अपने Blog के लिए Best Domain Name कैसे चुने ? पूरी जानकारी एक business की सोच व अपने आपको फेमस बनाने की है चाह. किसी भी कार्य को करने से पहले उसका नाम रखना होता है और यही नाम आगे जाकर बन जाता है आपकी पहचान. इसलिए सबसे जरूरी है एक सही नाम का चुनाव करना.
आज ज्यादातर लोग Blogging शुरू तो करना चाहते हैं लेकिन जल्दबाजी में वह या तो अपना खुद का नाम या बिना सोच-विचारे एक साधारण सा Domain name रख लेते हैं व कुछ समय पश्चात जब समझ आती है तो इतनी सारी पिछली मेहनत पर दुखी हो जाते हैं. व अपने Local domain name को reject तक कर देते हैं.
आपके साथ कभी इस तरह के पैसे बर्बादी और पछतावे की घटना ना हो यही मैं चाहता हूं. आपके समक्ष यह डोमेन नाम कैसे चुने ? की पुरी Information लाया हूं.
Table of Contents
Best Domain Name अपने Blog के लिए कैसे चुने ? पूरी जानकारी
आपको Blogging मैं अपना career बनाना है व बहुत सारे पैसे कमाना व साथ में लोकप्रिय होना है तो एक Professional way में सोचना होगा. व serious होकर अपना एक domain name select करना पड़ेगा. जो आपको Google मैं rank कराना आसान हो.
Blogging मैं success होने के लिए किसी दूसरे के Brand की आवश्यकता ना पड़े व आपका खुद का एक Brand हो इसके लिए आपको domain name खरीदना होता है आपके brand name का सही चुनाव कराने में, आज डोमेन नाम कैसा होना चाहिए बताने वाला हूं.
मेरे बताएं सभी बिंदु कॉपी में लिखते जाएं तो चलिए आगे बढ़ते हैं.
Domain Name क्या है ? :
डोमेन नाम एक विशिष्ट तरह का IP address होता है जो कि एक नंबर कि श्रृंखला के रूप में 240.184.0 2.042 इस प्रकार होता है प्रत्येक website के लिए भिन्न होता है. जोकि visitor को उससे संबंधित IP address search करने पर उस Blog या website पर पहुंचा देता है.
इस नंबर श्रृंखला को याद रखना काफी मुश्किल भरा काम था जिसके लिए Domain name बनाया. यह domain name एक protocol के अंतर्गत कार्य करता है.
जैसे –
http: hypertext transfer protocol
www: world wide web
google: domain name
com: domain extension
इस पूरी Process में DNS की भूमिका होती है बहुत ही महत्वपूर्ण.
Domain Extension क्या है :
इसे जानने के लिए इस Format के देखें http:// www.google.com या http://www.loreshala.com इसमें लास्ट में जो (.com) लगा रहता है वह आपके Domain name का Domain Extension कहलाता है.
यह loreshala domain name का .com domain extension है कुछ domain extension के नाम बताता हूं. ( .com , .net , .org , .edu , .gov , .in etc.) इनके अलावा भी बहुत सारे Domain extension उपलब्ध हैं.
इतना जानने के बाद अब आपको एक अच्छा Domain name रखने के साथ सही domain extension का चुनाव करना भी आना चाहिए अन्यथा आपको परेशानी हो सकती है Grow करने में.
Sub Domain क्या है :
आपके Real Domain का part कहते हैं Subdomain को. एक तरह का Special Page Address होता है. जो कि आपकी Subdomain के URL के द्वारा Open होगा.आप अपने Domain के नाम में अधिकतम 100 sub domain add कर सकते हैं.
अगर आपका Real Domain है Lore तो इसका सब डोमेन मैं आपको Subdomain का Name रखना होगा. जैसे Subdomain name है popular अब इसका sub domain URL इस प्रकार बनेगा . www.popular.lore.com/watch/bestoption (केवल समझाने के लिए)
इसमें Sub domain होगा- popular.lore.com
कौन सा Domain Extension सही रहेगा :
वैसे Domain Extension को कई तरह से मार्केट में लाया गया है. इसके बहुत सारे भाग हैं जो अलग-अलग कार्य व देश लेवल तक के बनाए गए हैं एवं आज भी निर्मित होते जा रहे हैं.
- Top Level Domain (TLD) : इसमें – .org , .net , .com शामिल किए गए हैं जो कि Popular
व अधिक use किए जाने वाले हैं.
- Country Code Top Level Domain (ccTLD) : इसमें राष्ट्रीय व देश से संबंधित Extension
शामिल है जैसे- .US , .in , .co.in , .UK आदि.
- Sponsored Top Level Domain (sTLD) : इसमें .gov आदि तरह के Domain Extension
रखे गए हैं.
अगर आप यह नहीं समझ पा रहे हैं कि इनमें से कौन सा use किया जाए तो मैं आपको India के लिए Professional तीन extension की सलाह दूंगा (.com , .net , .org ) जो आपको सही लगे choose करें.
Domain Name कैसा रखना चाहिए :
चाहते हैं Blog/Website बनाना तो Domain name जरूरी होगा आपके लिए जो आपकी विशेष पहचान बनाने में help करेगा. तो चलिए जानते हैं आपके Blog व पहचान के लिए सही Domain Name का चुनाव कैसे करें.
1. आपका विषय संबंधित हो :
जब आप Blogging करेंगे तो किसी विशेष चीजों के बारे में लोगों को जानकारी देंगे जैसे- Fitness, Education, Food, Technology, Motivation आप जिस भी Subject को Choose करेंगे उसी topic के अनुसार अपने domain का नाम रखना फायदेमंद होगा. यह लोगों को पढ़ने से पता चल जाना चाहिए कि आप किस विषय के बारे में लिख रहे होंगे जिससे Visitor’s के आने की संभावनाएं increase होती है.
Domain Name के आगे या पीछे उस विषय के कुछ अक्षर जरूर होने चाहिए जिससे पता चले कि आपका Blog Food के बारे में है या Fitness के.
2. याद रखना सरल हो :
ऐसा इसलिए क्योंकि आपके Article बहुत अच्छी जानकारी वाले होते हैं जिनसे attractive होकर लोग दोबारा आना चाहेंगे. तब उन्हें सरल व आसान Name होने से Browser मैं Search करने में सुविधा होगी.
जिससे आपकी Blog Performance Increase होगी ध्यान रखें कोई भी Difficult Name ना रखे जिसे याद रखना बहुत कठिन हो इससे visitor परेशान होकर कम होने लगेंगे.
3. नकल ना करें :
आपको every field मैं successful लोग मिल जाएंगे ऐसे top blogger के नाम की copy करने पर बहुत सारे लोग अपने खुद की Identity खो देते हैं व बाद में परेशान भी होते हैं.
आपको Blog के लिए अपना स्वयं का Domain Name जो unique है को Choose करना चाहिए. जिसे मेहनत व लगन के साथ नई पोस्ट व latest information लोगों की help के लिए share करेंगे व अपने Blog पर Upload करेंगे तो जरूर अपना नाम popular हो जाएगा. यही सही कार्य की First Step है जो Success दिलाती है.
4. शांति से सोच विचारे :
वैसे तो Blogging मैं सफलता पाने के लिए काफी समय तक मेहनत करना होती हैं. लेकिन आप ऐसी मेहनत करना नहीं चाहेंगे जो एक बार समय व शक्ति लगाने पर दोबारा उसी कार्य में परेशान होना पड़े.
जब भी Domain name खरीदे तो कुछ समय मन को शांत रखिए व सोचिए कि भविष्य में 5 साल 10 साल के बाद जब Successful Blog बन जाएगा तो आपको यह नाम कैसा लगेगा.
जल्दबाजी में यह गलती ना कर बैठना कि आज domain खरीदा और 5-7 post डाली व फिर change करने का सोच रहे हैं. क्योंकि अधिकतर लोग यह गलती करते हैं. हमें चाहिए कि हम दूसरे लोगों की गलतियों से सीखे व शांत मन से समय देकर एक Best Domain Name का चुनाव करें.
5. Popular Domain Name से सीखें :
लगता है आपको कि अभी भी Domain Selection मैं problems आ रही है तो अपने subject से संबंधित Top Blogger की लिस्ट Google की help से निकाले व उन्हें निरीक्षण करें व फिर निष्कर्ष पर पहुंचे.
Popular लोगों ने अपने domain name किस तरह के रखे हैं उनकी Technique समझे व फिर अपना डोमेन नाम बड़ी आसानी से रख सकते हैं.
साधारण व्यक्ति इस कार्य की गंभीरता को नहीं समझ पाते हैं और जो जान पाते हैं वे इस Field के अजीब व अनोखे व्यक्ति होते हैं.
Domain Name की कीमत कितनी होती है :
यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस Extension का डोमेन नाम खरीदना चाहते हो. एक Average डोमेन नाम की कीमत 10$ से 15$ प्रति वर्ष होती है.
अगर आप Premium Domain खरीदने का सोचेंगे तो इसके लाखों करोड़ों की पेमेंट करना होती हैं. क्योंकि हर चीज की कीमत सफल होने के बाद बढ़ जाती हैं.
क्या Domain Name नि:शुल्क मिलता है :
शुरुआत में नए Blogger अक्सर एक गलती करते हैं या तो उनके पास पर्याप्त Money नहीं होती या बिना पैसे लगाए online से पैसे कमाने के चक्कर में अपनी Brand Value खत्म कर लेते हैं या ध्यान ही नहीं जाता Brand बनाने पर. क्योंकि कई Companies प्रमोशन के लिए अपना subdomain free मैं use करने का मौका देती है.
जो आपके Brand के लिए बिल्कुल अच्छा नहीं होता. इसे आप professional भी use नहीं कर सकते. इसलिए मेरी सलाह मानें तो Free Domain का use करने के बजाय पैसे लगाकर Best TLD खरीदना ज्यादा फायदेमंद रहेगा.
( नोट: बहुत सारी Hosting Provider Companies आपको Hosting खरीदते समय नि:शुल्क डोमेन खरीदने का मौका देती है जिसका लाभ आप ले सकते हैं.)
Domain Name का संपूर्ण :
हमें पूरी आशा है हमारी कोशिश जो आप तक सही Information पहुंचाने की वह पूरी हुई. आप अपने Blog के लिए Domain Name कैसे चुने? पूरी जानकारी अच्छे से पा चुके हैं.
सभी Readers को blog ke liye domain Kaise choose Karen ? ना सर्च करना पड़े. क्योंकि आज आपको इस लेख में Domain kya hai? , domain extension kya hai? बता दिया है.आपके जो भी सवाल या सुझाव हो हमें नीचे कमेंट में निसंकोच बता सकते हैं.
यदि आपको अपने ब्लॉग के लिए डोमेन नाम कैसे चुने? पसंद आया हो तो अपने सभी दोस्तों रिश्तेदारों को Facebook , Twitter, LinkedIn, Instagram साथ WhatsApp पर जरूर Share करें. आप भी चाहते हैं ऐसा करके हमारी मदद करना.
सर्वप्रथम Loreshala.com पर आप सभी का स्वागत,
समय के साथ आपने हमें जानने का प्रयास किया बहुत खुशी हुई। आप सभी
की सुविधा के लिए Loreshala.com वेबसाइट बनाया गया है. हमें पूरी
उम्मीद है आपको internet पर जब भी Loreshala ब्लॉग पर बतायी
जानकारी की आवश्यकता महसूस होगी आप जरूर पधारेंगे .
Google Question Hub Copyright Free Images कैसे Download करें?
फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं Free Top 10 Plagiarism Checker
Website Domain Authority ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें?
DMCA Kya Hai? Free web hosting
ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए High Quality Content
फेसबुक से पैसे कैसे कमाए RSS Feed क्या है?
मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाएं? Web Hosting Kya Hai?