इंटरनेट क्या है निबंध,उपयोग- What Is Internet Hindi | Internet Kya Hai Hindi

by loreshala

इंटरनेट क्या है जानने से पहले यह बता दें कि इंटरनेट विशेष समूह या नेटवर्क होता है जिसमें लाखों कंप्यूटर आपस में समूह और नेटवर्किंग के रूप में संबंधित रहते हैं इसे विशाल नेटवर्क भी कह सकते हैं.

तार, वाईफाई या अन्य नेटवर्क प्रोसेसेस इनके माध्यम से लाखो, हजारों कंप्यूटर को आपस में जोड़ना इंटरनेट या इस तरह के नेटवर्क का काम है जो कि, आज हर किसी को सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है.

कई सारे प्राइवेट कंपनियां अपने server प्रोवाइडर के रूप में कार्य कर इंटरनेट के जरिए अपनी मुख्य सेवाएं लोगों तक पहुंचाती हैं इसमें किसी विशेष सरकार , विशेष कंपनी की बंदिश नहीं होती हैं. यह विश्व स्तरीय नेटवर्क का जाल है.

www (world wide web) सर्विस इसके जरिए इंटरनेट सूचनाओं को संगठित किया जाता है. आप अपनी विशेष दुकान, सर्विस या अन्य किसी भी व्यवसाय को विश्व स्तर तक इंटरनेट के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर बढ़ावा दे सकते हैं.

हमारी आधी से ज्यादा दुनिया इंटरनेट के माध्यम से ही अब चल रही है ऐसे में इसके विषय में संपूर्ण ज्ञान होना आप और हम सब के लिए बेहद जरूरी हैं इसी को ध्यान में रखते हुए हमने इस आर्टिकल को कंप्लीट इंटरनेट क्या है निबंध, इंटरनेट के उपयोग से संबंधित इंटरनेट के  लाभ और हानि समस्त पहलुओं को बहुत अच्छे से समझाया है.

तो आइए इंटरनेट क्या है (Internet Kya Hai In Hindi) को पूरा पढ़ें 

Table of Contents

इंटरनेट क्या है निबंध,उपयोग- What Is Internet Hindi | Internet Kya Hai Hindi

इंटरनेट-क्या-है-what-is-internet-hindi
इंटरनेट क्या है (what is internet hindi)

इंटरनेट का फुल फॉर्म क्या है इंटरनेट क्या है इंटरनेट कैसे काम करता है इंटरनेट का इतिहास इंटरनेट के नुकसान इंटरनेट कब शुरू हुआ था भारत में इंटरनेट पर सबसे पहले वेबसाइट कौन सी थी इस तरह के कई ऐसे सवाल है जो आपके जहन में दिन रात दौड़ते रहते हैं आज उन्हीं सवालों के जवाब में लेकरआया हूं.पूरा अंत तक पढ़ें- 

इंटरनेट की खोज किसने की?

इंटरनेट की खोज अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. लाखों-करोड़ों लोग अलग-अलग रूप में जैसे प्रोग्राम आर इंजीनियर अपनी पूरी क्षमता और नितिन नवीन प्रयोगों से इंटरनेट के जरिए हमारे जीवन आसान बनाने का प्रयास किया जिसकी शुरुआत अमेरिकी रक्षा विभाग के अंतर्गत अमेरिकी सेना द्वारा पेंटागन मैं हुई थी. जो कि (ARPA-Advanced Research Projects Agency) की स्थापना 1957 अमेरिका मैं की गई. जिसका प्रथम उद्देश्य विश्व भर के कंप्यूटर्स को एक कंप्यूटर जाल बनाना या सभी कंप्यूटर्स को कनेक्ट करना था. 

इस प्रकार आगे ARPANET की स्थापना सन 1969 में, और सन 1980 के समय इस कंप्यूटर को जोड़ने वाली पूरी प्रक्रिया को इंटरनेट के नाम से जाना जाने लगा.

इंटरनेट खोजकर्ता- Vint Cerf and Bob Kahn (Robert Elliot Kahn) 

नोट : इन्होंने TCP/IP प्रोटोकॉल का आविष्कार किया. चलिए आगे इंटरनेट क्या है थोड़ा समझ लेते हैं- 

इन्टरनेट क्या हैं? (What is internet in Hindi)

वैश्विक कंप्यूटर नेटवर्क को आज के समय में इंटरनेट कहा जाता है. जिसे कंप्यूटर को जोड़ने वाला एक नेटवर्क या जाल कहना उचित होगा. इंटरनेट आपको कई सारी सर्विसेस, नॉलेज इसके संचार प्रोटोकॉल के माध्यम से विश्व भर में सुविधाएं देता है.

Text,Video,Images,Audio,MP3,PDF इस प्रकार आनेको फॉर्मेट में data के रूप में जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध रहती हैं.

इंटरनेट दुनिया भर में वैश्विक स्तर पर सर्व करने के लिए सरवर (server) उपलब्ध रहते हैं जिन्हें ऑर्गेनाइजेशंस और प्राइवेट कंपनियां हैंडल करती हैं इसमें किसी विशेष सरकार का कोई आधिपत्य नहीं होता है. अपनी सेवा सर्विसेज को लोगों तक आदान प्रदान करना विज्ञापन आदि प्रोत्साहित करना इंटरनेट के माध्यम से आसान और किफायती है.

इंटरनेट पर सूचना संग्रहण क्षेत्र को सरवर Server कहा जाता है और क्लाइंट Client के रूप में मोबाइल, कंप्यूटर, लैपटॉप इंटरनेट यूजर सर्विसेज इंफॉर्मेशन को उपयोग करते हैं. आप अपने वेब ब्राउजर मैं www का उपयोग कर सूचनाओं और जानकारियों का लाभ ले पाएंगे. इस प्रकार पूरे वैश्विक वर्ल्ड से आपस में जुड़े कंप्यूटर को इंटरनेट कहा जाता है.

इन्टरनेट का इतिहास (History of Internet)

इंटरनेट की खोज वाले पॉइंट में बताया गया है लेकिन संक्षिप्त रूप जान दीजिए Internet का इतिहास/विकास अमेरिकी सेना के लिए हुआ था. 1969 ARPANET Network को विकसित किया, समय के साथ इस में कंप्यूटर की संख्या बढ़ती चली गई  सन 1972, सन 1974 इस प्रकार इसकी उपयोगिता काफी हद तक बढ़ चुकी थी.

सही उपयोग के लिए कुछ प्रोटोकॉल निर्मित किए गए जिन्हें TCP/IP के नाम से जाना गया. (ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोटोकोल/ इंटरनेट प्रोटोकोल)

विस्तार से वर्णन- फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं और पैसे कमाएं

घर बैठे पैसे कैसे कमाए

Web Stories

10 बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर

10 सबसे अच्छे मशीन लर्निंग स्टार्ट-अप

नेतृत्व क्या हैं 

10 बेहतरीन प्रौद्योगिकियां

इंटरनेट का फुल फॉर्म क्या है? (Full Form of Internet Hindi?)

Internet Full Form – Interconnected Network , वैश्विक कंप्यूटर्स नेटवर्क या (World Wide Web), Router और Gateways आपस में एक अंदरूनी कलेक्शन जाल के द्वारा जुड़े हुए होते हैं. 

इंटरनेट कैसे काम करता है (How Internet Works in Hindi)

इंटरनेट समुद्री लाइन के जरिए इंटरनेट काम करता है पर आप सोचते हैं कि इंटरनेट कैसे काम करता है, पर आपसे कोई पूछे इंटरनेट कैसे कार्य करता है तो गलती से उसे यह मत कहना कि आसमान में सेटेलाइट सेंटर के जरिए नेट चलता है बल्कि उसे बताना..

समुद्र में इंटरनेट की लाइन बिछी हुई है जोकि ऑप्टिकल फाइबर केबल या सब्डोमेन केबल के रूप में काम करती है. 

Tier 1, Tier 2, और Tire3 इस प्रकार लगभग 3 कंपनियां अलग-अलग हिस्सों में विभाजित होकर इंटरनेट संचार या आप तक internet पहुंचाने का कार्य किया जाता है. 

  • Tier 1 कंपनी 

पूरे वैश्विक स्तर पर कंप्यूटर नेटवर्क के जाल ऑप्टिकल फाइबर केबल (Optical Fiber Cable) को  समुद्र के अंदर बिछाकर अपने server को कनेक्ट करना Tier 1 के अंतर्गत आता है. 

  • Tier 2 कंपनी 

Tier 2 स्तर पर Idea, Airtel, BSNL, Reliance, Vodafone इस प्रकार के टेलीकॉम कंपनियां अपनी सेवाएं सामान्य लोगों तक पहुंचा दी हैं.

  • Tire3 कंपनी 

Tire 3 यह सबसे अंतिम स्टेज है कुछ बड़ी कंपनियां जैसे आइडिया एयरटेल बीएसएनल और आदि इस प्रकार के कंपनियों से डाटा छोटी कंपनियां खरीददारी करके बहुत छोटे से लोकल एरियाज में इंटरनेट सुविधा पहुंचाती है.

नोट:  इस तरह सामान्य से आम नागरिक तक इंटरनेट की पहुंच बनी रहती हैं.

Read- Remote Work Kya Hai

शीर्ष 10 नवीनतम मशीन लर्निंग एल्गोरिदम

इंटरनेट के फायदे (Benefits /Advantages of Internet)

वैसे इंटरनेट के कई फायदे हैं जिनमें से 15 फायदो की लिस्ट आपके लिए-

  • इंटरनेट आज के समय में मनोरंजन का सबसे बड़ा साधन बन चुका है आप विशेष जानकारियां पढ़ाई के साथ कई सारे गेम्स और एक्टिविटीज अपने दोस्तों फ्रेंड सर्कल से बातें चैट करना और गेम खेलना मनोरंजन इंटरनेट पर कर सकते हैं. 
  • जहां सामान खरीदने के लिए यातायात और समय की बर्बादी होती थी वही आज इंटरनेट से आप घर बैठे किसी भी सस्ते या महंगे सामान को एक सही दाम में इंटरनेट से खरीद सकते कुछ ही क्लिक्स के जरिए.
  • पहले चिट्ठी या पत्र के माध्यम से डाक द्वारा सूचनाओं का आदान-प्रदान हुआ करता था लेकिन आज आप वीडियो, मैसेज, ऑडियो ऐसे कई सारे इंटरनेट माध्यम है जिनके जरिए बढ़ि आसानी से पूरे देश भर में या दूसरे देश में सूचनाओं को बड़ी आसानी से भेजने एवं कई अन्य डाकूमेंट भी शेयर कर सकते हैं .
  • आप देश दुनिया में इंटरनेट के माध्यम से घर बैठे अपने व्यापार को बढ़ावा दे सकते हैं आप चाहे तो एक सही स्ट्रेटजी बनाकर ग्लोबल वर्चस्व स्थापित कर सकते हैं. वह भी सिर्फ इंटरनेट के माध्यम से, कई सारे एडवरटाइजिंग कंपनियां, इनफ्लुएंसर मार्केटिंग, एफिलिएट मार्केटिंग और वेबसाइट, वीडियो मार्केटिंग, ऐसे प्लेटफार्म है जो आपके व्यापार को बढ़ाने में आपकी हेल्प करते हैं.
  • आज इंटरनेट का योग है कई सारे ऑनलाइन ऑफिस खुल गए हैं जो आपको घर बैठे हैं गाली देते हैं या अपने किसी के कार्य को करवाने के लिए ऑनलाइन ऑफिस के माध्यम से वर्क प्रोवाइड करवाते हैं जो एक बहुत ही सस्ता और सटीक काम है इस इंटरनेट डिजिटल वर्ल्ड का.
  • फ्रीलांसिंग का अर्थ है अपने बुद्धि कौशल को अपने फ्री माइंड सेट के द्वारा लोगों तक पहुंचा कर पैसे कमाना अर्थात अपनी बुद्धि कौशल को उपयोग कर ऑनलाइन इंटरनेट से पैसे कमाना ही फ्रीलांस वर्क है जिसमें आप ग्राफिक डिजाइनिंग, वीडियो एडिटिंग, वीडियो क्रिएशन, कंटेंट क्रिएशन, वेबसाइट डेवलपमेंट, ऑनलाइन सर्वेयर, एफिलिएट मार्केटिंग, ब्लॉगिंग, यूट्यूब जैसे कई सारे काम कर सकते हैं.
  • आजकल इंटरनेट के जरिए सभी प्रकार के बिलों का भुगतान करना बहुत ही भरोसेमंद और सरल हो चुका है और ज्यादातर लोग भुगतान संबंधी कार्य के लिए इंटरनेट का ही यूज करते हैं.
  • पहले नौकरी की तलाश में कई किलोमीटर दूर जाना होता था लेकिन आज के समय में आप घर बैठे अपने मोबाइल/ लैपटॉप से किसी भी जॉब पोर्टल वेबसाइट को विजिट कर वहां अपना आवेदन और रिज्यूमे सेंड कर जॉब आसानी से पा सकते हैं.
  • आप पूरे विश्व भर की खबर इंटरनेट के जरिए घर बैठे ही प्राप्त कर सकते हैं.
  • इंटरनेट के जरिए आज लाखों लोग रोजगार पा रहे हैं.
  • स्टूडेंट है या आम नागरिक सीखने के लिए नई नई चीजों को जानना चाहते हैं तो इंटरनेट खुली किताब है यहां किसी प्रकार के सब्जेक्ट ज्ञान आप वीडियो टेक्स्ट कई सारे फॉर्मेट में किसी भी ज्ञान को बड़ी आसानी से पा सकते हैं.
  • बच्चे बूढ़े या हो जवान इंटरनेट सबके लिए एक समान सीखना हो तो भंडार है
  • आप हमारी इस सबसे अच्छी जानकारी को भी इज्जत के माध्यम से ही समझ पा रहे हैं और पढ़ पा रहे हैं 
  • इंटरनेट के जरिए कई सारी खोजो और आविष्कारों में मदद मिले हैं. 
  • अनेक प्रकार के सूचना संचार के साधन ही इंटरनेट पर निर्भर हुए हैं.

इंटरनेट से नुकसान/हानियाँ (Disadvantages of Internet)

जीवन में हर चीज के दो पहलू होते हैं जहां लाभ है वहां हनी और जहां हम हैं वहां लाभ तो यह जान लेते हैं इंटरनेट के नुकसान क्या क्या है-

  • इंटरनेट की असीम क्षमता और विश्व विख्यात पहुंच के कारण कई सारे ऑनलाइन शोषण दिन रात देखने को मिल जाते हैं लोग अपने रंजिश या किसी भी रूप में गलत रास्ते इंटरनेट के जरिए अपना लेते हैं. और कई सारी ऐसी अश्लील वेबसाइट से भी है जो गलत तरीके से छोटे और कम उम्र के बच्चों को गलत तरीके से लुभाती हैं.
  • इंटरनेट की सबसे बड़ी हानि मुझे जो लगी वह है पहचान को छुपाना, आप कई सारे ऐसे फेक अकाउंट बना सकते हैं जिनसे आपकी रियल पहचान गुप्त रहे ऐसे में फ्रॉड धोखाधड़ी और हैकिंग जैसे मामले आपराधिक मामले बढ़ने की संभावना काफी फैल चुकी हैं .
  • विश्व में कई ऐसे फ्रॉड होते रहते हैं जिन से आपके बैंक अकाउंट खाली या चोरी तक हो जाते हैं. अगर कहा जाए तो धनमाल की भी हानि इंटरनेट के जरिए कुछ ही मिनटों और सेकंड में हो जाती जो इसकी सबसे बड़ी कमजोरी है.
  • अगर आप इंटरनेट का उपयोग करना चाहते है इसके लिए आपको अपनी जेब ढीली करनी ही होगी या यूं कहें कि आपको इसका उपयोग के लिए पैसा खर्चा करना होगा.
  • कुछ लोग ऐसे होते हैं जो इंटरनेट का सदुपयोग कर इसका फायदा उठाते हैं लेकिन ज्यादातर लोग इंटरनेट में अपने समय को बर्बाद कर सिर्फ टाइमपास के लिए इंटरनेट का यूज करते हैं ऐसे लोगों को इसका सदुपयोग करना चाहिए.
  • इंटरनेट पर अत्यधिक कार्य करने से आपके शारीरिक और मानसिक बीमारियों की शिकायत आम बात हो गई है आजकल लोगों में इंटरनेट की आदत सी बन गई है. जो कि इसका सबसे बड़ा नुकसान है. 

नोट: इंटरनेट का आविष्कार आपको उपयोग करने के लिए किया गया था, लेकिन इंटरनेट आपका उपयोग कर रहा है जरा ध्यान दीजिए!

  • कई सारे ऐसे गलत कार्य जो इंटरनेट पर ठगी के रूप में किया जाता है, फर्जी लिंक,फर्जी s.m.s. फर्जी ईमेल, फर्जी मैसेज है से बचने के लिए आप सतर्क रहें .
  • मन को शांति या कठिन से कठिन निर्णय के लिए आज लोग इंटरनेट का सहारा ले रहे हैं जो एकदम सही नहीं है सही निर्णय के लिए बड़े बुजुर्गों और अनुभवी व्यक्तियों से साक्षात बात करना उसके बाद निर्णय किए जाते हैं. 
  • आज के समय में बड़ी उम्र के साथ छोटे बच्चे भी सोशल मीडिया इस तरह के इंटरनेट प्लेटफार्म का बहुत ज्यादा उपयोग कर मॉडर्न तस्वीरें क्लिप्स गलत हो का भी सामना करना होता है.

नोट: हर उस नवीन पीढ़ी या व्यक्ति को जिसे इंटरनेट का उपयोग करना है का सही इस्तेमाल करें और इंटरनेट की असीम शक्ति का उपयोग कर अपने भविष्य के साथ देश का नाम उज्जवल करना लक्ष्य रखें. 

भारत में इन्टरनेट कब शुरू हुआ था?

August 14, 1995 में VSNL- Videsh Sanchar Nigam Limited ने इंटरनेट सेवा हर साधारण व्यक्तियों के लिए शुरू कर दी गई थी. 

इंटरनेट पर सबसे पहली वेबसाइट कौन सी थी?

Tim Berners-Lee : टीम बर्नर्स ली इंटरनेट पर सबसे पहले वेबसाइट के संस्थापक, जिन्होंने सन 1991 में http://info.cern.ch/ के नाम से सबसे पहली वेबसाइट को विकसित किया.

टीम बर्नर्स ली ब्रिटिश कंप्यूटर साइंटिस्ट हैं, अपने कंप्यूटर के प्रति आकर्षण को ध्यान में रखते हुए कई सारे प्रयोग और निरीक्षण इस फील्ड में करते रहे. इसी बीच अपने डाटा ट्रांसफर की परेशानी को दूर करने के लिए इन्होंने इंटरनेट पर सबसे पहली वेबसाइट का निर्माण किया. आगे पूरा पढ़ें 

इंटरनेट कनेक्शन कितने प्रकार के होते हैं (Types of internet in hindi)

इंटरनेट कनेक्शन कितने प्रकार के होते हैं आइए हिंदी में पूरा समझते हैं-

केबल कनेक्शन (Cable Connection)

फाइबर कनेक्शन (Fiber Connection)

डीएसएल कनेक्शन (DSL Connection)

वायरलेस कनेक्शन (Wireless Connection)

सेटेलाइट कनेक्शन (Satellite Connection)

केबल कनेक्शन (Cable Connection) 

Cable Connection Internet Kya Hai : केबल मॉडेम के जरिए इस्तेमाल किए जाने वाले इंटरनेट कनेक्शन को केबल कनेक्शन इंटरनेट कहा जाता है. किसकी 5Mbps to 20Mbps इंटरनेट स्पीड जो कि काफी अच्छी होती है आपको मिलती है केबल कनेक्शन के द्वारा.

फाइबर कनेक्शन (Fiber Connection)

Fiber Connetion Kya Hai : यह एक तरह का फाइबर कनेक्शन होता है जिसमें आपको इंटरनेट स्पीड बहुत फास्ट मिलती हैं देखा जाए तो 10Mbps to 100Mbps स्पीड इंटरनेट एक्सेस कर सकते हैं. 

डीएसएल कनेक्शन (DSL Connection)

DSL Connection Kya Hai : यह एक प्रकार से डिजिटल सब्सक्राइबर लाइन के रूप में कार्य करता है जिसमें दो लाइन होती हैं. डीएसएल को वायर कनेक्शन भी कहा जाता है. बात करें इंटरनेट स्पीड की तो 2Mbps to 8Mbps तक मिल जाती है.

वायरलेस कनेक्शन (Wireless Connection)

Wireless Connection Kya Hai : वायरलेस कनेक्शन नाम से स्पष्ट है कि यह बिना वायर का कनेक्शन इंटरनेट कनेक्शन होता है. अगर इसकी इंटरनेट स्पीड की बात करें तो 5Mbps to 20Mbps तक आप एक्सेस कर सकते हैं. 

सेटेलाइट कनेक्शन (Satellite Connection) 

Satellite Connection Kya Hai : एक प्रकार से सेटेलाइट इंटरनेट कनेक्शन होता है जो कि काफी देरी से आप तक पहुंचता है. सेटेलाइट कनेक्शन इंटरनेट स्पीड की बात करें तो यहां सिर्फ 512k to 2.0Mbps तक ही आपको मिल पाती हैं. 

आप Internet Kya Hai Hindi -इंटरनेट क्या है लेख पूरा पढ़ते हैं तो काफी कुछ नया जानने को मिला होगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं. 

इंटरनेट की विशेषताएं

 इंटरनेट की विशेषता क्या है इसके लिए आपको इन बिंदुओं को समझना आवश्यक हैं चलिए जान लेते हैं-

  • इंटरनेट युग में फाइल का बड़ा महत्व होता है जिसे कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में ट्रांसफर करना यह पहुंचाना बेहद जरूरी हो जाता है कार्य की शुद्धता और उन्नति के लिए ऐसे में FTP – File Transfer Protocol की मदद ली जाती है. FTP एक फाइल ट्रांसफर टूल है.
  • इंटरनेट के माध्यम से आप किसी भी मैसेज को सेंड या प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए आपको ईमेल प्रोसेस का सहारा लेना होता है. Email को पूर्ण रूप से Electronic Mail कहते हैं. 
  • इंटरनेट आपको IRC की विशेषता भी देता है जिससे आप किसी भी वेबसाइट पर अपनी समस्याओं का समाधान बड़ी सरलता पूर्वक अपनी भाषा में पा सकते हैं.
  • सबसे बड़ी विशेषता इंटरनेट कि मुझे जो लगती है वह है www  जिसे आप world wide web के नाम से जानते हैं. यह आपके मन चाहे डाटा को कई सारे फाइल फॉर्मेट में show कर देता है जिसे आप अपनी आवश्यकतानुसार उपयोग कर लेते हैं.
  • इंटरनेट के जरिए आज किसी भी गवर्नमेंट या प्राइवेट कंपनीज या ऑफिस वगैरह में जॉब पाना काफी आसान हो गया है यहां तक कि आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया कर इंटरनेट के माध्यम से पूर्ण की जा सकती हैं. 

इंटरनेट का उपयोग

इंटरनेट आपको हर क्षेत्र में उपयोगी साबित हुआ है वैसे इसके उपयोग की गिनती करना सरल नहीं है लेकिन कुछ बिंदुओं से आप जान पाएंगे इंटरनेट का कितना महत्वपूर्ण उपयोग हैं-

  • आदान प्रदान
  • प्रतिदिन न्यूज़ & अखबार 
  • विज्ञान में उपयोगी
  • दोस्त या फ्रेंड सर्कल बनाना
  • बैंकिंग कार्य के लिए
  • मनोरंजन के क्षेत्र
  • ऑनलाइन टीचिंग
  • ऑनलाइन पढ़ाई
  • सभी प्रकार के विज्ञापन आदि
  • इंफॉर्मेशन लेना और देना
  • बिजनेस ग्रोथ
  • बिजनेस प्रचार प्रसार एवं स्ट्रेटजी 
  • शॉपिंग करना
  • डॉक्यूमेंट रिसीव एंड सेंड करना
  • सभी प्रकार के बिल भुगतान -मोबाइल, टीवी, फोन,

ऐसे अनेकों उपयोग इंटरनेट कि दुनिया के हैं 

इन्टरनेट का मालिक कौन है ? (Owner of Internet)

इंटरनेट एकाधिकार के रूप में इसका कोई एक विशेष मालिक नहीं है. यह किसी विशेष संगठन के अधीन भी कार्य नहीं करता है. इसमें किसी भी एक विशेष देश या कंपनी को संचालित करने का प्रावधान नहीं है.

 ऐसे में बात आती है कि इंटरनेट का मालिक कौन है तो हम आपको बता दें हर वह व्यक्ति संगठन या सरकार जो इसका उपयोग करती है अपने मालिकाना हक के रूप में ही करती है अर्थात कहा जाए कि इंटरनेट कई सारे संगठन लाखों लोगों और कई सारी कंपनियों के अलग-अलग मालिकाना हक के आधार पर नियंत्रित किया जाता है.

इंटरनेट पद्धति में संपूर्ण इंटरनेट का मालिक कोई एक विशेष नहीं है लेकिन इसके विशेष क्षेत्र के रूप में जरूर नियंत्रित और इसके आधार पर कुछ मालिकाना हक आपको कई सारी कंपनियां के रूप में देखने को मिल सकते हैं जो इंटरनेट को नियंत्रित भी कर सकते हैं. 

आपने देखा होगा कि इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनियां इस तरह की विशेष क्षेत्र तक इंटरनेट को संचालित या प्रवाहित करने के लिए एक मालिक के रूप में कार्य करती है.

इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों के बारे में कुछ विशेष जानकारी आगे पढ़ें 

इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर कम्पनियां

इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों के रूप में मैंने आपको नीचे कुछ लिस्ट दी गई जिस का अवलोकन आप जरूर करें:-

एयरटेल

वोडाफ़ोन

आइडिया सेल्युलर

डैन नेटवर्क्स

रिलायंस कम्युनिकेशंस

बीएसएनएल

एयरसेल

जियो

टाटा टेलिसर्विसेज

एमटीएनएल

तिकोना

अंतिम चरण 

इंटरनेट क्या है निबंध,उपयोग- What Is Internet Hindi | Internet Kya Hai Hindi कैशलेस में आपको कौन-कौन से बिंदु पसंद आया है हमें बताएं यदि आपके कोई विशेष सवाल हो तो नीचे कमेंट जरूर करें अगला महत्वपूर्ण लेख किस टॉपिक पर आपको चाहिए.

FAQ : सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्न 

इन्टरनेट क्या है? परिभाषा/अर्थ (What is internet?)

इंटरनेट वैश्विक कंप्यूटर नेटवर्क्स है जिसमें हजारों लाखों कंप्यूटर आपस में जुड़े हुए रहते हैं इंटरनेट से आप कई सारे फॉर्मेट में जानकारियों को प्राप्त कर पाते हैं.more

इन्टरनेट का मालिक कौन है? (Who owns the Internet?)

इंटरनेट किसी व्यक्ति विशेष के अधीन नहीं है अतः इसका कोई एकाधिकार मालिक नहीं है.

इन्टरनेट को हिंदी में क्या कहते है? (What is internet called in Hindi?)

इंटरनेट को हिंदी में “अंतरजाल” कहा जाता है.

इन्टरनेट कि खोज किसने की? (Who discovered the Internet?)

इंटरनेट की खोज के पीछे कई महान व्यक्तियों का योगदान रहा है.

भारत में इन्टरनेट कब आया था? (When did internet come in India?)

इंटरनेट आया भारत में अगस्त 1995 के दौरान जिसकी विदेश संचार निगम लिमिटेड ने शुरुआत की.

इन्टरनेट का जनक (Who is the Father of Internet in Hindi)

डॉ. विंट सेर्फ़ (Vint Cerf) इंटरनेट के जनक है.

इन्टरनेट क्या कार्य करता है? (How does the Internet work?)

इंटरनेट सूचनाओं का जाल है जिसे एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर तक पहुंचाने का कार्य इंटरनेट के माध्यम से संपन्न किया जाता है.

इन्टरनेट का पुराना नाम क्या है? (What is the old name of Internet?)

इंटरनेट का पुराना नाम: ARPANET (उन्नत अनुसंधान परियोजना एजेंसी नेटवर्क) Advanced Research Projects Agency Network

इन्टरनेट की पहली वेबसाइट कौन सी थी? (Which was the first Internet Website?)

इंटरनेट की पहली वेबसाइट 6 अगस्त 1991 में http://info.cern.ch/ के रूप में प्रथम वेबसाइट का नाम रखा गया था.

इंटरनेट का प्रथम बार (पहली बार) कब प्रयोग हुआ? (When was the Internet first used?)

1996 में एक नाम ARPANET के द्वारा संदेशवाहक के रूप में पहला प्रयोग किया गया.

इंटरनेट की स्पीड कैसे कर सकते हैं टेस्ट ?

आपने इंटरनेट की स्पीड को Speedtest.net से चेक कर सकते हैं.

इंट्रानेट क्या है (What is Intranet-Kya Hai Hindi)

इंट्रानेट (Intranet) कंप्युटरों का एक सुरक्षित (secure) और निजी नेटवर्क (Private Network) होता है. इसे एक निश्चित समूह के लिए बनाया गया है.more

उम्मीद है इस महत्वपूर्ण लेख की जानकारी आप अपने दोस्तों रिश्तेदारों और पहचान वालों को जरूर फेसबुक व्हाट्सएप लिंकडइन जैसे प्लेटफार्म पर शेयर करेंगे.

— ये भी पढ़ें —

E-Commerce Website कैसे बनाये?
E-Commerce Website कैसे बनाये?
इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए ?
इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए ?
मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाएं
मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाएं

Leave a Comment