100+ वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए | Paise Kaise Kamaye (Best तरीके)

By Krishna

Table of Contents

100+ वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए | Website Se Paise Kaise Kamaye (Best तरीके)


                                                 People also search for

वेबसाइट से पैसे कैसे कमाएWebsite Se Paise Kaise Kamaye
गूगल से पैसे कैसे कमाएGoogle se paise kaise kamaye
ऑनलाइन पैसा कमाने की वेबसाइट 2022Online paise kamane ki website in hindi
इंटरनेट से पैसा कैसे कमाएInternet se paise kaise kamaye
ब्लॉग से कितना पैसा मिलता हैBlog se paise kaise kamaye
गूगल हमें पैसा चाहिएgoogle we need money
ईकॉमर्स बिजनेस से पैसे कैसे कमाएE-commerce Business se paise kaise kamaye
वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए जाते हैंWebsite se paise kaise kamaye in hindi
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाएAffiliate Marketing se paise kaise kamaye
प्रायोजित पोस्ट से पैसे कैसे कामयेSponsored Posts se paise kaise kamaye
ऑनलाइन पैसा कमाने का तरीकाOnline paise kamane ka tarika
गूगल ऐडसेंस से पैसे कैसे कमाएGoogle AdSense se paise kaise kamaye
ऑनलाइन पाठ्यक्रम से पैसे कैसे कमाएOnline Courses se paise kaise kamaye
वेबसाइट कैसे बनायेWebsite kaise banaye
पैसा कमाने का सबसे आसान तरीकाPaise kamane ka sabase aasan tarike

अगर आप भी अन्य लोगों की तरह पैसे कमाने के लिए एक वेबसाइट बनाना चाहते हैं Website Se Paise Kaise Kamaye या वेबसाइट से पैसा कमाना चाहते हैं तो आज के समय में यह मुमकिन है 

शुरुआती दौर में वेबसाइट बनाकर पैसे कमाने की सभी जानकारी एक साथ सही तरीके से मिलना काफी मुश्किल हो जाता है इसलिए आज हमने इस पोस्ट को आपके लिए लिखा है जिसे पढ़कर आप इस परेशानी वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए(100+ Online/Google Website Se Paise Kaise Kamaye) पूरा पढ़ कर समझ सकते हैं|

वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए-(Online Website Se Paise Kaise Kamaye in Hindi) कमाने के बढ़िया तरीकों के साथ वेबसाइट से पैसे कमाने के आसान व सरल तरीके इस लेख में बताए गए हैं इसे पूरा पढ़ कर आप सीख सकते हैं और अपने ब्लॉग वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए शुरुआत करना आसान होगा|

किसी भी काम को करने के लिए एक दिशा, साथ ही धैर्य, एवं अन्य ब्लॉग को समझते हुए सौ परसेंट स्ट्रेटजी बनाकर कार्य करेंगे तो आप भी बहुत जल्दी वेबसाइट से पैसे कमाने लग जाएंगे | आगे पढ़ें


Article Read :

Search Engine क्या है
सोलर एनर्जी क्या है
फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं पैसे कमाएं
10 नवीनतम मशीन लर्निंग एल्गोरिदम
Blog Post Google Me Rank Kaise Kare

सरल भाषा में समझाया है ब्लॉग वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए पूरा अंत तक जरूर पढ़ें- 

वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए | Website Se Paise Kaise Kamaye (Best तरीके)

ऑनलाइन/ऑफलाइन किसी भी तरीके से आप पैसे कमा सकते हैं, लेकिन आज के समय में ऑनलाइन वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए तो आज आपको घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के बेहतरीन तरीके बताए जिनका इस्तेमाल करें| इसमें से जो पसंद आए किसी एक तरीके की Help से शुरुआत करें| वेबसाइट शुरू करके पैसे कमाने के सबसे सही तरीके आइए जानते हैं- पूरा पढ़ें 

  • Articles लिख कर पैसे कमाए-(Earn Money By Writing Articles)
  • E-commerce Business से पैसे कमाए-(Earn Money From E-commerce Business)
  • Sponsored Posts से पैसे कमाए-(Earn Money From Sponsored Posts)
  • Google AdSense से पैसे कमाए-(Make Money With Google AdSense)
  • Ad Space बेचकर से पैसे कमाए-(Earn Money By Selling Ad Space)
  • Reviews लिखकर पैसे कमाए-(Earn Money By Writing Reviews)
  • Amazon Affiliate WordPress Shop खोलकर पैसे कमाए-(Earn Money By Opening Amazon Affiliate WordPress Shop)
  • Members only कंटेंट से पैसे कमाए-(Earn money from members only content)
  • Affiliate Marketing से पैसे कमाए-(Earn Money With Affiliate Marketing)
  • WordPress Plugins और Themes से पैसे कमाए-(Earn Money With WordPress Plugins And Themes)
  • अपना Consulting Business शुरू करके पैसे कमाए-(Earn Money By Starting Your Consulting Business)
  • अपनी वेबसाइट पर E-book बेचकर पैसे कमाए-(Earn money by selling E-book on your website)
  • Private Forums से पैसे कमाए-(Earn Money From Private Forums)
  • वेबसाइट बनाए/ बेचें, वेबसाइट से पैसे कमाए-(Build/Sell Website, Earn Money From Website)
  • अपनी साइट पर Graphics से पैसे कमाए-(Earn money from graphics on your site)
  • Donations से पैसे कमाए-(Earn Money From Donations)
  • Online Courses बेचकर पैसे कमाए-(Earn Money By Selling Online Courses)
  • Freelancing services से पैसे कमाए-(Earn Money From Freelancing Services)
  • Online Store से पैसे कमाए-(Earn Money From Online Store)
  • Self Product बेचकर वेबसाइट से पैसे कमाए-(Earn Money From Website By Selling Self Products)
  • वेबसाइट Backlink से पैसे कमाए-(Earn Money From Website Backlink)

1 Articles लिख कर पैसे कमाए-(Earn Money By Writing Articles)

वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए आर्टिकल लिखने की कला आप में होनी चाहिए कई सारे ब्लॉगर जो कि अपनी इस कला के दम पर महीने की मोटी कमाई करते हैं|

आप आर्टिकल लिखे जिसमे रीडर्स के समय का ध्यान, पढ़ने में आसानी, आपके लेख का एक उद्देश्य हो, इसके साथ ही चीज विषय संबंधित लिख रहे हैं का संपूर्ण नालेज आपके पास होना चाहिए और साथ ही उस आर्टिकल मैं आपकी रुचि होना बेहद जरूरी है|

इस प्रकार आप आर्टिकल लिखते हैं तो आपके रीडर्स का एक्सपीरियंस गुड बना रहेगा| आपके इस तरह आर्टिकल्स में ज्यादा से ज्यादा ऐड शो होंगे जिससे आपको एक तगड़ी कमाई करने का अवसर मिलेगा इसलिए अपने आर्टिकल लिखने में प्रतिदिन सुधार करते हुए लिखते जाएं|


2 E-commerce Business से पैसे कमाए-(Earn Money From E-commerce Business)

ई-कॉमर्स बिजनेस की डिमांड बढ़ती ही जा रही है, आजकल हर व्यक्ति ऑनलाइन शॉपिंग कर रहा है| आप भी ई-कॉमर्स के जरिए पैसा कमाना चाहते हैं तो अपनी वेबसाइट ई-कॉमर्स बिजनेस शुरू करके इस तरह डिजाइन करें और इकॉमर्स से पैसे कैसे कमाए तो यह बहुत आसान है| 

ई-कॉमर्स बिजनेस के लिए खुद अपना प्रोडक्ट बेचे या किसी दूसरी कंपनी के प्रोडक्ट बेच कर अपनी पसंद अनुसार खुद की वेबसाइट पर लिस्ट कर पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं|

इ कॉमर्स बिज़नेस स्टोर बनाने के लिए वर्डप्रेस ने यह काम बहुत ही आसान कर दिया है जिसके लिए आप वर्डप्रेस में Woocommerce Plugin इंस्टॉल कर ले|

ऑनलाइन स्टोर बनाकर आज के समय में काफी लोग मोटी कमाई कर रहे हैं| ई-कॉमर्स बिज़नेस का इस्तेमाल कर लाखों रुपए कमाना आज के समय में आपके लिए एक बेहतर अपॉर्चुनिटी है अब देरी क्यों आज से ही कार्य शुरू करें| उससे पहले पूरा पढ़ें 


3 Sponsored Posts से पैसे कमाए-(Earn Money From Sponsored Posts)

स्पॉन्सर्ड पोस्ट के द्वारा लाखों रुपए कमाना कई सारे ब्लॉगर का सपना है लेकिन जो यह कार्य बखूबी जानते हैं वह एक स्पॉन्सर्ड पोस्ट का हजारों रुपए चार्ज करते हैं महीने के लाखों रुपए कमाना बड़ी बात नहीं| पढ़ें >सीखे >समझे >अप्लाई करें- 

  • इस तरह के ब्लॉग गूगल ऐडसेंस को ऑफ करके रखते हैं 
  • जिससे  ज्यादा से ज्यादा स्पॉन्सर्ड पोस्ट मिलती है
  • साथ रीडर्स एक्सपीरियंस भी बेहतर होता है
  • एड स्पेस बेचने की झंझट खत्म 
  • कंपनी प्रोडक्ट पर लेख लिखें
  •  कंपनी सर्विस पर लेख लिखें

इस प्रकार अच्छे ब्लॉगर स्पॉन्सर्ड पोस्ट का इस्तेमाल कुछ ज्यादा पैसे कमाने के लिए एक बेहतर स्ट्रेटजी से काम करते हैं जिसे आप अपना सकते हैं पूरा पढ़ें 


4 Google AdSense से पैसे कमाए-(Make Money With Google AdSense)

आज के समय में ब्लॉग/वेबसाइट ऑनर गूगल ऐडसेंस से पैसे कमा रहे हैं यह पैसे कमाने का आसान तरीका है| 

इस काम के लिए आपको अपनी वेबसाइट पर गूगल ऐडसेंस का एप्स को ऑपरेशन करना होता है और जब कोई विजिटर सुन पर क्लिक करता है तो आपको उसका  पैसा मिल जाता है|

जितनी ज्यादा विजिटर्स द्वारा आपके ऐड पर क्लिक होंगे या देखे जाएंगे आपकी इनकम लाखों रुपए महीने तक और बढ़ती जाएगी|

गूगल ऐडसेंस से ज्यादा पैसे कमाने के लिए हर महीने विजिटर्स हजारों में आएंगे अभी आप लाखों रुपए कमा पाएंगे|  गूगल ऐडसेंस की पॉलिसी उसका ध्यान रखना बहुत जगह जो होता है उल्लंघन करने पर गूगल ऐडसेंस अकाउंट डिसेबल हो जाता है जिसके बाद आप ₹1 भी गूगल ऐडसेंस से नहीं कमा पाएंगे|

हमेशा इमानदारी और सही तरीकों से काम करेंगे तो गूगल ऐडसेंस से हजारों डॉलर कमाना आपके लिए कोई बड़ी बात नहीं होगी पूरा पढ़ें 


5 Ad Space बेचकर से पैसे कमाए-(Earn Money By Selling Ad Space)

कई सारी कंपनियां स्पॉन्सर्ड के लिए वेबसाइट की तलाश में रहते है आप ऐड के लिए दूसरी कंपनी को Ad Space बेच कर पैसे कमा सकते हैं|

 कंपनी आपको महीने के हिसाब से ad लगाने का एक फिक्स अमाउंट pay कर देती है जिससे आप अपनी वेबसाइट पर ऐड लगाने की परेशानी से बच जाते हैं और एक मोटी कमाई कर लेते हैं| 

हमेशा आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक ज्यादा हो जिससे एड स्पेस का दाम अपने अनुसार सेट कर सकें और लाखों रुपए आप कंपनी से ले सकते हैं | 

एड स्पेस बेचकर पैसे कमाने के लिए BuySellAds का इस्तेमाल सही होगा | ज्यादा विजिटर्स ज्यादा पैसा, कम विजिटर्स कम पैसा 


Click Post :
Google से Copyright Free Images कैसे Download करें?
Dream11 Kya Hai
Nasa Kya Hai
Garena Free Fire Game
Benefits of Blogging 

6 Reviews लिखकर पैसे कमाए-(Earn Money By Writing Reviews)

पैड रिव्यू का चलन ज्यादातर टेक्निकल वेबसाइट में देखा गया है जो कि नए-नए गैजेट्स या वैरीअंट मार्केट में लॉन्च होते रहते हैं और इस तरह के रिव्यू लिखने में एक्सपर्ट लोग अपनी वेबसाइट पर पैड रिव्यु लिखकर कंपनी से अच्छा खासा पैसा चार्ज करते हैं|

अगर आप भी पैड रिव्यू लिखकर पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको इस तरह के niche से संबंधित जानकारी होना चाहिए और जितने ज्यादा आप reviews लिखेंगे आप की पकड़ मजबूत होगी| 

धीरे धीरे कंपनियां आपको अपने प्रोडक्ट्स के लिए reviews लिखने के लिए लाखों रुपए भी दे सकती हैं अगर आप एक बेहतर तरीके से रिव्यू लिखकर लोगों में उस प्रोडक्ट के प्रति जागरूकता ला सकते हैं तो| 

किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में रिव्यू लिखने से पहले आपको उसके मार्केट की समझ होनी चाहिए कि उसकी डिमांड लोगों में कितनी है और लोग उसे कितना पसंद कर रहे हैं तभी आपको इसका ज्यादा फायदा मिलेगा और कंपनियां भी एक मोटी रकम आपको pay करेंगे| 


7 Amazon Affiliate WordPress Shop खोलकर पैसे कमाए-(Earn Money By Opening Amazon Affiliate WordPress Shop)

आप अपनी एक वेबसाइट बना सकते हैं जिस पर अमेजॉन एफिलिएट लिंक वाले प्रोडक्ट शेयर करें| जितनी ज्यादा लोग उस लिंक से खरीदारी करेंगे आपको घर बैठे महीने के पैसे आते रहेंगे|

ई-कॉमर्स व्यापार शुरू करने के लिए आपको अमेजॉन एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करना होगा जिसका इस्तेमाल करना बहुत ही सरल है| 

  • एक वेबसाइट क्रिएट कर ले 
  • अमेजॉन एफिलिएट प्रोग्राम जॉइन करें 
  • ज्यादा डिमांडिंग और हाय प्रॉफिटेबल प्रोडक्ट सिलेक्ट करें 
  • सभी प्रोडक्ट की एफिलिएट लिंक क्रिएट करें 
  • ज्यादा क्लिक्स वाली जगह पर अपनी वेबसाइट में उन लिंक को डाले हैं 
  • जितने ज्यादा लोग इन लिंक के जरिए प्रोडक्ट परचेज करेंगे आपको अमेजॉन एक फिक्स कमीशन pay कर देगा

इस प्रकार मार्केट अनुसार प्रोडक्ट डिमांड बदलते जाएगी और आप एक्टिव रहेंगे और कार्य करते जाएंगे तो आप लाखों रुपए महीने आसानी से अमेजॉन एफिलिएट प्रोग्राम के जरिए घर बैठे वेबसाइट से कमा सकते हैं 

अमेजॉन एफिलिएट बिजनेस डिमांड बढ़ने के साथ कई लोग इसका इस्तेमाल कर मोटी कमाई कर रहे हैं आप भी चाहते हैं तो शुरुआत करिए- आगे पूरा पढ़ें 

8 Members only कंटेंट से पैसे कमाए-(Earn money from members only content)

इसके लिए तगड़ा विश्वास, कांटेक्ट में दम, और साथ ही वह लोग जो Members only कंटेंट रीड करने के लिए उत्सुक हो के द्वारा ही आप अपने उन मेंबर्स के लिए एक प्रीमियम कंटेंट तैयार करके|  सही सटीक और कम समय में संपूर्ण जानकारी  मेंबर्स ओनली कॉन्टेंट के जरिए दे सकते हैं| 

 इस महत्वपूर्ण जानकारी से आपकी लॉयल फैंस आपका कांटेक्ट को पढ़ने के लिए बार-बार आएंगे | वैसे इसके दो फायदे हैं एक तो यह कि जो जानकारी आप पहुंचाना चाहते हैं बहुत सही लोगों तक पहुंच जाएगी और दूसरा उस इंफॉर्मेशन के पीछे आपकी जो मेहनत है उसका पैसा भी आपको मिल जाएगा और लोगों को फायदा| 

मेंबर्स के लिए आपको पैसा वसूल कॉन्टेंट रेडी करना होगा तभी लोग पसंद करेंगे वरना एक बार पैसे खर्च करने के बाद खुद तो नहीं आएंगे और दूसरों को भी नेगेटिव सजेशन करेंगे|

जब आप उस विषय इंफॉर्मेशन में एक्सपर्ट हो जाएं तभी लोग आप पर भरोसा करके आते हैं और अगर बेहतरीन इंफॉर्मेशन मिलेगी तो लोग पैसा देंगे पूरा पढ़ें –


9 Affiliate Marketing से पैसे कमाए-(Earn Money With Affiliate Marketing)

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए एफिलिएट पार्टनर प्रोग्राम प्रोवाइड करने वाली कंपनी के प्रोग्राम को ज्वाइन करना होता है| डिमांडिंग और प्रॉफिटेबल प्रोडक्ट को सिलेक्ट कर एफिलिएट लिंक क्रिएट करके| अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और साथ ही वेबसाइट, ब्लॉग, यूट्यूब और अन्य प्लेटफार्म पर शेयर कर लिंक से लोगों को प्रोडक्ट परचेस कराकर एक अच्छी खासी कमाई कल सकते हैं|

आजकल लोग पूरा भरोसा कर खरीदारी के साथ-साथ इससे बिजनेस के रूप में लाखों रुपए कमा भी रहे हैं और आप भी अपना हाथ आजमा सकते हैं| 


10 WordPress Plugins और Themes से पैसे कमाए-(Earn Money With WordPress Plugins And Themes)

पैसे कमाने के लिए बहुत सारे डेवलपर्स वर्डप्रेस प्लगइन बनाकर उसे सेल आउट करके पैसे कमाते हैं और साथ ही थीम्स भी क्रिएट कर के पैसे कमाते हैं अगर आप इस तरह के काम में माहिर है तो आपके लिए यह एक अच्छा तरीका है पैसे कमाने का|

वर्डप्रेस प्लगिंस और थीम्स बनाकर पैसे कमाने के लिए उन्हें सही दाम में बेचना होता है जिससे लोगों का विश्वास आप पर बना रहे| इस कार्य के लिए आप अपनी खुद की वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं और साथ ही Mojo Marketplace जैसे site का भी इस्तेमाल जरूर करें| 

यह सभी तरीके पर काम करने के लिए सबसे पहले किसी 1 तरीके से एक फिक्स अमाउंट कमाना शुरू करें | उसके बाद ही धीरे-धीरे चाहे तो इनकम के तरीके बढ़ा सकते हैं लेकिन एक साथ सभी पर कार्य करके आप मुश्किल में पड़ सकते हैं आगे पूरा पढ़ें- 


11 अपना Consulting Business शुरू करके पैसे कमाए-(Earn Money By Starting Your Consulting Business)

इस बिजनेस की शुरुआत ऐसे लोगों को करना चाहिए जो सलाह के मामले में एक्सपर्ट हो तभी आप कंसलटिंग बिजनेस शुरू करके पैसे कमा सकते हैं |

इसके लिए आप किसी विषय में एक्सपर्ट हो तभी यह कार्य करें जैसे फिटनेस एक्सपर्ट बनकर अपनी वेबसाइट पर सलाह दे सकते हैं फाइनेंस से संबंधित जानकारी देना या ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए के बारे में बताना| इस तरह इन्वेस्टमेंट के तरीके भी आप लोगों को बता कर एक अच्छी स्ट्रेटजी के साथ अपनी सर्विस लोगों तक पहुंचा सकते हैं|

जितनी ज्यादा लोगों के जीवन को आप फायदा पहुंचाएंगे आप इससे अधिक पैसा कमा सकते हैं | अपनी वेबसाइट के लिए कंसलटिंग बिजनेस फोरम शुरू करने में आपको WP Forum Plugin इस्तेमाल करना चाहिए |


12 अपनी वेबसाइट पर E-book बेचकर पैसे कमाए-(Earn money by selling E-book on your website)

अपनी E-book website se paise kaise kamaye वेबसाइट पर ई-बुक सेल कर पैसे कमाना चाहते हैं तो मेरे बताए इन सभी बिंदुओं को ध्यान से पढ़ें जिनमें मिक्स बातें आपसे शेयर की गई है- 

  • बुक से पैसे कमाए जा सकते हैं तो हां कमाया जा सकता है
  • क्या हर कोई  ई-बुक से पैसे कमा सकता है नहीं लेकिन हां (सीखने के बाद) 
  •  ई-बुक के लिए खुद की वेबसाइट होना जरूरी है नहीं लेकिन होगी तो ज्यादा फायदा है
  • क्या कैनवा के मदद से एक बुक बनाई जा सकती है हां 
  • जितना बेहतरीन कांटेक्ट होगा उसे ही ई-बुक में लिखा जाए तो ही लोग ई-बुक को खरीदना पसंद करेंगे वरना समय और श्रम दोनों बर्बाद होगा 
  • फिलहाल ई-बुक का इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए बहुत हो रहा है 
  • अपनी वेबसाइट के टॉप इनफॉर्मेटिव आर्टिकल्स को ई-बुक में बदल कर सेल करें
  • बुक का कवर बेस्ट डिजाइन होना चाहिए जो लोगों को अट्रैक्टिव लगे
  • इस तरह के शानदार तरीके से आप वेबसाइट से पैसे कमा सकते हैं
  • रीडर्स के लिए नए नए ऑफर्स ई-बुक के लेकर जरूर आएं जिससे लोगों का आना-जाना वेबसाइट पर बना रहे

 ई-बुक को बनाने के लिए कई सारे जानकारी जरूर रिसर्च कर ले उसके बाद ही इस काम से लाभ होगा डिमांड के साथ कंपटीशन भी है पूरा जरूर पढ़ें 


13 Private Forums से पैसे कमाए-(Earn Money From Private Forums)

प्राइवेट फोरम एक तरह से पैसे कमाने का तरीका है| यहां यूजर्स को उसके सवालों के जवाब मिल जाते हैं जिसके बदले में वह आपको कुछ पैसे देते हैं| यह फोरम आप लोगों की परेशानी हो और उनके सभी डाउट से को क्लियर करते हैं इन फोरम के जरिए अपने पसंदीदा व्यक्तियों से बातचीत का मौका भी मिलता है| 

अगर आपके कांटेक्ट में दम है तो आप अपना एक प्राइवेट फोरम बनाकर लोगों को गाइड कर सकते हैं  और इस फोरम को पैसे कमाने का एक बेहतरीन तरीका बनाया जा सकता है| 


14 वेबसाइट बनाए/ बेचें, वेबसाइट से पैसे कमाए-(Build/Sell Website, Earn Money From Website)

यह काम ऐसे लोगों का है जो वेबसाइट में एक्सपर्ट हैं जिन्हें वेबसाइट बनाना बहुत अच्छा लगता है और साथ में उन्हें ग्रो करके सेल करना भी पसंद है अगर आप भी इस तरह का कार्य करके पैसे कमाना चाहते हैं तो कर सकते हैं|

बस इसमें अपनी वेबसाइट बनाना होती है उसे ग्रो करना है जिसमें ज्यादा से ज्यादा विजिटर से आते हैं तो इसे लोग खरीदना चाहते हैं और आप  मोटी रकम मैं इस वेबसाइट को बेच सकते हैं जिससे सामने वाले को रेडीमेड विजिटर्स मिल जाते हैं और उसे भी अपनी सर्विसेज या प्रोडक्ट जो भी उसका परपस है के लिए फायदा हो जाता है|

कई सारे डेवलपर्स वेबसाइट बनाते हैं और बेचते हैं इसी प्रोफेशन में लाखों करोड़ों रुपए महीने के कमा लेते हैं| 

आप वेबसाइट बनाकर बेचना चाहते हैं तो उसके लिए Flippa जैसी वेबसाइट्स का इस्तेमाल सही रहेगा |


15 अपनी साइट पर Graphics से पैसे कमाए-(Earn money from graphics on your site)

ग्राफिक डिजाइन की काफी डिमांड है लोग फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्वीट, यूट्यूब,  ब्लॉगिंग/ वेबसाइट जैसे कई सारे प्लेटफार्म है पर फोटोस सेल करके एक मोटी कमाई महीने की कर लेते हैं|

 अगर आप भी ग्राफिक से पैसे कमाना चाहते हैं तो इस प्रोफेशन कुछ यूज कर सकते हैं|  इसके लिए आपको फोटोग्राफी, ग्राफिक डिजाइनिंग, इस तरह के स्कोर आना चाहिए कई सारी ऐसी वेबसाइट चाहिए जो आपको स्टॉक में फोटोस भेजने का मौका देती है पर रजिस्टर करें|

अपनी खुद की वेबसाइट पर भी इन फोटोस को सेल करके अच्छी कमाई कर सकते हैं कई सारे लोग इस तरह की फोटोस खरीदते हैं जिनसे आप पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं| 

आपके फोटो की क्वालिटी हाय हो और ग्राफिक्स की डिजाइनिंग बिल्कुल यूनिक और लेटेस्ट हो तो चांसेस ज्यादा है कि पैसे भी अधिक मिलेंगे| Read Here :
Blog Promotion
फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं
Google Adsense
ब्लॉग और ब्लॉगिंग क्या है
Blog Comment से Traffic 


16 Donations से पैसे कमाए-(Earn Money From Donations)

वैसे दुनिया में डोनेशन से लेना और देना बहुत ही डिफिकल्ट मुश्किल काम है|  लेकिन अगर किसी भी काम को शिद्दत से किया जाए तो वह मुमकिन है| ठीक है ऐसे ही आप अपनी वेबसाइट पर बेहतरीन कांटेक्ट प्रोवाइड करते हैं तो उसके लिए आप लोगों से डोनेशन यह आशा रख सकते हैं|

लोगों को लगता है क्या आपका कांटेक्ट बहुत ही वैल्युएबल है तो जरूर लोग आपको डोनेशन देने के लिए राजी हो जाएंगे| लेकिन हां ऐसे लोगों की तलाश करना बहुत ही मुश्किल होता है और साथ ही साथ डोनेशन खुद के लिए मांगना भी थोड़ा मुश्किल काम है|

जो जानकारी आप ने दी है वह पैसे देने के बाद भी लोगों को नहीं मिलती है तो इस कंडीशन समय डोनेशंस के चांसेस बढ़ जाते हैं|

इस प्रकार आप इन तरीकों से भी पैसे कमा सकते हैं लेकिन ज्यादा तरीके जानने के लिए आगे पूरा पढ़ें- 


17 Online Courses बेचकर पैसे कमाए-(Earn Money By Selling Online Courses)

पहले आप ने जाना कि यह बुक से किस तरह से पैसे कमाए जा सकते हैं बस इसी कांटेक्ट को आप वीडियोस के फॉर्मेट में फोर्स के रूप में रेडी करके लोगों को बेच सकते हैं|

जहां इबुक से थोड़ा कम पैसा मिलता है वही कोर्स में आप ज्यादा पैसा कमाने लग जाते हैं क्योंकि यहां पर आपके मेहनत भी थोड़ी बढ़ जाती है|

कई सारे लोग इबुक और कोर्स एक साथ ही बना देते हैं जिससे उनके विजिटर्स को दोनों तरह के कांटेक्ट बुक्स फॉर्मेट और वीडियोस फॉर्मेट में अवेलेबल रहते हैं|  जो तरीका यूजर्स को ज्यादा पसंद होगा उस कोर्स को लोग खरीदते भी हैं| 


18 Freelancing services से पैसे कमाए-(Earn Money From Freelancing Services)

जिस फील्ड में आप माहिर हैं उससे पैसे कमाना बहुत ही आसान हो जाता है| इसके साथ ही अगर आपको कुछ प्लेटफॉर्म्स के बारे में पता हो जहां पर इस तरह के स्किल्स से पैसे कमाना और भी सरल हो जाए तो कितना अच्छा है वैसे प्लेटफार्म को Freelancing सर्विसेज के रूप में देखा जाता है|

Upwork, Servicescape, Freelancer, Fiverr, Guru ऐसे कई सारे प्लेटफार्म से हैं जो Freelancing वर्क करके पैसे कमाने का मौका आपको देते हैं|

जितनी अच्छी स्किल्स और जितना ज्यादा टैलेंट, एक्सपीरियंस, धैर्य होगा आप इतने ज्यादा पैसे कमाना शुरू कर देंगे| अच्छी बात यह है कि इस काम में एक भी रुपया लगाने की जरूरत नहीं है|

कई सारे ब्लॉगर अपने ब्लॉग वेबसाइट पर फ्रीलांसिंग सर्विस देते हैं आप भी फ्रीलांसिंग से पैसे कमाने के लिए इस तरीके को अपना सकते हैं थोड़ा आगे जरूर पढ़ें –


19 Online Store से पैसे कमाए-(Earn Money From Online Store)

आपने ऑनलाइन स्टोर ओपन करने के लिए वर्डप्रेस पर Woo Commerce Plugin की मदद से ऑनलाइन स्टोर का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसमें आप अपने प्रोडक्ट को बेचकर पैसे कमा सकते हैं| 


20 Self Product बेचकर वेबसाइट से पैसे कमाए-(Earn Money From Website By Selling Self Products)

अगर आप चाहते हैं कि अपने खुद का प्रोडक्ट बनाया और उसे अपनी खुद की वेबसाइट पर ही भेजें तो आप यह भी कर सकते हैं|

 जो भी प्रोडक्ट या सर्विस आप बेचना चाहते हैं उसकी डिमांड अच्छे होने चाहिए और जितना बेटर क्वालिटी का आप का प्रोडक्ट होगा और जितने अच्छे आप की मार्केटिंग होगी लोग इतना ही पसंद करेंगे और अब इस कार्य से महीने के अच्छे रुपए कमा सकते हैं|

बेहतरीन प्लानिंग और प्रोडक्ट पर भरोसा हो तो आप इस कार्य से पैसे कमा लेंगे|


21 वेबसाइट Backlink से पैसे कमाए-(Earn Money From Website Backlink)

आपकी वेबसाइट जितने पॉपुलर होगे तो आपको बैकलिंक्स देने के पैसे भी मिलेंगे कई सारे लोग चाहेंगे कि आपकी वेबसाइट से बैकलिंक ली जाए जिसका पैसा देने के लिए भी राजी हो जाएंगे|

ऐसे में आप दूसरी वेबसाइट को बैकलिंक देकर उनसे एक मोटी कमाई कर सकते हैं|

ध्यान रहे हाय अथॉरिटी वाली वेबसाइट को ही इस तरह की अपॉर्चुनिटी मिलती हैं पहले अपनी वेबसाइट को ग्रो करें एक लेवल अचीव करें उसके बाद पैसे कमाना शुरू करें|

यह ठीक 21 तरीके जिनसे आप अपनी वेबसाइट से पैसे कमा सकते हैं लेकिन अगर आप चाहे तो सभी तरीकों का उपयोग कर सकते हैं उसके लिए आपको एक टीम तैयार करनी होगी|

सभी तरीकों में से कौन सा आपको सबसे ज्यादा बेहतर लगा नीचे कमेंट करके जरूर बताएं आगे की इंपॉर्टेंट जानकारी अंत तक पढ़ें फायदा होगा- 


अपनी खुद की वेबसाइट बनाने का तरीका | Website Kaise Banaye

वैसे आप इन तरीकों का इस्तेमाल करके अपने खुद की वेबसाइट बना सकते हैं वह भी बहुत थोड़े समय में इसके लिए आपके पास-

  •  एक सही niche रिलेटेड डोमेन का सिलेक्शन करें
  • डोमेन रजिस्टर्ड के बाद बेहतरीन वेब होस्टिंग का चयन करें
  • आम लोग साइट का यूज कर सके ऐसा बनाएं 
  • वेबसाइट फाइल्स का बैकअप कॉपी जरूर रखें 
  • वेबसाइट में साइटमैप और इस तरह के अन्य जरूरी कार्य करें

 इस प्रकार एक वेबसाइट यदि करके आप उसमें अपने पसंद और लोगों की जरूरत के हिसाब से कांटेक्ट प्रोवाइड करके पैसे भी कमा सकते हैं| 

ध्यान रहे वेबसाइट बनाना ही काफी नहीं होता है उसमें लोगों की जरूरतों के हिसाब से वैल्युएबल जानकारी देना होती है और उसे समय-समय पर अपडेट करना बहुत जरूरी होता है ताकि नई जानकारी समय के साथ लोगों तक आपके द्वारा दी जाए| 


वेबसाइट कैसे बनाई जाती है? | वेबसाइट कैसे बनाए?

वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले वेबसाइट बनाना सीखना होगा इसके लिए जरूरी है website se paise kaise kamaye आप इसे पूरा पढ़ें-

  • वेबसाइट कैसे बनाई जाती है
  • वेबसाइट बनाने के लिए कई सारी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज अवेलेबल है
  • सीएसएस, पीएचपी, जावास्क्रिप्ट, एचटीएमएल और भी कई सारे
  • लगता है इसके लिए कोडिंग रामबाण है
  • अगर कोई नहीं आती है तो भी आप अपनी साइड बना सकता है
  • वेबसाइट/ब्लॉग कैसे क्रिएट करें तो उसके लिए आप वर्डप्रेस, ब्लॉग स्पॉट, जुमला जैसे प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते हैं
  • पैसे कमाने के साथ अन्य बिजनेस के लिए अधिकतर वेबसाइट/ ब्लॉग वर्डप्रेस का इस्तेमाल करते हैं 
  • प्रोफेशनल वेबसाइट के लिए डोमेन और वेब होस्टिंग बहुत जरूरी है
  • वर्डप्रेस आपको बहुत सारे थीम्स और प्लगिंस साथ ही पेंफलेट्स अवेलेबल करवाता है|
  • जिसकी मदद से आप वेबसाइट प्रोफेशनली डिजाइन कर पाएंगे 
  • व्हाट्सएप वेबसाइट बनाने के लिए आप की जेब से पैसा जरूर खर्चा होगा अगर आप फ्री में वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो उसके लिए blogger.com बिल्कुल फ्री में यह सुविधा देता है|

वैसे वेबसाइट की लोडिंग स्पीड, रीडर एक्सपीरियंस, वैबसाइट नेविगेशन, इस तरह के कई सारे कार्य किए जाते हैं जो कि प्रोफेशनल तरीके से वेबसाइट बनाने में आपके हम पकड़ते हैं और आप वेबसाइट बना कर पैसे कमा सकते हैं 


वेबसाइट टॉपिक कैसे चुने?

वेबसाइट रेडी हो गई अब आपको सही टॉपिक का चुनाव करना होता है-

  • लोगों की जरूरत और अपने इंटरेस्ट का तालमेल वाले कांटेक्ट पब्लिश करें
  • बिजनेस, हेल्थ, लोन, फिटनेस, गेम, टेक्निकल, इंटरटेनमेंट जिसमें आपके एक्सपर्टीज हो वह काम करें 
  • कांटेक्ट को मोनेटाइज भी किया जा सकता है या नहीं पर विचार करें
  • खुद की टारगेटेड ऑडियंस का पता करें
  • कंसिस्टेंटली रिलेटेड पोस्ट लिखते जाएं
  • पैसे कमाने पर फिक्र से ज्यादा ऑडियंस की प्रॉब्लम सॉल्व करें

इस प्रकार आप क्वालिटी कांटेक्ट रिजल्ट के लिए लिखते हैं तो यकीन मानिए आप बहुत जल्दी ग्रो करके अपनी वेबसाइट से पैसे कमाना शुरू कर देंगे|  शुरुआत में हो भी सकता है की आपको दिन रात मेहनत करना पड़ जाए पीछे ना हटे अंत तक पूरा पढ़ें- 


वेबसाइट कंटेंट क्या डाले? 

वेबसाइट कांटेक्ट डालने के लिए आपको पहले सोचना होगा-

  • क्वालिटी कांटेक्ट- ध्यान रहे आप दोनों कांटेक्ट डाल रहे हैं वह क्वालिटी कॉन्टेंट होना चाहिए जिससे रीडर्स को बेनिफिट हो तभी दोबारा पुराने रीडर्स आपके ब्लॉग वेबसाइट को विजिट करेंगे 
  •  रीडर्स रिक्वायरमेंट- अपने विजिटर्स के क्या रिक्वायरमेंट हैं आपके कांटेक्ट से उन्हें किस तरह की वैल्यू मिल रही है कब पूरा ध्यान रखें 
  •  आपका इंटरेस्ट- अध्यक्ष कांटेक्ट को लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं उसमें आपका कितना इंटरेस्ट है अगर आपकी रुचि होगी तभी आप सही जानकारी कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकते हैं जिससे लोगों को फायदा होगा साथ में आप भी पैसे कमाना शुरू कर देंगे|
  •  समय के साथ- समय के साथ-साथ अपने कांटेक्ट को अपडेट करना बहुत जरूरी होता है पुरानी जानकारी और नई जानकारी में बहुत फर्क हो जाता है ऐसे में जितनी नई जानकारी आप जल्दी दोगे आपकी लोकप्रियता भी बढ़ेगी और ट्राफिक भी उसके लिए आप आगे पूरा पढ़ सकते हैं- 

Traffic कैसे बढ़ाएं?

वेबसाइट पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं? आपने वेबसाइट क्रिएट करने के बाद अच्छे से कांटेक्ट पब्लिश भी करे लेकिन फिर भी आपको ट्रैफिक नहीं मिल रहा है ऐसे में आपको इसका फायदा ही क्या-

ब्लॉग/वेबसाइट ट्रैफिक के लिए आप मेरे बताए इन तरीकों का उपयोग कर सकते हैं आपको जरूर फायदा होगा इस्तेमाल करने के लिए पूरा पढ़ा है-

ऑनलाइन- ऑनलाइन ट्रेफिक सोर्स जनरेट करने के लिए आपको टेक्निकल नॉलेज का होना बेहद जरूरी होता है इसके साथ ही आप इन तरीकों को जरूर अपना है 

  • सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन SEO- सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन एक ऐसा ट्राफिक सोच है जिससे आप जितना ज्यादा समझते हुए काम करोगे आपके वेबसाइट ट्रेफिक उतना ही अधिक होगा| गूगल के फर्स्ट पेज पर रैंक कराने के लिए seo काफी इस्तेमाल किया जाता है 
  • गेस्ट- गेस्ट पोस्ट आप अपने निश रिलेटेड ब्लॉग पर लिख सकते हैं और दूसरे ब्लॉग के रीडर्स को अपने ब्लॉग के लिए आकर्षित कर सकते हैं कई सारे लोग इसका बखूबी इस्तेमाल करते हैं
  • रेफरल- दूसरी वेबसाइट के पेज पर अपने वेबसाइट लिंक के जरिए 
  • सोशल साइट- ज्यादातर व्यक्ति या यूं कहें कि सभी लोग इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर, के साथ यूट्यूब भी चलाते हैं आप इन सभी प्लेटफार्म पर अपने ब्लॉग को प्रमोट करके वहां से एक अच्छा ट्रैफिक अपनी वेबसाइट पर ला सकते हैं एक्सपर्ट इस चीज को करके खूब पैसा कमा रहे हैं 
  • एडवर्टाइजमेंट- इस कार्य में पैसा जरूर लगता है लेकिन आप ट्राफिक बनाना चाहते हैं तो एडवर्टाइजमेंट का जरिया सबसे बेहतर माना जाता है -गूगल ऐडसेंस, फेसबुक एड्स, एडवर्ड्स, ऐसे कई सारे एडवरटाइजिंग का इस्तेमाल करके ट्राफिक अपनी वेबसाइट पर लाकर पैसे कमा सकते हैं|

ऑफलाइन- एक ऐसा तरीका है जिसमें आपको अपने दोस्तों रिश्तेदारों या जान पहचान वालों को अपनी वेबसाइट के बारे में बताना होता है ऐसा करके आप अपने ट्राफिक को बढ़ा सकते हैं

इसके अलावा आप अपने वेबसाइट के लिए विज्ञापन न्यूज़ पेपर में दे सकते हैं और अपनी वेबसाइट ट्रेफिक को बढ़ा सकते हैं 

इस प्रकार और भी कई सारे तरीके हैं जिसकी मदद से आप अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक जनरेट कर सकते हैं लेकिन मैंने आपको सबसे सही और सरल तरीके बताने का प्रयास किया है जो आपको हेल्पफुल होंगे इनमें से कई तरीकों का इस्तेमाल फेमस लोगों ने भी किया है


FAQs about – Website Se Paise Kaise Kamaye

गूगल में website se paise kaise kamaye के बारे में सर्च करना एक आम बात हो गई है हर कोई चाहता है वेबसाइट से पैसे कमाना| प्रयास पूरा है जानकारी सही और एक ही जगह पर मिल जाए अंत तक जरूर पढ़ें- 

वेबसाइट बनाकर पैसे कैसे कमाते हैं?

अगर आपको टेक्निकल की थोड़ी सी जानकारी है तो आप बड़े आसानी से वेबसाइट बनाकर पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको कई ऐसे तरीके इस्तेमाल करने होंगे जिनसे वेबसाइट के जरिए पैसे कमाए जा सकते हैं जिनमें से आप गूगल ऐडसेंस के जरिए भी पैसे कमा सकते हैं इसके साथ ही स्पॉन्सर्ड पोस्ट, एफिलिएट मार्केटिंग और भी ऐसे कई आसान तरीके हैं जो वेबसाइट बनाकर पैसे कमाने में इस्तेमाल किए जाते हैं |

गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका

वैसे तो गांव में आपके सारे कार्य कर सकते हैं लेकिन अगर आप चाहें तो इन तरीकों से भी पैसे कमा सकते हैं-

  • गाय पालना
  • बकरी पालना
  • दुकान चला कर
  • खेती-बाड़ी करके
  • बिजनेस करके
  • इलेक्ट्रिक का काम करके 
  • शादी पार्टी के लिए टेंट का बिजनेस
  •  ब्लॉगिंग करके
  •  एफिलिएट मार्केटिंग
  •  डिजिटल मार्केटिंग से
  •  युटुब क्रिएटर बनकर
  • डेरी फार्म 
  • खाद बीज दुकान 

इस प्रकार तरीकों से आप घर बैठे गांव में पैसे आसानी से कमा सकते हैं

रोज पैसे कैसे कमाए?

अगर आप भी रोज पैसे कमाने के इच्छुक हैं तो आपको इनमें से किसी भी एक कार्य को रोज करना होगा या चाहे तो आप इन सभी कार्य को कर सकते हैं लेकिन उसके लिए एक बेहतरीन मैनेजमेंट स्ट्रेटजी आपके पास होना चाहिए जिससे आप पूरी टीम वर्क कर सकें अगर अकेले हैं तो पहले किसी एक कार्य को प्राथमिकता दें जैसे- 

  • ब्लॉगिंग
  •  कंटेंट राइटिंग
  •   यूट्यूब पर वीडियोस डालना
  •  स्किल्स को बेचकर पैसे पैसे कमाए 
  • एफिलिएट मार्केटिंग से 
  • फोटो एडिटिंग से भी पैसे कमाए 

ऐसे कई तरह के जैसे आप रोज पैसे कमा सकते हैं आगे पूरा पढ़ें 

गूगल से पैसे कैसे कमाए?

Google website se paise kaise kamaye-गूगल से पैसे कमाने के लिए मैं आपको कुछ बिंदुओं के बारे में बताऊंगा जिन से आप गूगल से पैसे कमा पाएंगे जैसे-

  • Blogger.com 
  • यूट्यूब
  • ऐडसेंस 
  • एडमॉब 
  • गूगल एडवर्ड्स 
  • गूगल प्ले स्टोर 
  • ओपिनियन रिवार्ड्स 

इनमें से किसी पर भी काम करके आप गूगल से पैसे बड़े आसानी से कमा सकते हैं लेकिन हां वही काम करें जो आपको पसंद हो और जिसे लंबे समय तक आप बिना किसी मोटिवेशन के हैं उस कार्य को कर सके हैं 

घर बैठ कौन सा बिजनेस करें?

घर बैठे आप कई सारे बिजनेस बड़ी आसानी से कर सकते हैं जिसमें- सोशल मीडिया मार्केटिंग, फेसबुक एड्स, गूगल ऐडसेंस, यूट्यूब, एफिलिएट मार्केटिंग, शोपिफाई पर सामान को बेचना, Udemy जैसी साइट्स पर कोर्स सेल करना जैसे कई सारे काम करके आप एक अच्छी कमाई कर सकते हैं| 

अगर आप एक स्पेशल नेट में एक्सपर्ट बन जाते हैं तो आप घर बैठे उस फील्ड से खूब सारा पैसा कमा सकते हैं इस प्रकार आप किसी के बिजनेस से पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं|

बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए?

बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए का सीधा सा जवाब है अपने मोबाइल या कंप्यूटर लैपटॉप में यूट्यूब चैनल क्रिएट करें और फ्री में वीडियोस बनाकर अपलोड करें बेहतरीन वीडियो होने से आप पैसे कमा सकते हैं, इसके साथ ही फ्रीलांसर बनकर, PTC site , GPT site, Captcha solve, Surveys, Freelancer, Content writer जैसे कई सारे तरीके हैं जिनसे आप बिना पैसा लगाए पैसे कमा सकते हैं|

किसी भी तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको लोगो को वैल्यू देना होगी तभी आप सफल तरीके से पैसे कमा पाएंगे| 

मोबाइल से पैसे कमाने का तरीका

मोबाइल से पैसे कमाना बहुत ही सरल है अपने मोबाइल में जीमेल अकाउंट बनाएं और उससे एक यूट्यूब चैनल क्रिएट करें इसके बाद उस पर वीडियो अपलोड करें जिससे आप मोबाइल के जरिए एक अच्छे कमाई कर सकते हैं |

लोगों ने इस पर कार्य करके अपने घर गाड़ी और पूरी लाइफ स्टाइल को चेंज किया है अगर आप चाहे तो थोड़ा समय और दिमाग लगाकर मोबाइल से पैसे कमाने के साथ अपना फ्यूचर भी बना सकते हैं| 

लोग वेबसाइट से पैसे कैसे कमाते हैं?

वेबसाइट से पैसे कमाना है कि आने को तरीके हैं लेकिन कुछ खास जैसे गूगल ऐडसेंस एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स बेचकर ई बुक सेल करके, प्रोडक्ट बेचकर आदि ऐसे कई तरीके हैं जिनके जरिए आप वेबसाइट से पैसे कमा सकते हैं लेकिन इनमें से सबसे सही और ज्यादातर यूज किया जाने वाला तरीका गूगल ऐडसेंस है एक बार इसका अप्रूवल मिल जाए और आपके ब्लॉग वेबसाइट पर विजिटर्स आने लगे तो आप एक अच्छी कमाई कर सकते हैं| 

website se paise kaise kamaye-वेबसाइट से पैसे कमाना आज के समय बिजनेस का रूप ले चुका है 

Whatsapp से पैसे कैसे कमाए?

व्हाट्सएप से पैसे कमाने के लिए आपके पास किसी भी सर्विस or प्रोडक्ट selling skill होना चाहिए जितने ज्यादा लोगों को आप अपनी सर्विस या सेलिंग प्रोडक्ट बेच पाएंगे एक मोटी कमाई का जरिया व्हाट्सएप बनता जाएगा| इसमें आप व्हाट्सएप ग्रुप बना सकते हैं और कई तरह के व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करके आपने सर्विस को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक ब्रांड के रूप में पेश कर सकते हैं| कोशिश करें संबंधित इंफॉर्मेशन सही लोगों तक जाना बेहद जरूरी होता है तभी आप की वैल्यू होगी| आप व्हाट्सएप से पैसे कमा पाएंगे| 

पैसे कैसे कमाएं?

पैसे कमाने के लिए आपके पास में किसी स्पेशल फील्ड में एक्सपर्टीज होना आवश्यक होता है अगर आप किसी चीज में माहिर हैं तो ज्यादा से ज्यादा लोगों तक वह प्रोडक्ट या सर्विस पहुंचा कर पैसे कमा सकते हैं| 

जैसे मैं इस जानकारी को आप तक ब्लॉग/वेबसाइट के माध्यम से पहुंचा कर कुछ पैसे कमा रहा हूं आप भी पैसे कमा सकते हैं| 

महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए?

काफी समय से देख रहा हूं कि महिलाएं भी ऑनलाइन काम करके घर बैठे अच्छा खासा पैसा कमा रही है जिसके लिए उनके पास में सिर्फ एक मोबाइल या लैपटॉप कंप्यूटर की रिक्वायरमेंट रहती हैं|

 इस तरह के काम में आप एफिलिएट मार्केटिंग, ब्लॉगिंग, यूट्यूब, फ्री फ्रीलांसर बनकर, सोशल मीडिया, गूगल ऐडसेंस, मार्केटिंग, स्टॉक इन्वेस्टिंग, सोशल अकाउंट हैंडलिंग एक मोटी कमाई घर बैठे कर सकते हैं| यह कार्य करके महिलाएं घर बैठे महीने के हजारों क्या लाखों रुपए कमा सकते हैं| 

गांव में रोजगार कैसे करें?

गांव में रोजगार करने के आज के समय में दो ऑप्शन है ऑफलाइन ऑनलाइन अगर आप ऑफलाइन की तरफ जाना चाहते हैं तो खाद, बीज, कपड़ा, घरेलू सामान से संबंधित कार्य करें|

 यदि आप ऑनलाइन से महीने के 10 हजार रुपए से लगाकर 50 हजार रुपए तक कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आप यूट्यूब, ब्लॉगिंग, एफिलिएट मार्केटिंग इस तरह के कार्य बड़ी आसानी से करके कमा सकते हैं| (तकनीकी ज्ञान बहुत जरूरी है)

गांव में कोई काम पसंद है लेकिन अनुभव नहीं है तो उसके लिए आप गूगल में सर्च कर सकते हैं आपको अनेकों तरीके मिल जाएंगे उसके बाद आज धीरे धीरे उस पार की शुरुआत कर पैसे कमा सकते हैं| 


 निष्कर्ष

आपके साथ हमें भी अच्छा लगा कि वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए के बारे में आपने पूरी रुचि और जिज्ञासा के साथ इस आर्टिकल को पढ़ा| वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए के बारे में हमने पूरी जानकारी देने का प्रयास 100% किया है| 

वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए के संबंध में कोई सवाल या आपके नए सुझाव हो तो हमें नीचे कमेंट में जरूर बताएं| पूरे लेख में हमारा हरदम प्रयास था कि आपको सही जानकारी वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए (website se paise kaise kamaye) के विषय में दे पाए|

 इस आर्टिकल में आपका पूरा साथ रहा जो आपने अंत तक निभाया आपका शुक्रिया!

Leave a Comment