Information Technology Kya Hai -आईटी क्या है

By Krishna Patel

इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी क्या है कि इस हिंदी लेख में आपका स्वागत है-Information Technology Kya Hai Hindi की पूरी जानकारी आगे बढ़ने के लिए आज के समय में बहुत जरूरी है | आईटी क्या है, इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी क्या है यह कैसे काम करती हैं किस्मत जितनी ज्यादा होगी बढ़ती अर्थव्यवस्था और तेजी से बढ़ते प्रौद्योगिकी करण में आपको फायदा होगा |

 

आईटी क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियोंकोई इनकम के रूप में ओके सा मैं मिलता है | इसलिए ज्यादा लोग इस सेक्टर में आना चाहता है यह एक टेलीकॉम कंप्यूटर नेटवर्क से संबंधित क्षेत्र और इससे जुड़े हुए अन्य क्षेत्रों में कार्य करता है | सूचना प्रौद्योगिकी इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी क्या है के विषय में आगे आप जानेंगे |

 

Information Technology Kya Hai

 

सूचना प्रौद्योगिकी को अंग्रेजी में [Information Technology]- इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी कहने के साथ इसे संक्षिप्त रूप में (IT) आईटी भी कहते हैं | जोकि टेलीकॉम उद्योग, टेलीविजन, कंप्यूटर नेटवर्क और इससे जुड़े अन्य प्रौद्योगिकी में अपना वर्चस्व स्थापित किए हुए हैं | इसे ही सूचना प्रौद्योगिकी या इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी कहा जाता है | 

 

आईटी क्या है (IT Kya Hai)

 

आईटी एक प्रकार से इलेक्ट्रॉनिक डाटा, डिवाइस इस हार्डवेयर सॉफ्टवेयर, सिक्योरिटी, प्रोसेस , क्रिएट इन सबके साथ टेलीकम्युनिकेशन जैसे सिस्टम का निरीक्षण व ध्यान डाटा स्टोरेज रीस्टोरिंग में, कंप्यूटर कंप्यूटर नेटवर्क से संबंधित गतिविधि में आईटी सेक्टर कार्य करता है | इसमें इंटरनेट से जुड़े संबंधित कार्य व कम्युनिकेशन सिस्टम  पर विकास किया जाता है | 

 

इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के घटक

 

  • इसके अंतर्गत सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी कार्य करती हैं सॉफ्टवेयर्स का एक सिस्टम है, क्योंकि यह ग्रुप में कार्य करता है | क्या प्रोग्राम के रूप में भी जानते हैं और इनका डेवलपर करने वाले को प्रोग्रामर और कहा जाता है |
  •  यह हार्डवेयर टेक्नोलॉजी से जुड़ा हुआ है  यह भौतिक प्रौद्योगिकी के अंतर्गत कार्य करता है |इसमें मदरबोर्ड, माउस, कीबोर्ड, सीपीयू इस तरह के उपकरण शामिल होते हैं | 
  • डेटाबेस तकनीकी सभी प्रकार के डाटा को संरक्षित करने का कार्य किया जाता है | 
  • नेटवर्क तकनीकी में नेटवर्क का जाल बना दिया जाता है जिससे सभी कंप्यूटर  आपस में एक दूसरे से संबंधित या जुड़े हुए रहते हैं | 

 

इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी का उपयोग

 

इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी काफी बेहतर तरीके से फैली हुई है | आज के समय में जितने भी नई मॉडल टेक्नोलॉजी विकसित हो रही है सभी सूचना प्रौद्योगिकी के अंतर्गत डेवलप हुई है | 

 

आईटी का उपयोग आजकल मानव जीवन के हर क्षेत्र में किसी न किसी प्रकार से हो रहा है जो आपके संपूर्ण जीवन को प्रभावित कर रहा है |  तो यह जानते हैं आईटी के उपयोग क्या है –

  • शिक्षा के क्षेत्र में आईटी- छुट्टियां पड़ेगी कि ने शिक्षा जगत का नक्शा ही बदल दिया है आजकल बच्चे ऑनलाइन एप्स के माध्यम से पढ़ाई करने लगे हैं|ज्यादातर बच्चे घर बैठे हैं इंटरनेट के माध्यम से पढ़ाई को दिलचस्प तरीके से कर रहे हैं |
  • इंटरटेनमेंट के क्षेत्र में आईटी- आजकल एंटरटेनमेंट का जरिया ऑनलाइन या इंटरनेट ही बन चुका है जो कि 80 की देन है | लोग पुराने तरीकों को भूलकर नया-नया इंटरटेनमेंट के तरीके अपनाने लगे हैं और अपना मनोरंजन करते हैं |
  • टेलीकम्युनिकेशन की शादी में आईटी- इस क्षेत्र में भी आईटी सेक्टर में अपना दायरा बढ़ा दिया है आजकल सभी तरह के सामने केशन के साधन आईडी पर निर्भर हो गए हैं | क्योंकि इसकी  विकासशीलता बढ़ती ही जा रही है |
  • व्यापार के क्षेत्र में आईटी- आज के समय में ज्यादातर सामान ऑनलाइन इसी तकनीकी के कारण संभव हो पाया है जिनमें व्यापार काफी आगे बढ़ा है | इसमें पेमेंट सिस्टम से लगाकर मार्केटिंग तक की सुविधाएं इंटरनेट के माध्यम से सरकार हुई है जो कि  सूचना प्रौद्योगिकी आईटी की ही देन है |
  • सिक्योरिटी क्षेत्र में आईटी- कई तरह की सूचनाएं डाटा को सिक्योर करने के लिए इस तकनीकी का अविष्कार किया गया  जो कि आपकी पर्सनल सूचनाओं से लगाकर जरूरी सभी आवश्यक सूचनाओं को सिक्योर करती हैं | 

 

आईटी करियर अवसर 

 

आईटी सेक्टर में अनेकों कैरियर के अवसर हैं जिनकी जानकारी स्पष्ट है-

  • प्रोग्रामर  बनकर कैरियर बनाना
  • वेब डेवलपर बन सकते हैं
  • आईटी सिक्योरिटी कैरियर
  • टेक्निकल सपोर्ट
  • नेटवर्क इंजीनियरिंग में कैरियर
  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर इसमें भी कैरियर के अवसर है

 नोट : ऐसे बहुत सारे सेक्टर हैं आईटी के अंतर्गत जिनमें आप केरियर बनाकर हाईएस्ट जॉब बड़ी आसानी से पा सकते हैं |

 

आईटी कोर्स क्या होता है

 

आईटी कोर्स डाटाबेस डेवलपमेंट एप्लीकेशन डेवलपमेंट और कंप्यूटर हार्डवेयर सॉफ्टवेयर और इसकी पुलिस सिस्टम से संबंधित जानकारी का अध्ययन करने से जुड़े हुए होते हैं इसमें इंफॉर्मेशन प्रोसेसिंग और सिक्योरिटी है की सारी जानकारी आ जाती है |  

 

आईटी कोर्स की डिटेल- 

  • आईटी के डिग्री  कोर्स- 3 वर्ष से 4 वर्ष मैं पूर्ण होता है
  •  आईटी के डिप्लोमा कोर्स- 1 वर्ष से 2 वर्ष 
  • आईटी के सर्टिफिकेट कोर्स- 1 वर्ष

 

इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी क्या है– इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी का मतलब आपको बताया गया है साथ ही आईटी करियर के अवसर भी, एवं आईटी कोर्स क्या होता है की जानकारी के साथ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी का उपयोग यार सब इस पोस्ट में मसान भाषा में बताया है|

 

शेयर करें- फेसबुक / लिंकडइन / टेलीग्राम

 

आर्टिकल का नाम –

Information Technology Kya Hai Hindi | What Is IT In Hindi

 

कोई सवाल –

Comment……….?

ये भी पढ़ें-

10 बेहतरीन प्रौद्योगिकियां जो 2022 तक AI/ML को पीछे छोड़ देंगी
10-बेहतरीन-प्रौद्योगिकिया
elon musk biography hindi
elon musk biography hindi
information technology kya hai
information technology kya hai
शीर्ष 10 नवीनतम मशीन लर्निंग एल्गोरिदम 2022 हिंदी में
शीर्ष 10 नवीनतम मशीन लर्निंग एल्गोरिदम 2022 हिंदी में
suzuki vitara brezza in hindi
suzuki vitara brezza in hindi
indore kya hai hindi
indore kya hai hindi
dream11 kya hai hindi
dream11 kya hai hindi
nasa kya hai hindi
nasa kya hai hindi
bharat sanchar nigam limited hindi
bharat sanchar nigam limited hindi
garena free fire game kya hai
garena free fire game kya hai
इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए ?
इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए ?
robot kya hai hindi
robot kya hai hindi
E-Commerce Website कैसे बनाये?
E-Commerce Website कैसे बनाये?
facebook paise kaise kamaye e1624214426890
facebook paise kaise kamaye-फेसबुक से पैसे कैसे कमाए
मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाएं
मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाएं

Leave a Comment