Long Term Blogging Success Tips सफलता के लिए क्या करें?

Long Term Blogging Success Tips – सफलता के लिए क्या करें? :

 

अक्सर परेशान करने वाला सवाल Long Term Blogging Success के लिए क्या करें? Long Term Blogging कैसे करें? इन सब के लिए Solution आज इस लेख में मिलने वाला है तो अब चिंता छोड़ो और पूरी शक्ति के साथ अपने Blog को आगे बढ़ाने में जुट जाओ.

 

दोस्तों Blogging करना बहुत ही सरल हो गया है. इसमें सफलता बड़ी आसानी से मिल जाती  है और इसे career के रूप में अपनाया जा सकता है.

 

इस प्रकार के विचार मन में आना कोई नई बात नहीं क्योंकि आज हर कोई Android Mobile User है.

 

बड़ी बात किसी भी काम के बारे में सोचना या उस काम को शुरू करने में नहीं बल्कि long term तक blogging को बनाए रखना सबसे मुश्किल काम है. इसके लिए आपके पास सारी क्षमताओं का होना बेहद जरूरी माना जाता है.

 

दूसरे Success Blogger को देख अधिकतर लोग Blog को चुन लेते हैं और work start भी कर देते हैं बड़ी आशा और उमंग के साथ. लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता चला जाता है तो लोगों को blogging से result मिलने की अपेक्षा बढ़ जाती है और वह भी fast, जो कि उनकी आशा अनुरूप नहीं हो पाता. और ऐसे वह Demotivate होकर बहुत  थोड़े समय या महीनों में ही काम करना बंद कर देते हैं.

 

कोई भी चीज Long Time तक करते रहने के लिए बहुत धैर्य व सही दिशा की आवश्यकता होती है. जो कि बहुत ही कम लोगों में यह देखने को मिलती है और इसलिए कुछ ही Blogger अपने long term blogging मैं success हासिल कर पाते हैं. 

 

अगर आप सही में जानना चाहते हैं कि Long Term Blogging Success के लिए क्या करें? तो आपको आज मैं वह कारगर बातें बताने वाला हूं. जिनको अपनाकर आप एक सही दिशा में  work start कर देंगे, आइए जान लेते हैं.

 

Long Term Blogging क्या है? :

 

Blogging आज career का रूप बन गया है. कई लोग इसे साधारण तरीके से जान कर कुछ Short term रूप में काम करते हैं लेकिन कुछ success लोग इसे बहुत लंबे समय से करने पर मिलने वाली Success या सफलता के नाम से जानते हैं.

 

अगर आप अपने future के लिए चिंतित हैं और Blogging को  future के हिसाब से चुन रहे हैं तो आपको long term blogging को ही choose करना होगा. जब आप किसी काम को लंबे समय तक करते हैं तो उसकी  All Problems आपको पता लगती है. आप बचके बड़े आसानी से अपने visitor’s तक अपना knowledge पहुंचाते हैं. जिससे लोगों में आपकी विश्वसनीयता increase होती है.

 

मेरा मानना है कि जब भी कोई काम आप करें तो उसे Complete करें अन्यथा उसे हाथ में ही ना लें. अगर आप  Blogging मैं भविष्य ढूंढते हैं तो short blogging करने से एक तो आपका समय बर्बाद होगा व साथ में आप पैसे भी नहीं कमा पाओगे. जिससे आपको वही कार्य में interest दिखाना है जो आप के समय व मेहनत की value आप तक वापस पहुंचा सके व आप Blogging मैं मन लगाकर कार्य कर सकें.

 

ऐसे मैं आपको Long Term Blogging Success के लिए क्या करें? कि सही व पूरी जानकारी होना चाहिए. ध्यान रखें समझने के साथ सभी बातें कॉपी में लिखते जाएं.

 

सही Goal व दिशा निर्धारित करना :

 

दुनिया में सबसे Difficult कुछ है तो सही Goal का ना होना. ज्यादातर लोग अपने लक्ष्य को नहीं पहचान पाते व पूरे रास्ते जीवन भर कार्य करते रहते हैं. जैसे blogging हो गया और बहुत कुछ जिसके चलते उन्हें सफलता  नहीं मिल पाती.

 

उन्हें कभी लगता है कि Blogging तो मेरे लिए बनी ही नहीं. लेकिन जब कोई सफल होता है उससे पूछा जाता  है कि तुम्हारी success का राज क्या है वह यही कहता है मेरा एक goal था जिसे पाना मेरे लिए सांस लेना जैसा  है और वह long time तक प्रयत्न करता रहता है. 

 

ऐसे में आप भी सोचते हैं कि 30-40 Blog publish करके success हो जाऊं तो आज  Android चलाने वाला  प्रत्येक तीसरा व्यक्ति एक successful blogger होता. 

 

आपका Goal जितना स्पष्ट होगा. आपकी दिशा जितनी सरल व सीधे होगी. आप अपने लक्ष्य को भी उतनी ही  आसानी से Achieve कर पाओगे. हां blogging को long term करने पर success मिलेगी जो कि स्थाई होगी. यही आपके लिए उचित भी होगा.

 

Long Term Blogging निरंतर Blog Post लिखना :

 

जब भी कोई नया काम करते हैं तो बड़े ताकत व उत्साह दिखाते हुए आगे बढ़ते हैं. लेकिन कुछ समय पश्चात वह दूर-दूर तक उत्साह कहीं नजर ही नहीं आता ऐसे अक्सर नए Blogger के साथ बहुत ज्यादा होता है.

 

जैसे-जैसे 20-30 Post लिखते हैं और सोचने लग जाते हैं अब तो कुछ ही महीनों में लोग Visit करने लगेंगे. व पैसा आने लगेगा और मैं Success हो जाऊंगा. बस यही उनकी सबसे बड़ी mistake होती है.

 

Long Term Blogging के लिए आपमें धैर्य व उत्साह होना अच्छी बात है लेकिन जब तक इस कार्य को आप निरंतर नहीं करोगे. धीरे-धीरे आपको यह एक तरह का बोझ लगने लगेगा. एक दिन आप निराश होकर Blog से quiet करने का सोच लोगे.

 

जब आप निरंतर Blog post upload करते हैं तो आपके Blog पर Visitor भी आएंगे. आपकी पहचान बढ़ेगी Informative knowledge होने से आपके reader को बहुत पसंद आएगा.

 

जिससे वह आपकी Blog post दूसरे लोगों को Share भी करेंगे. इस प्रकार आप धीरे-धीरे popular blogger  की श्रेणी में आ जाएंगे. ध्यान दें अगर एक Successful blogger आज भी अपने Blog पर daily 1-2 post डालता है तो आपको चाहिए कि कम से कम रोज एक post तो अवश्य डालें. अगर ऐसा आप कर पाते हैं तो मैं  विश्वास दिलाता हूं बहुत कम समय में आप एक Successful Blogger जरूर बनोगे.

 

अपनी Brand Value बढ़ाने पर ध्यान दें :

 

क्योंकि Social Media का जमाना है और छोटी से छोटी खबर भी बड़ी तेजी से फैल रही है. ऐसे में नए नए Blogger, Blog बनाने के लिए उत्सुक हो रहे हैं. लेकिन जब तक आपका Brand Value नहीं बनेगा आपको  लोग महत्व नहीं देंगे आपको Brand value बनाने के लिए सभी social media platform पर active रहना  होगा. अपने business को present करिए जिससे आपको reader पसंद करें. अपने followers को knowledge भरा समय दें.   

 

Brand बनने के बाद आप अपना प्रत्येक Business उन्हीं followers को sell कर सकते हैं. वह आपके बताए हर बात मानेंगे. आपकी विश्वसनीयता बढ़ाएं लोगों से बात करें उन्हें अपना माने उनकी Problem को  solve करें. जितना हो सके ज्यादा लोगों की बातों पर focus करके help करें. एक Long Term Blogging  के लिए बहुत जरूरी है. 

 

  • खुद से पूछें :  अभी तक Brand value बढ़ाने पर कितना  focus दीया किसमें ज्यादा लोग तुम्हें तुम्हारे काम के साथ Brand नाम से भी जानते हैं. Long Term Blogging मैं  success पाने के जरूरी है.

 

Long Life Content लिखें :

 

Always Long Life Content का मतलब ऐसा कि जो हमेशा लोगों को Help देता रहे. जिसकी डिमांड Future में भी हो इसकी चाह प्रत्येक नए Blogger को रहती है. इसे सरल भाषा में Evergreen content भी कहते हैं दूसरे वह जिनकी  demand समय के साथ खत्म हो जाती है. आपके long term blogging success के लिए सही नहीं माना है.

 

इसको समझने के लिए उस Company की Content बहुत अच्छे से Set होती है के बारे में लिखने के बजाय, आप घर मकान इस तरह से बनाए जाते हैं पर लिखते हैं तो इसे Long Term Blogging Content कहा जाता है.   

 

इस तरह के content के कुछ समय पश्चात update करना होता है जिससे Reader को आपके blog पर  आने का मन करें व ऐसा करने से Google भी आपकी post ranking increase कर देता है. अगर आप  एक बार लिखने के बाद सालों तक इसे  update ही नहीं करते तो Google को dad content लगता है और इसका rank down हो जाता है.

 

कुछ नया add करने से आपको बहुत लंबे यह फायदा पहुंचाता है.

 

Blog Content Backup बनाए रखें :

 

आपका प्रत्येक content सालों की मेहनत का नतीजा होता है. कभी आपको इसकी आवश्यकता पड़ सकती है. online field मैं कार्य करने पर backup का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है. इससे आप अपने Data को safe रख पाते हैं व आवश्यकता पड़ने पर recover करके use में ले सकते हैं. इस तरह का ध्यान Long Term Blogging के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है.

 

Long Strategy  बनाए रखें :

 

आपने अनेकों Blog ऐसे देखे होंगे जो अपने Article को daily change करते हैं क्योंकि रोज होने वाली घटनाओं के बारे में जानकारी देना उनका कार्य होता है जैसे आज  जो बारिश का मौसम है वह कल चेंज होगा. इस प्रकार के Blog आपको सोच समझकर बनाना है.

 

जबकि Long Strategy द्वारा बनाए गए blog को पूरी information के साथ fully detailed में लिखा  जाता है और इसकी strategy ऐसी तैयार की जाती है कि यह बहुत लंबे समय तक कोई परेशानी ना आए. आपकी Blog idea के आधार पर आपकी strategy ready करी जाती है.

 

आपको long term blogging के लिए Better planning का  use करने से आपको blog को बड़ा करने में भी मदद मिलती है. इस पर लोग एक बार आने के बाद बने रहते हैं. Google भी 100% वाली strategy के blog को अधिक महत्व देता है.

 

अपने Present Market Competition को पहचाने :

 

आज internet का Trend चल रहा है ऐसे में नए-नए Blogger Daily अपने Blog बना रहे हैं और इसके साथ ही पुराने जांबाज Blogger अपना दम दिखाने के साथ New planning के साथ मार्केट को ज्यादा चुनौतीपूर्ण बना रहे हैं.

 

अब ऐसे में अगर आपको Long Term Blogging करके success होना है तो आपको blogging के सभी आपसे मजबूत competitors कि new planning, उनका लिखने का तरीका, वह कैसे user-friendly blog  लिख पाते हैं. के बारे में पूरी जानकारी अगर आपके पास है तो आप भी बड़ी आसानी से उन्हें पीछे कर अपनी Long term blogging को  success बना लेते हो.

 

“ध्यान रहे किसी को नीचा दिखाने के बजाय अपने content को उनसे उत्तम बनाने का प्रयास करें”

 

ज्यादा से ज्यादा लोगों का ध्यान आकर्षित करना :

 

आप सीमित लोगों के साथ अपने blog को top पर नहीं ले जा सकते हैं .इसलिए जितना हो सके सभी जो आपकी field से संबंधित हैं उन्हें अपने साथ जोड़े. उनका blog पोस्ट क्यों rank होता है पूछे. एक गहरा संपर्क बनाए. ऐसा करने से उस blogger के visitors आपके blog को भी visit कर सकते हैं.

 

Long Term Blogging के लिए जितने ज्यादा लोगों को मित्र बना सको बना लो. प्रत्येक व्यक्ति में कुछ खास होता है जो आपको खास चीजें सिखा सकता है और जितना Knowledge आपका बढ़ेगा. long term का आपका सपना बहुत जल्द पूरा होगा.         

 

आप Popular लोगों का ध्यान आकर्षित करते हो तो-

  • आपको traffic मिल जाता है.
  • उनके अनुभव मिल जाते हैं.
  • Best Backlinks मिल जाती है.
  • यह मित्र problem होने पर काम भी आते हैं.

इसके लिए आप इनकी post shareकरना comment और social sites से जुड़ सकते हैं.

 

अपनी Knowledge को Increase करना और Share करना :

 

यह तो मुमकिन ही नहीं है कि कोई चीज हमेशा एक जैसी बनी रहेगी. Blogging मैं प्रत्येक कुछ समय बाद changes होते हैं और इन्हीं बदलावों को आपको सीखना होगा तभी आप एक long term blogging success के लिए कुछ कर सकते हैं.

 

आपको अपने knowledge का समय के साथ बढ़ाने पर भी  focus करना होगा. जो कि आपकी रूचि व उत्सुकता को दर्शाता है और इसी साहस के साथ आप नई चीजें जान पाते हैं व इन्हें आप नए लोगों तक पहुंचाते  हैं तो Visitor’s के मन में आपके प्रति लगाव बढ़ता चला जाता है.  Reader आपके नए-नए ज्ञान को पाने के लिए राह देखते हैं जैसे

  • Copyright Issue
  • Different Editing
  • New Marketing
  • Graphic Design
  • Software Development etc.

यह सभी skills आपको नए Visitor को सिखाने के काम आती है. long term of blogging के लिए इस प्रकार से प्राप्त अपने  ज्ञान को अपने

Visitor’s तक बड़ी सरलता से पहुंचाना चाहिए जिससे उनको लाभ मिले. Field का knowledge बढ़ाने से लंबे समय तक उस में बने रहना आसान हो जाता है.

 

आशा ना छोड़े व परिवर्तन लाएं : Long Term Blogging

 

अक्सर यह देखा गया है कि किसी भी काम को long term तक करने की सोचते हैं व जब करने जाते हैं.  तो कोई सारे problems का सामना भी करना होता है. ऐसे में long term blogging से Success पाना है तो अपनी आशा ना छोड़े कभी भी यह न सोचे कि आपको इस कार्य में सफलता नहीं मिलेगी.

 

जब भी आपको ऐसा लगे कि मेहनत करने पर भी Success बहुत दूर नजर आ रही है. तो आपको अपने Goal को बिना भूले अपने कार्यशैली में कुछ परिवर्तन करने होंगे. जिससे आपको मेहनत का नतीजा तुरंत दिखाई दे.

 

वैसे blogging बहुत ही धैर्यवान लोगों का काम होता है. और जो इस काम में अपनी पूरी आशा के साथ Blogging को long term तक करने का निश्चय कर लेता है. व परेशानी आने पर अपने कार्य में थोड़ा परिवर्तन ला कर आगे बढ़ता है. मेरा पूरा विश्वास है एक दिन वह Success Blogger बन ही जाता है.

 

Long Term Blogging Success की पूरी जानकारी :

 

आज आपने जो जाना उसे अपने Blogging career में  long-term success पाने के लिए जरूर सभी बिंदुओं  को अपनाएं. जब तक आप इनको अपनाओगे नहीं आपको विश्वास कैसे होगा. जिन्हें सफलता पानी होती हैं वह  हर संभव प्रयास करते हैं.   

 

मेरी उम्मीद आप तक सही जानकारी पहुंचाने की वह पूरी हुई अब आप Long Term Blogging Success के लिए क्या करें? कि बारे में जान गए.  

 

इस लेख को आप अपने सभी पहचान मित्रों को share करें. जितना ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुंचेगी आपकी भी पहचान बढ़ेगी. और ऐसा करने से हमारी मदद भी आप कर सकेंगे.

 

मुझे आशा है आपको  हमारा लेख Long Term Blogging Success के लिए क्या करें? बहुत पसंद आया होगा.

 

अगर आपके कुछ सवाल है तो हमसे पूछ सकते हैं व आपके कोई ऐसी बात जो मुझसे करना है जरूर बताएं. आपके सुझावों का हमेशा से ही इंतजार रहता है तो अभी नीचे Comment करके बताएं.

 

Don’t forget- LinkedIn, Facebook, Twitter, WhatsApp, Instagram ….

 

 

blog website की security कैसे बढ़ाएंKrishna Patel  {author}                  

         https://loreshala.com   

                     सर्वप्रथम Loreshala.com पर आप सभी का स्वागत,

समय के साथ आपने हमें जानने का प्रयास किया बहुत खुशी हुई। आप सभी

की सुविधा के  लिए Loreshala.com वेबसाइट बनाया गया है. हमें पूरी

उम्मीद है आपको internet पर जब भी Loreshala ब्लॉग पर बतायी

जानकारी की आवश्यकता महसूस होगी आप जरूर पधारेंगे .

                                               facebook 3383596 1280       social media 1177293 e1607973788691       ब्लॉग और ब्लॉगिंग क्या है ? कैसे करें पूरी जानकारी         ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी हिंदी में                       

 

Google Question Hub    Copyright Free Images कैसे Download करें?

फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं                    Free Top 10 Plagiarism Checker

Website Domain Authority  ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें?

DMCA Kya Hai?                     Free web hosting

ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए          High Quality Content

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए         RSS Feed क्या है?

मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाएं?     Web Hosting Kya Hai?

Leave a Comment