Google Question Hub क्या है? Google Question Hub In Hindi 2021

Google Question Hub क्या है? अगर आप जानना चाहते हैं और Google Question Hub पर अकाउंट कैसे क्रिएट करें? Google Question Hub की जरूरत क्यों है? नए ब्लॉगर को ऐसे सही टॉपिक ढूंढने में काफी परेशानी होती है जिससे लोगों को फायदा मिले. Learn-
नेतृत्व क्या हैं | 10 बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर | फ्री ब्लॉग
मशीन लर्निंग | प्रौद्योगिकियां | एलन मस्क | IBPS
आईटी | Indore | Dream11 | Nasa | Garena
Benefits of Blogging

 

समस्याओं को दूर करने के लिए Google ने Google Question Hub को launch किया. Event का आयोजन Delhi के Pullman Hotel में किया, Google Question Hub के इस event में कई सारे YouTubers और ब्लॉगर्स  को आमंत्रित किया गया था.  क्योंकि गूगल खुद चाहता है ब्लॉगर्स और क्रिएटर्स की हेल्प करना.आपको भी इस tool के विषय में संपूर्ण ज्ञान होना बेहद जरूरी है. जिससे आपकी निराशा को दूर किया जा सके. 

 

अगर आप अपने ब्लॉग को Successful बनाना चाहते हैं तो आपको Google question hub की सभी बारीकियों को अच्छे से समझना होगा. अपने ब्लॉग पर विजिटर्स Increase करने में यह आपके काफी help करेगा. सभी बिंदुओं को ध्यान से समझते हुए आगे बढ़े.

 

आज का लेख, Google Question Hub के बारे में पूरी जानकारी, Question Hub क्या है? के विषय में बताने वाला हूं. तो चलिए आगे बढ़ते हैं. 

 

Google Question Hub क्या है? (Google Question Hub Kya Hai)

 

Question Hub एक तरह से सभी प्रकार के प्रश्नों का संगठित स्थान है. यह Google का एक प्रोडक्ट या सर्विस है. जिसे गूगल ने ब्लॉगर के लिए बनाया है. इसमें visitor’s के सभी प्रकार के प्रश्न बड़ी सरलता से available हो जाते हैं. जिससे  blogger को अपने Readers के लिए content create करना आसान हो जाता है. जिस पर नई पोस्ट लिखेंगे.  

 

Google Question Hub ब्लॉगर के लिए बिल्कुल फ्री है. इसकी सबसे खास बात यह है कि हिंदी ब्लॉगर के लिए भी बहुत Helpful tool है. उसकी मदद से आप हिंदी ब्लॉग को  rank करवा सकते हैं. इंटरनेट की research के अनुसार  Google पर केवल 0.1%  हिंदी ब्लॉग हैं. जबकि इंग्लिश ब्लॉग आपको वह घर पर 50% मिल जाएंगे. आज भी इंटरनेट पर हिंदी में ब्लॉग बहुत कम देखने को मिलते हैं.

 

Google Question Hub की मदद से आपको वह question मिलेंगे जिन पर कॉन्टेंट नहीं लिखा है या बहुत कम है. इससे आपको competition भी कम रहेगा. Blog के टॉप रैंकिंग के लिए आपको Question Hub  संपूर्ण प्रक्रिया को समझना होगा. 

 

Question Hub की प्रक्रिया को समझे 

 

भारत में लोग Google पर किस प्रकार के topic search करते थे इसकी सही व सटीक जानकारी लगाना थोड़ा मुश्किल था. गूगल अपनी field में कुछ नया हरदम करते रहता है जिससे विजिटर्स को फायदा मिले. 

 

पहले हिंदी ब्लॉगर इतनी ज्यादा नहीं थे जितने की इंग्लिश में ब्लॉग लिखने वाले. इसलिए ज्यादातर tools इंग्लिश में ही बने हुए होते थे. लेकिन Google Question Hub ने इस समस्या को सरल बनाया है.आज के समय में अधिकतर ब्लॉगर इसका उपयोग कर अपने ब्लॉग को ऑनलाइन करा रहे हैं.

 

इसे एकदम Simple design किया गया है, इसमें वैसे सवाल मिलेंगे जिनका के उत्तर अभी तक ना दिया हो. इसके बाद भी Google search के द्वारा सही उत्तर यूजर को नहीं मिल पाए तो यूजर अपना फीडबैक टाइप कर submit कर सकता है.इस प्रकार एक और question Google Question Hub में save हो जाता है.  

 

Question Hub के द्वारा एक समान प्रश्न Filter की मदद से अलग कर दिया जाता है. जिससे एक ही सवाल के जवाब बार-बार देने की परेशानी से बचा जा सके. इसमें ब्लॉगर अपने हिसाब से कैटेगरी का चुनाव कर प्रश्न के जवाब दे सकते हैं जिसका उत्तर उन्हें अच्छे से पता हो.

 

आपके ब्लॉग का concept सरल होना चाहिए जिससे user को काफी कम समय में ज्यादा information मिल सके. Google Question Hub बहुत best option है आपके ब्लॉग को famous बनाने के लिए. 

 

Question Hub पर Account  कैसे Create  करें? google question hub registration

 

आप सरलता से Google Question Hub पर Account  कैसे Create करें? या यूं कहूं की Google Question Hub पर Account Create करना कुछ ही clicks का काम है. इस पर Sign up करने के लिए आपके पास एक Email होना चाहिए. 

 

Account पेश करने के लिए simple steps को फॉलो करें-

 

Step: 1

  

सबसे पहले Google Question Hub की ऑफिशियल वेबसाइट https://questionhub.google.com/ पर जाएं इसमें sign up  के बटन पर क्लिक करें.

 

Step: 2  

 

  •  अब gmail account  से लॉगिन करें.
  •  फिर account permission को allow करें.

 

Allow करने के उपरांत Google Question Hub पर Account  Successfully Create हो जाएगा. 

 

Step: 3 

 

  • अगले पेज में Verify sites को सेलेक्ट करें.

 

Step: 4 

 

  • इस step में, language, country और ईमेल सिलेक्ट करना होगी. 

 

Step: 5 

 

  • Enter a search term or a topic पर टॉपिक सेलेक्ट करना होता है. 

 

Step: 6 

 

अब आप add question के button द्वारा अपने category choose करें, यहां से question add कर सकते हैं category चुने बटन पर क्लिक करें. 

 

इस प्रकार आप पूरी तरीके से Google question hub का इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं. लोगों के सभी सवालों के जवाब  देने के साथ Ask question बटन पर क्लिक करके अपना सवाल पूछ भी सकते हैं.

 

Question Hub पर Answer कैसे करें? google question hub in hindi 

 

वैसे तो इसका interface काफी सरल है लेकिन फिर भी काफी सारे ब्लॉगर स्कोर Question Hub पर सवालों के जवाब देने में कठिनाई होती है. लेकिन इस पोस्ट से आप जान गए हैं कि Question Hub क्या है? Question Hub पर answer देना काफी सरल है. ऊपर भी इन बिंदुओं को मैंने अच्छे से बताया है. आपकी जानकारी के लिए एक बार देख लेते हैं 

 

  • सबसे पहले https://questionhub.google.com/ पर जाएं. 
  • Email से sign up  करें.
  • Home Page के add question बटन पर click  कर  सवाल add  करें.
  • सवाल के बगल में Answer बटन पर click करें. यहां अपने ब्लॉग पोस्ट के लिंक  को Submit करें.

 

 इस तरह आप सभी सवालों के Answer  बड़ी आसानी से दे सकते हैं.

 

Question Hub के Features

 

Google Question Hub के महत्वपूर्ण Features के बारे में आपको पता होना चाहिए. सही जानकारी होने से इस्तेमाल करना सरल हो जाता है. जो कि आज मैं आपको बताने वाला हूं Google Question Hub के Features के बारे में. तो आइए 

 

1 Questions

 

Google Question Hub में सबसे पहले नंबर पर Questions का है. इसमें आप सभी प्रकार के सवालों को देख सकते हैं आपकी जरूरत के अनुसार उन सभी questions को ले सकते हैं.अगर आप इनमें किसी questions का answer देना चाहते हैं तो उसे सरलता पूर्वक Add कर सकते हैं. 

 

Question को Add करने के लिए इसके Add Question वाले option पर क्लिक करें. अब आपके सामने दो विकल्प होंगे,  पहला Topic wise search तथा दूसरे में आपको Keyword wise search करना होता है. आप अपनी सुविधा के अनुसार option का चुनाव करके Question Add कर सकते हैं.

 

Question Add करते समय एक बात का विशेष ध्यान आपको रखना होगा कि 5 Question ही लेने हैं. Question Hub आपको अधिकतम 100 Question तक ही add करने की अनुमति देता है.

 

यदि आप चाहते हैं किसी Question का answer देना जो आपने add किए हैं. तो आपको अपने आर्टिकल का link,   Question के side में Answer Button पर click करके डालने के बाद submit कर देना होगा. लेकिन आपको उन Question में से किसी का Answer नहीं पता हैं तो side में Reject Button पर click करके उस Question को आसानी से हटा सकते हैं. 

 

2 Starred

 

Google Question Hub में दूसरे नंबर पर Starred है. इसका कार्य आपके Question को शुरू करना है. अर्थात  आपका Question Starred section में add हो जाएगा. इसके बाद आप जब चाहे तब अपने Question का answer दे. अब आप कभी भी Starred section में जाकर Question का उत्तर दे सकते हैं.    

 

3 History

 

आपने जिन भी Questions को Add किया या जिनको भी Reject किया ऐसे सभी Question की History को देख सकते हैं इस option के जरिए. इसमें आप शुरू से लगाकर वर्तमान समय तक संपूर्ण जानकारी देख सकते हैं. 

 

4 Topics

 

इसका अगला point है Topics. इसमें आपको अलग-अलग तरह के topics देखने को मिलेंगे जैसे Computer & Electronics, Food & Drinks , Business & Industrial , People & Society , Beauty & Fitness, Games , News आदि बहुत सारे topics पर आप अपनी सुविधानुसार Question के Answer दे सकते हैं. इन सभी topics को categorize किया गया है. 

 

5 Settings

 

Google Question Hub में सबसे महत्वपूर्ण रोल Settings  का है. क्योंकि Google Question Hub को पूरी तरह से control यहीं से किया जाता है. चलिए इसे थोड़ा समझते हैं.

 

Display Language

 

Display Language में आप अपने अनुसार भाषा का चुनाव कर सकते हैं. आप अपनी सुविधा अनुसार ही भाषा का चयन करें जैसे Hindi , English , या अन्य कोई भाषा. 

 

Question Language

 

इसमें आप अपने अनुसार जो question  चाहे देख सकते हैं. अर्थात अपने Question की Language को अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी भाषा में convert कर सकते हैं. 

 

Delete Your Activity & Account

 

जैसा कि इसके नाम से ही स्पष्ट है Delete Your Activity & Account. अर्थात इसमें दो options, Delete Your Activity और Delete Your Account है. अभी तक की समस्त activity जो आपने की है Delete कर सकते हैं. Delete Your Activity के द्वारा. अगर आप अपने acconut को बंद करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Delete Your Account का उपयोग करना होगा. ध्यान रहे reset के उपरांत विषय प्रश्न दोबारा नहीं आते.      

 

Export Your Data

 

अगर आप अपने सभी activities को download  करके देखना चाहते हैं तो Export Your Data का use करें. इसमें आपको उन activities को save करने का option भी मिलता है. जिन्हें आप चाहे तो CSV file के जरिए export कर सकते हैं.

 

6 Send Feedback 

 

Google Question Hub ने अपनी team से जुड़ने के लिए Send Feedback option  दिया है. यदि आप किसी प्रकार से Question Hub Tool का उपयोग नहीं कर पाते हैं तो Question Hub Team आपकी मदद करेगी.

 

Note: 

  • Question Count – अपने question को count करना. 
  •  See QuestionAdd question को एक साथ देखना. 

 

Google Question Hub के फायदे  

 

कहां जाए तो हिंदी और इंग्लिश दोनों ब्लॉगर के लिए Google Question Hub काफी फायदेमंद साबित होगा. वैसे तो इसके कई फायदे हैं लेकिन कुछ महत्वपूर्ण जो आपके काम आ सके को बताने वाला हूं चलिए जान लेते हैं.

 

1 Topic का चुनाव

 

नए ब्लॉगर के लिए टॉपिक का चुनाव करना आसान हो जाता है Google Question Hub की मदद से.

 

2 Answer देकर लोगों की मदद

 

Google Question Hub पर पूछा गया है सवालों के answer देख कर लोगों की help की जा सकती है. 

 

3 Blog Traffic बढ़ाने में 

 

आप Google Question Hub के द्वारा अपने ब्लॉग के ट्रैफिक को बड़ी सरलता से इनक्रीस कर सकते हैं. 

 

4 Post Rank बढ़ाने में 

 

इस Platform का सही उपयोग करके search engine में रैंक बढ़ाई जा सकती है.

 

5 Trust बढ़ाने में

 

Google Question Hub के द्वारा यदि आप युद्ध के ऐसे प्रश्न जो गूगल पर सर्च हो रहे हैं क्या उत्तर सरल व जल्दी देते हैं तो आप यूजर्स का विश्वास हासिल कर सकते हैं.

 

6  Content Quality Improve करने में 

 

Google Question Hub आपके content quality improve करने का एक जरिया बन सकता है.

 

Question Hub Hindi Contest क्या है?

 

Google ने अपने user अर्थात ब्लॉगर के मनोबल को बढ़ाने के लिए स्पेशल हिंदी ब्लॉगर के लिए Question Hub  लांच किया. इस Contest में कई सारे ब्लॉगर ने हिस्सा लिया. 

 

विजेता ब्लॉगर score गूगल की तरफ से price दिए गए. इसके बाद हिंदी Blog अर्थ की संख्या काफी  बढ़ने लगे. गूगल इस तरह के contest अक्सर करते रहता है.

 

 हिंदी ब्लॉगर को बढ़ावा देने के लिए गूगल भी चाहता है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इसमें participate करें.

 

Blog की Top Rank के लिए Google Question Hub in Hindi 2021 का महत्व 

 

आपके Blog के top ranking के लिए Google Question Hub काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. इसके जरिए आप ब्लॉग का SEO भी कर सकते हैं.

 

आप यहां से महत्वपूर्ण प्रश्नों की लिस्ट बनाकरअपने ब्लॉग के लिए आर्टिकल देख सकते हैं. यह एक low competition keywords के रूप में काम करता है जिससे आपके blog की  ranking बढ़ जाती है. क्योंकि targeted keyword होने की वजह से आप उसका SEO बड़े आसानी से कर सकते हैं. 

 

निष्कर्ष 

 

मुझे पूरी उम्मीद है Google Question Hub क्या है? (What is Question Hub in Hindi ) क्यों जरूरी है की पूरी जानकारी, के साथ Google Question Hub Kya Hai? Google Question Hub कैसे Join करें? के बारे में विस्तार से बताया है.

 

मेरी कोशिश अपने users तक सही information पहुंचाना जो पूरी हुई. फिर भी आपको किसी प्रकार से कोई सवाल पूछना है तो नीचे comment में लिख सकते हैं. साथ कोई सुझाव हमें देना चाहे तो जरूर बताएं. Google Question Hub Full Detail In Hindi इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों रिश्तेदारों के साथ  Facebook, LinkedIn, Twitter, Instagram पर Share करना ना भूले. 

 

blog website की security कैसे बढ़ाएंKrishna Patel  {author}                  

         https://loreshala.com   

                     सर्वप्रथम Loreshala.com पर आप सभी का स्वागत,

समय के साथ आपने हमें जानने का प्रयास किया बहुत खुशी हुई। आप सभी

की सुविधा के  लिए Loreshala.com वेबसाइट बनाया गया है. हमें पूरी

उम्मीद है आपको internet पर जब भी Loreshala ब्लॉग पर बतायी

जानकारी की आवश्यकता महसूस होगी आप जरूर पधारेंगे .

                                               facebook 3383596 1280       google question hub       ब्लॉग और ब्लॉगिंग क्या है ? कैसे करें पूरी जानकारी         web hosting kya hai                        

 

Google Question Hub       Copyright Free Images कैसे Download करें?

फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं                    Free Top 10 Plagiarism Checker

Website Domain Authority  ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें?

DMCA Kya Hai?                     Free web hosting

ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए          High Quality Content

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए         RSS Feed क्या है?

मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाएं?     Web Hosting Kya Hai?

सोलर एनर्जी क्या है 

 

गूगल वेब स्टोरी क्या है?

Leave a Comment