अगर आप भी जानना चाहते हैं WordPress Theme Kya Hai? Theme Kaise Change Kare यह बहुत ही सरल तरीके से कुछ स्टेप्स को फॉलो करके कर सकते हैं. WordPress Theme को चेंज करना वेबसाइट/ ब्लॉग के स्ट्रक्चर, लोडिंग स्पीड, ट्राफिक आदि कई चीजों में बदलाव ला सकता है.
अगर आप अपने ब्लॉग की थीम को बदलने की सोच रहे हैं तो आपको बहुत सारी चीजों को ध्यान में रखना होगा जिनकी जानकारी नए ब्लॉगर के साथ एक अनुभवी ब्लॉगर को भी रखना जरूरी है. Blog Theme बदलते समय हुई आपकी एक गलती आपके website down कर सकती हैं.
Change wordpress theme in hindi आसान भाषा में हम आपको बताएंगे वेबसाइट को बिना हानि पहुंचाए कैसे आप सरल तरीके से अपनी वेबसाइट की थीम को चेंज कर सकते हैं. इसके साथ WordPress Theme Change Karne Se Pahle Kya Kre के विषय में भी जानना आवश्यक है.
Table of Contents
WordPress Theme Kya Hai ? WordPress Website Theme In Hindi 2021
WordPress Theme को आप अपनी वेबसाइट का Framework कह सकते हैं यह ब्लॉग/साइट के Visual Appearance को Customize के काम आता है. वर्डप्रेस थीम बहुत सारी फाइल्स का समूह से मिलकर बनी होती हैं जो आपकी website का Front Look डिसाइड करने में सहायक होती हैं जिसे आप वर्डप्रेस थीम के नाम से जानते हैं.
कि मैं अपने प्रकार के हैं चेंजेज अपनी सुविधानुसार कर सकते हैं जिसमें थीम डिजाइन, फोंट स्टाइल, साइज और कलर, थीम कलर, पेज लेआउट बदलाव सरलता से आप देख सकते हैं.
जब आप किसी प्रकार से क्लिक या निर्देश देते हैं तो इसके ग्राफिक्स, कोडिंग, में विभिन्न प्रकार के बदलाव इसके बैकग्राउंड में होते हैं जो हमें मनचाहा रिजल्ट प्रदान करते हैं.
WordPress Theme Change करने से पहले क्या करें?
आप अपने वर्डप्रेस वेबसाइट की थीम को वर्डप्रेस के माध्यम से बिना किसी कोडिंग के बदल सकते हैं लेकिन उससे पहले आपको कई चीजों का ध्यान रखना बेहद जरूरी हो जाता है. जिसकी जानकारी आपको इस लेख में साझा की गई हैं.
Website Loading Time की जांच करें
मैं जब भी थीम चेंज करता हूं तो अक्सर इस बात का ध्यान रखता हूं कि वेबसाइट की न्यू थीम की लोडिंग स्पीड क्या होगी. SEO के हिसाब से Theme लोडिंग स्पीड कितने फास्ट होगी आपके विजिटर्स इनक्रीस होने की संभावना उतनी ज्यादा होती है.
वेबसाइट की नई थीम लाइटवेट और SEO फ्रेंडली होनी चाहिए जो आपकी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड को 90% यह 95% से ऊपर रखें. बहुत से ब्लॉगर अपनी टीम की स्पीड 100% तक पहुंचा देते हैं.
आप अपनी वेबसाइट के लोडिंग स्पीड GTmetrix और PageSpeed Insights प्लेटफॉर्म के जरिए चेक कर सकते हैं.
Website Backup Kyu जरूर रखें
वर्डप्रेस वेबसाइट के लिए थीम को बदलना बहुत ही सरल है. क्योंकि आपके वेबसाइट में थीम का अहम रोल होता है Theme Change करते वक्त कोडिंग मिस्टेक या कोई चूक हो जाती है ऐसे में वेबसाइट को रिकवर करने की आवश्यकता पड़ती हैं जो कि बहुत कठिन कार्य हैं.
ऐसे में अगर आपके पास वेबसाइट का बैकअप है तो आप अपनी साइट को आसानी से पुनर्स्थापित कर सकते हैं.वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दूं मैंने जितनी बार भी अपनी वेबसाइट की थीम चेंज की है पहले बैकअप जरूर लिया है. लेकिन मुझे आज तक किसी प्रकार की समस्या नहीं हुई इसका मतलब यह नहीं कि बैकअप ना ले कर रिस्क लिया जाए.
मैं WordPress Website बैकअप के लिए Updraft का उपयोग करता हूं जो कि एक WordPress Plugin है इसके द्वारा आप संपूर्ण वेबसाइट का Backup कुछ क्लिक्स में ले सकते हैं और आवश्यकता होने पर पुनः इसे Restore करना आसान है. यह Plugin आपको फ्री और पेड दोनों ऑप्शन देता है मैं हमेशा फ्री Plugin का use करता हूं.
Website Ko Maintenance Mode में रखें
जब भी आप अपनी website में किसी भी प्रकार का चेंजेज करते हैं तो इसे मेंटेनेंस मोड में रखना ज्यादा फायदेमंद होगा. जिससे आपके रीडर को यह सूचना मिल जाएगी की वेबसाइट में किसी प्रकार का कार्य हो रहा है. इसके लिए आप वर्डप्रेस में मेंटेनेंस plugin का उपयोग कर सकते हैं.
अक्सर लिखा हुआ देखते हैं “कार्य प्रगति पर है” इससे समझ जाते हैं की आगे कहीं कार्य चल रहा है यही मेंटेनेंस मोड कहा जाता है.
WordPress Theme Kya Hai? Theme Kaise Change Kare
वर्डप्रेस थीम में कोडिंग, ग्राफिक्स और स्टाइल शीट आदि का समूह कार्य करता हैजो हमारे निर्देशानुसार हमें उचित रिजल्ट प्रेषित करता है इस पूरे सिस्टम को हम वर्डप्रेस थीम के नाम से जानते हैं. कभी-कभी इसे हमें बदलने की आवश्यकता पढ़ती है जोकि हमारे ब्लॉगिंग के कार्य में उन्नति के लिए आवश्यक भी हैं तो चलिए जानते हैं पहला तरीका वर्डप्रेस वेबसाइट थीम अपलोड करके कैसे चेंज करें उसके बाद जानेंगे वर्डप्रेस वेबसाइट थीम सर्च करके कैसे चेंज करें.
Website Theme Upload Karke Kaise Change Kare
WordPress Website की टीम को बड़ी आसानी से अपलोड करके भी बदला जा सकता है. हम बड़े आसानी से इन सिंपल स्टेप्स को फॉलो करके अपने वर्डप्रेस की थीम को बदल पाएंगे.
- सर्वप्रथम आपको इसकी वेबसाइट www.wordpress.org/theme/ पर जाना है. यहां आपको लेटेस्ट थीम मिल जाएंगे जो पसंद आया उसे डाउनलोड कर ले.
- यदि आपके पास किसी प्रकार की theme के zip file उपलब्ध है तो उसका उपयोग कर सकते हैं.
- अब आपको ब्लॉग/वेबसाइट के वर्डप्रेस डैशबोर्ड में लॉगइन करना है.
- Dashboard में बाएं साइड के menu में appearance के ऑप्शन को क्लिक करें जिसमें आपको Theme वाले ऑप्शन को क्लिक करना है.
- नेक्स्ट स्टेप में new theme वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
- उसके बाद आपके सामने Upload theme का बटन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके आप अपनी theme को अपलोड कर पाएंगे.
- अपनी पसंद की theme upload होने के बाद इसे active करें.
इस प्रकार आप अपनी नई theme को बदल कर इसमें अपने हिसाब से customize करके एक बढ़िया लुक जो रीडर्स को आकर्षित करें बना सकते हैं.
यदि आपके पास किसी प्रकार की zip file उपलब्ध नहीं है तो WordPress की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड करके रख ले.
वर्डप्रेस थीम डाउनलोड करना है तो कुछ सामान्य बिंदु
- पहले www.wordpress.org पर जाएं
- मैं आपको theme पर जाना है
- अब Featured, Popular & Latest Theme के ऑप्शंस में से कोई एक पर क्लिक करें.
- यहां पर उपस्थित विभिन्न प्रकार के थीम में से पसंद की theme को डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर ले.
अब डाउनलोड theme को आप उपरोक्त बताए बिंदुओं के आधार पर वर्डप्रेस के मैन्यू के appearance options में जाकर theme पर क्लिक करके upload option में जाकर अपलोड करके Active कर सकते हैं और अपने हिसाब से कस्टमाइज करके आप आगे का कार्य प्रारंभ करें.
Website Theme Search Karke Kaise Change Kare
अपनी वेबसाइट की टीम को सर्च करके भी बदला जा सकता है इसे सरल बिंदुओं में समझते है.
- सर्वप्रथम WordPress Dashboard में जाने के बाद बाएं साइड के menu में Appearance option में जाना है यहां theme पर क्लिक करें.
- अब आपको दिखाई दे रही है पसंद की थीम को सेलेक्ट करना है या search box के माध्यम से अपनी पसंद की थीम का नाम लिखकर सर्च करते हैं.
- आपकी theme आपके सामने दिखाई देगी जिसमें Install Button पर क्लिक करके theme को install करना है.
- Theme install करने के बाद Active पर क्लिक करके theme को active करें.
- अब website की new theme को आपके व्यवसाय अनुसार customize कर उपयोग करना शुरू करें.
WordPress आपको बहुत सारी लेटेस्ट theme अवेलेबल करवाता है आप चाहे किसी भी theme का Preview देख सकते हैं व आपके व्यवसाय के लिए कैसी दिखाई देंगे. इतना करने के बाद उसे इंस्टॉल कर एक्टिव करें व फिर अपने हिसाब से कस्टमाइज करके उसे यूज में ले ताकि ज्यादा से ज्यादा विजिटर्स आपकी वेबसाइट पर आए.
इस प्रकार आप दोनों ही तरीके zip file और search करके अपने theme मैं बदलाव लाके विजिटर्स को आकर्षित कर सकते हैं.
Website Theme Change Karne ke Bad Kya Kare
जहां अपनी वेबसाइट की टीम को बदल लेते हैं उसके बाद आपको कुछ बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए कार्य करना चाहिए.
- सर्वप्रथम आप मेंटेनेंस मोड को बंद करें
- क्या आपकी नई theme के सभी ऑप्शंस अच्छे से वर्क कर रहे हैं.
- यदि आपकी वेबसाइट ऐडसेंस अप्रूवल तो ऐडसेंस कोड जरूर लगाएं.
- वेबसाइट की लोडिंग टाइम जांचें और देखें यह नइ थीम कितने लोडिंग स्पीड दे रहे हैं. स्पीड स्लो होने पर optimize करें यह किसी हाई स्पीड टीम का चुनाव करें.
- वेबसाइट को विभिन्न प्रकार के ब्राउज़र, क्रोम फायरफॉक्स, इंटरनेट एक्सप्लोरर आदि में ओपन करके पता लगाएं कि सारे ऑप्शन सही से काम कर रहे हैं या नहीं.
- New थीम का डिजाइन लेआउट कैसा दिख रहा है खुद से देखें साथ विजिटर्स के द्वारा फीडबैक जरूर लें जिससे आपको इसकी सुंदरता के विषय में ज्ञान हो. हमें होने पर उसे दूर करने का प्रयास करें.
मेरे बताएं बिंदुओं के साथ अपने अनुभव के आधार पर ने बिंदुओं का अनुसरण भी जरूर करें.
आशा है मेरी कोशिश आप तक WordPress Theme Kya Hai? Theme Kaise Change Kare की पूरी जानकारी आसान भाषा में दी गई है.साथ ही WordPress Website Theme Upload/ Search Karke Kaise Change Kare के विषय में भी बताया है. WordPress Theme Kya Hai? के विषय में अन्य जगह खोजना की जरूरत नहीं होगी. यदि आपके कुछ सुझाव या सवाल है तो हमें नीचे कमेंट में बता सकते हैं.
“हमारी मेहनत को अन्य जरूरत वाले लोगों तक शेयर करना ना भूले” लिंकडइन, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि पर ****
सर्वप्रथम Loreshala.com पर आप सभी का स्वागत,
समय के साथ आपने हमें जानने का प्रयास किया बहुत खुशी हुई। आप सभी
की सुविधा के लिए Loreshala.com वेबसाइट बनाया गया है. हमें पूरी
उम्मीद है आपको internet पर जब भी Loreshala ब्लॉग पर बतायी
जानकारी की आवश्यकता महसूस होगी आप जरूर पधारेंगे .
Google Question Hub Copyright Free Images कैसे Download करें?
फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं Free Top 10 Plagiarism Checker
Website Domain Authority ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें?
DMCA Kya Hai? Free web hosting
ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए High Quality Content
फेसबुक से पैसे कैसे कमाए RSS Feed क्या है?
मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाएं? Web Hosting Kya Hai?