By Krishna Patel
Garena Free Fire Game Kya Hai– में आपका स्वागत है अक्सर बच्चों और बड़ों के दिमाग में यह प्रश्न चलता रहता है तो आज इसकी पूरी जानकारी हिंदी में आपको इस पोस्ट में देने वाले हैं.
यह बहुत ही अच्छा हो जाना माना कि हम है दूसरे सभी गेम्स की तुलना में लोग इसे काफी पसंद करने लगे हैं इसे फ्री फायर के नाम से भी जाना जाता है गरेना फ्री फायर गेम इन हिंदी [Garena free fire game in Hindi]
अपने Loreshala की नई पोस्ट पर निर्मित श्रेष्ठ संरचनात्मक लेखक कृष्णा पटेल द्वारा आपकी टिप्पणी garena ka matlab kya hota hai-फ्री फायर के विषय में संपूर्ण जानकारी क्या है
ध्यान से पूरा पढ़ने के बाद आसानी से आप दुनिया का सबसे अच्छा गेम कौन सा है? यह आर्टिकल की मदद से समझ पाएंगे |
Table of Contents
Garena Free Fire Game Kya Hai
गरेना फ्री फायर गेम क्या है? तो यह एक प्रकार का निशानेबाज, लड़ाई, युद्ध, संग्राम, रण करना, इसमें लड़ाई के अन्य तरीके भी अपनाए जाते हैं जो प्लेयर को बहुत ही आकर्षित कर देते ,
आपको अलग-अलग तरह के हथियार यहां पर मजेदार लड़ाई करने वाले मिल जाएंगे | अन्य दुश्मनों से बचते हुए जीवन को सुरक्षित रखना इस खेल का हम उद्देश्य होता हैं |
अपनी चतुराई व होशियारी से लड़ाई करते हुए निशानेबाजी के दौर में जीवित रह कर अपनी टीम व संगठन को जीत दिलाना ही फ्री फायर गेम कहलाता है |
इस गेम की लोकप्रियता लोगों में दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है और लोग जानना चाहते हैं कि फ्री फायर गेम खेलने से क्या होता है|
Garena Free Fire Game की पूरी जानकारी हिंदी में
गरेना फ्री फायर, गरेना [Garena] कंपनी के द्वारा मनोरंजन व गेमिंग क्षेत्र में अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए निर्मित किया गया है | गरेना फ्री फायर की पूरी जानकारी आगे आपको सरल भाषा में बताई गई है |
Forrest Li इसके फाउंडर व इसे 4 दिसंबर 2017 मैं लोगों के समक्ष प्रस्तुत किया | जबकि लोग इसे आज भी ज्यादातर पसंद करने लगे हैं |
Forrest Li – रहनिवास सिंगापुर है
कंपनी शुभारंभ – सन 2009 [ स्थापना ]
फेमस गेम – Headshot
FIFA
Multiplayer Battle Royal Game
League of Legends
और भी अन्य गेम जोकि कंपनी द्वारा बनाने के साथ लोकप्रियता भी स्थापित की
फ्री फायर कैसे प्राप्त करें
फ्री फायर प्राप्त करने के लिए आप एक एंड्राइड उपयोगकर्ता होना चाहिए | Garena Free Fire Game गूगल प्ले स्टोर से प्राप्त किया जा सकता है |
एप स्टोर से प्राप्त करने के लिए आईओएस (ios) उपयोगकर्ता की जरूरत होगी | इसकी प्रक्रिया पूरी करके इसे अपने फोन में प्राप्त करना आसान रहेगा |
फ्री फायर में लॉगइन प्रक्रिया
जिस प्रकार अन्य प्लेटफार्म पर लॉगइन प्रोसेस की जाती है इसी तरह इसमें भी कुछ नोटिफिकेशंस को अलाव की परमिशन देनी होगी |
इसे अपने फोन में एक्सेस करने के लिए उसके बाद आप फ्री फायर गेम में लॉगइन कर पाएंगे |
लॉगइन के लिए आवश्यक –
- जीमेल अकाउंट होना चाहिए
- फेसबुक अकाउंट होना चाहिए
- वीके अकाउंट
नोट:- आप इनमें से किसी भी एक से लॉगिन कर पाएंगे
प्रक्रिया- जब भी मैं अपना फ्री फायर में अकाउंट लॉगिन करता हूं तो उससे पहले अपने एंड्राइड मोबाइल में अगर जीमेल अकाउंट से लॉगइन करना है तो जीमेल अकाउंट को पहले ही लॉगिन करके रखता हूं |
उसके बाद फ्री फायर गेम को लॉगइन करना होता है. ठीक इसी प्रकार फेसबुक अकाउंट और वीके अकाउंट को भी पहले लॉगइन करके फिर फ्री फायर गेम में लॉगिन करना होता है.
शुरुआत में फ्री फायर गेम को कैसे खेले
बिगिनर, इंटरमीडिएट और वेटरन इनमें से आपको सबसे पहला बिगिनर पर जाना होता है, प्ले ग्राउंड पर पहुंचने के लिए लेट्स रोल का उपयोग करें |
गरेना फ्री फायर की सामान्य जानकारी
Garena Free Fire Game में आप अपनी प्रोफाइल का उपयोग कर सकते हैं जैसे यूजरनेम,
कॉइन और डायमंड आप ले सकते हैं,आप चाहे तो इसके मेंबरशिप भी प्राप्त कर सकते हैं |
इसमें आप-
फ्रेंड लिस्ट को यहां से देखें
फ्रेंड को जोड़ना या हटाना आपके हाथ में है
सभी मैसेज या ईमेल देखने के लिए ईमेल बॉक्स का उपयोग करें
सेटिंग करना हो तो सेटिंग पर जाएं
वेपंस, कैरेक्टर इन सब के लिए स्टोर पर जाएं
Luck Royale में अपना लक आजमाएं अगर कुछ मिले उसका उपयोग करें
कैरेक्टर्स ऑप्शन में फ्री फायर के कैरेक्टर देखें
अपने कैरेक्टर के कपड़े, जूते, ग्लास, टोपी आदि बदलने के लिए vault की हेल्प ले |
Emote, Vehicle, Loot Box, Avatar और अन्य बैनर के लिए कलेक्शन का सहारा लेना होगा |
Weapons का इस्तेमाल हथियारों के लिए करें
किसी की भी राय मशवरा के लिए चैट ऑप्शन का विकल्प चुने |
जो ऑफर मिला उसके लिए स्पेशल ऑफर
Renked Game Bermuda, Classic Bermuda, Kill Bermuda, अन्य सभी मैप के जरिए दिख जाएंगे |
अपने पसंद का गेम खेलने के लिए गेम सिलेक्ट पर जाएं |
दोस्तों को बुलाने के लिए इनवाइट उपयोग में लें
इवेंट ऑप्शन से इवेंट की सभी सूचना प्राप्त करें
Leaderboard का उपयोग करें
गरेना फ्री फायर में कैलेंडर का ऑप्शन भी अवेलेबल है
रोज के रिवॉर्डज प्राप्त करने के लिए मिशन ऑप्शन बहुत अच्छा है |
आप इन सभी ऑप्शन Guild, Discoveries, Stream, Loadout का अपने हिसाब से उपयोग मैं लें |
गेम को ओपन करने के लिए स्टार्ट बटन का उपयोग करें
फ्री फायर स्टार्ट करने से पहले जो कैरेक्टर आपने लिया होगा उसे आप अपने हिसाब से बदल भी सकते हैं
फ्री फायर की सेटिंग
गरेना फ्री फायर की सेटिंग में आप अपने मोबाइल क्षमता के अनुसार सभी सेटिंग्स को ध्यान में रखें जिससे आप इस गेम का आनंद ले पाए.
यहां पर आप
लेफ्ट फायर बटन, राइट फायर बटन, वेपंस, बैकपैक्स, मेडिकेट, अम्मा, अटैचमेंट्स, ग्रेनेड, स्पेशल इक्विपमेंट्स, इवेंट आइटम्स, और अन्य को जैसा चाहे वैसा सेटिंग कर पाएंगे |
गरेना फ्री फायर को कैसे चलाएं
सबसे पहले Classic Bermuda – Click करें – सभी मैप दिखेंगे – आप जो चाहे पर क्लिक करें – यहां हम Classic Bermuda का चुनाव करते हैं – उसके पश्चात
स्टार्ट करें – गेम शुरू होने के बाद आप अपने हिसाब से इस गरेना फ्री फायर गेम को आगे बढ़ाते है व अपने सभी दुश्मनों को हराते हुए विजेता घोषित हो सकते हैं जरा संभल कर खेलें |
दुश्मनों से लड़ाई के लिए वेपंस जरूर रखें
गरेना फ्री फायर के ऑप्शन
1. माइक- अन्य सभी दोस्तों से बात करने के लिए
2. ऑल माइक – वेपंस सुविधा के लिए
3. मैप – मैप की जानकारी
4. अन्य – Landmine, Gloo wall, Grenade, internet, emote, characterऔर भी बहुत कुछ दिन का क्या अपने हिसाब से आप उपयोग करके इस गेम मैं एक अच्छा लेवल हासिल कर सकते हैं |
Free Fire 2ऐसा गेम है जिसमें आप कई सारे तरीके आजमा सकते हैं,
आपके लिए जरूर पढ़ें- Mobile
Garena Free Fire Game के character की जानकारी
Primis Character
EVE Character
Hayato Character
Kelly Character
DJ ALOK Character
Jai Character (Hrithik Roshan)
Wolfrahh Character
K Character
Alvaro Character
Joseph Character
Maxim Character
Kla Character
WuKong Character
Paloma Character
Moco Character
Livia Character
Andrew Character
A124 Character
Laura Character
Misha Character
Dasha Character
Clu Character
Rafael Character
Jota Character
Kapella
D-bee
Xayne
Luqueta
Notora
Shani
Skyler
Antonio
Caroline
Miguel
Olivia
Ford
Shirav
Nikita
Steffie
Moro
आपकी उचित टिप्पणी के आधार पर हम सभी कैरेक्टर को पूरा डिटेल में जानकारी आप तक पहुंचाएंगे | यदि आप सभी कैरक्टर्स के संबंध में कि कौन सा कैरेक्टर का क्या कार्य और कार्य क्षमता हैं यदि आप जानना चाहते हैं तो हमें सुझाव दें.
कुछ कहकर अपना रंग बदलते हैं, अन्य करैक्टर अपने विशेष गुण के कारण प्रचलित भी हैं, आने कैरेक्टर रनिंग में भी तेज हैं,जब लड़ाई करनी हो तो अपने गम को भी लोड करना बहुत जरूरी होता है कुछ कह तो इसमें काफी सहायक है,
पसंदीदा कैरेक्टर को प्राप्त करने के लिए आप गोल्ड और डायमंड का सहारा ले | इस प्रकार अलग-अलग कैरेक्टर अपने हिसाब से गेम को बहुत ही रोमांचक बना देते हैं आप सभी ट्रैक्टर को अपने हिसाब से उपयोग करके जाएं |
Free Fire Game किस देश का है
“गरेना फ्री फायर” वैसे तो वियतनाम देश से संबंध रखता है लेकिन अगर आप सीधे शब्दों में कहां जाए तो इसका मुख्यालय सिंगापुर में स्थित है |
फ्री फायर का मालिक कौन है
“गरेना फ्री फायर” (Garena Free Fire Game Owner)- के मालिक का नाम सीधे तौर पर Garena कंपनी के फाउंडर Forrest Li (फॉरेस्ट ली) है,इनके द्वारा बैटल रॉयल गेम दुनिया के सामने प्रस्तुत करने का विचार आने के साथ इसका शुभारंभ कियाजोकि गेमिंग की दुनिया में प्रशंसनीय रहा |
फ्री फायर कितने लोग खेलते हैं
एक सर्वे के मुताबिक 62.9% (लगभग) यह आंकड़ा हमने आपके समक्ष ऑनलाइन से संग्रहित करके प्रस्तुत किया है |
फ्री फायर पहले आया या पब्जी
वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि सबसे पहले पब्जी आया था इन दोनों गेम्स के आधार पर, लेकिन फ्री फायर गेम ने बहुत ही जल्द अपने यूजर की संख्या इतनी तेजी से बढ़ा दे कि पब्जी को भी पीछे कर दिया |
फ्री फायर कब बना है?
फ्री फायर गेम 23 अगस्त 2020 भारत की लॉन्च दिनांक हैं,अगर विश्व की बात करें तो 30 सितंबर 2017 को लॉन्च होकर आज भी लोगों का पसंदीदा बन चुका है
फ्री फायर 1 दिन में कितना कमाते हैं?
इस विषय में एकदम सटीक आंसर मिलना थोड़ा मुश्किल है लेकिन जब हम गूगल पर इसके विषय में सर्च करते हैं तो फ्री फायर 1 दिन में लगभग 70 मिलियन तक या उससे अधिक कमाता है और देखा जाए तो 1 महीने में यह 2000 मिलियन लगभग या उससे अधिक की कमाई कर जाता है |
पब्जी अच्छा है या फ्री फायर?
वैसे तो दोनों ही गेम अपने स्तर में बहुत बढ़िया और शानदार हैं लेकिन जब बात ग्राफिक्स एक्सपीरियंस की आती है तो पब्जी बेस्ट है लेकिन वही फ्री फायर आपको बहुत कम जगह में खेलने की सुविधा देता है जो कि बहुत अच्छी बात है |
आप किस गेम को ज्यादा महत्व दोगे या आपके उपलब्ध संसाधनों पर भी निर्भर करता है व आपकी रूचि..
Garena Free Fire Game Success Story in Hindi
Garena Free Fire Game success story in Hindi ⇉ Free Fire को ⇉ 2021 January मैं ⇉ इसके 4.66 billion active Internet users ⇉ Online पर ⇉
Free Fire ⇉ 10 minutes survivor game ⇉ 50 Players ⇉ Parachute ⇉ Island ⇉ Match ⇉ Winner
Idea ⇉ “Free Fire” ⇉ Singapore ⇉ Company ⇉ Forrest Li ⇉ Garena Company ⇉ 2009 ⇉
Free Fire Game ⇉ Launch ⇉ Garena Company ⇉ 2017 ⇉ Market
Free Fire Game ⇉ Idea ⇉ PUBG Game ⇉ 2017 ⇉ PC ⇉ Battle Royal ⇉ Mobile Users ⇉ Market ⇉ PUBG Game ⇉ High Graphics requirements ⇉ Size ⇉ Device ⇉ Problem ⇉
Forrest Li ⇉ Garena Company ⇉ Company 111 Dots Studio ⇉ OMENS Studio ⇉ Game ⇉ 30 September 2017 ⇉ Beta version ⇉ Release ⇉ Beta version ⇉ 4 December 2017 ⇉ Free Fire ⇉ Android ⇉ IOS Device ⇉ Launch ⇉
Concept PUBG ⇉ Graphics ⇉ Design ⇉ Game ⇉ Size ⇉ Budget ⇉ Midrange Smartphones
2019 Best Popular Vote Game ⇉ Award
एक अलग अंदाज में इसकी पूरी सक्सेस स्टोरी आपके सामने प्रस्तुत की है जो कि आपको बहुत अच्छी लगी होगी
दुनिया का सबसे अच्छा गेम कौन सा है?
आप गेम को किस तरीके से अच्छा मानेंगे यह आपकी रूचि और उस गेम के पीछे आपके अनुभव को दर्शाता है लेकिन मैं यहां पर आपको तीन गेम के लिस्ट प्रस्तुत कर रहा हूं जो कि दुनिया में ज्यादा लोगों को पसंद आते हैं अगर आपको भी इनमें से कोई गेम पसंद आता है तो मुझे नीचे कमेंट में उस गेम का नाम जरूर बताएं हालांकि इन गेम्स के अलावा भी कई सारे गेम है जो दुनिया में फेमस है.
- PUBG : Mobile
- Garena Free Fire : Winterlands
- Grand Theft Auto : San Andreas, Vice city
फ्री फायर का बाप कौन है?
Pubg को Garena Free Fire Game का बाप कहा जाता है ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें कई सारे ऐसे फीचर्स अवेलेबल है जो फ्री फायर से इसको अलग करते हैं.
वैसे इंटरनेट पर ज्यादातर फ्री फायर का बाप पब्जी हैं के विषय में लोग बड़े इंटरेस्ट के साथ में पूछते हैं और उन्हें जवाब मिलता है कि पब्जी फ्री फायर का बाप है या Free Fire ka baap Pubg है.
काफी इंटरेस्टिंग सवाल है बट आपको जवाब मिल गया होगा कि फ्री फायर का बाप पब्जी है
फ्री फायर गेम खेलने से क्या होता है?
फ्री फायर गेम खेलने से दिमाग विकसित होता है किसी भी वस्तु को याद रखना आसान ,गेम में बने प्लानिंग को जीवन की प्लानिंग के आधार पर ले सकते हैं,
साथ ही यह पैसे कमाने का मौका भी देता है, इसे आप कैरियर के रूप में भी खेल सकते हैं, क्योंकि ढेर सारे लोग आप से जुड़े हुए रहते हैं इसलिए आप अपना नाम भी और पहचान भी बना सकते हैं.
इसे खेलना नुकसानदायक भी है, सबसे पहला की आंखें खराब होने का डर रहता है, ज्यादा खेलने वालों में चिड़चिड़ापन और काम को टालने की आदत बन जाती है,जो लोग खुद का पैसा लगाकर गेम खेलते हैं यह एक बुरी आदत है,
जानकारी- रोबोट क्या है
फ्री फायर का फुल फॉर्म क्या होता है?
फ्री फायर का फुल फॉर्म “गरेना फ्री फायर” होता है
इसे “बैटल रॉयल गेम” के नाम से भी जाना जाता है
फ्री फायर खेलने से मोबाइल खराब होता है क्या?
इसका सीधा सा आंसर है हां भी और नहीं भी, थोड़ा समझते हैं, यदि हम किसी भी गेम को बहुत अत्यधिक देर तक खेलते हैं तो उसमें मोबाइल बैटरी गर्म हो जाती है और ज्यादा चांसेस है कि वह खराब हो सकती है
वहीं अगर हम उसी के हमको कम समय के लिए खेलते हैं तो इसमें मोबाइल गर्म होने के चांसेस बहुत कम होते हैं और मोबाइल बैटरी और मोबाइल के आने व्हाट्सएप खराब होने के चांसेस बहुत कम होते हैं यह आप पर डिपेंड करता है कि आप कितने समय और कितनी मोबाइल कभी तिथि के अनुसार गेम को चलाते हैं फिर वह पब्जी हो फ्री फायर हो या दूसरा कोई गेम
How To Play Free Fire For Beginners In Hindi Full Guide -गरेना फ्री फायर गेम इन हिंदी [Garena free fire game in Hindi]
अपने Loreshala की नई पोस्ट पर निर्मित श्रेष्ठ संरचनात्मक लेखक कृष्णा पटेल द्वारा आपकी टिप्पणी garena ka matlab kya hota hai-फ्री फायर के विषय में संपूर्ण जानकारी Garena Free Fire Game क्या है
आपका कोई- सवाल- सुझाव- कमेंट करें.
पोस्ट पसंद आई-
सभी सोशल मीडिया के साथ-फेसबुक– पर शेयर करना ना भूले…
आर्टिकल का नाम –
Garena Free Fire Game क्या है पूरी जानकारी हिंदी में
कोई सवाल – Comment……….?
ये भी पढ़ें-