ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी हिंदी में

By Krishna Patel

ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी हिंदी में

 

10 ऐसे तरीके जिनसे आप लोगों से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी हिंदी में सीख सकते हैं. आज हम इन्हीं विषयों पर बात करने वाले हैं.

 

आप भी अपने ब्लॉग से अच्छा खासा पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको इन सभी तरीकों के विषय में पता होना चाहिए जिनसे आप बड़ी सरलता से खूब सारा पैसा कमा पाएंगे.

 

How to make money from blogging step by step , ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए, पटना कितना आसान है पैसे कमाना उससे कई गुना मुश्किल भी है.

 

लेकिन आज आप को Blogging se paise kaise kamaye ? के बोतल के बताऊंगा जिनसे आपको ब्लॉगिंग में कार्य करने का मन जरूर करेगा.

 

अक्षय शुरुआत में नए लोग ब्लॉग बनाने से पहले उससे कितना कमाने लगेंगे का कैलकुलेशन अपने मोबाइल केलकुलेटर या कंप्यूटर पर ज्यादा कल डॉक्टर या अन्य पेन कॉपी पर हिसाब लगाते रहते हैं.

 

यही सबसे बड़ी मिस्टेक्स उनको ब्लॉगिंग में सफल होने से रोकती है. जो कि आपको नहीं करना है.

 

आपको अपने ब्लॉग वेबसाइट पर इंफॉर्मेशन आर्टिकल्स डालते रहना है जिन से ज्यादा ट्रैफिक आपके ब्लॉग पर आए और लोगों को अच्छी खासी नॉलेज भी मिले.

 

जब एक नया ब्लॉगर ज्यादा से ज्यादा अपने ब्लॉग पोस्ट की क्वालिटी बढ़ाने पर ध्यान देता है तो पैसा ऑटोमेटिकली उसकी रेपुटेशन के आधार पर उसको जरूर मिलता है.

 

गूगल में अपने बड़ों की डेकोरेशन बनाना आपके हाथ में है अगर जरूरी और सही जानकारी लोगों तक दोगे तो गूगल आपके ब्लॉग पोस्ट को टॉपर रैंक जरूर करेगा जो बात मैं आपको इसलिए मेहनत करना होगी.

 

एक ब्लॉग बनाने के लिए आपको सबसे जरूरी है आपने माइंड सेट को एक दिशा में स्थित रखना. और उससे ज्यादा जरूरी जो सोचा उसे समय रहते इंप्लीमेंट करना.

 

आप अपने ब्लॉग को बढ़िया सा SEO करते हुए रोजाना नए पोस्ट इंफॉर्मेशन अपने ब्लॉग पर अपडेट करते रहेंगे या डालते रहेंगे तो आपको कुछ ही.

 

महीनों या 1 साल में इसका बढ़िया सा रिजल्ट मिलने लगेगा जो कि आपकी निरंतरता और सही जानकारी के बिना नहीं हो सकता.

 

ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए 

 

  • ब्लॉग क्या होता है ?

 

टेक्स्ट ,इमेज के रूप में किसी भी जानकारी को एक ही जगह पर ब्राउज़र करके अपने लिए सही इंफॉर्मेशन प्राप्त करना ही ब्लॉग या वेबसाइट कहलाता है .

 

समय के साथ बहुत सारे लोग इसे एक बिजनेस के रूप में उपयोग कर रहे हैं जो कि सही भी है.

 

कई लोग आज भी इसके विषय में नहीं जानने के कारण पैसे कमाने के लिए इधर-उधर नौकरी या अन्य व्यवसाय करने को मजबूर हैं.

 

समझदार लोग अपने नौकरी व्यवसाय के साथ में इसे part-time करके अच्छा खासा पैसा कमा पाते हैं और आपने एक अलग ही लाइफ स्टाइल वाला जीवन जी रहे हैं.

 

अंत में नई जानकारी एक ही जगह पर उपलब्ध करा कर उसे अपने ब्लॉग या वेबसाइट में पब्लिक किया जाता है जिसे एक  ब्लॉग के रूप में देखा गया है.

 

  • ब्लॉगिंग क्या है जानते हैं

 

जब भी आप अपने ब्लॉग में नई पोस्ट या इंफॉर्मेशन लोगों तक पहुंचाते हैं तो इसी पूरे प्रोसेस को ब्लॉगिंग कहा जाता है.

 

जिसमें आप अपने ब्लॉग को अपडेट करना मॉडिफाई करना या यूं कहें कि उसे पूरा आईसीयू सहित मेंटेन करना यह सारी चीजें ब्लॉगिंग के अंतर्गत ही आती है अतः आप समझ गए होंगे कि ब्लॉगिंग क्या है.

 

आजकल बहुत से लोग ब्लॉगिंग के जरिए अपना कैरियर बना चुके हैं और कई सारे लोग इसमें अपना कैरियर बनाने के लिए आजमाइश कर रहे हैं.

 

अगर सही दिसावर प्लानिंग के साथ कार्य करेंगे तो जरूर इसमें सफल होना सरल भी है सिर्फ इसका ज्ञान आवश्यक रखें.

 

आपको कई सारा टेक्निकल अनुभव होना साथ में SEO संबंधित ज्ञान जितना ज्यादा होगा आप अपने ब्लॉग को उतना ही गूगल रैंकिंग मैं बेहतर बना पाएंगे.

 

नए ब्लॉगर इसकी संपूर्ण जानकारी ना होने की वजह से ही इसे फालतू या समय बर्बाद कहकर बाहर हो जाते हैं.

 

लेकिन अगर आप इसको अच्छे से समझेंगे तो यह आपके भविष्य को उज्जवल बनाने की ताकत रखता है

 

बशर्ते आपको इसका सही ज्ञान सही समय पर होना बहुत जरूरी है, जो कि इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से आपको 10 तरीके से समझाया गया है.

 

  • ब्लॉगर क्या होता है जाने

 

मैं आपको यह पोस्ट बढ़िया तरीके से डिजाइन व समय लगाकर पोस्ट लिख कर दे रहा हूं और आप इसे पढ़ रहे हैं

 

तो मैं इस तरह से एक ब्लॉगर का ही कार्य कर रहा हूं अर्थात अपने ब्लॉग पर बढ़िया सा पोस्ट लिखकर ब्लॉगिंग करना ही ब्लॉगर कहा जाता है.

 

एक ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर कई तरह के कार्य करता है जैसे ब्लॉक का SEO करना, पोस्ट का SEO करना, बहुत सारे डिजाइन जो अपने ब्लॉग के लिए सही होगा चुनाव करना.

 

व नित्य प्रतिदिन नए कंटेंट के साथ में पोस्ट पब्लिश करना व लोगों की समस्याओं को सुनना समझना एवं उनका सही उत्तर देना एक ब्लोगर का कार्य होता है.

 

इसे करने में लोगों को बहुत से घंटे दिन या सप्ताह लगते हैं तब जाकर कहीं एक अच्छा ब्लॉग पोस्ट आप तक पहुंचा पाते हैं.

 

जिसे आप 15 से 20 या 30 मिनट लगाकर बड़ी सरलता से पढ़ लेते हैं और वेरी गुड, वेरी नाइस या बहुत अच्छा इस तरह के कमेंट करके अगले पोस्ट का इंतजार करते हैं.

 

अब बात करते हैं हमारे मेन टॉपिक जोकि है 10 ऐसे तरीके ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के जो आपको जानना चाहिए.

 

ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के 10 तरीके

 

आप लोग से 2 तरीके से पैसे कमा सकता है पहला अपने ब्लॉग को  मोनेटाइज करके दूसरा बिना किसी मोनेटाइजेशन के पैसा कमाना.

 

लेकिन आपको तो 10 तरीके जानना है जिनका इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग से पैसा बना पाए तो मैं आपको बता दूं आप इन तरीकों का तभी  इस्तेमाल करें जब इन्हीं करने की 100% इच्छा हो.

 

ऑनलाइन किसी भी तरीके से पैसे कमाने के लिए बहुत सारे एल्गोरिदम को फॉलो करना होता है जिसमें से गूगल पॉलिसी का विशेष ध्यान रखें और जिसका कभी भी उल्लंघन ना करें.

 

अन्यथा आपका ब्लॉग बंद होने के साथ सारी कमाई रुक सकती हैं यानी कि आप केवल इस पर डिपेंड ना रहे वरना बर्बाद हो सकते हैं.

 

इसलिए एक से अधिक कमाई के जरिए जरूर बनाएं अगर ऑनलाइन पैसा कमाना है तो.

 

ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के टॉप 10 स्टेप्स 

 

10 सबसे सरल तरीके जिनसे आप ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए , ब्लॉगिंग के जरिए बहुत पैसा कमाकर एक अच्छी लाइफ जी सकते हैं.

 

1. गूगल ऐडसेंस से पैसे कमाने के तरीके

 

जब मुझे गूगल ऐडसेंस अप्रूवल मिल जाता है तो मैं उसे अपने ब्लॉग/ ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए के लिए ऐड्स उपयोग करके इसका भरपूर लाभ उठा सकता हूं.

 

आपको भी गूगल ऐडसेंस अप्रूव करवाना चाहिए ताकि ऐड लगाकर आप ब्लॉक से कुछ पैसे कमा पाया.

 

आजकल तो लोग इसका सहारा काफी ले रहे हैं तो आप को भी जरूर मिलेगा.

 

चाहे तो अन्य प्लेटफार्म आपके लिए उपयोगी हो सकते हैं.

 

2. एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के तरीके

 

अपनी एक मार्केटिंग शब्द ही अपने आप में बाढ़ फूल है. आप प्रोडक्ट सेलिंग करके, यह इसमें अनेक प्रकार से लोगों को सेवा देकर .

 

पैसे कमाना एफिलिएट मार्केटिंग से आज बहुत सरल कार्य है क्या आप भी करना चाहेंगे तो जल्दी ज्वाइन करें इसका प्रोग्राम.

 

-: टिप्स :-

 

1 अमेजॉन एफिलिएट प्रोग्राम जल्दी ज्वाइन करें

2 चाहे तो फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम भी जरूर करें

3 आप डोमेन या चाहे तो होस्टिंग   एफिलिएट को भी चुन सकते हैं

 

3. अपनी खुद की E-Book बनाकर सेल करें | 

 

मैं जोकर हूं मुझे इबुक लिखना बहुत पसंद है.  तो क्यों ना अपनी एक बढ़िया सी ई बुक लिखकर उससे पैसे कमाया जाए.

 

इस तरह से सोचने वाले भी अपनी एक ebook जरूर बनाएं. और उसे  बेच कर बहुत से पैसा कमाए. जितनी ज्यादा आपकी इ-बुक्स बिकेगी उतना आपको पैसा मिलेगा.

 

4. ऑनलाइन कोर्स बेचकर पैसे कमाए

 

जमाना पूरा ऑनलाइन का ही है तो क्यों ना अपना कुछ और बना कर उसे ऑनलाइन के जरिए लोगों तक पहुंचाया जाए.

 

और इससे पैसा सरल व आसान तरीके से कमाया जाए.

 

आज सभी अपना कोर्स बनाकर बेचना ज्यादा पसंद करने लगे हैं.

 

5. अपनी वेबसाइट सेल कर के पैसे कमाए

 

अच्छे से वेबसाइट बनाकर और उसे गूगल में टॉप रैंक करा कर भी आप अच्छा पैसा कमाना चाहेंगे.

 

एक सुंदर वेबसाइट बनाएं वह उसे बेच दे जो आपको लगे उतना पैसा आप सामने वाले से ले सकते हैं.

 

थोड़ा कुछ ऊपर नीचे हो जाए तो भी आपको कोई इतना ज्यादा नुकसान नहीं होगा उस पैसे को उसी काम में लगा कर कारोबार बढ़ाएं.

 

6. अपने ब्लॉग पोस्ट में स्पॉन्सर्ड पोस्ट से पैसे कमाए

 

यह तरीका आजकल बहुत सारे ब्लॉगर अपना रहे हैं.

 

अगर आप भी इस तरीके को अपनाएंगे तो आपको इसका डेफिनेट लिए बहुत ज्यादा फायदा मिलेगा.

 

किसी भी चीज को अपनाने से पहले उसका नॉलेज जरूर रख लेना फायदा ही होगा.

 

7. आप सर्विस प्रोवाइडर बनकर पैसे कमाए

 

मैं अपनी किसी भी सर्विस को ऑनलाइन के माध्यम से अपने ब्लॉग वेबसाइट में सेल कर के भी पैसा कमा रहा हूं.

 

बहुत सारे लोग अपने इस प्रकार अकाल सेवाएं देकर लाखों-करोड़ों या यूं कहें कि बहुत पैसा कमा रहे हैं.

 

आपकी सर्विस सबसे बेहतर होनी चाहिए ताकि लोग उसे ज्यादा से ज्यादा खरीदेगा अन्य लोगों को भी उसके लिए प्रेरित करें.

 

8. गेस्ट पोस्ट से पैसा कमाए.

 

यह बहुत सरल व सबसे अच्छा तरीका है ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए यदि आपको इसका नालेज है तो.

 

9. सोशल मीडिया का उपयोग कर पैसा कमाए

 

इस बिंदु के विषय में मुझे ज्यादा बताने की आवश्यकता नहीं है इसकी ताकत कितनी है आप बखूबी जानते हैं.

 

फेसबुक टि्वटर इंस्टाग्राम आप किसी का भी उपयोग करके फैन फॉलोइंग बढ़ा सकते हैं.

 

वैसे आपको जरूर और आपकी सोच से ज्यादा ही मिलेंगे अगर आप यह सिस्टम अच्छे से समझ गए तो.

 

जहां तक मेरा ख्याल है आपको पता चल गया होगा. तो आगे बढ़ते हैं

 

10. सीधे एडवर्टाइजमेंट करके पैसा कमाए

 

आपको इस तरीके से अपने ब्लॉगिंग को सफल बनाना है तो आप इसे नंबर वन पर रखें.

 

जब आप किसी भी एडवरटाइजमेंट कंपनी से सीधे एडवर्टाइजमेंट का ऑफर लेते हैं तो आपको कई गुना ज्यादा पैसे मिलने की संभावना रहती है.

 

पिक्चर का उपयोग करना आपके लिए सही हे मेरे हिसाब से आगे आपकी मर्जी.

 

नोट :-  यह कोई कार्य करें तो उसे अच्छे से भलीभांति जांच एवं रखें तभी उसमें आगे कदम उठाएं. फायदा, नुकसान आपके हाथ में है. 

 

सीखा जो अपनाओ 

 

अब आपकी परेशानी ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए दूर हो गई. सभी को ब्लॉगिंग करके पैसे कैसे कमाए के बारे में और कुछ जानना तो मुझे बताएं , नए लोग ब्लॉगिंग से पैसा कैसे कमा सकते हैं ,

 

आपको सिर्फ शुरू में थोड़ा इसे समझना होगा उसके बाद ही कार्य शुरू करें ताकि छोटी छोटे जो परेशानियां आती है.

 

उनका आपको अंदाजा हो जाए और आप अच्छे से ब्लॉगिंग कॉल कर सके.

ये भी पढ़ें-

10 बेहतरीन प्रौद्योगिकियां जो 2022 तक AI/ML को पीछे छोड़ देंगी
10-बेहतरीन-प्रौद्योगिकिया
elon musk biography hindi
elon musk biography hindi
information technology kya hai
information technology kya hai
शीर्ष 10 नवीनतम मशीन लर्निंग एल्गोरिदम 2022 हिंदी में
शीर्ष 10 नवीनतम मशीन लर्निंग एल्गोरिदम 2022 हिंदी में
suzuki vitara brezza in hindi
suzuki vitara brezza in hindi
indore kya hai hindi
indore kya hai hindi
dream11 kya hai hindi
dream11 kya hai hindi
nasa kya hai hindi
nasa kya hai hindi
bharat sanchar nigam limited hindi
bharat sanchar nigam limited hindi
garena free fire game kya hai
garena free fire game kya hai
इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए ?
इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए ?
robot kya hai hindi
robot kya hai hindi
E-Commerce Website कैसे बनाये?
E-Commerce Website कैसे बनाये?
facebook paise kaise kamaye e1624214426890
facebook paise kaise kamaye-फेसबुक से पैसे कैसे कमाए
मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाएं
मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाएं

 

फेसबुक, टि्वटर, लिंकडइन, इंस्टाग्राम,  पर आपका स्वागत है.

Leave a Comment