2022 में शीर्ष 10 सबसे अच्छे मशीन लर्निंग स्टार्ट-अप

By Krishna Patel

2022 शीर्ष 10 सबसे अच्छे मशीन लर्निंग स्टार्ट-अप हिंदी में-2022 Top 10 Best Machine Learning Startups In Hindi के विषय में  संपूर्ण जानकारी आप तक सरल भाषा में पहुंचाई जा रही हैं| पिछले लेख में 10 बेहतरीन प्रौद्योगिकियां जो 2022 तक AI/ML के विषय में बताया था | कृत्रिम होशियारी इनोवेशन के क्षेत्र में सबसे आगे रहा है| ML , AI का एक सबसेट है जो कि AI के मुख्य वर्गों में से एक हैं |

एमएलए एक प्रकार से सांख्यिकीय मॉडल है , एमएलए को बुद्धिमान एल्गोरिदम विशेष अनुभव के जरिए प्रोग्रामिंग को सुधारों को स्पष्ट कोड करने की आवश्यकता के बिना अनुभव के आधार पर विकसित करता है| एक प्रकार से भविष्य विश्लेषण के अनुप्रयोग में मशीन लर्निंग काफी सटीक और लंबे समय के लिए उपयोगी साबित हो सकती है|  

 

एक एमएल फ्रेमवर्क या मॉडल बनाने के लिए डाटा साइंस, डाटा इंजीनियरिंग और डेवलपमेंट स्टील के रूपांतरण की जरूरत पड़ती है| जो कि ML की विशेष कठिनाइयों को दर्शाती हैं| एमएल मॉडल तैयार करने के साथ बनाने के लिए अपेक्षित डाटा हासिल करना एक विशेष कार्य हैं जिससे निपटना अत्यंत महत्वपूर्ण भी है| इसे भी पढ़ें – 10 नवीनतम मशीन लर्निंग एल्गोरिदम , एमएल को दुनिया के सामने एमएल नवाचार को क्रियान्वित किया जाना विशेष बाधा के रूप में सामने आ सकती हैं| इन सभी चुनौतियों का समाधान करने के उपरांत ही मशीन लर्निंग स्टार्टअप्स को बेहतर किया जा सकता है ऐसे में- 

शीर्ष 10 सबसे अच्छे मशीन लर्निंग स्टार्ट-अप

2022 शीर्ष 10 सबसे अच्छे मशीन लर्निंग स्टार्ट-अप हिंदी में अभी शुरू हो रहे हैं और कुछ वर्तमान समय में अनेक कंपनियों द्वारा कार्यरत हैं जो मशीन लर्निंग की चुनौतियों का समाधान खोज रहे हैं जिनमें से विशेष विवरण आगे हैं-

 

एआई.रेवेरी (AI.Reverie)

 

एआई.रेवेरी (AI.Reverie) कंप्यूटर दृष्टि प्रगति के  लिए कई प्रकार से डाटा कार्य में सुधार के साथ डाटा लेबलिंग और सूचना डाटा के नवीन युग मशीन अर्निंग इनोवेशन AI  पर कार्य करता है | इसके द्वारा कंप्यूटर विजन एल्गोरिदम को तैयार किया जाता है और इसके अनुप्रयोगों और इसमें विशेष विकास को बढ़ाने के लिए अनेक प्रकार से डाटा संग्रहित कर उसे व्यवस्थित कर दिया जाता है| इसके साथ ही इसे समझाने में मदद करने के लिए संगठन के प्रोत्साहन मंच उपयोगी सिद्ध हुआ है| 

 

एआई.रेवेरी को AI को रिनोवेशन के दौरान  गार्टनर कुल वेंडर नाम दिया गया था | इसे 2022 में शीर्ष 10 सबसे अच्छे मशीन लर्निंग स्टार्ट-अप में से एक चुना गया है | इसे भी उन 10 सबसे अच्छे मशीन लर्निंग स्टार्ट-अप में रखा गया है | 

 

H2O.ai

 

H2O.ai इसे ग्राहकों के दायरे को बढ़ाने, मानव निर्मित चेतना का उपयोग, और लोकतांत्रिक की आवश्यकता के लिए है| इसके अंतर्गत ML सॉफ्टवेयर जो कि H2O AI ड्राइवरलेस प्रोग्राम किए गए हैं | यह संगठनों के H2O ओपन सोर्स AI और ML प्लेटफार्म है|

H2O MLOps द्वारा कई प्रकार से उपकरणों का उपयोग AI पर आधारित एप्लीकेशंस, वित्तीय व्यवस्था, प्रशासन, सुरक्षा, चिकित्सा सेवाएं, संचार प्रसारण, खुदरा, मूल्य, डिजिटल मार्केटिंग, दवाएं, खाद्यान्न आदि के लिए उपयोग लिया जाता है|

 H2O.ai अपने कार्य को बढ़ाते हुए डाटा साइंस प्लेटफार्म इंजीनियरिंग KNIME कि साझेदारी करके KNIME सर्वर AutoML ड्राइवरलेस एआई को महत्त्व दिया है| जो किसी डाटा ऑर्गेनाइजेशन, एडवांसमेंट और एक्सेस के साथ पूरे लाइफ साइकिल में बोर्ड करता है| 

 

बिगएमएल (BigML)

 

बिगएमएल महत्वपूर्ण चीजों के लिए उपयोगी है जिनमें डाटा मॉडल को बनाने, डाटा का मॉडल तैयार करने के साथ मजबूत रुप से रोबोटिक सूचना संचालित कर उन्हें विकल्प के तौर पर बनाने की एक व्यापक निरीक्षण मशीन लर्निंग प्लेटफॉर्म प्रदाता के रूप में कार्य करता है | 

इसके द्वारा कई प्रकार के कार्यों कंपनी के स्केलेबल मशीन लर्निंग प्लेटफॉर्म वर्गीकरण, समय, प्रोग्रामेबल, प्रतिगमन, श्रृंखला पूर्वानुमान, विशेष विसंगतियों का पता लगाना के साथ, क्लस्टर विश्लेषण करना, और साथ में  एसोसिएशन की खोज करना, इसके साथ ही विषय संबंधित मॉडलिंग कार्यों को स्वचालित भी किया जाता है | 

बिगएमएल पसंदीदा साझेदार प्रोग्राम, निष्पादन परियोजनाओं को नियंत्रित करने वाले, बेचने वाले, इसके सहयोगियों, और संदर्भ सहयोगियों का समर्थन किया जाता है| बिगएमएल प्लेटफार्म पर खुदरा एप्लीकेशन को Accomplice A1 Digital ने बढ़ावा दिया है जो खुदरा विक्रेताओं के द्वारा सौदेबाजी में होने वाले आशंका में सहायक सिद्ध हुआ है| इसे समझने के लिए कोई आइटम जो प्रचार आंदोलन के विभिन्न उत्पादों को कम ब्याज के संकेत से समझना आसान होता है| 

 

बिगएमएल (BigML) प्लेटफार्म को 10 मशीन लर्निंग स्टार्ट-अप में रखा गया है जो कि महत्वपूर्ण है| 

 

एनोडॉट (Anodot)

 

एनोडॉट के द्वारा बिजनेस मैट्रिक्स की निगरानी करना, कई सारी महत्वपूर्ण असामान्यताओं का पता लगाना, बिजनेस परफॉर्मेंस को निर्धारित करना, इस तरह से महत्वपूर्ण उपयोगी कार्य डीप 360 स्वतंत्र बिजनेस मॉनिटरिंग स्टेज एआई (AI) इसमें सहायता के उपयोग के द्वारा संभव हो पाया है | 

एनोडॉट के एल्गोरिदम में व्यवसायिक मैट्रिक्स की एक अनोखी समझ देखी गई है जो निरंतर अलार्म सूचित करती रहती हैं | जिससे ग्राहकों को घटनास्थल में खर्च को 80% तक कम करने में सहायता मिलती हैं | जो कि इस क्षेत्र के लिए सराहनीय है| एनोडॉट को अनियमितता संबंध और अनियमितता स्कोर जैसे कई सारे क्षेत्रों में नवपरिवर्तन एवं एल्गोरिदम के लिए अनुज्ञप्ति स्वीकार किया जा चुका है |  

 

आठ गुना एआई

 

आठ गुना एआई एक इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म है | जो कि मानव संपत्ति बोर्ड फ्रेमवर्क को महत्व देना,  विभिन्न क्षमता प्राप्त करना, विकास के अनुभव, विविधता, इन सबके लिए एआई मजबूत, नव परिवर्तन का उपयोग करने का कार्य करता है | आठ गुना एआई विभिन्न प्रकार की प्रतिस्पर्धी क्षमताओं, सरलता से समन्वय करने के लिए एआई एवं एमएलए का उपयोग किया जाता है जोकि महत्वपूर्ण होती हैं| 

इसके द्वारा श्रमिक विविधता, पूर्वाग्रह को कम करके विकसित किया जाता है| आठ गुना एआई अमेरिकी डॉलर वित्त व्यवस्था में सुधार के साथ विकास करते ही जा रही है इसके आने वाले स्टार्टअप का मूल्य 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर से भी अधिक पहुंच चुका है| अतः इसे 10 मशीन लर्निंग स्टार्ट-अप के रूप में प्रस्तुत किया गया है| 

 

धूमकेतु.एमएल (Comet.ML)

 

धूमकेतु.एमएल सबसे अच्छा विश्वसनीय मॉडल तैयार करने के लिए क्लाउड सुविधा युक्त मशीन लर्निंग प्लेटफॉर्म प्रदान करता है | इसके द्वारा डाटा वैज्ञानिक को और साथ में एआई की टीमों को कोड परिवर्तन, डाटा सेट का संपूर्ण, प्रयोग, उत्पादन मॉडल, इतिहास को नजर रखना जैसे कार्य करने में मददगार साबित हुआ है| 

Comet.ML को 2017 में लांच किया गया था जिसने अप्रैल 2020 में जो विकास किया और जितने मिलियन डॉलर को बढ़ाते हुए एडवेंचर फाइनेंसिंग में 6.8 मिलीयन अमेरिकी  डॉलर  की वृद्धि की गई है|  यह बढ़ोतरी बहुत महत्वपूर्ण है| 

 

स्टॉर्मफोर्ज (StormForge)

 

स्टॉर्मफोर्ज (StormForge) को हम मशीन लर्निंग आधारित, एक प्रकार से क्लाउड नेटिव एप्लीकेशन की टेस्टिंग और निष्पादन की सुव्यवस्थित प्रोग्रामिंग प्रदान करने वाली प्रदाता प्रक्रिया है| जिसके द्वारा कुबेरनेट्स में एप्लीकेशन प्रदर्शन को अपग्रेड करने में सहयोगी माना जाता है | आपको बता दे स्टॉर्मफोर्ज कार्बन रिले के नाम से स्थापित किया गया था | इसके साथ ही Red Sky Ops Tool को बढ़ावा मिला | 

DevOps समूह Kubemetes में एप्लीकेशन कॉन्फ़िगरेशन के वृहद वर्गीकरण से निपटारे के लिए इसका ज्यादातर उपयोग किया जाता है| जिससे उन्हें उन्नत निष्पादन के लिए ट्यून क्या जाता है फिर चाहे वह आईटी के क्षेत्र में कार्य चल रहा हो | कंपनी ने जर्मन संगठन स्टॉर्मफोर्गर और उसके परीक्षण-ए-ए-प्लेटफॉर्म नव परिवर्तन का अधिग्रहण किया है |

जिसे संगठन द्वारा StormForge के रूप में फिर से स्थापित किया है| रोडस्टर ब्रांड नेम है और इसके साथ ही संबंधित आइटम का नाम परिवर्तित करके स्टॉर्मफोर्ज प्लेटफॉर्म रख दिया है|

जो कि DevOps तथा IT वैज्ञानिक विशेषज्ञों के लिए एक दीर्घावधि ढांचा बन गया है | किसके द्वारा लगातार पात्रों अनुप्रयोगों का परीक्षण, आकार देना, उन्नत, छोड़ना जैसा कार्य करता है | 

 

OctoML

 

OctoML एक प्रकार से Octomizer संगठनों विभिन्न व्यवसाय के लिए CPU  तथा GPU हार्डवेयर के माध्यम से मजबूत शिक्षण मंडल को तेजी के साथ उत्पादन क्षमता सरल करता है| इसमें आपको बता दें कि किनारे और क्लाउड शामिल होते हैं| आपको जानना चाहिए कि OctoML की स्थापना किसने की तो जिस संगठन ने Apache TVM मशीन का विकास किया उन्होंने इसकी स्थापना की थी| 

 

दाताइकु (Dataiku)

 

Dataiku ( DSS-डाटा साइंस स्टूडियो ) डेटाइकू का उद्देश्य प्लेटफॉर्म डाटा साइंस स्टूडियो के साथ डाटा संचालित करने वाले व्यवसायियों के अंदर, ML तथा AI के प्रयोगों को विस्तृत रूप से उपयोग करना है|  इनका उपयोग डेटा के विश्लेषकों तथा डाटा साइंस वैज्ञानिकों के माध्यम से AI डाटा विज्ञान और डेटा विश्लेषण के प्रमुख कार्यों के विशेष दायरों के लिए संपन्न किया है| 

 

डेटाइकू द्वारा सीरीज की फंडिंग के दौरान 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर संग्रहित किए गए ,जिसके चलते इसका पूरा वित्त व्यवस्था 247 मिलियन अमेरिकी डॉलर हो चुका है| डेटाइकू के पार्टनर इकोसिस्टम में जांच विशेषज्ञ प्रशासन सहयोगी इस तरह से कई सारे सहयोगी शामिल हैं | इसे हमने 10 मशीन लर्निंग स्टार्ट-अप में रखा है |

 

डॉटडाटा (dotData)

 

डॉटडाटा के अनुसार डॉटडाटा एंटरप्राइज एआईओ और डाटा साइंस प्लेटफॉर्म पिछले कई दिनों और महीनों से घटते जा रहे AI और बिजनेस इनसाइट में सुधार परियोजनाओं के लिए ही डिजाइन किया गया है| यह आगे चलकर डाटा साइंस प्रोसेस में इतनी सरलता ला देगा कि जिसे सामान्यतः कोई भी डाटा वैज्ञानिक को , उनके द्वारा लाभ पा सकता है|

 

डॉटडाटा ऑटो एम एल 2.0 इंजन पर आश्रित होता है| जिसके द्वारा AI एवं डाटा साइंस कार्यों का पूर्ण मशीनीकरण का काम करता है| संगठन डाटा स्ट्रीम जुलाई में बना जोकि कंटेनरीकृत एआई/एमएल मॉडल पर कार्यरत है जिसके द्वारा प्रस्तुतीकरण क्षमताओं को मजबूत बनाया जा सकता है| 

 

इस प्रकार 2022 में शीर्ष 10 सबसे अच्छे मशीन लर्निंग स्टार्ट-अप के विषय में जाना| आगे भी ऐसे ही तकनीकी शिक्षण के लिए हमारे Loreshala.com  ब्लॉग पर आपका स्वागत के साथ सुझाव सर्वोपरि रहेगा जो कि कमेंट में आप बता सकते हैं| 

शेयर करने का माध्यम – फेसबुक , लिंकडइन

 

 ये भी पढ़ें-

10 बेहतरीन प्रौद्योगिकियां जो 2022 तक AI/ML को पीछे छोड़ देंगी
10-बेहतरीन-प्रौद्योगिकिया
elon musk biography hindi
elon musk biography hindi
information technology kya hai
information technology kya hai
bharat sanchar nigam limited hindi
bharat sanchar nigam limited hindi
suzuki vitara brezza in hindi
suzuki vitara brezza in hindi
indore kya hai hindi
indore kya hai hindi
dream11 kya hai hindi
dream11 kya hai hindi
nasa kya hai hindi
nasa kya hai hindi
robot kya hai hindi
robot kya hai hindi
garena free fire game kya hai
garena free fire game kya hai
इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए ?
इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए ?
google amp क्या है
google amp क्या है
E-Commerce Website कैसे बनाये?
E-Commerce Website कैसे बनाये?
facebook paise kaise kamaye e1624214426890
facebook paise kaise kamaye-फेसबुक से पैसे कैसे कमाए
मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाएं
मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाएं

Leave a Comment