Blog Post Publish करने से पहले व करने के बाद क्या करें

Blog Post Publish करने से पहले व करने के बाद क्या करें :

 

किसी भी Blog post को publish करने से पहले कई सारी बातों का ध्यान रखना अक्सर लोग या तो भूल जाते हैं या उन्हें पता ही नहीं होता. यह गलती ज्यादातर नए ब्लॉगर के द्वारा देखी जाती है. Blog post होने से पहले क्या करना चाहिए?

 

इसकी संपूर्ण सही जानकारी ना हो पाने से आप की अब तक की सारी मेहनत रंग नहीं लाती है. आप famous नहीं हो पाते अगर आपका blog ही rank नहीं होगा.

 

आपको इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना बेहद जरूरी होता है. इसके लिए बहुत से काम Blogger को करने होते हैं. तभी वह एक Success Blogger बन पाता है. लेकिन अब आपको इस विषय में करना क्या है यह बहुत सोचने की बात है. क्योंकि आपको परेशान

होने की जरूरत नहीं है. Blog publish करने से पहले और उसके बाद के कार्य से आपके Knowledge वह आपकी Google ranking depend करती है.

 

इस पोस्ट में इन्हीं बातों को हम जानेंगे कि आप Blogs कौन सी जरूरी चीजें करके traffic increase कर सकते हैं.

 

“धीरे-धीरे आप सारी चीजें सीख जाएंगे बशर्ते शुरू तो कीजिए”

 

Blog Post Publish से पहले : 

 

मेरे बताएं सभी Points को ध्यान से पड़े व अपनी post मैं apply करें. जिससे आपको बहुत लाभ होगा और इस पोस्ट को पढ़ने में लगाया समय सार्थक सिद्ध होगा.

 

1 Post Read करें : 

 

जब भी आप कोई पोस्ट read कर लेते हैं उसे publish करने के लिए तो अक्सर यह गलती हो ही जाती है कि यह post तो मैंने खुद ने लिखी है. इसमें अब क्या mistake हो सकती है. जब मैंने सारे  points cover कर दिए लेकिन जब दोबारा उसे  read करते हैं तो हमें कभी-कभी

अपनी भूल का अहसास हो जाता है. हमें अपने आप को सही साबित करने के बजाय लोगों के सामने post को सही व popular साबित करने के बारे में सोचना है.

 

आपको लगे कि कुछ add करने या हटाने की आवश्यकता है तो सोचिए और सही लगने पर action लीजिए. आपका दोबारा पढ़ने से संभव है कुछ नया ही मिलेगा.

 

2 सही Spelling व Grammar Check  करें : 

 

किसी भी post मैं उसकी सही spelling वर्तनी का होना बेहद जरूरी माना जाता है और grammar का गलत हो जाना आपके शब्द का अर्थ ही बदल सकता है. इसके लिए बहुत सारे tools internet पर  available हैं जो कि आपकी यह कार्य करने में help करते हैं. इन्हें आप free, paid दोनों जो चाहे use कर सकते हैं. मैं अपने लिए grammarly का ज्यादातर use करता हूं. आपको reader के सामने अपने  blog को solve करने के बाद ही publish करना है.

 

3 Related Article Link लगाएं : 

 

आप जिस article को publish करने वाले हैं उससे संबंधित article कि link को add करने से reader आपके link article को पढ़ने के लिए click करता है. इसके chances ज्यादा हैं अगर आपका open article best है तो link add करने से आपके ज्यादा से ज्यादा article तक आप visitor को रोक सकते हैं. यह आपके blog article को rank कराने में बहुत मददगार साबित होते हैं. इससे आपका Blog post SEO friendly बन जाता है. 

 

4 Image Optimize करें :

 

आपने देखा होगा कि हमारा दिमाग ना शब्दों से ज्यादा image चित्र को जल्दी याद रख पाता है. इसलिए image का उपयोग post मैं करने से इसकी  SEO ranking बढ़ती है. Blog मैं Image का अच्छे से optimisation करना बेहद जरूरी होता है. जिससे traffic बढ़ने के chances

काफी होते हैं.

 

आपको चाहिए कि blog post मैं एक image का  use तो अवश्य करें जो कि post से संबंधित हो. आपके image मैं वह खूबी होनी चाहिए. जिससे आपकी Brand value बड़े और लोग आकर्षित हो. आपकी image optimisation की प्रक्रिया जितनी अच्छी होगी इससे आपके blog को लोग आसानी से समझ पाएंगे.

 

5 सही Keyword उपयोग करें : 

 

अधिकतर New Blogger अपने article में सही keywords का उपयोग ही नहीं  करते या करना नहीं जानते. आपको SEO के लिए keyword  helpful साबित होते हैं. आप जितना इनका अच्छे से use करते हैं आपकी blog value उतनी बढ़ती जाएगी. Traffic Google search से आने लगेगा जो कि एक दम organic होगा.

 

आपको अपने पूरे blog में जितना मेहनत लिखने में लगाते तो कुछ समय write keyword का भी ध्यान रखना होता है तभी आपकी मेहनत सफल हो पाएगी.

 

Blog Post Publish के बाद : 

 

अभी यह ना समझे कि पूरा काम हो गया है. इसमें अभी भी बहुत काम बाकी है जो नहीं करने या टालने से आपकी Blog ranking व traffic पर सीधा असर पड़ता है. ध्यान रखें publish के बाद क्या करें.

 

1 URL को Short  करें : 

 

आपके Publish post का URL बहुत बड़ा होता है. क्योंकि हमें इसे विभिन्न social platform पर share करना होता है जो कि बड़ा होने से इतना बढ़िया नहीं लगता है ऐसे में इसे कई सारे website जो URL short कि सुविधा देती हैं से short करना चाहिए. Post URL जितना short

होगा उतना click rate increase होता है. ऐसे में traffic बढ़ने के chances भी बढ़ते हैं. जो हमारे post ranking के लिए लाभदायक होते हैं.

 

2 Social Optimisation करें : 

 

आपको पता ही होगा कि social platform से blog पर लोगों को लाना काफी सरल हो जाता है. इसके लिए आपको अपनी post को optimise करना चाहिए. इसके लिए आप जितने active रहेंगे blog traffic मैं उतना ही फायदा आपको मिलेगा. उचित स्थान पर आपको share button

add करना होगा.

 

आपको Facebook, Twitter जैसे popular सभी social media पर बहुत अच्छे तरीके से optimise करना होगा. ऐसा करने से इन platform कि audience भी आपके blog तक आसानी से पहुंच   सकेंगी.

 

आजकल तो Blogger अपनी short video तक डालते हैं जिससे उनका विश्वास visitor के मन में बना रहे, जो कि सही भी है.

 

3 Comments का Reply करें : 

 

आपको अपने Blog को loyal बनाना होगा. जिसके लिए जो visitor आपको comments करके कुछ पूछते हैं तो आपको कम से कम समय में सही जानकारी देना अत्यावश्यक हो जाता है. आप जितनी ज्यादा सही जानकारी comment मैं देंगे या reply करेंगे आपके चाहने वालों की संख्या

बढ़ती ही चली जाएगी.

 

नए blogger को loyal visitor मिलना थोड़ा मुश्किल काम होता है जो कि आप उनकी हर संभव help करके पा सकते हैं. इसलिए नई post लिखने के साथ पुराने audience के लिए भी समय निकालना होगा.

 

संपूर्ण जानकारी : 

 

सभी बातों को समझे व Apply करें जिससे 100%  help मिलेगी व आप Blog Post आसानी से rank करके अपनी traffic भी बड़ा सकते हैं. 

 

1  सर्वप्रथम Blog post लिख कर ready कर ले.

2  Publish होने वाले पोस्ट को दोबारा check कर ले.

3  Spelling grammar मैं सुधार करें.

4  इसे समय की बर्बादी ना माने.

5  Image Optimisation करें इसके लिए post मैं कम से कम एक image add करें.

6  Image मैं alt tags जरूर use करें .

7  3 – 4 घंटे में article complete करने के बजाय 8 – 10 घंटे का समय एक article को जीवन

देता है.

8  दोस्तों से अपने Article के बारे में Feedback ले.

9   Proper SEO friendly बनाने का प्रयास करें.

10  Search Traffic बढ़ाने के लिए searchable keywords का use करें.

11  Brand value बढ़ाने पर ध्यान दें.

12  अपने article पर relevant links add करें.

13  Internal links को SEO friendly backlinks की भांति उपयोग करें.

14  External Links को भी उपयोग में लाएं.

15   Search Engine Meta Data बहुत ही फायदेमंद होता है सही उपयोग करें.

16  आपको आकर्षक Author Bio बनाना चाहिए.

17  सब कुछ करने बाद LinkedIn, Facebook, Twitter, Instagram, Google Plus

आदि सभी Social मीडिया platform पर share करना आपके  blog की ranking ओर traffic

बढ़ाने के लिए अति आवश्यक है.

18  Post के start और end  मैं social media share buttons add करना ना भूलें.

19  Post Mobile Access Friendly बनाएं.

20  Blog कि ज्यादा rich के लिए 2 – 3 मिनट का video बना कर डालें आपकी value और trust

दोनों बढ़ेंगे. मेरे बताए तरीके apply करें.

अगर आप मेरे बताए इन तरीके को अपने post को  publish करने से पहले और बाद में apply करते हैं तो मेरा यकीन मानिए आपको शत-प्रतिशत फायदा मिलेगा.

 

एक नए Blogger के लिए सारी चीजें करना थोड़ा कठिन प्रतीत होता है. लेकिन मेरा मानना है कि नित प्रति दिन करते रहने व साथ में सीखते रहने से ऐसा आसानी से कोई भी Blogger करके अपना एक top level का मुकाम हासिल कर सकता है.

 

Blog post publish करने से पहले क्या करना चाहिए? इस तरह के सवाल अब आपको कभी परेशान नहीं करेंगे.

 

मुझे पूरी उम्मीद है कि आप Blog post करने से पहले व करने के बाद क्या करें? जानकारी से सारे Point को अच्छे से समझ गए होंगे और आप अपने Blog मैं apply करने वाले हैं. तो इस post जानकारी को अपने मित्रों, सहयोगियों को जहां संभव हो जरूर Share करें ताकि आप इसके जरिए उनकी मदद कर सकें. सही information आम लोगों तक पहुंचाना प्रत्येक आने वाली अनचाही परेशानी को दूर कर देती है.

 

हमारी यह पोस्ट भी बिल्कुल ऐसी ही है. अगर फिर भी आपको कोई बात पूछना है तो अवश्य पूछें व हमसे सुझाव व परामर्श के लिए नीचे comment section का उपयोग जरूर करें. आपका धन्यवाद.

 

blog website की security कैसे बढ़ाएंKrishna Patel  {author}                  

         https://loreshala.com   

                     सर्वप्रथम Loreshala.com पर आप सभी का स्वागत,

समय के साथ आपने हमें जानने का प्रयास किया बहुत खुशी हुई। आप सभी

की सुविधा के  लिए Loreshala.com वेबसाइट बनाया गया है. हमें पूरी

उम्मीद है आपको internet पर जब भी Loreshala ब्लॉग पर बतायी

जानकारी की आवश्यकता महसूस होगी आप जरूर पधारेंगे .

                                               facebook 3383596 1280       social media 1177293 e1607973788691       ब्लॉग और ब्लॉगिंग क्या है ? कैसे करें पूरी जानकारी         ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी हिंदी में                       

 

Google Question Hub      Copyright Free Images कैसे Download करें?

फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं                    Free Top 10 Plagiarism Checker

Website Domain Authority  ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें?

DMCA Kya Hai?                     Free web hosting

ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए          High Quality Content

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए         RSS Feed क्या है?

मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाएं?     Web Hosting Kya Hai?

Leave a Comment