Successful Blogger कैसे बने और घर बैठे पैसे कमाएं

Successful Blogger कैसे बने और घर बैठे पैसे कमाएं :

 

आप रोज सोचते हैं कि एक Successful Blogger कैसे बने? जिससे आप अपनी जिंदगी में खुश हो जाएं. कौन से वह गुण होने चाहिए जो आपको top level तक पहुंचा सके. Blogging मैं टॉप पर पहुंचना बहुत ही आसान है जिन्हें सारी समझ इस फील्ड के हो जाएं.

सुविधा के लिए गाईड – Free Top 10 Plagiarism

 

वैसे हर कोई नया Blog शुरू करने से पहले यही सोचता रहता है कि मैं ऐसा कर दूंगा, वैसा कर दूंगा, यह ले आऊंगा, वह खरीद लूंगा, लेकिन जब सच का सामना होता है तो असल में यह इतना सरल नहीं है जितना हमें दूसरों को देखने में लगता है.

 

क्या आपने कभी विचार किया है कि सभी सफल Blogger आखिर करते क्या है. क्यों वह लोग सफलता पर सफलता पाते रहते हैं और आम Blogger सिर्फ उनकी success के किस्से सुन-सुन कर हैरान रहता है.

 

वैसे आप भी एक Successful blogger बन सकते हैं अगर आपको blogging शुरू करने से पहले complete information व सही जानकारी समय पर मिल जाती. लेकिन घबराएं नहीं किसी ने कहा है जब हम चलना शुरू कर देते हैं तो मंजिल अपने आप पास आने लगती हैं.

 

आज मैं आपको Success Blogger की वह बातें बताने वाला हूं. जिनका की पालन करके आप भी बहुत जल्द top level के  Blogger Brand बन सकते हैं.

 

आइए जान लेते हैं Top Blogger कैसे बने. चलिए आगे बढ़ते हैं :   

सुविधा के लिए गाईड –   फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं 

 

Successful Blogger कैसे बने :

 

How to become a successful blogger in Hindi? 2021 मैं सफल Blogger बनना इतना आसान नहीं है. और अपने मन से यह बात तो निकाल ही दो कि 20-30 Article publish करके एक सफल स्थान हासिल कर लेंगे. लोग कहते हैं  passion होना चाहिए, गैजेट्स होने चाहिए, नॉलेज होना चाहिए, मैं भी मानता हूं कि किसी भी चीज के अभाव में आप आगे बढ़ने में परेशानी अनुभव करेंगे. पर इन सब के साथ जो High Profile Blogger मैं होना चाहिए वह है धैर्य, कार्य के प्रति समर्पित और समय का 100 % संपूर्ण उपयोग ही आपको एक Successful Blogger बना सकता है.

 

Blogging ऐसे लोगों के लिए नहीं है जो सोचते हैं कि क्या है  blog बनाया post लिखी सब लिखते हैं ऐसी और published कर दिया कभी तो rank होगी. ऐसी सोच वाले लोग कभी भी आगे नहीं बढ़ पाएंगे आपको 101% इमानदारी से अपना Blog Career चुनना होगा.

 

आपको Blogging कि field मैं नाम कमाना और एक Successful Blogger बनना है तो यह जिम्मेदारी भी आपकी ही होती है कि इसके सभी पहलुओं को जाने जिससे आपको कामयाब होने से कोई भी ना रोक सके.

 

इसके लिए आपको परेशान होने की कोई बात नहीं मैं आपको ऐसे way बताने वाला हूं जिनका अनुसरण करके आप बड़ी सरलता के साथ एक Successful Blogger बनने से सक्षम हो जाएंगे.

सुविधा के लिए गाईड – Google Adsense   

 

 Successful Blogger बनने के रास्ते :

 

मेरे बताएं इन सभी Points को अपनाकर आप बहुत आसानी से Success Blogger बन सकते हैं. आशा है आप अच्छे से अपने Blog पर apply करेंगे.

 

1  Blog के लिए सही निर्णय लेना :

 

किसी भी कार्य के लिए सबसे पहला पहलू उस कार्य का सही निर्णय लेना होता है और बात Blog की हो तो सतर्कता बरतें. पहले आप जिस subject में better है उसके विषय में सही निर्णय लेना होता है.

 

आपके topic को चुनते वक्त अपने समर्पण का ध्यान रखें कि कितनी ईमानदारी से उसे आगे बढ़ा पाएंगे.

 

केवल यह सोचकर के निर्णय ना ले की खूब सारा पैसा बना लेंगे. ऐसे मैं आपका ध्यान काम पर नहीं पैसों पर ज्यादा रहेगा. और हर बार कुछ दिन बाद आप जेब में पैसे  ढूंढने लगेंगे. जो कि आपकी आशा के अनुरूप नहीं होंगे. अपनी आशा अनुसार पैसे कमाना है तो अपनी ईमानदारी से पूरी शक्ति लगा कर Blogging शुरू करें. 

 

ध्यान रहे Blogging आपके लिए सिर्फ पैसे कमाने का जरिया नहीं वह आपके life का अभिन्न अंग बनने जा रहा है ऐसे में इसे पूरे enjoy करते हुए आगे बढ़ना है.

 

2  हमेशा Active रहे :

 

अभी के समय में क्या चल रहा है Blogging कि field मैं, इसकी जानकारी रखना एक सफल Blogger के लिए आवश्यक होता है. पहले किस तरह से blog create किए जाते थे इसके बजाय Future में Blogging के लिए क्या-क्या options होंगे. क्या Changes देखने को मिलेगा, व किस तरह के competition से हमें सामना करना होगा उसके बारे में अपनी पूरी strategy तैयारी करके रखें.

 

किस प्रकार हम अभी competition के दौर में अपने reader को कुछ new information provide करा सकें. जिससे आपके reader का उत्साह आपके blog पर से कम ना हो. हर वह संभव प्रयास करें जिससे आपके Reader को benefit मिले. 

 

3  अपनी भाषा शैली व संरचना अपनाएं :

 

अक्सर देखा जाता है कि आम Blogger अपनी भाषा शैली नहीं पहचान पाते उन्हें यह नहीं पता होता है किस तरह की संरचना अपने Blog पर अपनाई जाए.

 

जबकि Professional blogger अपने ही अंदाज में लिखते हैं वह अपनी एक अलग झलक उस article में प्रदर्शित करते हैं जिससे उनका Blog औरों से भिन्न प्रतीत होता है और वह  successful blogger की सबसे अच्छी निशानी होती है.

 

कुछ ऐसा अपनाएं जिससे visitor बार-बार आपके post का इंतजार करें. उन्हें कुछ हटके बताएं जो उनकी life में भी value add करें. जिससे वह दूसरे लोगों को भी आपके blog के बारे में बताएंगे.

सुविधा के लिए गाईड – High Quality Content क्या है?

 

4   Blog के प्रति समर्पित :

 

प्रत्येक Successful blogger का कहना है कि आपको blogging कि field का चुनाव तभी करना चाहिए जब आप 100% अपने कार्य के प्रति समर्पित हो जाए. 

 

हां इस बात से में भी सहमत हूं क्योंकि आपको अपने reader की problem को solve करना होता है. अगर ऐसे में आप खुद 100% अपने ही कार्य को ना दे पाने से लोगों की Help कैसे कर पाएंगे.

 

जैसे-जैसे आप लोगों के लिए blog post लिखने लग जाएंगे पूरी मेहनत के साथ तो वह दिन दूर नहीं रहेगा जब आपके Comment में चाहने वालों की भीड़ लग जाएगी.

 

क्योंकि आपको blogging अच्छा लगता ही है तो क्यों ना पूरी  force के साथ इस पर work किया जाए. ध्यान रखें जितना ज्यादा काम की जानकारी आप अपने blog पर देंगे उतना ही ज्यादा visitor आएंगे और आपके success होने का रास्ता बनता जाएगा.

 

5  Consistency बनाए रखें : 

 

Consistency का होना एक Successful Blogger बनना के लिए बहुत ही जरूरी होता है. आप कितने ही सफल क्यों ना बन जाए अगर निरंतर new post करते जाएंगे एक नियमिता के साथ तो मुमकिन है आप खुद अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़कर आगे बढ़ जाएं.

 

एक साधारण Blogger भी consistency से अपने blog लिखते जाते हैं तो एक दिन वह असाधारण Successful Bloggers बन जाते हैं साथ पैसा भी खूब मिलने लगता है.

सुविधा के लिए गाईड – E-Commerce Website

 

( ध्यान रहे consistency आपके काम में होनी चाहिए ना कि पैसे में)

 

6  Comments का Reply करें :

 

क्या आप किसी ऐसे व्यक्ति से बात करना पसंद करेंगे जो आपके बातों और सवालों को सिर्फ सुनता है कभी कुछ हा, नहीं, कुछ सुझाव, मशवरा ना दे, नहीं करेंगे ना, ठीक इसी तरह आपको Successful Blogger की गिनती में आने के लिए लोगों से जुड़ना होगा. आपके reply comment से उन्हें आप पर trust बढ़ने लगता है.

 

 इसलिए कुछ समय निकाल कर comment का reply देना Best Blogger के लिए helpful होगा.

 

7   Reader Connections बनाएं :

 

आपको अपने readers के साथ better connection होने चाहिए. इसके लिए आप अपने blog post मैं कई तरीके अपना सकते हैं. Survey चलाएं व इसमें add करने का प्रयास करें  reader को आप Opinion देने के लिए भी प्रेरित करें, ज्यादा से ज्यादा comment करने के लिए agree करें जिससे आपकी blog value बढ़ेगी.

 

( ध्यान रखें हद से ज्यादा कुछ भी extra ऐसा ना करें जिससे visitor को आने में परेशानी जैसा महसूस हो).

 

8   Accepted लेख लिखें :

 

आज Internet का जमाना है लोग जागरूक होते जा रहे हैं ऐसे में कभी भी अपने visitor को मंदबुद्धि समझने की भूल ना करें. जो जानकारी आपके blog post मैं वही information reader all ready दस जगह पढ़ कर आया है. ऐसे में अगर वह बार-बार आपके Blog पोस्ट को read करने आता है तो कहीं ना कहीं आपके blog को उसने accepte किया है. अपने knowledge को बढ़ाने के लिए ऐसे में आपके blog को अच्छे से format करना चाहिए.

 

आपको चाहिए कि proper heading इस्तेमाल किया जाए. सही paragraph का use करें, Bullet points का उपयोग आपके blog की आकर्षणता बढ़ाते हैं.

 

अगर आप सही information के साथ अच्छे से Blog post को  design स्वरूप देते हैं तो आपको ज्यादा फायदा मिलता है. और अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपके blog value कम होने लगती हैं जो कि आप कभी नहीं चाहेंगे.

 

9  Readers जरूरतें पूरी करें :

 

प्रत्येक Blog और Blogger के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वह अपने reader की जरूरतों उसकी need को ध्यान रखते हुए article publish करें. आप जितना उनकी जरूरत को पूरा करेंगे आपके Success होने के chanses उतने ही ज्यादा प्रतिशत बढ़ेंगे.

 

जिस चीज की हमें तलाश होती है वह मिलने पर ही हमें खुशी मिलती है. Visitor भी इसी आशा के साथ आपके blog को visit करता है उसकी आशा पूरी ना होने पर वह दुखी और दूसरे blog post पर जाने की सोचता है.

 

 अगर आप एक Successful Blogger बनना चाहते हैं तो इसे अपने readers के motivation उसके passion को ध्यान रखकर बनाएं.

 

10 अनुचित ना अपनाएं :

 

मैं मानता हूं कि आप सब की चाह Successful Blogger बनने की है. लेकिन इसके लिए आपको कितनी मेहनत करनी होगी इसका अंदाजा पहले से लगाना सही नहीं है. आपको जानना होगा एक सफल Blogger कई घंटों लगातार यूं कहें कि महीनों यहां तक कि सालों बीत जाने के बाद एक सफल मुकाम हासिल कर पता है.

 

आपको अपने blog को top level तक ले जाने के लिए बहुत मेहनत करना होगी. इस बात को आप अच्छे से भली-भांति जान ले. अपने धैर्य को कभी ना खोए और निरंतर सही दिशा में कार्य करते रहें. 

सुविधा के लिए गाईड फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं  

 

Success Blogger बनने से फायदा :

 

जब आप सफल Blogger बन जाते हैं तो सबसे बड़ा फायदा यह  होता है कि लोग आपका अनुसरण करने लग जाते हैं. आपकी बताई हर चीज़ को आसानी से पसंद करके अपना बना लेते हैं जो कि आपके लिए फायदे की बात है.

 

Success Blogger बनने के नुकसान :

 

बहुत बार आपकी ज्यादा पहचान की वजह से लोग आप पर इतना ज्यादा विश्वास करने लगते हैं कि आपकी बताइ गलत बात को भी सही मानकर हर प्रोडक्ट या वह चीज जो आप बोलते हैं लोग ज्यादा विश्वास के चलते आंख मीच कर accept  कर लेते हैं. जो उनके लिए हानिकारक होती है. इसलिए अपनी सफलता का गलत इस्तेमाल ना करें. (एक Positive Think)

 

Successful Blogger कैसे बने पूरी जानकारी :

 

Professional Blogger कैसे बने इस एक लेख जो कि अभी आपने पड़ा Successful Blogger कैसे बने पूरी जानकारी आप तक सही से पहुंच गई है. इसमें आपको एक सफल ब्लॉगर के फायदे के साथ बताया है.

 

मेरी जो हमेशा से कोशिश है कि आप तक सही जानकारी सरल व आसान भाषा में पहुंचा सकूं पूरी हुई.

 

आशा करता हूं आप यह लेख अपने चाहने वह पहचान के लोगों तक जरूर Send करेंगे जितना हो सके.

 

मैं चाहता हूं सभी को how to become a successful blogger in Hindi 2021, की संपूर्ण जानकारी मिले. जिसके लिए आप इस पोस्ट को अपने सभी Social media, Facebook, Twitter, Instagram, WhatsApp, LinkedIn जहां संभव हो अभी ज्यादा से ज्यादा Share करें.

 

आपको कुछ पूछना है तो नीचे लिखें, हमें प्रसन्नता होगी जो सुझाव हमें देंगे वह हमारे लिए मददगार साबित होंगे. हमारी कोशिश आप तक सही Knowledge पहुंचाना है. [Telegram]

 

आपको यह post Successful Blogger कैसे बने कैसी लगी नीचे Comment में जरूर लिखें.

 

“ मंजिल स्थिर है, रास्ता स्थिर है, बस चलना हमें है”

 

 इन्हीं शब्दों के साथ मिलते हैं किसी नई पोस्ट में…. 

 

blog website की security कैसे बढ़ाएंKrishna Patel  {author}                  

         https://loreshala.com   

                     सर्वप्रथम Loreshala.com पर आप सभी का स्वागत,

समय के साथ आपने हमें जानने का प्रयास किया बहुत खुशी हुई। आप सभी

की सुविधा के  लिए Loreshala.com वेबसाइट बनाया गया है. हमें पूरी

उम्मीद है आपको internet पर जब भी Loreshala ब्लॉग पर बतायी

जानकारी की आवश्यकता महसूस होगी आप जरूर पधारेंगे .

                                               facebook 3383596 1280       social media 1177293 e1607973788691       ब्लॉग और ब्लॉगिंग क्या है ? कैसे करें पूरी जानकारी         ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी हिंदी में                       

 

Google Question Hub      Copyright Free Images कैसे Download करें?

फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं                    Free Top 10 Plagiarism Checker

Website Domain Authority  ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें?

DMCA Kya Hai?                     Free web hosting

ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए          High Quality Content

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए         RSS Feed क्या है?

मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाएं?     Web Hosting Kya Hai?

Leave a Comment