Neeva Search Engine Kya Hai? | Neeva Google से कैसे अलग है?

Neeva Search Engine– वैसे तो गूगल के टक्कर में कोई नहीं है लेकिन समय कभी भी एक सा नहीं रहता| आज तक गूगल का मुकाबला सर्च इंजन के मामले में कोई नहीं कर पाया| इसी बीच एक नया Search Engine नीवा सर्च इंजन जो गूगल को टक्कर देने में सक्षम माना जा रहा है|

 Neeva गूगल को टक्कर दे रहा है या गूगल अपने आप में एक साम्राज्य जमाए हुए हैं चलो जान लेते हैं|

गूगल इतना पॉपुलर है कि लोगों को नीवा सर्च इंजन  के विषय में ज्ञान ही नहीं है ऐसे में हमारी जिम्मेदारी है कि हम आपको Neeva search engine kya hai के बारे में आप तक सही जानकारी पहुंचाएं|

नीवा सर्च इंजन वैसे तो आम देखने वाला है लेकिन क्या यह गूगल जैसे साम्राज्य को टक्कर दे सकता है आइए तो हंसते हैं- 


Table of Contents

Article Read :
सोलर एनर्जी क्या है
फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं पैसे कमाएं
10 नवीनतम मशीन लर्निंग एल्गोरिदम
Blog Post Google Me Rank Kaise Kare


नीवा सर्च इंजन क्या है? (Neeva Search Engine Kya Hai?)

Neeva एक Search Engine है इसका कार्य यूजर द्वारा सर्च की गई इंफॉर्मेशन को प्रस्तुत करना है. नीवा सर्च इंजन किसी भी स्वयं डाटा को संरक्षित नहीं करता है. नीवा का उपयोग करने के लिए पैसे भी देने पड़ सकते हैं. जो गूगल से अलग बनाती है Neeva Search Engine आपको किसी प्रकार के एडवर्टाइजमेंट नहीं दिखाता है. ऐसे में यूजर इंगेजमेंट ज्यादा बना रहता है. 

Neeva Search Engine आप की लोकेशन ट्रैकिंग, एडवर्टाइजमेंट क्लिक, मोर इंफॉर्मेशन सर्चिंग जैसी किसी भी इंफॉर्मेशन को कलेक्ट नहीं करता है लेकिन गूगल और अन्य सर्च इंजन जरूर करते हैं| 

 Search ranking को माइक्रोसॉफ्ट बिंग के द्वारा और weather, forecast से इसके अलावा Maps- Apple maps से और Intrinio से Stock Data प्राप्त किया है. 

 Google Account , dropbox और microsoft को लिंक करते हैं तो यहां आपकी जानकारी के आधार बेस्ट से better सर्च रिजल्ट आपके लिए show करेंगे. जिनकी जरूरत आपको सबसे ज्यादा होगी.

सटीक और सही जानकारी कम समय में मिलने से आपके समय की बचत, कम एनर्जी के साथ सही इंफॉर्मेशन आप तक अवेलेबल तुरंत हो जाएगी| 

Neeva Search Engine आपको कई सारे अपडेट्स सभी अवेलेबल करवाता है जैसे news, Publication के बारे में, Retailer की जानकारी, यहां तक कि ऑर्डर सामान इंफॉर्मेशन भी मिल जाएगी | Neeva Search Engine क्या है जानने के बाद आगे पूरा पढ़ें- 


नीवा और गूगल में फर्क क्या है (Neeva Google से कैसे अलग है?)

गूगल सर्च इंजन के मुकाबले Neeva Search Engine इसमें ऐड्स नहीं दिखाया जाता है. जिस प्रकार गूगल यूजर्स की डाटा प्राइवेसी कौन लिख कर देता है  जबकि Neeva अपने user द्वारा Search की गई किसी भी इंफॉर्मेशन को लिक नहीं करता है. 

गूगल यूजर डाटा की प्राइवेसी सिक्योर नहीं करता वही नीवा सर्च इंजन प्राइवेसी के मामले में गूगल से आगे हैं. 

Neeva अपने रिजल्ट पेज पर उपयोगी जानकारी ही सबसे ऊपर बड़ी आसानी से कम समय में दे देता है बिना किसी अन्य एड्स या परेशानी के. ऐसे में उपयोगकर्ता का समय और संसाधन की बचत होती है. 

गूगल जहां फ्री ऑफ कॉस्ट अपने यूजर्स के लिए सर्विस देता है वही नीवा सर्च इंजन सब्सक्रिप्शन बेस्ट मॉडल पर अपने यूजर्स को सही और सटीक उपयोगी सेवा देता है. 


नीवा सर्च इंजन के संस्थापक कौन है ?-(Who is the founder of Niva search engine?)

Neeva , 2018 में पूरी टीम के साथ Sridhar Ramaswamy (श्रीधर रामास्वामी) द्वारा बनाया गया. Google में श्रीधर रामास्वामी ex-employee के रूप में कार्य कर चुके हैं, जो लोगों और यूजर्स के सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए एक नवीन सर्च इंजन पर कार्य करने के रूप में नीवा सर्च इंजन के संस्थापक के रूप में हमारे बीच उपस्थित हुए|


नीवा सर्च इंजन की सेवाएं-(Services of niva search engine)

नीवा सर्च इंजन(Neeva Search Engine) गूगल सर्च इंजन कई प्रकार से अलग बनाता है इन पॉइंट के जरिए समझ सकते हैं-

  • Neeva Search Engine के द्वारा किसी भी प्रकार की सेवा के लिए एक सब्सक्रिप्शन फीस जरूर लेता है 
  • Google Search Engine की कमाई का हिस्सा वैसे ads के रूप में होता है. Neeva Search Engine का तरीका डिफरेंट है 
  • Neeva Search Engine यूजर्स को क्लियर सटीक और सही इंफॉर्मेशन तुरंत टॉप में show करवा देता है. जबकि गूगल कई सारे ads और अन्य इंफॉर्मेशन भी यूजर्स के सामने दिखाता है. ऐसे में Neeva Search Engine की पकड़ मजबूत है.
  • Neeva Search Engine आपको  पर्सनल फाइल सर्च करने की सुविधा भी देता है. वही Google Search Engine केवल आपको web searching फैसिलिटी ही प्रोवाइड करवाता है.
  • अक्सर देखा गया है कि गूगल यूजर्स की प्राइवेसी से खिलवाड़ करता रहता है| User Data कलेक्शन करके लेकिन Neeva Search Engine ऐसे किसी भी प्रकार के डाटा इनफार्मेशन, प्राइवेसी नहीं तो कलेक्ट करता है और ना ही धोखाधड़ी| 
  • Google Search Engine यूजर्स की प्राइवेसी के मुकाबले Neeva Search Engine की टक्कर में नहीं.

नीवा सर्च इंजन Free or Paid-(Neeva Search Engine Free or Paid)

Neeva Search Engine को उपयोग करने के लिए आपको पैसे देने होंगे क्योंकि यहां पर आप किसी भी तरह के ads की परेशानी नहीं होगी. Neeva प्राइस की बात करें तो महीने के आप को मिनिमम डॉलर ही देने होंगे जितने ज्यादा user जाएंगे हो सकता है प्राइस भी कम कर दी जाए समय के साथ.

एक आम नागरिक के रूप में सोचें तो गूगल ही उनके लिए बेस्ट है क्योंकि उन्हें डाटा सिक्योर की कोई नॉलेज ही नहीं है.

 वही बात करें तो फैशन व्यक्ति की तो उसे समय और अपने पर्सनल डाटा सिक्योरिटी के काफी चिंता रहती है ऐसे में Google Search Engine के द्वारा डाटा कलेक्शन से बचने के लिए, Neeva Search Engine सबसे बेस्ट ऑप्शन है.

Neeva Search Engine से आपको ads नहीं दिखाएंगे, जिससे समय बचेगा, डाटा सिक्योर रहेगा, इंफॉर्मेशन सटीक मिलेगी.


More Article :
ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए
BSNL
Suzuki Vitara Brezza

Neeva Search Engine की आवश्यकता (क्यों बनाया)-Neeva Search Engine Requirement

अगर आप इंटरनेट यूजर हैं तो आपको पता होगा कि डाटा कलेक्शन कितना इंपोर्टेंट होता है ऐसे में गूगल यूजर्स के डाटा का अपने हिसाब से यूज करता रहता है और कई सारे भर भर के ads भी दिखाता है.

यूजेस ऑफ सर्च करता है उसे रिलेटेड ads शो होता रहते हैं, इनमें से कुछ कंपनियां/डीलर आपके सर्च के आधार पर आपको फोन तक लगा देते हैं.

श्रीधर रामास्वामी गूगल के इस तरह यूजर बिहेवियर से बहुत नाराज है ऐसे में उन्होंने एक इस प्रकार सर्च इंजन बनाना चाहा जोकि यूजर को प्राइवेसी, यूजर डाटा कलेक्शन, यूजर बिहेवियर ads की परेशानी से बचा सके.

यूज़र द्वारा चाही गई जानकारी ही उपयोगकर्ताओं को मिले बिना किसी परेशानी के ऐसे में Neeva Search Engine की शुरुआत की गई.

Neeva Search Engine अपने यूजर्स की जानकारी किसी भी वेबसाइट या अन्य उपयोग के लिए साझा नहीं करता है.

नीवा सर्च इंजन एकमात्र ऐसा सर्च इंजन है जो यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए और समय का सही रिजल्ट यूजर्स को show करवाता है बिना किसी ads show या other प्रॉब्लम के| 


Neeva सक्सेसफुल बनेगा या फेल होगा गंभीर विषय

“जिसके पास जितने ज्यादा जनता, लोग उसकी ही ज्यादा सुनता” आपने भी इस तरह की बातें सुनी होगी. Neeva एक सब्सक्रिप्शन बेस्ट मॉडल है वही गूगल बिल्कुल फ्री है ऐसे में अधिकतर देखा गया है कि पैसे देकर काम करने वालों की तादाद बहुत कम है.

Neeva एक छोटी सी फंडिंग के आधार पर गूगल जैसे बड़े फ्री प्लेटफार्म को टक्कर दे पाएगा या नहीं यह समय ही बताएगा लेकिन जो सर्विस या सेवा लोगों को फ्री में गूगल दे रहा है जरा सोचिए क्या उसी सर्विस और सेवा को लोग पैसे देकर किसी अन्य प्लेटफार्म पर जाना चाहेंगे.

Bing , DuckDuckGo जैसे सर्च इंजन गूगल को टक्कर नहीं दे पाए तो क्या Neeva अपना सब्सक्रिप्शन के आधार पर यह कर पाएगा.


Neeva फंडिंग की जानकारी -(Neeva Funding Information)

हमारे रिचार्ज के आधार पर Neeva  ने अब तक $37.5 million फंडिंग हासिल की है. आगे किस प्रकार और कितनी फंडिंग इस प्लेटफार्म को मिलेगी वह समय और उसकी ग्रोथ चादर पर डिपेंड करेगा कि कितना पॉपुलर और क्या भविष्य है? 


Neeva फ्यूचर Plan क्या है?-(What is Neeva Future Plan?)

Neeva फाउंडर्स के कई सारे फ्यूचर प्लान है जरा पूरा पढ़ें

  • बेस्ट सर्च रिजल्ट क्वालिटी प्रोवाइडर इंजन बनाना
  • वेल्ड अट्रैक्टिव फीचर्स इंक्लूड करना 
  • ट्रस्टेबल फैन फॉलोइंग पर फोकस 
  • वर्ल्ड इनफ्लुएंस टेक्नोलॉजी बिल्ड करना
  • बेस्ट प्रमोशन स्कीम्स 
  • लार्जेस्ट पीपल ग्रुप्स तक पकड़ करना 
  • सब्सक्रिप्शन बेस्ट मॉडल्स के बेनिफिट्स लोगों को बताना 
  • अपने मार्केट शेयर में इंक्रीमेंट करना 
  • बेस्ट यूजर डेवलपमेंट करना 
  • Neeva फाइनेंशली फ्रीडम होना
  • लॉन्ग टर्म विजन के साथ बिग मार्केट कवर करना 

Conclusion (नीवा सर्च इंजन का निष्कर्ष)

आज के समय में यूजर ऑनलाइन ads से काफी परेशान हैं. Neeva अपने यूजर्स को विदाउट एड्स इंफॉर्मेशन प्रोवाइड करवाता है, Neeva Search Engine Kya Hai तो एक तरह से बिना ऐड में समय लगाए सटीक जानकारी देने वाला सर्जन जनरल कौन है

जो लोगों में आकर्षण का केंद्र बना है. आम से लगाकर खास और प्रोफेशनल व्यक्ति नीवा सर्च इंजन से आशावादी हैं.

गूगल की टक्कर में कोई नहीं है लेकिन नीवा सर्च इंजन अपने आप में एक उभरता सर्च इंजन है.

लगातार इसी प्रकार इनफॉर्मेटिव- इंफॉर्मेशन के लिए Loreshala को सब्सक्राइब जरूर करें|

 आशा और उम्मीद की इसी किरण के साथ मिलते हैं अगली बार पुनः पधारें


Click Post :
Google से Copyright Free Images कैसे Download करें?
Dream11 Kya Hai
Nasa Kya Hai
Garena Free Fire Game
Benefits of Blogging 


Q&A

नीवा सर्च इंजन क्या है?-(What is Niva Search Engine?)

Neeva एक खोज इंजन है जो IOS ब्राउज़र ऐप और  ब्राउजर एक्सटेंशन के साथ मौजूद है. 

 

नीवा सर्च इंजन कैसे प्राप्त करें?-(How to get Niva Search Engine?)

Neeva.com  को विजिट करें, साइन इन करें, अपने खोज रूपी प्रक्रिया को पूर्ण करें, आप अपने आईफोन और एंड्रॉयड डिवाइस दोनों इसका यूज कर सकते हैं. जब आप सेटिंग पर पहुंच जाएंगे तो फिर खोज इंजन का चुनाव करें उसके बाद नीवा को चुने.

 

नीवा गूगल से कैसे अलग है?-(How is Niva different from Google?)

नीवा सब्सक्रिप्शन बेस्ट (सदस्यता आधारित), सिक्योरिटी बेस्ट  (गोपनीयता), वह साथ ही ads free (विज्ञापन मुक्त) search engine (खोज इंजन) है. गूगल के एड्स और अन्य विकल्पों की तुलना में नीवा को मासिक शुल्क भुगतान कर सही इंफॉर्मेशन बिना किसी परेशानी के उपलब्ध है जो गूगल से एकदम अलग. 

 

क्या नीवा बिंग का उपयोग करता है?-(Does Niva use Bing?)

नीवा एक प्रकार से खोज संरचना के रूप में कार्य कर रहा है. खोज के मूल परिणामों को लाने के लिए महत्वपूर्ण और सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल और इसके साथ ही बिंग जैसे खोज इंजन स्त्रोतों का समावेश इंफॉर्मेशन स्टॉक,मैप्स, विकिपीडिया, और अन्य जानकारी कलेक्ट करने के लिए करता है.


ये भी पढ़ें-

10 बेहतरीन प्रौद्योगिकियां जो 2022 तक AI/ML को पीछे छोड़ देंगी
10-बेहतरीन-प्रौद्योगिकिया
elon musk biography hindi
elon musk biography hindi
information technology kya hai
information technology kya hai
bharat sanchar nigam limited hindi
bharat sanchar nigam limited hindi
ghar baithe paise kaise kamaye फ्री में घर बैठे पैसे कैसे कमाए
ghar baithe paise kaise kamaye फ्री में पैसे कैसे कमाए
indore kya hai hindi
indore kya hai hindi
dream11 kya hai hindi
dream11 kya hai hindi
nasa kya hai hindi
nasa kya hai hindi
मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाएं
मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाएं

Leave a Comment