ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए के तरीके?

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए , गूगल से पैसे कैसे कमाए , Mobile से पैसे कैसे कमाए , इस तरह के सवाल internet पर search करना ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए एक आम बात हो गई है. क्योंकि आजकल हर कोई घर बैठे पैसे कमाना चाहता है जो कि internet की दुनिया में संभव भी है. how to make money online? , 

 

 

क्योंकि पहले यह सब मजाक लगता था गूगल से पैसे कैसे कमाए लेकिन बदलते समय के साथ लोग विश्वास करने लगे हैं कि हां online से खूब सारा पैसा कमाया जा सकता है. लेकिन फिर भी लोगों में “एप से पैसे कैसे कमाए, knowledge की कमी के कारण वह घर बैठे पैसे नहीं कमा पाते हैं और उन्हें घर से बाहर दूसरे कार्य के जरिए पैसा कमाना पड़ता है. जिसमें कई परेशानियों का सामना भी करना होता है. इसके बावजूद भी अच्छा पैसा नहीं मिल पाता. आइये जानते है “घर बैठे पैसे कैसे कमाए” …..

 

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए के तरीके?

 

आज दुनिया में लाखों-करोड़ों ऐसे लोग हैं जो घर बैठे ही ढेर सारा पैसा Internet के जरिए बड़ी ही आसानी से कमा लेते हैं. लेकिन उसके लिए आपको इस पर कार्य करना होगा. जिसमें आपकी रूचि के अनुसार कार्य करने पर, जितना आप लोगों की help कर पाओगे इन सब के आधार पर अब बड़ी सरलता से मनचाही money earn कर सकते हैं. केवल आपको अपना हुनर दिखाने की आवश्यकता है जिसमें आप माहिर हो. 

 

Table of Contents

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? (online paise Kaise kamaye)

 

बात Internet की हो या job, business अन्य कार्य की सब में काबिलियत का होना बहुत जरूरी होता है. ठीक ऐसे ही Online पैसे कमाने के लिए भी आपके पास dancing, singing, cooking,  writing, unique talent जो कोई भी काबिलियत है में आप Online बड़ी आसानी से पैसे कमा सकेंगे. मैं पूरे विश्वास से कहता हूं मैं घर में Internet के जरिए पैसे बना सकता हूं तो आप क्यों नहीं. इस लेख के जरिए आप सीखेंगे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए. गरीब पैदा होना कुदरत का खेल है, लेकिन अमीर ना बनना आपकी कमजोरी है.    

 

इंटरनेट क्या है? (Internet kya hai)

 

अगर मैं आज के समय में दूसरी दुनिया की बात करूं तो Internet दूसरी दुनिया है जिसे हम entertainment, job , business , पैसे कमाने के साथ-साथ दुनिया के हर कोने में अपनी काबिलियत प्रदर्शित कर सकते हैं. यह सब Internet के जरिए ही संभव हुआ है. मैं तो Internet को Local से Global बनने का जरिया मानता हूं. और इसी की बदौलत आप मेरे बताए knowledge को ले पा रहे हैं इससे मुझे बहुत खुशी मिल रही है और साथ में पैसा भी.

 

घर बैठे Online पैसे कमाने के लिए जरूरी 

 

अगर सच में आप internet से पैसा कमाना चाहते हैं ऑनलाइन कैरियर बनाना चाहते हैं तो आपको कुछ basic चीजों की आवश्यकता पड़ेगी. आपके पास एक Smartphone, computer या laptop होना बेहद जरूरी है. जिसके जरिए आप अपना कार्य कर सके. Internet की दुनिया में सही और गलत का चुनाव करना आपको आना चाहिए. शुरू में हमें पता नहीं होता पैसे कौन और कैसे देगा कार्य कितने दिन, महीनों तक करना होगा. इसके लिए बहुत धैर्य की आवश्यकता आपको रखनी होगी. 

 

YouTube के बारे में 

 

YouTube एक प्रकार से video content provider platform है, जिसके जरिए हम किसी भी प्रकार की जानकारी video के रूप में देखते हैं. आज के समय में YouTube से पैसे कमाना एक बेहतरीन जरिया बन गया है. अभी आपने सोचा है जो वीडियो हम देखते हैं उससे तो knowledge मिलती है लेकिन बनाने वाले को क्या फायदा होगा. तो उसे अपने video content के बदले पैसे मिलते हैं अगर चाहें तो आप भी इससे अच्छा खासा पैसा बना सकते हैं. 

 

  1. YouTube पर काम करने के लिए आप किसी एक field में  expert होने चाहिए.
  2.  आपको video editing का knowledge भी रखना होगा
  3.  Better Presentation Skill का होना
  4.  Time Management
  5.   Good Strategy for Success

 

इसके कुछ basic जरूरतें होती हैं जैसे Mike, Camera, Stand,  Video Editing Software, Green Screen, आदि. और आप इस प्रकार पूरी study से बनाकर video create करते हैं तो आपके growth के chances काफी बढ़ जाते हैं. 

 

YouTube से पैसा कैसे कमाए

 

YouTube से पैसे कमाने के वैसे तो कई सारे तरीके हैं जिनमें से तीन प्रमुख तरीके इस लेख में आपसे साझा किए हैं.

 

  • AdSense :

 

Google की ही service है AdSense जिससे प्रत्येक YouTube पैसे earn करते हैं. इसका आपको Account create करना होता है.  आप  YouTube video में AdSense से monetize करके पैसे कमा सकते हैं. 

 

  • Affiliate Marketing :

 

YouTube channel के description में affiliate link दे सकते हैं.  यदि कोई visitor उसकी link से खरीदारी करता है तो आपको  Commission मिलेगा. बहुत सारे YouTube पर काफी पैसा इसी से कम आ रहे हैं. 

 

  • Sponsored Video :

 

आपका YouTube channel जितना बड़ा होगा आपको product के उतने ही ज्यादा review offer मिलने के chances होते हैं. जिनसे आप मोटी तगड़ी कमाई कर सकते हैं

 

 ब्लॉगिंग के बारे में

 

Blogging एक प्रकार का writing skill पर depend करता है. बहुत सारे लोगों को लिखने का शौक होता है. जिसके चलते वह ब्लॉगिंग में अपना career बड़ी आसानी से बना लेते हैं. अगर आपको भी किसी field में interest है जैसे-

  1.  Cooking
  2.  Dance, कहानियां
  3.  Technology
  4.  Business
  5.  Relationship

 

इस प्रकार आप अपने interest के field के ऊपर अपना Blog शुरू कर सकते हैं. जिससे आपको blog post लिखना भी आसान लगेगा. जितना ज्यादा knowledge blog post के जरिए लोगों तक पहुंचाएंगे उतने ही ज्यादा आपके visitor’s बढ़ेंगे जिससे आपको पैसा मिलेगा .

 

ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए

 

Blogging आज के समय में एक popular income resource platform है. जिसके जरिए आप बड़े आसानी से लाखों-करोड़ों रुपए कमा सकते हैं. वैसे तो Blogging से पैसे कमाने के कई सारे तरीके internet पर available है लेकिन आपको मैं Top 3 तरीकों के बारे में जानकारी दूंगा.

 

  • Google AdSense :

 

सबसे अच्छा तरीका Blog से पैसे कमाने के लिए Google AdSense है. Internet पर जब कोई post open करते हैं तो उसमें ads show होते हैं ऐसे ही आप भी अपने ब्लॉग में Google AdSense के ads लगाकर पैसे कमा पाएंगे.

 

पहले High Quality Post Publish करें जब visitor’s आने लगे तो Google AdSense apply करें जैसे ही account approve हो. आप  job पर agency के ads लगाने के लिए eligible हो जाते हैं. इस प्रकार आप Google से पैसे कैसे कमाए जान गए हैं.

 

  • Affiliate Marketing : 

 

Affiliate Marketing खूब सारा पैसा कमाया जा सकता है इसमें आप कई सारे E-commerce website से जैसे Amazon, Flipkart और  Domain and Hosting Company से जुड़कर इनके product sell करवा कर income कर सकते हैं. अपने visitor’s के behaviour के अनुसार ही product की link डालें जिससे sell बढ़ेगा आपको profit भी ज्यादा से ज्यादा मिले.

 

  • Service देकर : 

 

आपका Blog, Popular Blog बन जाता है तो आप अपने कोई भी  service visitor’s तक बड़ी आसानी से पहुंचा सकते हैं जिसका की आप service charge लगाकर अच्छा खासा पैसा बना सकते हैं.

 

Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए

 

आज के समय में affiliate marketing से पैसे कमाने का trend चल पड़ा है. यह बहुत बढ़िया पैसे कमाने का जरिया है. यदि आपके पास मेरे बताएं दोनों तरीके YouTube channel और Blog नहीं है तो भी आप Affiliate Marketing करके internet से पैसे कमा सकते हैं.

 

इसके लिए Amazon, Flipkart जैसे site के affiliate program  join करके product sell के link अपने सभी social media  account, groups, WhatsApp, Instagram, email, Facebook आदि के जरिए share करें.

 

जो कोई आपके link से product purchase करेगा तो उसका आपको Commission मिलेगा. 

 

Mobile से पैसे कैसे कमाए?(mobile se paise Kaise kamaye?)

 

यदि आपके पास एक smartphone है और आप भी पैसे कमाने की सोच रहे हैं तो आज के समय में यह संभव है. कई सारे apps आपको  online पैसे कमाने का मौका देते हैं जिनसे आप अच्छी कमाई कर पाएंगे.

 

आप अपने free time में इस प्रकार की apps का उपयोग करके मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं. जिनके की कुछ rules होते हैं आप को follow करना पड़ता है इस प्रकार आप घर बैठे Mobile से पैसे कमा सकते हैं.

 

कुछ popular apps है पैसे कमाने के लिए –

 

  1. Champcase
  2. Google Opinion Rewards
  3. True Balance
  4. Mcent Browser
  5. MintCoins 

 

इन कुछ apps के जरिए आप online mobile से पैसे कमा सकते हैं. ऐसे और भी apps internet पर available है.

 

फोटोग्राफी से पैसे कैसे कमाए? (photography se paise Kaise kamaye?) 

 

अक्सर हम अपने शौक के लिए Photo click करते रहते हैं. अगर इसी को आप interest के रूप में लें तो बढ़िया income source बन सकता है. आप एक बहुत शानदार camera के द्वारा high quality के  photos खींच कर online sell कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं.

 

आपके photo के dollar में पैसे मिलते हैं ऐसी कई website है जैसे Shutterstock, Gettyimages इन पर आप photos को sell करके  online पैसे कमा सकते हैं.

 

 व्हाट्सएप से पैसा कमाए (WhatsApp se Paisa Kaise kamaye?)

 

आज के समय में सभी लोग WhatsApp का इस्तेमाल chatting के रूप में करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है इससे आप पैसे भी कमा सकते हैं.

 

Starting में हो सकता है आप यकीन ना करो लेकिन मैं ऐसे ही जानकारी आपको दे रहा हूं. आप व्हाट्सएप का पैसे कमाने के लिए उपयोग कर सकते हैं. इसके जरिए आप Paid promotions करके affiliate marketing के द्वारा और कई प्रकार के apps को refer करके पैसे बड़ी सरलता से कमाए जा सकते हैं.

 

तो आज से ही WhatsApp का chatting के साथ income के रूप में उपयोग करना शुरू कर दीजिए.

 

फेसबुक से पैसे कमाए (Facebook se paise Kaise kamaye?)

 

यदि आपका Facebook Account Popular है तो आप इससे भी पैसे बना सकते हैं. आप अपने account, pages, group पर  affiliate link को promote कर earning बढ़ा सकते हैं. 

 

Group create कर popular करके उसे sell भी कर सकते हैं. Money Earning कर सकते हैं किसी भी popular product को group पर promote के द्वारा.

 

फ्रीलांसर से पैसे कमाए (Freelancer se paise Kaise kamaye?)

 

Freelancer के जरिए आप घर बैठे online पैसे कमा सकते हैं. इस पर Work करने के लिए freelancer में आपको profile set करना होती है. आपमें जो इसके लिए creativity हैं उसके हिसाब से online jobs को चुने.

 

आपको जो भी कोई product या कुछ काम मिलता है अगर उसे आप पूरा करते हैं तो आपको उसके पैसे मिलते हैं. 

 

इसमें आपको कोई प्रकार की जॉब मिल जाती है जैसे It software, content writing, marketing and sales,  mobile phones and

computing, websites , Design ,  media and architecture ,  online data entry ,  translation and languages , Local jobs and service, Business services , etc. कही तरह के Full time और part time jobs आपको मिलेंगे.  

 

ऑनलाइन टीचिंग करके पैसे कैसे कमाए?

(online teaching se paise Kaise kamaye?)

 

शिक्षकों के लिए सुनहरा अवसर Online पैसे कमाने का, और आप भी  online teaching करके पैसे कमाना चाहते हैं तो यह best तरीका हो सकता है. 

 

अगर आप स्कूल, कॉलेज, या कोचिंग मैं पढ़ा रहे हैं तो जब भी  free time मिले आप online teaching का option को पैसे कमाने का जरिया बना सकते हैं.

 

कई सारी website internet पर available है जो आपको online teaching करवाते हैं. एक बेहतरीन platform के लिए आप Udemy का use कर सकते हैं अपने knowledge को लोगों तक पहुंचाने के लिए. इसमें register करना होगा, यहां अपने course के video,  document upload कर सकते हैं.

 

आप अपने causes की price set करें, जो कोई आपका course खरीदना चाहेगा. वह Udemy के माध्यम से आपको payment करेगा और उसको अपने हिसाब से जब जहां चाहे पड़ सकता है.

 

इसमें Udemy अपना कुछ Commission रखकर आपको आपका payment कर देता है. 

 

 URL shortener से पैसे कमाए

 

URL shortener से आप किसी भी URL को short छोटा कर देते हैं. लेकिन क्या इससे पैसे भी मिलते हैं आपका सोचना सही है.

 

जब हम किसी को कोई link share करते हैं तो उसका URL काफी बड़ा होता है जो बहुत ही घटिया लगता है ऐसे में URL shortener का उपयोग करके उसे छोटा कर दिया जाता है. इसीके लिए  URL shortener का उपयोग करते हैं.

 

आप किसी भी बड़े से बड़े link को shortener website की मदद से छोटा कर सकते हैं. इस link को जब share करते हैं कोई भी link को  open करता है तो उसे ad show होती है उसके बाद ही main website को Access कर सकता है. आपको Ads को देखने के ही पैसे मिलते हैं.

 

 URL shortener व्यवस्था apps के रूप में internet पर आपको अनेकों fact भी मिलेंगे लेकिन कुछ ऐसी भी है जो आपको इसके लिए Pay करती हैं. 

 

Best Popular URL Shortener Website

 

  1. Stdurl.com
  2. Adf.ly
  3. clkim.com
  4. Ouo.io
  5. shorte.st

 

आप हमेशा ऐसे website का use करें जिसमें कम से कम ad show हो ताकि users को परेशानी ना हो.

 

आपको इनमें ads के तो पैसे मिलते हैं लेकिन साथ में refer करने के पैसे भी मिलते हैं. 

 

Online Paid Survey करके पैसे कमाए 

 

इस प्रकार के company अपने task को complete करने के हिसाब से आपको payment करती हैं. इनमें आप इनके instructions को follow करके अच्छा खासा पैसा online कमा सकते हैं जो कि सबसे आसान तरीका है.

 

इस प्रकार की कंपनियां Internet user के behaviour को पता करने के लिए online survey चलाती रहती है और अपने उत्पादों या सेवाओं के बारे में लोगों से संपर्क जोड़ती है.

 

अगर आप किसी अच्छे भरोसेमंद company के साथ register करके पैसा कमाना चाहते हैं. तो ऐसी कई survey companies internet पर आपको यह मौका देती हैं.

 

एक बात का ध्यान रखें किसी भी company से जुड़ने के पहले उसकी  terms and conditions को भली-भांति पड़े व समझे उनके Review check करें और उसी के आधार पर decision लेकर आगे बढ़े. इनमें   fraud होने के चांसेस भी अधिक होते हैं.  

 

ऑनलाइन से हम दिन का कितना पैसा कमा सकते हैं?

 

वैसे इस प्रश्न का एक सटीक जवाब देना काफी मुश्किल लगता है. आप दिन का कितना पैसा कमा पाएंगे यह इस बात पर निर्भर करता है कि कितनी ज्यादा काबिलियत से आप अपने कार्य को कर सकते हैं. जितना ज्यादा आप Internet की दुनिया में अनुभव हासिल करेंगे उतना ही ज्यादा 1 दिन की income होगी.

 

यह भी सच है कि internet से पैसे कमाने के अनेकों तरीके available हैं याद रहे प्रत्येक तरीकों से हर व्यक्ति सफल नहीं हो पाता. इसलिए आपकी रूचि के अनुसार ही online work शुरू करें. जिससे आप कई लोगों की मदद करने के साथ एक बढ़िया सी team बना पाए. 

 

ऑनलाइन पैसा हमें मिलता कैसे है?

 

समय के साथ साथ बहुत सारी चीजें बदलती रहती हैं. आजकल आप online पैसा बड़ी ही आसानी से अपने Bank Account में Receive कर सकते हैं.  

 

अगर आप चाहे तो PayPal या check के जरिए भी इस payment को पा सकते हैं. Depend करता है आपको कौन सा तरीका बेहतर लगता है.  

 

क्या घर बैठे इंटरनेट से पैसे कमा सकते हैं?

 

इस प्रश्न का सीधा सा उत्तर है हां, आप घर बैठे Internet से पैसे कमा सकते हैं व अपना बेहतरीन career भी बना पाएंगे. अगर आप सही दिशा में मेहनत व धैर्य के साथ इस पर कार्य करें तो.

 

अगर आप मेरे बताएं तरीकों में से कुछ एक तरीके भी आज से अपनाने लग जाते हैं तो मेरा यकीन मानिए एक दिन आप भी घर बैठे इंटरनेट से पैसे earn करोगे.

 

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? 

 

मुझे पूरी उम्मीद है आपको हमारी मेहनत Internet से पैसे कैसे कमाए जरूर पसंद आई होगी. ऑनलाइन घर बैठे पैसे कैसे कमाए के बारे में संपूर्ण जानकारी देने का प्रयास किया. संपूर्ण लेख को पढ़ने के बाद आपको किसी दूसरे Blog, ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए , के बारे में search करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.

 

आपका छोटा सा भी doubt हो तो हमें बताएं, इस लेख के बारे में अपनी राय comment में जरूर लिखें जिससे हमें आपके विचारों से कुछ नया सीखने का मौका मिल सके. 

 

अगर आपको इस लेख ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों में से एक भी तरीका पसंद आया हो तो जरूर इस पोस्ट को Social network जैसे LinkedIn, Facebook , Twitter, Instagram और दूसरे social media पर Share करें.

 

“ नॉलेज वही जो काम आए, रिश्ते वही जो निभा पाए ” 

 

Latest Topic :

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?

online paise Kaise kamaye?

फ्री में पैसे कैसे कमाए 2021?

घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?

मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2021?

क्या मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं?

गांव में पैसे कमाने के तरीके

कम समय में ज्यादा पैसे कैसे कमाए 2021?

 internet se kamai kaise kare in hindi 2021?

youtube  whatsapp se paise Kaise kamaye 2021?

 

 

blog website की security कैसे बढ़ाएंKrishna Patel  {author}                  

         https://loreshala.com   

                     सर्वप्रथम Loreshala.com पर आप सभी का स्वागत,

समय के साथ आपने हमें जानने का प्रयास किया बहुत खुशी हुई। आप सभी

की सुविधा के  लिए Loreshala.com वेबसाइट बनाया गया है. हमें पूरी

उम्मीद है आपको internet पर जब भी Loreshala ब्लॉग पर बतायी

जानकारी की आवश्यकता महसूस होगी आप जरूर पधारेंगे .

                                               ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?       ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?       ब्लॉग और ब्लॉगिंग क्या है ? कैसे करें पूरी जानकारी         ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी हिंदी में                       

Google Question Hub     Copyright Free Images कैसे Download करें?

फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं                    Free Top 10 Plagiarism Checker

Website Domain Authority  ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें?

DMCA Kya Hai?                     Free web hosting

ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए          High Quality Content

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए         RSS Feed क्या है?

मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाएं?     Web Hosting Kya Hai?

Leave a Comment