Table of Contents
High Quality Content क्या है? SEO Friendly Post कैसे लिखें?
एक Blogger को high quality content क्या है जानना बहुत आवश्यक होता है सभी चाहते हैं कि अपना blog top level पर rank करें. जिसके लिए only quantity post डालना मात्र important नहीं आपकी quality post publish होनी चाहिए.
Quality post लिखने के लिए आपको समझदारी व धैर्य की आवश्यकता होगी. अगर आप दिन के 2 पोस्ट Publish कर रहे हैं only quantity के लिए तो अब आपको भले ही 3 दिन में एक ही Post publish करना पड़े पर वह post high quality content post होना चाहिए.
अगर आप मेरे बताएं सभी Point को अच्छे से समझ जाएंगे तो आप एक high quality post बड़ी आसानी से लिख सकेंगे. जो कि आपकी या यूं कहें कि प्रत्येक Blogger की यह सबसे बड़ी problem है.
ज्यादातर नए Blogger के साथ यही problem होती है कि high quality content लिखें या ज्यादा quantity में content लिखा जाए और वह बिना किसी गहन अध्ययन के जल्दबाजी में दोनों में से कोई एक रास्ता चुन लेते हैं और इससे उनको कभी-कभी परेशानियां भी उठानी पड़ सकती हैं. तो अगर आप जानना चाहते हैं कि High quality content कैसे लिखें इस पूरे लेख को ध्यान से पढ़ें. आपकी इसी परेशानी के लिए मुझे इस topic पर अपनी सही जानकारी जो मैंने सीखी है आप तक पहुँचाई है.
तो आइए Step by step जान लेते हैं:
साथ ही आप यह भी जान पाएंगे कि इससे SEO friendly कैसे बनाया जा सकता है ताकि आपकी post Google मैं rank कर सके.
ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं और पैसे कमाएं ?
High quality content क्या है? :
जरा सोचिए आप एक Post बड़ी मेहनत से लिख रहे हैं लेकिन उसे publish करने के बाद Google उसे rank नहीं करता और साथ में जो Visitor’s आते हैं वह तुरंत उस post से बाहर निकलना पसंद करते हैं.
वही अगर आपने उसी मेहनत से उसी blog पर एक दूसरी पोस्ट लिखी इसे Google SEO friendly मानता है. अच्छे से ranking करता है लोग बहुत पसंद करने के साथ like, share और बढ़िया comment भी करते हैं. ऐसा क्यों यही फर्क है पहली पोस्ट Low quality content है जो कम पसंद किया जा रहा है दूसरी post high quality post है जो लोगों की help करती है. उसमें लोगों को कम समय में ज्यादा information एक नए अंदाज में रोजाना मिलती है.
अगर आप लोगों की समस्या Solve करने वाली post लिखेंगे. Search engine को ध्यान में रखकर लिखते हैं तो आपकी पोस्ट या लेख High quality content के अंतर्गत आती है.
मेरी यह post केवल उनके लिए है जिनको यह जानना है कि मुझे high quality content क्या है? In Hindi. इसे कैसे लिखते. आपकी post लोगों का knowledge बढ़ाने वाली हो. लेख पढ़ने के बाद वह कुछ निष्कर्ष पर पहुंच कर सही निर्णय ले सके. जिससे वह अगली बार कुछ नया सीखने आपकी पोस्ट जरूर visit करेंगे.
Quality content की आवश्यकता :
वैसे तो अनेक Reason हैं जिनके लिए quality content लिखना जरूरी है. लेकिन Google policy और लोगों की help और आपकी मेहनत को ध्यान में रखते हैं कुछ जरूरी बातें.
1 इससे लोगों का विश्वास आप पर बढ़ता जाता है आपकी लोकप्रियता सराहनीय होती है साथ में आप अपनी Growth बढ़ा सकते हैं.
2 High quality content visitors को अपनी ओर आकर्षित करता है. आप अपने ज्यादा Visitor’s होने पर अन्य service उन्हें provide कर सकते हैं.
3 Google ranking के लिए high quality content का होना बेहद जरूरी माना जाता है. Google प्रतिदिन सख्त होता जा रहा है.
4 इस Competition के दौर में high quality content ही अपना परचम लहरा पाएंगे. Top level पर जाने के लिए जो की जरूरी है.
5 आपके follower की संख्या high quality content के जरिए बढ़ेगी जो आगे जाकर अपने blog को आपके blog जैसा बनाने का हर संभव प्रयास करेंगे.
यह आपके लिए Success मिलने जैसा है. अगर आपको लगता है कि ज्यादा मात्रा में content डाले जाएं तो कोशिश करें आपके Content की quality down ना हो आपको quality से समझौता नहीं करना है.
Quality Content Trick याद रखें :
आप Quality content लिखते हैं तो यह तरीका अपनाएं. Motivational लोग व सफल व्यक्ति कहते हैं, कार्य शुरू करने से पहले खुद से यह तीन सवाल अवश्य पूछें : क्या , क्यों , कैसे ,
1 आप क्या लिख रहे हैं?
2 यह आपके Visitor को क्यों पसंद आएगा?
3 इससे आप लोगों की help कैसे कर सकते हैं?
यकीन मानिए जब आपको तीनों के सही उत्तर मिलने के बाद लिखा गया Article आपका quality content post जरूर बन जाए.
High quality content यहां से खोजें :
प्रत्येक Blogger यह सोचता है कि उसे quality content लिखना है लेकिन जब बात लिखने की आती है तो उसे कुछ समझ में नहीं आता.
अगर आप नए Blogger हैं और आपको भी इसकी जरूरत है तो आप इस तरह के तरीके तो Google, YouTube, Question answer sites पर बहुत आसानी से नए तरीके मिल जाएंगे.
1 Google :
Google आपको प्रत्येक Content प्रोवाइड कराता है आप यहां से नए नए तरीके Search करके उनका उपयोग कर अपने blog post मैं apply कर एक बेहतर quality content ready कर सकते हैं. ऐसा करते समय किसी का copy ना करें ध्यान रहे.
2 YouTube :
आप अपने Article को बढ़िया content देने के लिए कुछ हद तक इस तरीके का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. यह आपको एक नए अंदाज के साथ प्रेजेंट होता है. सभी को मिलाकर एक उपयोगी content तैयार करें.
3 Question answer sites :
इसमें आप लोगों के प्रश्न और उत्तर किस प्रकार के होते हैं इस आधार पर अपने लिए नए तरह के Article तैयार कर सकते. जोकि बहुत आसान भी हैं इससे लोगों की help भी होगी.
High quality content कैसे लिखें :
सरल व आसान भाषा में समझाएं इन तरीकों को अपनाने से आप एक high quality content बड़ी सहजता के साथ लिख पाएंगे.
1 सीमित शब्दों का चयन :
Article सीमित शब्दों साथ ही लिखा जाए. आपका आकर्षण व visitor बढ़ेंगे. Content की value भी बढ़ेगी. लोगों पास समय कम कार्य ज्यादा है ध्यान रखें व complete High quality content लिखें.
आवश्यक व महत्वपूर्ण बात लिखें, विश्वास जीतने का प्रयास करें सीमित शब्दों में ज्यादा अर्थ दें,
( इस तरह के शब्दों जैसे : आपको, आपका, होता है, करना पड़ता है, इसलिए, क्योंकि, लिखना चाहिए जरूरी होता है, इससे आपके ब्लॉग पर, ऐसे शब्दों का इस्तेमाल बहुत ज्यादा ना करें.)
2 समय का सही उपयोग :
जब Article लिखते हैं तो important बात ही करें अन्यथा लिखने से स्वयं का व visitor दोनों का समय ही बर्बाद होता है. ध्यान रहे top level लोगों के पास पैसा बहुत पर समय की कमी रहती है. High quality content के लिए ध्यान दें.
3 Topic Select करें :
जब भी article लिखें पहले सही topic चुने. जो लोगों की demand हो जिससे आपको भी फायदा हो topic informative रखें. Readers के सभी प्रॉब्लम्स को पूछो व अगली post में उसी पर सही जानकारी लिखें.
4 Research करें :
जब किसी topic पर blog post लिखें पहले उसकी संपूर्ण जानकारी जुटा लें उसके बाद लिखना शुरू करें. व ज्यादा से ज्यादा लोगों की समस्याओं का हल एक ही लेख में देने का प्रयास करें. (सीमित शब्दों में)
5 Interactive लिखें :
आप एक article लिख रहे हैं लोगों की help के लिए तो आपको किसी ऐसी शब्दावली का चयन नहीं करना चाहिए जिससे Visitor को समझना मुश्किल हो हमेशा friendly article लिखें. लोगों से really बात कर रहे हैं ऐसा महसूस हो लिखेंगे तो आपको फायदा होगा. Google भी people friendly article को जल्दी rank करता है इससे लोगों को भी सहायता मिल सके.
6 कार्य सारणी में लिखें :
जब अपनी एक कार्य सारणी बना लोगे तो आप समय से article publish करेंगे और आपके सभी post google में rank होंगे इसकी वजह से आप पर आपके visitor’s का विश्वास भी गहरा होगा. ऐसा करने से यकीनन आपको जरुर सफलता मिलेगी.
SEO Friendly Post कैसे लिखें :
ज्यादातर लोग Post के title व meta description देखकर ही click करते हैं. Quality Content SEO के लिए विशेष ध्यान देना होगा. Post index के लिए search engine post check करती है वह बढ़िया लिखें. साथ में H2 व H3 पर भी Keyword को लिखें आप images का use भी करें. यह blog SEO friendly होते हैं.
High Quality Content के फायदे :
वैसे तो कई benefits हैं लेकिन जो जरूरी है आप जान लीजिए काम आएंगे-
1 आपकी Blog Brand Value बढ़ाता है
2 Visitors को आकर्षित करता है
3 Blog पर Organic Traffic मिलता है
4 आपका Blog Alexa Rank Increaseहोता है
5 Income मैं भी काफी फायदा होता है और जो बहुत जरूरी भी है.
E-Commerce Website 2021 में कैसे बनाएं?
Google Adsense Native Ads क्या है?
अंतिम चुनाव :
जब आप Blogging कि field मैं आ ही गए हैं तो अब पूरी क्षमता व जागरूकता से अपना कार्य करें. High quality content के लिए सिर्फ अपने reader की problems को ही ध्यान दीजिए. आपको reader ही बता देता है कि:-
सही जानकारी डालो
थोड़ा short मैं बताया करो
इतना घुमा फिरा कर मत लिखो
पहले पढ़ कर आओ
उसकी यह बातें आपको दिल पर नहीं लेनी है मुझे लगता है कि इससे आप सीख कर high quality content post कर पाएंगे. अगर comment मैं लिखा है “पहले पढ़ कर आओ” इसका मतलब आप उसे कुछ सही जानकारी नहीं दे पाए हैं. इन्हें अपने लिए रामबाण समझो एक
Positive सोच के साथ संपूर्ण जानकारी भरा quality post बनाएं.
Blog Promotion करने के लिए Best Tips
Free Top 10 Plagiarism Checker For Hindi and English 2021
संपूर्ण जानकारी :
मुझे पूरी उम्मीद है what is high quality content in Hindi 2021 के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल गई है. अब आप High quality content कैसे लिखें के बारे में जान गए हैं. मुझे खुशी है मेरी यह जानकारी आपको बहुत पसंद आई. इसे आप अपने सभी Instagram ग्रुप, मैसेज, Link share platform पर send करने के साथ अपने सभी दोस्तों, जान पहचान को Twitter, Facebook, LinkedIn, जैसे जगह जरूर Share करेंगे जिससे उन्हें भी मदद मिल सके.
आपको कुछ भी doubt है तो नीचे कमेंट में पूछ सकते हैं और अगर high quality content क्या है? क्यों अच्छा लगा हमें comment मैं जरूर बताएं. आपके जो भी सुझाव है हमारे साथ साझा करें. हमें बड़ी खुशी होगी आपसे बात करके.
सर्वप्रथम Loreshala.com पर आप सभी का स्वागत,
समय के साथ आपने हमें जानने का प्रयास किया बहुत खुशी हुई। आप सभी
की सुविधा के लिए Loreshala.com वेबसाइट बनाया गया है. हमें पूरी
उम्मीद है आपको internet पर जब भी Loreshala ब्लॉग पर बतायी
जानकारी की आवश्यकता महसूस होगी आप जरूर पधारेंगे .
Google Question Hub Copyright Free Images कैसे Download करें?
फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं Free Top 10 Plagiarism Checker
Website Domain Authority ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें?
DMCA Kya Hai? Free web hosting
ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए High Quality Content
फेसबुक से पैसे कैसे कमाए RSS Feed क्या है?
मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाएं? Web Hosting Kya Hai?