Blog Ko Google Webmaster Me Submit Kaise Kare | Best Tips 2021

By Krishna Patel

बहुत सर्च कर लिया की Blog Ko Google Webmaster me Submit Kaise Kareअगर आप भी एक नया ब्लॉग बनाने की सोच रहे हैं या आपने अपनी वेबसाइट बना ली है लेकिन जब आप किसी भी ब्राउज़र में अपना यूआरएल टाइप करके इंटर करते हैं तो आपको अपनी वेबसाइट कहीं पर भी नजर नहीं आती ऐसी घटना नए ब्लॉगर के साथ अक्सर होती रहती हैं.

 

 जब भी आप ब्लॉग/वेबसाइट बना लेते हैं तो उसे गूगल में सबमिट करना होता है ऐसा करने पर गूगल के बोर्ड्स आपकी वेबसाइट/ब्लॉग को चेक करते हैं. उसके बाद गूगल सर्च रिजल्ट्स में दिखाया जाता है. यह बहुत ही आसान प्रक्रिया है लेकिन इसे समझना नए वेबसाइट मालिक के लिए आवश्यक हैं.

 

आज की शानदार पोस्ट में हम सीखेंगे गूगल सर्च इंजन में अपने ब्लॉग को किन आसान तरीकों के द्वारा सबमिट करते हैं. Google search engine के माध्यम से विजिटर आपकी ब्लॉग/ वेबसाइट को विजिट करते हैं. इसलिए Google search engine आपके ब्लॉग ट्राफिक बढ़ाने में अहम भूमिका निभाता है.

 

प्रोफेशनल ब्लॉग बनाया, गुड कांटेक्ट लिखा लेकिन ऑर्गेनिक ट्राफिक जीरो है इसका मतलब आपने Google Webmaster Tools in Hindi के विषय में जाना ही नहीं. तो चलिए Google search engine को जानकारी देते हैं की आपकी वेबसाइट में किस प्रकार की सामग्री उपलब्ध हैं.

 

Blog ko Google Webmaster me submit kaise kare – ब्लॉग को गूगल वेबमास्टर में सबमिट करना सीखें पर इस महत्वपूर्ण लेख के सभी बिंदुओं को फॉलो करते जाएं. जिससे आपका ब्लॉग भी गूगल सर्च  रिजल्ट में आसानी से आ जाए. 

 

Blog Ko Google Webmaster me Submit Kaise Kare – ब्लॉग को गूगल वेबमास्टर में जोड़ना  सीखें

 

Google search engine एक विशाल सर्च इंजन माना जाता है. एक वेबसाइट मालिक को Google search engine में अपनी वेबसाइट को Show करने के लिए Google Webmaster Tools in Hindi 2021 में सबमिट करना होता है. अतः Google webmaster tool किसी भी वेबसाइट को गूगल में सर्च करने के लिए बनाया गया टूल है. 

 

आप बड़ी आसानी से मेरे बताएं तरीकों को फॉलो करके अपने किसी भी प्रोफेशनल Blog/वेबसाइट को गूगल search result में ला सकते हैं. 

Google Webmaster Tools In Hindi Full Details – Google Search Console Tools In Hindi 

 

सर्वप्रथम आपके पास G-mail Account होना चाहिए जिससे आप blog ko google search console me add कर सके, 

 

सबसे पहले किसी भी ब्राउज़र में Google search console लिखकर enter करें, सबसे पहले लिंक पर क्लिक करें फिर start now पर क्लिक करने से आप google webmaster tools के page पर पहुंच जाएंगे, यहां आपको property select करने के 2 options Domain और URL PREFIX  दिखाई देंगे. जो आपको आपकी ब्लॉग/ वेबसाइट Google search console में submit करने की अनुमति देते हैं. 

 

  • आगे नए ब्लॉगर ध्यान दें आपको इन दोनों ऑप्शन समय से पहले (Domain) वाले option में अपना कस्टम डोमेन example.com के फॉर्मेट में ऐड करना है. इसमें आपको किसी प्रकार से www या http या https अपने मन से नहीं लिखना है

 

 सही तरीका – xyz.com    

 गलत तरीका – www.xyz.com

 

इस वेबसाइट का उदाहरण समझाने के लिए

सही तरीका –  loreshala.com

गलत तरीका – www.loreshala.com

 

Note :  यह ऑप्शन आपकी वेबसाइट के कस्टम डोमेन को अपने आप www/https/http के फॉर्मेट में जनरेट कर देता है.

 

  • इतना करने के बाद नीचे दिए continue पर क्लिक करके आगे बढ़े.

 

  • इस प्रकार आप अपनी वेबसाइट/ ब्लॉग को verified करा सकते हैं. 

 

  • अब आपको Ownership Verification करना होगा

 

  • इसके लिए आपको google search console >> dashboard में जाकर settings पर क्लिक करें

 

  • यहां आपको कुछ ऑप्शन से दिखाई देंगे जिनमें से Ownership verification पर क्लिक करें.
  • यहां आपको google verification code दिया  जाएगा. जो आपके ब्लॉग के लिए ownership verification के लिए दिया जाता है.

 

  • फिर आपको copy बटन पर क्लिक करके से कॉपी करना है.   

 

  • अभी हम नीचे दिए verify पर क्लिक करके इसे वेरीफाई नहीं कर सकते हैं इस कॉपी code को हमें DNS के माध्यम से verify करना होगा.

 

  • इसके लिए जिस भी डोमेन प्रोवाइडर कंपनी से डोमेन खरीदा था उसे login करें.

 

  •  मैंने  एक डोमेन Godaddy से खरीदा था  इसलिए आपको Godaddy की प्रोसेस बता रहा हूं.

 

  • Godaddy Account को login करें.

 

  • जहां Domain Name पर क्लिक करें.

 

  • इसके बाद राइट हैंड साइड DNS पर माउस कर्सर ले जाकर क्लिक करें.

 

  • DNS Management का पेज ओपन होगा जिसमें DNS के Records मिलेंगे यहां आपको google search console से कॉपी किया हुआ कोड पेस्ट करना है. 

 

  • नीचे दिखाई दे ADD बटन पर क्लिक करें.

 

  •  फिर आपको Type select के विभिन्न टाइप में से TXT को चुनना है है.

 

  • अब आगे दिखाई दे रहे हैं 
  • Host  के ऑप्शंस में @ लिखना है 
  • TXT Value के ऑप्शन में google search console से कॉपी किए हुए code को पेस्ट करना है.
  • TTL  वाले ऑप्शन को डिफॉल्ट रहने दें.
  •  अब अंत में seve पर क्लिक करें.

 

  • अब आपको फिर से Google Search Console  वाली टेप जो पहले से ओपन थी पर जाकर Verify  बटन पर क्लिक करना है.

 

इस प्रकार सभी स्टेप्स को फॉलो करके अपने ब्लॉग को Google Search Console में बड़ी आसानी से Verify करा सकते हैं. वेरीफाई होने में 1 घंटे तक का समय लगने से परेशान ना हो ऐसा कभी-कभी होता है.

 

यदि आपको इसके बावजूद भी किसी प्रकार की समस्या आती हो तो नीचे कमेंट में हमसे पूछ सकते हैं पूरी कोशिश करेंगे आप तक सही जानकारी समय से प्राप्त हो. 

 

Google Search Console kyu Use Kare webmaster tools in hindi 2021

 

आपको यह जानना अति आवश्यक होगा कि webmaster tools in hindi 2021 गूगल सर्च कंसोल का उपयोग क्यों किया जाता है. और यह आपको किस तरह से फायदा पहुंचाता है.

  • इसकी मदद से आप अपने वेबसाइट के गूगल सर्च परफॉर्मेंस देख सकते हैं.
  •  यह आपकी ब्लॉग/ वेबसाइट को index करने में सहायता करता है.
  • Google bots बड़ी सरलता से आपके ब्लॉग crawl करें
  •  वेबसाइट में किसी प्रकार के spam को देखना 

 

ऐसे कई सारे फायदे आपको वेबमास्टर टूल्स के मिलेंगे.नथिया जितना जल्दी हो  अपनी वेबसाइट को google search console में ऐड करें.

Google Webmaster Tools Kya Hai का सार 

मुझे आशा है Blog Ko Google Webmaster me Submit Kaise Kare – ब्लॉग को गूगल वेबमास्टर में सबमिट करना सीखें के विषय में संपूर्ण जानकारी आपको webmaster tools in hindi 2021 के माध्यम से मिल गई हैं. google webmaster tools kya hai ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल में कैसे ऐड करें? या यूं कहें कि ब्लॉग को गूगल में कैसे जोड़ें? वाला नया नॉलेज आपने अभी लिया है.

 

अन्य पोस्ट में महत्वपूर्ण जानकारियां हैं जो आपके  फायदे की हो को जरूर पढ़ें.

< Happy Comments और नवीन सुझाव के लिए कमेंट बॉक्स का उपयोग करें > 

“ इसे अपने सभी दोस्तों, रिश्तेदारों को सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले ” 

 

      blog website की security कैसे बढ़ाएंKrishna Patel  {author}                  

         https://loreshala.com   

                     सर्वप्रथम Loreshala.com पर आप सभी का स्वागत,

समय के साथ आपने हमें जानने का प्रयास किया बहुत खुशी हुई। आप सभी

की सुविधा के  लिए Loreshala.com वेबसाइट बनाया गया है. हमें पूरी

उम्मीद है आपको internet पर जब भी Loreshala ब्लॉग पर बतायी

जानकारी की आवश्यकता महसूस होगी आप जरूर पधारेंगे .

                                               blog ko google webmaster me submit kaise kare       blog ko google webmaster me submit kaise kare       blog ko google webmaster me submit kaise kare        blog ko google webmaster me submit kaise kare                       

 

Google Question Hub            Copyright Free Images कैसे Download करें?

फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं                    Free Top 10 Plagiarism Checker

Website Domain Authority  ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें?

DMCA Kya Hai?                     Free web hosting

ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए          High Quality Content

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए         RSS Feed क्या है?

मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाएं?     Web Hosting Kya Hai?

Leave a Comment