फेसबुक से पैसे कैसे कमाए? facebook paise kaise kamaye फेसबुक दुनिया का सबसे बड़ा सोशल प्लेटफॉर्म है लेकिन इसी के साथ-साथ यह आपको पैसे कमाने के जरिए भी देता है. फेसबुक पेज से पैसे कमाने के तरीके बिल्कुल पता होना चाहिए. आज आप भी Facebook से पैसे कमाना सीखेंगे कितने आसान से तरीकों के जरिए.
यह सही है अधिकतर हमने Facebook का उपयोग like और share करने में किया है.जो कि हमें अच्छा भी लगता है लेकिन इसी काम को और interesting बना दिया जाए. जिसको करने में अच्छा भी लगे और साथ में पैसे भी कमाने को मिले. तो मुझे पूरा यकीन है आप इस काम को बड़ी लगन व कुशलता के साथ जरूर करना पसंद करेंगे.
( अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल –
फेसबुक से पैसे कैसे कमाए, फेसबुक पेज से पैसे कैसे कमाए, Facebook Page से पैसे कमाने का तरीका, फेसबुक पेज से Earning कैसे करें, facebook se paise kaise kamaye जाते हैं? )
Table of Contents
फेसबुक क्या है? (Facebook kya hai paise kaise kamaye)
फेसबुक कई प्रकार से उपयोग किए जाने वाला Social platform है. इसमें आप account बनाने से लेकर group आदि बड़ी आसानी से create कर सकते हैं. करोड़ों लोग इससे जुड़े हुए हैं साथ ही दिन का काफी समय इस पर बिताना पसंद करते हैं.अगर करोड़ों लोग इसका उपयोग करते हैं तो उनमें से आप भी एक होंगे.
“जितना बड़ा दायरा, उतने ज्यादा अमीर” एक बात तो साफ है अन्य platform की तरह Facebook आपको direct पैसे नहीं देता है. लेकिन अगर आप चाहे तो बड़ी आसानी से फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं. आज मैं आपको ऐसे सरल तरीकों के बारे में बताने वाला हूं जिससे करोड़ों लोग पैसे कमा रहे हैं. क्योंकि आप भी Facebook से पैसे कैसे कमाए, सीख गए तो कितना अच्छा होगा. आगे जो भी सीखें उसे जरूर अपनाएं.
फेसबुक से पैसे कैसे कमाए ( facebook paise kaise kamaye )
आज आप मेरे बताएं तरीकों को अपनाते हैं तो एक दिन जरूर फेसबुक से पैसे कमाने लग जाएंगे. इसके लिए आपको सभी बिंदुओं का अच्छे से Knowledge होना बहुत आवश्यक है. एक साधारण व्यक्ति भी Facebook से अच्छा पैसा कमा सकता है.
स्टेप अपनाएं फेसबुक पेज से पैसे कमाए
Facebook पेज के सही Niche का चुनाव करें
अधिकतर देखा गया है कि अपनी रूचि के अनुसार काम करने में ही उसमें निपुणता आती है अगर आप भी फेसबुक से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको सही Niche का चुनाव करना बेहद जरूरी होगा. जिस भी Topic को आप जानते हैं अगर उसके विपरीत लिखने का प्रयास करेंगे तो आपकी सफलता के Chances ना के समान होंगे इसलिए सर्वप्रथम अपनी Niche select करें. जो हुनर आपको सबसे अधिक प्रिय हो उसी पर काबिलियत साबित करें.
उपयोगी Content Publish करें Facebook se paise kaise kamaye
अधिकतर देखा गया है कि जो लोग प्रतिदिन अपना कार्य करते हैं Facebook पर article publish करना अच्छा content डालना और इसी निरंतरता के साथ अपने visitor’s का विश्वास व उनकी मदद हो सके ऐसे content publish करने से लोग आपकी तरफ आकर्षित होंगे.
जल्दी सफलता के लिए unique व helpful article की मदद लें. जिससे लोगों का भरोसा आप पर बना रहे. व लोग आपकी आने वाली post का इंतजार करना पसंद करें.
Facebook Page Followers Increase करें :
अगर आप Popular हैं तब तो बहुत अच्छी बात है. क्योंकि ज्यादा लोगों से आपके अच्छे relationship होने से आपको बहुत सारे company अपने ad प्रचार के लिए देंगे जिससे आप बहुत सारा पैसा charge कर सकते हैं.
बहुत सारे ब्रांड ऐसे होते हैं जो Facebook पर अपना प्रचार करवाने के लिए ज्यादा followers वाले पेज को पैसे देते हैं. आप इन brand का ad public कर सकते हैं. अब आप अच्छे से समझ गए होंगे कि followers increase क्यों करना चाहिए एक Facebook पेज से पैसे कमाने के लिए.
Facebook से Money Earn करें Facebook Paise Kaise Kamaye
अगर आप निरंतर Post करते रहते हैं तो आपके निश्चित ही Fan followers बढ़ते जाएंगे. इसी के साथ आप ज्यादा से ज्यादा पैसे भी कमा सकते हैं. ebook selling, affiliate marketing, जैसे ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत तरीके available है.
अपनी वेबसाइट को प्रमोट करके पैसे कमाए
इसके लिए आपके पास अपनी एक website होना बहुत आवश्यक है. Facebook page पर अपनी website को remote करने के लिए आपको अपने content को Facebook page पर डालना होता है. अगर आपके visitors आपका content पसंद करते हैं तो आपके blog के content को जरूर पड़ेंगे जिससे आपकी income होगी.
नोट- आपकी website पर AdSense Approval नहीं मिला है तो आप Facebook का ad network इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं.
फेसबुक Account Sell कर Paise Kaise Kamaye
Facebook Account Sell करने से पहले आपके fan following बहुत अच्छे से होना चाहिए. जिससे आपको sell करने में आसानी हो और खरीदने वाला इसकी अच्छी कीमत आपको pay करें. कई सारे लोग अपना एक Facebook account बनाकर उसे popular करके पैसे कमाने के लिए बेचते हैं. Account जितना old होगा उतना ही अच्छा माना जाता है .
Brand का Promotion करके
इसकी पूरी Planning एक study से तैयार करनी होती है. जिसके जरिए आप different brand को अपने Facebook page पर promote करके पैसे कमा सकते हैं. आपके जितनी अच्छी strategy होगी brand उतनी ही ज्यादा मिलने के chances मिलेंगे. इसके लिए आपको Facebook में friendly content लिखना आना चाहिए. अगर आप लोगों की पसंद के अनुसार post upload करते हैं तो आपको ज्यादा benefit मिलेगा.आपको यह पता होना चाहिए कि किस तरह के brand promote करके आप अपने friend followers को आकर्षित कर सकते हैं.
Affiliate Marketing करके
आज के समय में हर कोई अपना काम आसानी से करना पसंद करता है. ऐसे में कुछ भी सामान मंगवाना हो तो ऑनलाइन बहुत बढ़िया तरीका है. आप Facebook के जरिए affiliate marketing करके अपने visitors को उनके पसंद का सामान मंगवाने में उनकी मदद करके खुद भी एक मोटी रकम कमा सकते हैं. इसके लिए आपको अपने Facebook page में संबंधित Product की link share करना होती है जिससे कोई भी इस product को purchase करता है. तो उसका उचित Commission आपको मिल जाता है. साथ ही खरीददार को अतिरिक्त शुल्क भी नहीं देना होता.
affiliate marketing के लिए आपको कई सारी कंपनियां जैसे Amazon, Flipkart आदि के partner program को join करना होता, जो कि बहुत आसान सा काम है.
नोट- Hosting कंपनियों के affiliate program से जुड़ कर व उनके लिंक Facebook page पर शेयर कर के भी पैसे कमा सकते हैं.
ध्यान रहे link ज्यादा Share करने पर Facebook आपके website link page को block कर सकता है.
फेसबुक Group से पैसे कमाए (facebook group se paise kaise kamaye)
Facebook group से पैसा कमाना चाहते हैं तो किसी एक category में group create करें, इसमें members के संख्या बढ़ाने का प्रयास stick rules के साथ करें. ध्यान रहे group member हमेशा active होने चाहिए आपकी हर गतिविधि पर प्रतिक्रिया जरूर हो इसके लिए आप कई प्रकार की activities अपना सकते हैं.
Facebook group से पैसे कमाने के विशिष्ट तरीके-
- Affiliate Marketing करके
- Sponsor के द्वारा
- कोई Product या Service बेच कर
- E-book Sell करके
- Paid Survey के द्वारा
PPC प्रोसेस से
इस Process में website पर Traffic और traffic याने visitor’s द्वारा ads पर click करने से जो advertise होगा वह publisher को पैसे pay करता है.
इस पूरे process में click के आधार पर ही आपको पैसे दिए जाते हैं जितने ज्यादा clicks होंगे उतने ही अच्छे पैसे आप कमा पाएंगे.
PPD Program से
इसमें आपको download के हिसाब से पैसे मिलते हैं इसके लिए कोई भी PPD Program join करना होता है आप जितने ज्यादा downloads करवाते हैं उतना ज्यादा पैसा कमाने को मिलता है जिसके लिए ज्यादा traffic होना बेहद जरूरी है.
PPV Program से
इस तरह के program को join करने के बाद इसमें view के हिसाब से पैसे मिलते हैं. इसमें video share करना होता है जो कि अधिक traffic से ज्यादा view मिलते हैं जितने ज्यादा view उतनी ज्यादा पैसे भी आप कमा सकते हैं.
मेरे हिसाब से आपको Facebook page या group पर active रहना होगा जितने ज्यादा आप Members and friend following बढ़ाते जाएंगे आप अपने किसी भी product, service को बड़ी आसानी से करोड़ों लोगों तक पहुंचा सकते हैं. जिससे आपको ज्यादा मुनाफा मिलने की संभावना बढ़ जाती है. ऐसा करने के लिए आपको निरंतर अच्छी जानकारी शेयर करना पड़ेगी जिससे लोगों का विश्वास आप पर बढ़ता जाएगा.
अन्य लोगों की तरह आप भी यह गलती ना करें. हम किसी भी Page के content को तब तक नहीं पढ़ते जब तक कि हमें वह बहुत ज्यादा knowledge provide नहीं करता. याद रखें आपके readers या members भी आपसे अच्छे content की आशा करते हैं तभी वह आपके visitors बने रहेंगे और आपको लाभ पहुंचाते जाएंगे अगर आप सिर्फ advertisement के जरिए पैसा कमाने का सोचोगे और इसी के साथ quality content नहीं डालोगे तो visitors आपको पसंद नहीं करेंगे ऐसे में आपके followers कम होते जाएंगे.
हमेशा लोगों के समय व उनकी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए ही content public करना आपकी जिम्मेदारी बन जाती हैं. तभी आप एक good relationship के मालिक बनते हैं
सीखें साथ अपनाएं
आज आपने सीखा, फेसबुक से पैसे कैसे कमाए? facebook page se paise kaise kamaye की पूरी जानकारी के बारे में. मुझे पूरी उम्मीद है फेसबुक से पैसे कमाने के तरीके के बारे में आप समझ गए होंगे.
अगर आप भी मेरी तरह लोगों की मदद करने की सोच रहे हैं तो इस Post को अपने सभी रिश्तेदारों मित्रों व सभी social platform पर share करें, ऐसा करके आप हमारे मनोबल को बढ़ाने के साथ अन्य लोगों की सहायता करने की आदत बना लेंगे.
मैं हमेशा इसी प्रयास में लगा रहता हूं मेरे visitor’s को हर संभव help हो सके. किसी भी प्रकार का doubt हो तो हमसे साझा करें. आपके सभी सवाल – फेसबुक से पैसे कैसे कमाए? लेख कैसा लगा हमें Comment करके जरूर बताएं, फेसबुक पेज से पैसे कैसे कमाए, फेसबुक पेज से पैसे कमाने का तरीका, Facebook page se Earning kaise karen, फेसबुक से पैसे कैसे कमाए जाते हैं.
“जरूरी यह नहीं कि हमने कितना कुछ किया, मायने इस बात के हैं कि हमने दुनिया को क्या दिया”
Don’t forget – Facebook , Twitter, LinkedIn, Instagram
सर्वप्रथम Loreshala.com पर आप सभी का स्वागत,
समय के साथ आपने हमें जानने का प्रयास किया बहुत खुशी हुई। आप सभी
की सुविधा के लिए Loreshala.com वेबसाइट बनाया गया है. हमें पूरी
उम्मीद है आपको internet पर जब भी Loreshala ब्लॉग पर बतायी
जानकारी की आवश्यकता महसूस होगी आप जरूर पधारेंगे .
Google Question Hub Copyright Free Images कैसे Download करें?
फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं Free Top 10 Plagiarism Checker
Website Domain Authority ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें?
DMCA Kya Hai? Free web hosting
ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए High Quality Content
फेसबुक से पैसे कैसे कमाए RSS Feed क्या है?
मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाएं? Web Hosting Kya Hai?