ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें? New Latest Blogging Tips In Hindi 2021 Easy

 

आसान तरीके से ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें? की पूरी जानकारी आपको सरल भाषा में देने का प्रयास इस लेख में किया है.अगर आप एक सफल ब्लॉगर बनना चाहते हैं तो सबसे पहले किन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी यह जानना आपके लिए फायदेमंद होगा. इसलिए इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ने के साथ कॉपी में विशेष बिंदु लिखते जाएं.

 

ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें? आसान तरीके | Blogging Kaise Shuru Kare 

 

सबसे पहले बता देता हूं अधिकतर लोग शॉर्टकट अपनाना चाहते हैं लेकिन ब्लॉगिंग में आपको सफल होने के लिए सही तरीकों का इस्तेमाल करना होगा भले ही उसमें समय ज्यादा व बहुत धैर्य की जरूरत पड़े. लेकिन मेहनत व लगन से निरंतर इसे करते जाएंगे तो अवश्य ही आगे जाकर आपको लाभ होगा.  

 

क्योंकि अधिकतर लोग आधा अधूरा लेख पढ़ते हैं और सारांश निकालने लग जाते हैं  लेकिन जब आप खुद ही पूरा ध्यान से आर्टिकल नहीं पड़ेंगे तो लोगों के लिए एक हेल्पफुल पोस्ट कैसे लिखेंगे.

 

अगर मेरे बताए सभी अनुभवों को ध्यान से समझना है तभी आपको ब्लॉगिंग के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीजें कौन सी है? समझ में आएगी. जोकि आपको सफल ब्लॉगर बनने में हेल्प करेगी. 

 

Blogging Tips In Hindi 2021 यह बातें याद रखें 

 

  •  क्योंकि ब्लॉगिंग में आपको ऐडसेंस अप्रूवल मिलने के बाद पैसा आता है. लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए आपको दिन, महीने या यूं कहें कि साल भी लग सकता है.

 

  •  इसके लिए आपको निरंतर ब्लॉग पोस्ट लिखना होगा जब तक कि आपका ब्लॉग गूगल में रैंक ना करने लगे. इसके बाद ही विजिटर्स आने लगते हैं. 

 

  • इसमें आपको एक फिक्स मंथली सैलरी वाली जॉब समझकर काम नहीं करना है जबकि धैर्य के साथ सिर्फ मेहनत करनी है. 

 

  • एक ब्लॉगर को गूगल की पॉलिसी का नॉलेज होना चाहिए जिससे आपको ऐडसेंस का अप्रूवल जल्दी मिल सके.

 

  • क्योंकि ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए पैसे देकर व फ्री दोनों तरह के प्लेटफार्म अवेलेबल हैं. इसलिए शुरू में पैसे की कमी के कारण फ्री वाला प्लेटफार्म यूज कर सकते हैं लेकिन मैं आपको इसकी सलाह नहीं दूंगा.

 

  •  जो भी लंबे समय के लिए ब्लॉगिंग में बने रहना चाहता है वर्डप्रेस का चुनाव करें. लेकिन नि:शुल्क वालों के लिए गूगल का Blogger बेस्ट रहेगा. 

 

ब्लॉगिंग में करियर कैसे बनाएं? – Blogging Me Career Kaise Banaye

 

जब बात भविष्य की आती है तो सबसे पहले आप का उद्देश्य निर्धारित होना आवश्यक हैं. क्योंकि ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें? ब्लॉगिंग के जरिए आप किस उद्देश्य में सफल होना चाहते हैं. अगर इसका सही और सटीक उत्तर आपके पास हैं. तो आपको ब्लॉगिंग में सफल होने से कोई नहीं रोक सकता उसी दिशा में आगे बढ़े.

प्रोफेशनल ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें?
प्रोफेशनल ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें?

यदि आप अपने उद्देश्य को लेकर संकोच कर रहे हैं तो पहले अपना लक्ष्य निर्धारित कर लीजिए. क्योंकि आपको किस डायरेक्शन में आगे बढ़ना है जैसे,

 

  • अपनी लोकप्रियता बढ़ाने के लिए.
  •  पैसा कमाने के लिए.
  •  अपने बिजनेस को प्रमोट करने के लिए.
  •  अपने सर्विसेज को लोगों तक पहुंचाने के लिए.

 

अगर आप इसमें एक बार काम स्टार्ट कर देते हैं तो निरंतरता बनाए रखें तभी सफलता हाथ लगेगी.दो से तीन पोस्ट प्रत्येक सप्ताह डालने की कोशिश करें.

 

प्रोफेशनल ब्लॉगिंग कैसे करें? – Professional blogging kaise karen?

 

वैसे तो कहां जाता है की जिस काम को आप निरंतर सुधार के साथ करते जाते हैं. वही काम प्रोफेशनल बन जाता है. जो कि मेरा मानना है. लेकिन अगर आप प्रोफेशनल ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें? को जानना चाहते हैं तो इसके कुछ मापदंडों को समझना होगा.

 

  • एक प्रोफेशनल ब्लॉगर को लिखना बहुत पसंद रहता है.
  •  वह प्रत्येक लेख को ध्यान से पढ़ने के साथ समझता भी है.
  • आवश्यक सभी साधन होना जरूरी है जैसे कंप्यूटर, लैपटॉप, स्मार्टफोन, इंटरनेट कनेक्शन साथ ही इनका अनुभव. 
  • गुड कंटेंट रिसर्च करने वाला.
  •  बढ़िया एडिटिंग एंड ग्राफिक डिजाइनिंग का ज्ञान होना.
  • सरल भाषा में आकर्षक लेख लोगों की मदद के लिए लिखना.
  •  धैर्य व लगन से अपने कार्य को सकारात्मक सोच के साथ पूर्ण करना.

 

इस प्रकार एक साधारण ब्लॉगर भी प्रोफेशनल ब्लॉगिंग के मुकाम पर पहुंच सकता है. इसलिए सिर्फ जरूरत है ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें? के लिए सही दिशा में कदम रखने की.

 

तो आइए जानते हैं ब्लॉगिंग के बारे में –

 

ब्लॉगिंग क्या है? – Blogging kya hai?

 

अगर आपको किसी विषय में अच्छी पकड़ जानकारी या नॉलेज है तो उसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इंटरनेट के जरिए पहुंचाना ब्लॉगिंग कहलाता है. 

 

लेकिन आप लंबे समय तक किसी काम को करते हो तो आपका विषय ज्ञान बढ़ता जाता है. और इस आधार पर लोग आप से जुड़ने का प्रयास करते हैं. इस तरह आप ब्लॉगिंग से एक पहचान के साथ पैसे भी कमा सकते हैं. 

 

 ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें? – Blogging Kaise Shuru Karen? 

 

अपने विषय ज्ञान को बढ़ाते हुए लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखकर अगर आप इस कार्य को करते हैं. तो बड़ी सरलता से आप इस काम को शुरू कर सकते हैं.

प्रोफेशनल ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें?
प्रोफेशनल ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें?

इसलिए ध्यान रहे इसमें कड़ी मेहनत के साथ धैर्य की जरूरत होती है. जिसमें काफी समय लगता है. लेकिन निरंतर प्रयास से सफलता हासिल की जा सकती है. जो कि आप चाहते हैं. Successful ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें? के जरिए.

 

 ब्लॉगिंग के लिए सही विषय का चुनाव करें 

 

ब्लॉगिंग एक तरह से लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने का माध्यम माना जाता है. अगर आप कई लोगों के जीवन में  परिवर्तन लाने की क्षमता रखते हैं. इस प्रकार के विषय ज्ञान को ही ब्लॉगिंग के लिए चुने. 

 

आपके द्वारा चुना विषय आप में कितनी जिज्ञासा पैदा करता है, नित नए विचार लाने की क्षमता कैसी हैं, 

 

क्योंकि उस विषय से कितने लोगों के जीवन में परिवर्तन होगा.

 

 तथा समय के साथ उसमें कितनी संभावनाएं पैदा होंगे.

 

 क्या वह भविष्य निर्धारित बन पाएगा.

 

अगर उससे समाज में जागरूकता फैले

 

तो इस प्रकार के विषय का चुनाव कर आगे बढ़ सकते हैं.. 

 

ब्लॉग के लिए सही नाम का चुनाव करें

 

प्रत्येक ब्लॉग के लिए एक आधार होना चाहिए जिसे ब्लॉग नेम या ब्रांड नेम कहते हैं. जिसके जरिए लोगों में आपकी पहचान बने. इसका चुनाव करते समय सावधानी रखें.

 

  •  स्पष्ट व छोटा हो
  •  आपके ब्रांड को प्रदर्शित करें
  •  लोगों को याद रखने में सरल हो
  • ब्लॉगिंग विषय से संबंधित हो 
  • किसी की कॉपी ना करें 

 

Loreshala.com इसमें loreshala अपने ब्लॉगिंग वेबसाइट का डोमेन नाम है. जोकि याद रखने में एकदम सरल है.

 

इसे .com एक्सटेंशन के साथ खरीदा गया है जो कि काफी पॉपुलर है.

 

आप भी इन सब चीजों का ध्यान रखते हुए अपने लिए एक डोमेन नाम रखें. जिससे आपके विजिटर्स बढ़ने की संभावना ज्यादा रहेगी. 

 

ब्लॉगिंग के लिए सही प्लेटफार्म कौन सा है?

 

क्योंकि ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिए आप अपना प्रोफेशनल ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें? ब्लॉगिंग कार्य पूर्ण कर पाते हैं.

 

वैसे तो कई सारे प्रोफेशनल ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें? प्लेटफार्म इंटरनेट पर अवेलेबल है लेकिन मैं आपको इस लेख में केवल वर्डप्रेस का चुनाव कराने की सलाह दूंगा.

 

ब्लॉगिंग के लिए सही प्लेटफॉर्म की खूबियां 

 

  •  नए लोगों के लिए समझना आसान हो.
  • इस पर काम करके पैसे कमाए जा सके.
  • ज्यादा टेक्निकल नॉलेज की आवश्यकता ना हो.
  • आपको डोमेन उपयोग कि अथॉरिटी देता हो.
  •  किसी प्रकार का हिडेन चार्जेस ना हो.
  • डिजाइन और कस्टमाइज करने की अनुमति देता है.

 

जब आप अपने लिए एक डोमेन नाम खरीद लेते हैं तो अपने ब्लॉग को होस्ट करने के लिए आपको होस्टिंग प्लान खरीदना होगा. इसलिए आइए समझते हैं होस्टिंग कैसे खरीदें?

 

होस्टिंग दो तरीके से उपयोग कर सकते हैं एक होती है फ्री होस्टिंग और दूसरी पैड होस्टिंग.

 

जब आप अपना ब्लॉग Blogger पर बनाते हैं तो आपको किसी प्रकार की होस्टिंग खरीदने की आवश्यकता नहीं होती.

 

वही बात सबसे बढ़िया प्लेटफार्म वर्डप्रेस की करें तो इसमें आपको पैसे देकर होस्टिंग परचेस करना होती है. जिसके कि अपने ही फायदे हैं ब्लॉगिंग में सफलता पाने के.

 

इंटरनेट पर ज्यादातर वेबसाइट और ब्लॉग वर्डप्रेस पर ही बने हुए मिलेंगे हैं. यह प्लेटफार्म आपको कहीं ऐसी सुविधाएं देता है जिसे आप अपने  ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें? ब्लॉग जर्नी को सक्सेसफुल केरियर के रूप में आगे बढ़ा सकते हैं. 

 

वर्डप्रेस में ब्लॉगर से कम समय में सफलता पाने की संभावनाएं अधिक रहती हैं.

 

कॉपीराइट क्या है? जाने 

 

अपने ब्लॉगिंग के भविष्य को बनाए रखने के लिए कॉपीराइट पॉलिसी का अध्ययन करना बहुत आवश्यक होता है.

 

कुछ विशेष बिंदु आपके ज्ञान के लिए

 

  •  संपूर्ण कॉपीराइट पॉलिसी का अध्ययन करें.
  •  किसी भी तरह की कॉपी ना करें.
  •  कॉपीराइट नियमों का उल्लंघन करने से साइट डाउन हो जाती है.
  • कांटेक्ट कॉपी करना एक तरह का जुर्म माना जाता है.
  • अपने ब्लॉग पेज पर पॉलिसी, टर्म्स एंड कंडीशन, कमेंट पॉलिसी आदि Pages जरूर बनाएं.

 

जब आप गूगल पॉलिसी को अच्छे से पढ़ लेते हैं. तो दूसरे के कांटेक्ट को चोरी करने से बचने के साथ अपने खुद के कॉन्टेंट को चोरी होने से बचा सकते हैं.

 

ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें? आसान तरीके 

 

मुझे आशा है आज के लेख ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें? आसान तरीके पूरी जानकारी बहुत पसंद आई होगी. अब आप ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए जरूरी चीजें जान गए होंगे. 

 

Blogging tips in Hindi, प्रोफेशनल ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें? करें, ब्लॉगिंग में कैरियर कैसे बनाएं, इस तरह के सवाल अब आप इंटरनेट पर ढूंढने का प्रयास नहीं करेंगे. अगर आपको ब्लॉगिंग के लिए क्या जरूरी है के विषय में कुछ भी डाउट हैं. या आपके महत्वपूर्ण सुझाव हो तो नीचे कमेंट में जरूर लिखें.  

 

ब्लॉगिंग क्या है? की पूरी जानकारी आप तक मैंने सरल भाषा में पहुंचाने का प्रयास किया. हमारी मदद के लिए इस पोस्ट को फेसबुकटि्वटर, लिंकडइन, इंस्टाग्राम, और व्हाट्सएप पर अवश्य Share करें. 

         

     

blog website की security कैसे बढ़ाएंKrishna Patel  {author}                  

         https://loreshala.com   

                     सर्वप्रथम Loreshala.com पर आप सभी का स्वागत,

समय के साथ आपने हमें जानने का प्रयास किया बहुत खुशी हुई। आप सभी

की सुविधा के  लिए Loreshala.com वेबसाइट बनाया गया है. हमें पूरी

उम्मीद है आपको internet पर जब भी Loreshala ब्लॉग पर बतायी

जानकारी की आवश्यकता महसूस होगी आप जरूर पधारेंगे .

                                               facebook 3383596 1280       ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें       ब्लॉग और ब्लॉगिंग क्या है ? कैसे करें पूरी जानकारी         ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी हिंदी में                       

 

Google Question Hub            Copyright Free Images कैसे Download करें?

फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं                    Free Top 10 Plagiarism Checker

Website Domain Authority  ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें?

DMCA Kya Hai?                     Free web hosting

ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए          High Quality Content

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए         RSS Feed क्या है?

मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाएं?     Web Hosting Kya Hai?

Leave a Comment