Remote Work Kya Hai

By Patel

रिमोट वर्क क्या है? | Remote Work Kya Hai Hindi आज के बदलते परिवेश और जरूरत के हिसाब से लोगों की जरूरत बनता जा रहा है| बहुत सारी कंपनियां अपने वर्क को वर्क फ्रॉम होम पूरा कर रही है वही बच्चे भी अपनी पढ़ाई ऑनलाइन करने के साथ कई सारे कर्मचारी ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से अपने दैनिक कार्य Energy को बड़े ही कुशलता पूर्वक कर रहे हैं इसलिए आज के समय में रिमोट वर्क या वर्क फ्रॉम होम का चलन काफी बढ़ गया है और आने वाले समय में इसकी बहुत मांग होने वाली है| 

 

जानकारी-

मशीन लर्निंग स्टार्ट-अप

मशीन लर्निंग एल्गोरिदम

प्रौद्योगिकियां | Leadership

Elon Musk | IBPS

IT | Indore | Nasa | Dream11

 

बहुत सारी ऐसी जगह है जहां पर वर्क फ्रॉम होम करके लोग खुश हैं और अपना मत भी इसी तरह कार्य करके सकारात्मक परिणाम अपने कंपनी व्यवसाय या अन्य क्षेत्र में दे रहे हैं|

 

आज के नए आर्टिकल में आपको हम रिमोट वर्क क्या है की पूरी जानकारी सरल भाषा में बताने वाले हैं| Remote Work Kya Hai Hindi इस जानकारी को पूरा पढ़ें- 

 

रिमोट वर्क क्या है ?( Remote Work Kya Hai Hindi ) | What Is Remote Work In Hindi 

 

रिमोट वर्क क्या है– तो यह एक प्रकार का बिना ऑफिस दफ्तर जाए अपने कार्य को स्वेच्छा अनुसार घर, गार्डन, रेस्टोरेंट पर रहकर पूर्ण करने की सुव्यवस्थित ऑनलाइन कार्यपद्धती रिमोट वर्क कहलाती हैं |”

 

रिमोट वर्क आपको अपने कार्य को अन्य किसी भी जगह करने की स्वतंत्रता देता है इसके साथ ही आपको इसके सभी सही जानकारियों का होना बेहद जरूरी है |  क्योंकि इसके फायदे और नुकसान भी होते हैं उनके लिए जिसको इसका संपूर्ण ज्ञान नहीं हो|

 

रिमोट वर्क का अर्थ 

 

रिमोट वर्क का अर्थ बड़ा ही सिंपल है इसे आप कार्य करने की स्वतंत्रता और ऑनलाइन कार्यकुशलता को रिमोट वर्क कर सकते हैं इसमें आप बिना दफ्तर जाए अपने ऑफिस के काम को अपने घर पर या किसी भी ऐसी जगह जो 

 

आपको कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करें, पर रहकर ही ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से अपने कार्य उद्देश्य को पूर्ण किया जा सके रिमोट वर्क या वर्क फ्रॉम होम के अंतर्गत आता है|

 

कई सारी कंपनियां रिमोट वर्क क्षेत्र में अपने कार्य को प्रारंभ कर चुके हैं जिनके मुखिया इसके अनेक चुनौतियों की बातें बताते हैं जिनका के सही नॉलेज कंपनियों से लगाकर छोटे बड़े सभी कर्मचारियों को अच्छे से होना आवश्यक हैं तभी इस कार्य को भविष्य में सही तरीके से किया जा सके| 

 

ऐसे में इसके सभी फायदे और नुकसान की समाज आवश्यक है इसलिए लेख को ध्यान से पढ़ें-

 

रिमोट वर्क के फायदे

 

रिमोट वर्क के चौकाने वाले फायदे (Work From Home) के फायदे

 

  •  आवागमन के साथ कई सारे संस्था कार्यप्रणाली में लगने वाले समय की बचत
  • उत्पादकता में वृद्धि का होना 
  • नई सोच एवं तकनीकी के लिए पर्याप्त समय का होना 
  • समय पर कार्य होने से कंपनी व कर्मचारी की उन्नति का होना 
  • रिमो वर्क करने से परिवार, समाज व रिश्तेदार संबंधी संबंधों का घनिष्ठ होना 
  • धन, मूल संबंधित फाइनेंसियल समस्याओं में कमी आना  
  • आंतरिक खुशी एवं आत्मा मनोबल में वृद्धि का होना 

इसी बीच किसी भी व्यवसाय, कंपनी  या कर्मचारियों को रिमोट वर्क (वर्क फ्रॉम होम) करते समय कार्य गुणवत्ता का विशेष बोध रखने के साथ, अपना विशेष उद्देश्य को पूरा करना आपकी जिम्मेदारी होती हैं जिसका के रिमोट वर्क में विशेष महत्व है| 

 

रिमोट वर्क के नुकसान

 

रिमोट वर्क के चौकाने वाले नुकसान (Work From Home) के नुकसान

 

  • कार्य में निष्क्रियता का होना
  • कार्य में मनोबल का ना होना
  • इच्छा शक्ति कमजोर हो जा
  • समाज से दूरी बना लेना 
  • अकेलापन का नुकसान
  • कार्य करने की क्षमता में कमी का आना

इस प्रकार यह देखा गया है कि रिमोट वर्क या वर्क फ्रॉम होम करने वाले व्यक्तियों में आने-जाने संबंधित समस्याएं खत्म होने के साथ कई सारी नई परेशानियां जन्म ले रही हैं | 

जो कि इसके अपूर्ण ज्ञान या अधूरी जानकारी के कारण है इसलिए ऑनलाइन वर्क करने संबंधित सभी जरूरी जानकारियां आपको ज्ञात होगी तभी इन परेशानियों से बच पाएंगे|

 

रिमोट वर्क का उपयोग

 

रिमोट वर्क का उपयोग आप हर उस संस्था जो इसके सभी अच्छे और बुरे पहलुओं को बारीकी से समझते हुए | अपने कार्य को ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम या रिमोट वर्क के रूप में सही तरीके से निर्वहन कर सकती हैं|

 

इसका उपयोग हर कर्मचारी और संस्था बड़े ही सरलता पूर्वक, कार्य गुणवत्ता मैं वृद्धि के साथ, आर्थिक ग्रोथ या वृद्धि के लिए इसका पूर्ण रूप से उपयोग करने में सक्षम है| 

 

  • कंपनी ग्रोथ के लिए कर सकते हैं 
  • आने जाने संबंधी शारीरिक कष्ट से बचने के लिए
  • समय की बर्बादी रोककर प्रोडक्टिव व कंपनी ग्रोथ के लिए
  • अपने कार्य स्वतंत्रता के लिए
  • नवीन अत्याधुनिक तकनीकीओं का सही उपयोग कर नए आयाम स्थापित करने के लिए 

नोट : सभी प्राइवेट संस्थान, सरकारी संस्थान,  शिक्षण संस्थान,  स्वास्थ्य विभाग,  क्रीड़ा संबंधी विभाग और अन्य प्रकार के सभी कंपनियां जो इस कार्य के लिए अपने आप को सक्षम बना लेते हैं इसका उपयोग हर उस अपने क्षेत्र में करने के लिए स्वतंत्र हैं | ध्यान रहे पूर्ण समझ के साथ करेंगे तो ही लाभ मिलेगा | 

 

रिमोट वर्क क्यों करें 

 

मैं आपको सलाह दूंगा कि आजकल बदलती दुनिया, संस्कृति व परिवेश एवं समय के साथ रिमोट वर्क एक आर्थिक स्थिति को बेहतर करने का जरिया बन चुका है अगर आप भी अपनी खुशहाल जिंदगी और अच्छे संबंध साथ ही समय का सदुपयोग करना चाहते हैं तो आपको रिमोट वर्क करने के लिए अपने आप को तैयार करने के साथ प्रेरित होना होगा| 

 

कई सारे व्यक्ति अपनी पर्सनल ग्रोथ इसी कार्य के माध्यम से बहुत ही कम समय में करके एक नई ऊंचाई को हासिल कर आगे बढ़ रहे हैं ऐसे में work-from-home करना आपके लिए बेहतर विकल्प भी बनता जा रहा है|

और आजकल नई पीढ़ी रिमोट वर्क क्या है? को अच्छे से समझ चुकी है और इस पर कार्य भी किया जा रहा है| 

 

रिमोट वर्क कैसे करें

 

गूगल फेसबुक और यहां तक कि अमेजॉन जैसी कंपनियां आपको रिमोट वर्क करने की सुविधा उपलब्ध करवाती हैं|  आजकल ज्यादातर व्यक्ति अपने सुविधा अनुसार कार्य सर्च करते हैं जो कि उन्हें घर से ही किया जा सके | 

  • सबसे पहले अपने आप को उस कार्य के लिए तो यार
  •  उसके बाद अपने कार्य अनुभव के आधार पर कंपनी सर्च कर
  •  जब आपके पास अपॉइंटमेंट का लेटर आता है तब कार्य घर से ही शुरू करें
  •  एक से अधिक जगह पर जरूर अप्लाई करें जो उचित लगे वही कार्य करें
  • किसी भी कंपनी में कार्य करने से पहले उसके पॉलिसी अवश्य पढ़ ले| 

 

रिमोट वर्क कहां करें

 

वैसे तो कई सारे प्लेटफार्म ऐसे हैं जहां पर आप इस कार्य को बड़े सरलता पूर्वक कर सकते हैं लेकिन अभी हाल ही में  प्रोफेशनल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म जोकि आपको वर्क फ्रॉम होम के फीचर्स की सुविधा उपलब्ध कराता है जिसे आप लिंकडइन (LinkedIn) के नाम से जानते हैं|

 

ने चोदा के लिए रिमोट जॉब सर्च फीचर की शुरुआत की है जिसमें लोगों को जो फिल्टर करने मैं सुविधा होगी | 

 

इस कार्य को आप सोशल मीडिया से लगाकर कई सारी कंपनियां वर्क फ्रॉम होम करवाती हैं से जोड़कर शुरू कर सकते हैं | 

आपको यहां पर अपने कार्य क्षमता व अनुभव के आधार पर कंपनियों में जॉब मिल पाएंगे |

 

रिमोट वर्क किसे करना चाहिए

 

  • जो इसके लिए तैयार हो
  •  जिसे नवीन तकनीकों का ज्ञान हो
  • हर व्यक्ति को जो जल्दी तरक्की करना चाहता हो 

 

निष्कर्ष 

रिमोट वर्क क्या है Remote Work Kya Hai  इसके लिए कर्मचारी को ईमानदारी के साथ अपनी रुचि व ज्ञान को बढ़ाते हुए वर्क फ्रॉम होम का कार्य करना होगा|

 

कार्य के मध्य में विराम भी ले ,लेकिन इस पूरे कहानी के विरोध में भी बहुत सारे व्यक्ति हैं जिन्हें इस पद्धति में जरा भी रुचि नहीं क्योंकि यह कार्यप्रणाली व्यक्तिगत ऑफिस कार्यरत कर्मचारी और रिमोट वर्क कर्मचारी दोनों का मिलाजुला संगठन बन गया है |

 

इस प्रकार कार्य करने में कई सारी परेशानियों का सामना देखा गया क्योंकि कर्मचारियों के मध्य सामंजस्य स्थापित करना थोड़ा मुश्किल है | कई सारी नीतियों के जरिए इसे व्यवस्थित किया जा रहा है | 

आर्टिकल का नाम –

रिमोट वर्क क्या है?-Remote Work Kya Hai Hindi  

कोई सवाल –

Comment……….? Share – Facebok | Linkedin

ये भी पढ़ें-

10 बेहतरीन प्रौद्योगिकियां जो 2022 तक AI/ML को पीछे छोड़ देंगी
10-बेहतरीन-प्रौद्योगिकिया
facebook paise kaise kamaye e1624214426890
facebook paise kaise kamaye-फेसबुक से पैसे कैसे कमाए
information technology kya hai
information technology kya hai
bharat sanchar nigam limited hindi
bharat sanchar nigam limited hindi
suzuki vitara brezza in hindi
suzuki vitara brezza in hindi
indore kya hai hindi
indore kya hai hindi
E-Commerce Website कैसे बनाये?
E-Commerce Website कैसे बनाये?
nasa kya hai hindi
nasa kya hai hindi
robot kya hai hindi
robot kya hai hindi
मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाएं
मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाएं
इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए ?
इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए ?
google amp क्या है
google amp क्या है

 

Leave a Comment