2022 E-commerce Website कैसे बनाएं ?

Table of Contents

2022 E-Commerce Website बनाना सीखे या कैसे बनाएं?

आज के ई-कॉमर्स 2022 E-commerce website पोस्ट में हम पुरी बातें जो कि यह ई-कॉमर्स वेबसाइट के लिए जरूरी होती है पर चर्चा करेंगे जो कि आपके लिए फायदेमंद रहेगी तो जब भी आप ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाने की सोच आया बना रहे हैं 

 

बनाएंगे या बना ली है तो मेरे इस पोस्ट मैं आपको कुछ चीजें बताई गई है जिनका अगर आप ध्यान से अनुसार करेंगे तो आपको लाखों का फायदा हमारे पोस्ट पढ़कर होगा.

 

ज्यादातर लोग ऑनलाइन काम करना सीख गए हैं और डिपेंड ओं ऑनलाइन पर धीरे-धीरे हो रहे हैं ऐसे में सामान की खरीदारी की सुविधाएं भी दिन-ब-दिन बेहतर होने की संभावना बहुत है.

 

और आप घर पर ही समान को मंगवा लेते हैं तो फिर बाजार जाने की जरूरत ही क्या है आप क्यों जाएंगे परेशान होने के लिए और समय की भी बचत होगी.

 

ई-कॉमर्स आज बिजनेस के रूप में आपको और मुझे  या हम सभी को  एक सुविधा के रूप में सामने आया है.

 

धीरे-धीरे ई-कॉमर्स का विस्तार होने के साथ में लोगों का विश्वास भी काफी है बढ़ता जा रहा है इसमें व्यापार की असीम सीमाएं देखने को मिल रही है जिससे हम भविष्य के तौर पर देखने जा रहे हैं.

 

व्यापारी व्यवसाय में ई-कॉमर्स ने अपनी जड़े मजबूत की है.

 

जहां सुविधा होती है वहां तकलीफ हुई है दस्तक देती है अगर ए कॉमर्स ने यह कार्य किया है तो इसमें परेशानियां भी जरूर होंगे .

 

इसलिए आपको बड़े ध्यान पूर्वक इस पूरे को को बारीकी से बढ़ने के साथ समझना होगा तभी इसका लाभ आप उठा पाएंगे.

 

ई-कॉमर्स वेबसाइट कैसे बनाएं से पहले आपको यह जानना होगा कि यह कॉमर्स क्या है या इसके बारे में थोड़ी हम डिटेल में समझ लेते हैं.

 

ई कॉमर्स क्या है 

 

ऐसा व्यापार या व्यवसाय जिसमें आप एक ही जगह पर बैठकर किसी भी सामान की खरीदारी कर सकते हैं यह कॉमर्स कहलाता है.

 

आजकल 1 मार्च बहुत ही पॉपुलर होता जा रहा है  साथ ही लोग इससे मैंने के लाखों रुपए कमा कर अपने घर और एक लग्जरी लाइफ जी रहे हैं.

 

आपको भी एक बेहतर लाइफ जीना है तो इकॉमर्स बिजनेस आज ही शुरू करें.

 

और आप ऐसा करते हैं तो आपको ऑनलाइन तरीके की जानकारी रखना अभी जो आपके प्रोग्रेस में आपकी सहायता के लिए जरूरी.

 

बहुत पैसे कमाना है तो उसके साथ में कार्य भी उतना ही करना होगा और नॉलेज भी वैसी रखनी है.

 

कोई भी बिजनेस बिना किसी का नहीं गया स्टेटस जीके शुरू करने पर फेल हो जाता है इसमें भी ऐसा ही लिखा गया है

 

 अक्सर लोग बिना किसी सही दिशा के काम करने लग जाते हैं और जब पैसा नहीं कहां पाते तो परेशान रहते हैं.

 

ई-कॉमर्स के सभी छोटे-छोटे भागो को जानोगे तो आपको कोई रोक नहीं सकता है पैसे कमाने से.

 

 यह कॉमर्स के सभी भाग 

 

 ई-कॉमर्स के सभी भाग आपको पता होना चाहिए

 

बी 2 सी  – बिजनेस से कंजूमर तक

बी 2 बी –  बिजनेस है बिजनेस तक  

सी 2 सी-  कंजूमर से कंजूमर तक

सी 2 बी –  कंजूमर से बिजनेस तक

 

बी 2 सी  – बिजनेस से कंजूमर तक 

 

बिजनेस से कंजूमर तक सीधे तौर पर सामान की खरीदारी इस भाग में होती है. किसी भी ई कॉमर्स कंपनी से खरीदते हैं अगर हम सीधे तौर पर तो वह इसी भाग का हिस्सा माना जाएगा..

 

बी 2 बी –  बिजनेस है बिजनेस तक 

 

हां अगर आपकी कोई कंपनी है और आप दूसरे किसी कंपनी से कुछ पार्ट्स खरीदते हैं 

 

तो इस प्रकार आप b2b बिजनेस के भाग में कार्य कर रहे होते हैं जो कि एक कंपनी से दूसरी कंपनी के प्रोडक्ट खरीदने की प्रक्रिया होती है.

 

सी 2 सी-  कंजूमर से कंजूमर तक

 

जब भी कंजूमर से कंजूमर के बीच में किसी भी उत्पाद या सामान का लेनदेन किया जाता है तो उसे c2c के भाग में रखा जाता है.

 

इसी प्रकार आगे बढ़ते जाएंगे

 

सी 2 बी –  कंजूमर से बिजनेस तक

 

जब भी खरीद लेते हैं कंपनी वाले किसी भी कंजूमर से कोई सामान तो इसे कंजूमर से बिजनेस तक या c2b के भाग में रखना होता है सही है ना.

 

ई-कॉमर्स के सभी फायदे जान लो 

 

जब मैंने एक प्रोडक्ट खरीदा था यह कॉमर्स वेबसाइट या कंपनी से तो मुझे उसके कुछ फायदे लगे बहुत अच्छे जो आपको बताने वाला हूं.

 

रुपयों में लाभ हुआ

 

मैंने अपना बिजनेस शुरू करने के लिए काफी लाखों रुपए लगाएं लेकिन जब यह कॉमर्स पर अपना बिजनेस शुरू किया तो मुझे रुपयों या परसों का बहुत फायदा मिला.

 

मैं अपनी जरूरत का सामान जब भी किसी दुकान से खरीदता तो समय के साथ पैसे भी ज्यादा लगते हैं वही ई-कॉमर्स में मुझे कई प्रकार से डिस्काउंट मिलने से अच्छा लगता है.

 

समय की कदर

 

जब मैं अपना बिजनेस ऑफलाइन करता था तब मुझे और कुछ सहायकों को काफी समय देना होता था तब जाकर कुछ  मुनाफा नजर आता.

 

वही ई-कॉमर्स ने हमारे बिजनेस को देश-विदेश में फैलाने के साथ समय की  कदर की है.

 

 मैं भी अपना कोई सामान जब ई-कॉमर्स के जरिए खरीदता हूं तो मुझे बहुत कम समय में अपनी जरूरत पूरी हुई है.

 

ई-कॉमर्स के सभी नुकसान भी जाने

 

सच तो यही है कि एक पहलू कभी भी किसी वस्तु का नहीं हुआ उसमें दोनों ही पहलू मिलते हैं कुछ अच्छा ही तो कुछ बुराई.

 

तकनीकी का ज्ञान होना जरूरी

 

पहले जब ऑफलाइन बिजनेस करता था तो किसी भी प्रकार के टेक्नोलॉजी करना कॉलेज की अब जरूरत नहीं होती थी

 

लेकिन आज ई-कॉमर्स पर बिजनेस करने में इसकी सबसे पहले जरूरत महसूस हुई और उसकी व्यवस्था भी हमको करना पड़ी ख्वाहिशें बहुत बारीकी से सीखा भी है.

 

इंटरनेट की सुविधा भी जरूरी

 

पहले जब हम अपना बिजनेस चलाते थे या खुद के जरूरत का सामान खरीदारी करते थे उस समय हमें किसी प्रकार के इंटरनेट या

 

ऑनलाइन की इतनी जरूरत नहीं हुआ करते थे लेकिन आज इंटरनेट का होना मानो जीवन में सांस लेने जैसा लगता है.

 

आगे बढ़ने की मारामारी

 

पहले हमारा व्यापार एक छोटे से सीमित क्षेत्र नहीं हुआ करता था जिससे कंपटीशन उतना अधिक नहीं रहता.

 

अब जब यह कॉमर्स के माध्यम से पूरी दुनिया में बिजनेस की शुरुआत की है तो कंपटीशन भी देश दुनिया का हमारे सामने एक समस्या बन कर आया है

 

जिसका कि अच्छे से अध्ययन किया कॉन्पिटिशन की बारीकियों का ज्ञान होना बहुत जरूरी हो गया.

 

आज कस्टमर भी प्रोडक्ट कहीं खराब ना मिल जाए या कुछ गलत होने का भय लिए घूमता है.

 

लोगों से संवाद 

 

हमारे ऑफलाइन बिजनेस में किसी भी खरीददार को हम अपने व्यवहार से खुश कर पाते थे लेकिन 

 

आज हम किसी को भी खुश नहीं कर पाते हैं क्योंकि एक सही लगाओ की कमी ऑनलाइन या इ-कॉमर्स बिज़नेस में हमें देखने को मिली. 

 

मैं जब भी ऑफलाइन सामान खरीदता और गलत होने पर उसे वापस करना सहज हुआ करता था लेकिन आज उस चीज की कमी देखने को मिलना आम बात हो गई है.

 

 ई-कॉमर्स चालू कैसे करें

 

पहले बता चुका हूं किसी भी बिजनेस या कार्य को शुरू करने से पहले उसकी सभी छोटी-बड़ी बारीकियां या जानकारियों एक लिस्ट बनाकर अच्छे से समझ लें तभी आपको आगे जाकर उससे लाभ मिलेगा.

 

हम लोग भी छोटा बड़ा बिजनेस चलाते हैं उसे आप ई-कॉमर्स के जरिए ज्यादा लोगों तक पहुंचा पाएंगे.

 

अगर शुरुआती तौर पर इसे करना चाहते हैं तो भी आप को मेरी ओर से बहुत-बहुत बधाई.

 

ई-कॉमर्स कार्य करने के लिए आपको इकॉमर्स वेबसाइट क्रिएट करना होगी उसके बाद उस पर अपने बिजनेस या जरूरत के हिसाब से कार्य प्रारंभ कर पाएंगे.

 

आजकल इसी का जमाना है और जमाने के साथ में चलना ही सफलता की कुंजी, पूंजी या चाबी होती है. 

 

आपकी सतर्कता इ कॉमर्स बिज़नेस की ग्रोथ या ब्रांड वैल्यू बढ़ाने मैं काम आएगी.

 

ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाना सीखे

 

आप अपने एक बिजनेस जो आप करना चाहे साथियों उसके प्रोडक्ट जिनसे आप लाभ कमाना चाहते हैं और उन्हें किस तरीके से लोगों तक पहुंचाएंगे के विषय में अच्छे से सोच विचार करने के बाद आप

 

इंटरनेट पर कई सारे ऐसे प्लेटफार्म है जिनके जरिए पैसे लगाकर या फ्री में और अगर आप चाहे तो किसी वेबसाइट बनाने वाले डेवलपर से अपनी एक ई-कॉमर्स वेबसाइट का निर्माण करवाएं.

 

ध्यान रहे डेवलपर आपसे कुछ चार्ज करेगा जो आपकी वेबसाइट पर निर्भर होगा.

 

ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाने के लिए आपको कुछ जरूरी चीजों की आवश्यकता जो इस प्रकार है

 

सबसे पहले डोमेन नेम रखें

 

आप जिस भी ऑफलाइन बिजनेस को पहले से कर रहे थे या जो ऑनलाइन बिजनेस आप अभी करने की सोच रहे हैं  का नाम जो कि आगे जाकर आपकी एक ब्रांड वैल्यू या ब्रांड नेम बनेगा जिसे रखना होता है एकदम सोच समझ कर.

 

जब भी कोई कस्टमर आपकी वेबसाइट पर आना चाहेगा तो वह इसी नाम का करेगा उपयोग.

 

यह नाम आपके प्रोडक्ट या वेबसाइट पर जो आप कार्य करेंगे या बिजनेस व्यापार करेंगे  से मिलता जुलता हो.

 

इसे खरीदने के लिए आपको क्या बोला एक छोटा सा शुल्क देना होता है जिस भी कंपनी से आप इसे रजिस्टर करेंगे उसको.

 

मैं आपको (.com) वाले डोमेन नेम खरीदने की कहूंगा.

 

वेबसाइट के लिए होस्टिंग

 

सभी वेबसाइट किसने-कैसे होस्टिंग सर्वर पर अपलोड एड होती हैं आपको भी अपनी वेबसाइट के लिए एक अच्छी होस्टिंग खरीदना होगी .

 

जो आपके ई-कॉमर्स वेबसाइट में किसी भी तरह की प्रॉब्लम ना करें.

 

अच्छे से सोच समझकर बहुत सारी कंपनी के प्लान वगैरा सारी चीजें कंपेयर करके आपको होस्टिंग का चुनाव करना चाहिए कि किस कंपनी से खरीदना है.

 

पैसे के लालच में फ्रॉड कंपनी के होस्टिंग ना खरीदें.

 

अब अपनी वेबसाइट बनाएं

 

इतना सब करने के बाद मैं आपको अपनी एक अच्छी वेबसाइट बनाने होती है जिस पर आपको डिजाइन अपने प्रोडक्ट के अनुसार करना होता है

 

जो कि देखने वाले को बहुत आकर्षित करें और ना चाह कर भी आपकी वेबसाइट पर आकर एक प्रोडक्ट खरीदने का मन करें.

 

कई सारे आपको थीम्स और प्लगिंस का उपयोग करते हुए अपने वेबसाइट को एक नए अंदाज में बनाना है जो कि अब आप कर भी लेंगे.

 

आपको अपने भारत में भी कई सारी ई-कॉमर्स की टॉप वेबसाइट मिल जाएंगे जो कि अपना एक अच्छा ब्रांड बना रहे हैं.

 

वर्डप्रेस पर वेबसाइट बनाएं 

 

आप अपनी एक बढ़िया सी वेबसाइट वर्डप्रेस पर बना सकते हैं या आपको कई सारे plugins प्रोवाइड करवाता है 

 

और आप अपने पसंद की एक सुंदर ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाकर अपने ऑनलाइन 

 

इ-कॉमर्स बिजनेस को लोगों की डिमांड के अनुसार उन्हें प्रोडक्ट देकर अपना एक नाम 

 

और पहचान बना सकते हैं जो कि अपने देश के साथ में विदेश में भी आप कि एक अपनी छाप बनाने में सहायक होगी.

 

आपको वर्डप्रेस का नॉलेज लेना होगा जिससे एक सुंदर और अट्रैक्टिव वेबसाइट बनाई जा सके आपके द्वारा.

 

Woocommerce 

 

किसके द्वारा आप अपनी वेबसाइट में बहुत सारे प्रोडक्ट्स को ऐड कर सकते हैं 

 

और यहां कस्टमर को सामग्री सेल करने में और पेमेंट लेन देन में काफी सहायता करता है.

 

कुछ और अन्य प्लेटफार्म भी कैसे हैं जो आपको यह सुविधा देते हैं आप चाहे तो अपनी सुविधानुसार किसी का भी उपयोग करें.

 

आकर्षित वेबसाइट बनाएं

 

आपको मैं यही कहूंगा कि जब भी आप वेबसाइट बनाए तो उसका डिजाइन पर विशेष ध्यान रखें जिसके लिए अगर आपको किसी प्रकार की प्रीमियम थीम का भी उपयोग करना पड़े तो जरूर करें .

 

आपकी वेबसाइट हिंदी डिजाइन जितनी अच्छी होगी आपके प्रोडक्ट और व्यवसाय का उठाव  उतना ही ज्यादा होगा.

 

आप इस तरह से अपने प्रोडक्ट के लिए एक बेचैन वेबसाइट रेडी करके उसे अन्य लोगों तक ज्यादा से ज्यादा पहुंचाने मैं जुट जाएं.

 

इसके लिए आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना होता है जैसे

 

SEO पर पकड़ रखें

 

गूगल पर आपके सामने कोई सी भी जानकारी जब आती है तो वह SEO के माध्यम से ही आती है इसी प्रकार जब आप भी अपने प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा पाएंगे तो

 

आपके सेल में बढ़ोतरी होगी और आपको उसका मुनाफा भी अच्छा खासा मिलेगा इसलिए अपनी वेबसाइट और प्रोडक्ट को ज्यादा ज्यादा

 

लोगों तक पहुंचाने के लिए आपको इसका प्रॉपर SEO करना होगा तभी आप एक सफल ई-कॉमर्स बिजनेसमैन कहलाएंगे बेस्ट ऑफ लक.

 

ई-कॉमर्स का संपूर्ण जाने लोरशाला (Loreshala) के द्वारा

 

यहां मैंने आपको ई-कॉमर्स वेबसाइट कैसे बनाएं के संबंध में बताया है.

 

जवाब अपने वेबसाइट बना लेते हैं तो इसे लोगों तक पहुंचाएं.

 

अच्छे प्रोडक्ट लोगों को पसंद आएंगे और  आपको उसका मुनाफा.

 

ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाने से संबंधित अगर कोई सुझाव है सवाल आपको हम तो पहुंचाना है तो नीचे कमेंट बॉक्स का उपयोग करें.

 

आपके सभी सुझाव को हमारी प्राथमिकता रहेगी. 

 

देश में ई-कॉमर्स का बिजनेस लगातार बढ़ता जा रहा है अपनी शुरुआत करें.

 

हमारे इस पोस्ट को फेसबुक, लिंकडइन, टि्वटर, इंस्टाग्राम, सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले.

ये भी पढ़ें-

10 बेहतरीन प्रौद्योगिकियां जो 2022 तक AI/ML को पीछे छोड़ देंगी
10-बेहतरीन-प्रौद्योगिकिया
elon musk biography hindi
elon musk biography hindi
information technology kya hai
information technology kya hai
शीर्ष 10 नवीनतम मशीन लर्निंग एल्गोरिदम 2022 हिंदी में
शीर्ष 10 नवीनतम मशीन लर्निंग एल्गोरिदम 2022 हिंदी में
suzuki vitara brezza in hindi
suzuki vitara brezza in hindi
indore kya hai hindi
indore kya hai hindi
dream11 kya hai hindi
dream11 kya hai hindi
nasa kya hai hindi
nasa kya hai hindi
bharat sanchar nigam limited hindi
bharat sanchar nigam limited hindi
garena free fire game kya hai
garena free fire game kya hai
इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए ?
इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए ?
robot kya hai hindi
robot kya hai hindi
E-Commerce Website कैसे बनाये?
E-Commerce Website कैसे बनाये?
facebook paise kaise kamaye e1624214426890
facebook paise kaise kamaye-फेसबुक से पैसे कैसे कमाए
मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाएं
मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाएं

सोलर एनर्जी क्या है 

गूगल वेब स्टोरी क्या है?

नेतृत्व क्या हैं | 10 बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर | फ्री ब्लॉग
मशीन लर्निंग | प्रौद्योगिकियां | एलन मस्क | IBPS
आईटी | Indore | Dream11 | Nasa | Garena
Benefits of Blogging

 

Leave a Comment