By Krishna Patel
सबसे उच्च श्रेणी में रैंक Apni Website Kaise Banaye [अपनी वेबसाईट कैसे बनाए ] यह अद्भुत आर्टिकल आपका स्वागत करता है।
जो कि आपके अपने लोरशाला [Loreshala] ब्लॉग पर निर्मित श्रेष्ठ संरचनात्मक लेखक कृष्ण पटेल (Krishna Patel) द्वारा आपकी टिप्पणी अपनी Website Kaise Banaye से संबंधित हैं।
को पूरा पढ़ने के बाद ऐसा लगेगा कि अब बड़ी आसानी से मैं अपनी एक सुंदर वेबसाइट बना सकता हूं इस पोस्ट की सहायता से।
इस आर्टिकल की सरल भाषा ही इसे पूरा समझने में सहायक हैं जोकि अंत तक पढ़ने का मन भी करता है।
तो आपके अमूल्य समय का विशेष ध्यान रखते हुए सीधे अपने आज के मूल उद्देश्य जो कि आप सीखना चाहते हैं
Website Kya Hai अपनी वेबसाइट कैसे बनाएं (किसी भी कारण जैसे दुकान, मेडिकल, स्कूल या अन्य व्यवसाय या नौकरी ) की तरक्की और पहचान के लिए वेबसाइट बनाना और उसे सेटअप करना जान पाएंगे।
Table of Contents
अपनी वेबसाइट कैसे बनाएं [Apni Website Kaise Banaye]
मेरे साथियों, आप जिस भी संबंधित कार्य के लिए वेबसाइट बनाने की सोच रहे हैं तो इस आर्टिकल से आप हुबहू वैसी ही वेबसाइट बनाना सीख पाएंगे यदि पूरा आर्टिकल ध्यान से पढ़ते हैं तो
बातें जो इस आर्टिकल में है :
इन सभी का बारी बारी से पूरा अध्ययन करेंगे। केवल ये चार बिंदु देख कर खुद से आर्टिकल का निष्कर्ष निकालने का सोंचना भी मत।
क्योंकि यहां आपको एक दम सही जानकारी समय बदलाव के साथ मिलती जाएगी।
इसलिए जब भी संबंधित विषय की जानकारी में कोई परेशानी आए तो हमें इस आर्टिकल के नीचे कमेंट करके बताएं आपकी समस्या का तुरंत समाधान करने में मदद करेंगे।
हमारा अनुसरण करते जाएं –
- विषय Subject
- डोमैन Domain
- होस्टिंग Hosting
- Platforms
- Create Website
विषय [ Subject ] –
बड़ी बात किसी भी विषय में लिखना या उस विषय से संबंधित जानकारी प्रदान करना नहीं होती
आपको संबंधित विषय में कितने गहराई से नॉलेज हैं की जानकारी महत्वपूर्ण मानी जाती हैं।
इसीलिए अक्सर कोई भी जानकारी प्रदान करने से पहले उस विषय का संपूर्ण ज्ञान आपको होना चाहिए तभी आप लोगों तक सही जानकारी सरल भाषा में पहुंचा पाएंगे।
इसलिए आसान भाषा में जानकारी देकर अपनी वैल्यू बढ़ाने के लिए आप स्वयं सबसे पहले एक सही Subject/ विषय का चयन जरूर कर लें।
उसके बाद ही आगे बढ़ेंगे तो आपका कार्य सही होगा.
डोमेन [Domain] –
आज, कल या जब भी आप अपने वेबसाइट के लिए सही विषय का सही चुनाव कर लेते हैं अपनी वेबसाइट बनाने के लिए तो।
अब आपको अपनी वेबसाइट के लिए Domain की आवश्यकता लगेगी।
जब ऑनलाइन किसी विषय को सर्च करते हैं तो एक आईडेंटिटी की जरूरत होती है जिसे Domain नाम कहां जाता है।
इसे आप इस प्रकार समझ सकते हैं
आए apniwebsitekaname.com या khudkiwebsitename.com
इसी ब्लॉग का Domain Name आपको loreshala.com दिखेगा जोकि इसकी एक पहचान बन गया है।
आपका Domain , किसी भी साईट की पहचान है ऐसे में एक उचित Domain ही चुने।
होस्टिंग Hosting –
आप जब अपनी वेबसाइट बनाएंगे तो उसमें कई प्रकार का डाटा संरक्षित होगा जैसे इमेजेस, वीडियोस और टेक्स्ट इस प्रकार यह Data संपूर्ण रूप से जहां सुरक्षित रहता है वह वेब होस्टिंग (Web Hosting) कहलाता हैं.
वैसे तो कई सारी कंपनियां हैं जो आपको वेब होस्टिंग की अच्छी सर्विस दे देती हैं।
आप Hostinger से अपनी होस्टिंग ले लें।
अगर नहीं तो हॉस्टगेटर भी आपको सुविधा दे देगा
और आप चाहें तो Bluehost की Hosting का इस्तेमाल कर सकते है अपनी बजट अनुसार।
शुरुआत में बहुत महंगी वेब होस्टिंग ना खरीदें जब आप अपनी वेबसाइट को अच्छे से रैंक करवा ले उसके बाद अपने प्लान को चेंज भी कर सकते हैं।
होस्टिंग में किसी भी फाइल को मैनेज करने के लिए आपको इसे लॉगइन करना पड़ता है।
जब आपको लॉगिन संबंधित या किसी भी फाइल मैनेजमेंट संबंधित कोई परेशानी आए तो वेब होस्टिंग प्रदाता के सहायक से सहायता ले सकते हैं।
Hosting कैसे खरीदें पर एक नजर
आप जिस भी कंपनी से होस्टिंग खरीदना चाहते हैं उसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
यहां आपको सभी कंपनियां अलग अलग प्लान के आधार पर होस्टिंग प्रोवाइडर करवाती हैं आपको अपने कम बजट के हिसाब से सही प्लान का चुनाव करना है।
सभी होस्टिंग प्रदाता आपको अपनी सुविधा के आधार पर ही आपसे चार्ज लेंगे जोकि आपके 1 जोड़ी कपड़े के बराबर हो सकता है मेरा अनुमान है।
जिसमें आप 1 वर्ष के लिए उपयोग कर पाएंगे।
होस्टिंग के साथ में आपको 1 वर्ष का Domain भी फ्री मिलने के चांसेस काफी रहते हैं उसका लाभ जरूर उठाएं।
एक डोमेन की कीमत लगभग ₹1000 या उससे थोड़ी कम होती है जो कि आप को निशुल्क होस्टिंग के साथ में मिल जाएगी।
आप अपनी नाम आदि जानकारी व ईमेल आईडी सही से डालें उसके बाद आगे बढ़ जाए
जिसमें आपको कई सारी अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी जो उचित ना हो उसे अनमार्क कर दे जिससे आपके पैसे की बचत हो सकती है
इस प्रकार आप कंटिन्यू और सबमिट बटन से आगे बढ़ते हुए पेमेंट ऑप्शन तक पहुंच जाएंगे।
यहां आप अपनी सुविधा अनुसार किसी भी पेमेंट मेथड को चुनकर पैसे जमा करवा सकते हैं और अपने Hosting सुविधा का लाभ उठा पाएंगे।
आप जितने महीने के लिए 3 माह 6 माह 1 वर्ष होस्टिंग का चुनाव करेंगे उतने ही पैसे लगेंगे।
जान लेते हैं की Hosting खरीदने के बाद अपनी वेबसाइट कैसे बनाए
Platform –
यहां आपको सर्वश्रेष्ठ प्लेटफार्म वर्डप्रेस के बारे में जानकारी मिलेगी जो आपके लिए बहुत अच्छा भी है wordpress par website app kaise banaye
* सबसे पहले होस्टिंग में लॉगिन हो जाइए
* यहां से आपको वर्डप्रेस इंस्टॉल करना होगा सिंगल क्लिक बटन से
* इसे cPanel में जाकर Softaculous App Installer को खोजे और उसके बाद ही WordPress मिलेगा जिसे
*Install कर लेना है
* आगे आपको बहुत सारी जानकारियां जैसे
Choose protocol,
Domain name,
In directory,
Site name,
Site description,
Enable multisite,
Admin user name,
Admin password,
Admin email,
यह सभी जानकारियां बहुत ही सावधानी से भरना होती है इसमें किसी भी प्रकार की गलती नहीं करनी है ताकि आगे आपको परेशानी ना आए।
यह सब करने के बाद में आप वर्डप्रेस के एडमिन लॉगइन यूआरएल की मदद से अपनी वेबसाइट को एक्सेस कर सकते हैं.
जवाब वर्डप्रेस में लॉगिन हो जाते हैं तो आपको इसमें एक अच्छी Theme का चुनाव करना होता है।
आवश्यक जरूरी पेजेस बनाने के साथ में अपनी Theme को प्रोफेशनल तरीके से डिजाइन भी करें।
Website Create –
ऊपर आपको गूगल पर वेबसाइट कैसे बनाये कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां बताएं गई थी जिनका आधार लेकर आप अपनी एक वेबसाइट बना सकते हैं।
जिसमें यह चीज है बहुत जरूरी है
*सबसे पहले विषय का चुनाव
*जो भी सब्जेक्ट आप जोश कर रहे हैं उसके अनुसार ही आपको डोमेन खरीदना चाहिए
*ऐसा करने से लोगों को आप पर विश्वास बढ़ता जाता है.
*वेबसाइट बनाने के लिए होस्टिंग की आवश्यकता होती है जिसे आपने अभी तक खरीद लिया होगा.
*अपने होस्टिंग और डोमेन को एक सही प्लेटफॉर्म पर सेट अप करना होता है जो कि इस आर्टिकल में वर्डप्रेस के थ्रू वेबसाइट बनाना सिखाया गया.
*इस प्रकार आपने अपनी एक बढ़िया सी वेबसाइट बना ली है
*फिर से बता दो कि वेबसाइट बनाने के बाद इसे अच्छे तरीके से कस्टमाइज किया जाना चाहिए। Free Website Kaise Banaye जो कि –
विषय सूची :
- [आसान तरीके ] Apni Professional Website Kaise Banaye । अपनी वेबसाईट कैसे बनाए
- विषय Subject
- डोमैन Domain
- होस्टिंग Hosting
- Platforms
- Create Website
गूगल में अपनी वेबसाइट को टॉपलाइन करवाने के लिए मेरे इन बताएं बातों को अच्छे से फॉलो करें
- खुद को तैयार करें
जब आप किसी भी प्रकार की वेबसाइट बनाते हैं तो सबसे पहले आपको अपने खुद को तैयार करना होता है
कि मुझे वेबसाईट किस उद्देश्य से बनानी है और इसमें में कितने ज्यादा से ज्यादा लोगों की हेल्प कर पाऊंगा।
अगर इस तरह के छोटे-छोटे सवालों का जवाब आपको बहुत अच्छे तरीके से मिल जाता है तो आप आगे कार्य कर सकते हैं।
- सही दिशा में विषय रखें
जैसे आप खुद को तैयार कर लेते हैं उसके बाद में किस विषय से संबंधित आपको भरपूर नॉलेज है
के ऊपर ही अपनी वेबसाइट बनानी चाहिए तभी आप ज्यादा वैल्युएबल कॉन्टेंट लोगों तक पहुंचा पाएंगे
अगर आप मेरी बता इन बातों का ध्यान रखते हैं तो यकीन मानिए आपको लाभ होगा।
- Domain Name रखें
हर वेबसाइट का एक डोमेन नेम होता है तो आपको भी अपनी वेबसाइट का बढ़िया सुंदर सा डोमेन नेम रखना चाहिए जो सबसे अलग और आपका पसंदीदा भी हो
इस पर थोड़ा समय जरूर बिताए तभी एक सही डोमेन नाम सामने आएगा।
- Best Web Hosting जो उचित हो
जो भी आपको वेब होस्टिंग उचित लगे अपने कम बजट में, खर्चे के अनुसार का चुनाव करना बहुत जरूरी होता है
शुरू शुरू में लोग बिना सही बातों को जाने बहुत महंगी महंगी होस्टिंग खरीद लेते हैं
वह बाद में जब नुकसान होता है तो पछताते हैं आप ऐसी गलती ना करो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद।
- Platform जिस पर कार्य करें
आपको वर्डप्रेस प्लेटफार्म पर कार्य करना चाहिए ताकि कई तरीके के जो फायदे वर्डप्रेस में होते हैं
सभी का लाभ उठा सकते हैं और अपने वेबसाइट रैंकिंग व कार्य अनुभव क्षमताओं को बढ़ा सकें।
1 WordPress Install जरूरी
अपनी वेबसाइट के लिए वर्डप्रेस का इंस्टॉलेशन करना बहुत जरूरी होता है जो कि आप अभी तक सीख गया होंगे।
2 Theme
जैसे आप वर्डप्रेस इंस्टॉल कर लेते हैं तो आपको अपने विषय से संबंधित Theme को सर्च करना होता है
आपको हजारों में वर्डप्रेस पर Theme मिल जाएंगी जिसमें से एक सही Theme का चुनाव करना आपकी वेबसाइट के लिए बहुत खास है।
यहां उपलब्ध सभी Theme आपको बिल्कुल फ्री में मिल जाती है किसी भी तरह का पैसा नहीं देना होता और
हजारों फ्री थीम आप चेक कर कर के भी देख सकते हैं कौन सी Theme आपको अच्छी लगती है का चुनाव करके फाइनल कर दें।
3 Plugin Install
Website Maker WordPress में आप को निशुल्क बहुत सारे Plugin इंस्टॉलेशन की सुविधा मिल जाती है।
आपको अपनी जरूरत के हिसाब से प्लगिंस की जानकारी रखना होगी।
तो क्या कहना आप इंस्टॉल करते हैं उसकी सही सेटिंग करने के बाद ही आपको उसका लाभ मिलेगा।
सिर्फ मात्र प्लगइन इंस्टॉल करने से कुछ नहीं होगा।
दिखावे के Plugin इंस्टॉल ना करें जो प्लगइन उपयोगी हैं को ही चुने।
ज्यादा प्लगइन आपकी साइट को हैवी बना देते हैं इसलिए सीमित प्लगइन ही उपयोग में लें।
4 Theme Customize
इतना करने के बाद मैं आपको अच्छे से अपनी वेबसाइट का customization करना होता है website design हेडर एंड फूटर अच्छे से कस्टमाइजेशन करने के बाद ही आप अपने साइट को गूगल मैं रैंकिंग के लिए रेडी कर सकते हैं।
जितना अच्छा लेआउट होगा उतने रैंकिंग बढ़ेगी
5 Category
सभी जरूरी category बना ले आप कितनी भी केटेगरी बना सकते हैं।
पर ध्यान रहे हैं जिस पर नॉलेज हो कि ही कैटेगरी बनाकर कार्य करें
6 Pages
आपको गूगल के पॉलिसी के अनुसार ही जरूरी पेजेस पर बनाने होते हैं जो कि आपके गूगल ट्रस्ट को बढ़ाता है
आप इसके लिए अबाउट्स, कॉन्टेक्ट्स, प्राइवेसी पॉलिसी, डिस्क्लेमर, टर्म्स एंड कंडीशन, sitemap, वाले पेजेस बना सकते हैं।
7 रोज़ Post लिखें
जब आप अपने एक वेबसाइट बनाकर रेडी कर लेते हैं तो उसमें रोज नई पोस्ट आपको डालना होती हैं।
तभी गूगल और अन्य विजिटर्स का भरोसा आप पर बना रहेगा।
जैसे जैसे आप पोस्ट डालेंगे और उनसे लोगों को फायदा मिलेगा आप की वेबसाइट रैंकिंग इनक्रीस होगी।
8 कैसे बनाए अपनी वेबसाईट Successful
वेबसाइट को सक्सेसफुल बनाने के लिए आपको उस पर निरंतर कार्य करना होगा
साथ में अपडेट रहना होगा जो भी नए रूल्स और रेगुलेशंस आते हैं उनके अनुसार अपने साइट पर कार्य करें।
- भाषा जिसमें आसानी हो
जो भी भाषा लिखते हैं को आसान बनाने का प्रयास करें।
अपनी पसंद की भाषा में लिखने पर ही आपको आसानी होगी ध्यान रखें।
- बनाए कैसे अपनी वेबसाईट दिखने में सुंदर
वेबसाइट को बहुत अधिक सुंदर बनाने के लिए आप प्रीमियम थीम का उपयोग कर सकते हैं
जिसके लिए आपको अलग से पैसा देना होता है लेकिन उसमें आप सुविधाएं भी बहुत सारी ले सकते हैं अगर आप चाहे तो।
- Google की Policy याद रखें
जब भी आप वेबसाइट वगैरह पर कार्य करते हैं तो आपको गूगल की पॉलिसी का विशेष ध्यान रखना होता है।
और गूगल आपने कोर अपडेट को निरंतर चेंज करता रहता है।
- Google Search Console से संबंधित करें
यह अपनी वेबसाइट रेडी कर लेते हैं तो गूगल को बताने के लिए की आपके पास एक वेबसाइट है
को गूगल सर्च कंसोल में ऐड करना होता है और गूगल के बोट आते हैं और आपकी वेबसाइट क्रालिंग की जाती है तो आपकी वेबसाइट सर्च में आने लगती हैं।
शुरुआत में नए Website मालिक को इस विषय में थोड़ा कम नालेज होता है
- अपनी वेबसाईट से पैसे कैसे कमाएं
वैसे तो वेबसाइट से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं इसमें जो सबसे पावरफुल और पॉपुलर तरीका है
गूगल ऐडसेंस आप अपनी वेबसाइट में गूगल के एड लगाकर पैसे कमा सकते हैं सबसे सरल व आसान तरीका यही है।
- Website निर्माण की आवश्यक सामग्री
1 लैपटॉप, कम्प्यूटर, मोबाईल (इनमें से कम से कम एक तो होना ही चाहिए)
2 Internet
3 Website प्लेटफॉर्म
4 समय
- Website सामग्री का खर्च
1 Domain ₹700-₹1000 (लगभग )
2 Hosting ₹2500-₹3200 (लगभग)
3 Internet Recharge आपके ऊपर
नोट : यदि हाई प्रोफाइल वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो लगभग 10 से ₹15000 का खर्चा आ जाता है
Website निर्माण में समय
यह आपके नॉलेज पर डिपेंड करेगा । सही नॉलेज है तो 1 से 2 घंटे में वेबसाइट बना सकते हो अगर नहीं है तो आप 10 दिन 15 दिन, एक महीना भी लग सकता है।
Website निर्माण में सहायक
1 खुद बनाते हैं तो स्वयं का ज्ञान
2 डेवलपर से बनवाते हैं तो विश्वास
विशेष : हमारी सेवा लेने के लिए ईमेल पर संपर्क करें
कैसे बनाए अपनी वेबसाईट का लक्ष्य
1 इसकी जरूरत क्या है
2 इसे बनाकर मैं क्या कर सकता हूं
3 website से लोगों को क्या लाभ होगा
4 क्या यह मेरी पहचान बन सकती है
इस प्रकार आप अपने खुद से कुछ सवाल पूछ कर अपने लक्ष्य को निर्धारित कर सकते हैं।
Apni Website Kaise Banaye का लेखा जोखा
हमारे आज के इस लेख से आपको अपनी वेबसाइट कैसे बनाएं की संपूर्ण जानकारी मिल गई हैं।
हम आपके लिए इस तरह के अच्छे आर्टिकल्स आसान भाषा में लाने का हरदम प्रयास करते हैं तो
आपको अगला आर्टिकल किस टॉपिक पर चाहिए मुझे नीचे कमेंट करके जरूर बताएं जिससे मुझे मार्गदर्शन और आप को मदद मिल सके।
आपके इस पसंदीदा आर्टिकल को Facebook और LinkedIn पर अभी शेयर करें।
आर्टिकल का नाम –
Apni Website Kaise Banaye Mobile se
कोई सवाल –
Related
गूगल पर अपना वेबसाइट कैसे बनाएं?
गूगल पेज कैसे बनाये?
फ्री में वेबसाइट कैसे बनाएं?
बिज़नेस वेबसाइट कैसे बनाये?
Comment……….?
ये भी पढ़ें-