क्या Blogging आपके लिए सही है?

क्या Blogging आपके लिए सही है? 

Blogging आपके क्या वैसे तो सभी के लिए दुनिया में Blogging आजकल पैसे कमाने का एक बहुत बड़ा जरिया बन गया है. लेकिन क्या सिर्फ Blogging मैं ही Career बना सकते हैं और हां तो क्या Blogging आपके लिए सही है. आज लोगों में इसकी जागरूकता होना बेहद जरूरी

है. क्योंकि बहुत सारे लोग इसमें सफल होकर लाखों करोड़ों रुपए कमा रहे हैं. वहीं कुछ लोग सिर्फ अपना समय व पैसा गवा रहे हैं प्रॉपर knowledge नहीं हो पाने की वजह से.

 

वैसे तो दुनिया में सभी काम करने के लिए मेहनत व जानकारी होना जरूरी होता है. कुछ चीजें शारीरिक मेहनत की होती है तो कुछ मानसिक आज जमाना super fast है. आप जितना ज्यादा advance सोच सकते हैं उतना जल्दी सफलता के  chance होते हैं.

 

अगर आप Blogging की field में आना चाहते हैं तो आपका स्वागत है. लेकिन क्या आप ऐसा काम करना पसंद करेंगे जिसमें आपको काम भी करना पड़े व मेहनताना भी ना मिले, नहीं ना.

 

तो आज क्या Blogging आपके लिए सही है? के बारे में पूरी जानकारी आपसे साझा करेंगे. जिससे आपको सही निर्णय लेने में help मिल सके. तो चलिए जान लेते हैं Blogging आपके लिए सही है या नहीं पूरी जानकारी हिंदी में.  

 

Successful Blogger से सीखें Blogging आपके लिए

 

अक्सर सफल Blogger कि history आप पढ़ेंगे तो वह यही बात बताएंगे कि शुरू में हमने एक शौक या बस अपना कुछ ऐसे ही blog बना लिया था. लेकिन जब लोगों को यह बहुत पसंद आने लगा व डिमांड बढ़ने लगी तब इसे पैसे कमाने व business की नजर से देखने लगे. व आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं.

 

आपको यह समझना होगा कि आखिर Blog पर लोग बताते क्या है. यह अपनी लाइफ का अनुभव लोगों तक पहुंचाते हैं या जो लाइफ में उन्होंने सीखा जो भी knowledge उनको पता है उसी को वह लोगों तक पहुंचाने लग जाते हैं.

 

अगर आपके पास भी आपने blog के लिए बीते समय के अनुभव जिसे आप लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं. या कुछ ऐसा जो लोगों के knowledge को बढ़ा सके आप देना चाहते हैं तो ठीक है.

 

बड़ी बात यह है कि ज्यादातर लोग Blogging मैं दूसरे Blogger की income देख कर व उनकी लग्जरी लाइफ देख कर ही आते हैं. और यही उन नए Blogger की आंखों का धोखा व संकुचित सोच का नतीजा होता है कि 4-6  महीने काम करके छोड़ देते हैं. और बोलते हैं Blogging करना तो मेरी किस्मत में है ही नहीं मुझे तो कहीं जॉब ही कर  लेना चाहिए. किसी सही नतीजे पर ही नहीं पहुंच पाते. Blogging एक future builder profession है. 

 

क्या आपको एकांत (Alone) पसंद है?

 

यह एक ऐसा प्रोफेशन है जिसमें पैसा तो, पर आपसे समय की डिमांड करता है और वह भी केवल Blog और आप तीसरा कोई नहीं.

 

कैसा लगेगा अगर आपको एक कमरे में रोक दिया जाए पूरे दिन के लिए सिर्फ खाना पानी दिया जाए लेकिन किसी के साथ घूमना या बात करना मना है. साथ में ऐसा करने के लिए कुछ पैसे भी दिए जाएं.

 

अधिकतर लोग शुरू में पैसे के लालच में तो आ जाएंगे. लेकिन जब उनसे कहा जाए कि पैसे आपको पूरे 1 साल बाद मिलने लगेंगे. ज्यादातर लोग उस काम को बोरिंग, जीवन को नीरस  समझेंगे, बस यही गलती होती है शुरू में Blogger के साथ उन्हें एकांत प्रिय नहीं होता और Blogging मैं अपना एक मुकाम हासिल नहीं कर पाते हैं.

 

क्या आप नया सोच सकते हैं 

 

एक Successful Blogger को एकांत में रहते हुए अपने विचारों को बड़ा करना व साथ में नए तरीके के विचारों को जन्म देना आना चाहिए. अधिकतर लोग people अपनी सीमित सोच  के जरिए Bogging start तो कर देते हैं. पर सारे विचार खत्म होने के बाद नए विचार ना आने से परेशान होते रहते हैं व blogging field को दोष देने लगते हैं.

 

Blogging मैं जितना ज्यादा unique आप सोच सकते हैं आपकी success के chances उतने ज्यादा होते जाएंगे.  

 

क्या आप अपने विचारों को लिख सकते हैं

 

Blogger बनने के लिए आपमें इस कला का होना बेहद जरूरी होता है. जो विचार आपके मन में आ रहे हैं उन्हें अपनी भाषा में सही रूप देकर आपको लिखना भी आना चाहिए.

 

लिखना Blogging field की रीड की हड्डी जैसा माना जाता है. आपको यह कार्य किसी के कहने से नहीं खुद के अंतर्मन में से आवाज आना चाहिए और आपको इस कार्य में आनंद मिलना चाहिए.

 

बहुत सारे नए Blogger पैसे के लालच में बहुत समय बर्बाद कर देते हैं. क्योंकि जब 1000-2000 words का नार्मल post भी लिखने में जब शुरू में काफी टाइम लगता है तो उन्हें यह पसंद नहीं आता है.

 

मैंने जीवन में दो ही बातें सीखी है जो आपके साथ share कर रहा हूं.

 

“ या तो वह काम करें जो आपको पसंद है, या जो काम आप कर रहे हैं उसे पसंद करने लग जाए ”

 

क्या आप धैर्य रख सकते हैं

 

Blogging मैं patience का होना बेहद जरूरी है. एक सफल Blogger के पीछे बहुत सारी मेहनत लग जाती है. इसमें समय भी सालों साल लग जाते हैं तब जाकर आप सफल बन पाते हो.

 

लोगों तक ज्यादा से ज्यादा व सही knowledge कम समय में पहुंचना होता है जो बहुत ही मुश्किल टास्क है. जिसे पूरा करना एक सफल blogger के लिए जरूरी है.

 

धैर्य से मेरा मतलब 1 या 2 साल तक blog बना कर रख देना नहीं. मेरा आशय है कि आपको ज्यादा से ज्यादा अपने visitor को लाभ पहुंचाते हुए कार्य करना पड़ेगा. उनकी हर संभव परेशानियों को दूर करते हुए आगे बढ़ना होता है. समय अनुसार खुद के knowledge को भी बढ़ाते रहना होगा.

 

जो इस प्रकार अपने धैर्य को रखते हुए Blogging पर कार्य शुरू करते हैं. एक दिन अवश्य सफल Blogger बन सकते हैं. लेकिन वह जो कुछ दिनों या महीनों का सोच blogging start करके बंद कर देते हैं. वह इस field में अपना समय, मेहनत, और पैसा ना ही लगाए तो अच्छा है.

 

क्या Blogging पैसे के लिए

 

मैं मानता हूं कि हर कार्य को चाहे वह Blogging हो या कोई और profession उसे करने के पीछे फल प्राप्ति की इच्छा होती है. तो ऐसे में blogging से पैसे कमाने का सोचना आम बात है. प्रश्न यहां उठता है कि क्या माली आज बाग लगाए व कल फूल तोड़ सकता है. ऐसा कभी हुआ है आज बीज लगाया व दूसरे दिन फल तोड़ना शुरू हो गए नहीं ना, तो फिर Blogging मैं इतना जल्दी क्यों.

 

आपको पैसा भी मिलेगा लेकिन उसके लिए सही दिशा में कार्य  भी करना होगा. अगर आप ऐसा नहीं कर पाते हैं तो Blogging आपके लिए है ही नहीं.

 

 अंतिम विचार

 

मेरी कोशिश क्या blogging आपके लिए सही है? के बारे में पूरी जानकारी समझ में आ गई होगी आप अपना डिसीजन इन  Point के आधार पर ले सकते हैं जो हमने इस लेख में बताए हैं अगर फिर भी आपको कुछ पूछ रहा है तो जरूर पूछ लिया हमें प्रसन्नता हो गया आपके कुछ सुझाव हो तो हमें जरूर बताएं जिससे हमें आगे कार्य को सुगमता मिले.

 

हाथी जानकारी आपने जरूरतमंद मित्रों साथियों व भाई जनों को सभी Social मीडिया LinkedIn, Twitter, Facebook, Instagram आदि पर share करना ना भूलें.

 

आपको हमारी यह क्या Blogging आपके लिए सही है? कैसा लगा हमें नीचे comment में जरूर बताएं.

 

“ हमेशा याद रखें पेट भोजन खाने से भरता है देखने से नहीं 

उसी प्रकार हल परेशानी बताने से मिलता है उसे छुपाने से नहीं” 

 

blog website की security कैसे बढ़ाएंKrishna Patel  {author}                  

         https://loreshala.com   

                     सर्वप्रथम Loreshala.com पर आप सभी का स्वागत,

समय के साथ आपने हमें जानने का प्रयास किया बहुत खुशी हुई। आप सभी

की सुविधा के  लिए Loreshala.com वेबसाइट बनाया गया है. हमें पूरी

उम्मीद है आपको internet पर जब भी Loreshala ब्लॉग पर बतायी

जानकारी की आवश्यकता महसूस होगी आप जरूर पधारेंगे .

                                               facebook 3383596 1280       social media 1177293 e1607973788691       ब्लॉग और ब्लॉगिंग क्या है ? कैसे करें पूरी जानकारी         ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी हिंदी में                       

 

Google Question Hub    Copyright Free Images कैसे Download करें?

फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं                    Free Top 10 Plagiarism Checker

Website Domain Authority  ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें?

DMCA Kya Hai?                     Free web hosting

ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए          High Quality Content

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए         RSS Feed क्या है?

मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाएं?     Web Hosting Kya Hai?

Leave a Comment