DMCA Kya Hai? Kaise Apne Content Ko Surakshit Rakhen Best Tips 2022

By Krishna Patel   

इस फील्ड में DMCA Kya Hai? Kaise Apne Content Ko Surakshit Rakhen क्योंकि हर कोई चाहता है कि मैं अपनी सामग्री दुनिया के सामने एक अलग ढंग से प्रस्तुत करूं. और बहुत से लोग इस कार्य में निपुण भी होते हैं जो अपने कॉन्टेंट को भलीभांति नए रूप में लोगों के सामने प्रस्तुत करते भी हैं. लेकिन कुछ ऐसे लोग होते हैं जो इनकी मेहनत को सरलता से चोरी करके अपनाना चाहते हैं और लोगों में अपनी लोकप्रियता बढ़ाने का प्रयास करते हैं. Read : घर बैठे पैसे कैसे कमाए

 

DMCA आपके कांटेक्ट को चोरी होने से बचाने का बहुत सरल माध्यम है जिसका के उपयोग अधिकतर ब्लागर DMCA का संपूर्ण ज्ञान भली-भांति करते हैं लेकिन नए ब्लॉगर जो इस फील्ड में अभी-अभी आए हैं कोई इसके विषय में ज्यादा जानकारी ना होने की वजह से बहुत सारी गलतियां कर बैठते हैं और गूगल पेनल्टी के दायरे में आ जाते हैं.

 

अगर आप नए ब्लॉगर है और आपको इसके बारे में  ज्यादा पता नहीं है कि DMCA Kya Hai? or kaise istemal kare? आज के संपूर्ण लेख को पढ़ने के बाद आपको डीएमसीए क्या है? और कैसे इसका उपयोग करें का ज्ञान अवश्य हो जाएगा? जो कि आपकी ब्लॉगिंग जर्नी के लिए एक अति आवश्यक कदम या पहल होगी.

 

DMCA Kya Hai? Kaise Apne Content Ko Surakshit Rakhen

 

आपके डीएमसीए क्या है?, डीएमसीए का उपयोग कैसे करें?, डीएमसीए के फायदे, डीएमसीए क्यों उपयोग करें? डीएमसीए प्रोटेक्शन बेज क्या है?  इस तरह के सभी सवालों के जवाब आज इस लेख के माध्यम से आपको मिलने वाले हैं. इसलिए सावधानी पूर्वक इस जानकारी को पूरा पढ़ें व समझते हुए अपने वेबसाइट में उपयोग जरूर करें. आपको DMCA Kya Hai? के विषय में जरूर जानकारी रखना चाहिए. 

 

DMCA  Kya Hai?- डीएमसीए क्या है? What is DMCA in Hindi

 

DMCA  Kya Hai? DMAC को अमेरिका कि सांसद में पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन द्वारा सन 1998 में लागू किया था, जिसे कानून के अंतर्गत प्राथमिकता दी गई कि किसी की सामग्री को चोरी होने से रोका जा सके हैं. DMCA को पूर्ण रूप से Digital Millennium Copyright Act कहा जाता है. आज के समय में DMCA के माध्यम से इंटरनेट चोरी को रोका जा सकता है.

 

DMCA कानून आपको अपने ब्लॉग/ वेबसाइट  कॉन्टेंट को सुरक्षित करने का एक कारगर तरीका है. यदि आप स्वयं किसी को अपने कॉन्टेंट कॉपी करने की या किसी प्रकार से मॉडिफाई करने की अनुमति देते हैं तो ही वह आपके सामग्री को उपयोग में ले सकता है.

 

ऑनलाइन पर आपको ज्यादातर वेबसाइट DMCA  प्रोटेक्शन के साथ दिखाई देंगे. मैं भी आपको यही सलाह दूंगा कि एक ब्लॉग मालिक को अपने कॉन्टेंट को चोरी होने से बचाने का हर संभव प्रयास करने चाहिए जिससे आपकी मेहनत किसी दूसरे की सफलता ना बन जाए. आइए जानते हैं DMCA का उपयोग  कैसे करें?

 

DMCA का उपयोग कैसे करें?  

 

DMCA ka upyog kaise kare, DMCA का उपयोग करना बहुत सरल है इसके लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एक अकाउंट क्रिएट करना होता है. अगर आप हमारे बताएं बिंदुओं को फॉलो करते हैं तो बड़ी आसानी से अपनी वेबसाइट को बिल्कुल फ्री में DMCA  का प्रोटेक्शन दे सकते हैं.

 

  • DMCA अकाउंट बनाने के लिए आपके पास Gmail होना आवश्यक हैं.
  • इसके बाद आप किसी भी ब्राउज़र में जैसे ही DMCA.Com टाइप करके इंटर करते हैं तो इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर आ जाएंगे.
  • यहां आपको अपनी वेबसाइट को ऐड करने की आवश्यकता होती है. जो आप यहां दिए Free Plan और Paid Plan इन दो ऑप्शंस के माध्यम से कर सकते हैं.
  •  अपनी वेबसाइट को DMCA प्रोटेक्शन में ऐड करने के लिए किसी भी मन चाहे एक प्लान का चयन आसानी से करके अपने ब्लॉग पर DMCA  Add कर सकते हैं.

 

DMCA के फायदे – Benefit of DMCA Copyright

 

DMCA kya hai? जानने के साथ साथ DMCA  के फायदे भी आपको पता होना चाहिए, वैसे पहले बता चुके हैं कि DMCA आपके कॉन्टेंट चोरी को बचाते हैं और आपको एक कॉपीराइट प्रोटेक्शन देते हैं.लेकिन यह कुछ बिंदु आपको इसे समझने में हेल्प करेंगे. 

  • Original Digital Content की पहचान को बरकरार रखता है.
  • जब अपने किसी डिजिटल सामग्री को इसका प्रोटेक्शन देते हैं तो यह एक सर्टिफिकेट जनरेट करता है.
  • अगर आपके किसी प्रकार डिजिट कॉन्टेंट की चोरी हो जाती हैं तो इसके माध्यम से उस कॉन्टेंट के लिए आप रिपोर्ट का अधिकार रखते हैं. 
  • आप चाहे तो कॉन्टेंट चुराने वाले को एक अग्रिम चेतावनी दे सकते हैं. जिससे सामने वाला आपके कॉन्टेंट को किसी भी प्रकार से उपयोग ना कर पाए.

अगर आपके सूचित करने पर भी वह आपके content चोरी को नहीं रोकता है तो आप उसे लीगल एक्शन की कार्यवाही का अधिकार अपने पास रखते हैं. 

 

DMCA क्यों उपयोग करें?

 

आपका यह सवाल DMCA क्यों उपयोग करें? सामान्य सा है लेकिन इसके पीछे कड़ी मेहनत छुपी होती हैं.  लोग अपने जीवन का बहुत सा समय अपनी कलाकृतियों, अनुभव और जिज्ञासाओं को जीवंत बनाने मैं लगा देते हैं. आपके अथक प्रयास से इन्हें एक मूर्त रूप दिया जाता है जो आपको इसका श्रेय और पुरस्कृत करने में भागीदार साबित होता है.

 

ऐसे में इनकी सुरक्षा अहम भूमिका निभाते हैं इसीलिए DMCA का उपयोग जरूरी होता है. अब आप जान गए होंगे की DMCA क्यों उपयोग करें?

 

DMCA Protection Badge Kya Hai in Hindi? 

 

DMCA Protection Badge कॉपीराइट सूचना के लिए बनाया गया विशेष चिन्ना होता है जो किसी भी कॉन्टेंट चुराने वाले को संकेत का कार्य करता है कि इस पेज पर उपस्थित समग्र सामग्री प्रोटेक्टेड (कॉपीराइट) है.

 

मुझे पूरी आशा है DMCA Protection Badge Kya Hai in Hindi? आप तक सरल भाषा में पहुंचा पाया.

 

आज का सार

 

आपने जाना DMCA Kya Hai? Kaise Apne Content Ko Surakshit Rakhen, डीएमसीए का उपयोग क्यों करना चाहिए, What is DMCA in Hindi के विषय में जानकारी के लिए किसी अन्य जगह नहीं जाना होगा.

 

अगर आपको हमारी जानकारी से थोड़ा भी फायदा हुआ हो तो इस लेख को अपने सभी  संबंधित व्यक्तियों को भी शेयर करें. आपके किसी प्रकार के सवाल है सुझाव के लिए कमेंट बॉक्स उपयोगी है. 

 

Share – लिंक्डइन, टि्वटर, व्हाट्सएप, फेसबुक more

 

      blog website की security कैसे बढ़ाएंKrishna Patel  {author}                  

         https://loreshala.com   

                     सर्वप्रथम Loreshala.com पर आप सभी का स्वागत,

समय के साथ आपने हमें जानने का प्रयास किया बहुत खुशी हुई। आप सभी

की सुविधा के  लिए Loreshala.com वेबसाइट बनाया गया है. हमें पूरी

उम्मीद है आपको internet पर जब भी Loreshala ब्लॉग पर बतायी

जानकारी की आवश्यकता महसूस होगी आप जरूर पधारेंगे .

                                               dmca-kya-hai-kaise-apne-content-ko-surakshit-rakhen       dmca-kya-hai-kaise-apne-content-ko-surakshit-rakhen       dmca-kya-hai-kaise-apne-content-ko-surakshit-rakhen        dmca-kya-hai-kaise-apne-content-ko-surakshit-rakhen                       

Google Question Hub            Copyright Free Images कैसे Download करें?

फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं                    Free Top 10 Plagiarism Checker

Website Domain Authority  ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें?

DMCA Kya Hai?                     Free web hosting

ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए          High Quality Content

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए         RSS Feed क्या है?

मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाएं?     Web Hosting Kya Hai?

Leave a Comment