Web Hosting Kya Hai? website बनाने के लिए कैसे काम करता है?

Web Hosting Kya Hai? website बनाने के लिए कैसे काम करता है? वेब होस्टिंग क्या है? आज पूरी तरीके से जान पाओगे कि Web hosting कैसे काम करता है? नए-नए creators सही knowledge नहीं होने की वजह से अपना पैसा, creativity और समय बर्बाद करने के बाद

भी परेशान होते हैं.एक website बनाने के लिए domain और hosting की जानकारी होना चाहिए जिसके जरिए आपको अपना मुकाम हासिल करना है. 

 

जो परेशानियां अन्य नए Blogger, Hosting का गलत चुनाव करने पर उठाते हैं मैं नहीं चाहता कि आपके साथ भी वैसी ही दिक्कतें आए. इसलिए आपको इस लेख में web hosting in hindi, के संपूर्ण जानकारी के साथ यह कितने प्रकार की होती है जैसे आप Hosting कहां से भी चुनाव कर सकते हैं. आइए जानते हैं 

 

Web Hosting Kya Hai? – what is web hostin in hindi

 

Web Hosting एक प्रकार की Service है जिसमें हम अपने महत्वपूर्ण data, videos, images, files इत्यादि को एक विशेष प्रकार के computer में store रख पाते हैं. इसे हम web server के नाम से जानते हैं. इसके ही जरिए हम अपने website को दुनिया में कहीं से भी internet के द्वारा बड़ी आसानी से excess कर पाते हैं.   

 

इसकी सहायता से आप सभी प्रकार की file को internet पर save कर सकते हैं. जैसे अभी आप हमारी website की सारी information, image, text आदि सभी को बड़ी सरलता से देख व पढ़ सकते हैं. हमारे इस प्रकार के Database को hosting provider अपने web host पर store करने के हमसे कुछ शुल्क लेते हैं. हम आप अपनी जरूरत के हिसाब से उपयोग के लिए hosting खरीदते हैं.

 

सरल भाषा में Web host मैं हमारे सामान्य computer की तरह RAM, ROM, Processor इत्यादि होते हैं जो कि internet से 24×7 जुड़े होते हैं. यह एक प्रकार की व्यापारिक कंपनियां होती हैं. जो इस प्रकार की सुविधा प्रदान करती है. 

 

आजकल market में web hosting की बहुत सारी companies हैं जो हमें यह सुविधा देती है जिनका उल्लेख आगे बताया है.

 

वेब होस्टिंग कैसे काम करता है? 

 

यह पूरा system चीजों के तालमेल से पूरा होता है Domain name और web server, आपकी जानकारी के लिए बता दें domain name एक प्रकार से आप की मुख्य पहचान होती है. DNS के माध्यम से domain name को hosting से जोड़ा जाता है. 

 

प्रत्येक server के लिए DNS different होता है, आपकी website कौन से server पर host है इसकी जानकारी domain name को DNS से पता चलती है. जब आप अपनी valuable जानकारी को लोगों तक पहुंचाना चाहे, तो website का संपूर्ण data web hosting पर upload करना होता है. 

 

User जब किसी भी browser पर आपका domain name search करता है. उदाहरण- इस डोमेन नेम https://loreshala.com , को उस web server से जोड़ दिया जाता है जहां पर आपकी website का संपूर्ण daughter store किया गया है. इस प्रकार visitor आपकी website मैं visit कर आपके द्वारा डाली गए जानकारी प्राप्त कर पाता है.    

 

वेब होस्टिंग के प्रकार – (types of web hosting Kya Hai)

 

सरल भाषा में कहूं तो web hosting तीन प्रकार के होते हैं.  लेकिन समय के साथ web hosting भी upgrade होते जा रहे हैं. इसके लिए आपको शुरुआती दौर में hosting के सभी प्रकारों का अच्छे से knowledge होना बेहद जरूरी होता है.

 

इस लेख में मैं आपको

 

1)  Shared Hosting

2)  VPS Hosting

3)  Dedicated Hosting

4)  Cloud Hosting 

5)  WordPress Hosting

 

के बारे में अच्छे से जानकारी दूंगा.आप अपनी वेबसाइट की आवश्यकताओं के अनुसार किसी भी होस्टिंग का चुनाव करें. 

 

1 Shared Web Hosting Kya Hai

 

जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है कि अपने Hosting की सेवा को अन्य website के साथ साझा करना. इसमें कई सारी websites एक ही server का इस्तेमाल करती हैं. इन सभी websites की file को एक ही server पर Store रखने को ही Shared Hosting कहां जाता है. 

 

Shared Hosting सबसे सस्ती होने से best option है उन सभी नए blogger के लिए जो अपना website का काम एक सीमित बजट में शुरू करना चाहते हैं. जब आपको लगे कि website के traffic में काफी बढ़ोतरी हो रही है तो आप दूसरी hosting भी ले सकते हैं.

 

यदि आपको पूरा विश्वास है कि आप बहुत ज्यादा traffic अपने site पर ला सकते हैं व Google में top ranking, अपनी site को दिला पाएंगे तो जरूर आप अगला चुनाव कर सकते हैं. 

 

Shared Hosting के फायदे 

 

  •  Fresher के लिए Best option है.
  • इसे set up करना सरल है.
  •  Price cost low होना.
  •  User friendly control panel का होना.

 

Shared Hosting के नुकसान 

 

  • इसके resources को सभी website मैं बांटा जाता है.
  • इसका support system में इतना अच्छा नहीं होता.
  •  दुर्बल security
  • अपनी website  performance पर control नहीं रहता. 

 

2 VPS Hosting

 

VPS Hosting का पूरा नाम Virtual Private Server है. इसमें किसी भी प्रकार की साझेदारी नहीं की जाती है. इस hosting में आपकी website के लिए personal resources use होते हैं. आप अपनी आवश्यकता के अनुसार उन resources का उपयोग करने के लिए सक्षम है.

 

अगर आप की website पर अत्यधिक visitor’s आते हैं तो आपके लिए VPS Hosting बढ़िया विकल्प होगा. उनकी सुविधाओं को देखते हुए यह थोड़ा महंगा रहेगा. 

 

VPS Hosting के साथ आपकी website का performance best एवं किसी प्रकार की security  चिंता नहीं रहती. 

 

VPS Hosting के फायदे 

 

  • यहां आपको पूरा control मिलता है.
  • अच्छी security का मिलना.
  •  बेहतर performance का मिलना.
  •  Upgrade करने की सुविधा उपलब्ध है.
  •  कम कीमत में Dedicated Hosting
  •  बहुत ही बढ़िया customer support 

 

VPS Hosting के नुकसान 

 

  • जो प्रयोग करने के लिए technical knowledge का होना बहुत जरूरी.
  •  Dedicated Hosting की तुलना में सीमित resources का होना. 

 

3 Dedicated Web Hosting Kya Hai

 

Dedicated Hosting एक प्रकार से पूरा मालिकाना हक दिलाता है. इस प्रकार के hosting के server में केवल एक website के ही data को store किया जाता है.

 

इसमें किसी भी दूसरी website के साथ में कोई साझेदारी नहीं होती है इसीलिए इसे सबसे महंगी hosting भी कहा जाता है. जो कि उस एक ही website owner के द्वारा pay किया जाता है जो इसके सभी resources का इस्तेमाल करता है. 

 

इसका server बहुत fast रहता है.ऐसी hosting उन websites के लिए ही बनाई गई हैं जिन पर अत्यधिक visitor आते रहते हैं.बहुत सारे बड़े बड़े Brand Dedicated Hosting का इस्तेमाल करते हैं.

 

इसकी Security और privacy बड़े brand के लिए बहुत उपयोगी मानी जाती है. इसे एक आदर्श Hosting भी कहा जाता है.

 

Dedicated Hosting के फायदे 

 

  •  Server में पूरा Control रहता है.
  • बढ़िया Security होती है
  •  Fast Loading और Better Performance होता है. 
  •  High Performance के लिए Best Option है.

 

Dedicated Hosting के नुकसान 

 

  • सबसे ज्यादा महंगी Hosting है
  •  Technical Knowledge होना आवश्यक है.
  •  Maintenance में खर्चा अधिक होता है

 

4 Cloud Hosting Web Hosting Kya Hai 

 

Cloud Hosting वेब होस्टिंग का सबसे बढ़िया तरीका है.  इसमें hosting provider आपको server का एक cluster प्रदान करता है. आपके सभी files की एक copy उन server पर बना दी जाती है. इसमें security अत्यधिक होती हैं.

 

 

Cloud Hosting के फायदे

 

  •   Server Down होने के chances ना के बराबर.
  •   High Traffic संभालने के लिए capable हैं. 

 

Cloud Hosting के नुकसान 

 

  • इसे सबसे महंगा Hosting कह सकते हैं 

 

5 WordPress Web Hosting Kya Hai 

 

WordPress Hosting को  मुख्य रूप से WordPress website के लिए बनाया गया है. इसे shared hosting भी कहते हैं. इसके server को WordPress के लिए configure जाता है. security अच्छी होती है. इसमें सभी महत्वपूर्ण tools दिए जाते हैं.

 

WordPress Hosting के फायदे

 

  •   WordPress के लिए बढ़िया से optimize होता है.
  •   Pine Click Installation मिलता है.
  •   WordPress पर बने site की security के लिए सबसे बढ़िया.

 

WordPress Hosting के नुकसान

 

  •  आपका control बहुत कम.
  •   दूसरी WordPress website से server के resources को share करना होता है.
  •  New Updates इतने अच्छे नहीं होते 

 

वेब होस्टिंग कहाँ से खरीदें?

 

आज के समय में आपको बहुत सारे hosting provide करवाने वाली कंपनियां मिल जाएंगे. अगर आप website blogging मैं सफलता चाहते हैं तो सही hosting का चुनाव करना होगा.

 

यदि आपकी target country India हैं तो आपको hosting भी India से खरीदना सही होगा. website की बेहतर performance के लिए कोशिश करें की आपकी costing का server targeted country के नजदीक हो. 

 

 web hosting provider company (बेस्ट होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी)

 

  • Godaddy
  • BlueHost 
  • Hostinger
  • BigRock
  • Hostgator

 

आप चाहे तो मेरे बताए किसी भी कंपनी से hosting खरीद कर अपना  ब्लॉग/वेबसाइट Run कर सकते हैं. 

 

नोट : कहीं से भी hosting खरीदने से पहले नीचे बताए इन सभी  बिंदुओं को समझना बहुत आवश्यक है जो आपको अपने कार्य के लिए एक सही hosting का चुनाव करने में मदद करेंगे. 

 

Disk Space

 

 Disk Space का मतलब hosting की storage क्षमता कितनी है.जब भी hosting खरीदें Unlimited  Disk Space का चुनाव आपके लिए सही रहेगा. भविष्य में Disp फुल होने का डर नहीं होगा. कितना भी data store कर लिया जाए. 

 

Bandwidth

 

Site के per second data access करने की क्षमता को Bandwidth कहा जाता है. अगर आपकी website मैं अधिक traffic आता है और website bandwidth कम है तो website down होने का खतरा बना रहता है. Monthly visitors के आधार पर ही bandwidth का चयन करें. 

 

Uptime

 

Visitor के लिए आपकी website internet पर कितना time available रहती है उसे उस website का Uptime कहां जाता है. Downtime का मतलब जितने समय website open ओपन नहीं हो पाता any reason. Hosting खरीदते समय एक नजर जरूर check करें. कंपनी कितना % Uptime Provide करवाती हैं 

 

Customer Service

 

वैसे तो हर Hosting Company 24×7 customer support देने को कहती हैं. लेकिन ज्यादातर इतना support नहीं मिल पाता है.कोशिश करें, ज्यादा helping company से hosting खरीदें. कोई समस्या होने पर सरलता से मदद मिल सके. 

 

किस तरह की वेब होस्टिंग खरीदना सही है?

 

नए Blog के लिए मैं Shared Hosting खरीदने की सलाह दूंगा. क्योंकि शुरुआत में बहुत महंगी hosting का कोई लाभ नहीं होता हां जैसे-जैसे site पर visitor traffic बढ़ता जाता है आप इससे अच्छी hosting का चुनाव कर सकते हैं. 

 

आज का संपूर्ण 

 

मुझे पूरी उम्मीद है आज की जानकारी Web Hosting क्या है? आपको बहुत पसंद आई होगी. मेरी मेहनत वेब होस्टिंग क्या है? What is Web Hosting in Hindi वेब होस्टिंग के बारे में पूरी जानकारी देने की पूरी हुई. (Web Hosting Kya Hai in Hindi?) वेब होस्टिंग कैसे काम करता है.

 

वैसे मैंने इस आर्टिकल में संपूर्ण नॉलेज Web Hosting Kya Hai? के बारे में दिया है.अगर फिर भी कोई आपके सवाल या हमारे लिए कुछ सुझाव मन में है तो नीचे कमेंट में जरूर लिखें.

 

हमारी Post, web hosting kya hota hai in hindi? आपको अच्छी लगी, यदि सीखने को मिला तो जरूर इस पोस्ट को Facebook, LinkedIn, Twitter, Instagram अन्य social media पर share करना ना भूले.

 

blog website की security कैसे बढ़ाएंKrishna Patel  {author}                  

         https://loreshala.com   

                     सर्वप्रथम Loreshala.com पर आप सभी का स्वागत,

समय के साथ आपने हमें जानने का प्रयास किया बहुत खुशी हुई। आप सभी

की सुविधा के  लिए Loreshala.com वेबसाइट बनाया गया है. हमें पूरी

उम्मीद है आपको internet पर जब भी Loreshala ब्लॉग पर बतायी

जानकारी की आवश्यकता महसूस होगी आप जरूर पधारेंगे .

                                               facebook 3383596 1280       social media 1177293 e1607973788691       ब्लॉग और ब्लॉगिंग क्या है ? कैसे करें पूरी जानकारी         web hosting kya hai                        

 

Google Question Hub      Copyright Free Images कैसे Download करें?

फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं                    Free Top 10 Plagiarism Checker

Website Domain Authority  ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें?

DMCA Kya Hai?                     Free web hosting

ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए          High Quality Content

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए         RSS Feed क्या है?

मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाएं?     Web Hosting Kya Hai?

Leave a Comment