ब्‍लॉकचेन क्या है? कैसे काम करती करियर | Blockchain Technology Kya Hai

by loreshala

ब्लॉकचेन तकनीकी क्या है? ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी -(What Is Blockchain Technology in Hindi) एक ऐसा नाम जो सामान्य लोगों की समझ से भी परे. लेकिन चर्चाएं इंटरनेट Blockchain देश-दुनिया में फैली, Bitcoin की कीमत को देख दिलचस्पी बढ़ना आम बात हो गई.

बिटकॉइन टेक्नोलॉजी (Bitcoin Technology) क्या है? इसे समझना बेहद जरूरी है ऐसे में आपके लिए हम Blockchain Technology Kya Hai पर एक पूरा लेख आसान भाषा में लाए हैं.

ब्लॉकचेन का इस्तेमाल कहां किया जाता है. ब्लॉकचेन में कौन सी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होता है. ब्लॉकचेन तकनीक के फायदे और नुकसान क्या है. यह सभी जानकारी ब्लॉकचेन क्या है हिंदी में लेख पर डिटेल्स में मालूम करने के लिए अंत तक लेख पढ़ें. 

आपको बताएंगे (Blockchain Technology) ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी क्या है? यह कैसे काम करती है और इसका इतिहास चलिए जानते हैं- 

Table of Contents

ब्‍लॉकचेन तकनीक क्या है (What Is Blockchain Technology in Hindi)

Blockchain विकेन्द्रीकृत सार्वजनिक खाता बही or डिजिटल बहीखाता (digital ledger) होता है. इसके द्वारा डिजिटल क्रिप्टो करेंसी credits और debits को सुरक्षा देती है. 

Blockchain Technology में Digital Transaction रिकॉर्ड सेव रहते हैं. डाटा एनकोड टेक्नोलॉजी को क्रिप्टोग्राफी टेक्नोलॉजी कहा जाता है. Bitcoin क्रिप्टोकरंसी की प्रथम शुरुआत ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी से हुई है. ब्लॉकचेन के माध्यम से बिटकॉइन जैसी सभी क्रिप्टोकरंसी को चला जाता है. 

ब्लॉकचेन का इतिहास (History Of Blockchain In Hindi)

सन 2008 में Satoshi Nakamoto के द्वारा ब्लॉकचेन तकनीकी (Blockchain Technology) का आविष्कार किया. इसी के साथ Bitcoin के आविष्कारक भी Satoshi Nakamoto थे.

उद्देश्य के रूप में ब्लॉकचेन को इसलिए बनाया गया था कि सरकार और अन्य थर्ड पार्टी पब्लिक मनी को किसी भी दायरे में कंट्रोल ना कर सके. 

ब्लॉकचेन तकनीकी के द्वारा क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन जैसी लेनदेन सुविधाओं को आसान बनाया गया. इस तकनीक से जुड़े कई रहस्यमई सवाल आज भी लोगों के दिमाग को सोचने पर मजबूर कर देते हैं. इसके आगे पूरा जरूर पढ़ें. 

ब्लॉकचेन तकनीक कैसे काम करता है (Blockchain Technology Work In Hindi)

ब्लॉकचेन तकनीक के कार्य करने की कार्यशैली-

  • रिकॉर्ड को सार्वजनिक बहीखाता में सुरक्षित रखा जाता है
  • सुरक्षित रिकॉर्ड में क्रिप्टो करेंसी लेनदेन शामिल होते हैं 
  • सरकार या अन्य किसी भी थर्ड पार्टी के बिना लेनदेन संभव है

सर्वप्रथम सिंगल कंप्यूटर कॉइन ट्रांसफर करता है जो कि इस पूरे नेटवर्क में बने कंप्यूटर तक फैल जाता है जिसकी ट्रांजैक्शन को वेरीफाई किया जाना होता है. इस प्रकार ब्लॉक डाटा एनकोड के लिए क्रिप्टोग्राफी टेक्नोलॉजी के द्वारा सिक्योरिटी प्रदान की जाती है. इसमें लाखों की संख्या में ब्लॉक अवेलेबल रहते हैं. जिसे Ledger कहां जाता है  जो कि सार्वजनिक खाता बही होता है. और इस प्रोसेस को  ब्लॉकचेन (Blockchain) के नाम से जानते हैं. 

blockchain technology hindi
blockchain technology hindi

ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी के अंदर का राज क्या है?

ब्लॉकचेन ढकने की अंदर की टेक्नोलॉजी के बारे में जानने के लिए आपको इन बिंदुओं को समझना होगा-

यह कुछ विशेष बिंदु-

  • Program (The Blockchain’s Protocol)
  • P2P Network (Peer-2-Peer)
  • Private Key Cryptography

इस्तेमाल कहां किया जाता है ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी लाइफ में

ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल जीवन में कहां किया जाता है इसको जानना आपके लिए बेहद जरूरी है-

1 Symbiont :- बेस्ट सिक्योरिटी के लिए सिंबायोटिक है 

2 Chain Link :- यह वास्तविक वस्तुओं की सत्यता की जांच के लिए 

3 Areade City :- Uber Killer के रूप में सत्य विकेन्द्रीकृत राइडशेयरिंग सेवा है 

4 ShoCard :- वेरीफाई प्रोसेस को सरल बनाने के लिए आईडेंटिटी को store करता है 

5 Follow My Vote :-  दुनिया का सबसे पहला open-source online voting solution बनने की तैयार जिससे लोगों के वोट करने के methods में बदलाव हो. 

Read More

डाटा क्या है
डार्क वेब क्या है
सर्च इंजन क्या है प्रकार,काम
100+ वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए
200+ तरीकों से Ghar Baithe Paise Kamaye
ठोस कचरा प्रबंधन की पूरी जानकारी
सोलर एनर्जी क्या है
Google Web Stories क्या है
50,000 रुपये से कम भारत में 10 बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर
फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं और पैसे कमाएं
शीर्ष 10 नवीनतम मशीन लर्निंग एल्गोरिदम
नेतृत्व क्या हैं

ब्लॉकचेन कितना सुरक्षित है

हैकरों के नजर दुनिया की हर चीज पर है जिसे आप छुपाना चाहते हैं ऐसे में बात जब ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी के आती है तो यह अन्य सारी हैकिंग के मुकाबले काफी सुरक्षित माना जाता है.

ब्लॉकचेन टेक्निक को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसमें जितने भी नोड्स हैं सभी को सहमति प्रदान करना जरूरी होता है ऐसे में किसी भी विशेष Entity के जरिए अनुमति मान्य नहीं, एक पूरी सिक्योर प्रोसेस काम करती है. हैकर चाहे तोभी असफल होगा.

ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी को हैक करने के लिए आपको पूरे नेटवर्क यह है कि पूरे प्रोसेस को ही है करना होता है. हम टेक्नोलॉजी से आप बाहरी बैंक अकाउंट को हैक कर सकते हैं लेकिन ब्लॉकचेन एक सुरक्षित तकनीकी के दायरे में आता है.

अगर आप सामान्य नागरिक है तो समझिए ब्लॉकचेन हैक करना नामुमकिन है लेकिन अगर आप हैकर है तो आपके लिए बहुत ज्यादा मुश्किल है. 

ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी के फायदे (Advantage Of Blockchain In Hindi)

ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी क्या है समझने के बाद अब ब्लॉकचेन के लाभ के विषय में जान लीजिए- 

  • किसी सरकार विशेष या थर्ड पार्टी की अनुमति लिए बगैर लेनदेन प्रक्रिया संभव है
  • ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी सिक्योर प्रणाली पर कार्य करती है 
  • ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी हैकर और सामान्य इंसान सभी के लिए एक-समान है
  • इस तकनीकी में डाटा एक बार save (सुरक्षित) होने के बाद उसे बदलना मुश्किल है. 

ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी के नुकसान (Disadvantage Of Blockchain In Hindi)

ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी के लाभ समझने के बाद अब ब्लॉकचेन के नुकसान के विषय में जान लीजिए- 

  • आम नागरिक के लिए ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर काम करना थोड़ा मुश्किल होता.
  • इस तकनीकी में धोखाधड़ी की संभावनाएं ज्यादा होती है क्योंकि किसी सरकार विशेष का कंट्रोल नहीं होने के कारण
  • अनेकों कंप्यूटर नेटवर्क्स एक साथ कार्य करने में बिजली खपत बढ़ जाती है
  • ब्लॉकचेन वेरीफाई प्रोसेस काफी लंबी होती है. 

क्या हैं ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी?

ब्लॉकचेन टेक्निक decentralized डिजिटल बही खाता है. रिकॉर्ड के रूप में डिजिटल प्रॉपर्टी होती है. आसान शब्दों में एक डिजिटल करेंसी है.

बिटकॉइन कौन से देश की करेंसी है?

El Salvador की करेंसी Bitcoin है. आज के समय में बिटकॉइन एक डिजिटल करेंसी हैं जिसे व्यक्ति ऑनलाइन उपयोग कर सकता है.

Blockchain Technology का आविष्कार किसने किया?

बिटकॉइन आविष्कारक का नाम Satoshi Nakamoto है इन्होंने सन 2008 में ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी (Blockchain Technology) का निर्माण किया.

सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी क्या है?

CBDC-Central Bank Digital Currency डिजिटल करेंसी है जिसे आरबीआई ने स्वीकृति दी है. अपने शब्दों में कहें तो यह प्रकार कानूनी निविदा है.

Blockchain का Future Kya Hoga?

कम शब्दों में कहूं तो यह एक डिफिकल्ट डिजिटल करेंसी है जिसे इतनी आसानी से एक्सेप्ट करना थोड़ा मुश्किल लग रहा है लेकिन समय के साथ लोग इसे इस्तेमाल में भी ले रहे हैं ऐसे में आगे जाकर Blockchain Technology अपनाया भी जा सकता है.

ब्लॉकचेन तकनीक सुरक्षित है या नहीं?

कहां तो यह जा रहा है कि Blockchain Technology काफी सुरक्षित मानी जाती हैं ऐसे में साइबर अपराध हैकिंग को रोकने या कम करने के लिए यह सुरक्षित हैं.

पहला ब्लॉकचेन डाटाबेस किसने तैयार किया था?

सतोशी नाकामोटो-Satoshi Nakamoto ने

आज का अंतिम सार

इस डिजिटल इंफॉर्मेशन ब्‍लॉकचेन तकनीक क्या है (What Is Blockchain Technology Kya Hai in Hindi) ब्लॉकचेन कितना सुरक्षित है इसे इस्तेमाल कहां किया जाता है अंदर का राज क्या है? जानने के साथ Blockchain कैसे काम करता है इसका इतिहास के बारे में आसान शब्दों में समझाया है.

आपकी नवीन रुचि और हमसे आशाएं नीचे कमेंट में जरूर बताएं इस लेख में कौन से बिंदु अच्छे लगे. उम्मीद है ब्लॉकचेन क्या है कैसे काम करता है कि इस लेख को आप अपने दोस्तों< पहचान <और रिश्तेदारों के साथ जरुर फेसबुक/ पिंटरेस्ट/ लिंकडइन पर शेयर करेंगे.

— ये भी पढ़ें —

E-Commerce Website कैसे बनाये?
E-Commerce Website कैसे बनाये?
इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए ?
इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए ?
मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाएं
मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाएं

Leave a Comment