Free Stock Images Kahan Se Download Karen? (Top 15 Websites HD)

आप Free Stock Images Kaise Download Kare अपने Blog के लिए copyright free images जब भी कोई नया Blogger Blogging में अपना career बनाने के लिए blog शुरू करता है तो उसके सामने सबसे बड़ा सवाल चलता रहता है. Google AdSense Approval, SEO, Backlinks,  Unique Design जो कि बहुत जरूरी है के साथ image भी blocking का बहुत बड़ा हिस्सा माना जाता है. जितना high quality के images हम blog पर use करेंगे उतने ही users आकर्षित होते हैं. (कॉपीराइट फ्री इमेज कैसे ढूंढे?)  

 

Free stock images blog post ke liye kahan se download karen? (फ्री स्टॉक इमेजेस ब्लॉग पोस्ट के लिए कहां से डाउनलोड करें?)

 

इस बात का विशेष ध्यान रखा जाता है कि images blog के लिए कहां से उपयोग की जा रही है. Blogger अक्सर blog के लिए images कहां से download करें, के लिए परेशान होते हैं. क्योंकि सही platform से images download ना करने की वजह से blog career खत्म होने का भी खतरा बना रहता है. इसका सही विकल्प हमें पता होना चाहिए.

 

हां यह भी सही है की Google हमें लाखों images देता है लेकिन उनका हम अपने blog post में use नहीं कर सकते ऐसी images copyright होती है. इस तरह की image use करने पर image owner पके blog पर Court kes कर सकता है. जिसकी वजह से अपना website बंद किया जा सकता है.

 

लेकिन घबराए नहीं इस तरह की समस्या से बचने के लिए Internet पर कई सारे website owner हमें copyright free images अपने blog पर use करने की अनुमति देते हैं. अगर हम उन सही platform के जरिए image download करते हैं तो बड़ी आसानी से अपने blog पर use करके अपने visitors increase कर पाएंगे जो कि हम चाहते हैं. 

 

आपकी इसी खोज ब्लॉग पोस्ट के लिए फ्री स्टॉक इमेजेस कहां से डाउनलोड करें? आज इस लेख के द्वारा खत्म हो जाएगी. बड़ी मेहनत से आपके लिए उन Websites की जानकारी जुटाई है जिनसे आप images download करके आसानी से blog पर लगा सकते हैं. 

 

 

फ्री स्टॉक इमेजेस किसे कहते हैं? (Free stock images kya hai?)

 

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि Free stock images वैसे फोटो होते हैं. जिनका के licence आम व्यक्तियों के लिए स्वीकृत किया हुआ होता है. इस तरह की images/photos को आप किसी भी रूप में उपयोग करके अपना कार्य कर सकते हैं.

 

इस तरह की website मैं आपको ढेर सारी photos अलग-अलग category में मिल जाती है.जो की website owner अपनी website पर stock करके रखते हैं जिसे आप download करते हैं. 

 

कॉपीराइट क्या होता है? (copyright kya hota hai?)

 

हमने अनेकों Books, videos, painting, music, movies, photographs, images, program आदि देखें या सुने होंगे. कभी सोचा है यह किसी ने तो बनाए होंगे. जिसने भी इन्हें बनाया उसका इन पर संपूर्ण अधिकार होता है जिन्हें हम author या creators कहते हैं. 

 

 Authors अपने यह product/service को publish कर सकता है. जिसका कि उसे copyright कानून के तहत अधिकार होता है. अगर कोई अन्य व्यक्ति उस service या product को use करना चाहता है तो उसे authors/ creators की permission लेना होगी.

 

क्रिएटिव कॉमनस लाइसेंस क्या होता है? (creative commons licence kya hota hai?)

 

जब भी कोई authors अपने products या services को creative commons licence के अंतर्गत रखता है. तो उसे आप किसी भी रूप में  modify,  distribute,  copy,  edit, या commercial purpose के लिए उपयोग में ला सकते हैं.इसके 2 steps हैं.

 

Step -1  Creative Commons Zero – इसमें आपको product या service को use करने के लिए permission की आवश्यकता नहीं होती है.

 

Step – 2 Creative Commons with Attribution – इसमें आपको product या service है कोई use करने की अनुमति तो नहीं होती, लेकिन चाहे तो credit देकर use कर सकते हैं.

 

Blog Post के लिए Free Stock Images Download के Top Website

 

हमने आपको वैसे images जो creative commons licence के अंदर आते हैं की जानकारी दी है. इन्हें आप बिना किसी Copyright issue के use कर पाएंगे.

 

एक Blog में images का होना visitor को आकर्षित करता है बिना images के आपके blog का interest visitor’s पर नहीं रहता और वह उसे कम पढ़ना पसंद करते हैं जिससे आपके readers की संख्या कम हो जाती है.

 

इसीलिए आप अपने blog में free stock images download करने के top website के बारे में बताने वाला हूं आप इनका इस्तेमाल अपने blog में बड़ी सरलता से कर पाएंगे ऐसा करने से visitors की संख्या बढ़ेगी,आइए जानते हैं.    

 

Pexels

 

Pexels एक best website है blog के लिए इसमें आप free stock photos download बढ़ि आसानी से करके उपयोग में ले सकते हैं. इसके सभी photos creative commons के अंतर्गत आते हैं. यहां पर हर रोज high quality के नए photo upload किए जाते हैं. 

 

 Pixels पर आपको हजारों photos, writers, artist, designers,  programmer और अन्य creators की मदद के लिए create कर  best images आप तक पहुंचे. 

 

Unsplash

 

Unplash Blog की image का सबसे best option है. इसमें भी आपको creative commons licence के अंतर्गत images आसानी से मिल जाते हैं. जिनका कि आप अपने हिसाब से edit, copy जैसे चाहें use करें.  Unsplash पर ज्यादातर nature से संबंधित photos मिलते हैं. 

 

Flickr

 

Flickr एक शानदार website है. अब अपने blog के हिसाब से इसमें images search करके download कर सकते हैं. Flickr पर आप हर प्रकार के photos बड़ी आसानी से search कर सकते हैं क्योंकि इसमें रोज नए नए photos upload होते रहते हैं.

 

Flickr एक जबरदस्त free stock photos platform माना जाता है इसे आप अपने blog को attractive बना सकते हैं अपने content according images लगाकर.

 

Pixabay 

 

Pixabay एक ऐसा website है जिसमें आप इसकी apps के द्वारा भी high quality images download कर blog में use कर सकते हैं.

 

इसमें images का भंडार है आप अपनेSubject के अनुसार photos search कर सकते हैं जिससे आप free में download करके उपयोग मे ले. 

 

Reshot

 

Reshot बहुत बढ़िया Website है. जिसमें आपको सभी प्रकार के free photos creative commons के अंदर मिलते हैं. वैसे इसे Freelancer market search के लिए बनाया गया है. इसमें आपको professional pictures मिलेंगे. इसे आप अपने  personal काम के लिए use कर

सकते हैं.    

 

Freerange

 

Freerange एक best website है. यहां आपको free में photos search कर download करने की अनुमति बड़ी आसानी से मिल जाती हैं. इस website का use मैंने भी काफी बार किया है. 

 

Picjumbo

 

Picjumbo एक मराठी category website है. इसमें आप free stock photos download कर अपने blog में use करें. यहां से best quality के photos use में ले सकते हैं.

 

इसमें आप बिना registration के भी images download कर सकते हैं इन images को आप किसी भी तरह से use करने पर कोई परेशानी नहीं है. आपके blog के लिए best website है यह.

 

Foodies Feed

 

Foodies Feed एक शानदार Cooking के लिए best website मानी जाती है. अगर आपका blog food से संबंधित हैं तो आप यहां से अनचाहे photos high quality के download कर अपने blog में use कर पाएंगे.

 

या आपको free में images download करने की सुविधा देता है. इसके photo आपको बहुत ही attractive लगेंगे. हो सके तो एक बार जरूर इसका इस्तेमाल करें. 

 

Jay Mantri

 

Jay Mantri एक सुंदर images stock website है.इसमें आप बड़ी आसानी से free में अपने मनचाहे images को आसानी से download कर अपने personal या किसी भी काम में use कर सकते हैं.

 

समय-समय पर इस website में नए images add किए जाते हैं.

 

SplitShire

 

SplitShire को free images download website कहा जाता है. इसमें आप बहुत ही शानदार व अच्छी quality के photos ले सकते हैं. आप अपने professional कामों के लिए इसे उपयोग में जरूर लें.

 

Gratisography

 

Gratisography website आपको totally free stock images provide करवाती हैं. कुछ समय पश्चात इसमें नए photo upload होते हैं.

 

अपने पसंद के images को download कर आप अपने blog में use बड़ी आसानी से कर पाएंगे.

 

Morgue File

 

Morgue File एक शानदार website है.आप जब चाहे तब इस website से free photos download करके इस्तेमाल करें.

 

यह आपको लाखों की संख्या में images provide करवाती हैं अपने पसंद का photos आप यहां से download कर सकते हैं. 

 

Negative Space

 

Negative Space एक शानदार website है. इसमें आपको creative commons CC0 licence के साथ free stock images बड़ी आसानी से मिल जाते हैं.

 

इस website पर प्रत्येक week अच्छी quality के new images upload किए जाते हैं.

 

Stock Snap

 

Stock Snap  website आपको बहुत ही शानदार व खूबसूरत images देती है. इसमें आप high quality images बड़ी आसानी से पा सकते हैं. अपने blog के लिए अनचाहे images download कर उपयोग में ले सकते हैं. इसमें भी समय-समय पर new photos upload किए जाते हैं.

यहां copyright images कि परेशानी भी नहीं रहती.

 

Freestock.org

 

Freestock images को free में provide करता है. इसमें आपको हजारों photos मिलेंगे. यहां regular photos upload होते हैं जिन्हें आप अपने business के purpose से भी use कर सकते हैं. 

 

Note : आपने मेरे बताएं जो भी website देखे हैं वैसे तो सभी Creative Commons Zero या Creative Commons with attribution license के अंतर्गत आते हैं. लेकिन इसके साथ ही मेरा एक सुझाव है कि आप अपनी बढ़िया research और समझ के बाद ही कोई भी image use करें. क्योंकि owner अपनी policy में बदलाव के लिए स्वतंत्र है. 

 

Free Stock Images Download करने की पूरी जानकारी 

 

आज के इस लेख में आप बड़ी आसानी से फ्री स्टॉक इमेजेस ब्लॉग पोस्ट के लिए कहां से डाउनलोड करें? जान गए होंगे. (free stock images blog post ke liye kahan se download karen? )

 

अगर आपकी जानकारी में ऐसी कोई website है जिनसे free के images download होती हैं तो आप हमसे जरूर साझा करें.

 

मुझे पूरी उम्मीद है आपको इस लेख से काफी मदद मिली होगी. कोई सवाल या सुझाव हो Comment करें.आप और हम जैसे दोस्त जिसको भी इसकी आवश्यकता हो के साथ जरूर Share करें Facebook,   LinkedIn,   Twitter,   Instagram , सभी social platform पर.

 

 जाने व इस्तेमाल करें 

 

blog website की security कैसे बढ़ाएंKrishna Patel  {author}                  

         https://loreshala.com   

                     सर्वप्रथम Loreshala.com पर आप सभी का स्वागत,

समय के साथ आपने हमें जानने का प्रयास किया बहुत खुशी हुई। आप सभी

की सुविधा के  लिए Loreshala.com वेबसाइट बनाया गया है. हमें पूरी

उम्मीद है आपको internet पर जब भी Loreshala ब्लॉग पर बतायी

जानकारी की आवश्यकता महसूस होगी आप जरूर पधारेंगे .

                                               free stock images       free stock images       instagram 4748001 1920        linked in 2668696 1280 e1607974431612                       

 

Google Question Hub     Copyright Free Images कैसे Download करें?

फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं                    Free Top 10 Plagiarism Checker

Website Domain Authority  ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें?

DMCA Kya Hai?                     Free web hosting

ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए          High Quality Content

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए         RSS Feed क्या है?

मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाएं?     Web Hosting Kya Hai?

Leave a Comment