Domain kaise kharide- GoDaddy aur BigRock se
फिर मैं एक बार पूरी तरह से सोच ले कि आपको ब्लॉगिंग किस फील्ड में क्यों आना है.
जब लोगों को स्पष्ट पता होता है कि ब्लॉगिंग क्यों और कैसे करें. तो वह अपना इसे संबंधित डोमेन खरीदने के बारे में ज्यादा सोचते हैं.
चुरू में लोगों को डोमेन कैसे खरीदें के विषय में विशेष जानकारी नहीं हो पाने से उन्हें परेशानी होती हैं.
इसी को ध्यान में रखते हुए इस ब्लॉग में आपको डोमेन कैसे खरीदें की सूचना हम देंगे.
जब भी कार्य करें उसे 100% भलीभांति जांच और परखने तभी उसमें सफलता मिलने की संभावनाएं ज्यादा होगी.
इस जगह पर आप बहुत पैसा कमा सकते हैं अगर दहेज व कड़ी मेहनत से सही इंफॉर्मेशन के साथ काम करेंगे तो.
GoDaddy , BigRock यहां से आप अपने अनुसार डोमेन का चुनाव करके अपनी एक वेबसाइट या अपना सुंदर ब्लॉग निर्मित कर सकते हैं.
जवाब दो मैन खरीद ले तो इससे आगे की प्रक्रिया शुरू कर दें.
गोडैडी पर मेरी राय
मैंने अपने कुछ डोमैंस गोडैडी से मैसेज करें क्योंकि मुझे इसमें काफी ट्रस्ट है.
एक तो यह कि यह सबसे पुरानी और विश्वसनीय जगह है.
इस प्लेटफार्म का इंटरफेस यूजर फ्रेंडली है और मेरे लिए तो बहुत अच्छा.
आपको अन्य जगह के साथ में यहां पर भी कूपन कोड अप्लाई करने का अवसर मिलता है जो कि आपके डोमेन प्राइस को कम करने में सही भी है.
बहुत सारी कंपनियां कंपटीशन के कारण मार्केट में आ जाती है लेकिन स्ट्रगल नहीं कर पाती और अपने आप को आउट कर लेती है.
जिससे डोमेन परचेज करने के बाद में हमें काफी परेशानियों का सामना करना होता है.
और यहां तक कि ब्लॉग वेबसाइट खतरे में आ जाता है जो कि बहुत मेहनत से बनाया जाता है.
डोमेन को खरीदना सीखें
जिस भी कार्य जो आप करना चाहते हैं के आधार पर ही डोमेन खरीदें.
यह आपकी कंपनी या आप खुद या यूं कहें कि जो कार्य करेंगे उसका ब्रांड होता है.
बहुत से लोग इस नाम के आधार पर अच्छी खासी पोजीशन बना लेते हैं.
आप भी ब्लॉग को सुनिश्चित करके अपना डोमेन सेटअप अच्छे से करें.
सीमित शुल्क के साथ में ही आपको एक डोमेन मिल जाएगा.
जब आप पेमेंट करें तो अपने पसंद के अनुसार ऑप्शंस कोचिंग कर दी करें जिसमें आपको ज्यादा सुविधा मिले.
अन्य किसी भी अनुपयोगी सर्विस को आंटी कर दें जिससे पैसे की बचत हो और आपको परेशानी भी ना आए ऐसा ही मैं भी करता हूं.
यह आपकी शुरुआत है थोड़ा संभल कर कार्य करें.
बहुत से लोग गोडैडी से डोमेन कैसे खरीदें जानेंगे
1 सर्वप्रथम आपको इसकी मैन वेबसाइट पर जाना होगा.
2 यहां अपने पसंद के डोमेन को टाइप करके सर्च करें आपको अवेलेबल होगा तो बता दिया जाएगा.
3 .com को प्राथमिकता दें अगर नहीं मिले तो अन्य केस कर सकते हैं जो भी एक्सटेंशन आपको पसंद आएगा.
4 कितनी प्राइस के हिसाब से दोनों मिल रहा है को देखकर इसे ऐड कर लें और आगे बढ़ जाएं.
5 किसी भी अतिरिक्त चीजों को ना खरीदें.
6 जब भी आप दोनों ही खरीदें इसकी समय सीमा जरूर करें करें एक महीना 1 साल 2 साल जो भी आपको उचित लगे.
7 शुरू में केवल 1 वर्ष के लिए है चुनाव करना आपको मेरी सलाह है.
8 सारी प्रक्रिया करने के लिए एक अकाउंट क्रिएट कर ले अगर पहले से ही तो लॉगिन करके आगे का कार्य पूर्ण करें.
शुरुआती लोग गोडैडी पर अकाउंट इस तरह से बनाएं
1 इसमें आपको जहां भी लिखा मिले न्यू अकाउंट क्रिएट अकाउंट उस पर जाएं.
2 जो आपसे महत्वपूर्ण जानकारी मांगी जाती हैं उसे अपने अनुसार सही-सही भर दें ताकि आपका अकाउंट वेरीफाई हो सके.
3 गोडैडी आपको कस्टमर केयर से बात करने की सुविधा भी देता है किसी मुसीबत में होने पर.
4 जब आप अपना अकाउंट बना लेते हैं तो इसमें डोमेन खरीदना उचित लगे कर सकते हैं.
5 पेमेंट करने के लिए जो भी ऑप्शन आपको मिलते हैं उनमें से किसी एक का चुनाव करके कार्य पूर्ण करें.
6 मैनेज माय डोमेन से आप सारी जानकारी देखने की सुविधा मिलती है.
7 बधाई हो इस प्रकार आपने खा ले कर लिया है.
अब जानते हैं बिग्रॉक्स से डोमेन कैसे खरीदें के बारे में
1 जो भी ऑफिशल वेबसाइट होती है उस पर जाना रहता है.
2 यहां भी अपने पसंद के डोमेन नाम को सर्च बॉक्स के जरिए ढूंढना होता है. अगर होगा तो बता देंगे.
3 खरीदने के बटन से आगे बढ़कर इसे खरीदे.
4 आगे जो भी सी जाती है पढ़ते हुए और समझते हुए करते जाएं.
5 इसमें भी कितने समय उचित एब्डोमेन चाहिए का चुनाव करना पड़ता है.
6 जो सुविधा नहीं चाहिए को ना खरीदें वैसे ही बचेंगे.
7 इस पर एक अकाउंट बनाकर उसमें लॉगिन करें.
8 जो भी पेमेंट ऑप्शंस मिलते हैं को सेलेक्ट करेगा जितना पैसा डोमेन खरीदने में लगता है खो चुका दें.
बधाई हो इस प्रकार आपको डोमेन मिल जाता है.
अब आप अपने अनुसार ब्लॉग बनाकर खूब सारा पैसा कमा पाएंगे यदि इससे अन्य लोगों को फायदा और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगा तो.
अन्य लोगों तक जानकारी पहुंचाएं
- एक ब्लॉग क्रिएट करने के लिए शुरू में डोमेन खरीदना पड़ता है.
- विषय के आधार पर चयन करना है.
- कितने पैसे खर्च होंगे का ध्यान रखें.
- अन्य सर्विस जो महत्वपूर्ण ना हो को ना खरीदें और पैसे बचाएं.
- पूरी प्रस्तुत करने के बाद में पैसा चुका दें और अपना डोमेन पर कार्य करना शुरू करें.
गोडैडी और बिग्रॉक दोनों में कुछ ज्यादा अंतर नहीं है बड़े आसानी से डोमेन खरीद सकते हैं और इस पोस्ट का उद्देश्य डोमेन कैसे खरीदें पूरा हुआ.
ज्यादातर नए ब्लॉगर पूछते हैं कि डोमेन कैसे खरीदें, डोमेन कहां से खरीदे हैं, गो डैडी से डोमेन कैसे खरीदें, बिग्रॉक से डोमेन कैसे खरीदे हैं, डोमेन खरीदने के तरीके, डोमेन क्यों खरीदे हैं,फ्री डोमेन कहां से खरीदे हैं.
तो मैं आपसे यही कहूंगा कि डोमेन प्लेटफार्म विश्वसनीय होना चाहिए,
आप हमसे जुड़ने के लिए लिंकडइन, फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप
पर इस पोस्ट को जरुर शेयर करेंगे.
*Loreshala पर आपको सही है व अच्छी जानकारी मिलेंगे*