फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं और पैसे कमाएं

By Krishna Patel

फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं और पैसे कमाए?

 

आज की ब्लॉग पोस्ट में हम बात करने वाले हैं फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं ? के बारे में,  मेरे मन में एक विचार आया कि क्यों ना हम एक फ्री ब्लॉग बना कर और उससे पैसे कमाए.

 

क्योंकि बहुत जबरदस्त आईडिया है और कई सारे लोग इसका फायदा भी ले पा रहे हैं तो आप और हम क्यों पीछे रहे हैं.

 

जब ब्लॉग बनाना एकदम फ्री है तो इसका उपयोग हम जितना जल्दी हो सके शुरू करें ताकि हमें इस फिल्म का नॉलेज हो.

 

फिर आप अपने हिसाब से रिजल्ट अच्छे मिलने पर दूसरे से प्लेटफार्म पर कार्य कर सकते हैं. घर बैठे पैसे कैसे कमाए 

 

अगर आप एक New है तो आपको शुरू में फ्री प्लेटफार्म का यूज करके अपना एक ब्लॉग चालू करना चाहिए.

 

कई सारे लोग शुरू में अपने ज्ञान को बढ़ाने के लिए इस तरह के प्लेटफार्म का यूज़ करते हैं देखें उन्हें इसका अंदाजा और कार्य करने के तरीके मालूम हो कि कैसे ऑनलाइन पैसे कमाए.

 

अब हम फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं?

 

आपने गूगल का नाम तो सुना ही होगा, अगर हां तो सुनिए.

 

ब्लॉगर एक ऐसा प्लेटफार्म है जिस पर बिना किसी पैसा लगाया आप लॉगइन की शुरुआत कर सकते हैं.

 

साथ में अपने ब्लॉग को टॉप रैंकिंग करा कर इससे जितना चाहे पैसे कमाए जाते हैं.

 

लोग अपने नॉलेज के अनुसार फ्री के  ब्लॉग को चालू करके पैसा कमा रहे हैं इसके कई उदाहरण आपको इंटरनेट पर मिल जाएंगे.

 

किसी भी प्रकार से पैसा नहीं देना होता है सिर्फ अपना एक अलग और बेहतरीन कॉन्टेंट लोगों की मदद करने के लिए लिखना होता है.

 

जिस भी टॉपिक या विषय पर आप अपना ब्लॉग शुरू कर रहे हैं उसका आपको पुरा नॉलेज रखना होगा तभी आप ग्रो कर पाएंगे.

 

फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं के लिए ब्लॉगर का ही इस्तेमाल करें.

यह जानकारी- 10 सबसे अच्छे मशीन लर्निंग स्टार्ट-अप

हम जानना चाहते हैं ब्लॉगर में फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं?

 

इस प्रक्रिया के लिए आपको मेरे बताए इन तरीकों को अपनाना होगा.

 

यदि आप ऐसा करते हैं तो एक दिन आप का ब्लॉग गूगल के फर्स्ट पोजीशन पर रैंक करेगा उसके लिए आपको मेहनत और स्थिरता के साथ काम करना है.

 

      *मैंने बताया विशेष बिंदु को अपनाएं*

 

  • एक बढ़िया सा जीमेल अकाउंट क्रिएट करें
  • अकाउंट का नाम ब्लॉग नीस के आधार पर रखें
  • ब्लॉगर की ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट करें
  • यहां से अपना एक ब्लॉग क्रिएट करें
  • जिस दिन नाम से आप अपना ब्लॉक केयर करना चाहते हैं वह विषय संबंधित नाम लिखें
  • उसके बाद में आगे बढ़ना है
  • क्रिएट न्यू ब्लॉग के जरिए आपको ब्लॉग क्रिएट करना है
  • जब आप अपना ब्लॉग का टाइटल लिख लेते हैं उसके बाद
  • सब्डोमेन का चुनाव करना है
  • अगर आप चाहें तो अपना कस्टम डोमेन का उपयोग कर सकते हैं जो आपके लिए बेहतर होगा.
  • जवाब बढ़िया सा टीम चूस कर लेते हैं तो उसे अच्छी तरीके से कस्टमाइज करें
  • बधाई हो इस प्रकार आप एक सुंदर सा फ्री ब्लॉग क्रिएट कर आए हो.

 

इसमें आप अपने अनुसार महत्वपूर्ण सेटिंग्स करके अपने विषय संबंधित लोक पोस्ट या आर्टिकल लेकर लोगों की हेल्प जरूर करें.

 

जितना सही सटीक और उपयोगी पोस्ट डालेंगे आपके गूगल में पोस्ट रैंकिंग और ब्लॉग रैंकिंग ज्यादा से ज्यादा बढ़ेगी.

 

शुरू में यह आशा ना करें सिर्फ कार्य करते जाएं.

यह जानकारी –10 नवीनतम मशीन लर्निंग एल्गोरिदम

यदि वर्डप्रेस में फ्री ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो ध्यान दें

 

ज्यादातर ब्लॉग वर्डप्रेस पर ही मिलेंगे क्योंकि इसमें आपको कस्टमर जैसन से लगाकर गूगल रैंकिंग में काफी सारा लाभ मिलता है.

 

शुरू में लोगों के पास में पैसे की कमी या सिर्फ इसी काम से पैसे कमा कर इसमें लगाने की उम्मीद से फ्री प्लेटफार्म पर कार्य करना अच्छा लगता है.

 

वैसे मैं आपको वर्डप्रेस के पैड मैं, यूं कहें कि पैसे लगाकर अपना एक ब्लॉग करने की सलाह दूंगा. 

 

जो आपके लिए बहुत ही फायदेमंद और आपके ब्लॉकिंग फ्यूचर के लिए बेस्ट साबित भी होगा.

 

*कम समय में अपना एक वर्डप्रेस फ्री ब्लॉग बनाएं इन तरीकों से*

 

  • WordPress.com ऑफिशल वेबसाइट पर अपना ब्लॉग बना पाएंगे
  • इसमें आप क्रिएट ब्लॉग के जरिए आगे बढ़े.
  • जो भी कैटेगरी आपको उचित लगे का चुनाव अवश्य करें.
  • अपने अनुसार sub-category का चुनाव करने के बाद आगे बढ़े.
  • जिस विषय संबंधी आपका ब्लॉग है से संबंधित ही थीम आपको रखना है.
  • आपको अपने  ब्लॉग का डोमेन सही से रखना है.
  • यहां फ्री के माध्यम से कर सकते हैं
  • अपने आप फ्री अकाउंट क्रिएट करने के बाद प्रोसेस को आगे जरूर बढ़ाएं.
  • इंडियन सर्विस टैक्स को फॉलो कर पाते हैं तो.

 

इस प्रकार आप अपने लिए एक अच्छा सा फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं ,ब्लॉग बिल्कुल फ्री में बना पाएंगे क्योंकि आपको वेरीफाई करवाना है.

 

इसमें आप अपने हिसाब से कुछ सेटिंग करके अपना ब्लॉग पोस्ट या आर्टिकल  लिखकर अपने सपने पूरे करें.

 

एक विशेष बात मैं आपको बता दूं इसमें काम करने के लिए आपके पास में डोमेन और साथ में एक होस्टिंग का खर्चा जरूर आएगा जो कि आप कर सकते हैं.

 

अन्य लोगों की तरह आप भी वर्डप्रेस प्लेटफार्म का उपयोग करेंगे तो आपको जरूर आगे बढ़ने में सहायता होगी.

यह जानकारी-Elon Musk Biography

Information Technology Kya Hai  

एक आम आदमी ब्लॉग क्यों बनाएं?

 

     *बहुत ही सुंदर जवाब तो सुनिए*

 

  • हर कोई पैसे कमाना चाहता है उसमें एक आप भी हैं
  • कौन नहीं चाहता उसको ऑनलाइन बिजनेस नहीं करना है
  • नाम कमाना सब को अच्छा लगता है मैं भी यही चाहता हूं
  • अगर लोगों की मदद करके पैसा मिले तो किसको नहीं चाहिए 
  • सरकार सबको नौकरी दे कि आज के बजाय खुद का कुछ करें
  • कम से कम बेरोजगार तो नहीं रहेंगे.

 

अगर आप भी इस तरह का बेहतरीन एटीट्यूट रखते हैं तो ब्लॉगिंग आपको करना चाहिए. 

 

अगर आप आम आदमी हो पढ़े-लिखे हो कंप्यूटर के मास्टर हो या फिर एक साधारण व्यक्ति फिर भी आप को कम से कम जीवन में एक अपना ब्लॉग बनाना जरूर चाहिए. 

 

मुझे तो पता है कि आप में एक हुनर जरूर प्रकृति ने दिया है जिसका अभी तक आपने उपयोगी नहीं किया है.

 

लेकिन ब्लॉगिंग एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसके जरिए आप उस हुनर को लोगों तक बड़ी सरलता और आसानी से बिना किसी को अपना चेहरा दिखाएं या बिना किसी के घर जाए दिखा सकते हैं. 

 

अभी सोच रहे हैं कि ब्लॉग बनाकर पैसे कैसे कमाए ?

 

शुरू में मुझे भी एक फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं के विषय में काफी सोच-विचार करना पड़ा लेकिन जब मुझे पता चला कि ब्लॉगिंग से पैसे भी कमाए जा सकते हैं. 

 

और वह भी एक फ्री का ब्लॉक शुरू करके तो मैं बहुत खुश हुआ.

 

आपकी तरह सिर्फ मैं ब्लॉग को पड़ता गया लेकिन मैंने कहा शुरू नहीं करा और काफी समय इसी में बीत गया.

आपका बनाया ब्लॉग लोगों को काफी पसंद आता है और वह अच्छी पोजीशन पर रैंक करता है. 

 

तो आपको बहुत सारे ऐसे तरीके मिल जाते हैं जिनसे आप लाखों करोड़ों क्या कई गुना पैसा कमा सकते हैं.

 

मुझे नीचे कमेंट में आपको यह जानकारी कैसी लगी जरूर बताएं. यदि कोई आपके सवाल है सुझाव है तो हमें अवगत करें.

 

हमारे बनाएं अकाउंट फेसबुक, लिंकडइन ,इंस्टाग्राम, टि्वटर, व्हाट्सएप पर भी आपका स्वागत है.

ये भी पढ़ें-

10 बेहतरीन प्रौद्योगिकियां जो 2022 तक AI/ML को पीछे छोड़ देंगी
10-बेहतरीन-प्रौद्योगिकिया
elon musk biography hindi
elon musk biography hindi
information technology kya hai
information technology kya hai
bharat sanchar nigam limited hindi
bharat sanchar nigam limited hindi
suzuki vitara brezza in hindi
suzuki vitara brezza in hindi
indore kya hai hindi
indore kya hai hindi
dream11 kya hai hindi
dream11 kya hai hindi
nasa kya hai hindi
nasa kya hai hindi
robot kya hai hindi
robot kya hai hindi
garena free fire game kya hai
garena free fire game kya hai
इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए ?
इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए ?
google amp क्या है
google amp क्या है
E-Commerce Website कैसे बनाये?
E-Commerce Website कैसे बनाये?
facebook paise kaise kamaye e1624214426890
facebook paise kaise kamaye-फेसबुक से पैसे कैसे कमाए
मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाएं
मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाएं

Leave a Comment