RSS Feed क्या है? वेबसाइट में कैसे इस्तेमाल करें?

RSS Feed kya hai? आपके इस सवाल ने स्पष्ट कर दिया कि आप RSS Feed क्या है? के बारे में पूरी जानकारी लेने के लिए इस लेख को Visit किया है. वैसे तो सभी blogger अपनी website को user-friendly बनाने के लिए अनेक प्रयास करते हैं. साथ ही अपने traffic को बढ़ाने के लिए ऐसे तरीके खोजते हैं जिनसे visitors बार-बार उनके blog या website को visit करें. क्योंकि आप भी यही चाहते हैं तो RSS Feed आपकी काफी help करेगा.

 

इसके लिए RSS Feed के बारे में सही जानकारी होना आपके लिए बहुत जरूरी है. knowledge की कमी के कारण visitor’s या blogger इसका उपयोग अपने blog/ website पर सही नहीं कर पाते. आज मैं आपको जानकारी दूंगा RSS Feed के बारे में. 

 

RSS Feed क्या है? वेबसाइट में कैसे इस्तेमाल करें? [What is RSS Feed in Hindi?]

 

RSS को पूर्ण रूप से Really Simple Syndication कहां जाता है.  यह website developers और visitor’s दोनों के लिए helpful होने से इसकी publicity बढ़ती ही जा रही है. Internet में लाखों users इसका उपयोग बड़ी आसानी से कर रहे हैं.

 

RSS के द्वारा आप अपने favourite website के सभी update को बड़ी आसानी से track कर सकते हैं. RSS Feed आपको अपनी पसंद की website पर नए content update होने की information director आपके ईमेल पर पहुंचा देगा. इसके लिए आपको उस website के Feed को subscribe करना होगा.आप अपनी पसंद की सभी website पर इसे लागू कर सकते हैं और जानकारी व knowledge के लिए उन्हें पढ़ें.

 

आपको RSS Feed का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए यदि आप एक blogger हैं तो. उस user को तुरंत update पहुंचेगा जो भी आपकी website के Feed को subscribe करेगा.  

 

RSS Feed  का उपयोग कौन कर सकता है?

 

RSS Feed का उपयोग website owner या एक blogger कर सकता है. ज्यादातर blogger इसका उपयोग करते हैं. यदि आपके पास भी कोई website है या कोई ऐसा blog जहां आप रोजाना information upload करते हैं तो आप RSS feed  का उपयोग उस website में आसानी से कर सकते हैं.  

 

RSS Feed का इस्तेमाल क्यों करें?

 

RSS Feed का इस्तेमाल क्यों करें?  यह जानना आपके लिए बेहद जरूरी है अगर आप एक blogger हैं तो, अगर आप एक सामान्य नागरिक भी हैं तो जब किसी व्यवसाय के Feed को subscribe करेंगे तो उस website मैं होने वाले सभी updates आपको तुरंत ही मिल जाएंगे. जिससे आप अपना काफी समय किसी information को ढूंढने से बचा सकते हैं. 

 

मैं चाहूंगा कि प्रत्येक blogger RSS feed का इस्तेमाल करके अपने users को help करें व खुद भी इसका लाभ visitor’s बढ़ाने के लिए ले.

 

RSS Feed का इस्तेमाल कैसे करें?

 

यह एक free service है, अगर आप blogger है तो आपको RSS feed को अपनी website में install करना होता है जिससे इसका उपयोग आप कर पाएंगे.

 

  • सबसे पहले आपको Feedburner की वेबसाइट पर जाना होगा.
  •  उसके बाद अपने ईमेल अकाउंट को verify करें.
  • हम आप अपनी वेबसाइट का URL डालकर add करें.
  • चाहे तो title और address भी दें.
  •  इसके बाद next button पर click करें.
  •  अगले page में आपको Skip Directly to Feed Management पर click करें.
  •  इस प्रकार आप website के लिए RSS feed create कर सकता है.

 

Note : Feed Software दो प्रकार के होते हैं 

 

  1.  Desktop-Based : NewsGator, FeedReader. 

 

  1.  Web-Based : Yahoo, Google Reader. 

 

RSS Feed  इस्तेमाल करने के क्या फायदे हैं?

 

कई सारे Benefit हैं RSS feed उपयोग करने के, जो आपको पता होना चाहिए. सबसे ज्यादा फायदा RSS Feed का उन Users को मिलता है जिन्होंने blog website को subscribe किया है. जब भी new information update होती हैं user को उसका message तुरंत मिल जाने से

वह उसे read कर सकता है.

 

RSS Feed से आपके Blog/Website मैं traffic increase होती हैं. visitor’s के पास जैसे ही information जाती हैं useful होने की वजह से वह उसे जरूर पड़ता है.

 

यदि आपकी कोई ऐसी website है जिससे आपको रोजाना update करना होता है. इस तरह की website को fast crawling की आवश्यकता होती है ऐसे में RSS Feed काफी मददगार साबित होता है.

 

RSS Feed आपके blog content को index करने में सहायक है. जिन्हें Google के boat सरलता से index कर लेते हैं.

 

RSS Feed को आप Google ranking के आधार पर use नहीं कर सकते हैं.

 

RSS Feed users को सभी अलग-अलग website के update content तुरंत provide करता है. जिससे उनका अलग-अलग website search करने में लगा काफी समय बच जाता है.

 

RSS Feed क्या है? की पूरी जानकारी in Hindi

 

मुझे आशा है की आपको मेरी यह जानकारी RSS Feed क्या है?  बहुत पसंद आई होगी. RSS Feed का इस्तेमाल कैसे करें पूरी जानकारी मुझसे अक्सर पूछी जाती है जो आज आपको मिल गई. अब आप अपने सभी information के साथ समय को भी बचा सकते हैं RSS Feed की मदद से.

 

अब आपको किसी अन्य blog पर RSS Feed in Hindi के बारे में खोजने की जरूरत ही नहीं होगी. मैंने सारे points clear कर दिए हैं यदि फिर भी कोई doubt है या किसी प्रकार की जानकारी छूटी तो हमें नीचे comment में जरूर बताएं.

 

RSS Feed के क्या फायदे हैं?, RSS Feed का इस्तेमाल क्यों करें? In Hindi के जरिए जो सीखने को मिला उसके लिए 

 

हमारी मदद चाहे तो आप लेख को LinkedIn, Facebook, Instagram, Twitter, WhatsApp, के साथ दूसरे Social Media पर Share करके कर सकते हैं. 

 

blog website की security कैसे बढ़ाएंKrishna Patel  {author}                  

         https://loreshala.com   

                     सर्वप्रथम Loreshala.com पर आप सभी का स्वागत,

समय के साथ आपने हमें जानने का प्रयास किया बहुत खुशी हुई। आप सभी

की सुविधा के  लिए Loreshala.com वेबसाइट बनाया गया है. हमें पूरी

उम्मीद है आपको internet पर जब भी Loreshala ब्लॉग पर बतायी

जानकारी की आवश्यकता महसूस होगी आप जरूर पधारेंगे .

                                               RSS Feed क्या है?       social media 1177293 e1607973788691       ब्लॉग और ब्लॉगिंग क्या है ? कैसे करें पूरी जानकारी         ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी हिंदी में                       

Google Question Hub      Copyright Free Images कैसे Download करें?

फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं                    Free Top 10 Plagiarism Checker

Website Domain Authority  ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें?

DMCA Kya Hai?                     Free web hosting

ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए          High Quality Content

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए         RSS Feed क्या है?

मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाएं?     Web Hosting Kya Hai?

Leave a Comment