Blog Website की Security कैसे बढ़ाएं? की उपयोगी व महत्वपूर्ण
जानकारी आपके साथ साझा करने वाले हैं. आप भी एक वेबसाइट मालिक है और अपनी वेबसाइट की सिक्योरिटी को लेकर काफी चिंतित भी रहते हैं तो आज आपके वर्डप्रेस वेबसाइट से संबंधित सभी सिक्योरिटी समस्याओं का हाल इस लेख में बताया गया है.
यदि आप अपने वेबसाइट की सिक्योरिटी पर फोकस नहीं करेंगे तो हैकर्स आपकी विशिष्ट जानकारी को डिलीट, मॉडिफाई या किसी भी तरह से नुकसान पहुंचा सकता है जो कि आप कतई नहीं चाहते हैं. वैसे आजकल कई सारे वर्डप्रेस plugins सिक्योरिटी परपस से यूज किए जाते हैं.
संपूर्ण सामग्री में वर्डप्रेस सिक्योरिटी के विषय में बताया गया है. वर्डप्रेस CMS सिस्टम पर कार्य करता है अगर आपका ब्लॉग पुराना साथ में पॉपुलर भी होता जा रहा है ऐसे में हैकरो से बचने के लिए इसकी सुरक्षा करना आपका दायित्व बनता है क्योंकि फेमस ब्लॉग पर सबकी बुरी नजर होती है.
Table of Contents
Blog Website की Security कैसे बढ़ाएं?
हो सकता है आप अपनी साइट को सक्सेसफुल बनाना चाहते हैं साथ खूब सारा पैसा कमाना चाहते हैं तो कई लोग हाई क्वालिटी कॉन्टेंट बहुत मेहनत करके पब्लिश करते हैं. ऐसे में अगर Blog Website की Security कैसे बढ़ाएं? का नॉलेज या सही तरीके आपको नहीं पता है तो आपकी सारी मेहनत और आशा हैकर से ले जा सकते हैं.
आपके साथ कुछ ऐसे तरीके साझा करने वाले हैं जिनसे आपकी ब्लॉगिंग जर्नी में आप अपनी वेबसाइट को हैकरो से सरलता पूर्वक सुरक्षित रखते हुए लॉन्ग टर्म ब्लॉगिंग का मजा ले सकते हैं. ध्यान है वर्डप्रेस वेबसाइट सिक्योर करने के लिए बहुत सारे टिप्स है.
Blog Website की Security कैसे बढ़ाएं? के आसान तरीके
आप Blog Website की Security कैसे बढ़ाएं? को Cloudlfare का उपयोग करके बढ़ा सकते हैं साथ में वर्डप्रेस एडमिन पैनल और डोमेन अकाउंट के पासवर्ड को डिफिकल्ट रखें. तथा Hosting and Domain में Two-factor Authentication को चालू रखना होगा. इस तरह आप अपने ब्लॉग वेबसाइट की सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए आवश्यक सभी पहलुओं को नमस्ते हुए कार्य करेंगे तो काफी हद तक आपकी वेबसाइट सिक्योरिटी बनी रहेगी.
WordPress Website Security क्यों जरूरी है?
हमारी वेबसाइट के महत्वपूर्ण जानकारी को चोरी होना, उसमें बदलाव होना, और किसी प्रकार से डाटा डिलीट होना मॉडिफाई कर देना. हैकर्स द्वारा विशिष्ट वस्तुओं की मांग करना, जैसे समस्याओं से बचने के लिए.
आप अपने ब्लॉग वेबसाइट को सिक्योर करके अपने किसी भी ऑनलाइन व्यापार इंफॉर्मेशन या किसी भी प्रकार की सर्विस के उपयोगी डाटा को बचा सकते हैं. जो आप के अथक प्रयास, समय एवं मेहनत का फल है.
इसलिए हैकर्स द्वारा किसी भी मैलवेयर या वायरस से बचने के लिए आपको वर्डप्रेस Blog Website की Security कैसे बढ़ाएं? को सिक्योर करना बहुत ही आवश्यक हो जाता है.
Top 12 Website Secure Karane के उपाय-wordpress security tips in hindi
अपने बिजनेस व्यापार की वेबसाइट या पर्सनल और प्रोफेशनल ब्लॉगिंग कार्य को करने के लिए वेबसाइट बनाना आम बात हो गई है. अधिकतर वेबसाइट वर्डप्रेस पर बनाई जा रही हैं.
WordPress आपको खुद ही सिक्योरिटी प्रदान करता है लेकिन साथ में आपकी जिम्मेदारी भी होती है जो अधूरा ज्ञान के कारण लोगों को पता नहीं होती. तो चलिए यह उपाय मैंने आपके साथ साझा किए हैं जो आपकी मदद करेंगे वर्डप्रेस वेबसाइट सिक्योर करने में.
WordPress Admin Panel के पासवर्ड कैसे बदलें?
- WordPres Admin Panel में Login करें
- प्रोफाइल के द्वारा एडिट प्रोफाइल मैं जाएं
- इसके बाद Set New Password पर क्लिक करें
- वर्डप्रेस ऑटोमेटिक पासवर्ड बना कर देगा जिसे आप अपने अनुसार
बदल सकते हैं
- अब Log out everywhere else पर क्लिक करें
इस प्रकार आम Set New Password करके अपने वर्डप्रेस वेबसाइट का पासवर्ड बदल सकते हैं. हम आपको दोबारा लोगिन करने के लिए इस नए पासवर्ड का उपयोग करना होगा जो कि आपने बहुत ही स्ट्रांग बनाया है.
WordPress Website के Login URL को चेंज करें
जब आपकी वेबसाइट बनाते हैं तो आप एक डिफॉल्ट URL से ही Login करते हैं जो वर्डप्रेस की तरफ से जैसे wp-login.php और wp-admin के रूप में होता है. हैकर इस प्रकार के वर्डप्रेस डिफॉल्ट लॉगइन यूआरएल को बहुत अच्छे से पकड़ सकते हैं.
आपकी वर्डप्रेस वेबसाइट को हैक करने के लिए इस तरह के डिफॉल्ट यूआरएल हैकर्स द्वारा टारगेट किए जाते हैं क्योंकि इस काम में वह बहुत माहिर होते हैं.
वर्डप्रेस आपको Login URL बदलने का ऑप्शन देता है जो आप सेटिंग में जाकर बड़ी सरलता से यूआरएल चेंज करना होगा ताकि कोई भी आपके लॉगिन पेज को एक्सेस ना कर पाए.
Website Security के लिए SSL सर्टिफिकेट का इस्तेमाल करें.
Secure Socket Layes जिसे हम SSL के नाम से जानते हैं. SSL एक प्रकार का सर्टिफिकेट होता है जो Encrypted form में server और वेबसाइट Users के ब्राउज़र के मध्य Strong कनेक्शन build करता है. इस प्रोसेस में आपकी जानकारी गोपनीय तरीके से आदान प्रदान करती है.
आज के समय में गूगल ऐसे सेल लगी वेबसाइट को रैंकिंग के नजर से देखता है अगर आप वेबसाइट के सिक्योरिटी के साथ-साथ रैंकिंग बढ़ाना चाहते हैं तो अपनी वेबसाइट में SSL सर्टिफिकेट अवश्य लगाएं.
आपके लिए अच्छी बात यह है कि जब होस्टिंग परचेज करते हैं तो होस्टिंगर, गोडैडी , ब्लूहोस्ट, होस्टगेटर जैसे होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनियां अपने प्लान के अकॉर्डिंग SSL सर्टिफिकेट प्रोवाइड करवाती हैं जो फ्री या पैड हो सकते हैं.
Directory Indexing और Browsing को Disable करना
Directory Indexing और Browsing को Disable करना आपके वेबसाइट के लिए महत्वपूर्ण है. जिसके द्वारा हैकर आपकी थीम प्लगइन को बड़ी आसानी से पता कर सकता है वहीं इनका गलत उपयोग कर आपके डाटा को एक्सेस करने में सफल हो जाता है जो आपके वेबसाइट हैकिंग का कारण बनता है.
जब हैकर आपके ब्लॉग साइट की डायरेक्टरी, फोटो, फाइल, फोल्डर आदि को अदा करने के बाद आपका कितना नुकसान करेंगे इसका आप अंदाजा नहीं लगा सकते हैं.
Difficult पासवर्ड का उपयोग करें
Blog Website की Security कैसे बढ़ाएं? के लिए मैं आपको डिफिकल्ट पासवर्ड उपयोग करने की सलाह दूंगा क्योंकि वर्डप्रेस सिक्योरिटी के लिए इसका इस्तेमाल आपको करना होगा.
आप अपने पासवर्ड में कैपिटल लेटर्स, स्माल लेटर , नंबर व स्पेशल कैरेक्टर का उपयोग करके एक नया जटिल और स्ट्रांग पासवर्ड बनाएं. जिसे हैक करना काफी मुश्किल है या कठिन हो.
मेरी सलाह- कोशिश करें अपना पासवर्ड अपने तक ही सीमित रखें व बहुत जरूरी होने पर ही किसी नजदीकी या भरोसेमंद व्यक्ति को साझा करें.
WordPress Core File को update करें
इस पॉइंट को मैं बहुत ही सीरियसली लेता हूं लेकिन बहुत सारे लोग उसको नजरअंदाज करके अपनी website डाटा को हैक होने में मदद करते हैं.
आपको चाहिए कि आप अपने वर्डप्रेस के सभी थीम्स और प्ले गेम्स के लेटेस्ट अपडेट को सूचना मिलते हैं अपडेट करते जाएं क्योंकि डेवलपर्स इनकी छोटी-छोटी सिक्योरिटी और बॉक्स जैसी समस्याओं को दूर करने की निरंतर कोशिश करते रहते हैं और आपको अपडेट भेजते हैं यदि आप इन्हें नजर अंदाज करते हैं तो आप हैकिंग का शिकार हो सकते हैं.
जब भी आपको वर्डप्रेस की तरफ से कोई अपडेट मिले उसे तुरंत कर ले. हैकर ऐसी साइट को जो अपडेट पर ध्यान नहीं देते को निशाना बनाकर मालवेयर अटैक करवाते हैं.
Antivirus का उपयोग करें
आजकल बहुत सारे ऐसे एंटीवायरस सॉफ्टवेयर है जो आपके कंप्यूटर सिस्टम को ऑनलाइन अटैक से बचाते हैं. और आप चाहते हैं.
आपके इंफॉर्मेशन या किसी प्रकार का डाटा जैसे यूजर नेम पासवर्ड किसी को पता ना चले तो आपको अपने कंप्यूटर सिस्टम में एंटीवायरस का उपयोग करना चाहिए.
Website का Regular Backup रखें
Blog Website की Security कैसे बढ़ाएं? सारी स्टेप्स अपनाने के बाद भी अगर कोई चूक होने से कुछ परेशानी आती है तो आप अपनी वेबसाइट का अगर रेगुलर बैकअप रखेंगे तो आपकी वर्डप्रेस वेबसाइट को दोबारा पहले जैसा तैयार करना आसान रहता है.
वर्डप्रेस वेबसाइट में बैकअप प्लगइन इंस्टॉल करके बैकअप लेना आसान है. अगर आप चाहे तो सीपैनल के द्वारा भी बैकअप ले सकते हैं. आप कई प्रकार से , ड्राइव, ड्रॉपबॉक्स, ऑन ड्राइव ,मैं अपनी वेबसाइट का बैकअप लेते रहे.
मैं आपको नीचे कुछ बैकअप हेल्पर प्लेटफार्म के नाम बता रहा हूं जिनकी मदद से आप अपनी वेबसाइट के बैकअप को ले सकते हैं.
- UpdraftPlus
- All-in-One WP Migration
- Duplicator
- Backup & Restore Dropbox
- BackWpup
इसमें आपको फ्री और पेड दोनों तरह कैसे बैकअप लेने के ऑप्शंस मिलते हैं लेकिन फ्री वाले में कुछ सीमाएं रहती हैं.
UpdraftPlus व्हाट डस द चमन का मैं खुद यूज़ करता हूं जो कि मुझे बहुत पसंद है चाहे तो आप भी इसका उपयोग अपनी वेबसाइट का बैकअप लेने के लिए कर सकते हैं.
Blog/Website को Cloudflare से जोड़ें
कोशिश करें कि आपकी ब्लॉग वेबसाइट क्लाउडफ्लेयर से कनेक्टेड हो क्योंकि यहां अपनी वेबसाइट की सुरक्षा के लिए अच्छा होगा. यह आपकी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड को फास्ट बना देता है.
अगर आप Blog Website की Security कैसे बढ़ाएं? क्लाउडफ्लेयर की मदद से तो इसके लिए वेबसाइट को क्लाउडफ्लेयर के फ्री CDN से कनेक्टकरने की जानकारी चाहते हैं तो मुझे नीचे कमेंट में बताएं उस पर आपको अलग से एक पूर्ण लेख मिल जाएगा.
Domain Account का पासवर्ड बदलें
बहुत सारी ऐसी डोमेन सेलिंग वेबसाइट से हैं जो आपको डोमेन के साथ होस्टिंग व होस्टिंग के साथ डोमेन प्रोवाइड करवाती हैं. हम अपनी जरूरत के हिसाब से इन वेबसाइटों से डोमेन या होस्टिंग या डोमेन और होस्टिंग दोनों खरीदते करते हैं.
जब भी हम किसी भी साइट या प्लेटफार्म से डोमेन खरीदे हैं तो उसके बाद हमें उसके अकाउंट सेटिंग में जाकर हमारे डिफॉल्ट पासवर्ड को एक स्ट्रांग पासवर्ड के रूप में चेंज करना होता है. वैसे ज्यादातर प्लेटफार्म में अकाउंट सेटिंग के आधार पर ही पासवर्ड या न्यू पासवर्ड या सेट न्यू पासवर्ड या सेट न्यू पिन के द्वारा पासवर्ड चेंज करने के ऑप्शंस अवेलेबल होते हैं आप अपने थोड़े से समझ के आधार पर यह कार्य बड़ी सरलता से कर सकते हैं.
जब भी आप किसी भी चीज का पासवर्ड बदलें तो कोशिश करें उसे स्ट्रांग बनाने की.
Domain Account में 2-Step verification कैसे Enable करें?
आप अपने डोमेन अकाउंट में जाकर Two-step Verification करना ना भूलें क्योंकि यहां आपको किसी भी अनचाहे गतिविधि को रोकने में मदद करता है अगर आप इसका यूज करते हैं तो आपको पहले सूचित कर दिया जाता है.
यदि आप इसका सही ढंग से इस्तेमाल करते हैं तो आपको बहुत लाभ होगा. अब आप जान गए होंगे कि Blog Website की Security कैसे बढ़ाएं?
Hosting Account में 2-Step Verification कैसे Enable करें?
मेरी मां ने तो आप हॉस्टल का कानून के लिए Two-step Verification को इनेबल रखें जिससे आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर सीक्रेट कोड मिल सकें.
2-Step ऑथेंटिकेशन के द्वारा दिए गए सीक्रेट code के आधार पर ही कोई यूजर लॉगइन कर सकता है क्योंकि वह कोड आपके पास आएगा इसलिए आपके सिक्योरिटी बनी रहेगी साथ ही Blog Website की Security कैसे बढ़ाएं? जैसी समस्याएं हल होंगी.
आज का सार
यहां आपको Blog Website की Security कैसे बढ़ाएं? के विषय में विस्तार से Top 12 Website Secure Karane के उपाय बताया है यदि आप सही तरीके से इनका इस्तेमाल करते हैं तो आपकी wordpress website security बनी रहेगी.
हमारी कोशिश Blog Website की Security कैसे बढ़ाएं? wordPress Security Tips In Hindi आपके लिए नॉलेजेबल रही है तो इसे जरूर शेयर करें.
< Happy Comments और नवीन सुझाव के लिए
कमेंट बॉक्स का उपयोग करें >
सर्वप्रथम Loreshala.com पर आप सभी का स्वागत,
समय के साथ आपने हमें जानने का प्रयास किया बहुत खुशी हुई। आप सभी
की सुविधा के लिए Loreshala.com वेबसाइट बनाया गया है. हमें पूरी
उम्मीद है आपको internet पर जब भी Loreshala ब्लॉग पर बतायी
जानकारी की आवश्यकता महसूस होगी आप जरूर पधारेंगे .
Google Question Hub Copyright Free Images कैसे Download करें?
फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं Free Top 10 Plagiarism Checker
Website Domain Authority ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें?
DMCA Kya Hai? Free web hosting
ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए High Quality Content
फेसबुक से पैसे कैसे कमाए RSS Feed क्या है?
मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाएं? Web Hosting Kya Hai?