अगर आपको जानना है Google से copyright free images कैसे download करें? तो यह आपकी website/ blog के लिए बहुत अच्छी बात है. इसकी संपूर्ण जानकारी ना होना आपके blog को बहुत नुकसान पहुंचा सकता है. इसलिए आज इस आर्टिकल में copyright free images download in Hindi मैं पूरी जानकारी साझा करेंगे.
Table of Contents
Google से Copyright Free Images कैसे Download करें?
Image एक प्रकार से ऐसी चीज होती है जो आपको कई सारे word को एक साथ समझने में हेल्प करती हैं. इसके जरिए आसानी से आप अपने blog को SEO friendly बना सकते हैं. लोगों को Blog में अगर एक बढ़िया image बनाकर समझाया जाए तो उनका समय बचेगा व आप जिस चीज को समझाना चाहते हैं. उसे बड़ी आसानी से लोगों तक पहुंचा सकते हैं.
Google से आप अक्सर images search करते हैं. कभी-कभी उनमें से किसी को आपने download भी किया होगा. फिर सवाल आता है कि फिर यह copyright images कौन सी होती है जिसे हमें download करना नहीं आता. नए-नए blogger को यही समस्या सबसे ज्यादा परेशान करती है.
अगर एक blogger अपने blog पर बिना सोचे समझे सीधे Google से download करके अपने Blog मैं use कर लेता है तो उसके blog को future मैं खतरा रहता है. उस पर claim लगने का डर हमेशा बना रहता है जो कि आपके लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं होता है.
अब बात आती है फिर क्या करें free images download kaise karen ? इसी समस्याओं को solve करने के लिए आज मैं आपके सामने इस blog को लाया हूं. इससे आपको future मैं blog पर कॉपीराइट फ्री इमेज डाउनलोड करने में कोई दिक्कत नहीं होगी.
आपको अपने Blog पर उसकी Image को use करना चाहिए जिसकी परमिशन Image मालिक आपको use करने के लिए देता हो. अपने हिसाब से या आपने उससे अनुमति प्राप्त की होती है. तो चलिए शुरू करते हैं Google से copyright free images कैसे download करें? पूरी जानकारी हिंदी में.
Copyright Image क्या होती है? :
जब आप online images सर्च करते हैं तो आपको बहुत सारी Images दिखाई देती हैं आखिर यह image डालता कौन है. यह बात जानना जरूरी है और अगर कोई व्यक्ति इन सबको डालता है तो वह उसका मालिक हुआ.
इस प्रकार एक व्यक्ति विशेष द्वारा डाली गई Image जिसका ही संपूर्ण हक उस owner का होता है. copyright image कहलाती है. इस प्रकार की Image को आप online पैसे कमाने के लिए अपने हिसाब से use नहीं कर सकते. अगर कोई इनका use कर भी लेता है बिना owner permission मांगे तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.
इनका उपयोग करने के लिए पहले आप उस Image owner से इसकी permission मांगे और स्वीकृति मिलने के बाद उपयोग आसानी से कर सकते हैं.
कौन सी Image Copyright Free होती है :
आपको Google पर मिलने वाली अधिकतर Images copyright ही होती है. लेकिन कुछ owner अपनी image के जरिए business को बढ़ाना चाहते हैं और कुछ लोगों की help के लिए इन image को लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं. ऐसे में वे इन images को No copyr ight images के रूप में save करके upload करते हैं. इस प्रकार Google में मिलने वाली images copyright free होती है.
लेकिन ध्यान रहे इनको कैसे search करना है इसकी पूरी समझ आपको होना बेहद जरूरी है नुकसान से बचने के लिए.
Copyright Image Use करने से नुकसान :
वैसे तो कहा जाता है कि बिना इजाजत किसी दूसरे का सामान आप उपयोग नहीं कर सकते. तो Copyright images use करने के कुछ नुकसान भी हैं.
1 आप खुद अपना पैसा, मेहनत, व लगने वाले समय के लिए खतरा मोल लेते हैं.
2 ऐसा करने से image owner Google को आपकी website/ blog की report भी कर सकता है.
3 आपकी blog या site बेन कर दी जाएगी.
4 आप copyright crime के दायरे में आ सकते हैं.
5 हर कोई blog में Google AdSense के जरिए पैसा कमाना चाहता है. पर आपका Google AdSense account भी बंद कर दिया जाता है.
Copyright से बचने के तरीके :
Copyright से बचने के सबसे आसान व सरल उपाय.
1 जहां तक हो सके खुद ही image का निर्माण कर use करें.
2 बहुत सारी apps है जो आपको best image बनाने का मौका देती है use करें.
3 कई प्रकार की website no copyright image provide करवाती है से download करके
use करें.
4 कोई भी image download करने के बाद कुछ change जरूर करें.
Google से Copyright Free Images कैसे Download करें :
जैसा कि आपको पता चल गया कि Google search पर दिखाई गई समस्त images copyright free नहीं होती है.
तो इसके लिए आपको बताएं कुछ setting को follow करके सीमित click के द्वारा ही आप सरलता पूर्वक अपने blog या other work के लिए Google copyright free images download करें.
#click 1
अपने Computer /mobile पर web browser open कर उस image को search कीजिए जिसकी जरूरत आपको है.
#click 2
अब आपको All, Images, News, Videos, Maps, More इस प्रकार options दिखाई देंगे इनमें से second option “Images” पर click करें.
#click 3
फिर आप screen पर right side “Tools” पर click करें.
#click 4
फिर आपको Size, Colour, Type, Time, Usage Rights, more tools के options दिखेंगे जिनमें से “Usage Rights” के option पर click करें.
#click 5
इसमें आपको जो list open होगी, उसमें “Creative Commone licenses” पर click करना है.
इस प्रकार all steps को follow करने के बाद जो images दिखाई देगी. यह सभी no copyright images होगी. जिनका कि आप अपने blog/ website और अन्य social media पर use करके अपना कार्य पूर्ण कर सकते हैं.
सरल भाषा में आपको Google se copyright free images kaise download Karen की संपूर्ण जानकारी मिल गई. जो आपके कार्य में उन्नति दिलाएगी. साथ में copyright Kya hota hai बताया है.
हमारी कोशिश Google से copyright free images कैसे download करें? आपको बहुत पसंद आई होगी. आपको इस लेख से थोड़ी सी भी सहायता मिली हो तो इसे अपने सभी दोस्तों सहयोगीयों और जिनको भी आवश्यकता है तक जरूर share करें.
एक विनती :
अब आपको Google पर इन सवालों-
- Google se copyright free images kaise download Karen?
- Copyright free photos kaise download Karen.
- Google se image download kaise karen.
- How to download copyright free images Google in Hindi.
से संबंधित कुछ भी search करके अपना समय बर्बाद करने की आवश्यकता नहीं है. यह समय किसी दूसरी नई चीजों को सीखने में लगाएं. अपने Facebook, Twitter,WhatsApp, Instagram, Telegram, LinkedIn आदि सभी social sites पर जरूर send करें.
आपको किसी प्रकार की उलझन हो तो नीचे जरूर बताएं कुछ सुझाव दे व सवाल हो तो मुझसे पूछ सकते हैं. जानकारी कैसी लगी comment बॉक्स में लिखकर अवश्य कहां है.
“ खुद से उम्मीद रखो,मेहनत सफलता दिलाएगी ”
सर्वप्रथम Loreshala.com पर आप सभी का स्वागत,
समय के साथ आपने हमें जानने का प्रयास किया बहुत खुशी हुई। आप सभी
की सुविधा के लिए Loreshala.com वेबसाइट बनाया गया है. हमें पूरी
उम्मीद है आपको internet पर जब भी Loreshala ब्लॉग पर बतायी
जानकारी की आवश्यकता महसूस होगी आप जरूर पधारेंगे .
Google Question Hub Copyright Free Images कैसे Download करें?
फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं Free Top 10 Plagiarism Checker
Website Domain Authority ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें?
DMCA Kya Hai? Free web hosting
ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए High Quality Content
फेसबुक से पैसे कैसे कमाए RSS Feed क्या है?
मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाएं? Web Hosting Kya Hai?