Website High Traffic Hindi बढ़ाने के लिए Blog Promotion कैसे करें?

Hindi Website High Traffic बढ़ाने के लिए Blog Promotion कैसे करें?

आज के समय में Website High Traffic Hindi बढ़ाने के लिए Blog Promotion कैसे करें? जानना बेहद जरूरी  हो गया है. वैसे तो सभी लोग चाहते हैं कि उनका काम पूरी दुनिया के ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे. अगर आप एक Blogger हैं तो फिर बात और भी ज्यादा सीरियस हो जाती है. क्योंकि प्रत्येक blogger यही तरीके internet पर खोजते हैं कि Blog promotion कैसे करें? कैसे ज्यादा से ज्यादा Traffic अपने blog post पर  जनरेट करें.   

सुविधा के लिए गाईड  hosting 

 

ऐसा क्या करें कि लोग अधिक समय तक हमारे blog post को पढ़ें व ज्यादा समय तक रुके. Best अनुभवी blogger इस कार्य को बड़ी सरलता पूर्वक कर लेते हैं और अपने blogging career को सफल बना लेते हैं. लेकिन नए Blogger इसे करने में बहुत कठिनाई महसूस करते हैं.

 

अगर आपकी भी यही परेशानी है तो आप बिल्कुल सही जगह पर post को read कर रहे हैं. आपको अपनी blog post पर hindi website traffic बढ़ाने के लिए promotion करने के powerful tips बताऊंगा. जिनको जानने के बाद आप भी अपने blog को famous बना सकते.

 

ध्यान रखें  blog पर आपको प्रतिदिन कुछ new learn करते हुए work करना होगा और जो सीखा है उसे अपने work पर   practical भी करना पड़ेगा. 

 

तो जानते हैं उन सभी कारगर तरीकों के बारे में, आपको यह भी विश्वास दिलाता हूं कि इन तरीकों का उपयोग करने से आपको बहुत benefit मिलेगा. सुविधा के लिए गाईडPromotion 

 

Hindi Website High Traffic बढ़ाने के लिए Blog Promotion कैसे करें?

 

आपको सूचित कर दूं कि केवल blog बनाकर उसमें केवल post  डालकर उसे famous नहीं किया  जा सकता और ना ही  blogger success बन पाता है. इससे उसका काम तक समाप्त नहीं होता Google के first page पर rank कराने के लिए भी आपको काम करना होता है. जिसके

बारे में पूरी information देने का प्रयास करूंगा. धैर्य से  समझे व साथ कॉपी में बिंदु लिखते जाएं. 

 

1 रोज Articles Published  करना

 

बहुत कम Blogger है जो ऐसा कर पाते हैं कि दिन का 1 post daily upload करते हैं. जो कि नए व पुराने दोनों ही Blog के लिए फायदेमंद होता है. इससे आपके visitor को पक्का विश्वास हो जाता है और आपके blog की ranking भी increase हो जाती हैं.

 

अगर आप किसी कारण वश हफ्ते में एक छुट्टी भी रख लेते हैं तो भी पूरे महीने के 25 से 26 post अवश्य डालें. 

 

2 इस Field के Successful Person का Interview करें

 

यह तरीका 100% कारगर है जो आपको Blog पर hindi website traffic increase कराने में सही भी है. संबंधित field के सफल लोगों के बारे में जानकारी निकाले व उनसे संपर्क बनाने का प्रयास करें. उनसे मिलने के बाद उनसे एक small interview record करें व उसे संबंधित field के मालिक को खुद share  करने के लिए प्रेरित करें. ऐसा करने से आप दोनों के visitor’s आप दोनों के blog article read करेंगे ऐसा करने से traffic बढ़ता है.

सुविधा के लिए गाईड –  High Quality Content क्या है?

 

3 अपनी Target Audience पहचाने

 

आप जिस Topic या Niche पर अपना blog बनाए हैं उसी के हिसाब से आपको audience मिलती है. उन्हें किस तरह के article से help मिलेगी वैसे post लिखने का प्रयास करें. यह जानने का प्रयास करें कि वह आपसे क्या चाहते हैं.

 

उनके अनुसार ही उनकी फिर जाने चाहिए. .रही होगी तो आपको भी कम मेहनत में ज्यादा मिलेगा. आपकी भी बढ़ेगी वह सांप को बढ़ेगा ही.

 

उत्तर मिले तो आगे बढ़े :- अर्जुन को केवल पेड़ पर बैठे तोते की आंख ही दिखाई दे रही थी, इसलिए निशाना नहीं चुका और आपको क्या …….?

 

4 खुद का Content डालें 

 

आप नए Blogger हो या पुराने इससे कोई फर्क नहीं पड़ता जब तक कि आपका content अपना खुद का ना हो. सभी  blogger को चाहिए कि वह अपने खुद का सही helpful content ही डालें. जब हम किसी दूसरे blog का content अपनी post में डालते हैं तो इससे Google को पता चल जाता है और इसी से हमारे blog post ranking में नहीं आती.

 

आपके reader को यह नहीं लगना चाहिए कि यह Post आप अपनी भाषा में नहीं लिख रहे हैं. आपको अपने तरीके से  content को लिखना चाहिए. जिससे आपकी एक अलग पहचान बनती है. Blog post को खुद अपनी शैली में लिखने से viewers मैं बढ़ोतरी होती है.

 

Google की policy के अनुसार खुद के लिखे blog ही ranking में लाए जाते हैं जो कि 100% सही भी है.

 

5 Quality Content डालें

 

आप सब कुछ अच्छा करें अगर आपका Content अच्छा नहीं होगा तो readers ही नहीं आएंगे. आपका content लोगों की  help करने वाला, कुछ सिखाने या जानकारी देने वाला होना चाहिए जिससे आपके visitors increase होंगे.

 

 Google की policy है कि आपकी post uses के लिए होनी चाहिए. यदि आप quality post लिखते हैं तो आपका blog post famous बनने लगेगा. हमेशा quality content पर focus करें ना कि quantity post पर. 

 

Content को बेहतर ऐसे बनाएं

 

  • Information प्राप्त करें

 

आप जिस Topic पर article लिखना चाहते हैं. पहले उसकी सभी बारीकियों को समझे, उससे संबंधित सभी पहलुओं को अच्छे से Note कर ले और जब सब सही हो जाए. आप एक बेहतरीन post लिख सकते हैं.

 

  • Heading का उपयोग

 

एक Post को उपयोगी व attractive बनाने में headlines या  heading काफी हद तक बेहतर माना जाता है. आप Best Heading का use करके blog कि value बढ़ा सकते हैं. Blog मैं heading का इस्तेमाल जरूर करें. 

 

  • अनुपयोगी जानकारी Delete करें

 

आपको चाहिए कि जो भी जानकारी आपको अपने Article में अनुपयोगी लगे उसे तुरंत हटा दें. Readers को केवल उतना ही content provide करें जितने से उसको help मिले. उसके समय का विशेष ध्यान रखें.  सुविधा के लिए गाईडE-Commerce Website

 

6 Trend के Article लिखें

 

Google मैं अपने blog की ranking को बढ़ाने के लिए आपको चाहिए कि आप अपने topic की trends को पता करें और तुरंत उस trends पर article लिखें. जिससे आपको लाखों में Traffic आने की संभावना बनी रहती है और आपकी trending topic ranking होने से आपके पूरे blog

की ranking बढ़ जाती है.

 

इसलिए जितना हो सके trends पर अपने blog को update करें. आप नॉर्मल trends दिवाली, होली, जैसे पर भी अच्छा खासा traffic जनरेट कर सकते हैं. 

 

7 Article Iength का चुनाव

 

इसके विषय में Blogger अलग-अलग राय देते हैं कि  article की  length छोटी 500-800 के बीच होनी चाहिए. कुछ का कहना है कि आपके post कि साइज 2000-5000 के बीच में होना जरूरी है.  

 

आपकी पोस्ट  कैसे भी बड़ा होना चाहिए जिससे वह Google पर जल्दी rank करेगा. लेकिन मेरे विचार इस विषय में बिल्कुल अलग हैं. मेरे अनुसार आपके article length उतना होना चाहिए जितने में आपके विषय के बारे में आवश्यक हो.

 

जैसे- आपने मेरा नाम पूछा तो इसमें एक शब्द “मीकॉन” कह कर बता सकता हूं. पर यही बात में वैसे तो मेरा नाम श्याम होना चाहिए था और प्यार से मुझे लोग खुश मिजाज बुलाते हैं. पर मेरा नाम “मीकॉन” है, यह तरीका बिल्कुल गलत है. और Google भी ऐसे article को rank करता है जो

सीमित शब्दों के साथ बताए जाते हैं.  सुविधा के लिए गाईड- क्या Blogging आपके लिए सही है? 

 

 

8 Keyword Research करना

 

Keywords Research करना अपने blog के लिए बेहतर माना जाता है. आपको blog post से पहले proper keywords research करना होगा और latest keyboards का use करके इसका फायदा ले सकते हैं. आप Google मैं  post ranking बड़ा सकते हैं. इसके लिए आप Google

keywords planner tool का use कर सकते हैं. बहुत सारे keywords research tool हैं जिनकी help आप ले सकते हैं और अपना blog traffic बढ़ा सकते हैं.

 

ध्यान रखें किसी भी ऐसे तरीके का उपयोग ना करें जिससे पैसे की बहुत हानि हो या Blog पर कोई परेशानी आ जाए.

 

9 Blog को Update रखें

 

Google मैं blog को rank कराने के लिए New information व नॉलेज के साथ update रखना होता है. जिससे  readers को  latest व सही जानकारी आपके ही blog पर मिलती रहे. विश्वास करें visitor automatic बढ़ने लगेगा.  Ok Google भी आपकी post rank जरूर करेगा.

 

Blog को update रखना hindi website traffic पाने के लिए बेहद जरूरी है.

 

10 Reply On Comments का उपयोग

 

Blogger जानना चाहता है कि मैं अपने blog पर किस तरह की blog post डालूं जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक knowledge पहुंचे. इसके लिए reply on comments का  powerful तरीका अपना कर अपने readers से उनकी समस्या जान सकते हैं और उसको next post मैं solution करके आप अपने readers के साथ एक गहरा संबंध बना सकते हैं.

 

आपके answers ही प्राप्त करने के लिए blog पर आना पड़े और जितने ज्यादा visitors आएंगे. Google मैं आपके blog को ranking भी उतना ही ज्यादा मिलेगी. इसलिए इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि आपका blog people helper होना चाहिए.

 

नए या पुराने दोनों blogger को सही समय पर अपने  comments का reply करने से traffic increase होता है. 

 

11 Social Media पर उपस्थिति

 

आपको अपने Blog को सोशल media पर लेकर जाना होगा. जहां आप blog को popular बना सकते हैं. जितना हो सके इसका ज्यादा use करें. अपने blog को हर उस platform पर लेकर जाएं जहां लोग जुड़ते हैं.

 

आजकल बच्चों से लगाकर बड़े सभी इस Platform का  use कर रहे हैं. तो यह दर्शाता है कि social media एक बहुत बड़ा मार्केट है जहां आप अपने content को represent करते हैं.

 

12 Guest Post उपयोग करना

 

Guest Post करना बहुत ही अच्छा तरीका है अपने blog पर traffic बढ़ाने का. इसके जरिए आप अपने blog का promotion बड़ी सरलता से कर सकते हैं.

 

अगर आपको कहीं से follow link मिल जाती है तो काफी हद तक उसका लाभ मिलेगा जोकि आपकी hindi website के traffic को भी बढ़ाने में helpful साबित होगा.

 

13 Other Blog पर जाकर Comment करना

 

आपको अपने Blog से संबंधित Bblog को ढूंढना चाहिए और उनके साथ संबंध बनाने के लिए उन्हें good comment करना चाहिए. आप Top Blogger की site पर जाकर अपने लिए traffic बड़ी आसानी से पा सकते हैं.

 

आप सभी जगह से थोड़ा थोड़ा visitor’s बढ़ाएंगे तो आप एक दिन अवश्य success भी हो जाएंगे. यह मैं आपसे पूरे 100%  विश्वास के साथ बोल रहा हूं. सुविधा के लिए गाईड- Copyright Free Images

 

14 अपने Readers के लिए लिखें

 

जब आप कोई Post लिखते हैं तो उसमें आपके readers के प्रति ज़िम्मेदारी झलकनी चाहिए. Readers को पढ़ने पर यह लगना चाहिए कि “This post is my post” हर कोई आपकी तारीफ करना चाहिए. आप only पैसे कमाने या famous होने के लिए लिखेंगे तो यह संभव है कि visitor’s

कि problems आप भूल जाएं.

 

Hindi Website के High Traffic बढ़ाने के लिए लोगों की परेशानियों को समझते हुए. उनके लिए  एक सुंदर Post लिखें, खूब traffic मिलेगा. अगर ना मिले तो मुझसे कह देना आप गलत हो.

 

आप जिन-जिन Bloggers की आपस में help करते हो चाहे वह उनके article post share करके या good comment करके या बहुत अच्छे सुझाव देकर तो वह भी आपकी Help करने के लिए ready रहते हैं. ऐसा मैंने देखा है और किया भी है.

 

यह सबसे आसान और सबसे Best Trick है Hindi Website की High Traffic बढ़ाने के लिए Blog Promotion कैसे करें? को solve करने का.

 

लोग success क्यों नहीं हो पाते जरा सोचिए- क्या आपने कितनों का Blog post share किया है जो आप अपने post से दूसरे share करने की उम्मीद लगाए बैठे हो. पहले खुद share करने की आदत बनाओ फिर देखो आपका blog traffic भी कितनी जल्दी increase होता है.

 

Website Traffic बढ़ाने के लिए Blog Promotion कैसे करें? पूरी जानकारी 

 

उम्मीद है हमारी कोशिश hindi website par high traffic kaise badhaye आप तक सही Information पहुंचाने की वह पूरी हुई. अभी भी कोई doubt हो तो बिना संकोच आप मुझसे पूछ सकते हैं. आपके कोई सुझाव Blog कि सफलता के लिए तो अवश्य बताएं.

 

यह अनोखा लेख आपको कैसा लगा मुझे नीचे comment में जरूर बताएं. अगर आपको इस लेख से किसी भी प्रकार से help मिली हो तो इसे अपने सभी social sites , LinkedIn, Facebook Twitter, Instagram आदि पर जरूर Share करके आप चाहते, हमारी मदद कर सकते हैं.

 

blog website की security कैसे बढ़ाएंKrishna Patel  {author}                  

         https://loreshala.com   

                     सर्वप्रथम Loreshala.com पर आप सभी का स्वागत,

समय के साथ आपने हमें जानने का प्रयास किया बहुत खुशी हुई। आप सभी

की सुविधा के  लिए Loreshala.com वेबसाइट बनाया गया है. हमें पूरी

उम्मीद है आपको internet पर जब भी Loreshala ब्लॉग पर बतायी

जानकारी की आवश्यकता महसूस होगी आप जरूर पधारेंगे .

                                               facebook 3383596 1280       social media 1177293 e1607973788691       ब्लॉग और ब्लॉगिंग क्या है ? कैसे करें पूरी जानकारी         ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी हिंदी में                       

 

Google Question Hub      Copyright Free Images कैसे Download करें?

फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं                    Free Top 10 Plagiarism Checker

Website Domain Authority  ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें?

DMCA Kya Hai?                     Free web hosting

ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए          High Quality Content

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए         RSS Feed क्या है?

मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाएं?     Web Hosting Kya Hai?

Leave a Comment