By Krishna Patel
आईबीपीएस क्या है [IBPS Kya Hai]- आप सही जगह हैं इस पोस्ट में आपको IBPS बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान, पूरी जानकारी प्रोबेशनरी ऑफीसर, क्लर्क के सभी पदों पर भर्ती प्रक्रिया के बारे में IBPS Kya Hai In Hindi विस्तार से जानकारी दी जाएगी | आप भी बैंकिंग सेक्टर में नौकरी पाना चाहते हैं तो आईबीपीएस प्लेटफार्म आपके लिए सबसे उचित है |
ज्यादातर नवयुवक अच्छी सैलरी और रेपुटेशन बनाने के लिए बैंकिंग सेक्टर को उच्च मानते हैं | यहां पर सैलरी अच्छी का सिम मिल जाती हैं | हर वर्ष लाखों की संख्या में आईबीपीएस एग्जाम के लिए आवेदन छात्रों द्वारा किए जाते हैं | जोकि आईबीपी परीक्षा में रुचि रखते हैं |
जानकारी है-
E-commerce Website कैसे बनाएं ?
Google से Copyright Free Images
इस लेख को पूरा पढ़ें इसमें (IBPS Kya Hai In Hindi)-आईबीपीएस क्या है इस का फुल फॉर्म वॉइस की योग्यता और परीक्षाएं के विषय में साथी आवेदन प्रक्रिया के बारे में पूरा बताया गया है पहचानते आईबीपीएस क्या है –
Table of Contents
आईबीपीएस क्या है? (IBPS Kya Hai In Hindi)
आईबीपीएस, इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन के नाम से विख्यात है | यहां सन 1975 में स्थापित हुई | प्रतिवर्ष की तरह यह राष्ट्रीय स्तर पर परीक्षाएं इसके माध्यम से ली जाती हैं | इसमें आप आईबीपीएस आरआरबी पीओ क्लर्क जैसी उच्च पदों के आवेदन कर सकते हैं |
“आईबीपीएस एक ऐसी संस्था जो कर्मचारियों को बैंक में विशेष पदों PO, SO, Clerk, RRB के लिए भर्ती प्रोसेस करवा कर उन्हें चयनित करती हैं आईबीपीएस कहलाती हैं”
आईबीपीएस में रुचि रखने वाले व्यक्ति इसमें आवेदन करके अपने उच्च पदों को हासिल कर प्रतिष्ठित स्थान प्राप्त करते हैं जो कि उनकी लगन मेहनत और परिश्रम पर निर्भर करता है जिसके वो हकदार हैं |
IBPS Kya Hai आईबीपीएस क्या है जानने के बाद आगे महत्वपूर्ण जानकारी है-
आईबीपीएस का फुल फॉर्म क्या है (IBPS Full Form In Hindi)
बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान को अंग्रेजी में, Institute Of Banking Personnel Selection कहते हैं | इतिहास का शॉर्ट फॉर्म IBPS रखा गया है तो आपको बता दें कि आई बी पी एस का फुल फॉर्म |
IBPS Full Form–
Institute Of Banking Personnel Selection
आगे आपको इसकी योग्यता के विषय में जान लेना चाहिए-
आईबीपीएस योग्यता (बैंक परीक्षा के लिए योग्यता)
आईबीपीएस भर्ती परीक्षा में बैठने के लिए आपको बताई गई इन योग्यताओं को पूरा करना होगा तभी आप इस भर्ती परीक्षा के लिए योग्य होंगे-
- स्नातक- आवेदक के पास में किसी भी विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक करना होगा
- प्रतिशत- छात्र किसी भी विषय में 50% अंक के साथ उत्तीर्ण हो
- भाषा- उम्मीदवार को राज्य की आधिकारिक भाषा में लिखने पढ़ने और बोलने का ज्ञान अनिवार्य है
- कंप्यूटर- परीक्षार्थी को कंप्यूटर का विशेष ज्ञान होना आवश्यक है क्योंकि यह परीक्षा इंटरनेट ऑनलाइन के जरिए फोन आप की जाती है |
आईबीपीएस परीक्षाएं
आईबीपीएस परीक्षाएं तीन चरण पार करके उत्पन्न की जाती है जिसमें-
- प्रारंभिक परीक्षा
- मुख्य परीक्षा
- साक्षात्कार
उम्मीदवार सभी परीक्षाओं में उत्तीर्ण होकर अपने पद को ग्रहण करके बैंक कर्मचारी के रूप में अपने सेवा लोगों तक दे सकता है और एक प्रतिष्ठित भारत से सम्मान और साथ में योग्य वेतन का आधार भी रहता है |
नोट:
IBPS PO – परीक्षा के चरण
- प्रारंभिक परीक्षा
- मुख्य परीक्षा
- साक्षात्कार
IBPS Clerk – परीक्षा के चरण
- प्रारंभिक परीक्षा
- मुख्य परीक्षा
IBPS RRB – परीक्षा के चरण
- प्रारंभिक परीक्षा
- मुख्य परीक्षा
आईबीपीएस आवेदन प्रक्रिया
आईबीपीएस भर्ती प्रक्रिया में बैंक कर्मचारियों के लिए कई पदों पर प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है | आप अपना आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से करने की सुविधा है |
आगे की प्रक्रिया समझ कर आवेदन करें-
- सबसे पहले आपको आईबीपीएस आवेदन करने के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होता है |
- आपको भर्ती प्रक्रिया का ऑप्शन दिखेगा
- इसका रजिस्ट्रेशन करके उसमें अपना संपूर्ण पता जिसमें नाम, जन्म दिनांक, मोबाइल, नंबर ईमेल आईडी व सभी आवश्यक जानकारी भरें |
- आगे की प्रोसेस में अपना फोटो, हस्ताक्षर, सभी आवश्यक प्रमाण पत्र अपलोड करना होते हैं |
- इस प्रकार पंजीकरण संख्या प्राप्त करके शुल्क का भुगतान करना होता है |
- और अंत में अपने फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर के आप अपने पास रख सकते हैं जो आगे काम आएगा |
आईबीपीएस चयनित बैंकों के नाम
- बैंक ऑफ इंडिया
- बरोदा बैंक
- केनरा बैंक
- आंध्रा बैंक
- इलाहाबाद बैंक
- महाराष्ट्र केनरा बैंक
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
- इंडियन बैंक
- कॉरपोरेशन बैंक
- देना बैंक
- इंडियन ओवरसीज बैंक
- ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
- पंजाब एंड सिंध बैंक
- पंजाब नेशनल बैंक
- सिंडिकेट बैंक
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
- यूको बैंक
- यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
- विजय बैंक
आईपीएस की तैयारी कैसे करें
आईबीपीएस की तैयारी के लिए यह विशेष बिंदु आपको याद रखने होंगे यहां पर कॉपी लेकर लिखते हैं अपने पर्सनल डायरी में आईबीपीएस की तैयारी कैसे करें –
- सबसे पहले रोजमर्रा की गतिविधियों पर फोकस करें
- करंट अफेयर्स के साथ वित्त उद्योग संबंधित सूचना प्राप्त करें
- सब्जेक्ट समय सारणी बनाकर रखें
- रोजाना न्यूज़पेपर और जनरल नॉलेज की किताबों को पढ़ने की आदत डालें
- अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए मॉक टेस्ट और प्रैक्टिस टेस्ट देते रहे
- किसी भी परीक्षा से पहले आपको एक निश्चित फोटो बनाकर उसकी तैयारी करना होगी तभी आप अच्छे अंक से उत्तीर्ण हो पाएंगे यही प्रक्रिया आईबीपीएस में भी अपनाएं |
- संतुलित आहार के साथ सही नींद ले और मस्तिष्क स्वस्थ रखने के लिए योग प्राणायाम अवश्य करें
IBPS Kya Hai In Hindi- इस लेख में आपने जान आईबीपीएस की पूरी जानकारी | है आईबीपीएस की तैयारी कैसे करें? आईबीपीएस की योग्यता क्या है? व आईबीपीएस भर्ती प्रक्रिया ,बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (Institute Of Banking Personnel Selection) लेख पसंद आया तो
शेयर करें- टेलीग्राम / फेसबुक / लिंकडइन
आर्टिकल का नाम –
IBPS Kya Hai In Hindi
कोई सवाल –
Comment……….?
ये भी पढ़ें-