By Krishna Patel
रोबोट क्या है?–Robot Kya Hai Hindi Ki Puri Jankari, आज के इस मशीनी युग में हमारे ब्लॉग वेबसाइट पर आपकी टिप्पणी (robot kya hai hindi) रोबोट क्या है कैसे काम करता है, के विषय में बताने के साथ दुनिया की सबसे खतरनाक आज के समय में रोबोट का मस्तिष्क क्या है इरोबोट के बारे में आपको पता होना चाहिए.
सके विषय में तो आपने सुना ही होगा,रोबोट का उपयोग काफी बढ़ गया है | मशीनी युग में इसकी डिमांड भी काफी बढ़ती ही जा रही है सोचता हूं एक रोबोट मैं भी आर्टिकल लिखने के लिए रख लूं तो मेरा सोचना भी गलत नहीं होगा | जहां देखो वहां रोबोट से काम करवाए जाते हैं | अब तो छोटे बच्चे भी रोबोट कैसे बनाते हैं, रोबोट बनाना बताएं पूछने लगे हैं |
इसीलिए आज के इस आर्टिकल में रोबोट कैसे बनाए जाते हैं, जोकि सारा काम कम समय द्वारा पूरा हो सके | घर से लगाकर ऑफिस और व्यापार सभी जगह आजकल रोबोट काम करते नजर आते हैं | तो जानते हैं रोबोट क्या है?
Table of Contents
रोबोट क्या है (Robot Kya Hai Hindi)
किसी भी काम को करने के लिए समय और मेहनत की आवश्यकता लगती है जिसे कम करने के लिए मशीनी उपकरण का निर्माण की आवश्यकता पड़ी और इसे हम रोबोट के नाम से जानते हैं.
आपके समय की बचत और कम मेहनत में मशीनी द्वारा काम किया जाना ही रोबोट कहलाता है | आपकी किसी भी कार्य के देश को कंप्यूटर ऑपरेटिंग के जरिए ऑपरेट किया जाना एक रोबोट मशीन के अंतर्गत आता है जिसमें आप एक ही समय में अनेक कार्य कर के लाभ उठा पाते हैं |
रोबोट एक प्रकार से ऑटोमेटिक कार्य करने वाले मशीन या डिवाइस के अंतर्गत कार्य प्रणाली पूर्ण करते हैं | कई सारे फैक्ट्री, कारखाने या व्यापार में भी और घरेलू संसाधनों और उपकरणों में रोबोट का महत्व बढ़ता ही जा रहा है | इसलिए रोबोट कैसे बनाएं पर शोध और अनुसंधान करते रहते हैं |
रोबोट का आविष्कार किसने किया
जॉर्ज देवोल इन्होंने सन 1954 में रोबोट की शुरुआत की थी | जो आज की पीढ़ी की जरूरत और मांग बन गया है | इस रोबोट का सर्वप्रथम नाम यूनिमेट था | जॉर्ज देवोल एक अमेरिकी आविष्कारक थे | जोसेफ एंजेलबर्गर
रोबोट कैसे काम करता है
रोबोटिक एक प्रकार का मशीन उपकरण है इसमें भी मशीन की भांति विशेष कलपुर्जे लगाए जाते हैं जिन्हें आप पावर सोर्स, सेंसर या बॉडी स्ट्रक्चर और ब्रेन सिस्टम आदि के नाम से जान सकते हैं |
इतिहास औद्योगिक उपकरण के रूप में कारखानों में नट बोल्ट जैसे छोटे मोटे आज होगा आज के समय में खाना बनाने से लेकर बड़े-बड़े उपकरण को स्वचालित करने में इन्हें काम में लिया जाता है |
आज के समय में माइक्रोप्रोसेसर की मदद से मानव संरचना की तरह रोबोट्स बनाए जा चुके हैं जो आपको खुशी, मुस्कान, आंखों का टिमटिमाना जैसी हरकतें और हाथ मिलाना जैसे कार्य एक मनुष्य की भांति करने लगे हैं |
रोबोट संचालित करने के लिए आप इसमें लेकिन सेंसर को बाहरी कंप्यूटर की मदद से के कार्य लगातार बिना थके 3 घंटे दिन या समय तक करने की कार्य क्षमता रोबोट्स में निर्मित की जाती है | इसके साथ ही कार्यकुशलता सौ परसेंट देखने को मिलेंगे |
किस प्रकार आप अपने माइक्रो कंप्यूटर को निर्देश देंगे उसी के आधार पर रोबोट्स आपके कार्य को पूर्ण करेंगे | क्रेडिट कार्ड के आधार पर इसकी प्रोग्राम है या कंप्यूटिंग इसी हिसाब से की जाती है |
आपकी सुविधा-
Google से Copyright Free Images कैसे Download करें?
रोबोट के प्रकार
मानव तकनीकी ने कृत्रिम रोबोट अपने कार्य कुशलता व आवश्यकता अनुसार बनाए गए हैं जो विभिन्न क्षेत्रों में अपने कार्य को संपादित करते हैं जिनका लाभ लेकर अनेकों क्षेत्र में रोबोट ने अपना वर्चस्व स्थापित किया है तो आइए robot kya hai hindi में रोबोट के प्रकार types of robot in hindi जो आपको नीचे बताए गए हैं एक नजर देख लीजिए यह छोटी सी लिस्ट हैं-
चिकित्सा रोबोट Medical Robot :
या रोबोट चिकित्सा क्षेत्र में कार्य करने के लिए उपयोगी सिद्ध हुए हैं जिनका की भरपूर चिकित्सक संस्थान लाभ उठा रहे हैं जो मरीजों की अनेक प्रकार से देखभाल एक मनुष्य की बातें करते हैं|
साथी रोबोट Companion Robot :
साथी रोबोट का कार्य यह है कि उनके साथ रहने वाले व्यक्ति को किसी प्रकार से अकेलापन महसूस नहीं होता है जो वृद्ध लोगों को ध्यान में रखते हुए बनाए गए साथी रोबोट हैं कई जगह पर बच्चे भी इस तरह के रोबोट्स का लाभ अपने साथी के रूप में ले पा रहे हैं |
घरेलू रोबोट Domestic Robot :
घर की साफ सफाई झाड़ू पोछा करने के लिए इस तरह के रोबोट्स का काफी उपयोग किया जा चुका है लेकिन आज के समय में शिक्षा और अन्य गतिविधि के लिए भी घरेलू रोबोट सैया डोमेस्टिक रोबोट का उपयोग बढ़ता जा रहा है और इन्हीं की डिमांड मार्केट में काफी है | केवल घरेलू कार्यों के लिए निर्मित किया गया है |
सेवा कार्य रोबोट Service Robot :
इस प्रकार के सर्विस रोबोट के रूप में ऑफिस कार्य के लिए निर्मित रोबोट की श्रेणी में आते हैं
औद्योगिक रोबोट Industrial Robot :
उद्योगों में काम करने वाले रोबोट औद्योगिक रोबोट की श्रेणी में आते हैं इनके जरिए छोटे-मोटे कार्य जैसे पैकेजिंग करना ,सामान को एक स्थान से दूसरे स्थान पहुंचाना, क्लीनिंग करना आदि के कामों में इस प्रकार के हैं औद्योगिक रोबोट का सहारा लिया जाता है |
उद्योगों में इनकी कार्य करने की क्षमता / कुशलता से काफी हद तक क्रांतिकारी परिवर्तन हुए हैं
सैन्य रोबोट Military Robot :
समय के साथ रोबोट्स में भी परिवर्तन हुआ है और आजकल सैन्य रोबोट्स काफी हद तक सेना में सहारा बने हुए हैं एक सैनिक की तरह |
अंतरिक्ष रोबोट Space Robot :
अंतरिक्ष की जानकारी प्राप्त करने के लिए अंतरिक्ष रोबोट काफी हद तक कारगर साबित हुए हैं और इनका भरपूर उपयोग करने के साथ में दिन प्रतिदिन मॉडिफिकेशन किए जाते हैं जो कार्य को अधिक सुगम व कुशल बना सकते हैं |
ह्यूमनॉइड रोबोट Humanoid Robot :
ह्यूमनॉइड रोबोट पूरी तरह से मानव जैसा दिखने वाला रोबोट बनाया गया है जिसे आप हाथ- पैर, सिर-धड़ वाला रोबोट मनुष्य कह सकते हैं |
रोबोट क्या है का लेखा जोखा
Robot Kya Hai In Hindi और रोबोट कैसे बनाएं की पूरी जानकारी आप एक सरल भाषा में पहुंचाने का प्रयास किया धन्यवाद ,
Sahre- Facebook
पिछली पोस्ट- Garena Free Fire
आर्टिकल का नाम –
रोबोट क्या है रोबोट कैसे बनाएं What Is Robot Hindi | Robot Kya Hai In Hindi
ई सवाल –
Comment……….?
Uses of robot in hindi
Tags (robot kya hai hindi)
human robot,uses of robots,unimate robot kya hai hindi,दुनिया की सबसे खतरनाक रोबोट,
रोबोट का मस्तिष्क क्या है,रोबोट का उपयोग,पहला रोबोट कब बनाया गया,
भारत का रोबोट,sophia robot,रोबोट कैसे बनाते है,robot ki jankari,
jadu robot,robot kya kya kaam karta hai,robotics in hindi pdf,
ये भी पढ़ें-