By Patel
Table of Contents
50,000 रुपये से कम में भारत में 10 बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर
आज के समय- इलेक्ट्रिक स्कूटर हिंदी में, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का प्रचलन काफी बढ़ गया है| 10 सबसे सस्ती बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर प्राइस लिस्ट इंडिया इन हिंदी, भारत में भी लोग अब इलेक्ट्रिक व्हीकल को पसंद करने लगे हैं इस बात का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि जिस पोस्ट को आप पढ़ रहे हैं उसे इलेक्ट्रिक व्हीकल कि श्रेणी में रखा गया है. Click Here : मशीन लर्निंग स्टार्ट-अप
एलन मस्क पूरा परिचय
Google Web Stories
और आपको जिज्ञासा है ₹50,000 से कम में भारत के 10 बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर की जानकारी के बारे में जाने| हिंदी में 10 बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर /इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को पेट्रोल डीजल व्हीकल्स की तुलना में ज्यादा महत्व दिया गया है|
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को बढ़ावा देने के लिए देश दुनिया में सब्सिडी का भी प्रावधान है जिसके चलते कई सारी ऑटो कंपनियां अपने अनेक तरह के नए नए मॉडल्स हर कुछ समय पश्चात लॉन्च करती जा रही है जिसका की फायदा आने वाली पीढ़ी को होने वाला है |
व्यक्तियों के सामान्य सवाल
इलेक्ट्रिक बाइक हिंदी में भारत में आप खरीद सकते हैं 10 बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर | बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर 2022 | बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर इन इंडिया | 10 Best Electric Scooters in India Under Rs 50,000 | 50,000 रुपये से कम में भारत में 10 बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर
See Now : IBPS Kya Hai
Blogging करने के क्या फायदे है?
इस ब्लॉग के माध्यम से पूर्ण होगा पूरा पढ़ें
10 बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर
व्हीकल्स में इलेक्ट्रिक वाहन हिंदी में की डिमांड काफी बढ़ चुकी है इसमें सबसे ज्यादा खरीदारी के रूप में टू व्हीलर देखी गई | इसमें भी सबसे लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर्स उभर कर सामने आए हैं|
आपको कई सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के नए नए मॉडल मिल जाएंगे जो कि कंपनियों द्वारा नीत प्रतिदिन नई डिजाइन के साथ में लॉन्च होते जा रहे हैं जो ग्राहकों को बहुत ही सस्ती और सही इलेक्ट्रिक स्कूटर का चुनाव करने में कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है|
इन्हीं परेशानियों को ध्यान में रखते हुए इसके साथ ही कम मूल्य में वह भी 50,000 रुपए से कम कीमत में इंडिया के टॉप 10 बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर्स हिंदी में के विषय में आज आपको बताने वाले हैं| जिसके आधार पर आप अपने लिए एक अच्छा/शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद सकते हैं| तो जिसमें सबसे पहला जानते हैं
1 Ujaas eGo LA
Ujaas eGo LA इलेक्ट्रिक स्कूटर में सर्वप्रथम इसकी कीमत की बात करें तो मार्केट में आपको यह 34,880 से 39,880 रुपए के प्राइस रेंज में मिल सकती है| माइलेज की बात करें तो यह फुल बैटरी चार्ज पर 75 किलोमीटर दूरी तय करती है| इसकी बैटरी को फुल चार्ज करने में 6 से 7 घंटे का समय लग जाता है|
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 2 वेरिएंट में उपलब्ध है जोकि 2 कलर में लांच किया गया है | इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 250 वाट का मोटर आपको मिल जाता है |
Hero Electric Optima, Komaki XGT KM और Avon E Lite प्रतियोगी इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिल जाते हैं इस प्रकार आपने पहला 50,000 रुपये से कम के इलेक्ट्रिक स्कूटर हिंदी में की जानकारी प्राप्त की है|
निष्कर्ष –
कीमत – 34,880 से 39,880 रुपए
वेरिएंट – 2 वेरिएंट
किलोमीटर – 75 km दूरी तय
बैटरी चार्ज – 6-7 घंटे
मोटर – 250w
कलर – 2 कलर
2 Evolet Pony
Evolet Pony मार्केट के हिसाब से 39,499 – 49,499 रुपए के मार्केट प्राइस में उपलब्ध है | जो 2 वेरिएंट के साथ मिल जाता है जिसमें 1 कलर ही मिलेगा | भविष्य में जो बदलाव होंगे वह देखते हैं लेकिन इसके साथ ही फुल बैटरी चार्ज पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 60 से 65 किलोमीटर तक की दूरी तय करता है| जिसकी फुल स्पीड 25 किमी/घंटा है | बैटरी एक बार में फुल चार्ज होने तक 5 से 6 घंटे का समय लेती हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 250 वाट का मोटर दिया गया है
Evolet Pony इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्रतियोगी के रूप में Bounce Infinity E1, Hero Electric Optima and KomaiXGT KM है
निष्कर्ष –
कीमत – 39,499 – 49,499 रुपए
वेरिएंट – 2 वेरिएंट
किलोमीटर – 60-65 km दूरी तय
बैटरी चार्ज – 5-6 घंटे
मोटर – 250w
कलर – 1 कलर
स्पीड – 25 किमी/घंटा
3 Merico Eagle-100(4.8)
इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में आपको ₹42,850 रुपए की रेंज में देखने को मिल जाएगा. इस स्कूटर को आप 250 वाट पावर की मोटर के साथ में पाएंगे. जिसकी बैटरी एक बार फुल चार्ज होने पर 85 किलोमीटर तक की दूरी तय करेगी. जिसे पूरा चार्ज होने में 6 से 7 घंटे का समय चाहिए होता है.
इस प्रकार आप इसका उपयोग कर अपने लिए एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर चुन सकते हैं .
बात करें इसके प्रतियोगी की तो फोन में Komaki XGT KM , Hero Electric Optima और Bounce Infinity E1 शामिल है.
निष्कर्ष –
कीमत – 42,850 रुपए
वेरिएंट – 1 वेरिएंट
किलोमीटर – 85km दूरी तय
बैटरी चार्ज – 6-7 घंटे
मोटर – 250w
कलर – 1 कलर
Click Now : फ्री खुद वेबसाइट कैसे बनाये
4 Gemopai Miso
Gemopai Miso इलेक्ट्रिक स्कूटर की कंपनी द्वारा मार्केट में कीमत 44,000 रुपए रखी गई है. इसकी बैटरी फुल चार्ज होने पर स्कूटर को 60 से 75 किलोमीटर तक की दूरी तय करती हैं. बैटरी को फुल चार्ज होने में 3 से 4 घंटे का समय लगता है. स्पीड की बात करें तो 25 से 35 किलोमीटर पर आवर के हिसाब से यह स्पीड है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1 वैरीअंट और 4 कलर में अवेलेबल करवाया गया है कंपनी के द्वारा जिसमें 250 वाट की मोटर दी जाती है.
इस प्रकार इसके प्रतियोगी की बात करें तो उनमें Hero Electric Optima, Bounce Infinity E1 और TVS XL100 शामिल है
निष्कर्ष –
कीमत – 44,000 रुपए
वेरिएंट – 1 वेरिएंट
किलोमीटर – 60-75 km दूरी तय
बैटरी चार्ज – 3-4 घंटे
मोटर – 250w
कलर – 4 कलर
स्पीड – 25-35 किमी/घंटा
5 Velev Motors VEV 01
Velev Motors VEV 01 इलेक्ट्रिक स्कूटर की मार्केट कीमत 32,500 रुपए रखी गई है जोकि स्पीड के मामले में 25 किलोमीटर प्रति आवर के हिसाब से एक बार बैटरी फुल चार्ज करने पर 75 से 80 किलोमीटर तक की दूरी तय करता है| इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी 6 से 8 घंटे में पूर्णतया चार्ज हो जाती हैं जिसमें 250 वाट का मोटर दिया गया है.
और अगर बात करें इसके प्रतियोगी की तो Ujaas eGo LA, Hero Electric Optima, Avon E Lite है.
निष्कर्ष –
कीमत – 32,500 रुपए
वेरिएंट – 1 वेरिएंट
किलोमीटर – 75-80 km दूरी तय
बैटरी चार्ज – 6-8 घंटे
मोटर – 250w
स्पीड – 25 किमी/घंटा
6 Ampere V48
Ampere V48 केस इलेक्ट्रिक व्हीकल किस्मत 37,390 रुपए मार्केट में उपलब्ध है जिसमें आपको एक कलर 1 क्वेरिएंट स्कूटर के रूप में मिलेगा. इसकी स्पीड की बात करें तो यह 25 किलोमीटर प्रति आवर के हिसाब से हैं जोकि एक बार में फुल बैटरी चार्ज करने पर 45 से 50 किलोमीटर की दूरी तय करता है. इसमें 250 वाट का मोटर दिया गया है.
इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्रतियोगी के रूप में Hero Electric Optima, Komaki XGT KM है
निष्कर्ष –
कीमत – 37,390 रुपए
वेरिएंट – 1 वेरिएंट
किलोमीटर – 45-50 km दूरी तय
बैटरी चार्ज – 5-6 घंटे
मोटर – 250w
कलर – 1 कलर
स्पीड – 25 किमी/घंटा
7 Ampere Reo
Ampere Reo इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 42,999 से 59,990 रुपए के हिसाब से मार्केट में उपलब्ध है. इस स्कूटर में आप 7 कलर के साथ में चार वेरिएंट देखने को मिल जाएंगे. इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल बैटरी चार्ज में 60 किलोमीटर तक की दूरी तय करता है इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति आवर है जो कि 5 से 6 घंटे में फुल बैटरी चार्ज का समय लेती है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 250 वाट का मोटर दिया गया है.
बात करें इसके प्रतियोगी की तो उनमें Komaki XGT KM, Hero Electric Optima, Bounce Infinity E1 शामिल है
निष्कर्ष –
कीमत – 42,999 से 59,990 रुपए
वेरिएंट – 4 वेरिएंट
किलोमीटर – 60km दूरी तय
बैटरी चार्ज – 5-6 घंटे
मोटर – 250w
कलर – 7 कलर
स्पीड – 25 किमी/घंटा
8 Ujaas eZy
Ujaas eZy की कीमत मार्केट में लगभग 31,880 रुपए से शुरू की गई है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक ही वैरीएंट अवेलेबल है. Ujaas eZy इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी फुल चार्ज करने पर 60 किलोमीटर की दूरी तय करती है. इसमें 250 वाट की मोटर दी जाती है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी 6 से 7 घंटे में फुल चार्ज होने के बाद ही उपयोग लेना सही होता है.
इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्रतियोगी के रूप में Hero Electric Optima, Ujaas eGo LA, Avon E Lite को रख सकते हैं.
निष्कर्ष –
कीमत – 31,880 रुपए
वेरिएंट – 1 वेरिएंट
किलोमीटर – 60km दूरी तय
बैटरी चार्ज – 6-7 घंटे
मोटर – 250w
9 Ampere Reo Elite
Ampere Reo Elite इलेक्ट्रिक स्कूटर है जोकि 42,999 से ₹59,990 की मार्केट प्राइस में आपको उपलब्ध रहेगा. इसके भी दो वेरिएंट उपलब्ध हैं, बात करें किलोमीटर की तो फुल बैटरी चार्ज करने पर 60 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है. इसमें 250 वाट का एक मोटर लगा दिया गया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्पीड 25kmph बताई गई है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 4 कलर में उपलब्ध है.
बात करें इसके प्रतियोगी की तो उनमें Komaki XGT KM, के साथ अन्य दो Bounce Infinity E1 और Hero Electric Optima शामिल हैं
निष्कर्ष –
कीमत – 42,999 से 59,990 रुपए
वेरिएंट – 2 वेरिएंट
किलोमीटर – 60km दूरी तय
मोटर – 250w
कलर – 4 कलर
स्पीड – 25 किमी/घंटा
10 Detel EV Easy Plus
Detel EV Easy Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत ₹39,999 मार्केट के हिसाब से उपलब्ध है. आपको एक वैरीअंट व चार कलर में यह स्कूटर मिल जाएगा. फुल बैटरी चार्ज करने पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 60 किलोमीटर तक दूरी तय करेगा.जिसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति आवर है. इस प्रकार स्कूटर में 250 वाट का मोटर पावर भी दिया गया है.
इस प्रकार यह सभी स्कूटर अपने अपने गुणवत्ता और सुविधा के हिसाब से ग्राहक उपयोगी बना सकता है कि उसे किस कार्य के लिए कौन सा इलेक्ट्रिक स्कूटर सही रहेगा|
बात करें इसके प्रतियोगी की तो उनमें TVS XL100, Hero Electric Optima है
निष्कर्ष –
कीमत – 39,999 रुपए
वेरिएंट – 1 वेरिएंट
किलोमीटर – 60km दूरी तय
मोटर – 250w
कलर – 4 कलर
स्पीड – 25 किमी/घंटा
सारांश
आज के समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल का एक माहौल सा बन गया है. 50,000 रुपये से कम में भारत में 10 बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर आने वाले भविष्य में इसकी मांग बढ़ती ही जाएगी. ऐसे में नए उपभोक्ता इलेक्ट्रिक व्हीकल का उपयोग करने में किसी प्रकार से संकोच नहीं करेंगे और अपने रोजमर्रा कार्य के लिए पेट्रोल/डीजल के बजाए इलेक्ट्रिक स्कूटर का उपयोग कर पर्यावरण प्रदूषण को भी बचाने में अपना योगदान देंगे .
सोचने वाली बात है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल का उपयोग करके हम देश में तेल आयात की निर्भरता को कम कर पाएंगे. जो कि आने वाली पीढ़ी के लिए वरदान साबित होगा.
FAQs
इंडिया का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर कौन सा है?
> Ather Energy का S340 मॉडल देश का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर.
भारत के इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनियां कौन सी है?
Ather Energy, Bajaj Auto, TVSMotor, Revolt Motors, Hero Electric, Ola Electric, Okaya Electric, Okinawa, Simple Energy यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनियां जो देश की बड़ी कंपनियों में से हैं.
बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर कौन सा है?
Ather का 450X – 116km दूरी तय
Okinawa IPraise+ मॉडल – 139km दूरी तय
Simple Energy का Simlpe One मॉडल – 236km दूरी तय करेंगे
सबसे ज्यादा एवरेज देने वाली इलेक्ट्रिक बाइक का नाम क्या है?
Ola S1 Pro सबसे ज्यादा 181km का वादा
सबसे सस्ता/कम कीमत इलेक्ट्रिक स्कूटर कौन सा है?
Hero Electric का Flash LX (VRLA) मॉडल सस्ता/कम कीमत इलेक्ट्रिक स्कूटर
क्या इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना सही होगा?
हां इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना बिल्कुल सही होगा. इसका मेंटेनेंस खर्च और इंधन खर्च पेट्रोल/ डीजल स्कूटर्स की तुलना में बहुत कम है.
इस लेख में कितने बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जाना?
10 बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर, के विषय में जाना
आज आपने 50,000 रुपये से कम में भारत में 10 बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर, के विषय में जाना. भारत में आप खरीद सकते हैं 10 बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर. जिसे इस ब्लॉग में बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर 2022 कि श्रेणी में रखा गया है. यदि आपको बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर इन इंडिया लेख पसंद आया तो इसे
सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक, लिंकडइन, टेलीग्राम पर शेयर करना ना भूले |
आर्टिकल का नाम –
10 Best Electric Scooters in India Under Rs 50,000
कोई सवाल- Comment……….?
ये भी पढ़ें-