Krishna Patel
अपनी ब्लॉग या वेबसाइट को गूगल में रैंक कैसे कराएं|Apni Website Blog Post Ko Google Me Rank Kaise Kare
सबसे उच्च श्रेणी में रैंक अपनी नए ब्लॉग या वेबसाइट को गूगल में रैंक कैसे कराएं | Apni Website Blog Post Ko Google Me Rank Kaise Kare यह अद्भुत आर्टिकल आपका स्वागत करता है।
जो कि आपके अपने लोरशाला [Loreshala] ब्लॉग पर निर्मित श्रेष्ठ संरचनात्मक लेखक कृष्णा पटेल (Krishna Patel) द्वारा आपकी टिप्पणी वेबसाइट को गूगल में पहले पेज पर रैंक कैसे करे | Blog Website Ko Google Ke First Page Par Rank कैसे करें ?
को पूरा पढ़ने के बाद ऐसा होगा कि अब बड़ी आसानी से आप अपनी Website Ki Rank Kaise Increase Kare इस पोस्ट की सहायता से जान गए हैं।
इस आर्टिकल की सरल भाषा ही इसे पूरा समझने में सहायक हैं जोकि अंत तक पढ़ने का मन भी करता है।
तो आपके इस समय का विशेष ध्यान रखते हुए सीधे अपने आज के उद्देश्य जो कि आप सीखना चाहते हैं
अपनी ब्लॉग या वेबसाइट को कैसे रैंक किया जाता है। अपनी तरक्की और पहचान के लिए वेबसाइट बनाना और उसे रैंक करना जान पाएंगे
Table of Contents
अपनी नए ब्लॉग या वेबसाइट को गूगल में रैंक कैसे कराएं | Apni Website Blog Post Ko Google Me Rank Kaise Kare
शुरुआत में मुझे गूगल सर्च कंसोल क्या होता है, क्वालिटी कांटेक्ट कैसे लिखते हैं, साइटमैप किस तरह सबमिट करना पड़ता है, के बारे में जरा भी अंदाजा नहीं था।
मैं यह भी की Backlink क्या होता है वेबसाइट लोडिंग स्पीड कैसे चेक करते हैं, नहीं जानता था।
जब काफी समय हो गया इस फील्ड में काम करते हुए तो इन सब चीजों की आदत सी हो गई है।
इन सब चीजों के बिना गूगल के फर्स्ट पेज पर रैंक करना काफी मुश्किल काम है।
इसलिए आज यह 21 Top Google Ranking Points आपको बताने वाला हूं जिनसे आप भी आपने वेबसाइट ब्लॉग पोस्ट को गूगल के पहले पेज पर रैंक करवा पाएंगे।
सभी 21 पॉइंट को आप बहुत ही ध्यान से पढ़ें। अपनी Website में इनमें से कौन सा कमजोर बिंदु है मुझे नीचे कमेंट में बताएं और उसमें सुधार करें
मैं आपकी पूरी मदद करूंगा तो आइए जान लेते हैं 21 बिंदुओं को एक-एक करके जिसमें सबसे पहला है।
1 आसान भाषा में Article लिखें
यह गूगल का सबसे बड़ा रैंकिंग फैक्टर हैं अधिकतर ब्लॉगर इस पर ध्यान ही नहीं देते या नए ब्लॉगर को इसकी समझ ही नहीं होती।
गूगल भी चाहता है कि आप अपने आर्टिकल में आसान भाषा के जरिए लोगों को अपने सुविधाएं दे।
और प्रत्येक रीडर भी एक सरल भाषा में लिखा आर्टिकल पढ़ना पसंद करता है तो आप भी गूगल के टॉप पोजीशन के लिए आज से ही आसान लैंग्वेज में पोस्ट लिखना शुरू करें।
Google search में खाने के साथ नए विजिटर्स अपने ब्लॉग पर लाने का यह सरल तरीका है
ब्लॉग से पैसे कमाने, के साथ लोगो से जुड़ाव भी होता है। ब्लॉगिंग को पैसा कमाने का माध्यम, कहने के साथ ब्लॉगिंग बिजनेस, भी कहना सही है।
2 Low competition keywords पर लिखे
मेरी सलाह माने तो शुरु में आपको Google keyword planner tool का उपयोग करते हो गए कीवर्ड रिसर्च कर लेना चाहिए क्योंकि आप अभी शुरुआती दौर में कार्य कर रहे हैं।
यह बिल्कुल फ्री अवेलेबल है इसीलिए मैंने आपको यह बताया है।
हर मिनट हजारों की संख्या में ब्लॉग या वेबसाइट क्रिएट किए जा रहे हैं।
सभी चाहते हैं किसी ना किसी टॉपिक पर ब्लॉग पोस्ट लिखना लेकिन गूगल के पास में इतना सारा डाटा अवेलेबल है
कि आप जिस भी टॉपिक पर लिखना चाहे आपको उससे संबंधित हजारों या लाखों में चीजें मिल जाएंगे।
तो फिर आप उसी टॉपिक पर गूगल के टॉप पेज पर blog ko google me rank नहीं कर पाएंगे ऐसे में अगर आप लो कंपटीशन keyword को टारगेट करते हुए अपना ब्लॉग पोस्ट देखते हैं
तो कई गुना चांसेस Website के गूगल टॉप रैंकिंग के बढ़ जाते हैं।
आपको Keword Difficulty का अच्छे से रिसर्च करके भी गूगल रैंकिंग में अपना एक मुकाम मिल पाएगा जोकि आप गूगल कीवर्ड प्लानर टूल की मदद से फ्री में कर लेंगे।
शुरुआती ब्लॉगर हाय कीवर्ड और हाय DA, PA, डोमेन अथॉरिटी वाले वेबसाइट से कॉम्पिटिशन करने लग जाते हैं
और जब Google Search के Top 10 में भी नही आते तो सोचते हैं कि ब्लॉगिंग मेरे लिए है ही नहीं।
आपको यह गलती नहीं करना है तभी आप रैंक करवाएंगे।
3 Website loading speed सही रखें
गूगल के रैंकिंग में लोडिंग स्पीड आपकी वेबसाइट की जितनी अच्छी होगी आप रैंक भी उतना ज्यादा कर पाओगे।
एक वेबसाइट अगर डेढ़ से 2 सेकंड के अंतर्गत ओपन नहीं होती है तो यूजर उसे छोड़कर दूसरी वेबसाइट पर चला जाता है।
जिससे उस वेबसाइट की रैंकिंग कम होने लगती है।
गूगल को लगता है कि वह व्यक्ति आपके गेट पर आया और आपने दरवाजा खोलने में काफी समय ले लिया इसलिए वह पड़ोस के साइड में चला गया और अगली बार आप पर भरोसा करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।
Website speed check करने के लिए आप Gtmetrix पर जाएं और यहां अपने वेबसाइट का यूआरएल डालकर स्पीड चेक करें ।
लोडिंग स्पीड बढ़ाने के लिए अननेसेसरी Theme, अननेसेसरी प्लगिंस को आपने वर्डप्रेस प्लेटफार्म से हटा दें अगर आप एक वर्डप्रेस यूजर हैं तो।
हमेशा अपनी वेबसाइट पर लाइट वेट हल्की-फुल्की थीम ही उपयोग में लाएं।
यदि आपकी ब्लॉग वेबसाइट मिलेसेकेंड्स में ओपन होती है तो गूगल को भी इसे Rank करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
4 अपनी Blog Bounce Rate अधिक ना रखें
जब कोई विजिटर आपकी वेबसाइट पर आता है और उसे थोड़े ही समय बाद छोड़ कर चला जाता है तो इसे बाउंस रेट कहा जाता है।
इस वेबसाइट का बाउंस रेट जितना कम होगा आपके गूगल रैंकिंग उतने ही ज्यादा होगी।
बाउंस रेट को देखने के लिए आप गूगल एनालिटिक्स पर जाएं आपको इसकी मदद से अपनी वेबसाइट को रैंक करवाना आसान रहेगा।
गूगल एनालिटिक्स में सबसे पहले अपनी वेबसाइट को ऐड करना होता है तभी इसका लाभ उठा सकेंगे।
बाउंस रेट टिप्स
- Bounce Rate 25-30% या उससे कम ही रखें
- Bounce Rate को उच्च Quality content लिखकर कम किया जा सकेगा
- इसे कम रखने के लिए Content के बीच में इमेज का भी उपयोग जरूरी है
इन बातों का ध्यान रखकर आप अपनी वेबसाइट के बाउंस रेट को कम करके गूगल की टॉप रैंकिंग में अपना प्रथम स्थान ला पाएंगे।
5 उचित Domain Name ही रखें
गूगल सर्च की फर्स्ट पेज पर वह भी फर्स्ट रैंक के साथ अपने आप को बनाए रखने के लिए इस स्टेप को फॉलो करना आपकी वेबसाइट के लिए आवश्यक होगा।
जिस भी टोपी /विषय पर लिखना चाहते हैं से संबंधित डोमेन नेम है बुक करें।
Top Level Domain आपकी एक अलग पहचान बनाने के साथ गुगल सर्च में पहले पायदान तक वेबसाईट को ले जाने में आपकी सहायता करेगा।
आप .com, .in या .net को चुन सकते हैं इस कार्य के लिए।
इतने सारे पॉइंट्स को इसलिए कवर किया जा रहा है क्योंकि हमें नहीं पता कि कौन सा फैक्टर आपके Blog/Website की रैंकिंग में काम आ जाए ।
अगला है बहुत खास
6 अपनी website mobile friendly बनाए रखें
बढ़ती देश की आबादी के साथ इंटरनेट में मोबाइल यूजर की संख्या भी इनक्रीस होती जा रही है।
ऐसे में ज्यादातर वेबसाइट से आप लोग मोबाइल पर ही रन किए जा रहे हैं।
तो आपको अपनी वेबसाइट इस तरह से मैनेज करना है कि वह मोबाइल यूजर फ्रेंडली हो ताकि उसे कोई भी अपने स्मार्टफोन में आसानी से एक्सेस कर पाए।
इसके लिए आपको सही से थीम कस्टमाइजेशन करना आना चाहिए जिसमें Font फॉर्मेटिंग के साथ में Theme हेडर और फुटर सही साइज में रखना होगा।
आपको अपने थीम मोबाइल फ्रेंडली ही यूज करना होगी।
इसे परखने करने के लिए आप मोबाइल फ्रेंडली टेस्टिंग टूल्स मैं जाकर पता कर सकते हैं।
7 Quality content blog post ही रखें
जब बात कांटेक्ट लिखने की आती है तो कभी-कभी इतना छोटा और कम शब्दों का लेख लिखा जाता है कि उसमें संपूर्ण जानकारी का अभाव रहता है।
वहीं एक लेख 400 शब्दों में ही लिखा जाना था को 3000 वार्ड का लिख दिया जाता है।
इस तरह के कांटेक्ट ना तो गूगल को पसंद आते हैं और ना ही किसी विजिटर्स को।
क्वालिटी कांटेक्ट सामग्री वह होती है जिसमें उचित शब्दों का प्रयोग करते हुए संपूर्ण जानकारी कम समय और समाधान दे सके को क्वालिटी कॉन्टेंट कहा जाता है।
Quality content नहीं लिखने से एक तो आपकी वेबसाइट गूगल में रैंक नहीं कर पाती है दूसरा जो विजिटर्स पढ़ना आते हैं उनका समय और आप पर विश्वास घटता चला जाता है।
इसलिए अपने समय का सही उपयोग करते हुए 1000 शार्ट कॉन्टेंट पब्लिश करने के बजाय 100 क्वालिटी कॉन्टेंट पब्लिश की जाए।
आप अपने आर्टिकल की लेंथ 1500 से लगा कर 2000 या उससे अधिक लिख सकते हैं।
जिसमें सम्बन्धित संपूर्ण जानकारी आपके द्वारा प्रदान की जा सके।
आपके आर्टिकल को छोटे छोटे पैराग्राफ दो से तीन लाइन वाले बनाकर लिखना उचित रहेगा।
8 Title मैं प्रभावित करने की क्षमता रखें
आप का टाइटल इस प्रकार होना चाहिए कि यूजर पहली बार में ही उसे क्लिक करने के लिए मजबूर हो जाए।
ऐसा करने से गूगल को यह लगेगा कि आपकी वेबसाइट मैं बहुत अच्छी जानकारी लोगों को मिल रही हैं
Google को इससे आपकी वेबसाइट का ट्रस्ट बढ़ने से Website रैंकिंग ऑटोमेटिक ऊपर होती है।
9 Description को title से भी अच्छी रखें
जब आप अपने टाइटल को प्रभावित करने वाला बना लेते हैं तो लोग तेजल के साथ में डिस्क्रिप्शन भी देखते हैं और
इसमें आप आकर्षक शब्दों का उपयोग करते हैं जिससे लोग आपकी वेबसाइट पर जाने के लिए वहां क्लिक कर देते हैं और
Website को उसका फायदा भी मिलता है इसलिए डिस्क्रिप्शन को अट्रैक्टिव करने वाला बनाएं।
10 वेबसाइट गूगल सर्च कंसोल में जोड़ें रखें
गूगल सर्च कंसोल एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां से आपकी वेबसाइट के बारे में गूगल को पता चलता है और
इसी के माध्यम से आपकी वेबसाइट और वेबसाइट में लगे पेजेस को गूगल के बोट्स इंडेक्सिंग के लिए रेडी कर पाते हैं
और
जब आपके सभी पोस्ट इंडेक्स हो जाते हैं तो वह सर्च रिजल्ट में आने लगते हैं और विजिटर्स उन पर क्लिक करके आपकी वेबसाइट में पहुंच जाता है
इस प्रकार आप अपनी वेबसाइट को गूगल सर्च कंसोल में ऐड करके अपने गूगल रैंकिंग को बड़ी आसानी से इंप्रूव कर सकते हैं
इसलिए सबसे पहले वेबसाइट गूगल सर्च कंसोल में ऐड करना ना भूलें।
यदि आप अपनी वेबसाइट के गूगल रैंकिंग चाहते हैं तो अपने वेबसाइट के domain authority को बढ़ाने का प्रयास करें।
जिससे Indexing के समय कोई परेशानी ना आए और गूगल आप पर विश्वास कर सकें।
आपने अक्सर देखा होगा कि न्यूज वेबसाइट्स टॉप पर Rank करती है क्योंकि उनका DA उच्च होता है।
11 Sitemap को Google सर्च console में रखें
साइट मैप आपकी साइट का मैप होता है अर्थात एक स्ट्रक्चर होता है जिसके जरिए गूगल आपकी वेबसाइट पर सभी pages को इंडेक्सिंग करने के लिए अपने बोट्स भेजता है।
साइट मैप में आप की वेबसाइट के सभी Pages को एक साथ देखा जा सकता है जोकि यूजर्स और गूगल दोनों के लिए अच्छी बात है।
आपको अपनी वेबसाइट का साइटमैप जरूर बनाना चाहिए इसके लिए गूगल सर्च कंसोल में अपने साइट को ऐड करें।
Bing, Yandex जैसे और भी सर्च इंजन है जो आपकी वेबसाइट Pages Indexing के साथ रैंकिंग मैं हेल्पफुल होंगे।
यदि आपको ज्यादा विजिटर्स चाहिए तो अन्य सर्च इंजन में अपने साइट का साइटमैप सबमिट करके उन पर भी वेबसाइट की रैंकिंग को बढ़ाएं।
12 High quality backlink रखें
दोस्तों Backlink एक ऐसा जरिया है जिसके द्वारा आप किसी भी दूसरे Website जो Google में अच्छे रैंकिंग पर हो के
पेज पर जाकर Backlink Create करते हैं तो उसकी गूगल इंडेक्सिंग और रैंकिंग के आधार पर आपकी बनी बैकलिंक को भी बूस्ट मिलता है और आपकी वेबसाइट Google में Rank होने लगती है।
जब आप किसी भी अन्य वेबसाइट से Dofollow Backlink लेते हैं तो गूगल को उस वेबसाइट के साथ में आपकी वेबसाइट पर भी विश्वास होने लगता है
जो कि एक बहुत अच्छी बात है वेबसाइट रैंकिंग के लिए।
आपको हमेशा हाई अथॉरिटी वाली वेबसाइट से ही Dofollow बैकलिंक्स लेना चाहिए
किसी भी Low Quality वेबसाइट के विषय में Backlink का विचार भी ना करें यह आपकी रैंकिंग गुणवत्ता को डिक्रीज कर सकता है।
नोट: Dofollow Backlink बनाने के लिए Guest Post का रास्ता भी अपना कर देख सकते हैं आपको जरुर लाभ मिलेगा।
13 Valuable content लिखें
वैल्युएबल कॉन्टेंट वह सामग्री होती है जिसको पढ़ कर लोगों को लाभ मिले इसके बदले में लोग एक प्यारा सा Good Comments आपकी प्रशंसा के लिए करें।
कोई भी व्यक्ति अगर आपके यूआरएल को देखकर आपकी वेबसाइट पर आता है तो
उसे उस यूआरएल में जो उसने देखा से संबंधित सही जानकारी चाहिए होती है और
अगर वह आपके वेबसाइट से उसे मिल जाती है तो यह एक ग्रीन सिगनल होता है आपकी वेबसाइट को गूगल सर्च में टॉप रैंकिंग करवाने के लिए।
यदि आप ऐसा हाई क्वालिटी कॉन्टेंट प्रोवाइड नहीं करवा पाते हैं तो इसका उल्टा परिणाम आपकी वेबसाइट डाउन जा सकती है को झेलना होगा।
Valuable content के कुछ बिंदु
- लोग ज्यादा देर तक आर्टिकल पड़े हैं
- आसान भाषा में लिखा गया हो
- एक ही लेख में संपूर्ण नालेज मिले
- सीमित शब्दों का प्रयोग
- स्वयं के द्वारा लिखा गया हो
- किसी का डुप्लीकेट या कॉपी करने से बचें
- कांटेक्ट में बुलेट, नंबर का ध्यान रखें
- दूसरी आर्टिकल लिंक जरूर डालें
इस प्रकार आप एक वैल्युएबल कॉन्टेंट लोगों को देकर अपनी Blog website Ki Google ranking ko increase कर लेंगे।
14 Article तैयार कर social media मैं डालें
गूगल चाहता है कि आपकी वेबसाइट अन्य प्लेटफार्म पर भी अपने आप को प्रेजेंट करें
उसके लिए आप सोशल मीडिया का भरपूर उपयोग कर सकते हैं जितना ज्यादा आपकी वेबसाइट के लिंक सोशल मीडिया के माध्यम से जाएगी।
गूगल में आपके रैंकिंग उतनी ही बढ़ने के चांसेस ज्यादा होंगे।
और वास्तव में एक नए वेबसाइट क्रिएटर के लिए सोशल मीडिया ट्राफिक लाने का सबसे आसान और बेहतरीन जरिया भी है
जिसके लिए आप अन्य सोशल मीडिया पर जाकर इसे शेयर करें चाहे तो हमारे पोस्ट भी शेयर कर सकते हैं।
“ज्यादा गूगल रैंकिंग – ज्यादा ट्रैफिक – ज्यादा ट्रैफिक से ज्यादा पैसा यह समझने वाली बात है।”
15 लगातार पोस्ट लिखते रहें
आपने अक्सर कुछ वेबसाइट को देखा होगा कि वह रोज डेली दिन में कई सारे पोस्ट पब्लिश करते रहते हैं
ऐसे में उनकी गूगल बैंकिंग सबसे टॉप पर हो जाती है इसका सबसे बड़ा उदाहरण न्यूज़ वेबसाइट है।
यदि आप भी इसी तरीके को अपनाएं तो आपके वेबसाइट गूगल के फर्स्ट पेज पर आने लग जाएगी।
जब आप लगातार पोस्ट लिखते रहते हैं तो आपको लिखने की एक आदत बन जाती है और
उसमें आप सुधार करते हुए एक अच्छी पोस्ट लिख पाते हैं जिससे भी आपके गूगल रैंकिंग में आपको काफी फायदा होता है।
इसलिए आज से एक शेड्यूल बनाकर Daily पोस्ट किया करें।
16 100% Article SEO रखें
सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन जिसे हम SEO के नाम से जानते हैं आपकी आर्टिकल का SEO जितना अच्छे से किया जाएगा।
Blog post ranking मैं ग्रोथ होगी।
मैं एक वर्डप्रेस यूजर हूं इसलिए मुझे कुछ प्लगिंस मिल जाते हैं ऑप्टिमाइजेशन के लिए
अगर आप भी चाहते आर्टिकल SEO का उपयोग करके अपने आर्टिकल पोस्ट को SEO फ्रेंडली बनाना तो वर्डप्रेस plugin आपके लिए Best है।
SEO Plugin आपको कई सारी सुविधाएं देता है जैसे
सही फोकस्की वर्ड क्या रखें
पोस्ट के टाइटल में कौन से वर्ड यूज करें
आर्टिकल डिस्क्रिप्शन कैसा हो
विशेष शब्दों को हाईलाइट करें
इस तरह इन प्लगिंस का फ्री में फायदा आपको मिल जाता है।
17 Schema markup को अपनाएं
स्कीमा मार्कअप आपको गूगल के सर्च रिजल्ट में है बहुत अच्छी फैसेलिटीज प्रोवाइड करवाता है
आप यहां पर अन्य सर्च कीवर्ड के आधार पर विजिटर्स को आकर्षित करके अपनी वेबसाइट में बुला सकते हैं।
आपके वेबसाइट रैंकिंग का एक अलग ही तरीका है जो कि आपको सही से उपयोग करना आना चाहिए।
18 Responsive theme रखें
जितने बेटर तरीके से रेस्पॉन्सिव आपकी टीम होगी उतना ही गूगल रैंकिंग में आपको ज्यादा मेहनत नहीं करना पड़ेगी।
एक रेस्पॉन्सिव थीम ऑटोमेटिक के लिए आपकी गूगल रैंकिंग को इनक्रीस कर देती है।
इसलिए बेटा ब्लॉकर वही है जो एक लाइटवेट और रेस्पॉन्सिव टीम आपने वेबसाइट में यूज़ करें।
ऐसा करने से टॉप रैंकिंग मैं आपको Theme से संबंधित समस्या नहीं आएगी।
19 Learn and teach प्रक्रिया अपनाएं
मैंने यह सीखा है कि image, statistics, contributor quotes, videos,audio का ब्लॉगिंग में ध्यान रखना होता है इसके साथ ही
How to article, News And Trends , व Webinar and Infographic का ब्लॉगिंग में अहम भूमिका होती है
और कहीं ना कहीं आपके गूगल रैंकिंग में भी सहायक होते हैं इसलिए मैं आपसे यही कहूंगा कि पहले सीखते जाए
उसके बाद में ही लोगों को कुछ valuable content प्रोवाइड करें ताकि आप उनके छोटे से छोटे doubts को बड़े आसानी से सरल भाषा में क्लियर कर सकें।
यदि वह आपसे कमेंट के माध्यम से कुछ पूछना चाहे तो
20 Audience का विश्वास बनाए रखें
जब भी आप किसी प्रकार से कांटेक्ट बनाते हैं तो उसमें सबसे पहले आपकी ऑडियंस का विश्वास किस प्रकार से जीता जाए का विशेष ध्यान रखना होता है।
यदि आप इसमें सफल हो जाते हैं तो मेरा यकीन मानिए ऑडियंस आप पर विश्वास करके आपके कांटेक्ट को बहुत ज्यादा और अच्छे से रीड करेंगी और
अन्य लोगों को भी शेयर करेंगे जिससे आपके गूगल रैंकिंग बढ़ने के चांसेस सौ परसेंट रहेंगे।
और आपका ब्लॉग बहुत कम समय में गूगल के फर्स्ट पेज पर और फर्स्ट पोजीशन पर रैंक करने लग जाएगा।
21 परेशानी आने पर LoreShala पर आए
दोस्तों में ऐसा इसलिए कह रहा हूं की आपकी टिप्पणी ,अपनी नए ब्लॉग या वेबसाइट को गूगल में रैंक कैसे कराएं | Apni Website Blog Post Ko Google Me Rank Kaise Kare
को बहुत सरल भाषा में आप तक मैंने पहुंचाया है अगर उसके बाद भी किसी प्रकार की आपको समस्या आती है तो मेरा फर्ज बनता है कि मैं आपको उससे संबंधित सही जानकारी आप तक पहुंचा सकूं अगर आपको मेरे द्वारा
वेबसाइट बनाने, website to rank karvane, से संबधित कोई सवाल है तो पूछ लीजिए।
अगर बहुत अच्छे तरीके से किसी भी Blog Website में जाकर कॉमेंट करते हैं तो आपको उसी साईट की Dofollow Link की संभावना बन जाती है।
आज का लेखा जोखा :
आज सभी पॉइंट वेबसाइट को गूगल में रैंक कैसे कराएं | Apni Website Blog Post Ko Google Me Rank Kaise Kare
समझ आ गए होंगे।
कोन सा बिंदु आपको सबसे ज्यादा पसंद आया मुझे जरुर बताएं।
यह पोस्ट अपने दोस्तों को Facebook, अन्य सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करें। (LinkedIn)
आर्टिकल का नाम –
Apni Website Blog Post Ko Google Me Rank Kaise Kare
कोई सवाल –
Comment……….?
ये भी पढ़ें-