Free web hosting (Hindi) क्यों नहीं use करना चाहिए?
By Krishna Patel
अगर आप Blogging की field में है तो आपको तो पता ही होगा. लेकिन अगर आप new है और ब्लॉगिंग की field में आना चाहते हैं और अपना हुनर दिखाने के साथ पैसे भी कमाना चाहते हैं और अपना future set करने की सोच रहे हैं. तो आपको फ्री वेब होस्टिंग free web hosting hindi क्यों नहीं इस्तेमाल करना चाहिए? इसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए. Avoid free website hosting .
Table of Contents
Free web hosting क्यों नहीं use करना चाहिए? Best Free Web Hosting Hindi
आपको ज्ञान होना चाहिए कि कौन सी कंपनी Free Hosting फ्री वेब होस्टिंग provide करती हैं. व कौन सी इस service के हमसे पैसे ले रही है. लेकिन बस यहीं से सवाल पैदा होता है. कि जो पैसे ले रही है hosting का, वह तो ठीक है service देगी. जो free web hosting service हमें use करने दे रही है. इसमें उसका क्या फायदा वह ऐसा कर क्यों रही है?
क्योंकि हमें अपना future set करना है नाम और साथ पैसा भी कमाना है तो कैसे अपना अमूल्य समय और energy बिना किसी जानकारी के ऐसी जगह waste करें. जहां फ्री की आड़ में हमारा समय बर्बाद और मेहनताना सही ना मिले.
Domain Kaise Kharide – GoDaddy और BigRock से
कई सारे platform आपको Internet पर फ्री में Website blog creat करने को मिल जाएंगे लेकिन यह आप पर depend करता है कि आप इस विषय में कितनी ज्यादा information रखते हैं किंतु चिंता की कोई बात नहीं है आप अपने इस पूरे लेख को पढ़ने के बाद पूरी तरह से यह जान लोगे के avoid free web hosting hindi क्यों नहीं इस्तेमाल करनी चाहिए. इससे आपको क्या नुकसान हो सकता है.
वैसे एक Website create करने के लिए आपको केवल दो चीजों की आवश्यकता होती है Domain Name और Web Hosting दोनों ही फ्री मिल जाए तो भला पैसे कौन लगाना चाहेगा. ऐसे में ध्यान रहे दुनिया में प्रत्येक मुफ्त मिलने वाली चीजें केवल एक प्रकार से आकर्षण का केंद्र होती है.
Best Free Web Hosting क्या है? : Free Web Hosting Hindi Kya Hai
Free web hosting एक प्रकार की मुफ्त सेवा है. यह एक ऐसा platform है जो अपनी hosting service को बिना किसी मूल्य के मुफ्त में उपयोग करने का मौका देता है. आपको internet पर अनेकों Free web hosting provide करने वाली कंपनियां मिल जाएंगी. क्योंकि ज्यादातर लोग शुरुआत में पैसे लगाना नहीं चाहते या वह पैसे लगा नहीं पाते और ऐसी free service को search करते हैं और किसी ना किसी तरह से वह इनका उपयोग करने लग जाते हैं. अधिकतर नए blogger दोस्त ही ऐसा करते हैं जिसका की मुख्य कारण होता है जानकारी का सही तरीके से ना होना .
यह एक ऐसी Service है जिससे blogger को अपनी website के data को space मिल जाता है बिना पैसा खर्च करें इसे हमें free web hosting कहते हैं. जिसके अपने फायदे-नुकसान है. तो चलिए जानते हैं free web hosting क्यों avoid करना चाहिए.web hosting kya hai puri janakari in hindi 2021 latest full details आपको जानना चाहिए.
Free Web Hosting All Problems :
आपको पता होगा कि कोई भी चीज इतनी valuable नहीं होती. हां मैं मानता हूं कि hindi free web hosting आपसे पैसा नहीं लेती लेकिन इसके पीछे छुपे कारण यह है कि ऐसी कंपनियां अपनी paid service आपको sell करना चाहती हैं जो आपको मुफ्त सेवा देकर अपनी और आकर्षित करती हैं. आप खुद सोचिए क्या कभी आपने किसी को कुछ एकदम फ्री में भी दिया है नहीं ना तो यह क्यों दे रही है.
free web hosting use nahi karane ke 15 reason in hindi latest इनकी मुफ्त सेवा बहुत सारी समस्याएं भी लेकर आती है जिनका के जिक्र आगे हैं.
Safety का ना होना :
अपने Data की Safety सबसे पहली प्राथमिकता होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं की बिना मूल्य दिए आपके सामान की सुरक्षा कौन करेगा. आपको बता दूं Hackers बड़ी आसानी से इस Hacking मैं expert होते हैं कि आपके सारे data चुरा लेते हैं क्योंकि यह एक free web hosting service है
इसलिए बहुत ज्यादा ध्यान देने के लिए पैसों की भी आवश्यकता होती है जो कि यह नहीं लेती हैं. यही कारण है इसकी safety कमजोर होती है. ज्यादातर लोग पहले ही समझ जाते हैं और किसी अच्छी paid hosting service provider से जुड़ जाते हैं.
Control का ना होना :
जब आप फ्री वेब होस्टिंग का use करते हैं तो आपके Blog पर पूरी तरह control नहीं रहता है. कुछ ऐसी जगह है जहां blog और website प्रसिद्ध होगी तो आपका blog destroy हो सकता है जो आपके लिए एक बुरी घटना होगी. अगर आपका ही control नहीं होगा तो ऐसी चीजों का मुफ्त में होना कोई मायने नहीं रखता.
Website का Slow होना :
क्योंकि यह एकदम free hosting service है इसलिए service provider अपने एक ही server पर हजारों blog host कर देते हैं और इसी कारण server पर load बढ़ जाता है तथा सभी websites बहुत slow loading करती हैं जिससे आपकी blog/website का impression घट जाता है और लोगों का आना कम हो जाता है. ऐसे में काम करने में मन ही नहीं लगेगा और फायदा ही क्या .
Website का बंद हो जाना :
यह अपनी policy इस प्रकार ready करते हैं कि सारी authority अपने पास रखते हैं. आपकी बिना इजाजत आपके पूरे blog या किसी भी post को delete कर देते हैं और यहां तक कि उसका backup data भी उपलब्ध नहीं करवाते. इनकी free hosting use करने का यह परिणाम भी हो सकता है.
Brand का ना होना :
अक्सर देखा जाता है कि free web hosting के जरिए आप सेवा लेते हैं. तो आपको आपकी company का Brand बनाना होता है जो कि इसमें possible नहीं है. यह लोकल और बहुत घटिया तरीके का brand name provide करवाते हैं जिसको देख कर ही visitors आना पसंद नहीं करते हैं व आप अपना Brand नहीं बना पाते हैं.
आपके blog का Brand Name होना चाहिए और उस पर आपका अधिकार भी होना जरूरी है.
Information को बेच देना :
अधिकतर site ऐसी होती है जो terms and condition agree करने के बिना access की इजाजत ही नहीं देती. हमें मजबूरन उन्हें allow करना पड़ता है. इनमें आपकी बहुत सारी निजी जानकारी fill करवाई जाती है जो कि आपको सही डालनी होती है क्योंकि यह आपसे अपनी service का कोई charge नहीं लेती. लेकिन इन्हें भी अपने business को चलाने के लिए पैसों की जरूरत पड़ती है
तो यह भी chanses काफी होते हैं कि आपकी निजी जानकारी इनके पास होने से उन्हें sell करके पैसे कमाए जा सके इसलिए इनमें जानकारी बेचने का खतरा बना रहता है.
Free Offer का होना :
अक्सर देखा गया है कि यह अपने offers कुछ समय बाद निकालते रहते हैं जो कि हम free होने से खरीद लेते हैं लेकिन जैसे ही उसकी time limit खत्म होती है यह आपसे charge करने को कहेंगे. इस बात का ध्यान रखें अगर आपने मुफ्त सेवा को लेते समय किसी भी credit card की जानकारी डाली होती है तो यह आपको बिना बताए पैसे काट लेते हैं और यह चार्ज काफी ज्यादा होता है.
Hidden Charges का होना :
Free Web Hosting कंपनियां आपसे कई प्रकार से छुपा हुआ charge मांगते हैं जो की आपको सही भी लगता है और आप pay करने के लिए राजी हो जाते हैं. इनमें email account, website transfer, FTP access जैसे कई hidden charges होते हैं यह सब कुछ additional services के रूप में दिखाया जाता है.
Limited Bandwith का होना :
अधिकतर मुफ्त सेवा देने वाली ग्राहक को अपनी website के लिए limited bandwith ही provide करवाते हैं. जिसे blog के लिए bset नहीं माना जाएगा. यह reason है इसको ना use करने का.
Proper Space Storage का होना :
यह free service आपकी website को proper Space उपलब्ध नहीं कराती और अगर आपको अतिरिक्त space उपलब्ध कराया जाता है तो इसके लिए आपको pay करना होगा क्योंकि हमको Free Website बनाने के लिए यह service use करना है. इसलिए इतने सीमित space में ही website को run करना होता है. यह एक बहुत बुरा अनुभव है समझ गए होंगे.
Help Service का होना :
कोई भी service free हो या paid दोनों ही condition में आपकी परेशानी को solution की जरूरत होती है. लेकिन आपको इनमें किसी प्रकार से कोई help service सही ढंग से उपलब्ध नहीं मिलेगी. अगर मिल भी जाए तो वह आपको बहुत समय बाद reply देता है या नहीं भी आपको अपने knowledge के हिसाब से ही सब कुछ manage करना होता है जो कि सही नहीं है.
Advertisements का होना :
क्योंकि यह आपको free web hosting के जरिए काम करने का मौका देती है और आप अपनी website पर अपनी मेहनत से content लिख कर डालते हैं. इन्हें उसमें पैसा नहीं मिलता यह ads लगाकर पैसा कमाते हैं लेकिन इनकी संख्या इतनी ज्यादा या visitors को परेशानी वाले होते हैं और इस पर आपका कोई control भी नहीं होता है. आपको free में इन सब को झेलना ही पड़ेगा.
Proper Building Tools का ना होना :
क्योंकि यह फ्री वेब होस्टिंग है इसलिए आपको अपनी website को बनाने के लिए Limited tools का ही use करना होता है. अगर आप चाहते हैं कि एक professional website build की जाए तो यहां इस प्रकार की professional website build करना संभव नहीं होता है. अनेक ऐसे service है जो आपके लिए free में नहीं pay करने के बाद active होती हैं जो कि आप करना ही नहीं चाहते तभी तो free use कर रहे हैं.
Analytics :
इन में Proper Analytics की सुविधा उपलब्ध नहीं होती. जो कि एक website user के लिए बेहद जरूरी होता है कि उसकी site कितनी rank कर सकती है क्या चीजों की कमी महसूस होती है वह Analytics करके पता लगाता है व सुधार करके अपनी site को Top level पर ले जाना चाहता है लेकिन यह सुविधा का ना होना बहुत ज्यादा नुकसान माना जाता है. आपको चाहिए कि आपकी website की बारीकियां आपको पता चले.
यह भी जाने :
इनमें कुछ और भी परेशानियां होती है जो यह तय करेगी कि आपको free web hosting क्यों नहीं use करनी चाहिए.
- Proper Design की आपको आजादी नहीं मिलती आपको उपलब्ध Limited चीजों का ही use करना पड़ता है .
- इसमें किसी भी प्रकार से आपकी website delete हो जाने पर आपको Backup Data नहीं मिल सकता है. Data का Backup लेने के लिए पहले ही आपको knowledge होना बेहद जरूरी है.
- आप किसी भी बेस्ट performance के लिए आशा नहीं कर सकते.
- इसमें आप migrate करने के लिए किसी tools पर depend नहीं रह सकते हैं.
- सबसे ज्यादा important यह आपको नियंत्रित रखता है.
WordPress Theme Kya Hai?
Blog Selling का ना होना :
Professional लोग और शौकीन लोग अपने career को set करने के लिए अनेक प्रकार की website/blog बनाते हैं rank करवाते हैं और बेहतर दामों में इसे sell कर देते हैं. जिससे उन्हें अच्छा खासा पैसा मिलता है लेकिन इसमें free web hosting user को अपनी website sell
करने की अनुमति नहीं होती है जोकी पहले ही इसकी Terms and condition में clearly लिखा होता है कि आप इसे use कर सकते हैं sell नहीं . आप अपनी free की website पर कितनी ही मेहनत क्यों ना कर ले उसे sell करने का कोई option नहीं है.
आपका सवाल :
मैं जानता हूं कि, जो सवाल आपके मन में है. वह कई लोगों के मन को विचलित करता होगा. पहले मैं भी यही सोचता था लेकिन जब तक हमें पूरी जानकारी नहीं पता होगी. हम किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंच सकते हैं. सबका सबसे महत्वपूर्ण सवाल जो कि आपका भी है.
लोग Free Web Hosting (Hindi) क्यों use करते हैं :
तो इसका मैं सीधा सा उत्तर दूंगा क्योंकि इसके कई सारे answer हो सकते हैं जैसे,
- सीखने के purpose से
- knowledge की कमी से
- पैसों की कमी की वजह से
- किसी भी गलत जानकारी मिलने से
- सही जानकारी, सही समय पर ना मिलने से
कई तरह से लोग इस फ्री वेब होस्टिंग, Free Web Hosting का use करते हैं. मेरा एक ही उत्तर है इन सब बातों को ध्यान में रखकर.
ब्लॉग और ब्लॉगिंग क्या है Blog Promotion करने के लिए Best Tips
( लोगों में प्रत्यक्ष कार्य के प्रति जागरूकता का ना होना )
मेरे विचार :
2021में free web hosting kyu avoid karana chahiye इस पूरे लेख से आप जान ही गए हैं कि avoid free website hosting in hindi क्यों नहीं यूज़ करना चाहिए? आपको free hosting की सभी problems को जानने से और इसकी safety, security, help service एवं आपके Brand को ध्यान में रखते हुए मैं आपको फ्री वेब होस्टिंग, free web hosting hindi की service use करने की सलाह नहीं दूंगा.
इससे ब्लॉग (Blog) को top level तक ले जाना बहुत मुश्किल व समय बर्बादी है. हां अगर इससे सीखना चाहते हैं तो इसका उपयोग कर सकते हैं कोई problem नहीं होगी.
मुझे पूरी उम्मीद है आपको इस लेख से काफी कुछ सीखने को मिला. अगर हां तो नीचे हमें जरूर बताएं. किसी भी प्रकार की समस्या हो तो, हमसे पूछें व अगर कोई सुझाव हमें देना चाहते हैं तो comment में जरूर दें. जिससे आपके इस Blog को perfect बनाने में मदद मिल सके.
हमारी मेहनत आपका मार्गदर्शन, आपकी सफलता हमारा लक्ष्य. सभी Linkedin , Twitter, WhatsApp, Facebook, Instagram व अन्य सभी social media platform पर दोस्तों की हेल्प के लिए जरूर share करें.
आपकी कौन सी आशा अनुरूप अगली संबंधित Post लिखें….?
सर्वप्रथम Loreshala.com पर आप सभी का स्वागत,
समय के साथ आपने हमें जानने का प्रयास किया बहुत खुशी हुई। आप सभी
की सुविधा के लिए Loreshala.com वेबसाइट बनाया गया है. हमें पूरी
उम्मीद है आपको internet पर जब भी Loreshala ब्लॉग पर बतायी
जानकारी की आवश्यकता महसूस होगी आप जरूर पधारेंगे .
Google Question Hub Copyright Free Images कैसे Download करें?
फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं Free Top 10 Plagiarism Checker
Website Domain Authority ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें?
DMCA Kya Hai? Free web hosting
ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए High Quality Content
फेसबुक से पैसे कैसे कमाए RSS Feed क्या है?
मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाएं? Web Hosting Kya Hai?