Powerful Attractive Headlines कैसे लिखें Blog Post के लिए?[ 2021 ]-Loreshala

Powerful Attractive Headlines कैसे लिखें Blog Post के लिए?

[ 2021 ] Title लिखने के आसान तरीके

सभी Blogger आपने Blog Post के लिए Powerful Attractive Headlines कैसे लिखें? Title लिखने के आसान तरीके से आप अपने Blog पर लोगों को आकर्षित बड़ी ही आसानी से कर पाएंगे. कई सारे नए Blogger को इसके ऊपर ध्यान ही नहीं होता है और वह अपने खूब सारे article post करने के बाद भी अच्छी rank हासिल नहीं कर पाते. जरा सोचिए यह भी एक कारण हो सकता है जिससे आपके Blog post को लोग Headlines को पढ़ कर ही आना नहीं चाहते हैं.

 

आप जब भी किसी topic को पढ़ना चाहते हैं तो पहले उसके  heading को पढ़ते हैं सही है ना और फिर decide करते है की आगे continue करना है या back जाना है. बस इसी चीज को विशेष तौर पर ध्यान में रखते हैं Professional Blogger अपने  Headlines को बहुत Attractive बनाते हैं. जिसके कारण लोग उनके article को पूरा read करते हैं और ज्यादा visitor आते हैं. ऐसे में उनका blog automatically rank करने लगता है.

 

Blogger बनने के लिए Blogging कि सभी आसान व कठिन चीजों के बारे में जरूर ज्ञान होना चाहिए. आप चाहते हैं कि आपका Blog visitor एक बार में ही पूरा read करके जाए तो इसके लिए सबसे पहले उसको आपकी headlines ही दिखेगी और जितनी वह आकर्षक होगी visitor उतनी सहजता से  click करेंगे व आपकी सभी headlines best होने से वह बड़ी ही सहजता पूर्वक बिना बोर हुए आपके संपूर्ण बताएं  knowledge तक को पा सकेंगे.

 

लेकिन पहले click तो करवाई और क्लिक करवाने के लिए Powerful Attractive Headlines का होना बेहद जरूरी है जिसकी चर्चा आगे करते हैं.

 

Best Powerful Attractive Headlines क्या है 

 

Blogger के लिए Powerful Attractive Headlines क्या है?  Blog मैं इस पर क्यों ध्यान देना चाहिए. तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि ऐसी headlines जिनको देख कर पढ़ने का मन करे व पढ़ कर  इन पर click करके आपके blog मैं inter जरूर करें Powerful Attractive Headlines होती है. 

 

पहले जब मैं किताब पढ़ता था तो कुछ तो शुरू में  headlines देख कर ही रख दिया करता. लेकिन कुछ को पढ़ने का मन करता जो आज पता चला कि ऐसा मुझे उन में लिखी headlines के कारण होता था.

 

Blogging Research मैं इस बात का खुलासा हुआ है कि 86% Visitor only headings ही पढ़ते हैं और कुछ percentage reader ही पूरा article read करते हैं. अगर आप चाहते हैं कि आपकी मेहनत व समय व्यर्थ ना जाए व ज्यादा से ज्यादा लोग आपके post तक जरूर पहुंचे. चिंता छोड़ दे मेरे बताए तरीकों के जरिए आप अपनी Blog post के लिए owerful attractive headlines आसानी से लिख पाएंगे. जिन्हें काफी समय खोज विचार के बाद आप तक पहुंचा पाया हूं.

 

How To Write Best Headlines?

 

मेरे बताए तरीकों से आपको निश्चित तौर पर बहुत फायदा मिलेगा और आप बड़ी आसानी से powerful attractive headlines लिख पाएंगे. देखते हैं पहला तरीका

 

1 अपने Headlines की Length सही रखें 

 

जब Google Search मैं आपको कोई Title या Headlines दिखाई देती है तो आपको ध्यान रखना होगा कि इसमें कुछ  limits होती है जिसके आधार पर ही title show होता है. आपको ऐसे शब्दों का गठबंधन करना है जिनको पढ़ कर  visitor को आपके blog की जानकारी में उत्सुकता हो.

 

आपको Google Results मैं अपना 100% title, headlines show करवाने के लिए 50 to 60 character का लिखना चाहिए जो कि best माना चाहता है.

 

जितना सटीक व limits मैं लिखोगे उतना सरल व आसान लगेगा व visitor बढ़ने में मदद मिल सकती हैं. 

सुविधा के लिए गाईडE-Commerce Website

 

2  आप Headlines मैं Number एवं List का उपयोग करें

 

आपको बता दूँ कि सिंपल पढ़ने के बजाय ज्यादा number से पढ़ने में लोगों को अच्छा महसूस होता है. अगर आप headlines मैं number trick को use करते हैं तो वह बहुत  attractive लगेगा. किसी भी लाइन में number हमें आकर्षित करते हैं.

 

 उदाहरण से समझे :

  • पैसे बचाने के आसान 7 तरीके
  • 3 कारण कि लोग अक्सर Business में Fail होते हैं

 

इस प्रकार Headlines reader को attractive करती हैं जिससे आपका post visitors बढ़ जाता है और आपको ज्यादा लाभ भी इसका मिलता है. 

 

3  Headlines मैं Special Words उपयोग से Attention बढ़ता है

 

जब आप किसी भी headlines मैं कुछ special words देखते हैं तो visitor को भी यह आकर्षित करता है. आप इनका उपयोग कर headlines को बहुत ज्यादा strong बना सकते हैं. इनका use करना वाक्य को पूर्णता प्रदान कर देता है जिससे पूरे आगे भाग में क्या लिखा होगा जानने की इच्छा जागृत करता है.

 

 सिर्फ कुछ special words जो आपको help करेंगे

  •  Secret         
  •  Tricks
  •  Reasons
  •  Facts
  •  Important
  •  Tips
  •  Technique
  •  Idea  etc. 

 

जैसे ब्लॉगिंग से पैसा कमाने के 3 Secrets Article लिखने के 5 Unique Idea. 

 

इस प्रकार आप अपने हिसाब से बहुत अच्छा headlines तैयार कर सकते हैं. यह आपको SEO मैं भी help करेगा और आपकी blog popular होने में बहुत सहायता मिलेगी.

 

4  Question Headlines तरीके को अपनाएं

 

 वैसे तो अधिकतर लोगों को प्रश्न का उत्तर देने में बड़ा मजा आता है. आप उनसे पूछेंगे कि मैं एक सफल व्यक्ति क्यों नहीं बन पाऊंगा तो आपको कई सारी बातें बता देंगे और यदि आप पूछेंगे कि आप यह काम इतना आसान तरीके से कैसे कर लेते हैं. तो आपको तुरंत बताने लग जाएंगे.

 

उदाहरण के तौर पर

  • आप एक सफल इंसान बनने का सोच रहे हैं.
  •  क्या आप एक सफल इंसान बनने का सोच रहे हैं?

 

इसमें आपको दूसरे headlines पर ज्यादा click मिलने की संभावना रहेगी. इसलिए इस तरीके का उपयोग आपके headlines को बेहतर बनाएगा.

 

5   Quick Headlines का उपयोग करें

 

ज्यादातर नए Blogger क्या करते हैं कि अपनी headlines को इतना complicated बता देते हैं कि उसे समझने में ही काफी समय लग जाता है. आपको चाहिए कि headlines को ऐसा बनाएं जो बड़ी सरलता से लोगों को समझ में आ जाए.

 

इससे वह आपके blog को visit भी करेंगे व आपका relationship भी better होगा.

 

  • ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी हिंदी में
  •  आपको पैसे कमाने हैं ब्लॉगिंग से वह भी पूरी जानकारी हिंदी में.

 

प्रथम बिंदु स्पष्ट व सरल भाषा में समझ आ जाएगा. एक सामान्य से दृष्टिकोण से भी. लेकिन दूसरे बिंदु में वही बात थोड़ी घुमा फिरा कर कही गई है जो reader को भ्रम पैदा करती है. इसलिए आप इन गलतियों से हमेशा बचे. 

सुविधा के लिए गाईड –  High Quality Content क्या है?

 

6   Thinking  Besed Headlines का प्रयोग करें

 

आप चाहे तो बहुत सारे thinking headlines बना सकते हैं. इनके जरिए लोगों को सोचने पर मजबूर किया जाता है कि आखिर ऐसा होता कैसे है, या क्यों हैं, मैं कर क्या रहा हूं.

 

इससे आप एक बहुत बढ़िया trust पा लेते हैं अपने vegetables का. जो कि बार-बार आपके blog को read करना चाहेंगे. जो कि आप चाहते ही हैं.

 

 उदा.: 

  • आपके पड़ोसी ही इतने सफल क्यों हैं?
  •  लोग आपकी टांग आखिर क्यों खींचते हैं?

 

इन दोनों तरीकों से आप सोचने पर मजबूर हो जाते हैं और इस पर click बढ़ने के chances भी काफी बढ़ जाते हैं.

 

7  Challenge Headlines का उपयोग करें

 

आपने देखा होगा बचपन से ही हमें challenge लेने की आदत पड़ जाती हैं. जब मम्मी कहती थी T.V. पर रखे गमले को हाथ मत लगाना. हम स्टूल पर चढ़कर उसे नीचे गिरा कर फोड़ दिया करते थे याद है ना सबको.

 

आज कल social media पर लोग एक दूसरे को अपना हुनर दिखाने में लगे हैं. राजनेता से लगा कर film star तक अपना झंडा गाड़ने में लगे हैं.

 

 उदाहरण : 

  • 10 ऐसी गलतियां जो पैसे बचाने के चक्कर में कर देते हैं
  • 3 ऐसी आदतें है जो अक्सर नए blogger मैं गलत होती है

 

आपको इनका इस्तेमाल बड़ी सावधानी पूर्वक करना होता है. सही तरीके से शब्दों का मिलान होना बेहद जरूरी है.

 

8  आकर्षक शब्दों का उपयोग करें

 

आकाश शब्द वह शब्द जो reader का ध्यान अपनी ओर खींच लेते हैं. इनका इस्तेमाल करने से आपकी headlines बहुत ही strong बन जाती हैं.

 

आज कल social media पर इस तरह के शब्दों का बहुत उपयोग किया जाता है. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को आकर्षित किया जा सके.

 

9  नकारात्मकता दर्शाए 

 

अक्सर News, Social Media, दैनिक जीवन सभी जगह पर जो बातें बोली जाती हैं. उनमें से ज्यादातर बातें नकारात्मक होती है और यही नकारात्मक बातें लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं.

 

इस तरह की बातें बहुत प्रभावी ढंग से अपना असर दिखाती हैं. अगर office मैं बॉस कहे की अच्छा काम करोगे तो तुम्हारी तनख्वाह बढ़ा दूंगा. यह लाइन Positive है. किंतु Boss कहे कि समय से कार्य नहीं करोगे तो तुम्हारी salary काट दी जाएगी. यह Negative है जो कि बहुत असरदार है.

 

अगर आप इस तरह के Powerful Attractive Words का use अपनी headlines में करेंगे तो definitely आपको  benefit मिलेगा.

 

 उदाहरण:

  • 5 तरीके YouTube से पैसे कमाने के बिना मेहनत
  •  जॉब नहीं लगने के यह कारण है

 

10  कुछ Common Mistakes से बचें

 

बहुत बार आपने सुना होगा कि दूसरे लोगों की copy ना करें और ना ही एक समान Headlines डालें. इसका यह मतलब नहीं है कि आप अपनी headlines में अनचाहे changes कर ले.

 

 कुछ Common Mistakes जो अक्सर हो जाती हैं जो की है:

 

  • Difficult Title या Headlines ना बनाएं.
  •  Headlines मैं गलत लिखने से बचें.
  •  आपकी Headlines ना तो बड़ी व ही छोटी हो सीमित शब्दों में लिखें. जिसे readers को समझना
  • आसान हो जाए.
  •  हमेशा अपने post मैं जो लिखा है उससे संबंधित ही Headlines होना चाहिए.

 

आपको चाहिए कि लोगों से कुछ अलग व unique headlines लिखने का प्रयास करें. जिससे कि आप एक विशेष Blogger की तरह नजर आए. वैसे भी यह दुनिया एक समान लोगों को उतना महत्व नहीं देती जितना कि उनसे अलग दिखने वाले को मिलता है.

 

जब बात Blogging की हो तो competition के दौर में आपको समय के साथ जितना fast व ज्यादा changes संभव हो तुरंत  implement करें.

 

अक्सर visitor आपके blog post के unique तरीके को जानने के लिए ही visit करता है और अगर आप जितना Attractive Headlines उनके सामने present  करोगे. आपको उतना ही  visitor increase होने के chanses रहेंगे. सुविधा के लिए गाईडफ्री ब्लॉग कैसे बनाएं 

 

How To Write Attractive Headlines का संपूर्ण सार 

 

आज आपने जाना Blog pos tके लिए Powerful Attractive Headlines कैसे लिखें? Title लिखने के आसान तरीके जानने के बाद अब अपने blog post मैं जरूर apply करें. जिससे आपको benefit भी हो.

 

आपको Headlines की बारीकियों को समझने में किसी प्रकार से कोई समस्या हो तो मुझसे बेझिझक पूछ सकते हैं.

 

इस लेख को अपने दोस्तों, सहयोगियों के साथ उनके Facebook, LinkedIn, Twitter, Instagram  आदि page पर जरूर Share करें. जिससे उनको भी help मिले यही हमारे लिए धन्यवाद स्वरूप होगा.

 

हमारी जो उम्मीद आप तक सही व सटीक जानकारी पहुंचाने की वह पूरी हुई. आपको यह लेख क्यों पसंद आया हमें  comment करके जरूर बताएं व आपके जो भी सुझाव हैं या कुछ बात तो हमसे साझा करें.

सुविधा के लिए गाईडGoogle Adsense  

 

Don’t Forget –  Facebook, Twitter, Instagram, WhatsApp, LinkedIn, Telegram

 

“ हर पेड़ हमेशा अपनी, जड़ों पर ही टिका रहता है ”

 

blog website की security कैसे बढ़ाएंKrishna Patel  {author}                  

         https://loreshala.com   

                     सर्वप्रथम Loreshala.com पर आप सभी का स्वागत,

समय के साथ आपने हमें जानने का प्रयास किया बहुत खुशी हुई। आप सभी

की सुविधा के  लिए Loreshala.com वेबसाइट बनाया गया है. हमें पूरी

उम्मीद है आपको internet पर जब भी Loreshala ब्लॉग पर बतायी

जानकारी की आवश्यकता महसूस होगी आप जरूर पधारेंगे .

                                               facebook 3383596 1280       social media 1177293 e1607973788691       ब्लॉग और ब्लॉगिंग क्या है ? कैसे करें पूरी जानकारी         ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी हिंदी में                       

 

Google Question Hub    Copyright Free Images कैसे Download करें?

फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं                    Free Top 10 Plagiarism Checker

Website Domain Authority  ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें?

DMCA Kya Hai?                     Free web hosting

ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए          High Quality Content

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए         RSS Feed क्या है?

मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाएं?     Web Hosting Kya Hai?

Leave a Comment