यदि आप नए ब्लॉगर हो Yoast SEO Review की संपूर्ण जानकारी, आप Yoast SEO Plugin का उपयोग करते हैं तो Yoast SEO Settings की संपूर्ण जानकारी रखना अनिवार्य है. आज इस लेख में आपको search engine optimization setup के विषय में सही तरीके से पूरे विस्तार से बताया है. ब्लॉगर wordpress yoast seo settings के जरिए ब्लॉग पोस्ट को गूगल में टॉप रैंकिंग करवा सकता है. इसके लिए आपको Yoast Plugin Kya Hai? Best Settings Kaise Kare पूरा ध्यान से पढ़ना होगा.
यदि आप नए ब्लॉगर है और आप को SEO के विषय में ज्यादा जानकारी नहीं है तो भी आप हमारे इस yoast seo tutorial pdf in hindi के माध्यम से सरलता पूर्वक Blog / Website की SEO कर सकते हैं. इसके साथ ही seo friendly content लिखने में मदद मिलती हैं. यह सभी सुविधा आपको बिल्कुल फ्री में उपलब्ध होने वाले हैं. बहुत सारे नए और पुराने ब्लॉगर के साथ में यह प्रॉब्लम हो जाती है कि वह Yoast Plugin को इंस्टॉल कर लेते हैं लेकिन उसे ठीक से setup करना नहीं जानते हैं.
अगर आप Best WordPress SEO Plugin की तलाश में हैं तो आज पूरी होने वाली है. जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉगिंग कैरियर को आगे ले जा सकते हैं. इसके लिए आपको yoast seo settings को भलीभांति समझना होगा जोकि हमारी यह पोस्ट Yoast SEO Review Plugin Kya Hai? बहुत मददगार साबित होगी. review
Yoast SEO Review – Best Settings Kaise Kare
अपने ब्लॉग पोस्ट को गूगल में टॉप पोजीशन पर ले जाने के लिए SEO Settings किया जाता है जो कि एक WordPress Plugin जिसे Yoast Plugin कहा जाता है यह एक प्रकार का Best WordPress SEO Plugin है. इसकी मदद से आप अपने किसी भी वेबसाइट का SEO बड़ी आसानी से इसका उपयोग करके कर सकते हैं.
Yoast SEO Plugin को लाखों लोगों ने अपने ब्लॉग/वेबसाइट पर इंस्टॉल किया हुआ है क्योंकि इसमें कई सारे SEO फीचर्स उपलब्ध हैं. इसे आप फ्री में उपयोग कर सकते हैं जिसमें सीमित फीचर्स मिलेंगे यदि आप अधिक फीचर्स उपयोग करना चाहते हैं तो इसके लिए प्रीमियम वर्जन का चुनाव करना होगा जो आपको कई सारे Advance SEO फीचर्स देता है. Yoast SEO Settings की बारीकियों को ध्यान से पढ़ें.
Yoast Plugin Kya Hai? Yoast Plugin In Hindi
अधिकतर ब्लॉगर Yoast SEO Plugin का उपयोग करते हैं क्योंकि इसमें फ्री वर्जन के साथ कई सारे फीचर्स उपलब्ध होते हैं जो वेबसाइट के सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के लिए काफी हैं.जैसे:-
- Dashboard कई सारे फीचर्स के साथ उपलब्ध रहता है
- Webmaster Tool सुविधा उपलब्ध
- सोशल मीडिया अकाउंट के लिए फीचर
- ब्लॉग पोस्ट के लिए SEO Title Change करने की अनुमति
- ब्लॉग पोस्ट के लिए Meta Description Change करने की अनुमति
- Focus Keyword का उपयोग करने की अनुमति
- Sitemap जनरेट करने की अनुमति
- .htaccess and robots.txt file की अनुमति
- Category and Tags की अनुमति
- Tools के जरिए File Editor and Bulk Editor की अनुमति
Yoast SEO Tool Plugin Settings In Hindi
अगर आप एक नए ब्लॉगर है तो भी Yoast SEO Plugin Settings In Hindi के माध्यम से बड़ी सरलता पूर्वक वर्डप्रेस वेबसाइट के लिए Yoast SEO Keywords Plugin Install करके yoast seo latest version setup कर पाएंगे. इस लेख Yoast SEO Review Plugin Settings In Hindi को पूरा पढ़ें.
Yoast SEO Plugin Settings
सबसे पहले आप अपने वर्डप्रेस वेबसाइट के अंदर Yoast SEO Tool Plugin इंस्टॉल करके एक्टिव कर लें फिर आगे बताएं प्रोसेस करते जाएं
- 1. सबसे पहला General Settings
इसके अंदर आपको निम्न ऑप्शन मिलेंगे
- Dashboard
- Features
- Webmaster Tools
- 2. फिर आप Search Appearance में जाएं
- General
- Content Types
- Media
- Taxonomies
- Archives
- Breadcrumbs
- RSS
- 3. अब Social अकाउंट सेटिंग ऐड करें
- 4. Tools सेटिंग करें
- 1. General
इसके अंदर आपको निम्न ऑप्शन मिलेंगे
Dashboard
इसमें आपको Problems और Notification के बारे में जानकारी प्राप्त होती हैं. जब भी किसी प्रकार के प्रॉब्लम आती हैं आप प्रॉब्लम्स वाले section में देख सकते हैं.
Features
यहां आपको कई सारे ऑप्शंस दिखाई देते हैं जिन्हें आप अपने अनुसार On और Off कर सकते हैं
SEO analysis
Readability analysis
Cornerstone content
Text link counter
XML sitemaps
Ryte integration
Admin bar menu
Security : no advanced settings for authors
SEO analysis –
यह आपके कांटेक्ट को seo analysis करता है जिसके आधार पर आप वेबसाइट content को optimization कर सकते हैं.यह आपको तीन प्रकार के कलर सिंबल Green , Pink , Red द्वारा वेबसाइट Content SEO में सुधार के अवसर देता है.
अगर आपको अपने कंटेंट को Good results देना है तो सभी बिंदुओं को Green करना होगा.
Readability analysis –
इसके जरिए आप अपने कांटेक्ट के पैराग्राफ्स और सेंटेंस को बढ़िया कर पाते हैं. यह transition word की जानकारी भी देता है जो कि आपके सामग्री के लिए जरूरी भी है.
Cornerstone content –
इस ऑप्शन के जरिए आप अपनी वेबसाइट पर उपलब्ध उपयोगी सामग्री को This article is cornerstone content के रूप में mark कर सकते हैं.
Text link counter –
Text link counter के जरिए आप अपने ब्लॉग पोस्ट और पेज में उपस्थित internal linking को देख पाते हैं.
XML sitemaps –
XML sitemap जनरेट करने के लिए इस ऑप्शन का उपयोग किया जाता है जिससे आप अपनी वेबसाइट को बढ़िया तरीके से क्रॉल करने के लिए Google , Bing और साथ में Yandex वेबमास्टर Tool में submit कर सकते हैं. इसके लिए आपको इस ऑप्शन को On करना होगा.
Ryte integration –
इस ऑप्शन के द्वारा पता लगा सकते हैं कि आपकी वेबसाइट सर्च इंजन में indexed है या नहीं इसमें आपको 1 हफ्ते का समय लगता है.
Admin bar menu –
यह आपकी वर्डप्रेस वेबसाइट के डैशबोर्ड में ड्रॉप डाउन मेनू एड करता है
Security : no advanced settings for authors –
इस ऑप्शन के जरिए पोस्ट को remove and canonical की सुविधा उपलब्ध की जाती है.
Webmaster Tools
वेबमास्टर टूल्स में वेबसाइट को ऐड करने के लिए आपको प्रत्येक वेबमास्टर टूल के लिए साइन अप करना होगा. जिसमें आप HTML Tag Method के द्वारा Verify कर सकते हैं.
सबसे पहले Google Search Console में साइन अप करें.
उसके बाद अपनी वेबसाइट ऐड करें
फिर “HTML tag” verification method को चुने
इसके बाद कोड कॉपी करें व Google Search Console में पेस्ट करें
Yoast इसमें Save changes को क्लिक करें
उसके बाद Google Search Console tool इसमें “verify” पर क्लिक करना होगा
इस तरह आपने अपने Google Search Console tool में अपने ब्लॉग वेबसाइट सक्सेसफुली वेरीफाई कर ली गई है.
ठीक यही प्रक्रिया Bing और Yandex मैं भी करें.
- 2. Search Appearance
General
इस ऑप्शन में आप अपने अनुसार symbol का चुनाव कर सकते हैं जोकि शब्दों के मध्य में separator का काम करता है. इसके साथ ही आप SEO Title और Meta Description भी अच्छे से लिख सकता है.
Content Types
यहां आप अपने सभी posts के लिए SEO Title and Meta description लिख सकते हैं.
Show Posts in serach results? के जरिए पोस्ट को इंडेक्स होने से रोका जा सकता है Date in Snippet Preview के द्वारा दिनांक जोड़ सकते हैं Yoast SEO Meta Box का भी उपयोग कर सकते हैं. अतः इन सेटिंग्स का उपयोग भली-भांति सोच समझकर ही करें.
Media
यह ऑप्शन आपको Redirect attachment URLs to the attachment itself? इसमें Yes or No में से Yes करें.
Taxonomies
यहां आपको Show Categories in search results? जो ऑप्शन को No करना है इसके साथ ही Show Tags in search results? को भी No करना होगा.
यदि आप categories, tags को search results में show करने की अनुमति देते हैं तो आपको डुप्लीकेट कंटेंट मिलने की संभावना बढ़ जाती है और आपकी वेबसाइट सर्च रैंकिंग भी डाउन हो जाती है जिसके चलते गूगल आपकी वेबसाइट को penalize कर सकता है.
अब आप समझ गए होंगे कि categories , tags , formats को index क्यों नहीं करना चाहिए.
Archives
इसमें उपस्थित Author archives and Date archives आदि ऑप्शंस को Disabled रखने से आप डुप्लीकेट कांटेक्ट की समस्या से दूर रह सकते हैं.
Breadcrumbs
यदि आप चाहते हैं की सर्च इंजन के साथ-साथ उपयोगकर्ता या विजिटर्स के लिए आपकी वेबसाइट के कोंटेक्ट और स्ट्रक्चर को समझना आसान हो,तो आप ऑप्शंस का उपयोग जरूर करें. किसी भी ऑप्शंस को Enabled or Disabled करने से पहले उसकी क्या प्रभाव है उसे जरूर समझ ले.
RSS
अब आप अपने कांटेक्ट पोस्ट के लिए RSS feed settings कर सकते हैं
- 3. Social
इस ऑप्शन के जरिए आप अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल को ऐड कर सकते हैं.
Your social profiles इसमें आपको कई सोशल प्रोफाइल ऑप्शन मिल जाते हैं exa.
Facebook Page URL:
Twitter Username:
Instagram URL:
Linkedin URL:
MySpace URL:
Pinterest URL:
YouTube URL:
Google+ URL:
इनके जरिए आप अपने वेबसाइट सामग्रियों को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक आसानी से पहुंचा सकते हैं.
- 4. Tools
File Editor – इसके जरिए आप अपने robot.txt और .htaccess फाइलों को एडिट कर पाएंगे.
Bulk Editor – इसके जरिए आप bulk में अपने post title और descriptions edit कर सकते हैं.
इस प्रकार आप Yoast SEO Review Settings की पूरी जानकारी हासिल कर चुके हैं. इस पोस्ट में आपने जाना yoast seo tutorial pdf plugin kya hai? best settings kaise kare 2021 अगर आपका wordpress yoast seo checker settings से संबंधित किसी प्रकार का कोई सवाल या सुझाव है तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं.
“यदि आपको हमारी कोशिश yoast seo settings kaise kare in hindi 2021 पसंद आई है तो इसे अन्य लोगों को भी शेयर करना ना भूलें.”
Keyword :
yoast seo tutorial pdf ,
yoast seo wordpress plugin,
yoast seo latest version ,
yoast login ,
yoast seo tool ,
yoast seo checker ,
yoast seo review ,
सर्वप्रथम Loreshala.com पर आप सभी का स्वागत,
समय के साथ आपने हमें जानने का प्रयास किया बहुत खुशी हुई। आप सभी
की सुविधा के लिए Loreshala.com वेबसाइट बनाया गया है. हमें पूरी
उम्मीद है आपको internet पर जब भी Loreshala ब्लॉग पर बतायी
जानकारी की आवश्यकता महसूस होगी आप जरूर पधारेंगे .
Google Question Hub Copyright Free Images कैसे Download करें?
फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं Free Top 10 Plagiarism Checker
Website Domain Authority ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें?
DMCA Kya Hai? Free web hosting
ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए High Quality Content
फेसबुक से पैसे कैसे कमाए RSS Feed क्या है?
मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाएं? Web Hosting Kya Hai?