सर्च इंजन क्या है प्रकार,काम | Search Engine Kya Hai | Types In Hindi

By Krishna

Search Engine Kya Hai In Hindiइंटरनेट की दुनिया में Search Engine(सर्च इंजन) एक आम बात हो गया है हमें कुछ भी जानकारी चाहिए तो आप उसे Search Engine पर जाकर ही सर्च करते हैं दिन में आप भी कई सारी जानकारियां इसी तरह खोजते होंगे|

Search Engine Kya Hai (सर्च इंजन क्या है?, सर्च इंजन के प्रकार, सर्च इंजन कैसे काम करता है) इंफॉर्मेशन आपको जरूर पता होना चाहिए|

अनोखे और नए इस लेख में आज आपको सारी जानकारी Search Engine (सर्च इंजन) से संबंधित मिलने वाली है जिसकी खुशी आपको पूरा पढ़ने के बाद ही महसूस होगी क्योंकि आप Search Engine का उपयोग काफी करते हैं हालांकि उसकी इंफॉर्मेशन भी मिलने वाली है- 

सोचते होंगे कि खुद का सर्च इंजन (Search Engine) कैसे बनाया जाए तो जानकारी आपको हमारे द्वारा पूरी मिलेगी आखरी तक पढ़े पसंद जरूर आएगी आइए जाने Search Engine Kya Hai (सर्च इंजन क्या है)- 


search engine hindi

Table of Contents

सर्च इंजन क्या है?(Search Engine Kya Hai)– What Is Search Engine In Hindi 

Search Engine एक प्रोग्राम सॉफ्टवेयर है, इसके द्वारा (WWW- World Wide Web) इंटरनेट पर ऑनलाइन इंफॉर्मेशन को खोजा जाता है जैसा विजिटर्स चाहते हैं वैसे इंफॉर्मेशन उन्हें आसानी से मिल जाती है सर्च इंजन के द्वारा|

  • सर्च इंजन सटीक और सही जानकारी यूजर्स को देता है
  • सर्च रिजल्ट पेज पर यूजर क्वेश्चंस से संबंधित जानकारी Search Engine द्वारा show होती है
  • किसी भी जानकारी को सर्च रिजल्ट पेज पर लाने के लिए Keyword की हेल्प लेनी पड़ती है
  • Google, Yahoo, Bing, Yandex आदि- सर्च इंजन के उदाहरण है

इस प्रकार आप Most पॉपुलर इंफॉर्मेशन अपने सवाल के अनुसार keyword सर्च करके Search Engine से प्राप्त कर सकते हैं| जिस पेज पर यह इंफॉर्मेशन आपको show होती है उसे (search engine result page) सर्च इंजन रिजल्ट पेज के नाम से जानते हैं| आगे पूरा पढ़ें: 


Article Read :
सोलर एनर्जी क्या है
फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं पैसे कमाएं
10 नवीनतम मशीन लर्निंग एल्गोरिदम
Blog Post Google Me Rank Kaise Kare

Top Most Popular Search Engine Name List In Hindi

ज्यादातर उपयोग किए जाने वाले सर्च इंजन के बारे में ही इस लेख में बताएंगे, जानते हैं 5 ऐसे सर्च इंजन जो सबसे ज्यादा use किए जाते हैं-

 

  • Google (गूगल सर्च इंजन)

Google दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन प्रोग्राम है, गूगल को 1996 में लैरी पेज और सर्जी ब्रिन दोनों ने साथ मिलकर बनाया था| ऑनलाइन इंटरनेट उपयोगिता के आधार पर 70% से 80% लोग इसका इस्तेमाल करते हैं| 

गूगल ने अपना 93% हिस्सा Search Engine Market Share में बनाए रखा है| अभी तक Google Search Engine को टक्कर  (Competition) में कोई नहीं| गूगल ने user पर अपनी विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए अथक प्रयास और नीत प्रतिदिन New Update लाते रहता है|

 

  • Yahoo (याहू सर्च इंजन)

Yahoo पापुलर Search Engine है जिसे गूगल की तरह लोग use करते हैं| 7 % लोगों में इसकी लोकप्रियता बनी हुई है|

1994 में Yahoo को Jerry Yang & Devid Filo दोनों के साथ और सहयोग से बनाया था| आपको बता दें Bing के साथ Yahoo ने 2011 में साझेदारी स्वीकृत कर ली थी|

Yahoo सर्च इंजन की शुरुआत गूगल से भी पुरानी है लेकिन इसकी विश्वसनीयता लोगों में गूगल और बिंग के मुकाबले काफी कम है| 

गूगल और बिंग की तुलना में याहू सर्च इंजन सौ परसेंट रिजल्ट जल्दी शो नहीं कर पाता| 

  • Bing (बिंग सर्च इंजन)

Bing गूगल की तुलना में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन कहा जाता है| ऑनलाइन इंटरनेट की दुनिया में 20-25  प्रतिशत उपयोगकर्ता इसका इस्तेमाल करते हैं|

2009 में Bing की शुरुआत माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा की गई थी जिसे   माइक्रोसॉफ्ट के CEO Steve Blammer ने बनाया जोकि माइक्रोसॉफ्ट के old सर्च इंजन Live Search को Bing के द्वारा replace कर दिया गया था|  

  • Yandex (Russia Search Engine)

Yandex का आविष्कार सन 1997 में Arkedy Valozh और Arkady Borkovsky ने मिलकर किया था|

Yandex Search Engine Russia सबसे बड़ा Search Engine:सर्च इंजन है, Yandex अपने user को कई सारी सर्विसेज प्रोवाइड करवाता है समय के साथ न्यू अपडेट्स और कई सारी फैसिलिटी भी देता रहता है|

  • Baidu (China Search Engine)

Baidu एक China Search Engine है इस Search Engine को Google, Yahoo, Bing की तरह लोकप्रियता अन्य देशों में नहीं है|

सन 2000 में इस Search Engine की शुरुआत की गई थी जो कि चाइना में सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला Search Engine है|


Search Engine के प्रकार- (Type Of Search Engine In Hindi)

Search Engine के अनेक प्रकारों में आज प्रमुख चार प्रकार के सर्च इंजन के बारे में इंफॉर्मेशन देने वाले हैं जिनके utility system सर्वाधिक प्रचलित हैं |

 

  • Crawl Based Search Engine

Crawl Based Search Engine नाम के आधार पर Crawler के रूप में कार्य करता है| यह Spider एक तरह से Search Engine के रूप में manage सिस्टम कि तरह कार्य करता है जिसे बाहरी मदद की आवश्यकता नहीं|  

 

  • Directory Search Engine

इस तरह के Search Engine विशेष व्यक्ति समूह द्वारा manage या संचालित किए जाते हैं जिन्हें Directory Search Engine कहते हैं 

  • Meta Search Engine

Meta Search Engine किसी भी सवाल या (Query)क्यूरी को top Search Engine जैसे Google,Bing की हेल्प से उनमें सर्च कर रिजल्ट शो करते हैं इनके पास अपना खुद का डाटा (Data) उपलब्ध नहीं है|

सर्च इंजन की दुनिया में उन्हें Meta Search Engine के रूप में जानते है| उनमें ऊपर की तरह 

  • Hybrid Search Engine 

Hybrid Search Engine विशेष व्यक्तियों के साथ Crawler दोनों के द्वारा मैनेज (Manage) के रूप में कार्य करता है| आगे पूरा पढ़ें-


Search Engine (सर्च इंजन कैसे काम करता है)– (How Search Engine Works In Hindi)

आपने Search Engine Kya Hai, और Search Engine के प्रकार,के बारे में तो जान लिया अब सर्च इंजन कैसे काम करता है कि जानकारी आसान तरीके से हमने आपको बताई है-

सर्च रिजल्ट साइट पर जो जानकारी आप सर्च करते हैं वह इतनी जल्दी कैसे आपके सामने चर्च के रूप में दिखाई देती है कभी एक विचार आपके मन में भी आया होगा| 

सिमिलर पेज रिजल्ट सर्च इंजन के द्वारा फास्ट शो करना जो कि एक साधारण यूजर से लगाकर प्रोफेशनल व्यक्ति के सवालों को उसके सर्च keywords के आधार पर रिजल्ट्स शो आउट कर देता है |

वैसे यह पूरी प्रक्रिया बहुत डिफिकल्ट होती है लेकिन क्योंकि आपकी जिज्ञासा इसे जानने के लिए है इसलिए हमने अपने आसान शब्दों में आप तक इस जानकारी को इकट्ठा किया है|

उम्मीदें आप इन शब्दों को आसानी से समझ पाएंगे –


More Article :
ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए
BSNL
Suzuki Vitara Brezza

# उसके तीन स्टेज (stage)- 

Crawling

Indexing

Ranking 

  • Search Engine Crawling (क्रॉलिंग)

 

Search Engine में crawling का बड़ा महत्व है गूगल के Bots Crawling प्रोसेस कंप्लीट करते हैं इन बोर्ड्स को Crawler/Spider के रूप में जानते हैं|

सर्च इंजन प्रोसेस के दौरान Crawler द्वारा जब Webpage Crawling प्रोसेस की जाती है तो उस web page से ऑल इंफॉर्मेशन कलेक्ट कर ली जाती है|

Crawling प्रोसेस के समय उस web page इंटरनेट लिंक्स को भी Crawler/Spider Crawl करने लगते हैं| 

आपके द्वारा डाले गए Webpage के Title, Meta Tag, Meta Description, Keyword, Image, URL, आदि Crawling प्रोसेस के द्वारा ही वेब पेज को समझने में इस्तेमाल होता है| विशेष ध्यान रखें आगे 

 

  • Search Engine Indexing (इंडेक्सिंग)

Indexing प्रोसेस में लिस्ट तैयार होती है , जब Search Engine द्वारा Crawling प्रक्रिया कंप्लीट होने के बाद Indexing प्रोसेस अगला चरण है| 

Webpage Data Crawling प्रोसेस के बाद स्टोरेज के लिए Database में ट्रांसफर कर दिया जाता है| इस प्रकार Database Center में उपलब्ध Server पर Bots(Crawler) ने जो Web Page इंफॉर्मेशन कलेक्ट की उन सभी की एक डुप्लीकेट कॉपी सुरक्षित रहती है | 

SERP को पूर्ण रूप में  Search Engine Result Pages कहते हैं जिन पर Web Page दिखाए जाते हैं 

  • Search Engine Ranking (रैंकिंग)

Ranking प्रोसेस द्वारा डिसाइड होता है कि कौन सी सामग्री Result Pages पर सबसे पहले दिखाई जाना है| जो यूजर सर्च के समान हो|

Ranking Algorithm फैक्टर सभी Search Engine के अलग-अलग होते हैं जिसके आधार पर यह डिसाइड किया जाता है कि किस Web Page को टॉप रैंकिंग या डाउन रैंकिंग देना है|  गूगल, याहू, बिंग सभी के एल्गोरिदम अपने हिसाब से होते हैं|

वेबसाइट की टॉप पोजीशन और रैंकिंग के लिए SEO-  सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करना होता है जितना SEO 100 पर्सेंट होगा उतना ही रैंकिंग में ग्रोथ होगी| 

Search Engine Algorithm समय अंतराल में चेंज होते रहते हैं जिनकी समझ आसानी से नहीं होती| 


Search Engine का उपयोग- (Use Of Search Engine In Hindi )

Search Engine के उपयोग के विशेष बिंदु आपको जानना बेहद जरूरी है-

  • Search Engine के द्वारा इंफॉर्मेशन को सर्च कर रिजल्ट पेज पर शो कराया जाता है
  • Word Wide Web-www पर उपलब्ध किसी भी इंफॉर्मेशन को यूज़र तक फास्ट पहुंचा दिया जाता है
  • बिजनेस पापुलैरिटी को बढ़ाने के लिए काम आता है
  • विश्व भर के ऑडियंस को टारगेट कर सकते हैं
  • लोकल और प्रोफेशनल दोनों तरीके से काम कर सकते हैं
  • फेमस होने के लिए ब्लॉगर और यूट्यूबर सर्च इंजन का सहारा लेते हैं 

Search Engine कैसे बनायें– (How To Make Search Engine In Hindi)

इंफॉर्मेशन होने पर हर काम संभव है जानकारी के अभाव में व्हाट्सएप पर मैसेज करना भी मुश्किल लगता है-

बात सर्च इंजन (Search Engine) बनाने की हो तो कुछ बिंदु समझ लीजिए बेसिक है काम आएगा –

  • सर्च इंजन बनाने के लिए इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी की जानकारी होना चाहिए 
  • रिलेवेंट सॉफ्टवेयर और कोडिंग इंफॉर्मेशन जरूरी है
  • कई सारे लोग एंटरटेनमेंट के लिए सर्च इंजन बनाते हैं जो रियल नहीं होता
  • मनोरंजन के लिए Google My Way जैसी वेबसाइट पर जाकर सर्च इंजन बनाने का सौभाग्य मिल जाता है

Click Post :
Google से Copyright Free Images कैसे Download करें?
Dream11 Kya Hai
Nasa Kya Hai
Garena Free Fire Game
Benefits of Blogging 

भारतीय/ इंडियन सर्च इंजन नाम लिस्ट – (Indian Search Engine Name In Hindi)

  • Epic Search (एपिक सर्च इंजन)
  • 123 Khoj (खोज सर्च इंजन)
  • Ibharat.Org (आई भारत)
  • Guruji (गुरूजी)
  • Qmamu (क्यु मामू )
  • 13 Tabs (एक दो तीन टैब)
  • Neeva Search Engine (नेवा सर्च इंजन)

मुझे अपनी ऑनलाइन इंटरनेट खोज के मुताबिक ये कुछ सर्च इंजन मिले जो कि भारतीय हैं जिन्हें आपके सामने प्रस्तुत किया गया है आगे पूरा पढ़- 


कौन सा सर्च इंजन नहीं है?

गूगल विश्व का प्रसिद्ध सर्च इंजन जरूर है लेकिन इसके अलावा भी  बिंग, याहू सर्च इंजन की अपने पहचान लिए हैं| यह कोचर चेंज गुरूजी, खोज, नेवा, भारतीय हैं जो ऑनलाइन अपनी पहचान बनाए हैं 

बात करें विंडोज की तो यह है ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे सर्च इंजन की श्रेणी में नहीं रखा गया है 


पहला सर्च इंजन का आविष्कार किसने किया था?

1990 के दौरान सबसे पहला सर्च इंजन मिला| सबसे पहले सर्च इंजन का नाम आर्ची (Archie) रखा था जिसे सन 1990 के दौरान लांच किया | Alan Emtage ने आर्ची सर्च इंजन की खोज की थी जो कि दुनिया का पहला सर्च इंजन कहां गया | 

गूगल सर्च इंजन की शुरुआत (लॉन्चिंग) 1996 में की गई थी 


सबसे बढ़िया सर्च इंजन कौन सा है?

वैसे गूगल सबसे बढ़िया सर्च इंजन लिस्ट में सबसे टॉप पर है| क्यों भरोसा नहीं है तो खुद सर्च करके देख लो – loreshala.com


11 निष्कर्ष – (सर्च इंजन क्या है हिंदी में)

रोज की तरह Search Engine Kya Hai-सर्च इंजन क्या है प्रकार,कैसे काम करता है लेख भी आपको बहुत पसंद आया होगा|

सर्च इंजन के प्रकार में कौन सा अच्छा है, सर्च इंजन कैसे काम करता है के साथ खुद का सर्च इंजन कैसे बनाएं पर भी आपको इंफॉर्मेशन मिल चुकी होगी| अपना स्वयं का सर्च इंजन बनाकर कैसा महसूस हुआ मुझे कमेंट करके जरूर बताना|

याद दिला दूं दोस्तों रिश्तेदारों के साथ जानकारी शेयर करना ना भूले

“Loreshala आपका आभारी है”“आपके सुझाव हमारी जिम्मेदारी है”

ये भी पढ़ें-

10 बेहतरीन प्रौद्योगिकियां जो 2022 तक AI/ML को पीछे छोड़ देंगी
10-बेहतरीन-प्रौद्योगिकिया
elon musk biography hindi
elon musk biography hindi
information technology kya hai
information technology kya hai
bharat sanchar nigam limited hindi
bharat sanchar nigam limited hindi
ghar baithe paise kaise kamaye फ्री में घर बैठे पैसे कैसे कमाए
ghar baithe paise kaise kamaye फ्री में पैसे कैसे कमाए
indore kya hai hindi
indore kya hai hindi
dream11 kya hai hindi
dream11 kya hai hindi
nasa kya hai hindi
nasa kya hai hindi
मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाएं
मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाएं

Leave a Comment