मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाएं? पूरी जानकारी | wow Latest Mobile Se Blog Kaise Banaye In Hindi 2021-(Jun2022)

इस Online के समय में मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाएं?आज के समय में Mobile Se Blog Kaise Banaye मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाएं? पूरी जानकारी हिंदी में सभी जानना चाहते हैं. मोबाइल से ब्लॉगिंग कैसे करें?  कि सही इंफॉर्मेशन का नहीं मिलना आज भी जागरूकता की कमी दर्शाता है. क्योंकि कई सारे लोग घर बैठे अपने मोबाइल से ही ब्लॉगिंग करके अच्छा खासा पैसा बना रहे हैं. 

 

Mobile Se Blog Kaise Banaye 

आज भी ऐसे कई सारे लोग हैं जिनके पास कंप्यूटर या लैपटॉप की सुविधा नहीं है. लेकिन हम सभी के जेब में एक स्मार्टफोन  या यूं कहें कि एक बढ़िया सा मोबाइल फोन मौजूद है.अगर आप चाहे तो कंप्यूटर या लैपटॉप के पैसे इकट्ठे होने तक अपने मोबाइल से ही ब्लॉगिंग शुरू कर सकते हैं.

 

कहते हैं जिसके पास हुनर होता है वह समय और संसाधन की मांग नहीं करता. 

 

मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाएं? पूरी जानकारी –

Mobile Se Blog Kaise Banaye  

इस भाग दौड़ भरी दुनिया में बहुत सारे लोग ऐसे मिल जाएंगे जो अपने कार्य में इतने व्यस्त हैं कि उन्हें एक जगह बैठकर

कंप्यूटर या लैपटॉप पर काम करना मुश्किल लगता है. ऐसे में वह मोबाइल से ब्लॉगिंग करना ज्यादा पसंद करते हैं

 

अगर आप भी इन लोगों की तरह अपने ब्लॉगिंग कैरियर को आगे बढ़ाना चाहते हैं तो मोबाइल से ब्लॉगिंग कैसे करें की पूरी जानकारी आपके लिए. 

 

काफी समय से सोच रहा था कि आपको मोबाइल से ब्लॉगिंग कैसे किया जा सकता है के बारे में बताऊं. तो आज जान ही लेते हैं मोबाइल से ब्लॉगिंग करने के तरीके हिंदी में, तो चलिए आगे बढ़ते हैं. 

मोबाइल से ब्लॉगिंग कैसे करें? 

Mobile Se Blogging Kaise Karen In Hindi?

 

जिसको इसकी संपूर्ण समझ हो जाती है उसके लिए मोबाइल से ब्लॉगिंग कैसे करें? का कोई प्रश्न ही नहीं उठता, लेकिन कहां जाता है किसी चीज को समझने से पहले उसके अन्य पहलुओं को भी जानना उतना ही आवश्यक होता है.

 

आपको इसकी भी इंफॉर्मेशन रखनी होगी कि मोबाइल से ब्लॉग क्यों बनाएं? 

 

मोबाइल से ब्लॉग क्यों बनाएं? 

 

आज का युग टेक्नोलॉजी की दुनिया में बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है ऐसे में समय के साथ बदलना हमें आना चाहिए.पहले के कंप्यूटरों के मुकाबले इस समय के स्मार्टफोन बहुत ही बढ़िया परफॉर्मेंस वाले होते हैं. जिनसे आप बड़ी आसानी से ब्लॉगिंग कर सकते हैं. 

मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाएं?

जब आप अपना शुरुआती ब्लॉग मोबाइल के जरिए बना लेते हैं तो धीरे-धीरे आपको मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाएं? इसकी आदत सी हो जाती हैं ऐसे में आप लैपटॉप या कंप्यूटर के बिना भी समय व पैसे की बर्बादी को बचाकर अपना काम सरलता से कर लेते हैं.पहले के मुकाबले आज बहुत short  content  को पसंद किया जाता है. जोकि मोबाइल से संभव है.

 

आज के समय में ब्लॉगिंग का रूप बदलता जा रहा है आज

 Microblogging को ज्यादा पसंद  किया जा रहा है. जिसके चलते अपना ऑनलाइन ब्रांड बनाना मोबाइल से ही हो जाए  तो अन्य संसाधनों की क्या  जरूरत. 

 

तो अब आप मोबाइल ब्लॉगिंग के Best Platform को जान लीजिए. 

मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाएं?

मोबाइल ब्लॉगिंग के Best Platform 

 

जब भी आपको लगे कि मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाएं? तो आप मेरे बताए बेस्ट प्लेटफॉर्म के जरिए ब्लॉगिंग के कार्य को सरलता से कर सकते हैं. यह प्लेटफार्म आपको कस्टमाइज करने की सुविधा देते हैं.

 

आप मेरे बताएं इन बेस्ट प्लेटफॉर्म, ब्लॉगर और वर्डप्रेस दोनों में से किसी का भी उपयोग कर सकते हैं.इन दोनों के ऑफिशल एप्स ऑनलाइन अवेलेबल हैं जिनकी मदद से आप एक सफल ब्लॉगर का कैरियर  बना सकते हैं.  

आप जिस भी प्लेटफार्म का यूज़ करें उसके सभी फीचर्स को भली-भांति समझ ले. जिससे किसी भी प्रकार  की प्रॉब्लम फ्यूचर में ना हो. 

 

मोबाइल ब्लॉगिंग के लिए कौन सा प्लेटफार्म नए ब्लॉगर के लिए सबसे सही हैं आइए देखते हैं. 

 

1 Blogger में मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाएं

 

Blogger आपको मोबाइल access की सुविधा भी देता है. यहां सभी प्रकार के मोबाइल ब्राउज़र्स को सपोर्ट करता है. इसमें  यूज़र बड़ी आसानी से नई पोस्ट क्रिएट कर सकता है. यह पूरी तरह से फ्री सुविधा  प्रदान करने के साथ इसमें ब्लॉगिंग करना काफी आसान है.

 

ब्लॉगर पर ब्लॉग क्रिएट करने के लिए कुछ स्टेप्स फॉलो करें-

 

  • मोबाइल ब्राउजर में सबसे पहले ब्लॉगर सर्च करें.
  • अब Blogger.com  लिंक पर क्लिक करें.
  • इस नए पेज की सबसे पहले लिंक पर क्लिक करें.
  •  फिर आप Create A Blog या Sign In पर क्लिक करें.
  •  अपनी जीमेल आईडी से लॉगिन करें यदि पहले से लॉगइन हैं तो ब्लॉगर होम पेज

          पर पहुंच जाएंगे.

  • यहां ईमेल आईडी Enter करके next पर क्लिक करें.  
  • इसके बाद अपना पासवर्ड enter कर next पर क्लिक करें.
  •  ब्लॉग क्रिएट करने के लिए जानकारी Fill करें.

जैसे – Title – इसमें आपको अपने ब्लॉग का नाम डालना है जो कि आपके वेबसाइट Name होगा. 

 

Address – यहां अपने ब्लॉग का एड्रेस डालें 

Template – बढ़िया सा टेंपलेट का चुनाव करें अपने ब्लॉग के लिए. 

 

Create Blog – अब आप Create Blog के Button पर click करें. 

 

अब आपका ब्लॉग बन चुका है आप इसे View Blog पर click  करके देखे हुए अपने पोस्ट लिखना शुरू  करें.   

 

2 WordPress में मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाएं

 

WorPress एक बढ़िया प्लेटफार्म है जो कि मोबाइल ब्लॉगिंग के लिए भी बेस्ट माना जाता है क्योंकि इसमें कई सारे प्लगिंस अवेलेबल है जो कार्य को सरल बनाते हैं. 

 

इसलिए इसे कंप्यूटर बेसिक नॉलेज रखने वाला भी बड़े सरलता से कस्टमाइज कर सकते हैं. और आप इसे बहुत अट्रैक्टिव डिजाइन दे सकते हैं अपने मोबाइल यूजर्स के लिए. 

 इसमें कुछ पेड़ व कुछ फ्री प्लगिंस अवेलेबल होते हैं. क्योंकियह सभी ऑपरेटिंग सिस्टम में उपलब्ध है. आप इसमें बेसिक से लगाकर एडवांस तक के ब्लॉगिंग कर पाएंगे क्योंकि इसमें बढ़िया इंटरफेस मिलता है.

 

वर्डप्रेस की ऐप में आप लॉगिन करके अपना ब्लॉग आसानी से पब्लिश कर सकते हैं. 

 

क्या मोबाइल से ब्लॉगिंग हो सकती है?

 

आप मोबाइल से ब्लॉगिंग कर सकते हैं. क्योंकि जितने सरलता पूर्वक हम अन्य कार्य मोबाइल पर कर पाते हैं उतने ही आसानी से ब्लॉगिंग भी किया जा सकता है और मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाएं? लोग कर ही रहे हैं.

 

इसलिए आप भी अपने दिन का कुछ समय निकालकर ब्लॉगिंग शुरू करें जिससे नॉलेज के साथ आपकी इनकम भी बढ़ सके. 

 

मोबाइल से ब्लॉगिंग के फायदे और नुकसान 

 

क्योंकि आपको मोबाइल ब्लॉगिंग के फायदों के साथ-साथ नुकसान के बारे में भी पता होना चाहिए तो  चलिए जान लेते हैं.

 

मोबाइल ब्लॉगिंग के फायदे

वैसे तो मोबाइल ब्लॉगिंग के अनेक फायदे हैं लेकिन कुछ बिंदु इस प्रकार हैं.

 

1 इसमें आप अपनी वेबसाइट को किसी भी समय कहीं से भी access कर सकते हैं.

 

2 मोबाइल को चलाना आसान व समय की बचत से देखा जाता है जिससे आप अपने

ब्लॉगिंग प्रोडक्टिविटी बढ़ा सकते हैं.

 

3 आप अपने घर, ऑफिस, दुकान जहां चाहे सिर्फ मोबाइल डाटा ऑन करके ब्लॉगिंग शुरू कर सकते हैं. 

मोबाइल ब्लॉगिंग के नुकसान 

 

मोबाइल ब्लॉगिंग के नुकसान भी हैं जो आपको पता होना चाहिए .

 

1 स्क्रीन बहुत छोटी होना चाहिए कारण प्रॉब्लम होती रहती है.

 

2  मोबाइल द्वारा ब्लॉगिंग के सभी कार्य करना मुश्किल है.

 

3  ब्लॉग पोस्ट टाइपिंग में काफी समय लगता है.

 

4  इसमें टॉपिक को रिचार्ज करने में काफी परेशानी होती है.

 

Best Topic –  लोग अक्सर पूछते हैं

apna blog kaise banaye? blog kaise banaye aur paise kaise kamaye?

mobile se paise kaise kamaye in hindi? मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाएं?

फ्री में ब्लॉग कैसे बनाएं? ब्लॉगर कैसे बन सकते हैं? गांव में मोबाइल से ब्लॉगिंग कैसे करें? 

घर बैठे मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाएं? mobile se blog kaise banaye In hindi 2021

free mein blog kaise banaye? blogger kaise ban sakte hain?

ghar baithe mobile se blog kaise banaye? मोबाइल से ब्लॉगिंग करने के तरीके 2021  

mobile se blogging kaise karen? gaon mein mobile se blogging kaise karen?

मोबाइल से ब्लॉगिंग करके पैसे कैसे कमाए 2021

मोबाइल से ब्लॉगिंग करने के तरीके 2021 

 

आज का संपूर्ण 

 

वैसे मैंने आपको मोबाइल से ब्लॉगिंग कैसे करें? पूरी जानकारी आसान से शब्दों में देने का प्रयास किया है जो आपको पसंद आई होगी. क्योंकि Mobile Blogging In Hindi आज के लेख का महत्वपूर्ण विषय हैं.  

 

इसलिए मोबाइल से ब्लॉग कैसे शुरू करें? के विषय में अब आपको इंटरनेट पर सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अगर किसी बिंदु को लेकर यदि आपको डाउट्स है तो हमें नीचे कमेंट में बताएं. 

 

अगर आपको मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाएं? से कुछ सीखने को मिला आप चाहते हमारी मदद  करना तो कृपया इस पोस्ट को अपने  फेसबुकटि्वटर, लिंकडइन, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप पर जरूर शेयर करें.

             

     

blog website की security कैसे बढ़ाएंKrishna Patel  {author}                  

         https://loreshala.com   

                     सर्वप्रथम Loreshala.com पर आप सभी का स्वागत,

समय के साथ आपने हमें जानने का प्रयास किया बहुत खुशी हुई। आप सभी

की सुविधा के  लिए Loreshala.com वेबसाइट बनाया गया है. हमें पूरी

उम्मीद है आपको internet पर जब भी Loreshala ब्लॉग पर बतायी

जानकारी की आवश्यकता महसूस होगी आप जरूर पधारेंगे .

                                                    facebook 3383596 1280       ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें       ब्लॉग और ब्लॉगिंग क्या है ? कैसे करें पूरी जानकारी         ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी हिंदी में                                                   

 

Google Question Hub            Copyright Free Images कैसे Download करें?

फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं                    Free Top 10 Plagiarism Checker

Website Domain Authority  ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें?

DMCA Kya Hai?                     Free web hosting

ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए          High Quality Content

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए         RSS Feed क्या है?

मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाएं?     Web Hosting Kya Hai?

रोबोट क्या है    

Garena Free Fire Game

सोलर एनर्जी क्या है 

गूगल वेब स्टोरी क्या है?

नेतृत्व क्या हैं | 10 बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर | फ्री ब्लॉग
मशीन लर्निंग | प्रौद्योगिकियां | एलन मस्क | IBPS
आईटी | Indore | Dream11 | Nasa | Garena
Benefits of Blogging

 

Leave a Comment