar Energy Kya Hai Hindi)

By Loreshala

आपका स्वागत है Solar Energy Kya Hai – सौर ऊर्जा क्या है? कि सविस्तार सौर ऊर्जा के प्रकार, सौर ऊर्जा खोजकर्ता, व्यापक रूप में वर्णित आगे किया हुआ है तो आइए सोलर एनर्जी क्या है? ब्योरेवार जानकारी को पूरा ध्यान से पढ़ें – Solar Energy Kya Hai

 

आजकल बदलते समय के साथ में बिजली की उपयोगिता भी काफी हद तक बढ़ी है| अनेक सारे कार्य क्षेत्र में ऊर्जा की आपूर्ति सौ परसेंट कर पाना संभव नहीं हो पाया है ऐसे में कोई दूसरा विकल्प भी चाहिए था जो कि Solar Energy Kya Hai Hindi सोलर एनर्जी के रूप में हम सबके सामने उपलब्ध है | आप स्वयं या पड़ोसी कहीं ना कहीं सोलर एनर्जी के रूप में बिजली इस्तेमाल वर्तमान समय में करते होंगे|

Latest-Google Web Stories

घर बैठे पैसे कैसे कमाए

10 बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर

10 मशीन लर्निंग स्टार्ट-अप

10 बेहतरीन प्रौद्योगिकियां

 

Solar Energy Kya Hai यह सूर्य से प्राप्त उर्जा होती हैं जोकि अनिश्चित काल तक आप उपयोग में ले कर सरकार की मदद के साथ स्वयं आर्थिक स्तर पर मजबूत हो सकते हैं इसका उपयोग करने से बिजली बिल, पैसों की बचत कर पाएंगे| हमारे देश में सौर ऊर्जा का काफी महत्व है और इसका हमारे रोजमर्रा की जिंदगी में अहम भूमिका है |

 

इसके जरिए आप घर के कई छोटे-मोटे  कार्य जैसे घर के पंखे चलाना, ट्यूबलाइट, टीवी, फ्रिज, आजकल सौर ऊर्जा दैनिक दिनचर्या के साथ में व्यवसाय संबंधी कई तरह की ऊर्जा खपत कार्य में उपयोगी साबित हुआ है|

जानकारी- नेतृत्व क्या हैं

एलन मस्क पूरा परिचय

IBPS Kya Hai

आईटी क्या है

 

सौर ऊर्जा क्या है? (Solar Energy Kya Hai)

 

“सौर ऊर्जा सूर्य की किरणों से प्राप्त एनर्जी होती है जिसे सीधे तौर पर सौर ऊर्जा या सोलर ऊर्जा के रूप में जाना जाता है|” यह गैर परंपरागत नवीनीकरण स्त्रोत के रूप में आती है, इसे सीधे तौर पर सूर्य से प्राप्त उर्जा को विशेष संयंत्र द्वारा निर्मित किया जाता है और विद्युत ऊर्जा में बदलकर उपयोगी कार्य के लिए| आज के समय में सूर्य किरणों का सोलर पैनल के जरिए ऊर्जा उत्पादन कर लाभ लिया जा रहा है|  क्योंकि कई मात्रा में सूर्य अपनी किरणों को पृथ्वी पर निरंतर भेजता रहता है इसका की लाभ अन्य जीव जंतु और समस्त प्राणी पेड़ पौधे लेते हैं|

 

सोलर थर्मल, सोलर हीटर, फोटोवोल्टिक पैनल के द्वारा सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित घर सामान्य जनमानस के लिए उपयोगी बनाया जाता है| क्योंकि सूर्य  सौर ऊर्जा का आभार भंडार है| से प्राप्त ज्ञान आ से आम अनंत विद्युत उर्जा संग्रहित कर भारतवर्ष और अन्य क्षेत्रों में कंपनी व्यवसाय घर स्कूल-कॉलेज सभी जगह बड़ी सरलता पूर्वक छोटे-छोटे यंत्र लगाकर उपयोग में ले सकते हैं| 

 

सोलर एनर्जी की परिभाषा (Definition of Solar Energy Kya Hai)

 

सोलर एनर्जी (सौर ऊर्जा)- सीधे तौर पर सूर्य से प्राप्त किरणों को विद्युत ऊर्जा में/ तापीय ऊर्जा के रूप में परिवर्तित करने की प्रक्रिया सोलर एनर्जी या सौर ऊर्जा कहलाती हैं| यह एक प्रकार की अक्षम उर्जा होती है जो सबसे बड़े ऊर्जा स्त्रोत सूर्य से प्राप्त की जाती हैं |

 

सौर ऊर्जा घरेलू कार्य, स्कूल कॉलेज, समस्त सरकारी व प्राइवेट संस्थान, उद्योग व्यापार, कारखाने, जरूरी तकनीकी उपकरण सभी में महत्वपूर्ण साबित हुई है|

 

सोलर एनर्जी के प्रकार (Types of Solar Energy Kya Hai)

 

सौर ऊर्जा के कई सारे प्रकार देखे जा सकते हैं जिनमें से मुख्य के विषय में आगे वर्णित किया गया है  जिनका के उपयोग अपनी सुविधा अनुसार किया जा रहा है जानते हैं  सौर ऊर्जा के प्रकार-

  • सौर ऊर्जा संयंत्र- सौर ऊर्जा संयंत्र का उपयोग औद्योगिक क्षेत्र में सोलर ऊर्जा संबंधी कार्य के लिए किया जाता है इसे थर्मल पावर इसके द्वारा सूर्य किरणों से ऊर्जा निर्माण प्रक्रिया संपन्न होती है|
  • सौर शीतलन प्रणाली-   सौर शीतलन प्रणाली का उपयोग रेफ्रिजरेटर और इस तरह के उपकरण संबंधी में ठंडा करने के उद्देश्य से किया जाता है |

 

  • सौर जल तापन प्रणाली- सौर जल तापन प्रणाली के माध्यम से सूर्य प्रकाश द्वारा पानी को गर्म कर इससे विद्युत ऊर्जा निर्मित की जाती है और जिसे सौर जल तापन प्रणाली कहा जाता है| घर कार्य के लिए गर्म पानी जैसे वॉशिंग मशीन आदि में उपयोगी|

 

  • फोटोवोल्टिक सौर ऊर्जा- फोटोवोल्टिक सौर ऊर्जा को सोलर सेल सिस्टम भी कहा जाता है| इसके जरिए सीधे तौर पर सूर्य प्रकाश किरण द्वारा ऊर्जा उत्पन्न कर इस ऊर्जा से संबंधित कार्य किया जाता है| उदाहरण के तौर पर घड़ी, कैलकुलेटर, और अन्य को इसमें शामिल किया है|

 

  • निष्क्रिय सौर ताप- निष्क्रिय सौर ताप को भी कई सारे क्षेत्रों में उपयोगी साबित हुआ है|

 

सोलर एनर्जी के लाभ (Benefits of Solar Energy)

 

सोलर एनर्जी एक लाभ के रूप में उपयोगी ऊर्जा सिद्ध हुई है जिसका की संपूर्ण भारत देश में और अन्य जगहों पर एक लाभ के रूप में देख सकते हैं-

1.गर्मियों में घर को ठंडा रखने के लिए सोलर एनर्जी का भरपूर लाभ लिया जा रहा है जिससे बिजली बचाने के साथ पैसों के काफी फायदा हुआ |

2.आप सोलर पैनल की सहायता से अपने घर में ही बिजली का उत्पादन सरलता पूर्वक कर सकते हैं|

3. रोजमर्रा के लिए खाना बनाने में यह एनर्जी उपयुक्त है|

4. छोटे टॉर्च, बड़े बैटरी इस तरह के चीजें आप इस ऊर्जा के माध्यम से चार्ज कर पाएंगे|

5. सोलर एनर्जी का उपयोग कर विश्व पर्यावरण प्रदूषण को बचाया जा सकता है|

6. सौर ऊर्जा किसी प्रकार से शारीरिक स्वास्थ्य के लिए हानिकारक नहीं है 

7. अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक वाहन में भी सोलर एनर्जी का उपयोग देखा जा सकता है| 

8. यह औद्योगिकरण में उपयोग की जाने वाली ऊर्जा के रूप में कार्य करते हैं

9. इसके उपयोग से घरों की आर्थिक स्थिति नियंत्रण में की जा सकती हैं

10. आज के बदलते परिवेश में सोलर एनर्जी का उपयोग करना काफी हद तक सही माना जाता है

 

सोलर एनर्जी के नुकसान (Disadvantages of Solar Energy)

 

सोलर एनर्जी के नुकसान जोकि आप सभी लोगों को जानना चाहिए-

1. यह खरीदने के लिए पैसों की जरूरत होती है जो कि एक सामान्य इंसान खरीदारी करने में सक्षम नहीं है|

2. इससे प्राप्त ऊर्जा को संग्रहित करने की सुव्यवस्थित व्यवस्था होनी चाहिए तभी आप इसका सही उपयोग कर पाएंगे|

3. जितनी ज्यादा आपको उर्जा रोचकता होगी उतने ही अधिक ऊर्जा पैनल स्थापित करना आवश्यक होगा|  

4. साथ आपको पर्याप्त भूमि की उपलब्धता होनी चाहिए|

5. इन्हें विशेष प्रकार के रखरखाव की आवश्यकता रहती है| उपकरण में तोड़फोड़ आदि 

6. इसे सूर्य प्रकाश की आवश्यकता होती है ऐसे में बदलते मौसम से इसकी कार्यक्षमता प्रभावित होती है| 

7. ज्यादातर इसका काल सीमित क्षेत्रों में ही करना उचित होता है| 

8. आर्थिक स्थिति के चलते बीमा करवाना थोड़ा मुश्किल लगता है जिसकी वजह से लोग थोड़ा कम पसंद करते हैं| 

  

सोलर एनर्जी का उपयोग (Use of Solar Energy)

 

ज्यादातर शहरों में स्टेट लाइट सौर ऊर्जा का उपयोग करते हैं इसके साथ ही कई सारी संस्थाएं बिजली उपयोग के लिए सौर एनर्जी का भरपूर मात्रा में उपयोग कर रही है जिसके चलते छोटे ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसका प्रचलन काफी बड़ा है और लोगों में धीरे-धीरे इसके प्रति जागरूकता फैल रही हैं| भारत में कई सारे ऐसे राज्य हैं जहां पर सौर एनर्जी का उपयोग सबसे अधिक हो रहा है रुपयों की दृष्टि से सोलर एनर्जी आ सौर ऊर्जा के आने का उपयोग हैं आइए जानते हैं-

  • हमारे दैनिक दिनचर्या में उपयोग किए जाने वाले छोटे उपकरण जैसे छोटी बैटरी घड़ियां और अन्य उपकरण सोलर एनर्जी के जरिए उर्जा संग्रहित कर आवश्यकता पड़ने पर रात के अंधेरे में उपयोग किए जाते हैं|
  • हमने रूम टेंपरेचर को हीटिंग प्रोसेस द्वारा गर्म रखना आसान होता है|
  • शीत के समय में हाथ, मुंह धोने व नहाने के लिए गर्म पानी करना इसका महत्व पूर्ण उपयोग है| 
  • इलेक्ट्रॉनिक चूल्हा, सोलर कुकर आदि पर खाना पकाने, चाय बनाने के लिए सोलर एनर्जी का उपयोग काफी मात्रा में किया जा रहा है|
  • रात दिन काम आने वाले छोटे बड़े चार्जेबल उपकरण को उर्जा संग्रहित कर आवश्यकता पड़ने पर उपयोग कर लिया जाना|
  • टेलीफोन नेटवर्क,टेलीकम्युनिकेशन नेटवर्क सहित, सुविधा ग्रामीण इलाकों व पहाड़ी इलाकों में देने के लिए सोलर एनर्जी रामबाण साबित हुई है| 
  • हाईवे और शहरों में लोड स्टेट लाइट सोलर एनर्जी के द्वारा उपयोग में लाई जाती है| 
  • विद्युत डीपी रहित क्षेत्रों में खेती के लिए सोलर एनर्जी का भरपूर उपयोग किया जा रहा है | जिससे पैदावार में काफी बढ़ोतरी देखी गई है| 

 

सोलर एनर्जी उपकरण (Solar Energy Equipment)

 

सौर ऊर्जा उपकरण के विषय में जानकारी-

इन उपकरणों में आप सोलर एनर्जी से चलने वाले सामानों को रख सकते हैं वैसे बहुत सारे उपकरण जो एनर्जी से चलते हैं जिनमें कुछ के नाम आप जान पाएंगे-

टॉर्च, बैटरी, वाटर,, इनवर्टर को, सोलर पैनल, सोलर लैंप, सोलर ग्रीनहाउस, सोलर चार्जर, सोलर चिमनी, पावर कंडीशनिंग, ट्रैफिक लाइट, रेफ्रिजरेटर, कैलकुलेटर, प्रेस, आदि और ऐसे उपकरण जो कि इसका उपयोग करते हैं|

 

सोलर एनर्जी निष्कर्ष (Solar Energy Conclusion)

सभी ऊर्जा स्त्रोत में नवीनीकरण ऊर्जा एस्ट्रो सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि आने वाले भावी पीढ़ी को एक नई दिशा व विकास उन्नति देने का काम करेगी| ऐसे में सभी का उत्तरदायित्व है कि इन सभी संसाधनों का उचित व सही ढंग से उपयोग किया जाए|

सौर ऊर्जा क्या है (solar energy kya hai)

मानव समाज के साथ जीव जंतु व प्रकृति में हानिकारक प्रदूषण सहित कई सारी समस्याओं से बचने के लिए उपयुक्त उपकरण व संसाधन अपनाए जाना हमारी प्राथमिकता है| सोलर एनर्जी या यूं कहें कि सौर ऊर्जा के उत्पादन भंडारण एवं उचित इस्तेमाल से भविष्य की कई परेशानियों से बचा जा सकता है इसके लिए आप सभी से विनम्र निवेदन है कि इस लेख पढ़ें जीवन में उतारे वाले लोगों को पढ़ने के लिए प्रेरित करें| आपका शुक्रिया 

समाज तक पहुंचाने के लिए 

उपयोगी माध्यम- टेलीग्राम/ फेसबुकलिंकडइन

 

आर्टिकल का नाम –

सोलर एनर्जी क्या है | Solar Energy Kya Hai Hindi

कोई सवाल –

Comment……….?

ये भी पढ़ें-

E-Commerce Website कैसे बनाये?
E-Commerce Website कैसे बनाये?
इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए ?
इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए ?
मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाएं
मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाएं

 

Leave a Comment