HostGator India से Hosting कैसे खरीदें ?

HostGator India से Hosting कैसे खरीदें ? :

HostGator India से hosting – दूसरे लोगों की तरह आप भी अपना एक Blog बनाकर पैसे कमाने का सोच रहे हैं और अपने Blog के लिए एक बढ़िया hosting की तलाश कर रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं. पहले से blogging कि field मैं जो भी है उन्हें तो पता ही है कि होस्टिंग कौन सी जगह से खरीदना चाहिए.

लेकिन नए लोगों को इसके संदर्भ में कुछ ज्ञान नहीं होता और थोड़े से लालच में आकर किसी भी sites से खरीद कर बाद में पछताते हैं. HostGator India से hosting क्योंकि आपका सारा कार्य Data store से लगा कर Server पर run करने तक होस्टिंग पर निर्भर करता है. ऐसे में सही hosting का चुनाव आपके लिए बेहतर साबित होता है.

 

लेकिन आपको घबराने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं आज मैं आपको सही होस्टिंग का चुनाव करने में पूरी मदद करने वाला हूं. उन सभी जानकारियों को आपके समक्ष रख लूंगा जिनसे एक better hosting को choose करना आपके लिए बहुत आसान लगेगा. लेकिन हां इसके लिए आपको समय देना होगा. पूरा लेख जानने के लिए एक कॉपी और पेन रख लीजिए महत्वपूर्ण बात लिखते जाएं. चलिए जान लेते हैं Hosting कैसे खरीदें?

 

Web Hosting की परिभाषा : 

HostGator India से Hosting कैसे खरीदें ?

 

Web Hosting का मतलब Internet पर अपनी सेवाएं प्रदान करना है. जब आप अपने browser में जानकारी के लिए topic search करते हैं तो आपको कुछ results show होते हैं जो कि असल में websites या blogs होते हैं. इन्हीं Website या इससे संबंधित सभी pages को internet पर

hosting के माध्यम से डाला जाता है.

 

आपकी Web pages को या यूं कहें कि blog/website को  host करने के लिए Supercomputer का Use किया जाता है जिन्हें आप servers के नाम से भी जानते हैं जब आपका page host के द्वारा server पर चढ़ा दिया जाता है तो अब इसे किसी भी जगह से आसानी से access कर सकते हैं. 

 

इसके लिए computer browser के द्वारा इससे संबंधित topic या blog का नाम search करते ही आपको Web pages show होने लगेंगे.

 

इस प्रकार आप घर बैठे दुनिया में कहीं भी अपने संबंधित कार्य से लोगों की Help कर सकते हैं.

 

Hosting के फायदे  :

 

प्रत्येक काम जो internet पर खुद की Website के जरिए किए जाएं, के लिए hosting बेहद जरूरी व फायदेमंद होती हैं:-

  1.  इससे अपनी Site या blog को manage करना
  2.  सभी प्रकार से content upload करना
  3.  Business Owner व user के बीच Relation build करना
  4.  संबंधित का काम करना
  5.  संबंधित Data को जगह प्रदान करना 

 

Hosting कितने प्रकार के होते हैं? Types of Hosting :

 

अपने कार्य के अनुसार मुख्य रूप से होस्टिंग चार प्रकार के होते हैं सभी का step by step full details आगे देखते हैं.

 

1. Shared Hosting :

 

Shared Hosting बहुत बढ़िया होती हैं. First stage website hosting users के लिए. इसके नाम से पता चलता है कि इसमें आपकी hosting के साथ अन्य website को भी यह service provide कराई जाती है.

 

Shared Hosting प्रदाता अपने सभी services “RAM , CPU ” को सभी के साथ एक समान उपयोग का मौका देती. अधिकतर लोग इसी Service का लाभ उठाते हैं कीमत बहुत कम होती हैं सभी के साथ plan shared करने से. नए User को बहुत attractive भी होता है इससे.

 

2. Dedicated Hosting :

 

Dedicated Hosting नाम से ही पता कि इसे Dedicated purpose के लिए use किया जाता है. इस अधिक pay करके   only खुद की website run करने के लिए व best performance website का काम होता है.

 

यह High level कि hosting का use बड़ी फर्म या Companies करती है जो कि बहुत बड़े planning के साथ  market में हो. इनकी cost भी इसी प्रकार ज्यादा होती है. आपको इसका fully control access होता है जिससे सभी चीजों को Manage करना आप पर निर्भर हैं.

 

High Traffic के लिए होता है इस तरह के hosting का उपयोग. आपको करना पड़ता है Professionally technically लोगों की team का प्रबंधन. तभी होता है इसका server management का काम.

 

3. Cloud Hosting :

 

Cloud Hosting आज के समय में होती है बहुत ज्यादा use. इसमें एक Cloud Hosting से कई सारे computer एक साथ  connect रहते हैं जो अपना काम करते हैं. सिक्योरिटी भी ज्यादा होती हैं Cloud Hosting कि. इसमें एक server खराब होता है तो दूसरे server से file recover कर ले.

 

इसमें high traffic वाले websites को बहुत आसानी के साथ Control किया जा सकता है. इसमें speed अच्छी होती हैं.  Regularly बहुत ज्यादा traffic होने पर भी इसे maintain कि  problem नहीं है. वैसे यह थोड़ी महंगी होती हैं Beginners के लिए. 

 

4. VPS Hosting :

 

इसे Virtual Private Server Service Provider कहां जाता है. यह तकनीक होता है Virtualization. Physically computer system एक ही होता है server के रूप में. लेकिन बटा हुआ होता है virtually अनेक भागों में.

 

जैसा कि website एक ही physical server में है लेकिन  divide space में store होती हैं virtually अलग-अलग रूप से और इस्तेमाल भी नहीं करती है किसी अन्य website के space को.

 

इस प्रकार web hosting में ज्यादा ट्रैफिक हो तब भी speed maintain रहती हैं website कि slow नहीं होती. VPS एक  middle class कि hosting है जो shared server व dedicated server के मध्य मानी जाती हैं.

 

यदि आप fully control के साथ best range में काम करना चाहते हैं. तो VPS hosting आपके लिए. आप कर सकते हैं अपने काम को इसमें advanced के रूप में. Private Server होता है VPS hosting server कार्य के लिए.  

 

वेब होस्टिंग काम कैसे करता है? :

 

वेब होस्टिंग कैसे खरीदें? यह जानने से पहले यह जानना जरूरी होता है कि यह काम कैसे करता है? जब आपको किसी Browser में होता है website का URL डालना. जो कि Domain Name Connect होता है IP address से. और IP address domain को  itpoint कर देता है server से. जहां पर सारे content store होते हैं आपकी website के.

 

सभी content अब load होकर खुल जाते हैं Browser में आपकी Website के. और हम देख पाते हैं उस संबंधित  website या blog को. आपको जो information लेनी होती हैं  blog/website से ले पाते हैं बड़ी आसानी के साथ.

 

इतना सब जानने के बाद आपको अपनी वेबसाइट के लिए खरीदना होता है एक Best web hosting plan जो कि मैं आपको सलाह दूंगा hostgator से purchase करने की. तो चलिए देर ना करते हुए आगे बढ़ते हैं.

 

 Web Hosting कहां से खरीदारी करें : (hosting hostgator india ) 

 

आज के समय में बहुत सारे कंपनी है जो आपको वेब होस्टिंग प्रोवाइड करवाते हैं. अधिकतर आपको best service नहीं देते हैं. केवल कुछ offer करके attractive करते हैं और आप खरीद कर पछताते भी हैं. आज मैं आपको best hosting service providers के बारे में संबंधित बताया है. जो आपको Profit मार्जिन पर best hosting प्रदान करते हैं.

 

इनके service काफी समय से लोग use करके खुश हैं. ऐसा भी हो सकता है इनमें से कुछ के नाम आप कभी सुना भी हो  selected companies के name नीचे दिए हैं जो आपको अच्छी Helping service के साथ hosting खरीद पाएंगे.

 

  •  Hostgator
  •  Bluehost
  •  Resellerclub
  •  Godaddy
  •  Hostinger

 

Hostgator India से Hosting कैसे खरीदें :

 

Hostgator India से Hosting कैसे खरीदें? सोच रहे हैं तो आपकी मदद के लिए step by step बताऊंगा. अपना होस्टिंग कैसे शुरू करें? एक नए Blog को setup करने के लिए. पूरी information के साथ सभी जरूरी points को आप follow करें.

 

  • आप Hostgator की official website पर जाएं और get started now पर click करें.
  •  इसमें चार plan होंगे आपको जो better लगे choose करें.
  1.  Starter
  2.  Hatchling
  3.  Baby
  4.  business

 

अगर आप Single user हैं और आपको केवल एक ही  domain use करना है तथा WordPress पर  blog बनाना है तो आपके लिए starter plan ही best option है.

 

बाद में जब traffic बड़े आप अपना plan change भी कर सकते हैं. 

 

  •  एक popup window खुलेगी plan change करने पर जिसमें आपसे domain के लिए पूछा जाएगा. लेकिन आपने तो पहले ही खरीद लिया है. Yes पर click करें. नहीं खरीद पर No पर Click करके यहां से भी खरीद सकते हैं.
  •  फिर एक Popup window खुलेगी जिसमें domain add करें और continue पर click करें. आपको site lock और  code guard दोनों की जरूरत नहीं इसलिए untick कर दें. ताकि आपके पैसे बच जाएं.
  •  अब आपको hosting plans select करना है. जिसमें आप महीने या साल का प्लान select कर सकते हैं plan  select करें.  continue पर click करें.
  •  अगर Hostgator पर account नहीं है तो create an account पर click करके account बना ले आपकी basic जानकारी डालकर फिर लॉगिन करें.
  •  आपको कई सारे payment option दिखेंगे. आपको जो उचित लगे उस Option का चुनाव करके उस पर click करें और pay now पर click करें. प्रोसेस होने के बाद submit button पर click करें ok, आपकी processing done हो जाएगी. 
  •  अब आपको जो email आपने डाली थी account create करते समय उस पर confirmation message मिल जाएगा Successful का. Hosting आप खरीद चुके हैं.

 

hostgator india से hosting का संपूर्ण :

 

मुझे पूरी आशा है हमारी कोशिश जो आप तक सही Information पहुंचाने की वह पूरी हुई. आप Hostgator India से hosting कैसे खरीदें? के विषय में पूरी जानकारी अच्छे से पा चुके हैं.

 

मेरे readers को कभी hosting kaise kharide. ना सर्च करना पड़े क्योंकि आज आपको इस लेख में hostgator se hosting kaise kharide बता दिया है.

 

अगर आपको कुछ समझ नहीं आने पर पूछना है तो जरूर कहें व जिस भी तरह के सुझाव आप हमको देना चाहे निसंकोच बता दीजिए.

 

यदि आपको लेख होस्टगेटर से होस्टिंग कैसे खरीदें? पसंद आया हो तो हमें जरूर Comment करके बताएं. व इस लेख को अपने सभी भाइयों को Facebook, Twitter, LinkedIn, Instagram और यहां तक कि WhatsApp पर भी जरूर  share करें जिससे आप हमारी मदद कर सकते हैं. 

 

 

blog website की security कैसे बढ़ाएंKrishna Patel  {author}                  

         https://loreshala.com   

                     सर्वप्रथम Loreshala.com पर आप सभी का स्वागत,

समय के साथ आपने हमें जानने का प्रयास किया बहुत खुशी हुई। आप सभी

की सुविधा के  लिए Loreshala.com वेबसाइट बनाया गया है. हमें पूरी

उम्मीद है आपको internet पर जब भी Loreshala ब्लॉग पर बतायी

जानकारी की आवश्यकता महसूस होगी आप जरूर पधारेंगे .

                                               facebook 3383596 1280       social media 1177293 e1607973788691       ब्लॉग और ब्लॉगिंग क्या है ? कैसे करें पूरी जानकारी         ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी हिंदी में                       

 

Google Question Hub     Copyright Free Images कैसे Download करें?

फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं                    Free Top 10 Plagiarism Checker

Website Domain Authority  ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें?

DMCA Kya Hai?                     Free web hosting

ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए          High Quality Content

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए         RSS Feed क्या है?

मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाएं?     Web Hosting Kya Hai?

Leave a Comment