Dark Web Kya Hai? | डार्क वेब क्या है कैसे चलाते और काम करता, किसने बनाया

by loreshala

डार्क वेब क्या है (Dark Web Kya Hai?) एक इंटरनेट यूजर को इसके बारे में पता होना चाहिए डिजिटल दुनिया में इसके अहम भूमिका है इसलिए आज आपके सामने में इस आर्टिकल के माध्यम से What Is Dark Web In Hindi डार्क वेब क्या है डार्क वेब कैसे काम करता है डार्क वेब किसने बनाया से संबंधित सभी सवालों के जवाब आसान शब्दों में मिलने वाले हैं.

आज कोई भी जानकारी हो हम तुरंत गूगल या इंटरनेट पर सर्च करते हैं हर चाहिए इंफॉर्मेशन हमें सेकंड में मिल जाती हैं यह सब इंटरनेट से संभव हो पाया है. ऐसे Dark Web Kya Hai के विषय में सभी लोगों को पता ही नहीं.

आप हम जैसे सामान्य लोग इंटरनेट के माध्यम से कुछ जानकारी सर्च करते हैं इंफॉर्मेशन निकालकर उसे अपना काम करके फिर उस वेबसाइट से अलग हट जाते हैं लेकिन कभी यह जाने का प्रयास नहीं करते कि इसके बाद की क्या दुनिया है. जिसे डार्क वेब कहा जाता है.

एंट्री दुनिया में सिर्फ 4%  जानकारी है हमें मालूम है लेकिन जब हम वर्ल्ड वाइड वेब के बारे में सोचते हैं तो ऐसा लगता है जैसे मानो ऑनलाइन दुनिया की सारी समझ हमें है. 

आपने गूगल Google, Yahoo इन सर्च इंजन का नाम तो सुना ही होगा. ऐसे अनेकों सर्च इंजन सिर्फ 4% तक ही सीमित है जरा सोचिए www का बाकी 96% सामान्य शाम को जानकारी तो दूर अंदाजा भी नहीं है इसलिए डार्क वेब एक समुद्र है जिसकी कई जानकारियां आपको अवश्य जानना चाहिए. 

आज के डिजिटल युग में बड़े-बूढ़े और जवान अभी जान लो डार्क वेब का ज्ञान.

जो भी hacking,pornography, या गलत काम होते हैं सभी Dark web का ही हिस्सा है. दुनिया में कई ऐसी जगह हैं यूं कहें कि कंट्री है जहां इस तरह के कार्य को प्रतिबंधित नियम और कानूनों के तहत, dark web site विजिट करना भी कानून अपराध माना गया है.

Dark Web (डार्क वेब क्या होता है) कैसे काम करता है के साथ इसमें जुड़ी अच्छाइयों के बारे में भी आगे आपको बताएंगे, चलिए डार्क वेब को जाने- 

नोट :- संपूर्ण लेख नॉलेज और इंफॉर्मेशन के लिए हैं ना की किसी गलत कार्य और गैरकानूनी अपराध को बढ़ावा, हम आपको डार्क वेब एक्सेस करने की अनुमति नहीं देते हैं और ना ही इसके लिए प्रोत्साहित करते हैं. 

डार्क वेब गैरकानूनी होने के साथ अगर आप फिर भी Dark Web run करके नुकसान उठाते हैं तो इसके जिम्मेदार आप स्वयं होंगे.

Table of Contents

डार्क वेब क्या है (What Is Dark Web In Hindi)

Dark Web kya hai का मतलब अंधकार में जाल(अंधेरी दुनिया) होता है, आम ऑनलाइन यूजर्स की पहुंच मुश्किल है,लोकल साइट सर्च इंजन के द्वारा Index किया जाता है लेकिन डार्क वेब Search Engines इंडेक्सिंग में नहीं show होता है. इसे Deep Web की अगली स्टेज मान सकते हैं. समझाया गया है डीप वेब को आगे. Surface Web ही साधारण लोगों को सर्च रिजल्ट्स में show होता है जिसे ही लोग 100% इंटरनेट की दुनिया मान बैठे हैं इसे Surface वेब कहते हैं लेकिन यह सिर्फ 4% ही ऑनलाइन दुनिया है. बाकी सब डार्क वेब आगे पढ़ें –

Note: 96% internet- Dark Web and Deep Web की छुपी हुई दुनिया है.

सभी गैर कानूनी काम खुलेआम होने की एक जगह, ऐसी इंटरनेट दुनिया जिसमें वेबसाइट लोकल पब्लिक विजिट नहीं कर सकते डार्क वेब कहा जाता है.  जैसा आईपी एड्रेस के द्वारा भी खोजा नहीं जा सकता.  इसका मतलब यह नहीं कि हम देखे नहीं सकते विशेष टेक्नोलॉजी द्वारा डार्क वेब तक पहुंच पाना आसान भी हैं.

ज्यादातर ट्रैकिंग सिस्टम भी इन्हें खोजने में असमर्थ होते हैं. पूरा पढ़ें

Anonymity Popular टूल्स जैसे Tor, I2P etc डार्क वेब तक पहुंचने में आपकी मदद कर सकते हैं. अब आगे डार्क नेट…

dark web kya hai डार्क वेब क्या है कैसे चलाते और काम करता किसने बनाया 1
dark web kya hai, डार्क वेब क्या है कैसे काम करता,

डार्कनेट मार्केट क्या है (Darknet Market Kya Hai Hindi)

Dark Web द्वारा ऐसे प्रबंधन या संस्थान संचालित होते हैं, जिस Darknet Market  कहा जाता है. आम भाषा में अंधेरे या गलत कामों का पूरा मार्केट, काला मार्केट  या ब्लैक मार्केट (Black Market) कहना उचित है.

किसी भी देश हित, गवर्नमेंट नीतियां,प्रोटेक्शन, पीपल सेफ्टी आदि सभी के विरुद्ध कार्य अंदर ही होते हैं डार्कनेट मार्केट के.

Darknet Market Work- hacking,porn,child issue,secret, govt policy,account hacked,drugs,software etc.

डार्क वेब काम कैसे करता है (How dark web works In Hindi)

जनरल वेबसाइट से एकदम डिफरेंट तरीके वाली डार्क वेब साइट काम करती है. सीधे तौर पर गूगल या अन्य सर्च इंजन के द्वारा आप किसी भी डार्क वेब साइट को रन नहीं कर पाते हैं. 

Tor एक विशेष Browser होता है जिसका इस्तेमाल कर आप डार्क वेब साइट तक अपनी पहुंच बनाना आसान है. डार्क वेब साइट तक जाने की इतनी जल्दी अच्छी बात है लेकिन डार्क वेब साइट हैप्पीनेस को पहले पूरा पढ़ें.

डार्क वेब नॉर्मल अकाउंट नहीं है कि लॉगइन किया और सीधे अंदर यह पूरा प्रोसेस है जिसे समझ कर ही और पालन करके आप इंटर कर सकते हैं-

  • डार्क वेब के इन पॉइंट्स को एक-एक करके समझते जाएं
  • अपनी आइडेंटी प्रोटेक्शन बनाए रखें
  • VPN सर्विस सिक्योरिटी का यूज़ करें 
  • काला जाल है इसलिए हैकिंग के डाकू हमेशा आपके आसपास रहेंगे उन से बचें
  • डाटा सिक्योरिटी को बनाए रखें 
  • यह कुछ VPN हेल्पफुल है-strongVPN, cactusVPN, Nord VPN , HideIPVPN, और Hide My IP का उपयोग जरूर करें 
  • लॉग इन करने के लिए सेफ्टी का ध्यान रखें
  • लॉगइन वेब ब्राउज़र के रूप में Tor Web Browser का use करें 
  • Tor वेब ब्राउज़र कोस की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा, और लोग इनके बाद
  • Tor ब्राउज़र इनस्टॉल करें अपने सिस्टम में
  • Tor ब्राउज़र के कुछ फंक्शन और प्रोग्राम इस सेटिंग के बाद ही  crawl प्रक्रिया या प्रोसेस से आगे बढ़े.
  • डार्क वेब साइट के लिए  सर्च इंजन के रूप में GRAM सर्च इंजन सबसे बेस्ट है
  •  उसका खराब आप डार्क वेब साइट के आनंद ले सकते हैं, आगे भी जाना है 

डार्क वेब (Dark Web) कंप्यूटर में चलाना सीखे 

Dark Web access के लिए कंप्यूटर कंपलसरी है, कंप्यूटर ओपन करने से लगाकर Dark Web run करने तक सारी चीजें आगे जाने. 

पॉइंट वाइज बातें आप को समझने में अच्छी रहेगी

  • सबसे पहले VPN का सिलेक्शन करें
  • Tor का सिलेक्शन आपके लिए बेहतर रहेगा
  • Dark Web safe site नहीं है ऐसे में सिक्योरिटी पर फोकस डालें 
  • हमेशा अलर्ट रहें क्योंकि डार्कसाइड में कभी भी आपके कंप्यूटर डिवाइस की ISP निगरानी हो सकती हैं
  • आप जितना ज्यादा सिक्योर नेटवर्क का यूज करेंगे आपकी सेफ्टी बनी रहेगी
  • हमेशा आप permeability को ध्यान में रखते हुए TOR इस्तेमाल करते हैं तो इसे Update जरूर कर लिया करें
  •  आपके डिवाइस IP Address को सुरक्षित रखने के VPN Service Software  का इस्तेमाल कर ISP से बचाव का बेहतर तरीका है
  • encrypt फॉर्म 
  • VPN आपके सभी गतिविधियों को encrypt फॉर्म में सुरक्षित रखती है
  • VPN का यूज करके हैकिंग से बचा जा सकता है 

स्पेशल गाइड के रूप में सबसे पहले आप VPN सिक्योरिटी को अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल करके जरूर रखें आपका डाटा चोरी होने से बचा जाए.

TOR एक प्रकार से डार्क वेब साइट के अंदर एंटर करने का डार्क वेब ब्राउज़र है जिसे डाउनलोड करने के लिए आप इसके ऑफिशल वेबसाइट को ही विजिट करें अन्य किसी भी एक्सटर्नल साइट से डाउनलोड ना करें है.

  • TOR कल डाउनलोड करके एक्सट्रैक्ट करें
  • .TOR Browser को शुरू करने के लिए स्टार्ट पर क्लिक करें 
  • जिसके लिए आप “Start Tor Browser” को डबल क्लिक करके आगे बढ़ाएं
  • इस तरह आप डार्क वेब साइट में इंटर कर चुके हैं.

Dark Web Browser kya hai से होने वाली समस्याएं

सामान्य व्यक्ति के लिए डार्क वेब ब्राउज़र को ब्राउज़ करना खुद के लिए खतरनाक हो सकता है. इंपॉर्टेंट चीजें हैं जिनके विषय में जानकारी रखकर और कुछ नियमों का पालन कर डार्क वेब (Dark Web) से होने वाली परेशानियों से बच सकते हैं-  

  •  हैकर आपके कंप्यूटर डिवाइसेज एंड इलेक्ट्रॉनिक अदर डिवाइस को आसानी से हैक कर सकते हैं
  • कई सारे हैकिंग ग्रुप्स यहां को मिल जाते हैं, 
  • आप भी इनके साथ मिलकर कुछ गतिविधियां कर सकते हैं लेकिन ध्यान रहे नुकसान आपका भी हो सकता है.
  • डार्क वेब ऐसी साइट से जहां पर आपको अलग-अलग तरह के वायरस मिल जाते हैं जो कि आपके कंप्यूटर सिस्टम को नुकसान पहुंचाते हैं 
  •  ज्यादातर वायरस किसी भी चीज को डाउनलोड करने से आते हैं अगर आप ऐसी साइट्स को विजिट करते हैं और कुछ फाइल डाउनलोड करते हैं जिन पर आपको भरोसा नहीं. इनसे बचें 
  • आपको शायद ही पता होगा कि आपके कंप्यूटर लैपटॉप में वेबकैम को हैक करके आप की सभी गतिविधियों को रिकॉर्ड किया जा सकता है हैकरों द्वारा.

इससे बचने के लिए अपने वेब कैमरे या फेस लेंस को डार्क वेब साइट एक्सेस करते टाइम किसी भी हार्ड वस्तु से ढक दिया जाए जैसे- पेपर, कपड़ा, टेप, आदि.

ऐसा करने से वेबकैम में आप की चीजें रिकॉर्ड होने से बच जाएंगे. और आप किसी गलत चीज का शिकार होने से.

Surface Web क्या है? (What Is Surface Web In Hindi)

www जगत में होने वाले सामान्य गतिविधियों जैसे- वीडियो देखना, समाचार प्रस्तुत करना,ईमेल करना, इंस्टाग्राम रन करना, फेसबुक रन करना, ऑनलाइन सामान खरीदना, पेमेंट ट्रांसफर करना है ऐसे अनेकों कार्य सरफेस वेब के द्वारा किया जाता हैं.

किसी भी जानकारी को मात्र शीर्षक के द्वारा खोजना सरल होता है. www जगत का वह 4% हिस्सा जिसमें आप अनेकों वेबसाइट, वेब पेज, को याहू, गूगल, यांडेक्स इस तरह के सर्च इंजन के द्वारा सर्च किया जा सके सरफेस वेब (Surface Web In Hindi) कहा जाता है.

Deep Web क्या होता है? (What Is Deep Web In Hindi)

Surface Web के बाद अगले हिस्से को ही Deep Web (डीप वेब)  कहां जाता है. यह वह वेबसाइट या पेज होते हैं जिन्हें सर्च इंजन द्वारा index करना पॉसिबल नहीं होता है. इस प्रकार सरफेस वेब काम करता है.

डीप वेब सेफ वेबसाइट मानी जाती है क्योंकि इसमें ज्यादातर कंपनियां, स्पेशल अकाउंट, स्पेशल ऑर्गेनाइजेशंस, ऐसे कई सारे मेंबरशिप डीप वेब Deep Web इस्तेमाल करते हैं.

डार्क वेब को सुरक्षित रूप से इस्तमाल कैसे करें? (How to use the dark web safely?)

डार्क वेब को इतना जानने के बाद इन बिंदुओं को भी समझ लीजिए- 

  • पहले तो सावधानी पूर्वक सिक्योरिटी का ध्यान में रखते हुए लॉगिन करें 
  • पर्सनल डिटेल किसी भी तरह से यूज ना करें
  •  डार्क वेब लॉगइन डिवाइस के फेस कैमरा को ढक दें
  • किसी भी तरह के माइक्रोफोन का यूज ना करें आपके ऑडियो रिकॉर्ड हो सकती है 
  • हमेशा गवर्नमेंट नीतियों का ध्यान रखें आप उन के रडार पर हैं
  • किसी भी गलत काम को करने से पहले सौ बार सोचे हैं 
  • सही नियम और नीतियों के लिए ही डार्क वेब का उपयोग करें किसी भी गलत तरीके उपयोग करने के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे.

आप चाहे तो सही तरीके सही इरादे और देश हित में डार्क वेब का यूज कर सकते हैं जिससे लाखों करोड़ों लोगों को लाभ हो.

डार्क वेब क्या होता है का संपूर्ण 

डार्क वेब क्या होता है (What is Dark Web in  Hindi) नवीन जानकारी आपको उम्मीद है पसंद आई है. आशा करते हैं (Dark Web Kya Hai Hindi ) डार्क वेब क्या है से संबंधित कोई भी सवाल होगा तो आप हमें कमेंट में बताएंगे जिससे साइट में कुछ नया इंस्ट्रूमेंट आप लीडर्स के लिए जल्दी से जल्दी सुविधा के लिए किया जाए.

डार्क वेब क्या है कैसे चलाते हैं कुछ जानने के बाद आप अगला कौन से सब्जेक्ट हैं जो पसंद करते हैं कमेंट में बताएं. 

FAQ : सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्न 

Dark Web Kya Hai की परिभाषा (Definition Of Dark Web In Hindi)

डार्क वेब एक अदृश्य दुनिया है जिसे एक स्पेशल डाटा वेब ब्राउज़र या सर्च ब्राउज़र के द्वारा पहुंच बना पाना संभव होता है. किसी भी इंफॉर्मेशन को छुपाने के लिए यह इस्तेमाल की जाती है more

Dark Web में क्या किया जाता है?

डार्क वेब में हर वह गलत काम किया जाता है जो आपकी सोच से भी परे हो. डार्क वेब इतना खतरनाक है कि एक आम इंसान को इसका विषय में जानकारी हासिल करने से पहले सौ बार सोचना चाहिए. 
कुछ गलत कामों की लिस्ट जो डाल कर अपना होते हैं-
ड्रक्स का इनलीगल काम
हैकिंग जैसे अपराध
आम जनों के बैंक अकाउंट हैक करके सेल कर देना
पोर्नोग्राफी के बारे में
चाइल्ड प्रोटेक्शन को नुकसान
घातक हथियारों का आदान प्रदान
शारीरिक तस्करी
शरीर के अंगों को बेच देना 
डाटा को गलत काम के लिए उपयोग करना
Dark Web(डार्क वेब) में ऐसे अनेकों काम जिनके बारे में सोचना भी नहीं जाना चाहिए वह किए जाते हैं more

Surface Web, Deep Web और Dark Web में अंतर

सरफेस वेब, डीप वेब और डार्क वेब इंटरनेट के भाग है जो ज्यादातर यूजर्स को पता ही नहीं होते हैं.
एक आम इंसान सिर्फ सरफेस वेब तक ही सीमित रहता है, उससे ऊपर नॉलेज रखने वाला डीप वेब मैं चला जाता है, लेकिन सबसे खतरनाक डार्क वेब जिसमें एक आम इंसान को इतनी आसानी से अनुमति यह समझ ही नहीं होती more

Surface Web (सरफेस वेब) क्या है?

साधारण इंटरनेट यूजर द्वारा एक्सेस किए जाने वाले वेब को सरफेस वेब कहा जाता है जिससे आप रोज मजाक की चीजों के लिए उपयोग करते हैं, गूगल, याहू जैसे सर्च इंजन इंफॉर्मेशन को इंडेक्स कर लेते हैं. सरफेस वेब आपको सॉफ्टवेयर, कोई भी वेबसाइट, वेब पेजस, एक्सेस करने का अनुमति मिलती हैं more

Deep Web (डीप वेब) क्या है?

सरफेस वेब के बाद का अगला पड़ाव डीप वेब (Deep Web) होता है जिसे सामान्य सर्च इंजन इंडेक्स नहीं करते हैं यहां पर आम नागरिक ब्राउज़ करने के लिए असमर्थ होता है. किसी भी इंफॉर्मेशन के लिए आपको परमिशन लॉगइन या पासवर्ड इस तरह के प्रोटोकॉल से गुजरना होता है तब कहीं आप डीप वेब सक्सेस कर पाएंगे. किसी भी पर्सनल इंफॉर्मेशन, सेफ्टी, सिक्योरिटी के लिए डिब्बे बेहतर है more

Dark Web Kya Hai (डार्क वेब क्या है?)

डीप वेब का अगला पड़ाव dark web होता है जिसमें सामान्य से सर्च इंजन की पहुंच तक नहीं होती है, ऐसे में एक आम नागरिक को इसके विषय में जानकारी होना ही काफी मुश्किल है. स्पेशल टूल्स और सॉफ्टवेयर जैसे TOR वेब ब्राउज़र आदि का इस्तेमाल डार्क वेब में इंटर के लिए होता है. संपूर्ण इंटरनेट का 96% Dark Web ही है more 

Dark Web डाउनलोड और एक्सेस कैसे करें?

डार्क वेब को डाउनलोड और एक्सेस करने के लिए इन बिंदुओं को ध्यान रखें-
सबसे पहले कंप्यूटर सेंटर के लिए वीपीएन का चुनाव करें
 उसके बाद TOR ब्राउज़र डाउनलोड व इंस्टॉल करें
टॉर्च ब्राउजर ओपन करने के साथ इसे कनेक्ट करना होता है
सफलतापूर्वक कनेक्शन होने के बाद आप TOR ब्राउज़र की मदद से एक्सेस कर इसमें डार्क वेब चला सकते हैं more

Dark Web को किसने बनाया? (History of Dark Web in Hindi)

Dark Web का उदय 1990 दशक में अमेरिका द्वारा किया गया. इसमें एक प्रकार की टेक्नोलॉजी Onion Routing  विकसित की जिसका उद्देश्य नौजवानों के इंपॉर्टेंट डाक्यूमेंट्स को सिक्योरिटी प्रदान करना था. 
हैकर अब डाक्यूमेंट्स को हैक करने में असमर्थ थे , और इस प्रकार डार्क वेब का निर्माण हुआ. समय-समय पर विभिन्न ब्राउज़र द्वारा इसके विकास के गाथाएं हैं आप चाहे तो नीचे कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं हम आपके पूरे हेल्प करेंगे more

Dark Web काम कैसे करता है?

डार्क वेब में काम करने के लिए हाय इंक्रिप्टेड प्रोसेस इस्तेमाल की जाती है जो कि कई सारे VPN प्रोसेस या यूके कहें कि ओनियन राउटर टेक्नोलॉजी का उपयोग कर डार्क वेब काम करता है. जिस प्रकार शब्दों में उलझन है वैसे ही डार्क वेब काम करता है और इस तरह इसकी रियल आईपी ऐड्रेस को पता करना बहुत मुश्किल होता है. 
सीमित शब्दों में कहूं तो ऐसी काली जगह जिसमें इंटरनेट यूजर की पहचान, उसके कार्य, सभी गतिविधियों को अदृश्य रखा जाता है more

Dark Web को बैन क्यों नहीं किया जाता?

डार्क वेब अगर इतना ही इनलीगल है तो इसे गवर्नमेंट द्वारा बैन कर दिया जाना चाहिए यह सवाल आपके मन में भी कई बार आया होगा. लेकिन इसका सीधा सा आंसर है सरकार कई सारे देश हित के कार्य, डार्क वेब मैं अपने यूजर्स को अपनी पहचान छुपाए रखकर, इंटरनेट एक्सेस करने की अनुमति देती हैं ऐसे में कहीं बड़ी कंपनियां देश के साथ मिलकर अपना योगदान देती हैं. Dark Web 100% प्रतिबंधित करने के लिए यूज़र तक पहुंचना आवश्यक है लेकिन डार्क वेब में ऐसा करना मुश्किल है. इन्हीं कारणों से डार्क वेब को बैन करना थोड़ा  कठिन कार्य है more

Dark Web के क्या फायदे हैं?

डार्क वेब से यह फायदा आपके लिए जानना बहुत आवश्यक है-
सही तरीके से डार्क वेब का यूज करने पर आपके पहचान गुप्त बनी रहती हैं
किसी भी डॉक्यूमेंट या फाइल को शेयर करना सेफ्टी और सिक्योरिटी के साथ पॉसिबल है
नई युवा पीढ़ी अपने नॉलेज को बढ़ाने के लिए यहां पर कई सारे इंफॉर्मेशन कलेक्शन कर सकती हैं
अदृश्य रहकर इंटरनेट का एक्सेस करना पॉसिबल है more

Dark Web के क्या नुकसान हैं?

आप और मेरे जैसे साधारण इंसान को डार्क वेब एक्सेस नहीं करना चाहिए, यह सलाह हम भी देते हैं और सरकार भी आपके पक्ष और हित में फैसले लेती हैं तो जानते हैं इसके नुकसान- 
सफेद हो या काला है हैकर हमेशा आपके इर्द-गिर्द रहता
किसी भी समय आपका कंप्लीट डाटा हैक होना आम बात है
कई प्रकार के स्कैम के साथ आपके कंप्यूटर में वायरस के चांसेस बढ़ जाते हैं
डार्क वेब में छोटी सी चूक और आपको गवर्नमेंट पनिशमेंट के रूप में जेल होना आम बात है
आपकी प्राइवेसी खतरे में होते हैं
 डार्क वेब मानसिक विचारधारा को प्रभावित करती हैं
कई प्रकार के पूर्णिया घातक और खतरनाक दृश्य आपको अनेकों तरीके से प्रभावित कर सकते हैं more

Dark web kya hai, डार्क वेब क्या है कैसे काम करता है, जानकारी के लिए पोस्ट पढ़ना अच्छी बात है लेकिन उसका गलत तरीके से उपयोग करना नुकसानदेह हो सकता है 

उसके साथ ही इस बेहतरीन आर्टिकल को फेसबुक, व्हाट्सएप, लिंकडइन जैसे प्लेटफार्म पर शेयर जरूर करें दोस्तों की हेल्प मिलेगी. 

Leave a Comment