ब्लॉग और ब्लॉगिंग क्या है ? कैसे करें पूरी जानकारी | Loreshala

By Krishna Patel

Blog Kya Hota Hai ब्लॉग लेखन क्या है कैसे करें

ब्लॉग क्या होता है जानने से पहले कुछ जरूरी बातें हैं. आपके ब्लॉग से लाखों-करोड़ों लोगों को कुछ जानने मैं मदद मिलेगी. तो क्या आप ऐसा ब्लॉग बनाना चाहते हैं जिसमें कई सारे लोगों को फायदा हो अगर हां तो ब्लॉग और ब्लॉगिंग क्या आपके लिए है. 

 

इस पूरे लेख में ब्लॉग लेखन क्या है कैसे करें की पूरी जानकारी आपको सरल भाषा में मिलने वाली हैं यदि आप भी एक अच्छा ब्लॉग बनाने की इच्छा रखते हैं.

 

तो आपको मैंने बताया सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा तभी आप एक सफल व सक्सेसफुल ब्लॉगर किस श्रेणी में आप आएंगे.

 

जो कि आप बड़ी आसानी से कर सकते हैं इस कार्य के लिए कई लोगों में सब्र नहीं होने से वह कम समय में ज्यादा अपेक्षाएं रखने मात्र से  वह एक मुकाम हासिल नहीं कर पाते हैं और अपने ब्लॉगिंग केरियर को कोसने लग जाते हैं. यह ऐसा प्लेटफार्म है जिसमें आप अपने ज्ञान अपने अनुभव अपने कौशल व सूची लोगों तक बड़ी सरलता से पहुंचा सकते हैं.

 

आप जैसा चाहे वैसा प्रदर्शन कर सकते हैं और अपना एक नाम बड़ा अपनी एक अलग पहचान बनाने के साथ बहुत सारा पैसा भी कमा ने का मौका आपको मिलता है शर्त इतनी सी हैं थी इसे पूरा ठीक से जानने के बाद ही आप शुरू करें वह शुरुआत में बहुत ज्यादा कमाने या सक्सेस होने की आशा है ना रखें.

 

लेकिन काम इतना मेहनत से करें कि आप बहुत जल्दी या कम से कम 6 महीने या 1 साल में आपको लगे कि हां मेरे लिए ब्लॉगिंग एक बहुत बढ़िया इनकम का दरिया तो है.

 

साथ ही भविष्य भी इसमें दिखाई दे रहा है. जितनी सरलता से आप इन शब्दों को पढ़ रहे हैं यह करना इतना आसान नहीं है लेकिन अगर आप गूगल के सिस्टम को या एल्गोरिदम को समझ जाते हैं.

 

तो आपके लिए यह बहुत सरल हो जाएगा और आप अपना लेखन कार्य बड़ी सरलता से करने लगेंगे.

 

क्योंकि हम एक लेखन कार्य में कदम रख रहे हैं इसलिए ब्लॉगिंग क्या है कैसे करें की पूरी जानकारी जानना है तो साथ में एक पेन वर्क कॉपी जरूर रखें जिसमें आप महत्वपूर्ण चीजों को नोट करते जाएं जो

 

आपको भविष्य में पैसे कमाने के साथ-साथ आपके ब्लॉग को रैंक कराने में काफी मददगार साबित होंगे.

 

आप चाहते हैं ब्लॉग कैसे बनाएं तो इसके लिए आपको मेरे बताएं ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें कि सभी पहलुओं को अच्छे से समझना होगा तभी आप गूगल सर्च में अपने ब्लॉक को स्थापित कर पाएंगे और किसी प्रकार की गलती से बचे रहेंगे. 

 

जब तक आप दूसरे लोगों के लिए या उनकी जरूरतों के हिसाब से काम नहीं करेंगे तो आप अपने ब्लॉग को सक्सेस नहीं बना पाएंगे और नाम बनाना इतना आसान भी नहीं है इसलिए आपको प्रतिदिन नया नॉलेज लेने के साथ उसे अपने जीवन का एक हिस्सा मानकर रोज एक नई पोस्ट पब्लिक करने के साथ इसी कंसिस्टेंसी से वर्क करना होगा.

 Game- Garena Free Fire Game Kya Hai 

Blog Kya Hota Hai In Hindi

 

एक ऐसा तरीका या जरिया जिससे आप पैसे कमाने के साथ अपने नॉलेज से कई लोगों के जीवन में बदलाव ला सकते हैं. 

 

वह अपनी क्रिएटिविटी पूरी दुनिया में फैला सकते हैं. यह सब आप एक विशेष विषय जान वह उसकी पूरी जानकारी को पोस्ट या आर्टिकल के रूप में अपने वेबसाइट पर डालकर और इसे समय अनुसार अपडेट करके चाहे. 

 

वह टेक्स्ट वीडियो या इमेज किसी भी फॉर्मेट में हो के द्वारा गूगल में सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन वह विशेष लिंकिंग और लेटेस्ट इंफॉर्मेशन के साथ कई प्रकार के टूल्स का उपयोग करते हुए अपनी पहचान बनाना ब्लॉग कहा जाता है.

 

आपको एक ब्लॉग स्थापित करने के लिए यूनिक Skills का होना व विजिटर्स हेल्पर ब्लॉग बनाना आना चाहिए. 

 

ब्लॉगिंग क्या है? Blogging Kya Hota Hai 

 

जब आप अपने किसी विशिष्ट अनुभव ज्ञान या सब्जेक्ट नॉलेज को कई सारे पूर्ण तरीके से लिखकर अपनी एक पोस्ट क्रिएट करते हैं और जिसे अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर अपलोड करते हैं और जिससे लाखों करोड़ों लोगों को मदद मिलती है यही प्रक्रिया ब्लॉगिंग कहलाता है.

 

ब्लॉगिंग के लिए आपके पास नए-नए फॉर्मेशन से के साथ ब्लॉक पोस्ट का SEO संबंधित नॉलेज व सही स्कूल से के साथ बेस्ट टूल्स की जरूरत होती है  जिनके जरिए आप विजिटर्स की मदद अपने स्कूल से बढ़ाते हुए कर सकते हैं.

 

ब्लॉगर क्या है Blogger Kya Hai 

 

हर वह व्यक्ति जो अपनी क्रिएटिविटी अपने समय अपने इंफॉर्मेशन टेक्स्ट फोटोस इमेजेस को सही तरीके से अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर पोस्ट करके अपडेट करता है उसे ब्लॉगर कहते हैं वही उस दुख का सही हकदार भी होता है.

 

ब्लॉग लेखन के लिए ब्लॉगर बनाना इतना आसान नहीं है इसमें रोज के नित नए पोस्ट अपलोड वह पुराने पोस्ट को अपडेट करना होता है और किसी एक विषय में उसे महारत भी हासिल होना जरूरी है अपने ब्लॉग को सफल बनाने के लिए.

 

नया ब्लॉग कैसे शुरू करें? How to start a Blog in 2021

 

दुनिया में किसी भी काम को करने के लिए पूछे जाने वाले सबसे बेहतरीन प्रश्न – क्या करेंगे? क्यों करेंगे? और कैसे करेंगे? यही  स्ट्रेटजी आपको अपना एक नए ब्लॉग स्टार्ट करने में अपनानी होगी तभी आप एक सक्सेसफुल ब्लॉगर बन कर अपना ब्लॉग स्थापित कर पाएंगे.

 

चाहे रोज नित्य प्रतिदिन कितने ही ब्लॉग क्रिएट होते हैं अगर आप कंपटीशन से घबरा आएंगे नहीं और अन्य लोगों से हटकर अपनी एक अनोखी पहचान बनाने की कोशिश करेंगे तो आपको सफलता जरूर मिलेगी सिर्फ आपको सही और सटीक नॉलेज लोगों को कुछ अलग तरीके से देना होगा.

 

आपकी जानकारी के लिए कुछ चुनिंदा बिंदु नीचे दिए गए हैं-

 

  • अनुभव के आधार पर ब्लॉकिंग सब्जेक्ट ले.
  • सब्जेक्ट के आधार पर ब्लॉग का नाम रखें
  • ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म चुनते वक्त सावधानी रखें
  • अपना ब्लॉग डोमेन खरीदें
  •  ब्लॉक के लिए वेब होस्टिंग का चुनाव करें
  • ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म को पूर्ण रूप से व्यवस्थित करें
  •  नई टीम के साथ वेस्ट ब्लॉक डिजाइन जरूरी
  •  आकर्षक तरीके से ब्लॉक पोस्ट बनाएं
  •  आवश्यक सभी pages जरूर बनाएं
  •  कई तरीकों से ब्लॉग पोस्ट से ऑनलाइन पैसे कमाए

 

अगर आप मेरे बताएं इस प्रकार कार्य करते हैं तो आपको बहुत जल्दी सफलता मिलेगी और सफल व्यक्ति अपने लिए पैसे बहुत जल्दी कमा पाते हैं.

 

लेकिन आपको ब्लॉगिंग से पहले इसके सभी टाइप्स को जानना होगा जो कि आपके लिए बेहद जरूरी है इसलिए हम जानते हैं कि ब्लॉगिंग को आप कितने तरीकों से कर सकते हैं.

 

ब्लॉगिंग के सभी प्रकार Types of Blogging 

 

व्यक्तिगत ब्लॉग- Personal Blog 

 

यदि आप अपने व्यक्तिगत रूप से कुछ भी इंफॉर्मेशन लिखना या मुझे लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं तो इस प्रकार आप अपनी रूचि के अनुसार अपना एक ब्लॉग स्थापित करके लोगों  की हेल्प जो  जिस भी कैटेगरी, लैंग्वेज या लोकेशन आप अपने अनुसार अकेले भी ब्लॉग चला सकते हैं.

 

समूह ब्लॉग Group Blog

 

आप अपने पूरे ग्रुप के साथ में रहकर इस तरह के ब्लॉग क्रिएट करके अपनी एक जल्दी शुरू कर सकते हैं और लोग आज के समय में कल भी रहे हैं.

 

कॉर्पोरेट ब्लॉक Corporate Blog

 

जैसा कि उसके नाम में ही शो होता है कि इसे कॉर्पोरेट या कंपनी या बिजनेस के परपस से बनाया जाता है अगर आप किसी भी तरह के कॉरपोरेट कंपनी या बिजनेस चलाते हैं 

 

तो इस तरह के ब्लॉक बनाकर अपने किसी भी सर्विस प्रोडक्ट या जो भी आप चाहते हैं को बड़ी आसानी से अन्य लोगों तक पहुंचा कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं.

 

सब्जेक्ट ब्लॉग Niche Blog

 

अगर आपको अपने किसी एक सब्जेक्ट पर अच्छी पकड़ है या उसका पूरा ज्ञान है तो आप इस प्रकार के विशेष सब्जेक्ट का एक ब्लॉग क्रिएट करके उसमें अपनी पोस्ट पब्लिश कर उसे एक मुकाम परली ले जा सकते हैं जिसे हम निस ब्लॉग या सब्जेक्ट ब्लॉग के नाम से जानते हैं.

 

कुछ विशेष सब्जेक्ट आधारित ब्लॉग के बारे में (Niche Blog Topic In Hindi)

 

  •  Food Blog – जो भी बहुत अच्छे से भोजन बनाना जानता हो इस तरह का ब्लॉग बनाकर अच्छा कहां से पैसे कमा सकता है.

 

  • Technokogy Blog –  आजकल बहुत सारे लोग टेक्नोलॉजी कहां ज्ञान ब्लॉग पोस्ट में देकर खूब सारा पैसा 1 नाम कमा रहे हैं. 

 

  • Health Blog – जन्म दिया है तो बीमार भी पढ़ोगे और हेल्थ की आवश्यकता होगी इसकी जानकारी के लिए अगर आप एक ब्लॉग बनाते हैं तो लोगों को काफी हेल्प मिलेगी

 

  • Fashion Blog – गरीब हो या अमीर हर कोई अपने फैशन के पीछे पड़ा है और इस ब्लॉग में आपको बहुत ज्यादा कॉन्टेंट मिलता है जोकि फैशन से संबंधित है. 

 

  • Education Blog – कहां जाता है एजुकेशन जितना ज्यादा हो कम पड़ता है और अगर आप एक एजुकेशन संबंधित ब्लॉग बनाते हैं तो यह आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा.

 

बहुत से लोग पूछते हैं ब्लॉगिंग क्या है कैसे करें पूरी जानकारी या ब्लॉग क्या है कैसे करें पूरी जानकारी तो मैं उन्हें कहूंगा अगर आप अपना केरियर ब्लॉगिंग में बनाना चाहते हैं तो आपको एक सही टॉपिक का चुनाव करना होगा उसमें आप अपना केरियर बना सकते हैं.

 

जब तक आप लोगों के जीवन में वैल्यू ऐड करते जाएंगे आप की ग्रोथ में प्रतिदिन होती चली जाएगी और आप यूनिक तरीके से लोगों में जागरूकता फैला एंगे तो आपको इसका लाभ भविष्य में खूब सारा पैसा कमाने मैं तो मिलेगा साथ में आपका नाम भी उन लोगों के जुबान पर हमेशा के लिए रहेगा.

 

अभी के समय में ब्लाक के जरिए लोग फेमस होने के साथ-साथ अपने जीवन को बेहतरीन लाइफस्टाइल के साथ जी रहे हैं जो की बहुत खुशी की बात है अगर फिर भी आपको जानना है कि ब्लॉगिंग क्यों करनी चाहिए तो यह भी बता ही देते हैं.

 

ब्लॉगिंग क्यों करना चाहिए ?

 

अगर आपको लगता है कि आपके नॉलेज में लोगों को हेल्प मिलेगी तो आपको ब्लॉगिंग करनी चाहिए. लोगों के जीवन में आपके द्वारा वैल्यू ऐड हो सके तो आपको ब्लॉगिंग  करनी चाहिए.

 

बहुत से लोग पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए भी ब्लॉगिंग करना बेस्ट ऑप्शन है. अगर आपके भी इसी प्रकार कुछ बोलते हैं तो आपको एक ब्लॉग क्रिएट करना चाहिए.

 

  •  लोगों की पसंद में बने रहना

 

 अगर आप चाहते हैं कि इस बदलती वह भागदौड़ भरी दुनिया में आप लोगों के दिलों दिमाग में बने रहें 

 

तो आपको अपना एक सुंदर सा ब्लॉग बनाना होगा और उसमें जितना हो सके ज्यादा अनोखा हुआ नॉलेज भरा कांटेक्ट अपलोड करना होगा 

 

जिससे लोग आपकी ब्लॉग पोस्ट पढ़ने आएंगे वह आप ज्यादा से ज्यादा लोकप्रिय बने रहेंगे वे लोग आपको पसंद भी करेंगे इसलिए आपको एक ब्लॉग बनाना होगा.

 

  •  हेल्पिंग बिहेवियर के लिए

 

अधिकतर लोगों के जीवन में कुछ न कुछ परेशानियां चलती रहती है 

 

अगर आप इस तरह की किसी भी परेशानी को सॉल्व करने से संबंधित कोई ब्लॉग पोस्ट लोगों की मदद के लिए लिखते हैं 

 

तो मेरा यकीन मानिए लोग आप को बोलेंगे नहीं और आप के लोगों के प्रति यह भावना आपके मन को भी संतुष्टि प्रदान करेगी.

 

  •  बिजनेस प्रोग्रेस के लिए

 

बात ऑनलाइन की हो या ऑफलाइन की हर कोई अपने बिजनेस को बढ़ाना चाहता है उसके लिए वाकई तरीके भी अपनाता है जिससे वह खूब सारा पैसा कमा पाए लेकिन आप अपने एक ब्लॉग के जरिए यह बड़े आसानी से कर सकते हैं.

 

अगर आप भी चाहते अपना एक ब्रांड बनाना व इसके शरीर खूब सारा पैसा कमाना तो ब्लॉगिंग की शुरुआत आज से ही कर दे.

 

  •  ब्लॉगिंग एक पैसे कमाने का जरिया

 

कई सारे लोग आज घर पैसे कमाने के लिए ब्लॉगिंग को ऐसे बिजनेस के रूप में यूज करते हैं और उन्हें किसी भी प्रकार के ऑफलाइन नौकरी या व्यवसाय की जरूरत ही नहीं होती हैं.

 

 अगर आप भी इस तरह से घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको ब्लॉगिंग शुरू करना होगी.

 

 यह कार्य आप कहीं भी घर बैठे बड़े आसानी से शुरू कर सकते हैं इसके लिए आपको कुछ बेसिक्स डिवाइस और इंटरनेट कनेक्टिविटी होना जरूरी होता है जो  कि आप बड़े आसानी से कर पाएंगे.

 

  •  न्यू  स्किल के लिए

 

ज्योति में आपको खूब पैसा को मिलता है कहां पर ही है जीवन जीने की आजादी भी मिलती हैं 

 

लेकिन इसके साथ बहुत सारे लोग यह चाहते हैं कि मैं जीवन में हर बार कुछ नया सीख दे रहा हूं तो यह एक अनोखी चीज है 

 

जो सिर्फ ब्लॉगिंग मैं आपको मिल पाती हैं जिन्हें क्या ब्लॉगिंग के जरिए बड़ी आसानी से नए-नए स्किल्स को सीख सकते हैं जो कि आप चाहते भी हैं.

 

 यह मानो जैसे नहीं स्कूल सीखने की पहल ब्लॉगिंग करना से होती है.

 

एक ब्लॉगर बनने के लिए नए तरीके

 

  • कंट्रोल योर सेल्फ

 

आज के समय में युवा अपने नॉलेज में थोड़ा सा इजाफा होने पर पैसे कमाने की मशीन समझने लगता है और रातो रात अपने आपको एक सक्सेसफुल व्यक्तित्व के धनी मान बैठते हैं.

 

या उनके और कॉन्फिडेंस का नतीजा होता है और वह अपने आशा अनुसार पैसे और नाम शोहरत नहीं कमा पाते हैं और एक सफल इंसान के रूप में अपने आप को कोसते हैं.

 

आप ब्लॉगिंग से पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इसमें कड़ी मेहनत के साथ लगातार कार्य करना होगा तभी आप एक प्रोफेशनल ब्लॉगर के रूप में उभर पाएंगे और इसके लिए आपको self-control होना बहुत आवश्यक होता है.

 

  • अपने अनुभव की भाषा चुनें 

 

जिसके भाषा में अपने आप से बात कर पाते हैं अगर उसी भाषा का चुनाव अपने नए कैरियर ब्लॉगिंग मैं कहेंगे तो आपकी सफलता के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे क्योंकि यह आपकी इंटरेस्ट को दर्शाता है.

 

 इसके जरिए आप अपने विजिटर्स को सही व सटीक जानकारी बड़े सरल शब्दों में प्रोवाइड करवा पाएंगे और ब्लॉगिंग फ्यूचर में इसका बहुत ज्यादा महत्व भी है.

 

  •  हमेशा नया सोचे 

 

कहा जाता है जिस प्रकार एक ही डायलॉग से बार-बार हंसी नहीं आती उसी प्रकार अगर आप जिसे फटे पुराने तरीके अपनाएंगे तो आपके रिजास और विजिटर्स आपके ब्लॉग पोस्ट को पढ़ना पसंद नहीं करेंगे.

 

लोगों को हर बार कुछ नया और हटके चाहिए होता है जो किया आपको लोगों तक पहुंचाना आना चाहिए चाहे जानकारी पुरानी हो 

 

लेकिन उसे एक अलग और नए अंदाज में पेश करना आपकी जिम्मेदारी बन जाती हैं अगर आप एक सक्सेसफुल ब्लॉगर की श्रेणी में आना चाहते हैं तो.

 

  •  Niche आधारित ब्लॉग लिखें 

 

यह आप लोगों में अपनी एक वैल्यू शेयर करना चाहते हैं और लोग आपके ब्लॉग पर बार-बार विजिट करें यह सोचकर ब्लॉक बनाए हैं.

 

अधूरे नॉलेज वाले ब्लॉगर की तरह आप भी गलती करेंगे तो आपको भी उन्हीं की तरह लोकल श्रेणी में रखा जाएगा तब आपको क्या करना है.

 

जरा सोचिए शुरू के 10सेकंड में आपको बताया गोरे होने का तरीका , बाद के 15 सेकंड में दुबले होने का तरीका बताऊंगा और बाकी के 35 सेकंड आपको मैं दुनियादारी सिखाने लगूंगा तो आप इस पूरे 1 मिनट में क्या सीख पाएंगे मुझे नीचे कमेंट में बताएं.

 

अगर इसके विपरीत मैं आपको 1 घंटे तक किस प्रकार योग और प्राणायाम करके अपने शरीर को फिट और तंदुरुस्त रख पाते हैं कि जानकारी दूंगा  तो यकीनन आपको लाभ होगा. 

 

अब आप समझ गए होंगे मैं क्या कहना चाहता हूं.

 

  •  सबसे पहले लक्ष्य को चुना

 

अगर आप अपने एक निर्धारित समय में एक निश्चित दूरी तय करने का विचार अपने मन में सही दिशा के साथ रखते हैं तो आपको सफल होने से कोई भी रोक नहीं सकता.

 

यूट्यूब का एक वीडियो या गूगल का एक पोस्ट पढ़ने के बाद एक साधारण व्यक्ति सोचता है कि अब मैं ब्लॉक बनाकर 1 साल में एक करोड रुपए कमा लूंगा या आपका लक्ष्य नहीं होना चाहिए.

 

आप लक्ष्य बनाएं कि 6 महीने में इस ब्लॉग पर में अच्छा खासा ट्रैफिक जनरेट करके 1 साल में इससे एक फिक्स अमाउंट जनरेट करने लगूंगा जो आप लिख सकें.

 

  •  विजिटर्स को बनाए रखें

 

एक सब्जी वाला जिस प्रकार रोज नई सब्जियां खरीद कर अपने ग्राहक को टूटने नहीं देता उसी प्रकार आपको भी अपने ब्लॉग पर नए-नए कांटेक्ट अपलोड करने के साथ जो विजिटर चाहते हैं 

 

उनके छोटे-छोटे कमेंट तो डाउट सबको क्लियर करना आपकी जिम्मेदारी बन जाता है और इसी सपोर्ट के साथ अगर कार्य करेंगे तो 

 

यकीनन आपका ब्लॉग टॉप रैंक के साथ वंडरफुल ब्लॉक की लाइन में सबसे ऊपर आएगा.

 

 आवाज से आप ब्लॉग कमेंट का रिप्लाई करना चालू कर दें.

 

  •  इनकम कैसे बढ़ाएं को जाने 

 

आपको अपने ब्लॉग से किस तरह से इनकम जनरेट करना है कि सभी तरीके आना चाहिए जैसे विज्ञापन या गूगल एप्स के जरिए और 

 

इसके साथ भी कुछ अन्य तरीके हैं को अपना सकते हैं जैसे आप प्रोडक्ट सेल करके या किसी प्रोडक्ट के फ्लैट मार्केटिंग के द्वारा या आप चाहते हैं 

 

तो किसी प्रमोशन करके भी अच्छा खासा पैसा बना पाएंगे और साथ में बैनर जैसे कई तरीके हैं जो आपको अपने ब्लॉग में यूज करने से अच्छा खासा पैसा मिलेगा.

 

 अगर इस तरह से आप काम करते हैं तो आप खूब सारा पैसा कमा पाएंगे. और ब्लॉग से पैसे कमाना कहने पर आपका उद्देश्य भी है.

 

  •  Blog Update रखें 

 

क्या आपने कभी गौर किया है कि समय के साथ टेक्नोजिम में इतनी जल्दी बदलाव किए जाते हैं क्या आपके पुराने पोस्ट और नई टेक्नोलॉजी में किसी भी प्रकार का तालमेल नहीं हो पाता है इसीलिए आपको अपने पुराने पोस्ट को अपडेट कर के अपने पूरे ब्लॉक को अपडेट करना चाहिए.

 

ताकि नए यूजेस आफ विजिटर्स को सही इंफॉर्मेशन और नॉलेज आपके ब्लॉक के मिल सकेगा चूहा दूसरे किसी अन्य  ब्लॉग पर उसी टॉपिक से संबंधित सर्च ना करें और आपके अथॉरिटी और ऑडियंस का आप पर ट्रस्ट बढ़ता रहे.

 

 साथिया आपको गूगल के न्यू अपडेट्स और सपोर्ट सिस्टम के बारे में पता होना चाहिए जो आपको आपके ब्लॉग को रंग कराने में हेल्प करेंगे.

 

  •  ब्लॉक ऐसा जिससे सीखने को मिले

 

आपको इस ब्लॉग में मैंने ब्लॉक किया है और इसकी पूरी जानकारी शेयर की है जिससे आप बहुत कुछ सीखे हैं.

 

 अगर आप भी इस प्रकार से अन्य लोगों को सिखाने आशीष ने वाला कुछ इंफॉर्मेशन अपने ब्लॉग पर प्रोवाइड करवाते हैं तो यकीन मानिए लोग आप पर भी यह उतना ही भरोसा करेंगे जितना हम पर करते हैं और अगर आप हमसे भी कुछ अलग दे पाए तो आप कर दो स्टोर और भी ज्यादा होगा.

 

 इसी आशा और विश्वास के साथ अच्छे से कार्य करते जाएं मैं इंफॉर्मेशन के साथ फिर मिलेंगे.

 

  •  ब्लॉगिंग में सफलता के लिए धैर्य रखें

 

प्रकृति का नियम है कि कोई भी तूफान अगर उठता है तो वह शांत होने में भी समय लगाता है क्योंकि तूफान भी अचानक नहीं आता है.

 

अगर आपकी भी मन में पैसे कमाने का है तूफान उठा है तो यकीन मानिए उसे इतनी आसानी से ठंडा मत होने दें लेकिन मैं आपको बता दूं कि ब्लॉगिंग भी एक ऐसा प्रोफेशन है 

 

जिसे आप रातों-रात चमत्कार के बल पर सफल नहीं बना सकते इसमें मैं आपको धैर्य रखना होता है और एक सकारात्मकता के साथ निरंतर अपना कार्य करना पड़ता है

 

आप चाहे तो कितना भी कोशिश करें कुछ समय जरूर लगता है तो इसे छोड़े नहीं बस कंसिस्टेंसी के साथ अपना एक बेहतरीन ब्लॉग रन करते जाएं 

 

आपको 1 दिन सफलता जरुर मिलेगी अगर आपके कॉन्टेंट में लोगों को नॉलेज मिल रही है तो.

 

ब्लॉगिंग कैसे करें

 

1 Blogging विशेष Subject से प्रारंभ करें 

 

जब भी आप लोग आएंगे सोचते हैं तो आपको सर्वप्रथम एक विषय सब्जेक्ट का चुनाव करना होता है.

 

जिससे आप कई लोगों की समस्याओं को सुलझा सकें वह आपकी उससे संबंधित अच्छी खासी जानकारी होना भी जरूरी है.

 

तकनीकी दुनिया में नहीं नहीं समस्या में प्रतिदिन आती रहती हैं आपको इन्हें छानकर अन्य लोगों को इसका सलूशन बताने का प्रयास करना होगा.

 

आपकी दी जानकारी जितना अधिक लोगों को लाभ पहुंचाएगी आपको उन लोगों का भरोसा जीतने में आसानी होगी.

 

एक सवाल जरूर पूछें कि क्या इस विषय से आप मना टाइप करके कुछ पैसे भी कमा पाएंगे या नहीं अगर इसे भविष्य में कैरियर के रूप में आप लेते हैं तो क्या आपका आज का डिसीजन सही होगा.

 

अगर आपको टेक्नोलॉजी हेल्थ फिटनेस गेमिंग या जिस भी विषय में अपना कैरियर बनाना है उसको बड़े ध्यान से चुने जिसे आप भविष्य में इसे एक अच्छी रैंक दे सके और ममता इस करके एक अच्छा खासा रेवेन्यू जनरेट कर पाए.

 

हमेशा आपको पॉजिटिव थिंकिंग के साथ अपने ट्राफिक को बढ़ाते हुए सही इंफॉर्मेशन लोगों को कम से कम समय में देने का प्रयास करना होगा और कुछ स्पेशल यानी यूनिक दे सको तो बहुत ही अच्छी बात है.

 

2 Blog का विषय संबंधित नाम रखें

 

आपके ब्लॉक का सही नाम है आपकी एक पहचान बनता है और आपकी एक पहचान है 

 

आपको ब्रांड बनाने में मददगार साबित होगी क्योंकि आप जिस तरह से लोगों के हेल्प करेंगे यही आप की ब्रांड वैल्यू को बढ़ाएगा.

 

इसलिए आपको एक सही नाम का चुनाव  करना आना बहुत जरूरी है. नाम आपके ब्लॉक से संबंधित होना चाहिए.

 

 जब आप एक बेहतरीन ब्लॉग नाम डिसाइड कर लेते हैं तो उसके बाद अगला कार्य करें.

 

 .com extention or .net, or .co का सबसे पहले करें. 

 

3  Blogging Platform सही हो 

 

वैसे तो इंटरनेट पर आपको फ्री और पैर दोनों प्रकार के ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म मिल जाएंगे लेकिन मैं आपको फ्री की तरफ जाने की वजह है जो पैड प्रॉब्लम प्लेटफार्म होता है.

 

का चुनाव करने की सलाह दूंगा क्योंकि यहां आपको बहुत सारी कस्टमाइजेशन और अन्य अगर फैसिलिटी बड़ी आसानी से मिल जाती है.

 

फ्री के लिए आप ब्लॉगर यूज कर सकते हैं लेकिन अगर प्रोफेशनल ब्लॉगिंग करना चाहते हैं तो आपको wordpress पर अपना एक ब्लॉक सेट करना चाहिए यह एक सबसे बढ़िया प्लेटफार्म माना जाता है.

 

आप मेरे ब्लॉग को भी वर्डप्रेस पर ही पाएंगे.इतिहास सही ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म का चुनाव करते हैं तो आपको इसका कई ज्यादा लाभ ट्रैफिक के साथ-साथ इनकम बढ़ाने में भी होता है.

 

आप किसी भी टॉप लोगों से पूछेंगे तो वह भी आपको फ्री के बजाय Paid ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म की सलाह देंगे और यह सही भी है साथ में उनका अनुभव भी. 

 

वर्डप्रेस के फायदे :-

 

  • इसे चलाना आसान है
  •  इसका इंटरफेस Simple है
  •  एकदम फ्री है
  • बहुत सारे फ्री थीम उपलब्ध हैं
  •  डोमेन फ्रेंडली 
  • होस्टिंग चलाना आसान है

 

अगर आप एक सिंगल ब्लॉकर है या अगर आपके कोई मल्टीपल बिजनेस कंपनी है तो आप उसके लिए भी इस प्लेटफार्म का यूज कर सकते हैं जिसे वर्डप्रेस के नाम से जाना जाता है इसे आप अपने तरीके से कस्टमाइज करके बढ़िया सा यूजर फ्रेंडली इंटरफेस क्रिएट कर सकते हैं. 

 

व्हाट इज द बना ब्लॉक बड़ी सरलता से रैंक कर जाता है अगर फिर भी आपको कोई प्रॉब्लम है इससे संबंधित तो आप मुझे नीचे कमेंट में बता सकते हैं उम्मीद है.

 

आप अब व्हाट्सएप पर ही अपना ब्लॉक वेट करेंगे कौन हमारी जानकारी ब्लॉग लेखन क्या है या ब्लॉगिंग क्या है कैसे करें आपको बहुत पसंद आई है.

 

4 अपना ब्लॉक डोमेन परचेज करें 

 

आप अपने अनुसार किसी भी डोमेन प्रोवाइडर कंपनी से अपना बढ़िया सा डोमेन खरीद सकते हैं इसमें आप कहीं तरह के पेमेंट गेटवे आयुष करके इस कार्य को कर पाएंगे.

 

 मैं आपको .com extension की सलाह देता हूं जोकिंग बहुत पॉपुलर है. अगर यह उपलब्ध नहीं हो पाता है तो आप .net , .in की तरफ जा सकते हैं.

 

मैंने भी गोडैडी से कुछ डोमेन रजिस्टर्ड करें हैं तो कुछ बिंदु आपको गोडैडी वेबसाइट डोमेन खरीदने के बता रहा हूं जो आपकी हेल्प कर देंगे-

 

  • सबसे पहले को दीदी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
  • जो जो मैंने आपको चाहिए उसे सर्च बॉक्स में से सर्च करें.
  • डोमेन अवेलेबल होने पर हेड काटकर के आगे बढ़े.
  •  अगर आप इसके अन्य सुविधाएं लेना चाहते हैं तो टिक मार्क करें या नो थैंक्स करके आगे बढ़ सकते हैं.
  •  आपको यह सुनिश्चित करना है कि आप डोमेन कितने समय के लिए बुक करना चाहते हैं उस हिसाब से आपको पेमेंट पे करना होगा जैसे 1 वर्ष 2 वर्ष जो आपको उचित लगे मैं आपको शुरू में 1 वर्ष की सलाह दूंगा.
  • इन सब प्रोसेस को करने के लिए आपको गोडैडी पर अपना एक अकाउंट क्रिएट करना होगा अगर आपका पहले से कोई अकाउंट है तो उससे आप लॉगिन हो जाएंगे.
  •  सामान्य जानकारी डाल कर आप अपना एक अकाउंट बना सकते हैं अगर नहीं है तो.
  • इस प्रकार आप अपने पसंदीदा पेमेंट ऑप्शन को चुनकर अपना एक प्रोफेशनल टो मैन बुक कर सकते हैं.
  • तो आपको आपके ईमेल आईडी पर एक कंफर्मेशन मेल मिल जाएगा.  आपको नया डोमेन के लिए बधाई.

 

इस प्रकार आप मैंने बताया ना स्टेप्स को फॉलो करके बड़ी आसानी से अपना एक डोमेन रजिस्टर्ड कर सकते हैं अगर आप चाहे तो डोमैंस गोडैडी के अलावा दूसरी बहुत सारे जोमैटो ऑर्डर कंपनी से भी परचेस कर सकते हैं ध्यान रहे ट्रस्टेबल कंपनी को ही   चुने.

 

5 अब वेब होस्टिंग को खरीदें 

 

जब आप अपना एक डोमेन परचेज कर लेते हैं तो आपको इसे होस्ट करने के लिए वैभव स्टिंग की आवश्यकता होती है जो कि आप बढ़िया सी किसी वेब होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी से परचेस कर सकते हैं.

 

 आजकल मार्केट में बहुत सारी फर्जी कंपनियां और अनट्रस्टेड कंपनियां भी है और उनसे सावधानी रखते हुए अच्छी कंपनी से वेब होस्टिंग खरीद.

 

 अगर आप सही पोस्टिंग का चुनाव करते हैं तो आपको बहुत सारा ट्राफिक मिलने पर आने वाली परेशानी से बच पाएंगे.

 

होस्टगेटर से होस्टिंग कैसे खरीदें :-

 

  • यहां भी आपको होस्टगेटर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • जहां आपको 4 प्लान दिखाई देंगे.
  •  अपनी पसंद के अनुसार Starter प्लान को सुनाएं.
  • आप चाहे तो Hatchling प्लान को चूस कर सकते हैं .
  • अगला Baby  प्लान है
  •  या आप Business प्लान का अपनी जरूरत के हिसाब से चुनाव करें.

 

अगर आपको पता नहीं कि शुरू में कौन सा प्लान को चूस करना चाहिए तो मेरी छोटी सी टिप्स है यदि आप सिंगल अकेले ही अपना एक ब्लॉग चलाना चाहते हैं.

 

तो आपको Starter प्लान चूस करने की मैं सलाह जरूर दूंगा. जब ऐसा लगे कि ट्राफिक अच्छा खासा मिल रहा है तो आप इसे बड़ी आसानी से अपग्रेड कर सकते हैं.

 

कुछ सिंपल स्टेप्स फॉलो करें :

 

  • प्लान चेंज करने पर आपको आपके दो मन के लिए पूछा जाएगा.
  • फोटो मैन पहले से नहीं है तो No पर क्लिक करके खरीद लें और अगर पहले से अवेलेबल है तो Yes पर क्लिक कर दें.
  • अब डोमेन ऐड करने का ऑप्शन पर डोमेन को ऐड करना होगा.
  •  जो सुविधा आपको नहीं चाहिए उसे Untick कर दें.
  •  फिर आपको कितने समय के लिए होस्टिंग उतार लेना है का चुनाव सावधानी से करना है.
  • यहां भी डोमेन की तरह है अगर होस्टगेटर पर आपका अकाउंट नहीं है तो क्रिएट करें और अगर है तो उसे लॉगइन करके आगे बढ़े.
  • अपने पसंदीदा पेमेंट गेटवे ऑप्शन को चुनकर कार्य पूरा करें.
  • इस प्रकार आपको आपके मेल आईडी पर कंफर्मेशन या सक्सेसफुली यह कांग्रेचुलेशन उसका मैसेज मिल जाएगा.

 

और मेरी तरफ से भी आपको होस्टिंग खरीदने की बधाई व शुभकामनाएं. 

 

 नोट :- कभी-कभी सही होस्टिंग भी ब्लॉगिंग के रियल को डिसाइड कर देती है.

 

6 तीसरे बिंदु पर जो प्लेटफार्म चुना ब्लॉगिंग के लिए उसे सेट अप करें

 

 वैसे मैंने आपको ब्लॉगिंग के लिए बेस्ट प्लेटफॉर्म वर्डप्रेस की सलाह दी थी तो इसी को इंस्टॉल करने के कुछ बिंदु मैं बताने वाला हूं. 

 

वर्डप्रेस बिगिनर्स के लिए यूजर फ्रेंडली होने के साथ-साथ एकदम फ्री अवेलेबल है जो कि एक बिजनेस के लिए बहुत अच्छी बात है.

 

इन बिंदुओं को फॉलो करते जाएं :-

 

  • सर्वप्रथम अपने पौष्टिक अकाउंट में लॉगिन करें
  •  उसके बाद Cpanel मैं जाएं
  •  यहां आपको Softaculous App Intaller सर्च करके उस पर क्लिक करना होता है.
  • इसी Softaculous App के भीतर वर्डप्रेस को सर्च करना है.
  •  वर्डप्रेस मिलने के बाद इंस्टॉल पर क्लिक करके आपको वर्डप्रेस इंस्टॉल की पूरी प्रक्रिया कर लेना है.
  • इसके बाद अब आगे की प्रक्रिया कर सकते हैं 

 

जैसे डोमेन नेम को चूस करना, डायरेक्टरी, site नेम, site डिस्क्रिप्शन, एडमिन यूजर नेम, एडमिन पासवर्ड आदि सभी ऑप्शंस को भरने के बाद आप इंस्टॉल पर क्लिक करेंगे.

 

इस प्रकार आप अपने वर्डप्रेस को होस्टिंग में पूर्ण तरीके से इंस्टॉल कर पाएंगे. लेकिन इसकी समस्त जानकारी फिर करने से पहले अच्छे से जरूर पढ़ें ताकि बाद में कोई प्रॉब्लम आपको ना हो.

 

अगर आपने भी अपना एक वर्डप्रेस हमारे पोस्ट को पढ़कर इंस्टॉल किया है और उस पर अपना ब्लॉग स्टार्ट कर दिया है तो नीचे कमेंट करके आपके ब्लॉग का नाम जरूर बताएं कांग्रेचुलेशन.

 

7 ब्लॉग के लिए अच्छे डिजाइन करें 

 

क्या आप किसी ऐसी ब्लॉग वेबसाइट को पढ़ना चाहेंगे जिसकी टीम या डिजाइन कस्टमाइजेशन में बहुत सारी कमियां है अगर नहीं तो ध्यान रहे.

 

 आपको भी ऐसी यूनिक और अच्छे डिजाइन करना है जिससे लोगों को पढ़ने में सुविधा के साथ एक अपना तो फिलिंग आई.

 

आपकी डिजाइन की क्रिएटिविटी देखने के लिए लोग आपके ब्लॉग पर विजिट करें आपको भर भर के ट्रैफिक मिलेगा.

 

आप अपने ब्लॉग की सुंदरता के लिए वर्डप्रेस में फ्री थीम का उपयोग कर सकते हैं आपको किसी प्रकार कोई पैसा नहीं देना होगा.

 

 चलिए जान लेते हैं :

 

  • सर्वप्रथम आपको वर्डप्रेस में लॉगिन करना है जो कि आप बड़े आसानी से कर सकते हैं.
  • व्हाट्सएप में आप को बहुत सारे थीम्स मिल जाएंगे जो पसंद आए उसे आप एड न्यू बटन पर क्लिक करके उपयोग में ले सकते हैं.
  • मेरी सलाह अपने ब्लॉग कंटेंट से संबंधित टीम डिजाइन को जूस करें.
  •  अब टीम को इंस्टॉल कर लें.
  •  उसके बाद उसे एक्टिव करना होता है.
  •  फिर आप इसे बढ़िया सा कस्टमाइजेशन देकर यूजर फ्रेंडली बना सकते हैं जिससे लोग अट्रैक्टिव होकर आपके ब्लॉग पोस्ट को बार-बार पढ़ने जरूर आए.
  •  यहां आपको कस्टमाइजेशन मैं आपको ब्लॉग का नाम, Tag, टाइटल, साइट लोगो, डिजाइन, कस्टमाइजेशन के लिए कलर, Menu ऐसे बहुत सारे ऑप्शंस मिलेंगे. 

 

जिनमें आप बढ़िया सा डिजाइन अपने अनुसार दे सकते हैं उससे पहले दूसरी वेबसाइट को जरूर विजिट करें.

 

कि वह किस तरह के डिजाइन अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए बनाए हैं जो आपके विषय से संबंधित है आपको आसानी होगी.

 

  • फिल्म कस्टमाइजेशन के बाद में आप अपने ब्लॉक के अनुसार इसका ऐसी हो कर सकते हैं.
  •  इसके लिए आपको कुछ प्ले गेम्स इनस्टॉल करने होंगे जो आवश्यक हो.
  • यह काम आप plug-ins ऑप्शन पर जाकर नए प्रजेंट को ऐड कर सकते हैं.

 

एक विशेष Plugin Yoast SEO के कुछ बिंदु :-

 

  • लेकिन ऑप्शन में जाकर Yoast SEO सर्च करें
  •  Yoast SEO को इंस्टॉल पर क्लिक करके इंस्टॉल करें
  •  फिर इसे एक्टिव करना है
  • यहां Yoast SEO इंस्टॉल करने के बाद वेबमास्टर टूल या गूगल सर्च कंसोल में इसे वेरीफाई करना होगा.
  •  इसके लिए अपने गूगल अकाउंट को लॉगिन करें.
  • कुछ स्टेप्स फॉलो करके एचटीएमएल टैग सुनाओ करें
  •  सर्च कंसोल मेटा कोर्ट को कॉपी करें
  •  सर्च कंसोल मेटा कोड आपको वर्डप्रेस के गूगल सर्च कंसोल के बॉक्स में डालना है
  •  और फिर सेव कर दे.
  •  सर्च कमजोर मिटा कोड के पेज पर जाकर वेरीफाई करें.
  •  इस प्रकार आपका कार्य पूरा हुआ.
  • अब आप Yoast SEO की सेटिंग पूरी कर सकते हैं.
  • यहां आपको माय साइट इज लाइफ एंड रेडी टो बे नेक्स्ट का चयन करना है
  •  फिर  साइट टाइप के ऑप्शंस में आपको यह ब्लॉग को चुनिए.
  • ऑर्गनाइजेशन में पर्सन, और पर्सन नेम में एडमिन करके आगे बढ़े.
  • सर्च इंजन विजिबिलिटी में पोस्ट और पेज एस को Yes करके टेंपलेट्स मै No कर दे.
  • मल्टीपल ऑथर्स को No  कर दें
  • और इस प्रकार आप कुछ अन्य आदर्श सेटिंग करके आगे बढ़ाएं.

 

यहां आप अपने ब्लॉग को एशिया के लिए रेडी कर लेते हैं जो कि आपके गूगल में ब्लॉग रैंकिंग को बढ़ाने में हेल्प देगा.

 

परमार लिंक टिप्स :-

 

  • सर्वप्रथम वर्डप्रेस की सेटिंग में जाकर परमा लिंक्स पर क्लिक करें
  •  यहां आपको बहुत से ऑप्शंस दिखाई देंगे
  •  जिसमें आपको Blog Post  मैं “ Post Name ” को सेलेक्ट करना है
  • सेव कर दे,  इस प्रकार आप अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए एक बढ़िया सा परमार लिंग सेट कर सकते हैं.

 

8 Blog पोस्ट लिखने का तरीका 

 

मैंने  इस आर्टिकल में आपको वर्डप्रेस इंस्टॉल करने की प्रोसेस बताएं है इसलिए आपको व्हाट्सएप पर ब्लॉक पोस्ट कैसे लिखते हैं इसकी जानकारी आगे कुछ बिंदुओं के माध्यम से दी गई है जो कि आपको काफी पसंद आएगी.

 

वर्डप्रेस ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखें :-

 

  • सबसे पहले तो आपको  वर्डप्रेस के अंदर जाना है
  •  इसमें आपको पोस्ट बटन पर जाकर एड न्यू पर क्लिक करना है जिससे नया पेज ओपन होगा.
  • यहां आप अपना अनुसार पोस्टर लिख पाएंगे.
  •  सर्वप्रथम टाइटल लिखें, आपके टाइटल के अनुसार ही आपकी पोस्ट का यूआरएल बना दिया जाता है जिसका आप बाद में सुधार भी कर सकते हैं.
  •  टाइप ए लिखने के बाद अपना आर्टिकल लिखना प्रारंभ करें.
  •  यहां आप टेक्स्ट के साथ में वीडियोस फोटोस या पीडीएफ फाइल जो आप चाहे को बड़ी आसानी से सुंदरता के साथ में ऐड कर पाएंगे.
  • कहीं तरह के आपको डिजाइनिंग कोर्स मिल जाएंगे जिसमें आप बढ़िया तरीके से फोन में टिक करके अपने ब्लॉग पोस्ट को सुंदर बना सकते हैं और मैं तो कहूंगा ब्लॉगिंग में इसका बहुत महत्व है.
  •  Yoast SEO, Rank math इन दोनों में से किसी एक की मदद से आप अपने पोस्ट आर्टिकल को eco-friendly बना सकते हैं.
  •  Yoast SEOमैं आपको पोस्ट का टाइटल क्लब मेटा डिस्क्रिप्शन और फोकस कीवर्ड के आजादी होती है.
  • Yoast SEO मैं जितनी ज्यादा बिंदु हरे होंगे आपका ऐसी हो उतना ही अच्छा माना जाता है.
  • आप फीचर्ड इमेज काफी उपयोग करें.
  • इतना शक करने के बाद आप अपने पोस्ट को पब्लिक के लिए रेडी कर पाएंगे.
  •  क्योंकि आपके नई पोस्ट है इसे पब्लिश करने से पहले एक बार इसका प्रभु जरूर देखना है अगर कुछ गलती हो तो उसमें सुधार करें.

 

नोट :  ड्राफ्ट पोस्ट आपकी अपनी है लेकिन पब्लिश होने के बाद में वह सभी लोगों के लिए सार्वजनिक हो जाती है ध्यान रखें. 

 

9 आवश्यक जरूरी Pages क्रिएट करें

 

क्योंकि आप अपने ब्लॉग को एक ब्रांड के रूप में भी आगे ले जा सकते हैं और इससे पैसे कमाने के साथ-साथ अपना नाम भी बना सकते हैं.

 

 यहां आपको कुछ आवश्यक जरूरी पेजेस बनाने होते हैं जैसे, About US, contact us, disclaimer, privacy policy, sitemap .

 

यह कुछ तेजस आप को लोगों से जोड़ने आपकी कार्य करने की शैली व इसी प्रकार की छुट्टी होने से बचाते हैं जो कि आपको जरूर बनाने होते हैं.

 

यह आपको एक सफल फ्लावर बनना है तो इसमें लगातार प्रतिदिन पोस्ट या आर्टिकल डालने होते हैं.

 

यदि आप लोगों के हेल्पफुल आर्टिकल प्रोवाइड करवाते हैं तो आप बहुत जल्दी पॉप ब्लॉकर की गिनती में आएंगे लेकिन इसके लिए आपको ऐसे फ्रेंडली पोस्ट लिखना होगा जो जल्दी से जल्दी लोगों तक पहुंचे और जिसे लोग पढ़ कर पसंद करें.

 

सेम नॉलेज को हटके देने से लोग आपके पोस्ट जरूर पड़ेंगे.

 

 10 ब्लॉग लेखन से पैसे कमाए 

 

ब्लॉग लेखन क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए जाते हैं एक बहुत बड़ा प्रश्न है 

 

जो कि आपको इस ब्लॉग में मैंने बता दिया है कि आप किस तरह से अपना एक ब्लॉग सेटअप कर सकते हैं 

 

लेकिन आगे मैं आपको बताऊंगा कि आप अपना ब्लॉग setup करने के बाद में किन तरीकों से इससे पैसे कमा पाएंगे और आपको इसको किस तरह से मोनेटाइज करना होता है तो जान लेते हैं ऐसे तरीके जिनसे पैसे कमा सकते हैं.

 

  •  Adsense से पैसे कैसे कमाए 

 

जब कोई अपना एक ब्लॉक लेट करता है तो अधिकतर ब्लॉगर यह सोचते हैं कि मैं जल्दी से अपने ऐडसेंस को मोनेटाइज करके इससे पैसे बना पाऊं तो 

 

इसके लिए आपको गूगल ऐडसेंस का सहारा नहीं लेना रहता है इसमें आप अपना एक अकाउंट बना लीजिए और अगर आपका ऐडसेंस अप्रूवल हो जाता है 

 

तो आप एड्स के जरिए से पैसा बना पाएंगे जितने ज्यादा रीडर्स आपके ब्लॉक को पढ़ने आएंगे और उनको ज्यादा से ज्यादा ऐड्स दिखाई देंगे तो 

 

उसी के आधार पर आपको पैसे मिलेंगे. आपका काम अधिक से अधिक ट्राफिक अपने ब्लॉग पर लाने का होता है जो कि आप कुछ समय मेहनत और सही नॉलेज देकर कर सकते हैं.

 

यदि आप चाहें तो ऐडसेंस के अलावा अन्य ऐसी कंपनियां है जो आपको आईडी बनाकर उनके ऐड लगाकर पैसे कमाने का मौका आपको देती है तो आप इनका भी उपयोग करें.

 

  • Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए 

 

एफिलिएट मार्केटिंग आज के समय में बहुत पॉपुलर होता जा रहा है कई ऐसी कंपनियां हैं जो अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करके या उस प्रोडक्ट के लिंक आपके द्वारा यूजर्स तक पहुंचा कर खरीदारी करवाती है 

 

इसी में आपको भी इसका कमीशन मिलता है जो कि आपके लिए बहुत ज्यादा भी हो सकता है तो इसका उपयोग आप अवश्य करें.

 

  •  Digital प्रोडक्ट बनाए व सेल करें

 

यदि आप चाहते हैं कि आप अपना किसी प्रकार का प्रोडक्ट बनाकर लोगों को सुविधाएं प्रदान करें और उसका कुछ चार्ज रखे अच्छा खासा पैसा भी कमाया तो 

 

यह आपके लिए एक बहुत बढ़िया हो परेशन होती है आप अपने ब्लॉग में उस प्रोडक्ट को लोगों तक पहुंचा का अच्छा-खासा पैसा यह मुनाफा कमा पाएंगे.

 

और यह आप जैसे ब्लॉगर के लिए बड़ी आसानी से करने वाला है कार्य भी है और कई सारे ब्लॉगर कर भी रहे हैं 

 

तो उनकी वेबसाइट में जाकर उनके तरीके भी आप अपने ब्लॉक के लिए अपना सकते हैं.

 

  • अपनी काबिलियत बढ़ाएं 

 

ऐसे कहा जाता है कि जहां ज्ञान है वही धन भी विराजमान होता है अगर आपको अच्छा खासा चीजों का नालेज है तो आप अपना एक ब्रांड क्रिएट कर सकते हैं 

 

और दुनिया में ब्रांड की कीमत लाखों-करोड़ों या अरबों में होती है अगर आप भी खूब सारा पैसा कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने आप को एक ब्रांड के रूप में लोगों के सामने पेश करें यकीन मानिए 

 

आप को आप के ब्रांड या वैल्यू के आधार पर जरूर खूब सारा पैसा मिलेगा.

 

 नीचे कमेंट में बताएं क्या ब्रांड बनना चाहते हैं  यस आई एम ब्रांड 

जानकारी-

Dream11 Kya Hai

Nasa Kya Hai

Robot Kya Hai

ठोस कचरा प्रबंधन

ब्लॉग लेखन का संपूर्ण : 

 

वैसे मैंने आज आपको ब्लॉग लेखन क्या है, ब्लॉग लेखन की पूरी जा, या ब्लॉगिंग क्या है, ब्लॉगिंग कैसे करें, के विषय में संपूर्ण जानकारी दे दी है, यदि आप भी एक प्रोफेशनल या विशेष ब्लॉगर बनने की इच्छा रखते हैं.

 

तो अपना एक ब्लॉक शुरू करिए और उस पर निरंतर नए-नए पोस्ट डाली है.

 

मुझे आशा है कि मेरी बताएं सभी जानकारी आपको बहुत अच्छे से समझ में आ गई होगी और आप अपने ब्लॉग में हैं जरूर अप्लाई करेंगे और दोबारा कभी भी ब्लॉगिंग क्या है कैसे करेंगे पूरी जानकारी , 

 

किसी भी अन्य ब्लॉग पर सर्च नहीं करेंगे , What is blogging in Hindi? , ब्लॉग और ब्लॉगिंग क्या है की संपूर्ण जानकारी Loreshala पर मिल गई है.

 

किसी प्रकार के सवाल या सुझाव हो तो हमें नीचे कमेंट में जरूर बताएं और आपके भाई की पोस्ट को ज्यादा बेहतर बनाने के लिए इस इस पोस्ट को आपके सभी ग्रुप – व्हाट्सएप, फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम जहां चाहे आप इसे शेयर अवश्य करें. 

 

Leave a Comment