Indore Kya Hai Hindi – इंदौर क्या है पूरी जानकारी हिंदी में

By Krishna Patel 

इंदौर क्या है (Indore Kya Hai Hindi)-के बारे में सभी जानकारी पाने के लिए आप सही जगह पधारे हैं आपका स्वागत है मैं लेखक कृष्ण पटेल आज आपको इंदौर क्या है इंदौर का इतिहास और इंदौर में कितने जिले हैं यहां तक कि इंदौर किस राज्य में है की सभी सूचनाएं लाया हूं |

 

अक्सर बाहरी लोग जानना चाहते हैं कि इंदौर में क्या प्रसिद्ध है , इंदौर का राजा कौन था, इटली के सारे अंशु जी बात है आज आपको पता चलने वाले हैं |

 

क्योंकि यह बहुत मेहनत से बनाया गया इंटरेस्टिंग आर्टिकल आप को पसंद आएगा इसलिए इसे ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ें इसमें आप इंदौर क्या है के विषय में जानेंगे क्योंकि मध्य प्रदेश राज्य में स्थित हैं तो आइए जानते हैं इंदौर क्या है

 

इंदौर क्या है (Indore Kya Hai Hindi)

 

इंदौर प्रगतिशील सुंदर व तकनीकी खूबियों से परिपूर्ण आधुनिकता को अपनाने वाला एक सुंदर नगर है जिसे इंदौर कहा जाता है | 

इंदौर में अनेकों प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल और इंडस्ट्रियल एरिया के साथ में अत्याधुनिक तकनीकी व शिक्षा संबंधी सभी सुविधाएं व्यवस्थित रूप से उपलब्ध है |

 

इंदौर मध्य प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र में स्थित हैं जो मालवा प्रांत से संबंध रखते हैं यहां के पूर्वज साहूकार और जमीदार होने के साथ भूमि के स्वामी भी थे इंदौर ने औद्योगिक क्षेत्र में अपना एक अलग स्थान बनाया है | 

 

इंदौर का इतिहास

 

इंदौर का इतिहास बड़ा ही दुर्लभ है यहां मुगलों, मराठों और अंग्रेजों के मध्य संघर्ष की गाथाएं हैं | अपना राजस्व स्थापित करने में कई सारी लड़ाइयां हुई | इंदौर भारत के मध्य प्रदेश राज्य के मालवा प्रांत में स्थित है | वैसे कहा जाता है कि राव नंदलाल चौधरी ने इंदौर शहर की स्थापना का शुभारंभ किया | 

 

इंदौर शहर के पूर्वज जमीदार हुआ करते हैं | यहां राजस्वी ठाट बाट जीवन बिताया है | इंदौर वाणिज्य क्षेत्र का केंद्र भी है | 

 

इंदौर के इतिहास में महाराजा मल्हार राव होलकर, होलकर राजवंश के संस्थापक के साथ कुशल राजनीतिक योद्धा भी थे | 

जनसंख्या की दृष्टि से मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा शहर इंदौर है | 

 

1803 में अंग्रेजों के विरुद्ध सभी इंदौरी  होलकर समुदाय ने लड़ाई लड़ी | लड़ाई करते हुए उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था| इसके बाद अंग्रेजों ने सही तरह से उनके अधिकारों का हनन किया | 

 

हाल ही में “स्मार्ट सिटी मिशन” प्रोजेक्ट के आधार पर अन्य शहरों के साथ इंदौर शहर को भी शामिल किया गया जिसे स्मार्ट सिटी बनाने पर पूरा जोर दिया जाएगा | इंदौर को स्वच्छ सर्वेक्षण में भी स्थान प्राप्त है और यहां सबसे स्वच्छ शहर की गिनती में अपना स्थान प्राप्त किया |

 

इंदौर शहर का नाम  इंद्रपुर से लिया गया है | यात्रा के दौरान इंद्रेश्वर मंदिर की स्थापना की   जिसे सुरक्षित क्षेत्र माना गया | 

 

  

इंदौर में कितने जिले हैं 

इंदौर में जिले की बात करें तो यहां  इंदौर संभाग में 8 जिलों का जिक्र मिलता है-

अलीराजपुर 

बुरहानपुर

बड़वानी

इंदौर

धार

खंडवा

खरगोन 

झाबुआ

 

इंदौर किस राज्य में है 

 

इंदौर भारत के मध्य प्रदेश राज्य के मालवा प्रांत में स्थित है | इसे मध्य भारत भी कहा जाता है 

 

इंदौर की राजधानी क्या है

 

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इंदौर की कोई राजधानी है ही नहीं |  यह एक मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा शहर है जिसे इंदौर के नाम से जाना जाता है |  हां इसमें इंदौर जिला मुख्यालय और साथ ही इंदौर संभाग का मुख्यालय स्थित है | 

मध्य प्रदेश वाणिज्यिक राजधानी के रूप में इंदौर की एक अलग पहचान है जो कि मध्य प्रदेश में स्थित है |

 

इंदौर में क्या प्रसिद्ध है

 

यहां इंदौर शहर में आपको ऐतिहासिक पर्यटन स्थल मैं घूमने का मजा ही अलग है |  तो आइए देखते हैं कौन कौन से दर्शनीय स्थल इंदौर में उपस्थित हैं-

इंदौर पर्यटन स्थल – लाल बाग पैलेस

इंदौर प्रसिद्ध जगह – राजवाड़ा

इंदौर धार्मिक स्थल – कांच मंदिर

इंदौर प्रसिद्ध मंदिर – बड़ा गणपति

इंदौर दर्शनीय स्थल – अन्नपूर्णा मंदिर

इंदौर आकर्षक स्थल – छप्पन दुकान

इंदौर धार्मिक स्थान – खजराना मंदिर

इंदौर घूमने वाली जगह – सर्राफा बाजार

इंदौर घूमने जगह – रालामंडल वन्यजीव अभयारण्य

इंदौर मशहूर पर्यटन स्थल – पातालपानी झरना

इंदौर में देखने लायक जगह – बिजासन टेकरी

इंदौर टूरिज्म घूमने लायक वॉटरफॉल – मोहाडी जलप्रपात

इंदौर शानदार दर्शनीय स्थल – मेघदूत गार्डन

इंदौर पर्यटन स्थल – तिंचा जलप्रपात

इंदौर आकर्षण स्थल – हनुवंतिया

इंदौर प्रमुख दर्शनीय स्थल – गिदिया खोह झरना

इंदौर तीर्थ स्थल  – गोम्मट गिरि 

इंदौर प्रमुख पर्यटन स्थान – नेहरू पार्क

इंदौर देखने लायक संग्रहालय है  – कान्हा संग्रहालय

 

इंदौर में क्या है

 

औद्योगिक विकास है, प्रसिद्ध स्थल है, दार्शनिक और ऐतिहासिक धरोहर विद्यमान है, अत्याधुनिक तकनीकी और उनका विकास स्थान है , कई सारी कहानियों और  किस्सों का संरक्षण है, विशाल क्षेत्रफल देखना है और स्मरण करने लायक है |

Robot Kya Hai

Nasa Kya Hai 

Garena Free Fire Game 

इंदौर क्या होता है 

इंद्रपुर की स्थापना के बाद कई वर्ष बीत गए उसके बाद इसे “मल्हार राव होलकर” को राज संभालने और इसकी रक्षा करने के लिए सौंप दिया गया था तभी से इसको “इंदूर” के नाम से जाना ज्यादा था |  उसके पश्चात वर्तमान में इंदौर नाम पड़ा जो कि काफी मशहूर हैं और यह ब्रिटिश शासनकाल के दौरान परिवर्तित हुआ |

 

इस प्रकार इंदौर क्या है इंदौर का इतिहास के साथ इंदौर में कितने जिले हैं कोई है किस राज्य में स्थित हैं की संपूर्ण जानकारी आप तक आसान शब्दों में हमने पहुंचाई है |

 

 लेख पसंद आया हो तो इसे फेसबुक, लिंकडइन, इंस्टाग्राम पर शेयर करें

आर्टिकल का नाम –

Indore Kya Hai Hindi | इंदौर क्या है पूरी जानकारी | What is Indore in Hindi

 

कोई सवाल –

Comment……….?

ये भी पढ़ें-

10 बेहतरीन प्रौद्योगिकियां जो 2022 तक AI/ML को पीछे छोड़ देंगी
10-बेहतरीन-प्रौद्योगिकिया
elon musk biography hindi
elon musk biography hindi
information technology kya hai
information technology kya hai
शीर्ष 10 नवीनतम मशीन लर्निंग एल्गोरिदम 2022 हिंदी में
शीर्ष 10 नवीनतम मशीन लर्निंग एल्गोरिदम 2022 हिंदी में
suzuki vitara brezza in hindi
suzuki vitara brezza in hindi
indore kya hai hindi
indore kya hai hindi
dream11 kya hai hindi
dream11 kya hai hindi
nasa kya hai hindi
nasa kya hai hindi
bharat sanchar nigam limited hindi
bharat sanchar nigam limited hindi
garena free fire game kya hai
garena free fire game kya hai
इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए ?
इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए ?
robot kya hai hindi
robot kya hai hindi
E-Commerce Website कैसे बनाये?
E-Commerce Website कैसे बनाये?
facebook paise kaise kamaye e1624214426890
facebook paise kaise kamaye-फेसबुक से पैसे कैसे कमाए
मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाएं
मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाएं

Leave a Comment